Thursday, 1 October 2015

Uttar Pradesh Shasanadesh issued from 30 Sep 2015 (7.00 P.M.) to 01 Oct 2015 (7.00 P.M.)

शासनादेशों की सूची
क्र.विभाग/अनुभागशासनादेश संख्याविषय
1प्राविधिक शिक्षा विभाग / प्राविधिक शिक्षा अनुभाग-278/2015/1745/सोलह-2-2015-21(ई)/2015श्री ध्रुवशंकर पुत्र स्व,0 श्री रामचन्द्रू की प्रवक्‍ता अंग्रेजी के पद पर नियमित चयन के फलस्‍वरूप नियुक्ति/तैनाती विषयक।
2होमगाडर्स विभाग / होमगाडर्स अनुभाग60/2015/ 2493/95-2015-5 बजट/05 त्रिस्‍तरीय पंचायत चुनाव 2015 में होमगार्डस स्‍वयंसेवकों के प्रतिस्‍थापन हेतु अग्रिम आहरण कर नकद भुगतान किये जाने के संबंध में।
3होमगाडर्स विभाग / होमगाडर्स अनुभाग61/2015/ 2477/95-2015-27 रिट/2014 पदोन्‍नति में आरक्षण एवं परिणामी ज्‍येष्‍ठता के संबंध में सिविल अपील संख्‍या-2608/2011, यू0पी0 पावर कारपोरेशन लि0 बनाम राजेश कुमार व अन्‍य में मा0 सर्वोच्‍च न्‍यायालय द्वारा पारित निर्णय/आदेश दिनांक 27.04.2012 का अनुपालन कराये जाने के सम्‍बन्‍ध में।
4आबकारी विभाग / आबकारी अनुभाग-2 50/2015/2074 ई-2/तेरह-2015-06/2010टीसी, दिनांक 01 अक्‍टूबर,2015 इण्डियन रेलवे कैटरिंग एण्‍ड टूरिज्‍म कारपोरेशन लि0 द्वारा संचालित महाराजा एक्‍सप्रेस के उत्‍तर प्रदेश के भ्रमण के दौरान मदिरा पिलाने हेतु अनापत्ति प्रदान करने के सम्‍बन्‍ध में।
5श्रम विभाग / श्रम अनुभाग- 439/2015/ 1828/36-4-2015-39/2015श्री राम औतार श्रीवास, उप श्रमायुक्‍त की वेतनमान में पदावनति ।
6श्रम विभाग / श्रम अनुभाग- 440/2015/1843/36-4-2015-39/2015 श्री राम भरोसे लाल, उप श्रमायुक्त की वेतनमान में पदावनति।
7श्रम विभाग / श्रम अनुभाग- 441/2015/1844/36-4-2015-39/2015श्री रोशन लाल, उप श्रमायुक्‍त की वेतनमान में पदावनति।
8श्रम विभाग / श्रम अनुभाग- 442/2015/1845/36-4-2015-39/2015श्री सुनील कुमार, सहायक श्रमायुक्‍त की वेतनमान में पदावनति।
9वन विभाग / वन अनुभाग- 437/2015/संख्‍या-1790/चौदह-4-2015-512/2012 वित्‍तीय वर्ष 2015-16 में '' हरित पटटी विकास योजना के अन्‍तर्गत प्रथम अनुपूरक मॉग के माध्‍यम से आय-व्‍ययक प्राविधानित धनराशि की स्‍वीकृति।
10मत्‍स्‍य विभाग / मत्‍स्‍य अनुभाग23/2015/1381/सत्रह-म-2015,11-1(5)/2002वित्‍तीय वर्ष 2015-16में केन्‍द्र पुरोनिधानित योजनान्‍तर्गत नदियों में मत्‍स्‍य अगुंलिका संचय (रिवर रैंचिग) योजना हेतु वित्‍तीय स्‍वीकृति निर्गत करने के सम्‍बंध में
11न्याय विभाग / न्याय अनु० 1(उच्च न्यायालय)100/2015/संख्या- अधि0 1646/सात-न्याय-1-15-श्री अब्दुल रब, तत्कालीन समीक्षा अधिकारी, वित्त (सेवायें) अनुभाग-2 को भवन निर्माण अग्रिम के रूप में रू0 97,000/- (रूपया सत्तानबें हजार मात्र) की स्वीकृत धनराशि
12ग्रामीण अभियन्‍त्रण विभाग / ग्रामीण अभियन्‍त्रण अनुभाग-1120/2015/4375/92-1-2015श्री एम0एम0 हुसैन, अधिशासी अभियंता, ग्रामीण अभियंत्रण विभाग, प्रखण्‍ड-औरैया को पी0आई0यू0/प्रखण्‍ड-इटावा का अतिरिक्‍त कार्यभार दिये जाने के सम्‍बन्‍ध में।
13नियोजन विभाग / नियोजन अनुभाग-332/2015/1299/35-3-2015-1(19)/2014 वर्ष 2014-15 मे स्वीकृत सोलर लाइट स्थापना की परियोजना के स्थल परिर्वतन के सम्बन्ध‍ मे।
14समाज कल्याण विभाग / समाज कल्याण अनुभाग 224/2015/उत्तर प्रदेश माता-पिता और वरिष्ठ नागरिकों के भरण-पोषणउत्तर प्रदेश माता-पिता और वरिष्ठ नागरिकों के भरण-पोषण तथा कल्याण नियमावली 2014 के प्राविधानों के प्रभावी क्रियान्वयन के सम्बन्ध में।
15समाज कल्याण विभाग / समाज कल्याण अनुभाग 226/2015/समाजवादी पेंशन योजना के शिक्षा से संबंधित समाजवादी पेंशन योजना के शिक्षा से संबंधित शर्तों की कम्प्यूटरीकृत अनुश्रवण व्यवस्था के संबंध में
16विकलांग कल्याण विभाग / विकलांग कल्याण अनुभाग 2102/2015/1586/65-2-2015डा0 शकुन्तला मिश्रा राष्ट्रीय पुनर्वास विश्वंविद्यालय लखनऊ के निर्माण की पुनरीक्षित लागत की प्रशासकीय/वित्तीय स्वीकृति।
17वित्‍त विभाग / वित्‍त (सेवायें) अनुभाग-36/2015/ एस-3-516/दस-2015-ब(2)/2015संस्थान के नये भूखण्ड संख्या 24/4 इन्दिरानगर, लखनऊ परिसर में सिन्थैटिक बास्केट बाल कोर्ट, सिन्थैटिक लॉन कोर्ट, जॉगिंग टैक तथा जॉगिंग टैक के चारों ओर वृक्षारोपण एवं नये छात्रावास के 62 कमरों में ए0सी0 की स्थापना एवं तत्संम्बन्धी कंट्रोल पैनल की स्थापना एवं पुराने परिसर में सिन्थै्टिक बैडमिन्टन कोर्ट के निमार्ण हेतु धनराशि अवमुक्‍त करने के संबंध में ।
18वित्‍त विभाग / वित्‍त (सेवायें) अनुभाग-438/2015/एस0ई0-2584/दस-2015अनु सचिव को जन सूचना अधिकारी नामित किया जाना
19वित्‍त विभाग / वित्‍त संसाधन (सामान्‍य) अनुभाग2/2015/आर0जी0-918/दस-70/2015 पंचम राज्य वित्त आयोग (पंचायती राज एवं स्थानीय निकाय) का गठन
20गृह विभाग / गृह (पुलिस)अनुभाग-7341/2015/2567/6-पु-7-15-147/2014जनपद सुलतानपुर में 800 क्षमता के पी0टी0एस0 की स्थापना हेतु विभिन्न निर्माण कार्यों की स्वीकृति ।
21गृह विभाग / गृह (पुलिस)अनुभाग-7342/2015/2842/6-पु-7-15-149/2014जनपद जालौन में 800 क्षमता के पी0टी0एस0 की स्थापना हेतु विभिन्न निर्माण कार्यों की स्वीकृति ।
22गृह विभाग / गृह (पुलिस)अनुभाग-7343/2015/2915/6-पु-7-2015-2(113)/2011टी0सी0जनपद आजमगढ़ के थाना बरदह, मुबारकपुर एवं तरवां में निर्माणाधीन 60-60 व्‍यक्तियों की बैरक हेतु पुनरीक्षित आगणन की स्वीकृति।
23गृह विभाग / गृह (पुलिस)अनुभाग-7344/2015/2724/6-पु0-7-2015-107/2015जनपद फतेहपुर में पुलिस विभाग के राजपत्रित अधिकारियों हेतु टाईप-4 के 04 आवासीय भवन, बाउण्ड्री वाल, सर्वेन्ट रूम एवं गैराज तथा एप्रोच रोड का निर्माण कार्यो की स्‍वीकृति।
24गृह विभाग / गृह (पुलिस)अनुभाग-7345/2015/3250/6-पु0-7-2015-08/2013जनपद लखनऊ में विधि विज्ञान प्रयोगशाला की पुरानी बिजली फिटिंग्स (वायरिंग) बदलने संबंधी कार्यो को पूर्ण करने हेतु अतिरिक्त धनराशि की स्वीकृति।
25खादी एवं ग्रामोद्योग विभाग / खादी एवं ग्रामोद्योग अनुभाग-234/2015/संख्या-709/59-2-2015-24(खा)/2009वित्तीय वर्ष 2015-16 में विपणन विकास सहायता कार्यक्रम योजना (एस0सी0एस0पी0) के संचालन हेतु वित्तीय स्वीकृति।
26नगर विकास विभाग / नगर विकास अनुभाग 5315/2015/3630/नौ-5-2015-143बजट/2015वित्‍तीय वर्ष 2015-16 में नगरीय जल निकासी योजनान्‍तर्गत 03 नगर पचायतों को प्रथम किश्‍त की धनराशि की स्‍वीकृति।
27शिक्षा विभाग / शिक्षा अनुभाग 67/2015/529/79-6-2015कक्षा-1 से 8 तक परीक्षा/मूल्‍यांकन व्‍यवस्‍था लागू करने के संबंध में दिशा-निर्देश।
28शिक्षा विभाग / शिक्षा अनुभाग 1085/2015/2019/पन्द्रह-10-2015-47(01)/2015 वर्ष 2015 में उ0प्र0 माध्यमिक शिक्षा परिषद, सी0बी0एस0ई0 एवं आई0सी0एस0ई0 बोर्ड के साथ ही उ0प्र0 मदरसा परिषद तथा उ0प्र0 संस्कृत शिक्षा परिषद की इण्टरमीडिएट स्तर की परीक्षा उत्तीर्ण मेधावी छात्राओं के लिए संशोधित कन्या विद्या धन योजना संचालित किये जाने के सम्बन्ध में।
29नियुक्ति विभाग / नियुक्ति अनुभाग-2160/2015/3566/दो-2-2015-28/2(32)/2015श्री सतीश कुमार शर्मा, से0नि0 पी0सी0एस0 के पेंशन, राशिकरण, जी0आई0एस0 प्रपत्रों का प्रेषण एवं अवकाश नगदीकरण।
30नियुक्ति विभाग / नियुक्ति अनुभाग-2161/2015/3287/दो-2-2015-4/2(18)/05श्री राम यज्ञ मिश्र, पी0सी0एस0 को स्‍वैच्छिक परिवार कल्‍याण कार्यक्रमान्‍तर्गत अतिरिक्‍त प्रोत्‍साहन भत्‍ता अनुमन्‍य किया जाना।
31नियुक्ति विभाग / नियुक्ति अनुभाग-2162/2015/2886/दो-2-2015-28/2(40)/2015श्री कमलेश कुमार दिवेदी, से0नि0 पी0सी0एस0 के पेंशन, ग्रेच्‍युटी एवं जी0आई0एस0 प्रपत्रों का प्रेषण तथा अवकाश नगदीकरण।
32राजस्‍व विभाग / राजस्‍व अनुभाग 1417/2015/201(1)/एक-चौदह-2015-10/2015जनपद-कन्‍नौज,के ग्राम-जलालपुर बांगर,बागात सारोतोप, एवं बहसोरा को सर्वेक्ष्‍ाण एवं अभिलेख क्रियाओं से पृथक किये जाने की अधिसूचना
33राजस्‍व विभाग / राजस्‍व अनुभाग 1418/2015/203(1)/एक-14-2015-49(2)/95जनपद-गोरखपु, के कतिपय ग्रामों को सर्वेक्षण एवं अभिलेख क्रियाओं से पृथक करने हेतु अधिसूचना
34व्‍यवसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास विभाग / व्‍यवसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास अनुभाग186/2015/3476/89-व्या‍0शि0एवं कौ0वि0वि0-2015-श्री नीरज कुमार, संयुक्‍त निदेशक, कानपुर मण्‍डल कानपुर को प्रशिक्षण एवं सेवायोजन निदेशालय में रिक्‍त अपर निदेशक(प्रशि0/शि0) का अतिरिक्‍त प्रभार दिये जाने के संबंध में।
35प्रोटोकाल विभाग / प्रोटोकाल अनुभाग 39/2015/3369 प्रो0/51-2015जनपद-बस्ती आगमन पर राज्य अतिथि के सेवा-सत्कार पर व्यय हेतु धनराशि की स्वीकृति।
36प्रोटोकाल विभाग / प्रोटोकाल अनुभाग 40/2015/3704प्रो0/51-2015जनपद- वाराणसी आगमन पर राज्य अतिथियों के सेवा-सत्कार पर व्यय हेतु धनराशि की स्वीकृति।
37सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग / सिंचाई एवं जल संसाधन अनुभाग-2190/2015/1840/सत्‍ताईस-2-2015वित्तीय वर्ष 2015-16 में राज्य पोषित मद के अन्तर्गत जनपद सिद्धार्थनगर में सोतवा ड्रेन के किमी0 0.00 से 23.00 तक के पुनरोद्धार की पुनरी‍क्षित परियोजना की वित्तीय स्वीकृति
38सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग / सिंचाई एवं जल संसाधन अनुभाग-2193/2015/2147/सत्‍ताईस-2-2015वित्तीय वर्ष 2015-16 में राज्य पोषित मद के अन्तर्गत जनपद बस्ती में (तहसील हरैया में) घाघरा नदी के बाएं तट पर निर्मित चॉंदापुद-गौरा तटबन्ध के किमी0 0.000 से 1.000 के मध्य कटाव निरोध कार्य की परियोजना की वित्तीय स्वीकृति
39सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग / सिंचाई एवं जल संसाधन अनुभाग-2194/2015/2146/सत्‍ताईस-2-2015वित्तीय वर्ष 2015-16 में राज्य पोषित मद के अन्तर्गत जनपद बस्ती में घाघरा नदी के बाएं तट पर निर्मित कटरिया-चॉदपुर तटबन्धं के किमी0 4.400 से 5.400 के मध्यी कटाव निरोधक कार्य की परियोजना की वित्तीय स्वीकृति।
40सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग / सिंचाई एवं जल संसाधन अनुभाग-2195/2015/2211/सत्‍ताईस-2-2015वित्तीय वर्ष 2015-16 में नाबार्ड पोषित मद के अन्तर्गत जनपद संतकबीर नगर के अन्तर्गत धनघटा तहसील में घाघरा नदी के बाएं तट पर मदरहा-बेहराडाडी तटबन्ध के किमी0 10.340, किमी0 10.570 एवं किमी0 10.850 पर स्पर के निर्माण कार्य की परियोजना की वित्तीय स्वीकृति।
41सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग / सिंचाई एवं जल संसाधन अनुभाग-2196/2015/2183/सत्‍तार्इस-2-2015वित्तीय वर्ष 2015-16 में नाबार्ड पोषित मद के अन्तर्गत जनपद संतकबीर नगर के अन्त र्गत धनघटा तहसील में घाघरा नदी के बाएं तट पर रामपुर-मकदूमपुर तटबन्ध के किमी0 1.900 से 2.330 के मध्य स्लोप पिचिंग तथा लांचिग एप्रन के कार्य की परियोजना की वित्तीय स्वीकृति।
42सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग / सिंचाई एवं जल संसाधन अनुभाग-2197/2015/1931/सत्‍ताईस-2-2015वित्तीय वर्ष 2015-16 में नाबार्ड पोषित मद के अन्तर्गत जनपद बहराइच में घाघरा नदी के बांये तट पर निर्मित बेलहा-बेहरौली तटबन्ध के किमी0 23.000 से किमी0 25.500 तथा किमी0 59.700 से किमी0 62.400 के मध्य बाढ सुरक्षात्मक कार्य की परियोजना की वित्तीय स्वीकृति।
43सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग / सिंचाई एवं जल संसाधन अनुभाग-2198/2015/2656/सत्‍ताईस-2-2015वित्तीय वर्ष 2015-16 में नाबार्ड पोषित मद के अन्तर्गत जनपद बदायॅू में गंगा नदी के बाये तट पर स्थित सरौता,नूरगंज, चौसिंगा आदि ग्राम समूह की सुरक्षा हेतु बाढ सुरक्षा परियोजना की वित्तीय स्वीकृति
44सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग / सिंचाई एवं जल संसाधन अनुभाग-4218/2015/178जीआई/15-27-सिं0कार्यालय-ज्ञाप
45सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग / सिंचाई एवं जल संसाधन अनुभाग-1066/2015/2785/सत्ताइस-10-15-94/2015स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति की अनुज्ञा
46चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ विभाग / चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ अनु-3182/2015/1674-तीन/चि0-3-15-टी0-1(264)/2015डा0 प्रियांक विनोद कुमार, चिकित्साधिकारी (वरि0क्र0-13923, लेवल-2), अधीन मुख्य चिकित्साधिकारी, रायबरेली को स्थानान्तरित करते हुये अधीन मुख्य चिकित्साधिकारी, गोरखपुर तैनात किये जाने विषयक
47चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ विभाग / चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ अनु-3183/2015/1639/चि0-3-15-टी0-1(178)/2015डा0 सुरेन्द्र देव, चिकित्साधिकारी (वरि0क्र0-9131, लेवल-3), जिला चिकित्सालय, बांदा को स्थानान्तरित करते हुये डा0 श्यामा प्रसाद मुखर्जी (सिविल) चिकित्सालय, लखनऊ में परामर्शदाता/ई0एम0ओ0 के पद पर तैनात करने के सम्‍बन्‍ध में
48चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ विभाग / चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ अनु-3184/2015/1639-दो/चि0-3-15-टी0-1(178)/2015डा0 वन्द‍ना वर्मा, चिकित्साधिकारी (वरि0क्र0-10450, लेवल-3), यू0पी0एच0एस0एस0पी0, लखनऊ को स्थानान्तरित करते हुये जिला महिला चिकित्सालय, बाराबंकी तैनात करने के सम्‍बन्‍ध में
49चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ विभाग / चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ अनु-3185/2015/1670/चि0-3-15-टी-1(161)/2015 डा0 धनन्जय कुमार राव, आर्थोपेडिक सर्जन, (वरिष्ठता क्रमांक-12289, ले0-2) के जिला चिकित्सालय गोण्डा से जिला चिकित्सालय, बलरामपुर में किये गये स्थानान्तरण/समायोजन को निरस्त करने के सम्‍बन्‍ध में
50चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ विभाग / चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ अनु-3186/2015/2173/चि0-3-15-टी-1(283)/2015डा0 राजाराम, ई0एन0टी0 सर्जन (वरि0क्र0-11607क, ले0-3), जिला चिकित्सालय, मऊ का जिला चिकित्सालय, चन्दौली किये गये स्थानान्तरण को निरस्‍त करने के सम्‍ब्‍ान्‍ध में
51चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ विभाग / चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ अनु-6205/2015/2277 /पॉच-6-2015-9(नि0)/14टी.सी.1 वित्तीय वर्ष 2015-16 में जनपद मुजफफरनगर व सहारनपुर के कुल 02 प्राथ0स्वा0केन्द्रों के भवन निर्माण हेतु चालू अंश के अन्तर्गत रू0-98.44 लाख की वित्तीय स्वी‍कृति।
52नगरीय रोजगार एवं गरीबी उन्‍मूलन विभाग / नगरीय रोजगार एवं गरीबी उन्‍मुलन अनुभाग858/2015/2329/69-1-15-76(अ0सं0-37)/2015वित्तीय वर्ष 2015-16 में अनुदान संख्या-37 में शहरी क्षेत्रों की अल्पसंख्यक बाहुल्य बस्तियों में इण्टरलाकिंग, जल निकासी, नाली निर्माण व अन्य सामान्य सुविधाओं की स्थापना योजनान्तर्गत जनपद-सिद्धार्थनगर की 12 परियोजनाओं की वित्तीय स्वी‍कृति।
53नगरीय रोजगार एवं गरीबी उन्‍मूलन विभाग / नगरीय रोजगार एवं गरीबी उन्‍मुलन अनुभाग859/2015/2303/69-1-15-74(अ0सं0-37)/2015वित्तीय वर्ष 2015-16 में अनुदान संख्या-37 में शहरी क्षेत्रों की अल्पसंख्यक बाहुल्य बस्तियों में इण्टरलाकिंग, जल निकासी, नाली निर्माण व अन्य सामान्य सुविधाओं की स्थापना योजनान्तर्गत जनपद-लखनऊ की 02 परियोजनाओं की वित्तीय स्वी‍कृति।
54नगरीय रोजगार एवं गरीबी उन्‍मूलन विभाग / नगरीय रोजगार एवं गरीबी उन्‍मुलन अनुभाग860/2015/2301/69-1-15-72(अ0सं0-37)/2015वित्तीय वर्ष 2015-16 में अनुदान संख्या-37 में शहरी क्षेत्रों की अल्पसंख्यक बाहुल्य बस्तियों में इण्टरलाकिंग, जल निकासी, नाली निर्माण व अन्य सामान्य सुविधाओं की स्थापना योजनान्तर्गत जनपद-शामली की 10 परियोजनाओं की वित्तीय स्वी‍कृति।
55नगरीय रोजगार एवं गरीबी उन्‍मूलन विभाग / नगरीय रोजगार एवं गरीबी उन्‍मुलन अनुभाग861/2015/2310/69-1-2015-15(अ0सं0-37)/2014वित्तीय वर्ष 2015-16 में शहरी क्षेत्रों की अल्पसंख्यक बाहुल्य बस्तियों में इण्टरलाकिंग, नाली निर्माण एवं अन्य सामान्य सुविधाओं की स्थापना योजना के कार्यान्वयन हेतु अनुदान संख्या-37 के अन्तर्गत द्वितीय/अंतिम किश्त की वित्तीय स्वी‍कृति।
56नगरीय रोजगार एवं गरीबी उन्‍मूलन विभाग / नगरीय रोजगार एवं गरीबी उन्‍मुलन अनुभाग862/2015/2314/69-1-2015-15(बजट)/2013वित्तीय वर्ष 2015-16 में शहरी क्षेत्रों की अल्पसंख्यक बाहुल्य बस्तियों में इण्टरलाकिंग, नाली निर्माण एवं अन्य सामान्य सुविधाओं की स्थापना योजना के कार्यान्वयन हेतु अनुदान संख्या-37 के अन्तर्गत द्वितीय/अंतिम किश्त की वित्तीय स्वी‍कृति।
57नगरीय रोजगार एवं गरीबी उन्‍मूलन विभाग / नगरीय रोजगार एवं गरीबी उन्‍मुलन अनुभाग863/2015/2267/69-1-15-53(बजट)/13टीसीवित्तीय वर्ष 2015-16 में अनुदान संख्या-37 में शहरी क्षेत्रों की अल्पसंख्यक बाहुल्य बस्तियों में इण्टरलाकिंग, जल निकासी, नाली निर्माण व अन्य सामान्य सुविधाओं की स्थापना योजनान्तर्गत -सम्भल की 07 परियोजनाओं की वित्तीय स्वी‍कृति।
58नगरीय रोजगार एवं गरीबी उन्‍मूलन विभाग / नगरीय रोजगार एवं गरीबी उन्‍मुलन अनुभाग864/2015/2020/69-1-15-34(बजट)/09टीसीचालू वित्तीय वर्ष 2015-16 में आई0एच0एस0डी0पी0 योजनान्तर्गत अनुदान संख्या-37 से सामान्य वर्ग के लाभार्थियों हेतु जनपद-औरैया की निकाय-बाबरपुर की 01 पुनरीक्षित परियोजना हेतु मूल्यय वृद्धि के रूप में वित्तीय स्वीकृति।
59नगरीय रोजगार एवं गरीबी उन्‍मूलन विभाग / नगरीय रोजगार एवं गरीबी उन्‍मुलन अनुभाग865/2015/2295/69-1-2015-3(अ0सं0-37)/2015वित्तीय वर्ष 2015-16 में शहरी क्षेत्रों की अल्पसंख्य्क बाहुल्य बस्तियों में इण्टरलाकिंग, नाली निर्माण एवं अन्य सामान्य सुविधाओं की स्थापना योजना के कार्यान्वयन हेतु अनुदान संख्या-37 के अन्तर्गत द्वितीय/अंतिम किश्त की वित्तीय स्वी‍कृति।
60नगरीय रोजगार एवं गरीबी उन्‍मूलन विभाग / नगरीय रोजगार एवं गरीबी उन्‍मुलन अनुभाग866/2015/2302/69-1-15-75(अ0सं0-37)/2015वित्तींय वर्ष 2015-16 में अनुदान संख्या-37 में शहरी क्षेत्रों की अल्पसंख्यक बाहुल्य बस्तियों में इण्टरलाकिंग, जल निकासी, नाली निर्माण व अन्य सामान्य सुविधाओं की स्थापना योजनान्तर्गत जनपद-महराजगंज की 18 परियोजनाओं की वित्तीय स्वीकृति।
61समाज कल्याण विभाग / समाज कल्याण अनुभाग 225/2015/समाजवादी पेंशन योजना के स्वास्थ्य से संबंधित शर्तों कीसमाजवादी पेंशन योजना के स्वास्थ्य से संबंधित शर्तों की कम्प्यूटरीकृत अनुश्रवण व्यवस्था के संबंध में

No comments:

Post a Comment