Monday, 14 September 2015

Uttar Pradesh Shasanadesh issued from 13 Sep 2015 (7.00 P.M.) to 14 Sep 2015 (7.00 P.M.)

शासनादेशों की सूची
क्र.विभाग/अनुभागशासनादेश संख्याविषय
1आबकारी विभाग / आबकारी अनुभाग-2 43/2015/2028 ई-2/तेरह-2015-216/90,दिनांक14सितम्‍बर,2015मेसर्स रेडिको खेतान लि0,रामपुर को अल्‍कोहल वर्ष 2014-15 में अल्‍कोहल का देश के बाहर निर्यात करने के सम्‍बन्‍ध में।
2आबकारी विभाग / आबकारी अनुभाग-2 44/2015/2013ई-2/तेरह-2015-25/2011, दिनांक14 सितम्‍बर,2015श्रीमती निशा सिंह, प्रोपराइटर, शानग्रिला बार एण्‍ड रेस्‍टोरेन्‍ट, सिम-16, सेक्‍टर-आई,प्रभात चौराहा, जानकीपुरम्, लखनऊ को एफ0एल0-7 बार अनुज्ञापन प्रदान किये जाने के सम्‍बन्‍ध में।
3श्रम विभाग / श्रम अनुभाग- 320/2015/1346/36-03-2015-12(अधि0)/15श्रीमती मधुलिका, श्रम प्रवर्तन अधिकारी इलाहाबाद का स्‍थानान्‍तरण जनपद इलाहाबाद से जनपद लखनऊ किये जाने के संबंध में।
4लोक निर्माण विभाग / लोक निर्माण अनुभाग-1 1022/2015/2057रासनि/23-1-15-654रासनि/15वित्तीय वर्ष 2015-16 में अनुदान सं0-58 लेखाशीर्षक-3054 के अन्तर्गत राज्य सड़क निधि से जनपद इटावा में अडूपुरा रैपुरा नीवासई मार्ग से कल्यानपुर राहिन, नगला झडा होते हुए मोहनपुर राहिन मार्ग पर विशेष मरम्मत का कार्य हेतु वित्तीय स्वीकृति।
5लोक निर्माण विभाग / लोक निर्माण अनुभाग-1 1023/2015/1455रासनि/23-1-2015-473रासनि/15वित्तीय वर्ष 2015-16 में अनुदान सं0-58 लेखाशीर्षक-5054 के अन्तर्गत राज्य सड़क निधि से जनपद सीतापुर में नैमिषारण्यर/मिश्रिख तीर्थ की 84 कोसी परिक्रमा मार्ग के डामरीकरण का कार्य हेतु वित्तीय स्वीकृति।
6लोक निर्माण विभाग / लोक निर्माण अनुभाग-1 1024/2015/1828रासनि/23-1-15-655रासनि/15वित्तीय वर्ष 2015-16 में अनुदान सं0-58 लेखाशीर्षक-5054 के अन्तर्गत राज्य सड़क निधि से जनपद सीतापुर में 02 कार्यों को कराये जाने हेतु वित्तीय स्वीकृति।
7लोक निर्माण विभाग / लोक निर्माण अनुभाग-1 1025/2015/1763रासनि/23-1-15-687रासनि/12वित्तीय वर्ष 2015-16 में अनुदान सं0-58 लेखाशीर्षक-5054 के अन्तर्गत राज्य सड़क निधि से जनपद गाजीपुर में पारा कासिमाबाद मार्ग के कि0मी0 1 से 18.20 कि0मी0 तक चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण के स्वीकृत एवं चालू कार्य हेतु अवशेष धनराशि का आवंटन।
8लोक निर्माण विभाग / लोक निर्माण अनुभाग-1 1026/2015/1139रासनि/23-1-15-666रासनि/15वित्तीय वर्ष 2015-16 में अनुदान सं0-58 लेखाशीर्षक-3054 के अन्तर्गत राज्य सड़क निधि से जनपद फैजाबाद में अयोध्या फैजाबाद बाईपास से कल्लू का पुरवा, बड़का पुरवा होते हुए पाराखान गांव तक मार्ग की मरम्मत का कार्य हेतु वित्तीय स्वीकृति।
9लोक निर्माण विभाग / लोक निर्माण अनुभाग-529/2015/वित्‍तीय स्‍वीकृति।वित्तीय वर्ष 2015-16 में जनपद गोरखपुर के अन्तर्गत राष्ट्रीय मार्ग खण्ड, लो0नि0वि0, गोरखपुर के निरीक्षण भवन की विशेष मरम्मत व साज-सज्जा के कार्य हेतु प्रशासकीय एवं वित्तीय स्वीकृति।
10लोक निर्माण विभाग / लोक निर्माण अनुभाग-530/2015/वित्‍तीय स्‍वीकृति।वित्तीय वर्ष 2015-16 में जनपद कुशीनगर में निरीक्षण भवन कसया के विशेष मरम्मत कार्य हेतु प्रशासकीय एवं वित्तीय स्वीकृति।
11लोक निर्माण विभाग / लोक निर्माण अनुभाग-531/2015/वित्‍तीय स्‍वीकृति।वित्तीय वर्ष 2015-16 में जनपद पीलीभीत में निरीक्षण भवन मुरैना गौढ़ी की मरम्मत एवं बाउण्ड्रीवाल का निर्माण कार्य हेतु प्रशासकीय एवं वित्तीय स्वीकृति।
12लोक निर्माण विभाग / लोक निर्माण अनुभाग-532/2015/वित्‍तीय स्‍वीकृति।वित्तीय वर्ष 2015-16 में मा0 उच्च न्यायालय, इलाहाबाद के अनावासीय भवनों के विद्युतीकरण के विशेष मरम्मत सम्बन्धी 07 कार्यों हेतु प्रशासकीय एवं वित्तीय स्वीकृति।
13लोक निर्माण विभाग / लोक निर्माण अनुभाग-533/2015/वित्‍तीय स्‍वीकृति।वित्तीय वर्ष 2015-16 में जनपद लखनऊ स्थित के0डी0 सिंह बाबू स्टेडियम में सीवर लाईन के कार्य हेतु अवशेष धनराशि की स्वीकृति।
14लोक निर्माण विभाग / लोक निर्माण अनुभाग-9129/2015/आ0-221/23-9-2015-39स0वि0/2015-डा0राम मनोहर लोहिया समग्र ग्राम विकास योजनान्तपर्गत वर्ष्‍ 2015-16 हेतु चयनित ग्रामों की 250 अथ्वा अधिक आबादी वाली अनजुडी बसावटों को सम्पपर्क मार्ग से जोड्ने हेतु अनुदान संख्याे-58 के अन्त‍र्गत नव निर्माण कार्य की प्रशासकीय एवं वित्तीय स्वीकृति।
15लोक निर्माण विभाग / लोक निर्माण अनुभाग-9130/2015/1357/23-9-2015-09स0वि0(एस0सी0पी0)/2014डा0 राम मनोहर लोहिया समग्र ग्राम विकास योजनान्तर्गत वर्ष 2014-15 हेतु चयनित ग्रामों की 250 अथवा उससे अधिक आबादी वाली अनजुड़ी बसावटों, जिनमें अनुसूचित जाति /जनजाति की आबादी 25 प्रतिशत अथवा उससे अधिक है, को सम्पर्क मार्ग से जोड़ने हेतु वित्तीय वर्ष 2015-16 में द्वितीय किश्त का आवंटन।
16लोक निर्माण विभाग / लोक निर्माण अनुभाग-14377/2015/22आ0जि0यो0/तेईस-14-15-22आ0/15वित्तीय वर्ष 2015-16 में अनुदान संख्या-58 के अन्तर्गत जनपद-बरेली के नवनिर्माण के 06 कार्यो हेतु जिला योजनान्तर्गत स्वीकृति विषयक ।
17लोक निर्माण विभाग / लोक निर्माण अनुभाग-14378/2015/22आ0जि0यो0(2)/तेईस-14-15-22आ0/15वित्‍तीय वर्ष 2015-16 में अनुदान संख्या-58 के अन्तर्गत जनपद-बरेली के पुनर्निर्माण के 02 कार्यों हेतु जिला योजनान्‍तर्गत स्वीकृति विषयक ।
18लोक निर्माण विभाग / लोक निर्माण अनुभाग-14379/2015/30आ0जि0यो0/तेईस-14-15-30आ0/15वित्तीय वर्ष 2015-16 में अनुदान संख्या-58 के अन्तर्गत जनपद-आजमगढ़़ के नवनिर्माण के 15 कार्यो हेतु जिला योजनान्तर्गत स्वीकृति विषयक ।
19लोक निर्माण विभाग / लोक निर्माण अनुभाग-14380/2015/30आ0जि0यो0(2)/तेईस-14-15-30आ0/15वित्तीय वर्ष 2015-16 में अनुदान संख्या-58 के अन्तर्गत जनपद-आजमगढ़ के पुनर्निर्माण के 01 कार्य हेतु जिलायोजनान्तर्गत स्वीकृति विषयक ।
20लोक निर्माण विभाग / लोक निर्माण अनुभाग-14381/2015/32आ0जि0यो0/तेईस-14-15-32आ0/15वित्तीय वर्ष 2015-16 में अनुदान संख्या-58 के अन्‍तर्गत जनपद-कानपुर नगर के नवनिर्माण के 13 कार्यो हेतु जिला योजनान्तर्गत स्वींकृति विषयक ।
21लोक निर्माण विभाग / लोक निर्माण अनुभाग-14382/2015/32आ0जि0यो0(2)/तेईस-14-15-32आ0/15वित्तीय वर्ष 2015-16 में अनुदान संख्या-58 के अन्तर्गत जनपद-कानपुर नगर के पुनर्निर्माण के 02 कार्यों हेतु जिला योजनान्तर्गत स्वीकृति विषयक ।
22लोक निर्माण विभाग / लोक निर्माण अनुभाग-14383/2015/15आ0जि0यो0/तेईस-14-15-15आ0/15वित्तीय वर्ष 2015-16 में अनुदान संख्या-58 के अन्तर्गत जनपद-रायबरेली के नवनिर्माण के 05 कार्यो हेतु जिला योजनान्त‍र्गत स्वीकृति विषयक ।
23लोक निर्माण विभाग / लोक निर्माण अनुभाग-14384/2015/15आ0जि0यो0(2)/तेईस-14-15-15आ0/15वित्तीय वर्ष 2015-16 में अनुदान संख्या-58 के अन्‍तर्गत जनपद-रायबरेली के पुनर्निर्माण के 02 कार्यों हेतु जिला योजनान्तर्गत स्वीकृति विषयक ।
24लोक निर्माण विभाग / लोक निर्माण अनुभाग-14385/2015/28आ0जि0यो0/तेईस-14-15-28आ0/15वित्तीय वर्ष 2015-16 में अनुदान संख्या-58 के अन्तर्गत जनपद-झांसी के नवनिर्माण के 05 कार्यो हेतु जिला योजनान्तर्गत स्वीकृति विषयक ।
25लोक निर्माण विभाग / लोक निर्माण अनुभाग-14386/2015/28आ0जि0यो0(2)/तेईस-14-15-28आ0/15वित्तीय वर्ष 2015-16 में अनुदान संख्या-58 के अन्तर्गत जनपद-झांसी के पुनर्निर्माण के 01कार्य हेतु जिला योजनान्तर्गत स्वीकृति विषयक ।
26न्याय विभाग / न्याय अनु० 9(बजट)150/2015/3286/ सात-न्या य -9(बजट)-2014-800(24)/2014 जनपद न्यायालय एटा में 10 न्यायालय भवन एवं मुन्सिफी परिसर तथा जिला जज परिसर मे टाइल्स एवं शौचालयों के रेनोवेशन हेतु धनराशि की स्वीकृति ।
27न्याय विभाग / न्याय अनु० 9(बजट)151/2015/274/ सात-न्याय -9(बजट)-2015-800(84)/2011 जनपद न्यायालय आगरा में 24 कक्षीय न्यायालय भवन एवं पारिवारिक न्यायालय के मरम्मत हेतु धनराशि की स्वीकृति ।
28न्याय विभाग / न्याय अनु० 9(बजट)152/2015/1665/ सात-न्याय -9(बजट)-2015-27(ब)/97 जनपद न्यायालय लखनऊ के बहुखण्डी भवन स्थित 03 लिफ्टों के आधुनिकीकरण हेतु धनराशि की स्वीकृति ।
29न्याय विभाग / न्याय अनु० 9(बजट)153/2015/1231 / सात-न्याय -9(बजट)-2015-800(23)/2015 जनपद न्या्यालय बस्ती में एस0सी0/एस0टी0 एवं ई0सी0 एक्ट कोर्ट भवन की मरम्मत हेतु धनराशि की स्वीकृति
30न्याय विभाग / न्याय अनु० 9(बजट)154/2015/564 / सात-न्याय -9(बजट)-2015-800(28)/2015 जनपद न्यायालय बहराइच में जिला जज न्यायालय एवं कार्यालय भवन के मरम्मत हेतु धनराशि की स्वीकृति ।
31न्याय विभाग / न्याय अनु० 9(बजट)155/2015/1587/ सात-न्याय -9(बजट)-2015-800(100)/2012टी.सी.-4 जनपद न्यायालय बादॉ परिसर में 12 कोर्ट भवन के मरम्मत तथा हॉल एवं बरामदे में पार्टीशन हेतु अवशेष धनराशि की स्वीकृति ।
32न्याय विभाग / न्याय अनु० 9(बजट)156/2015/1997/ सात-न्या्य -9(बजट)-2015-800(64)/2012 जनपद न्या यालय फैजाबाद स्थित सिविल जज जूनियर सदर एवं हवेली के न्यायालय भवनों के मरम्मत हेतु धनराशि की स्वीकृति ।
33न्याय विभाग / न्याय अनु० 9(बजट)157/2015/1008 / सात-न्याय -9(बजट)-2015-800(35)/2015 जनपद न्यायालय चन्दौली स्थित न्यायालय/ कार्यालय भवन एवं पंडित कमलापति त्रिपाठी स्नातकोत्तर महाविद्यालय परिसर स्थित न्यायालय भवन/ कार्यालय भवनों की मरम्मत हेतु धनराशि की स्वीकृति ।
34प्रशासनिक सुधार विभाग / प्रशासनिक सुधार अनुभाग-1 28/2015/1438/43-1-2015अनुदान संख्‍या-46 के अन्‍तर्गत वित्‍तीय वर्ष 2015-16 में लेखाशीर्षक-2070 के विभिन्‍न मानक मदों हेतु अनुदान की स्‍वीकृति।
35समाज कल्याण विभाग / समाज कल्याण अनुभाग 221/2015/वित्तीय वर्ष 2015-16 के आय-व्ययक में अनुदान संख्या-80 में रावित्तीय वर्ष 2015-16 के आय-व्ययक में अनुदान संख्या-80 में राष्ट्रीय सामाजिक सहायता कार्यक्रम के अन्तर्गत संचालित राष्ट्रीय पारिवारिक लाभ योजना में वित्तीय स्वीकृति।
36लघु सिंचाई विभाग / लघु सिंचाई अनुभाग-299/2015/7981/62-2-2015श्री श्‍याम प्‍यारे राम, श्री प्रेम नारायण व श्री संजय कुमार को सहायक अभियंता से अवर अभियंता के पद पर पदावनत किये जाने के संबंध में।
37लघु सिंचाई विभाग / लघु सिंचाई अनुभाग-2100/2015/8025/62-2-2015श्री फिरतू राम, अधीक्षण अभियंता को अधिशासी अभियंता के पद पर पदावनत किये जाने के संबंध में।
38लघु सिंचाई विभाग / लघु सिंचाई अनुभाग-2101/2015/1548/62-2-2015चालू वित्तीय वर्ष 2015-16 के अन्तर्गत आयोजनागत पक्ष में अनुदान सं0-13 के अधीन नई योजना ग्राउण्ड वाटर रिचार्जिग चेकडैम एवं हेडर का निर्माण (नाबार्ड पोषित) के अन्तर्गत बजट प्राविधान के सापेक्ष धनराशि अवमुक्त किये जाने के संबंध में।
39लघु सिंचाई विभाग / लघु सिंचाई अनुभाग-2102/2015/1546/62-2-2015चालू वित्तीेय वर्ष 2015-16 के अन्तर्गत आयोजनागत पक्ष में अनुदान सं0-13 के अधीन नई योजना ग्राउण्ड वाटर रिचार्जिग चेकडैम का निर्माण (नाबार्ड पोषित) के अन्तर्गत बजट प्राविधान के सापेक्ष धनराशि अवमुक्त किये जाने के संबंध में।
40लघु सिंचाई विभाग / लघु सिंचाई अनुभाग-2103/2015/1547/62-2-2015चालू वित्तींय वर्ष 2015-16 के अन्तर्गत आयोजनागत पक्ष में अनुदान सं0-13 के अधीन नई योजना जल स्रोतों का संबर्द्धन (नाबार्ड पोषित) योजना के अन्तर्गत बजट प्राविधान के सापेक्ष धनराशि अवमुक्त किये जाने के संबंध में।
41विकलांग कल्याण विभाग / विकलांग कल्याण अनुभाग 1109/2015/34आर0सी0आई0/65-1-15-94/2015स्वैच्छिक संस्था के0एस0मेमोरियल ट्रस्टा शाखा बेला गुसीसी,रायबरेली केयर आफ कृष्ण् कुमार सिंह, ग्राम पो0 बेला गुसीसी,रायबरेली को डिप्लोठमा इन स्पेसशल एजूकेशन (एच0आई0) एवं डिप्लोकमा इन स्पे‍शल एजूकेशल (एम0आर0) पाठय्रक्रम के संचालन हेतु भारतीय पुनर्वास परिषद, नई दिल्लीि से मान्य ता संबंधी प्रस्ताव की अनुमति के सम्बथन्ध में।
42विकलांग कल्याण विभाग / विकलांग कल्याण अनुभाग 340/2015/डी0एस0-97/65-3-2015-04(वि0वि0)/2011डा0 शकुन्तला मिश्रा राष्ट्रीय पुनर्वास विश्वविद्यालय, लखनऊ के लिए सृजित अस्थायी पदों की निरन्तरता।
43नगर विकास विभाग / नगर विकास अनुभाग 5250/2015/4432/नौ-5-2015-153बजट/2015वित्‍तीय वर्ष 2015-16 में नगरीय सड़क सुधार योजनान्‍तर्गत नगर पालिका परिषद, वृन्‍दावन जनपद मथुरा को द्वितीय किश्‍त की धनराशि की स्‍वीकृति।
44नगर विकास विभाग / नगर विकास अनुभाग 5251/2015/236एम/नौ-5-2015-154बजट/2015वित्‍तीय वर्ष 2015-16 में नगरीय सड़क सुधार योजनान्‍तर्गत नगर पालिका परिषदों को प्रथम किश्‍त की धनराशि की स्‍वीकृति।
45नगर विकास विभाग / नगर विकास अनुभाग 5252/2015/4043/नौ-5-2015-18रिट/2015वित्‍तीय वर्ष 2015-16 में इलाहाबाद नगर में 60एमएलडी क्षमता नैनी एसटीपी के निर्माण हेतु परियोजना की स्‍वीकृति।
46नगर विकास विभाग / नगर विकास अनुभाग 5253/2015/3654/नौ-5-2015-18रिट/2015वित्‍तीय वर्ष 2015-16 में जाजमऊ कानपुर में संचालित 130 एमएलडी क्षमता के घरेलू सीवेज शोधन संयंत्र के निर्माण हेतु परियोजना की स्‍वीकृति।
47नगर विकास विभाग / नगर विकास अनुभाग 5254/2015/2811/नौ-5-2015-94बजट/2015वित्‍तीय वर्ष 2015-16 में नगरीय जल निकासी योजना के अन्‍तर्गत नगर पालिका परिषद, ठाकुरद्वारा मुरादाबाद को प्रथम किश्‍त की स्‍वीकृति।
48शिक्षा विभाग / शिक्षा अनुभाग 64/2015/संख्या - 483/79-6-2015अशासकीय मान्यता/सहायता प्राप्त जू0हा0स्कूलों में न्यूसनतम मानक के अन्तर्गत सृजित सहायक अध्यापक के 04 पदों में आरक्षण के संबंध में।
49नियुक्ति विभाग / नियुक्ति अनुभाग-2141/2015/3215/दो-2-2015-4/2(1)/09श्री देव कृष्‍ण तिवारी, पी0सी0एस0 का बाध्‍य प्रतीक्षाकाल स्‍वीकृत किया जाना।
50नियुक्ति विभाग / नियुक्ति अनुभाग-612/2015/4801/दो-6-2015-17(15)/2015श्री नरेन्‍द्र सिंह पटेल की जी0पी0एफ0 अग्रिम
51संस्‍थागत वित्‍त कर एवं निबन्‍धन विभाग / संस्‍थागत वित्‍त कर एवं निबन्‍धन अनु-722/2015/1128/94-2-2015-700(289)/2015 भारतीय राष्‍ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण द्वारा उत्‍तर प्रदेश राज्‍य के क्षेत्र में टोल टैक्‍स संग्रह करने हेतु स्‍थापित टोल टैक्‍स प्‍लाजा से सम्‍बन्धित निष्‍पादित विलेख/अनुबन्‍ध पत्र उपलब्‍ध कराये जाने के सम्‍बन्‍ध में।

No comments:

Post a Comment