Friday, 22 January 2016

Uttar Pradesh Govt. Shasanadesh from 20 Jan 2016 (7.01 P.M.) to 21 Jan 2016 (7.00 P.M.)

शासनादेशों की सूची
क्र.विभाग/अनुभागशासनादेश संख्याविषय
1नागरिक उड्ड़यन विभाग / नागरिक उड्ड़यन अनुभाग 7/2016/1850/छप्पन-2015-47/2015 राजकीय वायुयान हॉकर-900 एक्से0पी0 वी0टी0-यू0पी0एम0 के लिए एफ0सी0यू0 एक्सीचेंज के आधार पर नये इंसटालेशन किट क्रय किये जाने के सम्बन्ध में।
2प्राविधिक शिक्षा विभाग / प्राविधिक शिक्षा अनुभाग-36/2016/संख्या- 1999/सोलह-3-2015-15(50)/2015जनपद रायबरेली के विधान सभा क्षेत्र बछरांवा में राजकीय पालीटेक्निक की स्थापना किये जाने हेतु वित्तीय स्वी्कृति निर्गत किये जाने के संबंध मे।
3कारागार प्रशासन एवं सुधार विभाग / कारागार प्रशासन एवं सुधार अनुभाग-321/2016/2385जेएल/22-3-15-100(63)/2014जिला कारागार, इटावा में निरूद्ध सिद्धदोष बंदियों-(1)बृजेन्द्रे मिश्रा एवं (2)हरिओम उर्फ भुल्लन मिश्रा पुत्रगण श्री रामदत्त मिश्रा, निवासी जनपद-इटावा को अन्‍यत्र कारागार में स्थानान्तरित किये जाने के सम्बन्ध में।
4कारागार प्रशासन एवं सुधार विभाग / कारागार प्रशासन एवं सुधार अनुभाग-322/2016/4347जेएल/22-3-15-800(115)/2013केन्द्रीय कारागार, आगरा में निरूद्ध बंदी सहदेव पुत्र श्री मलखान को पैरोल की स्वीेकृति।
5कारागार प्रशासन एवं सुधार विभाग / कारागार प्रशासन एवं सुधार अनुभाग-323/2016/06जेएल/22-3-16-800(91)/2013आदर्श कारागार, लखनऊ के बंदी ओम प्रकाश पुत्र श्री श्याम नरायन लाल, निवासी-ग्राम-पृथ्‍वीपुर, थाना-हंसवर, जनपद-अम्बेडकरनगर को पैरोल वृद्धि प्रदान करने के सम्बन्ध में।
6कारागार प्रशासन एवं सुधार विभाग / कारागार प्रशासन एवं सुधार अनुभाग-324/2016/4159जेएल/22-3-15-100(103)/2014जिला कारागार, बरेली में निरूद्ध विचाराधीन बंदी उदयभान सिंह पुत्र श्री महेश नरायन सिंह, निवासी जनपद-अमेठी को जिला कारागार, प्रतापगढ़ अथवा रायबरेली में स्‍थानान्‍तरित किये जाने के सम्बबन्ध में।
7कारागार प्रशासन एवं सुधार विभाग / कारागार प्रशासन एवं सुधार अनुभाग-325/2016/269जेएल/22-3-16-100(8)/2016विभिन्न कारागारों में निरूद्ध 03 विचाराधीन बंदियों अन्यात्र कारागारों में स्थानान्तारित किये जाने के सम्बन्ध में।
8कारागार प्रशासन एवं सुधार विभाग / कारागार प्रशासन एवं सुधार अनुभाग-326/2016/149जेएल/22-3-16-100(7)/2015केन्द्रीय कारागार, नैनी, इलाहाबाद में निरूद्ध सिद्धदोष बंदी अरविन्द राठी पुत्र श्री नरेश राठी, निवासी जनपद-बागपत को अन्यत्र कारागार में स्थानान्तरित किये जाने के सम्बन्ध में।
9श्रम विभाग / श्रम अनुभाग- 31/2016/1753/36-03-2015-2059(कार0)/07 निदेशक कारखाना, उपनिदेशक कारखाना एवं सहायक निदेशक कारखाना के कर्तव्‍यों का निर्धारण के सबंध में।
10चिकित्‍सा शिक्षा एवं आयुष विभाग / चिकित्‍सा शिक्षा अनुभाग-18/2016/2776/71-1-2015-जी-25/2013वित्‍तीय वर्ष 2015-16 में अनुदान संख्‍या-31 के अन्‍तर्गत पैरा मेडिकल इंस्‍टीट्यूट कन्‍नौज हेतु मानक मद-24-वृहद निर्माण कार्य मद में पुनर्विनियोग के माध्‍यम से धनराशि स्‍वीकृत किए जाने के संबंध में।
11सचिवालय प्रशासन विभाग / सचिवालय प्रशासन अनुभाग-2 (अधि0) 1/2016/3795/बीस-ई-2-2015श्री कृष्‍ण चन्‍द्र लाल, से0नि0 निजी सचिव श्रेणी-चार की 90 प्रतिशत जी0पी0एफ0 भुगतान विषयक।
12सचिवालय प्रशासन विभाग / सचिवालय प्रशासन अनुभाग-13 ( विविध )1/2016/108/बीस-13-वि-2016-7(विविध)/15-टीसीआई जी आर एस के लिए मैनपॉवर हेतु धनराश‍ि की वित्‍तीय स्‍वीकृति के संबंध में।
13न्याय विभाग / न्याय अनु० 9(बजट)12/2016/2632/ सात-न्याय -9(बजट)-2015-800(60)/2001 जनपद न्यायालय कुशीनगर के वाहय न्या यालय कसया में आवासीय एवं अनावासीय परिसर में पानी की समु‍चित व्यवस्था हेतु ओवरहेड टैंक, टयूबेल, पम्प हाऊस तथा वाटर सप्लाई हेतु धनराशि की स्वी‍कृति ।
14न्याय विभाग / न्याय अनु० 9(बजट)13/2016/2900/ सात-न्याय -9(बजट)-2015-800(24)/2006 जनपद न्यायालय महराजगंज के वाहय न्यायालय फरेन्दा न्यायालय परिसर के चारो ओर बाउण्ड्री वाल तथा कन्ट्रोल रूम के निर्माण हेतु धनराशि की स्वी्कृति ।
15न्याय विभाग / न्याय अनु० 9(बजट)14/2016/2564/ सात-न्याय -9(बजट)-2015-800/(61)/2015 जनपद फिरोजाबाद में न्या‍यिक अधिकारियों के लिए श्रेणी-5 के 10 नग आवासो के निर्माण हेतु धनराशि की स्वीकृति ।
16न्याय विभाग / न्याय अनु० 9(बजट)15/2016/3198/ सात-न्या य -9(बजट)-2015-800(30)/2015 जनपद न्या यालय देवरिया के न्यायालय परिसर के चारो ओर बाउण्ड्री वाल तथा कन्ट्रोल रूम के निर्माण हेतु धनराशि की स्वीकृति ।
17न्याय विभाग / न्याय अनु० 9(बजट)16/2016/3146/ सात-न्या य -9(बजट)-2015-800(111)/99 जनपद न्यायालय जालौन स्थान उरई में 10 कक्षीय न्यायालय भवन के पीछे की ओर सड़क के दोनो ओर तथा अन्य स्थानों पर इन्टरलाकिंग टाइल्स एवं साइडवाल के निर्माण हेतु अवशेष धनराशि की स्वीकृति ।
18न्याय विभाग / न्याय अनु० 9(बजट)17/2016/2899/ सात-न्या य -9(बजट)-2015-800(6)/2003 जनपद न्यायालय महराजगंज के न्यायालय परिसर के चारो ओर बाउण्ड्रीवाल तथा कन्ट्रोल रूम के निर्माण हेतु धनराशि की स्वीकृति ।
19नियोजन विभाग / नियोजन अनुभाग-433/2016/126/35-4-2016जनपद प्रतापगढ़ में वर्ष 2015-16 में त्वरित आर्थिक विकास योजना के अंतर्गत धनराशि की स्वीकृति ।
20अल्‍पसंख्‍यक कल्‍याण विभाग / अल्पसंख्यक कल्याण अनुभाग-14/2016/4098/बावन-1-2015-01(122)/13मल्टी सेक्टोरल डेवलपमेण्ट प्रोग्राम के अन्तर्गत जनपद सम्भल के विकास खण्ड सम्भल में बराही एवं मदलिसमस्तीेपुर में नये प्राथमिक स्वास्‍थ्‍य उपकेन्द्रों का निर्माण हेतु केन्द्रांश की प्रथम किश्त एवं उसके सापेक्ष बनने वाला राज्यांश की धनराशि अवमुक्त किये जाने के सम्बन्ध में।
21अल्‍पसंख्‍यक कल्‍याण विभाग / अल्पसंख्यक कल्याण अनुभाग-15/2016/89/52-1-16-03(18)/10मल्टी सेक्टोरल डेवलपमेण्ट प्रोग्राम के अन्तर्गत जनपद बागपत के छपरौली में 02 छात्रावास सहित एक राजकीय पालिटेक्निक के निर्माण एवं उपकरण, मशीनरी, वाहन हेतु केन्द्रांश की प्रथम किश्त की अवशेष धनराशि अवमुक्त करने के सम्बन्ध में।
22अल्‍पसंख्‍यक कल्‍याण विभाग / अल्पसंख्यक कल्याण अनुभाग-16/2016/2808/बावन-1-2015-13(एम०एस०डी०पी०)/13बारहवीं पंचवर्षीय योजना में मल्टी सेक्ट्रोरल डेवलपमेण्ट प्लान के अन्तर्गत जनपद- बदायूँ के विकास खण्ड-दहगवॉं के ग्राम नसीरपुर टप्पा मलसयी में एवं विकास खण्ड कादरचौक के ग्राम चौडेरा में राजकीय बालिका इण्टर कालेज के निर्माण हेतु केन्द्रांश की द्वितीय किश्त एवं उसके सापेक्ष बनने वाला राज्यांश अवमुक्त करने के सम्बन्ध में।
23अल्‍पसंख्‍यक कल्‍याण विभाग / अल्पसंख्यक कल्याण अनुभाग-17/2016/77/52-1-2016-09(एम०एस०डी०पी०)/13मल्टीसेक्टोरल डेवलपमेण्ट प्रोग्राम के अन्तर्गत जनपद गाजियाबाद के ग्राम निवारी, मुरादनगर, असालतपुर लोनी और प्रताप बिहार में होम्योपैथिक चिकित्सालय की स्थापना एवं शहीदनगर एवं सिहानी, वसुन्धरा, विजयनगर, जावली, फरूखनगर तथा भोपुरा में आयुर्वे‍दि‍क चिकित्सालय की स्था‍पना हेतु अवशेष केन्द्रांश की द्वितीय किश्त एवं उसके सापेक्ष बनने वाले राज्यांश को अवमुक्त करने के सम्बन्ध में।
24अल्‍पसंख्‍यक कल्‍याण विभाग / अल्पसंख्यक कल्याण अनुभाग-18/2016/4178/बावन-1-15-06(एम०एस०डी०पी०)/13मल्टी सेक्टोरल डेवलपमेण्ट प्रोग्राम के अन्तर्गत जनपद-बरेली में स्वीकृत 135 आंगनवाड़ी केन्द्रों के भवन निर्माण के लिये केन्द्रांश की अवशेष द्वितीय किश्त अवमुक्त करने के सम्बन्धं में।
25अल्‍पसंख्‍यक कल्‍याण विभाग / अल्पसंख्यक कल्याण अनुभाग-19/2016/4194/52-1-15-01(एम०एस०डी०पी०)/2013मल्टी सेक्टोेरल डेवलपमेण्ट प्रोग्राम के अन्तर्गत जनपद-बरेली के तहसील-नवाबगंज के सैंथल में राजकीय पालिटेक्निक के निर्माण हेतु केन्द्रांश की अवशेष द्वितीय किश्तं अवमुक्त करने के सम्बन्ध‍ में।
26अल्‍पसंख्‍यक कल्‍याण विभाग / अल्पसंख्यक कल्याण अनुभाग-110/2016/222/52-1-16-01(10)/1412 वीं पंचवर्षीय योजना में दिनांक 22.08.2013 को 69वीं इम्पावर्ड कमेटी की बैठक में वित्तीय वर्ष 2013-14 के लिए मल्टी सेक्टोरल डेवलपमेण्ट प्रोग्राम के अन्त र्गत जनपद सहारनपुर के विकास खण्ड- बलियाखेड़ी, देवबन्द एवं नागलपुर में राजकीय बालिका इण्टरर कालेज में 100 बेड के बालिका छात्रावास का निर्माण हेतु केन्द्रांश की प्रथम किश्त की धनराशि अवमुक्त करने के सम्बन्ध में।
27सांस्‍कृति विभाग / सांस्‍कृति अनुभाग 6/2016/76 / चार-2016-12(ते0वि0आ0)/12तेंरहवे वित्त आयोग के अन्तर्गत गुलिस्तानें इरम, लखनऊ के संरक्षण एवं संवर्धन आदि कार्य हेतु प्रशासकीय एवं वित्तीय स्वी‍कृत दिये जाने के सम्ब न्ध में।
28सांस्‍कृति विभाग / सांस्‍कृति अनुभाग 7/2016/77 / चार-2016-29 (ते0वि0आ0)/12तेंरहवे वित्त आयोग के अन्तर्गत रोशनुदौला कोठी , लखनऊ के संरक्षण आदि कार्य हेतु प्रशासकीय एवं वित्तीय स्वीकृत दिये जाने के सम्ब न्ध में।
29सांस्‍कृति विभाग / सांस्‍कृति अनुभाग 8/2016/77 / चार-2016-29 (ते0वि0आ0)/12तेंरहवे वित्त आयोग के अन्तर्गत रोशनुदौला कोठी , लखनऊ के संरक्षण आदि कार्य हेतु प्रशासकीय एवं वित्तीय स्वीकृत दिये जाने के सम्बन्ध में।
30सांस्‍कृति विभाग / सांस्‍कृति अनुभाग 9/2016/78 / चार-2016-13(ते0वि0आ0)/12तेंरहवे वित्त आयोग के अन्तर्गत दर्शन विलास कोठी ,कैसरबाग लखनऊ के संवर्धन एवं संरक्षण हेतु प्रशासकीय एवं वित्तीय स्वी‍कृत दिये जाने के सम्ब न्ध में।
31सांस्‍कृति विभाग / सांस्‍कृति अनुभाग 10/2016/4068 / चार-2015 -22 (बजट)/14 वित्तीय वर्ष 2015-16 में भारत रत्न स्वी0 उस्ताद बिस्मिल्ला खॉ के मकबरे स्थल के विकास हेतु अवशेष धनराशि स्वीरकृत किये जाने के सम्‍बन्‍ध मे।
32सूचना विभाग / सूचना अनुभाग-21/2016/09/उन्‍नीस-2-2016-1139/86गणतंत्र दिवस समारोह, 26 जनवरी, 2016 को गरिमापूर्ण ढंग से मनाया जाना।
33विकलांग कल्याण विभाग / विकलांग कल्याण अनुभाग 19/2016/30/65-1-2016श्री शशिकान्तर लाल, जिला विकलांग जन विकास अधिकारी, औरैया को 60 वर्ष की अधिवर्षता आयु पूर्ण करने के उपरान्त सेवानिवृत्त् किये जाने के आदेश विषयक
34विकलांग कल्याण विभाग / विकलांग कल्याण अनुभाग 24/2016/2648/65-2-2015उ0प्र0 में मानसिक मंदित एवं मानसिक रूप से रूग्णस निराश्रित विकलांगजन हेतु आश्रय गृह सह प्रशिक्षण केन्द्रों के संचालन हेतु स्‍वैच्छिक संगठनों को अनुदान दिये जाने संबंधी दिशा-निर्देश के संबंध में।
35विकलांग कल्याण विभाग / विकलांग कल्याण अनुभाग 25/2016/2647/65-2-2015डा0 शकुन्तला मिश्रा राष्ट्रीय पुनर्वास विश्वविद्यालय लखनऊ के परिसर में कृत्रिम अंग एवं पुनर्वास केन्द्र की स्थापना के संबंध में।
36वित्‍त विभाग / वित्‍त (सामान्‍य) अनुभाग-34/2016/सा-3-75 /दस-2015वेतन समिति (2008) की संस्तुततियों को स्वीकार किये जाने के फलस्वरूप दिनॉंक 01-01-2006 के पूर्व सेवानिवृत राज्य सरकार के पेंशनरों / पारिवारिक पेंशनरों की न्‍यूनतम पेंशन/ पारिवारिक पेंशन
37वित्‍त विभाग / वित्‍त (सामान्‍य) अनुभाग-35/2016/सा-3-75 /दस-2016वेतन समिति (2008) की संस्तुततियों को स्वीकार किये जाने के फलस्वरूप दिनॉंक 01-01-2006 के पूर्व सेवानिवृत्त राज्य सरकार के पेंशनरों / पारिवारिक पेंशनरों की न्‍यूनतम पेंशन/ पारिवारिक पेंशन ।
38वित्‍त विभाग / वित्‍त (सेवायें) अनुभाग-22/2016/एस-130/दस-2016-88क(30)/2015स्थानान्तरण आदेश का अनुपालन किये जाने विषयक।
39गृह विभाग / गृह (पुलिस)अनुभाग-713/2016/72/6-पु-7-16-2(51)/2011 आधुनिकीकरण योजना 2010-11 के अन्तर्गत जनपद बलिया के थाना सहतवार में प्रशासनिक भवन के निर्माण कार्यो को पूर्ण करने हेतु पुनरीक्षित आगणन की स्वीकृति।
40गृह विभाग / गृह (पुलिस)अनुभाग-714/2016/4335/6-पु-7-15-190/2015पुलिस कर्मियों के लिए विभिन्न जनपदों के थानों पर हास्टल निर्माण कार्यों की स्वीकृति।
41गृह विभाग / गृह (पुलिस)अनुभाग-715/2016/162/6-पु-7-16-2(49)/2005 जनपद बस्ती की पुलिस लाइन में 100 व्यक्तियों की बैरक के निर्माण कार्यो को पूर्ण करने हेतु पुनरीक्षित आगणन की स्वी‍कृति।
42गृह विभाग / गृह (पुलिस)अनुभाग-716/2016/4249/6-पु0-7-2015-182/2015मा0 पूर्व मुख्यमंत्री, श्री मुलायम सिंह यादव के सरकारी आवास, 05, विक्रमादित्य‍ मार्ग, लखनऊ के पूर्वी वैरियर एवं पश्चिमी बैरियर पर सीसीटीवी कैमरे लगाये जाने की स्‍वीकृति
43गृह विभाग / गृह (पुलिस)अनुभाग-717/2016/3685/6-पु-7-15-2(96)/2009 आधुनिकीकरण योजना 2009-10 के अन्तर्गत जनपद मीरजापुर की पुलिस चौकी शेरवां में श्रेणी-1 के 08, श्रेणी-2 के 02 एवं श्रेणी-3 के 01 आवासीय भवनों के निर्माण कार्यो को पूर्ण करने हेतु पुनरीक्षित आगणन की स्वीकृति।
44सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग / सिंचाई एवं जल संसाधन अनुभाग-16/2016/257/सत्‍ताईस-1-2016-3(1)/15 टी0सी0-5 स्‍थानान्‍तरण के सम्‍बन्‍ध में।
45गृह विभाग / गृह (पुलिस)अनुभाग-718/2016/4151/6-पु-7-15-32(ते0वि0)/201213वें वित्त आयोग के अन्तर्गत आर0टी0सी0 चुनार मीरजापुर में प्रशिक्षण क्षमता के सुदृढ़ीकरण हेतु अनावासीय भवनों के निर्माण कार्यों की अवशेष किश्त अवमुक्त किये जाने के सम्बन्ध में ।
46उच्‍च शिक्षा विभाग / उच्‍च शिक्षा अनुभाग-1 2/2016/प्राचार्य को ''प्राचार्य एवं प्रोफेसर'' का पदनाम दिया जानामहाविद्यालयों के प्राचार्य को ''प्राचार्य एवं प्रोफेसर'' का पदनाम दिये जाने के सम्‍बन्‍ध में।
47सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग / सिंचाई एवं जल संसाधन अनुभाग-15/2016/238 /सत्तानईस-1-2016-5(1)/15 टी0सी0 स्‍थानान्‍तरण के सम्‍बन्‍ध में।
48सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग / सिंचाई एवं जल संसाधन अनुभाग-97/2016/3034/15-सत्‍ताईस-9वित्‍तीय वर्ष 2015-16 में आरआरआर आफ वाटर बाडीज योजना के अन्‍तर्गत धनावंटन की मांग हेतु वित्‍तीय स्‍वीकृति निर्गत किए जाने के सम्‍बन्‍ध में।
49चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ विभाग / चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ अनु 86/2016/4682/पांच-8-2015-म(172)/2012टी0सी0डा0 वीरेन्‍द्र कुमार को पुर्नयोगदान कराये जाने के सम्‍बन्‍ध में।

No comments:

Post a Comment