Wednesday 30 September 2015

Uttar Pradesh Shasanadesh issued from 29 Sep 2015 (7.00 P.M.) to 30 Sep 2015 (7.00 P.M.)

शासनादेशों की सूची
क्र.विभाग/अनुभागशासनादेश संख्याविषय
1नागरिक उड्ड़यन विभाग / नागरिक उड्ड़यन अनुभाग 79/2015/1298/छप्पन-2015-1/2015कानपुर (देहात) की तहसील रसूलाबाद में एक नयी राजकीय हवाई पट्टी की स्थापना हेतु आपसी सहमति के आधार पर क्रय की जाने वाली भूमि के मूल्य के भुगतान हेतु वित्तीकय स्वीकृति।
2नागरिक उड्ड़यन विभाग / नागरिक उड्ड़यन अनुभाग 80/2015/1252/छप्पन-15-14 रिट/15जनपद लखनऊ में लखनऊ एयरपोर्ट के रनवे विस्तार से बंगला बाजार से बिजनौर पथान्तर योजना हेतु अर्जित भूमि ग्राम औरंगाबाद जागीर व गुड़ौरा, परगना तहसील व जिला लखनऊ के वाद संख्या-16/2002, श्रीकृष्ण (मृतक) स्व0 लक्ष्मीा नरायन प्रति स्थापित विधिक वारिसान-1 राववीर सिंह बनाम उ0प्र0 सरकार व अन्य में पीठासीन अधिकारी, नगर महापालिका न्यायाधिकरण द्वारा किये गये निर्णय के अनुसार भूस्वामी श्री विजय कुमार तिवारी द्वारा धारा-28 ए के अन्तर्गत प्रस्तुत प्रार्थना-पत्र के सम्बन्ध में प्रतिकर जमा किया जाना।
3चीनी उद्योग एवं गन्‍ना विकास विभाग / चीनी उद्योग एवं गन्‍ना विकास अनुभाग-349/2015/2269सी0डी0/46-3-15-1000(56)/2014राष्ट्रीय कृषि विकास योजना के अन्तर्गत वित्तीय वर्ष 2014-15 हेतु गन्ना विभाग की शुगरकेन सीड प्रोडेक्शन प्रोग्राम हेतु कृषि विभाग के शासनादेश दिनांक 08 सितम्बर, 2015 द्वारा अवमुक्त धनराशि रु0 2323.62 लाख के व्यय/उपयोग के सम्बन्ध में प्रशासकीय स्वीकृति।
4चीनी उद्योग एवं गन्‍ना विकास विभाग / चीनी उद्योग एवं गन्‍ना विकास अनुभाग-350/2015/2341सी0डी0/46-3-15-58(120)/2008उत्तर प्रदेश गन्ना पर्यवेक्षक (समूह-तीन) सेवा (द्वितीय संशोधन) नियमावली, 2015
5प्राविधिक शिक्षा विभाग / प्राविधिक शिक्षा अनुभाग-373/2015/संख्या - 1561/सोलह-3-2015-69(बी)/2007 टी सी-1 महामाया पालीटेक्निक आफ इनफारमेशन टेक्नारलोजी, कानपुर देहात के भवन निर्माण हेतु पुनरीक्षित आगणन की अवशेष धनराशि की वित्तीोय स्वीुकृति ।
6प्राविधिक शिक्षा विभाग / प्राविधिक शिक्षा अनुभाग-374/2015/संख्या 1605/सोलह-3-2015-33(बी)/2013राजकीय पालीटेक्निक, मुरादाबाद में 60 सीट्स छात्रावास के निर्माण हेतु पुनरीक्षित आगणन के सापेक्ष धनराशि स्वीमकृत किये जाने के संबंध मे।
7प्राविधिक शिक्षा विभाग / प्राविधिक शिक्षा अनुभाग-375/2015/संख्याे- 1606/सोलह-3-2015-15(62)/2009केन्द्री य सहायता से स्थाकपित राजकीय पालीटेक्निक, सुतावली अमरोहा (जे0पी0नगर) में 60 सीट्स छात्रावास के निर्माण को पूर्ण किये जाने हेतु धनराशि स्वीअकृत किये जाने के संबंध मे।
8प्राविधिक शिक्षा विभाग / प्राविधिक शिक्षा अनुभाग-376/2015/संख्या- 1624/सोलह-3-2014-15(87)/2014केन्द्रीय सहायता से स्था‍पित तथा सामान्यी राजकीय पालीटेक्निकों के संचालन विभ्रिन्नत आवर्तक मदों में धनराशि की स्वीककृति। ।
9श्रम विभाग / श्रम अनुभाग- 438/2015/1770/36-4-2015-27(बी0)/2014वित्‍तीय वर्ष 2015-16 में श्रमाुयक्‍त संगठन का कम्‍प्‍यूटरीकरण योजना हेतु प्राविधानित धनराशि की वित्‍तीय स्‍वीकृति के संबंध में।
10चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ विभाग / चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ अनु 8141/2015/3321/पांच-8-2015-जी0(191)/2015 डा0 दीपक कुमार, चिकित्‍साधिकारी की तैनाती के समबन्‍ध में।
11गृह विभाग / गृह (पुलिस)अनुभाग-7339/2015/2975/6-पु0-7-15-2(6)2007टी0सी0आधुनिकीकरण योजना 2006-2007 के अर्न्तगत जनपद गोण्डा के थाना कोतवाली करनैलगंज में श्रेणी-1 के 4, श्रेणी-2 के 02 एवं श्रेणी-3 के 02 आवासीय भवनों के निर्माण कार्यो को पूर्ण करने हेतु पुनरीक्षित आगणन की स्वीकृति के सम्बन्ध में।
12परिवहन विभाग / परिवहन अनुभाग 379/2015/2083/30-3-15-20बी/2013सहायक संभागीय परिवहन कार्यालय, सिद्धार्थनगर में व्यावसायिक वाहनों की स्वस्थता जॉच हेतु निरीक्षण कक्ष एवं फिटनेस पिट के निर्माण हेतु द्वितीय किस्त /अवशेष धनराशि की वित्तीय स्वीकृति प्रदान किये जाने के सम्‍बन्‍ध में।
13परिवहन विभाग / परिवहन अनुभाग 380/2015/2234/30-3-15-11बी/2014वित्तीय वर्ष 2015-16 में आयोजनेत्तर पक्ष में प्रथम अनुपूरक मांग के माध्यम से प्राविधानित धनराशि की वित्तीय स्वीकृति।
14परिवहन विभाग / परिवहन अनुभाग 381/2015/2300/30-3-15-4बी/2015सहायक सम्भागीय परिवहन कार्यालय- प्रतापगढ़ के निर्माण हेतु कार्यदायी संस्था का नामांकन।
15लोक निर्माण विभाग / लोक निर्माण अनुभाग-548/2015/वित्‍तीय स्‍वीकृति।वित्तीय वर्ष 2015-16 में जनपद झांसी मुख्यालय स्थित मुख्य अभियन्ता, झांसी क्षेत्र, लो0नि0वि0, झांसी के क्षतिग्रस्त आवास एवं शिविर कार्यालय भवन की विशेष मरम्मत के कार्य हेतु अवशेष धनराशि की स्वीकृति।
16ग्राम्य विकास विभाग / ग्रा०वि०अनु०-433/2015/33/2015/1250/38-4-15लोहिया ग्रामीण आवास योजना के कार्यान्वयन हेतु हडको से प्राप्त ऋण की धनराशि पर ब्याज के भुगतान हेतु वित्तीय वर्ष-2015-16 के अनुदान संख्या -13 में वित्तीय स्वीकृति ।
17ग्राम्य विकास विभाग / ग्रा०वि०अनु०-434/2015/34/2015/1301/38-4-15लोहिया ग्रामीण आवास योजना के कार्यान्वयन हेतु अनुदान संख्या-83 में वित्तीय वर्ष- 2014-15 के लिए दी गई वित्तीय स्वीकृति के सापेक्ष जिला ग्राम्य विकास अभिकरण, लखनऊ के पी0एल0ए0 में रखी धनराशि के आहरित करने के सम्बन्ध् में।
18ग्राम्य विकास विभाग / ग्रा०वि०अनु०-941/2015/760/अड्तीस-9-15-04(बजट)/2014 विधान मण्डल के दोनों सदनों के मा0 सदस्यों को अपने-अपने निर्वाचन क्षेत्रों के विकास कार्यों हेतु विधान मण्डल क्षेत्र विकास निधि के अन्तर्गत वित्‍तीय वर्ष 2015-2016 की धनराशि की द्वितीय किश्त/ अवमुक्त किया जा
19न्याय विभाग / न्याय अनु० 1(उच्च न्यायालय)99/2015/ संख्या -सा0- 1403/सात-न्याय-1-1513वें वित्त आयोग की संस्तुतियों के अन्तर्गत मा0 उच्च न्यायालय, इलाहाबाद/लखनऊ खण्ड पीठ, लखनऊ एवं अधीनस्थ न्यायालयों में नियुक्त कोर्ट मैनेजरों का कार्यकाल बढाये जाने के सम्बन्ध में।
20न्याय विभाग / न्याय अनु० 2(अधीनस्थ न्या .)23/2015/1233/सात-न्याय-2-2015जनपद लखीमपुर खीरी की तहसील मोहम्मदी में 01 अपर सिविल जज (सीनियर डिवीजन)/ अतिरिक्त् मुख्य् न्यायिक मजिस्ट्रे ट के अस्थायी न्यायालय के स्थान पर जनपद लखीमपुर खीरी की तहसील मोहम्मदी में 01 सिविल जज (सीनियर डिवीजन) / अतिरिक्त मुख्य न्या्यिक मजिस्ट्रेट के अस्थायी न्यायालय संशोधन किये जाने
21न्याय विभाग / न्याय अनु० 9(बजट)169/2015/1999/सात-न्या्य-9(बजट)-2015-13(ब)/2008वित्तीय वर्ष 2015-2016 के लिए भ्रष्टाचार से संबंधित मामलों की सुनवाई हेतु न्यायालयों के संचालन के लिए व्यय हे‍तु धनराशि की स्वीकृति
22न्याय विभाग / न्याय अनु० 9(बजट)170/2015/2478/ सात-न्याय -9(बजट)-2015-8(ब)/2012 चालू वित्ती्य 2015-16 के लिए 11- लेखन सामग्री और फार्मो की छपाई में अतिरिक्त धनराशि की स्वीकृति ।
23न्याय विभाग / न्याय अनु० 9(बजट)171/2015/3248/ सात-न्याय -9(बजट)-2014-800/(4)/2011 जनपद न्या‍यालय परिसर गोरखपुर में कैन्टीन, महिला एवं पुरूष कॉमन रूम तथा पुस्त्कालय भवन के निर्माण हेतु धनराशि की स्वीकृति ।
24न्याय विभाग / न्याय अनु० 9(बजट)172/2015/572/ सात-न्याय -9(बजट)-2015-800/(4)/2011 जनपद न्यायालय गोरखपुर में 15 न्यायालय भवनों के निर्माण हेतु धनराशि की स्वी कृति
25न्याय विभाग / न्याय अनु० 9(बजट)173/2015/2842/ सात-न्याय -9(बजट)-2015-800/(4)/2011 जनपद न्यायालय परिसर गोरखपुर में दो पहिया वाहनों हेतु मल्टी लेवल पार्किंग के निर्माण हेतु धनराशि की स्वीकृति ।
26न्याय विभाग / न्याय अनु० 9(बजट)174/2015/1764/ सात-न्या‍य -9(बजट)-2015-800(42)/2000 जनपद हरदोई में न्यायिक अधिकारियों के लिए श्रेणी-5 के 05 नग आवासो के निर्माण कार्य को पूर्ण करने हेतु पुनरीक्षित आगणन के आधार पर धनराशि की स्वीकृति ।
27ग्रामीण अभियन्‍त्रण विभाग / ग्रामीण अभियन्‍त्रण अनुभाग-1119/2015/4320/92-1-2015सहायक/अधिशासी अभियंताओं को 26 वर्ष की सेवा पूर्ण करने के उपरान्‍त द्वितीय ए0सी0पी0 का लाभ प्रदान किये जाने के सम्‍बन्‍ध में।
28सूचना विभाग / सूचना अनुभाग-26/2015/560/उन्नीस-2-2015-1084/85राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के जन्म दिवस, 02 अक्टूबर, 2015 को ''गांधी जयन्ती समारोह'' का आयोजन।
29विज्ञान एवं प्रोद्योगिकी विभाग / विज्ञान एवं प्रोद्योगिकी अनुभाग18/2015/1203/45 वि/2015-31 प्रा/2007टी0सी0विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग, उत्‍तर प्रदेश की वेबसाइटों के नवीनीकरण एवं उनके रखरखाव हेतु अनु सचिव, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग, उत्‍तर प्रदेश शासन को नोडल अधिकारी नामित किये जाने के संबंध में।
30विकलांग कल्याण विभाग / विकलांग कल्याण अनुभाग 1114/2015/57आर0सी0आई0/65-1-15-165/2015स्वैच्छिक संस्था वैदिक एण्डे फयूचरिस्टिक एजूटेक ग्राम अनौरा,परगना बिजनौर नियर अमौसी रेलवे स्टेचशन, लखनऊ को डी0एड0 विशेष शिक्षा (वी0आई0) कोर्स संचालन हेतु भारतीय पुनर्वास परिषद, नई दिल्ली से मान्यकता की अनुमति के सम्बन्ध में।
31विकलांग कल्याण विभाग / विकलांग कल्याण अनुभाग 341/2015/डी0एस0-112/65-3-2015-10(वि0वि0)/2015जर्मनी में आयोजित कुलपति सम्मेलन में प्रतिभाग किये जाने के संबंध में।
32वित्‍त विभाग / वित्‍त (आय-व्‍ययक) अनुभाग-17/2015/बी-1-3660/दस-2015-12(2)/2016 वित्तीय वर्ष 2016-2017 के विभागीय बजट अनुमानों को तैयार किया जाना।
33गृह विभाग / गृह (पुलिस)अनुभाग-7340/2015/3129/6-पु-7-15-15 रिट/2013अपर जिला जज अष्टम वाराणसी से निर्णीत एल0ए0आर0 संख्याः 73/2010 बुध्दिनाथ भटराई बनाम् कलेक्टर व अन्य में पारित निर्णय व डिक्री दिनांकित 30.05.2013 के सम्बन्ध में ।
34नगर विकास विभाग / नगर विकास अनुभाग 957/2015/आर.एफ.587/नौ-9-15-40आर.एफ./15वित्तीय वर्ष 2015-16 में नया सवेरा नगर विकास योजनान्तिर्गत से ब्यांज रहित ऋण के रूप में द्वितीय किश्त‍ की धनराशि स्वीकृति करने के संबंध में।
35नगर विकास विभाग / नगर विकास अनुभाग 959/2015/आर.एफ.658/नौ-9-15-28आर.एफ./15वित्तीय वर्ष 2015-16 में नया सवेरा नगर विकास योजनान्तर्गत अनुदान संख्याक-83 से ब्यांज रहित ऋण के रूप में द्वितीय किश्तर की धनराशि स्वीकृति करने के संबंध में।
36नगर विकास विभाग / नगर विकास अनुभाग 960/2015/आर.एफ.659/नौ-9-15-141आर.एफ./13वित्तींय वर्ष 2015-16 में नया सवेरा नगर विकास योजना से ब्याज रहित ऋण के रूप में द्वितीय किश्त की धनराशि स्वीकृति करने के संबंध में।
37नगर विकास विभाग / नगर विकास अनुभाग 966/2015/आर.एफ.705/नौ-9-15-03आर.एफ./15वित्तीय वर्ष 2015-16 में नया सवेरा नगर विकास योजना से ब्याबज रहित ऋण के रूप में द्वितीय किश्त- की धनराशि स्वीसकृति करने के संबंध में।
38शिक्षा विभाग / शिक्षा अनुभाग 719/2015/1159/15-7-2015-1(23)/2014प्रदेश में ग्रामीण क्षेत्रों के छात्र/छात्राओं को गुणवत्तापरक शिक्षा उपलब्ध कराये जाने हेतु 191 मॉडल स्कूलों को सार्वजनिक और निजी भागीदारी मॉडल पर संचालित किए जाने के संबंध में।
39शिक्षा विभाग / शिक्षा अनुभाग 720/2015/1786/15-7-2015-1(46)/91माध्यमिक शिक्षा परिषद, उ0प्र0 इलाहाबाद द्वारा संचालित इण्टरमीडिएट/हाईस्कूल परीक्षाओं में औचक निरीक्षण हेतु गठित सचल दल में महिला निरीक्षणकर्ता की अनिवार्य व्यंवस्था किये जाने के संबंध में।
40शिक्षा विभाग / शिक्षा अनुभाग 1084/2015/2019/पन्द्रह-10-2015-47(01)/2015 वर्ष 2015 में उ0प्र0 माध्यमिक शिक्षा परिषद, सी0बी0एस0ई0 एवं आई0सी0एस0ई0 बोर्ड के साथ ही उ0प्र0 मदरसा परिषद तथा उ0प्र0 संस्कृत शिक्षा परिषद की इण्टरमीडिएट स्तर की परीक्षा उत्तीर्ण मेधावी छात्राओं के लिए संशोधित कन्या विद्या धन योजना संचालित किये जाने के सम्बन्ध में।
41नियुक्ति विभाग / नियुक्ति अनुभाग-2157/2015/3624/दो-2-2015-28/2(30)/2015श्री विन्‍ध्‍यवासिनी प्रसाद सिंह, से0नि0 पी0सी0एस0 के पेंशन, राशिकरण एवं उपादान तथा जी0आई0एस0 प्रपत्रों का प्रेषण।
42नियुक्ति विभाग / नियुक्ति अनुभाग-2158/2015/2421/दो-2-2015-4/2(1)/01श्री वी0के0यदुवंशी, पी0सी0एस0 का बाध्‍य प्रतीक्षाकाल स्‍वीकृत किया जाना।
43नियुक्ति विभाग / नियुक्ति अनुभाग-2159/2015/3516/दो-2-2015-28/2(36)/2015श्री महावीर सिंह आर्य, से0नि0 पी0सी0एस0 के जी0पी0एफ0 का 90 प्रतिशत भुगतान किया जाना।
44राजस्‍व विभाग / राजस्‍व अनुभाग 158/2015/संख्या -1328/एक-1-2015-5(97)/2014ग्राम कोल्हमपुर विशेन परगना नवाबगंज तहसील तरबगंज जनपद गोण्डा में स्थित ग्राम सभा की भूमि गाटा संख्या‍-214 रकबा 0.040 हे0 पुलिस चौकी कोल्हमपुर विशेन भवन की स्थापना हेतु पुनर्ग्रहीत की गयी के आदेश को निरस्‍त करने के सम्‍बन्‍ध में।
45औद्योगिक विकास विभाग / औद्योगिक विकास अनुभाग-111/2015/948/77-1-2015चालू वित्तीय वर्ष 2015-16 में उ0प्र0 स्टेट स्पिनिंग कम्पनी लि0 की बाराबंकी स्थित कताई मिल में डाउन साइजिंग के फलस्वरूप मिल के अवशेष कर्मचारियों/अधिकारियों को स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति योजना (वीआरएस) प्रदान किये जाने की स्वीकृति
46धर्मार्थ कार्य / धर्मार्थ कार्य अनुभाग 10/2015/978/2015/57-2015-3(10)/2015लेह लद्दाख स्थि‍त सिन्धु दर्शन की तीर्थ यात्रा से होकर लौटने वाले उ0प्र0 राज्य के मूल निवासियों को राज्य सरकार की ओर से आर्थिक सहायता प्रदान किये जाने के सम्ब-न्ध में।
47चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ विभाग / चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ अनु-3174/2015/2147/चि0-3-15-टी-1(243)/2015डा0 राकेश कुमार, ई0एन0टी0 सर्जन (वरि0क्र0-10174ए, लेवल-3) की पोस्टा ग्रेजुएट सुपर स्पेशिलिटी, बाल चिकित्सालय एवं शैक्षिक संस्थान, नोएडा से प्रतिनियुक्ति समाप्त कर जनहित में स्थानान्तरित करते हुए जिला एम0एम0जी0 चिकित्सालय, गाजियाबाद में तैनात करने के सम्‍बन्‍ध मे
48चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ विभाग / चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ अनु-3175/2015/1690/चि0-3-15-टी-1(213)/2015 टी0सी0-1डा0 श्री प्रकाश, आर्थोसर्जन (वरि0क्र0-11608क1, ले0-3), जिला चिकित्सालय, झॉसी का बलरामपुर चिकित्सालय, लखनऊ किये गये स्थानान्तरण को निरस्त करने के सम्‍बन्‍ध में
49चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ विभाग / चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ अनु-3176/2015/2149/ चि0-3-15-टी-1(263)/2015डा0 राजीव राजपूत, निश्चेेतक (वरि0क्र0-11357क, लेवल-2) सामुदायिक स्वास्‍थ्‍य केन्द्र रमियाबेहड, लखीमपुर खीरी को स्थानान्तरित/समायोजित करते हुए जिला चिकित्सालय, लखीमपुर खीरी में तैनात करने के सम्‍बन्‍ध में
50चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ विभाग / चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ अनु-3177/2015/1990/चि0-3-15-टी-1(221)/2015 टी0सी0 डा0 मनोज कुमार गुप्ता, नेत्र सर्जन (वरि0क्र0-12065क-1,ले0-2), अधीन मुख्य चिकित्साधिकारी, सीतापुर का जिला चिकित्सालय, पीलीभीत किये गये स्थानान्तरण को निरस्त करने के सम्‍बन्‍ध में
51चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ विभाग / चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ अनु-3178/2015/1990-दो/चि0-3-15-टी-1(221)/2015 टी0सी0 डा0 पीयूष चन्द्र तिवारी, परामर्शदाता (वरि0क्र0-10728, ले0-3) लोक बन्धु श्री राज नारायण संयुक्त चिकित्सालय, लखनऊ का के0पी0एम0 चिकित्सालय, कानपुर नगर किये गये स्थानान्तरण को निरस्त करने के सम्‍बन्‍ध मे
52चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ विभाग / चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ अनु-3179/2015/2150/चि0-3-15-टी-1(269)/2015डा0 विजय बहादुर, चिकित्साधिकारी (वरिष्ठता क्रमांक-12604, लेवल-2), अधीन मुख्य चिकित्साधिकारी, सुलतानपुर के अधीन मुख्य चिकित्साधिकारी, अमेठी में किये गये स्थानान्तरण/समायोजन को निरस्त करने के सम्‍बन्‍ध में
53चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ विभाग / चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ अनु-3180/2015/1674/चि0-3-15-टी0-1(264)/2015डा0 संजय कुमार, निश्चेतक, (वरि0क्र0-10183क, लेवल-3) सचिवालय डिस्पेन्सारी, लखनऊ को जनहित में स्थानान्तरित/समायोजित करते हुये 100शैयया संयुक्त चिकित्सालय साढामऊ बी0के0टी0, लखनऊ में निश्चेतक के रिक्त पद पर तैनात करने के सम्‍बन्‍ध में
54चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ विभाग / चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ अनु-3181/2015/1674-दो/चि0-3-15-टी0-1(264)/2015 डा0 बृजेश कुमार खरे, बालरोग विशेषज्ञ, (वरि0क्र0-11894क-5, लेवल-2) अधीन मुख्य चिकित्साधिकारी, बांदा को जनहित में स्थानान्तरित करते हुये सचिवालय डिसपेन्सरी बापू भवन, लखनऊ में तैनात करने के सम्‍बन्‍ध में
55चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ विभाग / चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ अनु 8140/2015/3116/पांच-8-2015-03(नियुक्ति)/2011डा0 अशोक गुप्‍ता, चिकित्‍साधिकारी एवं डा0 मोहम्‍मद अजीम, चिकित्‍साधिकारी की तैनाती के सम्‍बन्‍ध में।

No comments:

Post a Comment