Wednesday, 3 February 2016

Uttar Pradesh Govt. Shasanadesh from 24 Jan 2016 (7.01 P.M.) to 25 Jan 2016 (7.00 P.M.)

शासनादेशों की सूची
क्र.विभाग/अनुभागशासनादेश संख्याविषय
1पर्यटन विभाग / पर्यटन अनुभाग 6/2016/3584/41-2015-162 यो0/15 शासनादेश संख्या्-141/2015/2064/41-15-162 यो0/2015, दिनांक 06 अक्टूंबर, 2015 का शुद्धि-पत्र
2पर्यटन विभाग / पर्यटन अनुभाग 7/2016/105/41-2016-462 सा0/13 शासनादेश सं0 161/2015/3669/41-2015-462 सा0/13, दिनांक 16 दिसम्बर, 2015 का शुद्धि-पत्र
3पर्यटन विभाग / पर्यटन अनुभाग 8/2016/134/41-2016-55 यो0/10 शासनादेश संख्या-04/2016/63/41-2016-55 यो0/10, दिनांक 15 जनवरी, 2016 का शुद्धि-पत्र
4पर्यटन विभाग / पर्यटन अनुभाग 9/2016/22 सी0एम/41-2016-172/97 श्री सुदीप रंजन सेन, अध्य क्ष उत्त्र प्रदेश राज्य पर्यटन विकास निगम लि0, लखनऊ का कार्यकाल बढाये जाने के सम्‍बन्‍ध में
5पर्यटन विभाग / पर्यटन अनुभाग 10/2016/62/41-2016-08 यो0/16राज्य योजना के अन्तर्गत जनपद-गाजीपुर के तहसील जमानिया के अन्तर्गत ग्राम जीवपुर, रघुनाथपुर में गंगा नदी के दायें तट पर गंगा आश्रम के निकट घाट का निर्माण एवं स्थल का पर्यटन विकास हेतु धनराशि की स्वीकृति।
6पर्यटन विभाग / पर्यटन अनुभाग 11/2016/79/41-2016-09 यो0/16राज्य योजना के अन्तुर्गत जनपद-गाजीपुर की 02 योजनाअें के पर्यटन विकास तथा सुन्दरीकरण हेतु धनराशि की स्वीकृति।
7प्राविधिक शिक्षा विभाग / प्राविधिक शिक्षा अनुभाग-21/1271/सोलह-2-2015-41(ई)/2015श्रीमती प्रियंका शर्मा, प्रवक्ता इलेक्ट्रानिक्स अभियंत्रण, राजकीय पालीटेक्निक, शाहजहॉंपुर (वर्तमानत: राजकीय पालीटेक्निक, बाराबंकी) को बाल्य देखभाल अवकाश की कार्योत्तर स्वी‍कृति।
8कारागार प्रशासन एवं सुधार विभाग / कारागार प्रशासन एवं सुधार अनुभाग-327/2016/3408जेएल/22-3-15-800(108)/2011केन्द्रीय कारागार, बरेली में निरूद्ध बंदी सीतासरन पुत्र श्री बनवारी लाल को पैरोल की स्वीकृति।
9कारागार प्रशासन एवं सुधार विभाग / कारागार प्रशासन एवं सुधार अनुभाग-328/2016/3695जेएल/22-3-15-800(273)/2015केन्द्रीय कारागार, नैनी, इलाहाबाद में निरूद्ध बंदी शकील पुत्र श्री वकील को पैरोल की स्वीकृति।
10सहकारिता विभाग / सहकारिता अनुभाग-11/2016/1973/49-01-2015प्रो0 वैद्यनाथन कमेटी की संस्तुातियों के क्रम में सहकारिता प्रणाली के पुनरूत्थान/सुदृढ़ीकरण हेतु राज्यांश के रूप में स्‍वीकृत धनराशि का उपयोग जिला सहकारी बैंकों के रिहैविलिटेशन हेतु किये जाने की स्वीकृति के संबंध में।
11चिकित्‍सा शिक्षा एवं आयुष विभाग / चिकित्‍सा शिक्षा अनुभाग-19/2016/161/71-1-2016-जी-52/2014वित्‍तीय वर्ष 2015-16 में राजकीय मेडिकल कालेज, गोरखपुर में फायर हाईड्रेन्‍ट सिस्‍टम, फायर एलार्म सिस्‍टम की स्‍थापना हेतु धनराशि स्‍वीकृत किए जाने के संबंध में।
12लोक निर्माण विभाग / लोक निर्माण अनुभाग-71/2016/138/23-7-16-19(सा0)/2015प्रदेश के लोक निर्माण विभाग में रू0 100 करोड़ से अधिक लागत के कार्यो हेतु सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय(मोर्थ), भारत सरकार में प्रचलित स्टैकण्डंर्ड बिडिंग डाक्यूोमेन्टअ प्रोक्यो रमेन्ट। आफॅ सिविल वर्क्सर को लागू /अंगीक़त किये जाने के संबंध में।
13लोक निर्माण विभाग / लोक निर्माण अनुभाग-82/2016/2813/23-8-2015-22(पी0डब्‍ल्‍यू0)अधि0/15टी0सी0 अधिशासी अभियन्‍ताओं का स्‍थानान्‍तरण ।
14लोक निर्माण विभाग / लोक निर्माण अनुभाग-83/2016/2717/23-8-15-90(पीडब्‍ल्‍यू) अधि/04 लोक निर्माण विभाग के सिविल एवं वि0/यां0 संवर्ग में सृजित प्रतिनियुक्ति रिजर्व के पदों को वित्‍तीय वर्ष 2016-17 के लिए निरन्‍तरता निर्गत किये जानेके संबंध में ।
15लोक निर्माण विभाग / लोक निर्माण अनुभाग-84/2016/08/23-8-2016-51(पीडब्‍ल्‍यू)अधि/2008अधिशासी अभियन्‍ताओं(सिविल/विद्युत/‍यांत्रिक) की 60 वर्ष की अधिवर्षता आयु पूर्ण करने पर उनकी सेवानिवृत्ति विषयक ।
16लोक निर्माण विभाग / लोक निर्माण अनुभाग-106/2016/6/2015/78आ0/23-10-15-52(सेतु)/15वित्तीयय वर्ष 2015-16 में राज्य योजना (सामान्य) के अनुदान सं0-57 के अंतर्गत जनपद कन्नौज में वि0स0 छिबरामऊ में वि0ख0 तालग्राम के अंतर्गत फिरोजपुर घाट पर ईसन नदी पर सेतु एवं पहुंच मार्ग, अतिरिक्त पहुंच मार्ग एवं सुरक्षात्मक निर्माण कार्य की पुनरीक्षित प्रशासकीय एवं वित्तीचय स्वीकृति।
17लोक निर्माण विभाग / लोक निर्माण अनुभाग-107/2016/7/2016/79आ0 /23-10-15-53(सेतु)/15वित्तीयय वर्ष 2015-16 में राज्य योजना (सामान्य) के अनुदान सं0-57 के अंतर्गत जनपद कन्नौज में वि0स0 छिबरामऊ में वि0ख0 तालग्राम के अंतर्गत इन्दुइयागंज के समीप काली नदी पर सेतु एवं पहुंच मार्ग, अतिरिक्त पहुंच मार्ग एवं सुरक्षात्मक निर्माण कार्य की पुनरीक्षित प्रशासकीय एवं वित्तीमय स्वीकृति।
18लोक निर्माण विभाग / लोक निर्माण अनुभाग-1113/2016/1966ई/23-11-2015जनपद आजमगढ़ में सिधारी-हाईडिल चौराहे से गाजीपुर मार्ग पर सठियॉव आजमगढ़ के रेल सेक्शान के कि0मी0 40/6 (समपार सं0-27ए) पर रेल उपरिगामी सेतु के निर्माण के सम्‍बन्‍ध में।
19खाद्य एवम् रसद विभाग / खाद्य एवम् रसद अनुभाग 16/2016/स-41/29-1-16मा0 राज्‍यमंत्रीगण, खाद्य तथा रसद विभाग के मध्‍य कार्य विभाजन
20ग्राम्य विकास विभाग / ग्रा०वि०अनु०-42/2016/1689/38-4-15-23(बजट)/2014इन्दिरा आवास योजनान्तर्गत अनुदान संख्या-83 में वित्तीय वर्ष-2015-16 की केन्द्राश के सापेक्ष समतुल्य मैचिंग राज्यांश की वित्तीय स्वीकृति(60 के0 प्रतिशत-40 रा0 प्रतिशत)।
21न्याय विभाग / न्याय अनु० 9(बजट)20/2016/2644/ सात-न्याय -9(बजट)-2015-800(33)/2015 जनपद न्यायालय प्रतापगढ़ में ट्रांजिट हास्टल के निर्माण हेतु धनराशि की स्वीकृति ।
22न्याय विभाग / न्याय अनु० 9(बजट)21/2016/146/ सात-न्याय -9(बजट)-2016-800/(5)/2003 जनपद न्यायालय संतकबीर नगर में निर्माणाधीन 05 न्यायालय भवन के निर्माण कार्य को पूर्ण करने हेतु पुनरीक्षित आगणन की स्वीकृति ।
23न्याय विभाग / न्याय अनु० 9(बजट)22/2016/147/ सात-न्याय -9(बजट)-2016-800/(5)/2003 जनपद न्यायालय संतकबीर नगर में निर्माणाधीन 06 न्यायालय भवन के निर्माण कार्य को पूर्ण करने हेतु पुनरीक्षित आगणन की स्वीकृति ।
24न्याय विभाग / न्याय अनु० 9(बजट)23/2016/2808/ सात-न्याय -9(बजट)-2015-800(66)/2015 जनपद न्यायालय चित्रकूट के वाहय न्यायालय मऊ में एलाइड भवनों के निर्माण हेतु धनराशि की स्वीकृति ।
25ग्रामीण अभियन्‍त्रण विभाग / ग्रामीण अभियन्‍त्रण अनुभाग-24/ 2016/1443/92-2-15-165आरई/2010श्री एस0बी0 सिंह, तत्कालीन सहायक अभियंता, ग्रामीण अभियंत्रण विभाग, प्रखण्डख-बलिया के विरूद्व अनुशासनिक कार्यवाही
26ग्रामीण अभियन्‍त्रण विभाग / ग्रामीण अभियन्‍त्रण अनुभाग-25/2016/950/92-2-16-03जांच/2012श्री ओ0 पी0 प्रेमी, तत्काालीन सहायक अभियंता, ग्रामीण अभियंत्रण विभाग, प्रखण्डअ-लखीमपुर खीरी के विरूद्व अनुशासनिक जांच
27समाज कल्याण विभाग / समाज कल्याण अनुभाग 11/2016/212/26-1-2016मा0 उच्‍च न्‍यायालय द्वारा पारित आदेश के अनुपालन सुनिश्चित कराने हेतु मार्ग-दर्शन।
28लघु सिंचाई विभाग / लघु सिंचाई अनुभाग-25/2016/1160-।।/62-2-2015श्री श्‍याम सिंह, ड्राइवर की अवैघ नियुक्ति
29लघु सिंचाई विभाग / लघु सिंचाई अनुभाग-26/2016/224/62-2-2016अघिशासी अभियंता से अ‍धीक्षण अभियंता के पद पर पदोन्‍नति के संबंध में।
30वित्‍त विभाग / वित्‍त (आय-व्‍ययक) अनुभाग-21/2016/बी-2-92/दस-2016-आर-2/2015वित्तीय वर्ष 2015-2016 के तृतीय त्रैमास के प्राप्ति एवं व्यय के आँकड़ों के लेखा मिलान के सम्बन्ध में।
31गृह विभाग / गृह (पुलिस)अनुभाग-719/2016/4166/6-पु0-7-2015-147/2012भारत सरकार द्वारा वित्त पोषित (आई.डी.पी.) योजना के अन्तर्गत नक्सल प्रभावित जनपद मीरजापुर के थाना अहरौरा एवं सोनभद्र के थाना घोरावल में मुख्य परिचालनिक भवन (अष्टकोणीय प्रशासनिक भवन) के निर्माण कार्यो को पूर्ण करने हेतु पुनरीक्षित आगणन की स्वीकृति।
32गृह विभाग / गृह (पुलिस)अनुभाग-720/2016/4168/6-पु0-7-2015-148/2012भारत सरकार द्वारा वित्त पोषित (आई.डी.पी.) योजना के अन्तर्गत नक्स्ल प्रभावित जनपद सोनभद्र के थाना दुद्वी तथा शाहगंज में मुख्य परिचालनिक भवन (अष्ट-कोणीय प्रशासनिक भवन) के निर्माण कार्यो को पूर्ण करने हेतु पुनरीक्षित आगणन की स्वीकृति।
33खादी एवं ग्रामोद्योग विभाग / खादी एवं ग्रामोद्योग अनुभाग-22/2016/संख्या-52/59-2-2016-31(खा)/2009शासनादेश संख्या-48/2015/823/59-2-2015-31(खा)/2009, दिनांक 11 दिसम्बनर, 2015 का शुद्वि पत्र
34नियुक्ति विभाग / नियुक्ति अनुभाग-217/2016/5115/दो-2-2015-28/2(54)/2015श्री घनाराम, से0नि0 पी0सी0एस0'1987 के पेंशन, राशिकरण, उपादान प्रपत्रों का प्रेषण।
35राजस्‍व विभाग / राजस्‍व अनुभाग 42/2016/100 /एक-4-2016 -रा-4 समन्वित शिकायत निवारण प्रणाली (आई0जी0आर0एस0) जन-सुनवायी के प्रभावी क्रियान्वंयन के संबंध में।
36सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग / सिंचाई एवं जल संसाधन अनुभाग-47/2016/17/16-27-सिं0-4बैराज यांत्रिक अनुरक्षण खण्ड, वाराणसी के अन्तर्गत अपर खजुरी बांध के जल यांत्रिक संयंत्रों के पुनरोद्धार की परियोजना की प्रशासकीय एवं वित्तीय स्वीकृति।
37सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग / सिंचाई एवं जल संसाधन अनुभाग-48/2016/20/16-27-सिं0-4बैराज यांत्रिक अनुरक्षण खण्ड, वाराणसी के अन्तर्गत अदवा बांध एवं सिरसी बांध के जल यांत्रिक संयंत्रों के पुनरोद्धार की परियोजना की प्रशासकीय एवं वित्तीेय स्वीकृति।
38सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग / सिंचाई एवं जल संसाधन अनुभाग-49/2016/127/16-27-सिं0-4गोमती स्केप की क्षमता पुनर्स्थापना की परियोजना की वित्तीय
39सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग / सिंचाई एवं जल संसाधन अनुभाग-410/2016/22/16-27-सिं0-4बैराज यांत्रिक अनुरक्षण खण्ड , वाराणसी के अन्तर्गत सुहेली बैराज के जल यांत्रिक संयंत्रों के पुनरोद्धार की परियोजना की प्रशासकीय एवं वित्तीय स्वीकृति।
40सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग / सिंचाई एवं जल संसाधन अनुभाग-411/2016/19/16-27-सिं0-4बैराज यांत्रिक अनुरक्षण खण्ड, वाराणसी के अन्तर्गत बैगुल जलाशय के जल यांत्रिक संयंत्रों के पुनरोद्धार की परियोजना की प्रशासकीय एवं वित्तीय स्वीकृति।
41सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग / सिंचाई एवं जल संसाधन अनुभाग-412/2016/18/16-27-सिं0-4बैराज यांत्रिक अनुरक्षण खण्ड, वाराणसी के अन्तर्गत दूनी बैराज के जल यांत्रिक संयंत्रों के पुनरोद्धार की परियोजना की प्रशासकीय एवं वित्तीय स्वीैकृति।
42सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग / सिंचाई एवं जल संसाधन अनुभाग-413/2016/102/16-27-सिं0-4जनपद लखीमपुर खीरी में शारदा सहायक योजक नहर के एक्वावडक्ट (कि0मी0 13.500) के डाउनस्ट्रीम में क्षतिग्रस्त तली एवं बैंकों की पुनर्स्थापना की परियोजना हेतु अवशेष धनराशि रू0 300.00 लाख की वित्तीय स्वीकृति के सम्बन्ध में।
43सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग / सिंचाई एवं जल संसाधन अनुभाग-414/2016/161/16-27-सिं0-4शारदा बैराज, शारदा नगर, लखीमपुर खीरी में लैबोरेट्री के निर्माण की परियोजना हेतु अवशेष रू0 16.94 लाख की वित्तीय स्वीकृति।
44धर्मार्थ कार्य / धर्मार्थ कार्य अनुभाग 2/2016/69/2016-57-2016-3(36)/2011 श्री कैलाश मानसरोवर की तीर्थ यात्रा से होकर लौटने वाले उ0प्र0 राज्य के मूल निवासियों को राज्य सरकार की ओर से आर्थिक सहायता प्रदान किये जाने के संबंध में।
45चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ विभाग / चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ अनु-626/2016/170/पांच-6-16-41(निर्माण)/15 वीरांगना अवंतीबाई महिला चिकित्सालय, लखनऊ में 01 नग नये डीप टयूबवेल बोरिंग कार्य कराये जाने हेतु निर्गत शासनादेश दिनांक 29.12.2015 में आंशिक संशोधन के संबंध में।
46चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ विभाग / चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ अनु-627/2016/174 /पॉच-6-16-5(43)/10 डा0 राम मनोहर लोहिया संयुक्त चिकित्सांलय, गोमती नगर, लखनऊ में नये ओ0पी0डी0 एवं 04 मंजिला भवन निर्माण कार्य को उ0प्र0 विधायन एवं निर्माण सहकारी संघ लि0 (पैकफेड) से कराये जाने तथा निर्माण कार्य में सम्मिलित उच्‍च विशिष्टियों की स्वीकृति प्रदान किये जाने के संबंध में।

No comments:

Post a Comment