Wednesday, 3 February 2016

Uttar Pradesh Govt. Shasanadesh from 22 Jan 2016 (7.01 P.M.) to 23 Jan 2016 (7.00 P.M.)

शासनादेशों की सूची
क्र.विभाग/अनुभागशासनादेश संख्याविषय
1लोक निर्माण विभाग / लोक निर्माण अनुभाग-81/2016/117/23-8-16-2(पी0डब्ल्‍यू0)अधि0/2016 सक्षम स्त़र के अधिकारी की पूर्वानुमति प्राप्त किये बिना मुख्यालय न छोड़ने के संबंध में।
2लोक निर्माण विभाग / लोक निर्माण अनुभाग-1112/2016/2314ई/23-11-2015जनपद आजमगढ़/मऊ में लखनऊ-बलिया मार्ग के चैनेज 270.00 से 316.506 कि0मी0 तक मार्ग (राज्य मार्ग सं0-34) का 04 लेन हेतु चौड़ीकरण एवं सुदृढीकरण (आजमगढ़ से मऊ तक का भाग, लम्बा्ई 46.506 कि0मी0) के सम्बन्ध में।
3विकलांग कल्याण विभाग / विकलांग कल्याण अनुभाग 110/2016/80/65-1-2016जिला विकलांग जन विकास अधिकारी (वेतनमान रू0 9300-34800, ग्रेड वेतन 4800) के पद से उप निदेशक (वेतनमान रू0 15600-39100, ग्रेड वेतन 6600) के पद पर पदोन्नाति हेतु
4चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ विभाग / चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ अनु-25/2016/254/सेक-2-पॉच-16-4(329)/2015डा0 प्रेम नारायण बाजपेयी (वरिष्ठता क्रमांक-7235), मुख्य चिकित्साधिकारी, कन्नौज को स्थानान्तरित करते हुए वरिष्ठ परामर्शदाता, जिला संयुक्त चिकित्सालय, कन्नौज के पद पर तैनात करने विषयक
5लोक निर्माण विभाग / लोक निर्माण अनुभाग-1 102/2016/28रासनि/23-1-16-14रासनि/16वित्तीय वर्ष 2015-16 में अनुदान सं0-58 लेखाशीर्षक-3054 के अन्तर्गत राज्य सड़क निधि से जनपद इलाहाबाद में 02 मार्गो की विशेष मरम्मत का कार्य हेतु वित्तीय स्वीकृति।
6चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ विभाग / चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ अनु-21/2016/245/सेक-2-पांच-16-4(307)/2015डा0 ओम प्रकाश वर्मा (व0क्र0-9002), डा0 शिव किशोर गुप्‍ता (व0क्र0-6946) को परिवार कल्‍याण महानिदेशालय में तैनात करने एवं डा0 चन्‍द्र कान्‍त कपूर (व0क्र0-5944) को 100 शैयया युक्ता चिकित्सासलय, सिरौली गौसपुर, बाराबंकी के पद पर तैनात करने विषयक
7चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ विभाग / चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ अनु-22/2016/249/सेक-2-पॉच-16-4(372)/2015डा0 आशुतोष गुप्ता (वरिष्ठता क्रमांक-5194), मुख्य चिकित्सा अधीक्षक, बाबू ईश्वर शरण जिला चिकित्सालय, गोण्डा को स्थानान्तरित करते हुए मुख्य चिकित्साधिकारी, बलरामपुर के पद पर तैनात करने विषयक
8चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ विभाग / चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ अनु-23/2016/250/सेक-2-पॉच-16-4(343)/2015डा0 अशोक कुमार श्रीवास्ततव (वरिष्ठता क्रमांक-5314), संयुक्त निदेशक, स्वास्‍थ्‍य सेवा महानिदेशालय, लखनऊ को स्थानान्तरित करते हुए मुख्य चिकित्साधिकारी, हरदोई के पद पर तैनात करने विषयक
9चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ विभाग / चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ अनु-24/2016/251/सेक-2-पॉच-16-4(329)/2015डा0 अविनाश कुमार सिंह (वरिष्ठता क्रमांक-6444), वरिष्ठ परामर्शदाता, डा0 बी0आर0 अम्बेडकर जिला चिकित्सालय, इटावा को जनहित में स्थानान्तरित करते हुए मुख्य चिकित्साधिकारी, कन्नौज के पद पर तैनात करने विषयक

No comments:

Post a Comment