Wednesday, 16 September 2015

Uttar Pradesh Shasanadesh issued from 15 Sep 2015 (7.00 P.M.) to 16 Sep 2015 (7.00 P.M.)

शासनादेशों की सूची
क्र.विभाग/अनुभागशासनादेश संख्याविषय
1ऊर्जा विभाग / ऊर्जा-158/2015/1268/24-1-15-54पी/02टीसी-1वित्तीय वर्ष 2015-16 में उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन लि0 को क्षतिपूर्ति अनुदान के मद में प्राविधानित धनराशि की वित्तीिय स्वीकृति।
2ऊर्जा विभाग / ऊर्जा-159/2015/1349/24-1-15-2021(बजट)/2014वित्तीेय वर्ष 2015-16 में उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन लि0 द्वारा एफआरपी के अन्तर्गत निर्गत बन्ध पत्रों को राज्य सरकार द्वारा अधिग़हित किये जाने हेतु पावर कारपोरेशन में अंशपूजी विनियोजन हेतु प्राविधानित धनराशि की वित्तीय स्वीेकृति।
3ऊर्जा विभाग / ऊर्जा-160/2015/1308/24-1-15-3485/2009हरदुआगंज 1 660 मेगावाट तापीय द्वितीय विस्तार परियोजना के कार्यों हेतु वित्तींय वर्ष 2015-16 में प्राविधानित धनराशि की वित्तीय स्वीकृति के संबंध में।
4ऊर्जा विभाग / ऊर्जा-161/2015/1393/24-1-15-14पी/05राजीव गांधी ग्रामीण विद्युतीकरण योजना के अन्तर्गत ग्रामीण विद्युतीकरण निगम से प्राप्त ऋण पर वर्ष 2015-16 में ब्याज के भुगतान हेतु धनराशि की स्वीकृति के संबंध में।
5ऊर्जा विभाग / ऊर्जा-162/2015/1335/24-1-15-941/2015जनपद कन्नौज के शहरी क्षेत्रों में भूमिगत केबलिंग का कार्य कराये जाने हेतु वित्तीय वर्ष 2015-16 में अंशपॅूजी मद में वित्‍तीय स्वी‍कृति के संबंध में।
6ऊर्जा विभाग / ऊर्जा-163/2015/1437/24-1-15-18पी/2014उ0प्र0 पावर कारपोरेशन लि0 को वर्तमान वित्तीय वर्ष 2015-16 में वितरण नेटवर्क के सुदृढीकरण हेतु अंशपॅूजी मद में वित्तीय स्वीकृति।
7ऊर्जा विभाग / ऊर्जा-164/2015/1438/24-1-15-1193/2008वर्तमान वित्तीय वर्ष 2015-16 में उ0प्र0 पावर ट्रान्समिशन कारपोरेशन लि0 को पारेषण कार्यो हेतु अंशपॅूजी मद में प्राविधानित धनराशि की वित्तीय स्वीकृति।
8प्राविधिक शिक्षा विभाग / प्राविधिक शिक्षा अनुभाग-269/2015/1640/सोलह-2-2015-21(एम)/2015पदोन्नाति में आरक्षण एवं परिणामी ज्येष्ठता के संबंध में मा0 सर्वोच्च न्यायालय द्वारा पारित आदेश दिनांक 27-04-2012 के अनुपालन में कार्मिक अनुभाग-2 के शासनादेश दिनांक 21-08-2015 के प्रावधानों के अन्तर्गत श्री राजेश चन्द्रा, प्रधानाचार्य, राजकीय पालीटेक्निक, प्रतापगढ़ को विभागाध्यक्ष कम्‍प्‍यूटर के पद पर पदावनत के संबंध में।
9प्राविधिक शिक्षा विभाग / प्राविधिक शिक्षा अनुभाग-270/2015/1641/सोलह-2-2015-21(एम)/2015पदोन्नति में आरक्षण एवं परिणामी ज्येष्ठ्ता के संबंध में मा0 सर्वोच्च न्यायालय द्वारा पारित आदेश दिनांक 27-04-2012 के अनुपालन में कार्मिक अनुभाग-2 के शासनादेश दिनांक 21-08-2015 के प्रावधानों के अन्तर्गत श्री जय प्रकाश, विभागाध्यक्ष सिविल अभियंत्रण, राजकीय पालीटेक्निक, चांगीपुर, नूरपुर (बिजनौर), को प्रवक्ता, सिविल अभियंत्रण के पद पर पदावनत के संबंध में।
10प्राविधिक शिक्षा विभाग / प्राविधिक शिक्षा अनुभाग-271/2015/1642/सोलह-2-2015-21(एम)/2015पदोन्नति में आरक्षण एवं परिणामी ज्येष्‍ठता के संबंध में मा0 सर्वोच्च न्यायालय द्वारा पारित आदेश दिनांक 27-04-2012 के अनुपालन में कार्मिक अनुभाग-2 के शासनादेश दिनांक 21-08-2015 के प्रावधानों के अन्तर्गत श्री बिहारी लाल, विभागाध्यक्ष सिविल अभियंत्रण, राजकीय पालीटेक्निक, उरई (जालौन) को प्रवक्ता सिविल अभियंत्रण के पद पर पदावनत के संबंध में।
11प्राविधिक शिक्षा विभाग / प्राविधिक शिक्षा अनुभाग-272/2015/1643/सोलह-2-2015-21(एम)/2015पदोन्नति में आरक्षण एवं परिणामी ज्येष्ठता के संबंध में मा0 सर्वोच्च न्यायालय द्वारा पारित आदेश दिनांक 27-04-2012 के अनुपालन में कार्मिक अनुभाग-2 के शासनादेश दिनांक 21-08-2015 के प्रावधानों के अन्तर्गत श्री अशोक कुमार मौधे, कर्मशाला अधीक्षक, राजकीय महिला पालीटेक्निक, मुरादाबाद को कर्मशाला अनुदेशक के पद पर पदावनत के संबंध में।
12कारागार प्रशासन एवं सुधार विभाग / कारागार प्रशासन एवं सुधार अनुभाग-122/2015/1397/22-1-2015-55/2012 नीति विषयक/महत्‍वपूर्ण शासनादेशों को ऑनलाइन किये जाने हेतु नोडल अधिकारी नामित किये जाने के संबंध में।
13कारागार प्रशासन एवं सुधार विभाग / कारागार प्रशासन एवं सुधार अनुभाग-3247/2015/673जेपीआर/22-3-15-800(274)/2013आदर्श कारागार, लखनऊ के बंदी अशोक कुमार पुत्र श्री सूर्यप्रसाद वर्मा, निवासी-ग्राम-पखनियॉपुर, थाना-तालगॉव, जिला-सीतापुर को पैरोल वृद्धि प्रदान करने के सम्बन्ध में।
14कारागार प्रशासन एवं सुधार विभाग / कारागार प्रशासन एवं सुधार अनुभाग-3248/2015/2813जेएल/22-3-15-100(81)/2015जिला कारागार, मेरठ में निरूद्ध विचाराधीन महिला बंदी गीताजंली उर्फ गीता पत्नी् श्री ऊधम सिंह, निवासी जनपद-मेरठ को प्रशासनिक आधार पर अन्‍यत्र किसी कारागार में स्थानान्तरित किये जाने के सम्बन्ध में।
15कारागार प्रशासन एवं सुधार विभाग / कारागार प्रशासन एवं सुधार अनुभाग-3249/2015/2517जेएल/22-3-15-800(5)/2010केन्द्रीय कारागार, आगरा में निरूद्ध बंदी हरबीर सिंह पुत्र श्री जयपाल सिंह को पैरोल की स्वीकृति।
16कारागार प्रशासन एवं सुधार विभाग / कारागार प्रशासन एवं सुधार अनुभाग-4177/2015/533/22-4-15-48(66)/15जिला कारागार रायबरेली में जेल विजिटर नियुक्ति के सम्‍बन्‍ध में।
17कारागार प्रशासन एवं सुधार विभाग / कारागार प्रशासन एवं सुधार अनुभाग-4178/2015/547/22-4-15-16जी/07 ई-संग्रह की वेबसाइट पर अपलोड कराने हेतु नोडल अधिकारी नामित किये जाने के सम्‍बन्‍ध मेेंं।
18कारागार प्रशासन एवं सुधार विभाग / कारागार प्रशासन एवं सुधार अनुभाग-4179/2015/969/22-4-15-48(42)/12 केन्द्रीय कारागर, बरेली में सीवर टूीटमेन्ट प्लान (एस0टी0पी0) की स्थापना हेतु अवशेश धनराशि की वित्तीय स्वीकृति।
19कारागार प्रशासन एवं सुधार विभाग / कारागार प्रशासन एवं सुधार अनुभाग-4180/2015/1164/22-4-15-48(5)/03 निर्माणाधीन जिला कारागार संतकबीरनगर के अवशेष कार्यों को पूर्ण किये जाने हेतु वित्तीणय स्वीाकृति के सम्बन्ध में।
20आबकारी विभाग / आबकारी अनुभाग-1 70/2015/1560 ई-1/तेरह-2015-स्था0 01/2015 टी0सी0-3 श्रीअजीत कुमार सिंह की संयुक्‍त आबकारी आयुक्‍त, लखनऊ के पद पर तैनाती विषयक ।
21आबकारी विभाग / आबकारी अनुभाग-2 45/2015/1891 ई-2/तेरह-2015-04(अधि0)/ 2015 दिनांक 11 सितम्‍बर, 2015श्रीमती मधु माथुर, सेवानिवृत्‍त विशेष सचिव आबकारी की चिकित्‍सा प्रतिपूर्ति रू0 1428.00
22चिकित्‍सा शिक्षा एवं आयुष विभाग / चिकित्‍सा शिक्षा अनुभाग-1160/2015/1904/71-1-2015-जी-402/2013वित्‍तीय वर्ष 2015-16 में बी0आर0डी0 मेडिकल कालेज, गोरखपुर में 50 सीटेड पी0जी0 मैरिड छात्रावास के निर्माण हेतु धनराशि स्‍वीकृत किए जाने के संबंध में।
23लोक निर्माण विभाग / लोक निर्माण अनुभाग-536/2015/वित्‍तीय स्‍वीकृति।वित्तीय वर्ष 2015-16 में जनपद वाराणसी में सर्किट हाउस के गवर्नर सूट (पूर्वी एवं पश्चिमी) को सुसज्जित करने के कार्य हेतु अवशेष धनराशि की स्वीकृति।
24लोक निर्माण विभाग / लोक निर्माण अनुभाग-14392/2015/1065/23-14-15-20आ0पू0वि0नि0/15 वित्तीय वर्ष 2015-16 में पूर्वान्चल विकास निधि (राज्यांश) अनुदान संख्या-56 में जनपद-बलिया के अन्तर्गत 02 परियोजनाओं का निर्माण कार्य कराये जाने हेतु प्रशासकीय एवं वित्तीय स्वीक़ृति के संबंध में।
25लोक निर्माण विभाग / लोक निर्माण अनुभाग-14393/2015/1064/23-14-15-22आ0पू0वि0नि0/15 वित्तीय वर्ष 2015-16 में पूर्वान्चल विकास निधि (राज्यांश) अनुदान संख्या-56 में जनपद-बलिया के अन्तर्गत 04 परियोजनाओं का निर्माण कार्य कराये जाने हेतु प्रशासकीय एवं वित्तीय स्वीक़ृति के संबंध में।
26वन विभाग / वन अनुभाग- 178/2015/2312/14-1-2015-30(45)/2015श्री श्रीकान्‍त उपाध्‍याय भा0व0से0 का स्‍थानान्‍तरण किये जाने के संबंध में
27वन विभाग / वन अनुभाग- 179/2015/2313/14-1-2015-30(45)/2015श्री रमेश कुमार भा0व0से0 का हस्‍तानान्‍तरण किये जाने के संबंध में
28सचिवालय प्रशासन विभाग / सचिवालय प्रशासन अनुभाग-2 (अधि0) 46/2015/1474/बीस-ई-2-2015श्री रामशंकर-।।, से0नि0 निजी सचिव का 90 प्रतिशत जी0पी0एफ0 भुगतान विषयक।
29ग्राम्य विकास विभाग / ग्रा०वि०अनु०-938/2015/पी-657 /अड्तीस-9-2015-9(बजट)/2014प्रधानमंत्री ग्राम सडक योजनान्ततर्गत वित्ती‍य वर्ष 2015-2016 में आयोजनागत पक्ष में प्राविधानित धनराशि की वित्तीय स्वीकृति।
30ग्राम्य विकास विभाग / ग्रा०वि०अनु०-939/2015/पी-766/अड्तीस-9-2015-03(बजट)/2015प्रधानमंत्री ग्राम सडक योजनान्तर्गत वित्तीय वर्ष 2015-2016 में आयोजनागत पक्ष में प्राविधानित धनराशि के सापेक्ष केन्द्रीय सहायता प्रप्तव होने की प्रत्याशा में वित्तीेय स्वीकृति
31न्याय विभाग / न्याय अनु० 1(उच्च न्यायालय)93/2015/संख्या -अधि0-1637/सात-न्याय-1-15श्री राजेन्द्र कुमार पाण्‍डेय , समीक्षा अधिकारी, न्याय एवं विधि परामर्शी सचिव शाखा, उ0प्र0 सचिवालय, जो अपनी अधिवर्षता आयु पूर्ण कर दिनांक 31 जुलाई, 2015 को अपरान्ह में सेवानिवृत्त के सम्‍बन्‍ध में।
32न्याय विभाग / न्याय अनु० 1(उच्च न्यायालय)94/2015/संखया- अधि0-1587/सात-न्याय-1-15 श्रीमती सरसव ती श्रीवास्तव पत्नी स्व0 कृष्ण नारायण श्रीवास्तव, सेवानिवृत्त समीक्षा अधिकारी, न्याय एवं विधि परामर्शी सचिव शाखा, उ0प्र0 सचिवालय को उनके उपचार के सम्‍बन्‍ध में।
33नियोजन विभाग / नियोजन अनुभाग-4286/2015/2176/35-4-2015जनपद देवरिया में वर्ष 2015-16 में त्वरित आर्थिक विकास योजना के अंतर्गत धनराशि की स्वीकृति ।
34समाज कल्याण विभाग / समाज कल्याण अनुभाग 3100/2015/3100/26-3-2015-रिट(25)/2015रिट याचिका संख्या-3139(एम.एस.)/2015, शुभम पाठक, बनाम उ0प्र0 राज्य व अन्य में पारित आदेश दिनांक-16.072014/31.07.2014 के अनुपालन के सम्बन्ध में।
35समाज कल्याण विभाग / समाज कल्याण अनुभाग 3101/2015/3132/26-3-2015- (358)/07टी.सी.।।।30 जून, 2015 तक मान्यता प्राप्त, मास्टर डाटा में सम्मिलित होने से अवशेष रह गयी शिक्षण संस्थाओं हेतु समय वृद्धि के सम्बन्ध में।
36लघु सिंचाई विभाग / लघु सिंचाई अनुभाग-2104/2015/7490/62-2-2015चालू वित्तीय वर्ष 2015-16 के अन्तंर्गत आयोजनागत पक्ष में अनुदान सं0-13 के अधीन कम्यूटर हार्डवेयर/साफटवेयर का क्रय (राज्य। योजना) में प्राविधानित धनराशि के सापेक्ष धनराशि अवमुक्तक करने के संबंध में।
37रेशम विभाग / रेशम अनुभाग19/2015/939/74-2015-20(एस)/92 टी.सी.वित्तीय वर्ष 2015-16 में अनुपूरक मांग के माध्यम से अनुदान संख्या-10- कृषि तथा अन्य सम्बद्ध विभाग (औद्यानिक एवं रेशम विकास) में लेखाशीर्षक ''2851-ग्राम तथा लघु उद्योग-107-रेशम उत्पादन उद्योग-आयोजनेत्तर-03-प्रादेशिक को-आपरेटिव सेरीकल्च‍र फेडरेशन लिमिटेड लखनऊ को सहायता-20-सहायक अनुदान-सामान्य(गैर वेतन)'' के अन्तर्गत वित्तीय स्वीकृति।
38वित्‍त विभाग / वित्‍त (लेखा) अनुभाग-23/2015/ए-2-3039 /दस-2015वित्तीय अधिकारों का प्रतिनिधायन-वित्तीय नियम संग्रह, खण्ड -7 का परिशिष्ट-4
39वित्‍त विभाग / वित्‍त (सामान्‍य) अनुभाग-317/2015/सा-3-855/दस-2015-101(24)/2008 टी0सी0दिनॉंक 01 जनवरी, 2006 के पूर्व सेवानिवृत्त अखिल भारतीय सेवा के पेंशनरों के पेंशन पुनरीक्षण के संबंध में
40गृह विभाग / गृह (पुलिस)अनुभाग-7329/2015/148/2012भारत सरकार द्वारा वित्त पोषित (आई.डी.पी.) योजना के अन्तर्गत नक्‍सल प्रभावित जनपद सोनभद्र के थाना दुद्वी में मुख्य परिचालनिक भवन (अष्ट‍कोणीय प्रशासनिक भवन) के निर्माण कार्यो को पूर्ण करने हेतु शेष धनराशि की स्वी्कृति।
41गृह विभाग / गृह (पुलिस)अनुभाग-7330/2015/3040/6-पु-7-15-46(1)/2014प्रदेश के कतिपय जनपदों के विभिन्न थानों पर पुलिस कर्मियों के लिए चरणबद्ध रूप से हास्टल के निर्माण कार्यो संबंधी शासनादेश दिनांक 13 मार्च, 2015 में संशोधन के संबंध में ।
42गृह विभाग / गृह (पुलिस)अनुभाग-7331/2015/2(69)/201123वीं वाहिनी पीएसी मुरादाबाद में 300 केवीए विद्युत ट्रान्सफारमर के स्थान पर 630 केवीए का ट्रान्सफारमर लगाये जाने एवं 300 किलोवाट घरेलू विद्युत लोड बढाये जाने हेतु जमानत राशि एवं सिस्टम लोडिंग चार्जेज सम्मिलित करते हुए अतिरिक्ति धनराशि की स्वीकृति ।
43उच्‍च शिक्षा विभाग / उच्‍च शिक्षा अनुभाग-526/2015/2594/सत्‍तर-5-2015-70(3)/2015प्रवक्‍ता-रसायन विज्ञान की नियुक्ति के सम्‍बन्‍ध में।
44उच्‍च शिक्षा विभाग / उच्‍च शिक्षा अनुभाग-527/2015/2595/सत्‍तर-5-2015-70(3)/2015प्रवक्‍ता-रसायन विज्ञान की नियुक्ति के संबंध में ।
45उच्‍च शिक्षा विभाग / उच्‍च शिक्षा अनुभाग-528/2015/2596/सत्‍तर-5-2015-70(3)/2015प्रवक्‍ता-रसायन विज्ञान की नियुक्ति के संबंध में ।
46उच्‍च शिक्षा विभाग / उच्‍च शिक्षा अनुभाग-529/2015/2597/सत्‍तर-5-2015-70(3)/2015प्रवक्‍ता-रसायन विज्ञान की नियुक्ति के संबंध में ।
47उच्‍च शिक्षा विभाग / उच्‍च शिक्षा अनुभाग-530/2015/2598/सत्‍तर-5-2015-70(3)/2015प्रवक्‍ता-रसायन विज्ञान की नियुक्ति के संबंध में ।
48उच्‍च शिक्षा विभाग / उच्‍च शिक्षा अनुभाग-531/2015/2599/सत्‍तर-5-2015-70(3)/2015प्रवक्‍ता-रसायन विज्ञान की नियुक्ति के संबंध में ।
49उच्‍च शिक्षा विभाग / उच्‍च शिक्षा अनुभाग-532/2015/2600/सत्‍तर-5-2015-70(3)/2015प्रवक्‍ता-रसायन विज्ञान की नियुक्ति के संबंध मे।
50उच्‍च शिक्षा विभाग / उच्‍च शिक्षा अनुभाग-533/2015/2601/सत्‍तर-5-2015-70(3)/2015प्रवक्‍ता-रसायन विज्ञान की नियुक्ति के संबंध में।
51उच्‍च शिक्षा विभाग / उच्‍च शिक्षा अनुभाग-534/2015/2602/सत्‍तर-5-2015-70(3)/2015प्रवक्‍ता-रसायन विज्ञान की नियुक्ति के संबंध में ।
52उच्‍च शिक्षा विभाग / उच्‍च शिक्षा अनुभाग-535/2015/2603/सत्‍तर-5-2015-70(3)/2015प्रवक्‍ता-रसायन विज्ञान की नियुक्ति के संबंध में।
53उच्‍च शिक्षा विभाग / उच्‍च शिक्षा अनुभाग-536/2015/2604/सत्‍तर-5-2015-70(3)/2015प्रवक्‍ता'रसायन विज्ञान की नियुक्ति के संबंध में।
54उच्‍च शिक्षा विभाग / उच्‍च शिक्षा अनुभाग-537/2015/1501/सत्‍तर-5-2015-102/2012निदेशक,उच्‍च शिक्षा की नियुक्ति के संबंध में ।
55नगर विकास विभाग / नगर विकास अनुभाग 21/2015/1145 /9-2-15-48 सा /13नगर पंचायत गजरौला जिला अमरोहा को नगर पालिका परिशद का दर्जा दिया जाना
56नगर विकास विभाग / नगर विकास अनुभाग 22/2015/1177/9-2-15-02सीमा विस्ता र/13 नगर पंचायत, दातागंज को नगर पालिका परिषद् का दर्जा दिये जाने के सम्‍बन्‍ध में।
57नगर विकास विभाग / नगर विकास अनुभाग 5276/2015/4284/नौ-5-2015-180सा/2015अटल मिशन फोर रिजूवनेशन एण्‍ड अर्बन ट्रांसमिशन कमेटी का मुख्‍य सचिव की अध्‍यक्षता में राज्‍य स्‍तरीय उच्‍चाधिका संचालन समिति का गठन।
58नगर विकास विभाग / नगर विकास अनुभाग 5277/2015/4462/नौ-5-2015-03एनजीआरबीए/2015वित्‍तीय वर्ष 2015-16 में एनजीआरबीए कार्यक्रम के अन्‍तर्गत इलाहाबाद स्थित गऊघाट यीवरेज पम्पिंग स्‍टेशन से नैनी एसटीपी तक राइजिंग मेन बदले जाने हेतु परियोजना की द्वितीय एवं प्रथम पुनरीक्षित लागत की स्‍वीकृति।
59नगर विकास विभाग / नगर विकास अनुभाग 5278/2015/1684/नौ-5-2015-68बजट/2015वित्‍तीय वर्ष 2015-16 में नगरीय जल निकासी योजना के अन्‍तर्गत नगर पालिका परिषद, मुजफफरनगर में विभिन्‍न नालों हेतु प्रथम किश्‍त की धनराशि की स्‍वीकृति।
60नगर विकास विभाग / नगर विकास अनुभाग 5279/2015/3238/नौ-5-2015-151बजट/2015वित्‍तीय वर्ष 2015-16 में नगरीय जल निकासी योजनान्‍तर्गत नगर पालिका परिद्वाद, रामपुर की आन्‍तरिक ड्रेनेज पुनर्गठन योजना पार्ट-5 से संबंधित प्रायोजना की प्रथम किश्‍त की धनराशि की स्‍वीकृति।
61नगर विकास विभाग / नगर विकास अनुभाग 5280/2015/3756/नौ-5-2015-108बजट/2015वित्‍तीय वर्ष 2015-16 में राज्‍य सेक्‍टर कार्यक्रम के अन्‍तर्गत नगर पंचायत, डुमरियागंज जनपद सिद्वार्थ्रनगर की पेयजल योजना की प्रथम किश्‍त की धनराशि की स्‍वीकृति।
62नगर विकास विभाग / नगर विकास अनुभाग 5281/2015/2257/नौ-5-2015-111बजट/2015वित्‍तीय वर्ष 2015-16 में नगरीय जल निकासी योजना के अन्‍तर्गत जनपद आगरा में धनौली ड्रेनेज सिस्‍टम की प्रथम किश्‍त की धनराशि की स्‍वीकृति।
63नगर विकास विभाग / नगर विकास अनुभाग 5282/2015/6638/नौ-5-2014117बजट/2013टीसी-3वित्‍तीय वर्ष 2015-16 में बुन्‍देलखण्‍ड क्षेत्र के जनपद झॉसी के नगरीय क्षेत्रों में तात्‍कालिक कार्य नलकूप निर्माण, नलकूप रिबोर, पम्पिंग स्‍टेशन एवं ट्रांमिशन लाइन हेतु द्वितीय/अन्तिम किश्‍त की स्‍वीकृति।
64नगर विकास विभाग / नगर विकास अनुभाग 5283/2015/3076/नौ-5-2015-1बजट/2015वित्‍त्‍ीय वर्ष 2015-16 में राज्‍य सेक्‍टर कार्यक्रम के अन्‍तर्गत नगर पालिका परिषद, शिकोहाबाद-फिरोजाबाद की पुनर्गठन पेयजल योजना हेतु प्रथम किशत की धनराशि की स्‍वीकृति।
65नगर विकास विभाग / नगर विकास अनुभाग 5284/2015/4046/नौ-5-2015-145बजट/2015वित्‍तीय वर्ष 2015-16 में नगरीय सड़क सुधार योजनान्‍तर्गत नगर निगम, लखनऊ को प्रथम किश्‍त की धनराशि की स्‍वीकृति।
66कृषि विभाग / कृषि अनुभाग-118/2015/1653/12-1-15-200(3)/2015टी0सी0-। कृषि सेवा श्रेणी-2 के अधिकारियों का स्‍थानान्‍तरण
67नगर विकास विभाग / नगर विकास अनुभाग 5285/2015/5012/नौ-5-2015-115बजट/2015वित्‍तीय वर्ष 2015-16 में शहरी क्षेत्रों में अन्‍तयेष्टि स्‍थलों का विकास योजनान्‍तर्गत द्वितीय किश्‍त की धनराशि की स्‍वीकृति।
68नगर विकास विभाग / नगर विकास अनुभाग 5286/2015/4794/नौ-5-21015-125बजट/2015वित्‍तीय वर्ष 2015-16 में नगरीय जल निकासी योजनार्न्‍तगत नगर पंचायतों को द्वितीय किश्‍त की धनराशि की स्‍वीकृति।
69नगर विकास विभाग / नगर विकास अनुभाग 5287/2015/4649/नौ-5-2015-197बजट/2014वित्‍तीय वर्ष 2015-16 में शहरी क्षेत्रों में अन्‍तयेष्टि स्‍थलों के विकास हेतु धनराशि की स्‍वीक़ति।
70नगर विकास विभाग / नगर विकास अनुभाग 5288/2015/1146/नौ-5-2015-197बजट/2014टीसी-2श्वित्‍तीय वर्ष 2015-16 में शहरी क्षेत्रों में अन्‍तयेष्टि स्‍थलों के विकास हेतु राज्‍य सेक्‍टर अनुसूचित जाति संब प्‍लान के अन्‍तर्गत धनराशि की स्‍वीकृति।
71नगर विकास विभाग / नगर विकास अनुभाग 5289/2015/2810/नौ-5-2015-5याचिका/2014वित्‍तीय वर्ष 2015-16 में राज्‍य सेक्‍टर कार्यक्रम के अन्‍तर्गत नगर पालिका परिषद, रूदौली-फैजाबाद की पुनर्गठन पेयजल योजना हेतु प्रथम किश्‍त की धनराशि की स्‍वीकृति।
72नगर विकास विभाग / नगर विकास अनुभाग 5290/2015/1643/नौ-5-2015-28बजट/2007वित्‍तीय वर्ष 2015-16 में नगरीय पेयजल कार्यक्रम (जिला सेक्‍टर अनुसूचित जाति सब प्‍लान) के अन्‍तर्गत हैण्‍डपम्‍पों का अधिष्‍ठापन हेतु अनुदान की स्‍वीकृति।
73नगर विकास विभाग / नगर विकास अनुभाग 5291/2015/2697/नौ-5-2015-5बजट/2007वित्‍तीय वर्ष 2015-16 में नगरीय पेयजल कार्यक्रम (जिला योजना-सामान्‍य) के अन्‍तर्गत जलापूर्ति योजना/कार्यो के कार्यानवयन हेतु वित्‍तीय स्‍वीकृति।
74नगर विकास विभाग / नगर विकास अनुभाग 5292/2015/4619/नौ-5-2015-172बजट/2015वित्‍तीय वर्ष 2015-16 में नगरीय सड़क सुधार योजनान्‍तर्गत नगर निगम, इलाहाबाद को प्रथम किश्‍त की धनराशि की स्‍वीकृति।
75नगर विकास विभाग / नगर विकास अनुभाग 5293/2015/4618/नौ-5-2015-171बजट/2015वित्‍तीय वर्ष 2015-16 में नगरीय सड़क सुधार योजनान्‍तर्गत नगर निगम, मुरादाबाद को प्रथम किश्‍त की धनराशि की स्‍वीकृति।
76नगर विकास विभाग / नगर विकास अनुभाग 5294/2015/5181/नौ-5-2015-125बजट/2015वित्‍तीय वर्ष 2015-16 में नगरीय जल निकासी योजनान्‍तर्गत निकायों को द्वितीय/आगामी किश्‍त की धनराशि की स्‍वीकृति।
77नगर विकास विभाग / नगर विकास अनुभाग 5295/2015/3686/नौ-5-2015-135बजट/2015वित्‍तीय वर्ष 2015-16 में मा0कांशीराम जी शहरी गरीब आवासीय योजनान्‍तर्गत नगर पंचायत, भोगांव-मैनपुरी में पेयजल सुविधा उपलब्‍ध कराने हेतु प्रथम किश्‍त की धनराशि की स्‍वीकृति।
78नगर विकास विभाग / नगर विकास अनुभाग 5296/2015/4784/नौ-5-2015-175बजट/2015वित्‍तीय वर्ष 2015-16 में नगर पंचायत, भारतगंज-इलाहाबाद की पेयजल योजना हेतु प्रथम किश्‍त की धनराशि की स्‍वीकृति।
79राज्य सम्पत्ति / रा०स०अनु०-4435/2015/आ-475/32-4-2015सिविल अनुरक्षण मद के अन्तर्गत धनराशि की स्वीक़ृति।
80राज्य सम्पत्ति / रा०स०अनु०-4436/2015/आ-847/32-4-2014उन्न-यन/ जीर्णोद्धार कार्य मद के अन्तर्गत धनराशि की स्वीक़ृति।
81राजस्‍व विभाग / राजस्‍व अनुभाग 154/2015/संख्या-504/एक-1-2015-5(42)/2012डेडीकेटेड फ्रेट कारीडोर रेल परियोजना हेतु रेलवे विभाग भारत सरकार को उपलब्ध कराने हेतु
82राजस्‍व विभाग / राजस्‍व अनुभाग 435/2015/1448/एक-4-15-16बी-4/15 टी0सी0वित्‍तीय वर्ष 2015-16 में जिला प्रशासन हेतु निष्प्र्योज्य वाहनों के प्रतिस्थापन स्वरूप नये वाहन क्रय किये जाने की वित्तीय स्वीकृति ।
83व्‍यवसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास विभाग / व्‍यवसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास अनुभाग182/2015/3176/89-व्यार0शि0एवं कौ0वि0वि0-2015अनुसूचित जाति सब प्ला़न के अन्तर्गत स्थापित राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, विशुनपुर-विश्राम पचपेड़वा, बलरामपुर के भवन निर्माण कार्य हेतु अवशेष धनराशि की वित्तीय स्वीकृति।
84औद्योगिक विकास विभाग / औद्योगिक विकास अनुभाग-618/2015/1315/77-6-15-41(एम)/14उत्तर प्रदेश अवस्थापना एवं औद्योगिक निवेश नीति-2012 के प्रस्तर-5.7 में आंशिक संशोधन के संबंध में।
85औद्योगिक विकास विभाग / औद्योगिक विकास अनुभाग-619/2015/1158/77-6-15-07(बजट)/14अवस्थापना ब्याज उपादान योजना-2012 के अन्तर्गत पात्र इकाइयों को योजनान्तर्गत अवस्थापना ब्याज उपादान वितरित करने के संबंध में।
86औद्योगिक विकास विभाग / औद्योगिक विकास अनुभाग-620/2015/1280/77-6-15-07((बजट)/14पूंजीगत ब्याज उपादान योजना-2012 के अन्तर्गत पात्र औद्योगिक इकाइयों को योजनान्तर्गत पूंजीगत ब्याज उपादान वितरित करने के संबंध में।
87धर्मार्थ कार्य / धर्मार्थ कार्य अनुभाग 9/2015/930/57-2015-51(जी)/2013टी0सी0-: भारतीय रेल के आई0आर0सी0टी0सी0 के सहयोग से प्रदेश के वरिष्ठ‍ नागरिकों को तिरूपति (आन्ध्ररप्रदेश) एवं रामेश्वरम् (तमिलनाडु) की नि:शुल्क यात्रा कराये जाने हेतु वित्तीय स्वीकृति के सम्बन्ध में।
88संस्‍थागत वित्‍त कर एवं निबन्‍धन विभाग / संस्‍थागत वित्‍त कर एवं निबन्‍धन अनु-723/2015/1132/94-स्‍टा0नि0-2-15-700(287)/2015जनपदों की सर्किल दरों में वास्‍तविक बाजार मूल्‍य से अधिक निर्धारण के संबंध में।
89चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ विभाग / चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ अनु-6194/2015/1949/पांच-6-15-7(घोषणा)/12वित्तीय वर्ष 2015-16 में जिला चिकित्सालय, बहराईच को 200 शैया से उच्चीकृत कर 300 शैया युक्त चिकित्सालय को भवन निर्माण किये जाने हेतु चालू अंश के रूप में रू0 346.44 लाख अवमुक्त् किये जाने के सम्ब न्ध में।
90खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग / खाद्य एवं औषधि प्रशासन अनुभाग60/2015/1344/अट्ठासी-15-09ज.वि./14 श्री बिजेन्द्र् कुमार, कनिष्ठ विश्लेलषक (खाद्य), राजकीय जन विश्लेषक प्रयोगशाला, लखनऊ।
91नगरीय रोजगार एवं गरीबी उन्‍मूलन विभाग / नगरीय रोजगार एवं गरीबी उन्‍मुलन अनुभाग832/2015/2247/69-1-15-65(अ0सं0-37)/2015वित्तीय वर्ष 2015-16 में अनुदान संख्या-37 में शहरी क्षेत्रों की अल्पसंख्यक बाहुल्य बस्तियों में इण्टरलाकिंग, जल निकासी, नाली निर्माण व अन्य सामान्य सुविधाओं की स्थापना योजनान्तर्गत जनपद- सन्तकबीर नगर की 03 परियोजनाओं की वित्तीय स्वी‍कृति।
92नगरीय रोजगार एवं गरीबी उन्‍मूलन विभाग / नगरीय रोजगार एवं गरीबी उन्‍मुलन अनुभाग834/2015/2231/69-1-15-64(अ0सं0-37)/2015वित्तीय वर्ष 2015-16 में अनुदान संख्या-37 में शहरी क्षेत्रों की अल्पसंख्यक बाहुल्य बस्तियों में इण्टरलाकिंग, जल निकासी, नाली निर्माण व अन्य सामान्य सुविधाओं की स्थापना योजनान्तर्गत जनपद-रामपुर की 01 परियोजना की वित्तीय स्वी‍कृति।
93उपभोक्‍ता संरक्षण एवं बाट माप विभाग / उपभोक्‍ता संरक्षण एवं बाट माप अनुभाग-224/2015/सीपी 508/84-2-2015-सीपी 6/2014श्री जय प्रकाश सिंह-1 पुत्र स्‍व0 श्री त्रिभुवन सिंह, अपर जिला एवं सत्र न्‍यायाधीश (सेवानिवृत्‍त) की जिला उपभोक्‍ता फोरम, हमीरपुर के अध्‍यक्ष पद पर की गयी नियुक्ति को उनके मृत्‍यु के फलस्‍वरूप निरस्‍त करना।
94उपभोक्‍ता संरक्षण एवं बाट माप विभाग / उपभोक्‍ता संरक्षण एवं बाट माप अनुभाग-225/2015/सीपी 553/84-2-2015-सीपी 3/2011श्रीमती रेनू शर्मा पत्‍नी स्‍व0 श्री अशोक शर्मा द्वारा श्री अरविन्‍द शर्मा, 218, जयपुर हाउस, आगरा द्वारा स्‍वेच्‍छा से दिये गये त्‍यागपत्र को दिनांक 10 अगस्‍त, 2015 से स्‍वीकार करना।
95कृषि विभाग / कृषि अनुभाग-119/2015/1654/12-1-15-200(3)/2015टी0सी0-। उ0प्र0 कृषि सेवा श्रेणी-2 के अधिकारियों का स्‍थानान्‍तरण
96कृषि विभाग / कृषि अनुभाग-120/2015/1318/12-1-15-200(4)/2015उ0प्र0 कृषि सेवा श्रेणी-1 के अधिकारियों का स्‍थानान्‍तरण
97औद्योगिक विकास विभाग / औद्योगिक विकास अनुभाग-616/2015/1096/77-6-15-02((बजट)/15निजी भूमि क्रय के सापेक्ष फूड प्रोसेसिंग इकाई स्थापना हेतु मेसर्स अम्बे एग्रो फूड्स प्राइवेट लि0 बागपत द्वारा भुगतान किए गए स्टाम्प शुल्क के समतुल्य धनराशि की प्रतिपूर्ति हेतु वित्तीय स्वीकृति।
98औद्योगिक विकास विभाग / औद्योगिक विकास अनुभाग-617/2015/1315/77-6-15-41(एम)/14उत्तर प्रदेश अवस्थापना एवं औद्योगिक निवेश नीति-2012 के प्रस्तर-5.7 में आंशिक संशोधन के संबंध में।

No comments:

Post a Comment