Tuesday, 15 September 2015

Uttar Pradesh Shasanadesh issued from 14 Sep 2015 (7.00 P.M.) to 15 Sep 2015 (7.00 P.M.)

शासनादेशों की सूची
क्र.विभाग/अनुभागशासनादेश संख्याविषय
1होमगाडर्स विभाग / होमगाडर्स अनुभाग58/2015/ 2262/95-15-144 होगा/15 सुश्री कहकशां खातून, नवनियुक्ति जिला कमाण्‍डेण्‍ट होमगार्ड की तैनाती के सम्‍बन्‍ध में।
2आबकारी विभाग / आबकारी अनुभाग-1 69/2015/1681 ई-1/तेरह-2015-स्था-0 01/2014 टी0सी0-2 जिलाआबकारी अधिकारी, लखनऊ एवं जिला आबकारी अधिकारी, रायबरेली के पद पर तैनाती/स्‍थानान्‍तरण के सम्‍बन्‍ध में।
3चिकित्‍सा शिक्षा एवं आयुष विभाग / चिकित्‍सा शिक्षा अनुभाग-1158/2015/1942/71-1-2015-जी-214/2013वित्‍तीय वर्ष 2015-16 में राजकीय मेडिकल कालेज, बदायू के निर्माण कार्य हेतु अनुपूरक मांग के माध्‍यम से धनराशि स्‍वीकृत किए जाने के संबंध में।
4चिकित्‍सा शिक्षा एवं आयुष विभाग / चिकित्‍सा शिक्षा अनुभाग-1159/2015/1944/71-1-2015-जी-6/2014वित्‍तीय वर्ष 2015-16 में राजकीय एलाेपैथिक मेडिकल कालेज, गोरखपुर में 250 के0वी0ए0 जनरेटर की स्‍थापना हेतु वित्‍तीय स्‍वीकृति के संबंध में।
5लोक निर्माण विभाग / लोक निर्माण अनुभाग-361/2015/3075/23-3-15-02एल/2010श्री मेंहदी हसन सिद्दीकी, से0नि0 समीक्षा अधिकारी, लोक निर्माण सचिव शाखाा को उनके सेवानिवृत्ति की तिथि 31.08.2015 को उनके अवकाश लेखे में जमा 48 दिन के उपार्जित अवकाश के बदले आकलित धनराशि के नकद भुगतान के संबंध में।
6लोक निर्माण विभाग / लोक निर्माण अनुभाग-534/2015/वित्‍तीय स्‍वीकृति।वित्तीय वर्ष 2015-16 में जनपद शाहजहांपुर में डी0एम0 कम्पाउण्ड स्थित मुख्य विकास अधिकारी के आवास सं0-ए-2 में मरम्मत कार्य हेतु प्रशासकीय एवं वित्तीय स्वीकृति।
7लोक निर्माण विभाग / लोक निर्माण अनुभाग-535/2015/वित्‍तीय स्‍वीकृति।वित्तीय वर्ष 2015-16 में जनपद लखनऊ में दिलकुशा कालोनी स्थित आवास सं0-पी0डब्लू0-6 में किचन व बाथरूम का नवीनीकरण, फर्श पर बिट्रीफाईड टाइल्स लगाना एवं अन्य विविध कार्य हेतु प्रशासकीय एवं वित्‍तीय स्वीकृति।
8लोक निर्माण विभाग / लोक निर्माण अनुभाग-11175/2015/396(1)/23-11-2015जनपद बस्ती में टिनिच-गौर मार्ग पर रेलवे क्रासिंग समपार संख्या-213सी/ई-2 पर रेल उपरिगामी सेतु के निर्माण कार्य की पुनरीक्षित प्रशासकीय एवं वित्तीय स्वीकृति।
9लोक निर्माण विभाग / लोक निर्माण अनुभाग-11176/2015/ 216(1)/23-11-2015जनपद बस्तीे में बस्ती-गोरखपुर मार्ग पर रेल समपार सं0-192स्पेॅशल/ई-3 पर रेल सेक्शन गोरखपुर गोण्डा के मुण्डेरवा-ओडवारा मार्ग पर रेल उपरिगामी सेतु तथा पहॅुच मार्ग के निर्माण कार्य की पुनरीक्षित प्रशासकीय एवं वित्तीय स्वीकृति।
10लोक निर्माण विभाग / लोक निर्माण अनुभाग-14387/2015/42आ0जि0यो/तेईस-14-15-42आ0/15वित्तीय वर्ष 2015-16 में अनुदान संख्या-58 के अन्तर्गत जनपद-बाराबंकी के नवनिर्माण के 06 कार्यो हेतु जिला योजनान्तर्गत स्वीकृति विषयक ।
11लोक निर्माण विभाग / लोक निर्माण अनुभाग-14388/2015/42आ0जि0यो(2)/तेईस-14-15-42आ0/15वित्तीय वर्ष 2015-16 में अनुदान संख्या -58 के अन्तर्गत जनपद-बाराबंकी पुनर्निर्माण के 01 कार्य हेतु जिला योजनान्तर्गत स्वीकृति विषयक ।
12लोक निर्माण विभाग / लोक निर्माण अनुभाग-14389/2015/38आ0जि0यो/तेईस-14-15-38आ0/15वित्तीय वर्ष 2015-16 में अनुदान संख्या-58 के अन्तर्गत जनपद-गाजीपुर के नवनिर्माण के 11 कार्यो हेतु जिला योजनान्तर्गत स्वीकृति विषयक ।
13लोक निर्माण विभाग / लोक निर्माण अनुभाग-14390/2015/38आ0जि0यो(2)/तेईस-14-15-38आ0/15वित्तीय वर्ष 2015-16 में अनुदान संख्या-58 के अन्तर्गत जनपद-गाजीपुर के पुर्न निर्माण के 01 कार्य हेतु जिला योजनान्तर्गत स्वीकृति विषयक ।
14लोक निर्माण विभाग / लोक निर्माण अनुभाग-14391/2015/40आ0जि0यो/तेईस-14-15-40आ0/15वित्तीय वर्ष 2015-16 में अनुदान संख्या-58 के अन्‍तर्गत जनपद-बस्ती के नवनिर्माण के 04 कार्यो हेतु जिला योजनान्‍तर्गत स्वीकृति विषयक ।
15खाद्य एवम् रसद विभाग / खाद्य एवम् रसद अनुभाग 513/2015/905/29-5-2015-30(1)/15 आगामी खरीफ विपणन वर्ष 2015-16 के लिये कुल 60,000 एस0बी0टी0 जूट गांठ बोरों के क्रय हेतु इण्डेण्ट।
16ग्राम्य विकास विभाग / ग्रा०वि०अनु०-430/2015/1138/38-4-15-05(बजट)/2012लोहिया ग्रामीण आवास योजनान्तर्गत दिशा-निर्देशों में संशोधन के सम्बन्ध में ।
17पशुधन विभाग / पशुधन अनुभाग 266/2015/2257/सैंतीस-2-2015-1(37)/2014पेस्ट डिस पेटिट्स रूमिनेन्ट्स कण्ट्रोल प्रोग्राम (पी.पी.आर.सी.पी.) (100 प्रति0के0पो0) के अन्तर्गत चालू वित्‍तीय वर्ष 2015-16 में प्राविधानित धनराशि के सापेक्ष वित्तीय स्वीकृति।
18नियोजन विभाग / नियोजन अनुभाग-4284/2015/2165/35-4-2015जनपद सहारनपुर वर्ष 2015-16 में त्वरित आर्थिक विकास योजना के अंतर्गत धनराशि की स्वीकृति ।
19नियोजन विभाग / नियोजन अनुभाग-4285/2015/2171/35-4-2015जनपद लखनऊ में वर्ष 2015-16 में त्वरित आर्थिक विकास योजना के अंतर्गत धनराशि की स्वीकृति ।
20सांस्‍कृति विभाग / सांस्‍कृति अनुभाग 87/2015/3784 /चार-2015-406 (वि)/2014 टी0सी0-2 अयोध्या फैजाबाद में अन्तर्राष्ट्रीय रामलीला केन्द्र (संकुल) के निर्माण हेतु वित्ती्य स्वीकृति दिये जाने के सम्बन्ध में।
21समाज कल्याण विभाग / समाज कल्याण अनुभाग 222/2015/वृद्धावस्था पेंशन योजना एवं राष्ट्रीय पारिवारिक लाभ योजना केवृद्धावस्था पेंशन योजना एवं राष्ट्रीय पारिवारिक लाभ योजना के अन्तर्गत गरीबी रेखा की आय सीमा का पुर्ननिर्धारण किये जाने के संबंध में।
22समाज कल्याण विभाग / समाज कल्याण अनुभाग 223/2015/समाजवादी पेंशन योजना के कम्प्यूटरीकृत अनुश्रवण व्यवस्था एवं समाजवादी पेंशन योजना के कम्प्यूटरीकृत अनुश्रवण व्यवस्था एवं अंतर्विभागीय समन्वय के संबंध में।
23विकलांग कल्याण विभाग / विकलांग कल्याण अनुभाग 1110/2015/1041/65-1-2015-44/2007डी0डी0आर0एस0 योजना के अन्त्र्गत दिनांक 24-8-2015 को सम्प5न्न0 हुई ''ग्रान्टा इन एड'' समिति की बैठक का कार्यवृत्त प्रेषित किये जाने के सम्बन्ध में।
24विकलांग कल्याण विभाग / विकलांग कल्याण अनुभाग 1111/2015/1042/65-1-2015-52/2008एडिप योजना के अन्त र्गत दिनांक 24-8-2015 को सम्पिन्न हुई राज्यव स्त रीय समिति की बैठक का कार्यवृत्त ।
25वित्‍त विभाग / वित्‍त (वेतन आयोग) अनुभाग-254/2015/वे0आ0-2-865/दस-8(मु0स0स0)/2008टी0सी0डिप्लोमा फार्मासिस्ट संवर्ग की वेतन विसंगतियों के सम्बन्ध में नॅान फंक्शनल वेतनमान की व्यवस्था को दिनांक 01 जनवरी, 2006 से लागू किये जाने से सम्बन्धित मुख्य सचिव समिति को संदर्भित प्रकरण पर समिति द्वारा दी गयी संस्तुतियों पर लिये गये निर्णय के कार्यान्वयन के सम्बन्ध में।
26गृह विभाग / गृह (मानवाधिकार) अनुभाग-138/2015/33-आईआर/छ-मा0-1/15-3(227)/13श्री ए0 के0 त्रिपाठी, चेयरमैन, एन्टी करप्शन काउन्सिल विकास नगर जनपद लखनऊ की शिकायत (केस संख्या्- 33932/24/4/2012/ओसी) के सम्बन्ध मे।
27गृह विभाग / गृह (मानवाधिकार) अनुभाग-139/2015/34-आईआर/छ-मा0-1/15-3(232)/12गणेश गिरी जनपद आगरा की शिकायत (केस संख्या- 7355/24/1/2011) के सम्बन्ध मे।
28नगर विकास विभाग / नगर विकास अनुभाग 5255/2015/290जीआई/नौ-5-2015-179सा/2015स्‍मार्ट सिटीज के सम्‍बन्‍ध में निर्धारित बैठक के सम्‍बन्‍ध में।
29नगर विकास विभाग / नगर विकास अनुभाग 5256/2015/4375/नौ-5-2015-115बजट/2015वित्‍तीय वर्ष 2015-16 में अंतयेष्टि स्‍थलों के विकास हेतु नगर पंचायत, धौरा टाण्‍डा-बरेली को द्वितीय किश्‍त की स्‍वीकृति।
30नगर विकास विभाग / नगर विकास अनुभाग 5257/2015/4407/नौ-5-2015-203बजट/2014मा0मुख्‍यमंत्री जी की घोषणा के अनुपालन में सड़क सुधार कार्यो हेतु नगर पालिका परिषद, सिरसागंज को द्वितीय किश्‍त की स्‍वीकृति।
31नगर विकास विभाग / नगर विकास अनुभाग 5258/2015/4406/नौ-5-2015-74बजट/2015मा0मुख्‍यमंत्री जी की घोषणा के अनुपालन में नगर पालिका परिषद, शिकोहाबाद-फिरोजाबाद को वित्‍तीय वर्ष 2015-16 में सड़क कायो्र हेतु द्वितीय किश्‍त की स्‍वीक़ति।
32नगर विकास विभाग / नगर विकास अनुभाग 5259/2015/4315/नौ-5-2015-197बजट/2014वित्‍तीय वर्ष 2015-16 में शहरों क्षेत्रों में अंतयेष्टि स्‍थलों के विकास हेतु धनराशि की स्‍वीकृति।
33नगर विकास विभाग / नगर विकास अनुभाग 5260/2015/3807/नौ-5-2015-331बजट/2014वित्‍तीय वर्ष 2015-16 में अर्जुज बांध पेयजल परियोजना चरखारी जनपद महोबा के लिए 11 केवीए स्‍वतन्‍त्र पोषक के माध्‍यम से विद्युत आपूर्ति हेतु धनराशि की स्‍वीकृति।
34नगर विकास विभाग / नगर विकास अनुभाग 5261/2015/2430/नौ-5-2015-119बजट/2015वित्‍तीय वर्ष 2015-16 में नगर पालिका परिषद, गुलावठी-बुलन्‍दशहर को पेयजल कार्यो हेतु धनराशि की स्‍वीकृति।
35नगर विकास विभाग / नगर विकास अनुभाग 5262/2015/3454/नौ-5-2015-64बजट/2015वित्‍तीय वर्ष 2105-16 में नगरीय जल निकासी योजनान्‍तर्गत नगर निगम, गोरखपुर को धनराशि की स्‍वीकृति।
36नगर विकास विभाग / नगर विकास अनुभाग 5263/2015/4005/नौ-5-2015-47बजट/2015वित्‍तीय वर्ष 2015-16 में नगर पंचायत, ओबरा-सोनभद्र की पेयजल पुनर्गठन योजना हेतु तृतीय किश्‍त की स्‍वीकृति।
37नगर विकास विभाग / नगर विकास अनुभाग 5264/2015/4541/नौ-5-2015-115बजट/2015वित्‍तीय वर्ष 2015-16 में शहरी क्षेत्रों में अंतयेष्टि स्‍थल के विकास हेतु धनराशि की स्‍वीकृति।
38नगर विकास विभाग / नगर विकास अनुभाग 5265/2015/4617/नौ-5-2015-125बजट22015वित्‍तीय वर्ष 2015-16 में नगरीय जल निकासी योजना के अन्‍तर्गत 08 नगर पंचायतों को द्वितीय किश्‍त की धनराशि की स्‍वीकृति।
39नगर विकास विभाग / नगर विकास अनुभाग 5266/2015/3785/नौ-5-2015-143बजट/2015वित्‍तीय वर्ष 2015-16 में नगरीय जल निकासी योजना के अन्‍तर्गत नगर पालिका परिषद, अतर्रा-बॉदा को प्रथम किश्‍त की धनराशि की स्‍वीकृति।
40नगर विकास विभाग / नगर विकास अनुभाग 5267/2015/2950/नौ-5-2015-143बजट/2015वित्‍तीय वर्ष 2015-16 में नगरीय जल निकासी योजना के अन्‍तर्गत 02 नगर पंचायतों को प्रथम किश्‍त की धनराशि की स्‍वीकृति।
41नगर विकास विभाग / नगर विकास अनुभाग 5268/2015/2330/नौ-5-2015-114बजट/2015राज्‍य सेक्‍टर योजनान्‍तर्गत गाजियाबाद(सीएचसी) पार्ट-1 पेयजल पुनर्गठन योजना में हाउस कनेक्‍शन हेतु प्रथम किश्‍त की धनराशि की स्‍वीकृति।
42नगर विकास विभाग / नगर विकास अनुभाग 5269/2015/3416/नौ-5-2015-162बजट/2015वित्‍तीय वर्ष 2015-16 में राज्‍य सेक्‍टर कार्यक्रम के अन्‍तर्गत जनपद हापुड़ की नगर पालिका परिषद, पिलखुआ सीवरेज(जोन-1) में गृह सीवर संयोजन हेतु प्रथम किश्‍त की स्‍वीकृति।
43नगर विकास विभाग / नगर विकास अनुभाग 5270/2015/3245/नौ-5-2015-56बजट/2015वित्‍तीय वर्ष 2015-16 में नगरीय जल निकासी योजनान्‍तर्गत नगर पालिका परिषद, रामपुर की आन्‍तरिक डेू्नेज पुनर्गठन योजना पार्ट-4 हेतु प्रथम किश्‍त की धनराशि की स्‍वीकृति।
44नगर विकास विभाग / नगर विकास अनुभाग 5271/2015/4640/नौ-5-2015-50बजट/2015वित्‍तीय वर्ष 2015-16 में जनपद चित्रकूट सीवरेज परियोजना के संबंध में चतुर्थ/अन्तिम किश्‍त की धनराशि की स्‍वीकृति।
45नगर विकास विभाग / नगर विकास अनुभाग 5272/2015/4439/नौ-5-2014-34बजट/2013वित्‍तीय वर्ष 2015-16 में राज्‍य सेक्‍टर कार्यक्रम के अन्‍तर्गत जनपद फैजाबाद की अयोध्‍या पेयजल योजना (एन0एच0 28 से सरयू नदी तक) में तृतीय एवं अन्तिम किश्‍त की धनराशि की स्‍वीकृति।
46नगर विकास विभाग / नगर विकास अनुभाग 5273/2015/4641/नौ-5-2015-40बजट/2013वित्‍तीय वर्ष 2015-16 में चित्रकूट के लिए पुनर्गठन पेयजल योजना के संबंध में चतुर्थ किश्‍त की धनराशि की स्‍वीकृति।
47नगर विकास विभाग / नगर विकास अनुभाग 5274/2015/3079/नौ-5-2015-01बजट/2013वित्‍तीय वर्ष 2015-16 में राज्‍य सेक्‍टर के अन्‍तर्गत नगर पालिका परिषद, जौनपुर की पुनर्गठन पेयजल योजना(फेज-1) के कार्यो हेतु तृतीय किश्‍त की धनराशि की स्‍वीकृति।
48नगर विकास विभाग / नगर विकास अनुभाग 5275/2015/4555/नौ-5-2015-115बजट/2015वित्‍तीय वर्ष 2015-16 में शहरी क्षेत्रों में अन्‍तयेष्टि स्‍थलों के विकास योजना के अन्‍तर्गत द्वितीय किश्‍त की धनराशि की स्‍वीकृति।
49राज्य सम्पत्ति / रा०स०अनु०-4432/2015/आ-941/32-4-2015अनुरक्षण मद के अन्तर्गत धनराशि की स्वीक़ृति।
50राज्य सम्पत्ति / रा०स०अनु०-4433/2015/आ-1765/32-4-2015अनुरक्षण मद के अन्तर्गत धनराशि की स्वीक़ृति।
51राज्य सम्पत्ति / रा०स०अनु०-4434/2015/आ-1765/32-4-2015अनुरक्षण मद के अन्तर्गत धनराशि की स्वीक़ृति।
52व्‍यवसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास विभाग / व्‍यवसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास अनुभाग180/2015/3213/89-व्या)0शि0एवं कौ0वि0वि0-2015-अनुसूचित जाति सब प्लान के अन्‍तर्गत स्थापित राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, करहल,मैनपुरी के भवन निर्माण कार्य हेतु अवशेष धनराशि की वित्ती्य स्वीकृति।
53व्‍यवसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास विभाग / व्‍यवसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास अनुभाग181/2015/2972/89-व्या)0शि0एवं कौ0वि0वि0-2015राजकीय औद्योगिक प्राशिक्षण संस्थान,औरैया के भवन निर्माण हेतु वित्तीय स्वीकृति।
54सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग / सिंचाई एवं जल संसाधन अनुभाग-174/2015/3342/सत्ताईस-1-2015- 5(1)/15 टी0सी0-3स्‍थानान्‍तरण के सम्‍बन्‍ध में।
55सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग / सिंचाई एवं जल संसाधन अनुभाग-321/2015/1136/15-सत्ताईस-3ग्राम-तिरौली, तहसील-लालगंज, जनपद-आजमगढ. में कतिपय कृषकों के अवशेष भू-प्रतिकर के भुगतान के सम्बंन्ध में।
56सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग / सिंचाई एवं जल संसाधन अनुभाग-322/2015/1231/15-सत्ताईस-3एल0ए0आर0 संख्या- 364/1990 (इजराय वाद संख्या -17/2003) सुक्खी वादहू सुनीता बनाम उ0प्र0 सरकार एवं एल0ए0आर0 संख्या-365/1990 (इजराय वाद संख्या -18/2003) धर्मपाल वादहू सुनीता बनाम उ0प्र0 सरकार में मा0 जनपद न्यायालय के आदेश के अनुपालन हेतु वित्तीय स्वीकृति।
57सूचना एवं प्रौद्योगिकी विभाग / आई0टी0 एवं इलेक्ट्रोनिक्स अनुभाग 125/2015/1004/78-1-2015-09इले0/86अंशकों का हस्तान्तरण।
58नगरीय रोजगार एवं गरीबी उन्‍मूलन विभाग / नगरीय रोजगार एवं गरीबी उन्‍मुलन अनुभाग818/2015/2211/69-1-2015-18(अ0सं0-37)/2014वित्तीय वर्ष 2015-16 में शहरी क्षेत्रों की अल्पसंख्य्क बाहुल्य बस्तियों में इण्टरलाकिंग, नाली निर्माण एवं अन्य सामान्य सुविधाओं की स्थापना योजना' के कार्यान्वयन हेतु अनुदान संख्या -37 के अन्तर्गत द्वितीय/अंतिम किश्त की वित्तीय स्वीकृति।
59नगरीय रोजगार एवं गरीबी उन्‍मूलन विभाग / नगरीय रोजगार एवं गरीबी उन्‍मुलन अनुभाग819/2015/2105/69-1-2014-73(बजट)/2013वित्तीय वर्ष 2015-16 में शहरी क्षेत्रों की अल्पसंख्य्क बाहुल्य बस्तियों में इण्टरलाकिंग, नाली निर्माण एवं अन्य सामान्य सुविधाओं की स्थापना योजना'' के कार्यान्वयन हेतु अनुदान संख्या-37 के अन्तर्गत द्वितीय/अंतिम किश्तल की वित्तीय स्वीकृति।
60नगरीय रोजगार एवं गरीबी उन्‍मूलन विभाग / नगरीय रोजगार एवं गरीबी उन्‍मुलन अनुभाग820/2015/1592/69-1-15-57(बजट)/09चालू वित्तीय वर्ष 2015-16 में आई0एच0एस0डी0पी0 योजनान्तर्गत अनुदान संख्या-37 से सामान्य वर्ग के लाभार्थियों हेतु जनपद-बस्ती की निकाय-बस्ती की 01 पुनरीक्षित परियोजना हेतु मूल्य वृद्धि के रूप में वित्तीय स्वीकृति।
61नगरीय रोजगार एवं गरीबी उन्‍मूलन विभाग / नगरीय रोजगार एवं गरीबी उन्‍मुलन अनुभाग821/2015/1208/69-1-15-32(बजट)/09चालू वित्तीय वर्ष 2015-16 में आई0एच0एस0डी0पी0 योजनान्तर्गत अनुदान संख्या-37 से सामान्य वर्ग के लाभार्थियों हेतु जनपद-कानपुर नगर की निकाय-सिकन्दरा की 01 पुनरीक्षित परियोजना हेतु मूल्य वृद्धि के रूप में वित्तीय स्वीकृति।
62नगरीय रोजगार एवं गरीबी उन्‍मूलन विभाग / नगरीय रोजगार एवं गरीबी उन्‍मुलन अनुभाग822/2015/2210/69-1-2015-13(बजट)/2013वित्तीय वर्ष 2015-16 में शहरी क्षेत्रों की मलिन बस्तियों में इण्ट‍रलाकिंग सड़क, नाली निर्माण एवं अन्य सामान्य सुविधा के कार्यान्वयन हेतु अनुदान संख्या -83 के अन्तर्गत द्वितीय किश्त की वित्तीय स्वीकृति।
63नगरीय रोजगार एवं गरीबी उन्‍मूलन विभाग / नगरीय रोजगार एवं गरीबी उन्‍मुलन अनुभाग823/2015/1896/69-1-15-78(आसरा-83)/2015वित्तीय वर्ष 2015-16 में अनुदान संख्या-83 के अन्तर्गत शहरी गरीबों के लिये अनुसूचित जाति बाहुल्य बस्तियों तथा नगरीय मलिन बस्तियों में आसरा योजनान्तर्गत रिलोकेशन आवासों की 01 परियोजना की वित्तीय स्वीकृति ।
64नगरीय रोजगार एवं गरीबी उन्‍मूलन विभाग / नगरीय रोजगार एवं गरीबी उन्‍मुलन अनुभाग824/2015/2228/69-1-15-63(अ0सं0-37)/2015वित्तींय वर्ष 2015-16 में अनुदान संख्या-37 में शहरी क्षेत्रों की अल्पसंख्यक बाहुल्य बस्तियों में इण्टरलाकिंग, जल निकासी, नाली निर्माण व अन्य सामान्य सुविधाओं की स्थापना योजनान्तर्गत जनपद-महराजगंज की 04 परियोजनाओं की वित्तीय स्वीकृति।
65नगरीय रोजगार एवं गरीबी उन्‍मूलन विभाग / नगरीय रोजगार एवं गरीबी उन्‍मुलन अनुभाग825/2015/2021/69-1-15-35(बजट)/09चालू वित्तीय वर्ष 2015-16 में आई0एच0एस0डी0पी0 योजनान्तर्गत अनुदान संख्या-37 से सामान्य वर्ग के लाभार्थियों हेतु जनपद-मुरादाबाद की निकाय-उमरीकलॉं की 01 पुनरीक्षित परियोजना हेतु मूल्य वृद्धि के रूप में वित्तींय स्वीकृति।
66नगरीय रोजगार एवं गरीबी उन्‍मूलन विभाग / नगरीय रोजगार एवं गरीबी उन्‍मुलन अनुभाग826/2015/2113(1)/69-1-2015-14(190)/2015 शहरी क्षेत्रों में मोटर/बैटरी चालित रिक्शा योजना के सम्बनध में जारी दिशा-निर्देश विषयक शासनादेश संख्या-35/69-1-13-14(31)/2012 टीसी दिनांक 24 जनवरी, 2013 में दिये गये दिशा-निर्देश/व्यवस्था का पूर्णरूपेण अनुपालन सुनिश्चित करने के सम्‍बन्ध में।
67नगरीय रोजगार एवं गरीबी उन्‍मूलन विभाग / नगरीय रोजगार एवं गरीबी उन्‍मुलन अनुभाग827/2015/2212/69-1-2015-102(सा0)/1997 नगरीय रोजगार एवं गरीबी उन्मूलन कार्यक्रम विभाग के अधीन राज्य स्तर पर गठित एक प्रकोष्ठ में वाहन चालक के पद पर तैनात श्री देशराज सिंह को मोटर साईकिल/स्कू‍टर/मोपेड वाहन क्रय करने हेतु धनराशि की स्‍वीकृति।
68नगरीय रोजगार एवं गरीबी उन्‍मूलन विभाग / नगरीय रोजगार एवं गरीबी उन्‍मुलन अनुभाग828/2015/2212(1)/69-1-2015-102(सा0)/1997 वाहन क्रय हेतु श्री देशराज सिंह को अग्रिम स्वीकृति निर्धारित अनुदान संख्या एवं लेखा शीर्षक के अन्तर्गत न होने के कारण उक्त कार्यालय-ज्ञाप संख्या-687/2015/1374/69-1-2015-40(सा0)/2001 दिनांक 23.07.2015 को एतदद्वारा निरस्त किये जाने के सम्‍बन्‍ध में।
69नगरीय रोजगार एवं गरीबी उन्‍मूलन विभाग / नगरीय रोजगार एवं गरीबी उन्‍मुलन अनुभाग829/2015/2224/69-1-15-62(अ0सं0-37)/2015वित्तीय वर्ष 2015-16 में अनुदान संख्या-37 में शहरी क्षेत्रों की अल्पसंख्यक बाहुल्य बस्तियों में इण्टरलाकिंग, जल निकासी, नाली निर्माण व अन्य सामान्य सुविधाओं की स्थापना योजनान्तर्गत जनपद-सिद्धार्थनगर की 04 परियोजनाओं की वित्तीय स्वी‍कृति।
70नगरीय रोजगार एवं गरीबी उन्‍मूलन विभाग / नगरीय रोजगार एवं गरीबी उन्‍मुलन अनुभाग830/2015/2087/69-1-15-55(अ0सं0-37)/2015वित्तीय वर्ष 2015-16 में अनुदान संख्या-37 में शहरी क्षेत्रों की अल्पसंख्यंक बाहुल्य बस्तियों में इण्टरलाकिंग, जल निकासी, नाली निर्माण व अन्य सामान्य सुविधाओं की स्थापना योजनान्तर्गत जनपद-सिद्धार्थनगर की 03 परियोजनाओं की वित्ती य स्वीकृति।
71नगरीय रोजगार एवं गरीबी उन्‍मूलन विभाग / नगरीय रोजगार एवं गरीबी उन्‍मुलन अनुभाग831/2015/2215/69-1-15-8(एस0सी0पी0)/2015वित्तीय वर्ष 2015-16 में अनुदान संख्या-83 के अन्तर्गत मूलभूत नगरीय सुविधाएं एवं आवास (एस0सी0एस0पी0) योजनान्तार्गत वित्तीय स्वीकृति।
72नगरीय रोजगार एवं गरीबी उन्‍मूलन विभाग / नगरीय रोजगार एवं गरीबी उन्‍मुलन अनुभाग833/2015/2128/69-1-15-60(अ0सं0-37)/2015वित्तीय वर्ष 2015-16 में अनुदान संख्या-37 में शहरी क्षेत्रों की अल्पसंख्यक बाहुल्य बस्तियों में इण्टरलाकिंग, जल निकासी, नाली निर्माण व अन्य सामान्य सुविधाओं की स्थापना योजनान्तर्गत जनपद- जौनपुर की 08 परियोजनाओं की वित्तीय स्वी‍कृति।


No comments:

Post a Comment