Friday, 14 August 2015

Uttar Pradesh Shasanadesh issued from 13 Aug 2015 (7.00 P.M.) to 14 Aug 2015 (7.00 P.M.)

शासनादेशों की सूची
क्र.विभाग/अनुभागशासनादेश संख्याविषय
1कारागार प्रशासन एवं सुधार विभाग / कारागार प्रशासन एवं सुधार अनुभाग-3230/2015/2524जेएल/22-3-15-200(2)/2015आदर्श कारागार, लखनऊ के बंदी गजाधर सिंह पुत्र राम विचार सिंह को स्वीकृत 15 दिन के गृह अवकाश की अवधि में 15 दिन की वृद्धि किये जाने सम्‍बन्‍ध में।
2कारागार प्रशासन एवं सुधार विभाग / कारागार प्रशासन एवं सुधार अनुभाग-4152/2015/772/22-4-15-48(79)/15जिला कारागार, फतेहगढ़ में टाइप-2 के 08 नग आवासों के निर्माण हेतु प्रशासकीय/ वित्तीय स्वीकृति।
3कारागार प्रशासन एवं सुधार विभाग / कारागार प्रशासन एवं सुधार अनुभाग-4153/2015/923/22-4-15-48(24)/12जिला कारागार, मैनपुरी के निर्माण कार्यों हेतु निर्गत पुनरीक्षित स्वी कृति के सापेक्ष अवशेष धनराशि की वित्ती्य स्वीेकृति।
4परिवहन विभाग / परिवहन अनुभाग 49/2015/945/तीस-4-2015उत्‍तर प्रदेश हेरिटेज पर्यटन नीति के अन्‍तर्गत वाहनों पर करों में छूट
5लोक निर्माण विभाग / लोक निर्माण अनुभाग-1 978/2015/1730रासनि/23-1-2015-610रासनि/15वित्तीय वर्ष 2015-16 में अनुदान सं0-58 लेखाशीर्षक-5054 के अन्तर्गत राज्य सड़क निधि से जनपद एटा में धुमरी मानिकपुर मार्ग(अन्य जिला मार्ग) एवं कठिगरा सम्पर्क (ग्रामीण मार्ग) का चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण का कार्य हेतु वित्तीय स्वी‍कृति।
6लोक निर्माण विभाग / लोक निर्माण अनुभाग-1 979/2015/1537रासनि/23-1-2015-582रासनि/15वित्तीय वर्ष 2015-16 में अनुदान सं0-58 लेखाशीर्षक-5054 के अन्तर्गत राज्य सड़क निधि से जनपद वाराणसी में ग्राम सभा रमना स्थित लोटूवीर मंदिर से गढ़वाघाट आश्रम तक मार्ग(रमना से लोटूवीर बाबा मार्ग) के सुदृढ़ीकरण का कार्य हेतु वित्तीय स्वीकृति।
7लोक निर्माण विभाग / लोक निर्माण अनुभाग-1 980/2015/1565रासनि/23-1-2015-560रासनि/15वित्तीय वर्ष 2015-16 में अनुदान सं0-58 लेखाशीर्षक-5054 के अन्तर्गत राज्य सड़क निधि से जनपद वाराणसी में 06 मार्गों पर पुनर्निर्माण के कार्य हेतु वित्तीय स्वीकृति।
8लोक निर्माण विभाग / लोक निर्माण अनुभाग-1 981/2015/206रासनि/23-1-2015-597रासनि/15वित्तीय वर्ष 2015-16 में अनुदान सं0-58 लेखाशीर्षक-5054 के अन्तर्गत राज्य सड़क निधि से जनपद रायबरेली में 02 मार्गों की स्पान पुलिया के कार्य हेतु वित्तीय स्वीकृति।
9लोक निर्माण विभाग / लोक निर्माण अनुभाग-1 982/2015/1727रासनि/23-1-2015-611रासनि/15वित्तीय वर्ष 2015-16 में अनुदान सं0-58 लेखाशीर्षक-5054 के अन्तर्गत राज्य सड़क निधि से जनपद बुलन्दशहर में 06 मार्गों की विशेष मरम्म के कार्य हेतु वित्तीय स्वीकृति।
10लोक निर्माण विभाग / लोक निर्माण अनुभाग-1 983/2015/1936रासनि/23-1-2015-264रासनि/15वित्तीय वर्ष 2015-16 में अनुदान सं0-58 लेखाशीर्षक-5054 के अन्तर्गत राज्य सड़क निधि से जनपद जौनपुर में भरहूपुर पटेल/बिन्द बस्ती संपर्क मार्ग का नवनिर्माण का कार्य हेतु वित्तीय स्वीकृति।
11लोक निर्माण विभाग / लोक निर्माण अनुभाग-1 984/2015/1498रासनि/23-1-2015-313रासनि/15वित्तीय वर्ष 2015-16 में अनुदान सं0-58 लेखाशीर्षक-5054 के अन्तर्गत राज्य सड़क निधि से जनपद मेरठ में कालन्द से पिठलोकर मार्ग की विशेष मरम्मत का कार्य हेतु वित्तीय स्वीकृति।
12लोक निर्माण विभाग / लोक निर्माण अनुभाग-1 985/2015/1736रासनि/23-1-15-250रासनि/15वित्तीय वर्ष 2015-16 में अनुदान सं0-58 लेखाशीर्षक-3054 के अन्तर्गत राज्य सड़क निधि से जनपद अमेठी में 02 सम्पर्क मार्गों की विशेष मरम्मत के स्वीकृत एवं चालू कार्यों हेतु अवशेष धनराशि का आवंटन।
13लोक निर्माण विभाग / लोक निर्माण अनुभाग-1 986/2015/1862रासनि/23-1-15-609रासनि/15वित्तीय वर्ष 2015-16 में अनुदान सं0-58 लेखाशीर्षक-3054 के अन्तर्गत राज्य सड़क निधि से जनपद लखनऊ में मार्टिनपुरवा स्थित हेरीटेज मोनूमेन्ट मार्ग का विशेष मरम्मत का कार्य हेतु वित्तीय स्वीकृति।
14लोक निर्माण विभाग / लोक निर्माण अनुभाग-1 987/2015/1738रासनि/23-1-15-657रासनि/10वित्तीय वर्ष 2015-16 में अनुदान सं0-58 लेखाशीर्षक-3054 के अन्तर्गत राज्य सड़क निधि से जनपद शामली/मुजफ्फरनगर में पानीपत खटीमा राज्य मार्ग सं0-12 का कि0मी0 38.00 से कि0मी0 73.70 तक (लम्बाई 35.00 कि0मी0) बी0एम0 एवं एस0डी0बी0सी0 से सुदृढ़ीकरण के स्वीकृत एवं चालू कार्य के अन्तर्गत जनपद शामली के भाग हेतु अवशेष धनराशि का आवंटन।
15लोक निर्माण विभाग / लोक निर्माण अनुभाग-841/2015/1907/23-8-2015-14(पी0डब्‍ल्‍यू0)अधि /15अधिशासी अभियन्‍ता का स्‍थानान्‍तरण विषयक ।
16खाद्य एवम् रसद विभाग / खाद्य एवम् रसद अनुभाग 321/2015/614/29-3-2015-2 कार्यालय/2015जिला पूर्ति कार्यालय, बरेली के कार्यालय भवन हेतु किराये पर लिये गये श्री मानस खण्डेलवाल के भवन किराया भुगतान की स्वीयकृति के संबंध में।
17न्याय विभाग / न्याय अनु० 1(उच्च न्यायालय)77/2015/संख्या-सा0-1055/सात-न्याय-1-2015अपर निजी सचिव संवर्ग, समीक्षा अधिकारी ( हिन्दी/उर्दू) एवं समीक्षा अधिकारी संवर्ग के पदों को सम्यक विचारोपरान्त राजपत्रित प्रतिषठा प्रदान किये जाने
18न्याय विभाग / न्याय अनु० 1(उच्च न्यायालय)78/2015/संख्या-सी0एम0-123/सात-न्याय-1-2015माननीय मुख्य मंत्री जी की न्याय विभाग में लम्बित घोषणाओं का अनुश्रवण एवं प्रगति हेतु अनुभागवार नोडल अधिकारी नामित किये जाने के सम्ब्न्ध में
19नियोजन विभाग / नियोजन अनुभाग-4253/2015/1011/35-4-2015जनपद चन्‍दौली/औरैया में वर्ष 2015-16 में त्वरित आर्थिक विकास योजना के अंतर्गत धनराशि की स्वीकृति ।
20कृषि विपणन एवं विदेश व्‍यापार विभाग / कृषि विपणन एवं विदेश व्‍यापार अनु-219/2015/996/अस्सी्-2-2015-500(18)/2015उ0प्र0 चावल निर्यात नीति (2012-17) के अन्‍तर्गत चावल निर्यात हेतु मेसर्स आशा लता मिश्रा, मिनी राइस मिल, ग्राम शेखपुर पोस्‍ट महाराजगंज जनपद गाजीपुर का पंजीकरण।
21समाज कल्याण विभाग / कल्‍याण नियोजन प्रकोष्‍ठ24/2015/966/क0नि0प्र0/26-3-2015वित्तीय वर्ष 2015-16 में अनुदान संख्या-83 से अनुसूचित जाति बाहुल्य ग्रामों में आधारभूत सुविधाओं का विकास योजना हेतु अवशेष धनराशि की स्वीकृति।
22विकलांग कल्याण विभाग / विकलांग कल्याण अनुभाग 283/2015/60मु0मं0/65-2-2015विकलांग योजनाओं से वंचित भटकते विकलांगों की समस्या ओं के सम्ब न्ध में।
23विकलांग कल्याण विभाग / विकलांग कल्याण अनुभाग 284/2015/24मु0मं0/65-2-2015महफूज आलम को विकलांग पेंशन दिये जाने के सम्बन्‍ध में।
24विकलांग कल्याण विभाग / विकलांग कल्याण अनुभाग 285/2015/30लो0शि0/65-2-2015राष्ट्र पतसचिवालय सन्दर्भ संख्या-पी2-एफ/2502150310/2015 दिनांक 25-02-2015 के संबंध में।
25विकलांग कल्याण विभाग / विकलांग कल्याण अनुभाग 286/2015/96मु0मं0/65-2-2015श्रीमती संध्या उर्फ कवि‍ता पत्नी श्री संजय कुमार, जनपद कानुपर नगर को आर्थिक सहायता दिये जाने के सम्बन्ध में।
26विकलांग कल्याण विभाग / विकलांग कल्याण अनुभाग 287/2015/26लो0शि0/65-2-2015विकलांग कोटे के अन्तर्गत अर्हता अनुरूप किसी सरकारी विभाग में चतुर्थ श्रेणी के पद पर नियुक्ति प्रदान किये जाने के संबंध में।
27विकलांग कल्याण विभाग / विकलांग कल्याण अनुभाग 336/2015/607/65-3-2015-16/2013नि:शक्त व्यक्ति (समान अवसर, अधिकार संरक्षण एवं पूर्ण भागीदारी) अधिनियम-1995 के क्रियान्वयन हेतु केन्द्र पुरोनिधानित सिपडा के अंतर्गत वित्तीय वर्ष 2010-11 एवं 2011-12 में स्वीकृत धनराशि के उपयोगिता प्रमाण पत्र प्रेषित किये जाने के संबंध में।
28वित्‍त विभाग / वित्‍त (वेतन आयोग) अनुभाग-245/2015/वे0आ0-2-707/दस-8( मु0स0स0)/2008टी0सी0उत्तर प्रदेश सचिवालय चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों के सम्बन्ध‍ में मुख्य सचिव समिति को संदर्भित प्रकरण पर समिति द्वारा दी गयी संस्तुतियों पर लिये गये निर्णय के कार्यान्वयन के सम्बन्ध में ।
29गृह विभाग / गृह (पुलिस)अनुभाग-7292/2015/2356/6-पु-7-15-64/2013जनपद रामपुर में पुलिस अधीक्षक कार्यालय भवन के निर्माण कार्यो की स्वीकृति।
30गृह विभाग / गृह (पुलिस)अनुभाग-7293/2015/2704/6-पु-7-15-2(55)/2011 39वीं वाहिनी पीएसी मीरजापुर में श्रेणी-1 के 24 एवं श्रेणी-2 के 06 नग आवासीय भवनों के निर्माण कार्यो को पूर्ण करने हेतु पुनरीक्षित आगणन की स्वीकृति।
31शिक्षा विभाग / शिक्षा अनुभाग 149/2015/352/79-14-15-200(35)/2014 महिला समाख्या हेतु वित्तीय वर्ष 2015-16 में अनुदान संख्या-71 के अन्तर्गत वित्तीय स्वीकृति निर्गत किये जाने के सम्बन्ध में।
32शिक्षा विभाग / शिक्षा अनुभाग 1410/2015/352(1)/79-14-2015-200(35)/2014 महिला समाख्या हेतु वित्तीय वर्ष 2015-16 में अनुदान संख्या-83 (स्पेउशल कम्पोपनेन्टश प्लाान) के अन्तर्गत वित्तीय स्वीकृति निर्गत किये जाने के सम्बन्ध में।
33शिक्षा विभाग / शिक्षा अनुभाग 1411/2015/352(2)/79-14-2015-200(35)/2014महिला समाख्या हेतु वित्तीय वर्ष 2015-16 में अनुदान संख्या-81 के अन्तर्गत वित्तीय स्वीकृति निर्गत किये जाने के सम्बन्ध में।
34नियुक्ति विभाग / नियुक्ति अनुभाग-2125/2015/3381/दो-2-2015-28/2(27)/2015श्री शीलेन्‍द्र कुमार सिंह चौहान, पी0सी0एस0 सेवानिवृत्‍त को पेंशन, अर्जित अवकाश का नगदीकरण एवं जी0पी0एफ0 का 90 प्रतिशत धनराशि अवमुक्‍त किया जाना।
35नियुक्ति विभाग / नियुक्ति अनुभाग-2126/2015/2984/दो-2-2015-28/2(23)/2015श्री नरेन्‍द्र कुमार, से0नि0 पी0सी0एस0 के पेंशन, राशिकरण एवं जी0आई0एस0 प्रपत्रों का प्रेषण।
36नियुक्ति विभाग / नियुक्ति अनुभाग-69/2015/4117/दो-6-2015-17(14)/2015श्री सत्‍य प्रकाश सिंह पी0सी0एस0 को जी0पी0एफ0 अग्रिम।
37व्‍यवसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास विभाग / व्‍यवसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास अनुभाग156/2015/2204/89-व्या)0शि0एवं कौ0वि0वि0-2015अनुदान संख्याी-69(आयोजनागत पक्ष) के अन्तर्गत वित्तीय वर्ष 2014-15 में स्वीकृत/अवशेष धनराशि को चालू वित्तीयय वर्ष 2015-16 में पी0एल0ए0/डिपाजिट खाते से आहरित किये जाने के संबंध में ।
38व्‍यवसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास विभाग / व्‍यवसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास अनुभाग157/2015/2858/89-व्या)0शि0एवं कौ0वि0वि0-2015राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, तिलोई-अमेठी के भवन निर्माण हेतु वित्तीय स्वीकृति।
39व्‍यवसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास विभाग / व्‍यवसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास अनुभाग158/2015/2857/89-व्याए0शि0एवं कौ0वि0वि0-2015सामान्य योजना के अन्तर्गत पूर्व से स्थातपित राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों में अतिरिक्ता कार्यशाला एवं थ्योतरीकक्ष के निर्माण हेतु वित्तीय स्वीकृति।
40व्‍यवसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास विभाग / व्‍यवसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास अनुभाग159/2015/2785/89-व्याब0शि0एवं कौ0वि0वि0-2015राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, फूलपुर-आजमगढ़ के चहारदीवारी के निर्माण हेतु वित्तीय स्वीिकृति।
41अवस्थापना विकास विभाग / अवस्थापना विकास अनुभाग5/2015/521/83-अव0-15पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप की परियोजनाओं तथा सार्वजनिक व सहकारी क्षेत्र की इकाईयों के विनिवेश व निजीकरण हेतु सर्वेक्षण कराने, प्रोजेक्ट रिपोर्ट तैयार कराने, परामर्शी सेवाओं का भुगतान करने एवं तत्संबंधी अन्य व्ययो के वहन हेतु वर्ष 2015-16 में वित्तींय स्वीकृति।
42औद्योगिक विकास विभाग / औद्योगिक विकास अनुभाग-38/2015/1483/77-3-15आगरा-लखनऊ प्रवेश नियंत्रित एक्सप्रेसवे (ग्रीन फील्ड) परियोजना में युटिलिटी शिफि्टिंग की मद में बढ़ोत्तंरी किये जाने के सम्बन्ध‍ में।
43औद्योगिक विकास विभाग / औद्योगिक विकास अनुभाग-39/2015/1482/77-3-15''लखनऊ से आजमगढ़ के रास्ते बलिया तक प्रवेश नियंत्रित एक्सप्रेसवे (ग्रीन फील्ड) परियोजना'' को ई0पी0सी0 पद्धति पर विकास हेतु परियोजना विकास परामर्शी के चयन के सम्बन्ध में।
44औद्योगिक विकास विभाग / औद्योगिक विकास अनुभाग-425/2015/1866/77-4-2014-12 एन/07(एस.एच.ए.)डी.एम.आई.सी. परियोजना हेतु सिंगल विन्डों क्ली.रेंस प्लेटफार्म की सुविधा उपलब्ध कराये जाने के संबंध में मुख्य सचिव महोदय की अध्यक्षता में दिनांक 07.08.2015 को मध्यान्ह 12:30 बजे से आहूत बैठक का कार्यवृत्त।
45प्रोटोकाल विभाग / प्रोटोकाल अनुभाग 25/2015/1736 प्रो0/51-2015राज्यर अतिथि के सेवा-सत्का र पर व्युय हेतु धनराशि की स्वीिकृति
46प्रोटोकाल विभाग / प्रोटोकाल अनुभाग 26/2015/902 प्रो0/51-2015राज्या अतिथियों के सेवा-सत्कायर पर व्यरय हेतु धनराशि की स्वीाकृति
47प्रोटोकाल विभाग / प्रोटोकाल अनुभाग 27/2015/1625 प्रो0/51-2015राज्य अतिथियों के सेवा-सत्का4र पर व्य2य हेतु धनराशि की स्वी कृति
48प्रोटोकाल विभाग / प्रोटोकाल अनुभाग 28/2015/1858-प्रो0/51-2015राज्य अतिथिगण के सेवा-सत्का0र पर व्याय हुए धनराशि की स्वीाक़ृति।
49आवास विभाग / आवास अनुभाग-518/2015/2281/आठ-5-15विकास प्राधिकरण के अवर अभियन्‍ता (सिविल) के स्‍थानान्‍तरण के सम्‍बन्‍ध में।
50आवास विभाग / आवास अनुभाग-519/2015/2395/आठ-5-15विकास प्राधिकरण के मुख्‍य अभियन्‍ता (सिविल) के स्‍थानान्‍तरण के सम्‍बन्‍ध में।
51सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग / सिंचाई एवं जल संसाधन अनुभाग-168/2015/3005/सत्ताईस-1-2015-10(1)/2015स्‍थानान्‍तरण के सम्‍बन्‍ध में।
52सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग / सिंचाई एवं जल संसाधन अनुभाग-2176/2015/2041एक/सत्‍तईस-2-2015वित्तीय वर्ष 2015-16 में मद सं0-4711 में राज्य पोषित मद के अन्तर्गत पुनर्विनियोग के माध्यम से जनपद अलीगढ में यमुना नदी के बांए तट पर ग्राम ऊँटासानी के निकट बाढ सुरक्षा कार्यों की पुनर्स्थांपना की परियोजना पर वित्तीय स्वीकृति निर्गत किया जाना।
53सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग / सिंचाई एवं जल संसाधन अनुभाग-315/2015/1194/15-27-सिं-3प्रथम अपील संख्या-489/2005 स्टेट बनाम एजाज अहमद आदि में मा0 उच्च‍ न्यायालय के निर्णय दिनांक 13-07-2012 एवं 17-09-2012 तथा जनपद न्यायलय के इजराय संख्या-03/94 मे पारित आदेश दिनांक 25-05-2013 के अनुपालनार्थ वित्तीय स्वीकृति।
54सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग / सिंचाई एवं जल संसाधन अनुभाग-9119/2015/1905/15-सत्‍ताईस-9बछरावां निरीक्षण भवन के पुनरोद्वार की परियोजना की वित्‍तीय स्‍वीकृति के सम्‍बन्‍ध में।
55चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ विभाग / चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ अनु-357/2015/ 1479/चि0-3-15-टी-1(155)/2015डा0 महेन्द्र कुमार सर्जन, (वरि0क्र0-11487,लेवल-3), अधीन मुख्य चिकित्साधिकारी, शाहजहॉपुर को समा‍योजित/स्थानान्तरित करते हुए जिला चिकित्साचलय,(पुरूष) शाहजहॉपुर में तैनात किये जाने के सम्बन्ध में ।
56चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ विभाग / चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ अनु-358/2015/1453/चि0-3-15-टी-1(195)/2015स्थानान्तारण नीति वर्ष 2015-16 के अन्तर्गत प्रादेशिक चिकित्सा एवं स्‍वास्‍थ्‍य सेवा संवर्ग के चिकित्साधिकारियों के स्‍थानान्‍तरण के सम्‍बन्‍ध में
57चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ विभाग / चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ अनु-359/2015/1526/चि0-3-15-टी-1(186)/2015पी0एम0एच0एस0 संवर्ग के चिकित्साधिकारियों की ले0-1 से ले0-2 एंव ले0-2 से ले0-3 में पदोन्नति के उपरान्त उन्हें जनहित में स्थानान्तारित/समायोजित करने के सम्‍बन्‍ध में
58चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ विभाग / चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ अनु-360/2015/1428/चि0-3-15-टी-1(190)/2015पी0एम0एच0एस0 संवर्ग के चिकित्साधिकारियों की ले0-1 से ले0-2 एंव ले0-2 से ले0-3 में पदोन्नति के उपरान्त उन्हें जनहित में स्थानान्तरित / समायोजित करने के सम्बन्ध में
59चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ विभाग / चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ अनु-361/2015/1546/चि0-3-15-टी-1(80)/2014डा0 यूसुफ मोबिन किदवई, निश्चेतक (वरि0क्र0-11524, लेवल-3) अधीन मुख्य चिकित्साधिकारी बहराइच को जनहित में निश्चेतक के पद पर जिला महिला चिकित्सालय, बहराइच में समायोजित करने के सम्बन्ध में
60चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ विभाग / चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ अनु-362/2015/1547/चि0-3-15-टी-1(216)/2014डा0 अतुल कुमार श्रीवास्तवव, टी0बी0 एवं चेस्ट विशेषज्ञ, (वरि0क्र0-11620, लेवल-3) अधीन मुख्य् चिकित्साधिकारी, जौनपुर के जिला चिकित्सालय, कन्नौज किये गये स्थानान्तरण को संशोधित करते हुए जिला चिकित्सालय, भदोही में तैनात करने के सम्बन्ध में
61चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ विभाग / चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ अनु-363/2015/1551/चि0-3-15-टी-1(112)/2014डा0 प्रदीप कुमार, हड्डी रोग विशेषज्ञ (वरि0क्र0-11623, ले0-3), जिला पुरूष चिकित्सालय, सुलतानपुर को स्वानुरोध पर स्थानान्तरित करते हुए जिला चिकित्सालय, गाजीपुर में तैनात करने के सम्बन्ध में ।
62चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ विभाग / चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ अनु-364/2015/1006/चि0-3-15-1667/2013वार्षिक स्था‍नान्तरण नीति वर्ष 2015-16 के अन्तार्गत डा0 प्रदीप कुमार, बाल रोग विशेषज्ञ (वरि0क्र0-10371क,लेवल-3), अधीन मुख्य चिकित्साधिकारी, बाराबंकी को स्थानान्तरित करते हुए जिला संयुक्त् चिकित्सालय, श्रावस्तीं मे तैनात करने के सम्बन्ध में ।
63चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ विभाग / चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ अनु-365/2015/1548/चि0-3-15-टी-1(204)/2015स्थानान्तरण नीति वर्ष 2015-16 के अन्तर्गत प्रादेशिक चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवा संवर्ग के चिकित्साधिकारियों के स्थानान्तरण के सम्बन्ध में ।
64चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ विभाग / चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ अनु 8125/2015/2946/पांच-8-2015-म(04)/2015डा0 अमिता पटेरिया, चिकित्‍साधिकारी की तैनाती के सम्‍बन्‍ध में।
65खेल विभाग / खेल अनुभाग60/2015/1108/बयालिस-2015इटावा स्‍टेडियम में एस्‍ट्रोटर्फ हाकी मैदान, बैडमिन्‍टन हाल का जीर्णोंद्धार एवं जिम्‍नेजियम व बाउण्‍ड्रीवाल के निर्माण के सम्‍बन्‍ध में वित्‍तीय स्‍वीकृति।
66नगरीय रोजगार एवं गरीबी उन्‍मूलन विभाग / नगरीय रोजगार एवं गरीबी उन्‍मुलन अनुभाग737/2015/1438/69-1-15-36(अ0सं0-37)/2015वित्तीय वर्ष 2015-16 में अनुदान संख्या-37 में शहरी क्षेत्रों की अल्पसंख्यक बाहुल्य बस्तियों में इण्टरलाकिंग, जल निकासी, नाली निर्माण व अन्य सामान्य सुविधाओं की स्थापना योजनान्तर्गत वित्तीय स्वीकृति।
67नगरीय रोजगार एवं गरीबी उन्‍मूलन विभाग / नगरीय रोजगार एवं गरीबी उन्‍मुलन अनुभाग738/2015/2099/69-1-2015-14(31)/12टी.सी.-।मोटर/बैटरी चालित रिक्शा (ई-रिक्शा) मुफ्त प्रदान किये जाने की योजना के अन्तर्गत निविदा प्रक्रिया में प्राप्त न्यूनतम वित्तीय निविदा (एल-1) का अनुमोदन तथा अन्य रियायतों के सम्बन्‍ध में। ।
68नगरीय रोजगार एवं गरीबी उन्‍मूलन विभाग / नगरीय रोजगार एवं गरीबी उन्‍मुलन अनुभाग739/2015/1829/69-1-15-33(म0ब0-83)/2015वित्तीय वर्ष 2015-16 में अनुदान संख्या-83 के अन्तर्गत् शहरी क्षेत्रों की मलिन बस्तियों में इण्टरलाकिंग, जल निकासी, नाली निर्माण व अन्य सामान्य सुविधाओं की स्थापना योजनान्तर्गत जनपद-जौनपुर की 23 परियोजनाओं की वित्तीय स्वी‍कृति।
69नगरीय रोजगार एवं गरीबी उन्‍मूलन विभाग / नगरीय रोजगार एवं गरीबी उन्‍मुलन अनुभाग740/2015/1856/69-1-15-46(अ0सं0-37)/2015वित्तीय वर्ष 2015-16 में अनुदान संख्या-37 में शहरी क्षेत्रों की अल्पसंख्यक बाहुल्य बस्तियों में इण्टरलाकिंग, जल निकासी, नाली निर्माण व अन्यी सामान्य सुविधाओं की स्थापना योजनान्तर्गत जनपद-बस्ती की 07 परियोजनाओं की वित्तीयय स्वीमकृति।
70नगरीय रोजगार एवं गरीबी उन्‍मूलन विभाग / नगरीय रोजगार एवं गरीबी उन्‍मुलन अनुभाग741/2015/1852/69-1-15-47(अ0सं0-37)/2015वित्तीय वर्ष 2015-16 में अनुदान संख्या-37 में शहरी क्षेत्रों की अल्पसंख्यक बाहुल्य बस्तियों में इण्टरलाकिंग, जल निकासी, नाली निर्माण व अन्य सामान्य सुविधाओं की स्थापना योजनान्तर्गत जनपद-सिद्धार्थनगर की 04 परियोजनाओं की वित्तीय स्वीकृति।
71नगरीय रोजगार एवं गरीबी उन्‍मूलन विभाग / नगरीय रोजगार एवं गरीबी उन्‍मुलन अनुभाग742/2015/2056/69-1-15-36(म0ब0-83)/2015वित्तीय वर्ष 2015-16 में अनुदान संख्या-83 के अन्तर्गत शहरी क्षेत्रों की मलिन बस्तियों में इण्टरलाकिंग, जल निकासी, नाली निर्माण व अन्य सामान्य सुविधाओं की स्थापना योजनान्तर्गत जनपद-बाराबंकी की 03 परियोजनाओं की वित्तीय स्वी‍कृति।
72नगरीय रोजगार एवं गरीबी उन्‍मूलन विभाग / नगरीय रोजगार एवं गरीबी उन्‍मुलन अनुभाग743/2015/1830/69-1-15-34(म0ब0-83)/2015वित्तीय वर्ष 2015-16 में अनुदान संख्या-83 के अन्तर्गत शहरी क्षेत्रों की मलिन बस्तियों में इण्टरलाकिंग, जल निकासी, नाली निर्माण व अन्य सामान्य सुविधाओं की स्थापना योजनान्तर्गत जनपद-सिद्धार्थनगर की 07 परियोजनाओं की वित्तीय स्वीकृति।
73नगरीय रोजगार एवं गरीबी उन्‍मूलन विभाग / नगरीय रोजगार एवं गरीबी उन्‍मुलन अनुभाग744/2015/1793/69-1-2015-14(59)/2015जापानी इन्सै‍फ्लाइटिस (जे0ई0) तथा एक्यूट इन्सैेफ्लाइटिस सिंड्रोम (ए0ई0एस0) की रोकथाम एवं नियंत्रण के लिए स्वच्छ जलापूर्ति की योजना क्रियान्वित किये जाने के सम्‍बन्‍ध में।
74नगरीय रोजगार एवं गरीबी उन्‍मूलन विभाग / नगरीय रोजगार एवं गरीबी उन्‍मुलन अनुभाग745/2015/1426/69-1-15-69(बजट)/08वित्तीय वर्ष 2015-16 में अनुदान संख्या-83 के अन्तर्गत जे0एन0एन0यू0आर0एम0 के उपघटक आई0एच0एस0डी0पी0 योजनान्तर्गत जनपद-रायबरेली की निकाय-रायबरेली की 01 परियोजना की प्रशासकीय एवं वित्तीय स्वीक़ृति के सम्बन्ध में।
75नगरीय रोजगार एवं गरीबी उन्‍मूलन विभाग / नगरीय रोजगार एवं गरीबी उन्‍मुलन अनुभाग746/2015/1260 /69-1-15-45(बजट)/09वित्तीय वर्ष 2015-16 में अनुदान संख्या-83 के अन्तर्गत जे0एन0एन0यू0आर0एम0 के उपघटक आई0एच0एस0डी0पी0 योजनान्तर्गत जनपद-कन्नौेज, मथुरा व चन्दौली की 03 परियोजनाओं हेतु प्रशासकीय एवं वित्तीय स्वीक़ृति के सम्बन्ध में।
76नगरीय रोजगार एवं गरीबी उन्‍मूलन विभाग / नगरीय रोजगार एवं गरीबी उन्‍मुलन अनुभाग747/2015/663/69-1-15-1(बजट)/07टीसीवित्तीय वर्ष 2015-16 में अनुदान संख्या-37 में जे0एन0एन0यू0आर0एम0 के उपघटक आई0एच0एस0डी0पी0 योजनान्तर्गत जनपद-गाजियाबाद की निकाय-डूडाहेड़ा की 01 परियोजना की पुनरीक्षित प्रशासकीय एवं वित्तीय स्वीक़ृति के सम्बनन्ध में।
77वित्‍त विभाग / वित्‍त (वेतन आयोग) अनुभाग-244/2015/वे0आ0-2-795/दस-54(एम)/2008 टी0सी0प्रदेश के राजकीय विभागों, स्वशासी संस्थाओं, सार्वजनिक उपक्रमों/निगमों, स्थानीय निकायों, विकास प्राधिकरणों एवं जिला पंचायतों में दिनांक 31 मार्च, 1996 तक नियुक्त दैनिक वेतन/वर्कचार्ज एवं संविदा के कार्मिकों का विनियमितीकरण।

No comments:

Post a Comment