Wednesday 11 July 2018

Intimation about Shasanadesh issued from 08 Jul 2018 (7.01 P.M.) to 09 Jul 2018 (7.00 P.M.)

Dear Madam/Sir,
            Please find below the details of the GO's issued online by Uttar Pradesh Govt. Shasanadesh Website for All Department(समस्त श्रेणी) from 08 Jul 2018 (7.01 P.M.) to 09 Jul 2018 (7.00 P.M.)
Please click on 'शासनादेश संख्या' to view Shasanadesh
शासनादेशों की सूची
क्र.विभाग/अनुभागशासनादेश संख्याविषय
1पर्यटन विभाग / पर्यटन अनुभाग 82/2018/930/41-17-130 सा0/2013 टी0सी0राज्य योजना के अन्तर्गत जनपद चित्रकूट में रामघाट के विस्तारीकरण एवं सौन्दर्यीकरण की योजना हेतु अवशेष धनराशि की वित्तीय स्वी‍कृति।
2पर्यटन विभाग / पर्यटन अनुभाग 98/2018/1253/41-2017-103 (बजट)/2017 गोरखपुर में म्यूजियम/लैण्ड बैक की स्थापना के लिये आवश्यक भूमि आपसी समझौते के आधार पर क्रय किये जाने के लिये वित्तीय स्वीकृति।
3कारागार प्रशासन एवं सुधार विभाग / कारागार प्रशासन एवं सुधार अनुभाग-467/2018/826/22-4-18-48(18)/18जिला कारागार, गोरखपुर एवं देवरिया में बैरक के निर्माण हेतु प्रशासकीय/ वित्तीय स्वीकृति।
4कारागार प्रशासन एवं सुधार विभाग / कारागार प्रशासन एवं सुधार अनुभाग-460/2018/824/22-4-18-48(15)/18जिला कारागार, गोरखपुर एवं देवरिया में कैम्पस बाउण्ड्रीवाल के निर्माण हेतु प्रशासकीय/वित्तीय स्वीकृति।
5कारागार प्रशासन एवं सुधार विभाग / कारागार प्रशासन एवं सुधार अनुभाग-461/2018/825/22-4-18-48(19)/18जिला कारागार, गोरखपुर एवं देवरिया में पाकशाला के निर्माण हेतु प्रशासकीय/ वित्तीय स्वीकृति।
6कारागार प्रशासन एवं सुधार विभाग / कारागार प्रशासन एवं सुधार अनुभाग-462/2018/828/22-4-18-48(16)/18जिला कारागार, कानपुर देहात में महिला अहाते में क्रेच, किचन एवं अस्पताल वार्ड का निर्माण कराने हेतु प्रशासकीय/ वित्तीय स्वीकृति।
7कारागार प्रशासन एवं सुधार विभाग / कारागार प्रशासन एवं सुधार अनुभाग-463/2018/819/22-4-18-48(14)/18जिला कारागार, गोरखपुर एवं देवरिया में विजिटर शेड का निर्माण कराने हेतु प्रशासकीय/वित्तीय स्वीकृति।
8कारागार प्रशासन एवं सुधार विभाग / कारागार प्रशासन एवं सुधार अनुभाग-464/2018/818/22-4-18-48(13)/18जिला कारागार, गोरखपुर में महिला अहाते में क्रेच, किचन एवं अस्पताल वार्ड का निर्माण कराने हेतु प्रशासकीय/ वित्तीय स्वीकृति।
9कारागार प्रशासन एवं सुधार विभाग / कारागार प्रशासन एवं सुधार अनुभाग-465/2018/831/22-4-18-48(38)/16जिला कारागार, फैजाबाद में टाईप-2 के 16 नग आवासों का निर्माण कार्य पूर्ण कराये जाने हेतु पुनरीक्षित स्वीकृति के सापेक्ष अवशेष धनराशि की वित्तीय स्वीेकृति। महोदय,
10आबकारी विभाग / आबकारी अनुभाग-2 54/2018/2326 ई-2/तेरह-2018-57/2015श्री प्रमोद अग्रवाल, प्रोपराइटर होटल जेनेक्स प्लाजा, 136, प्लाट नं0-2, मुगलसराय, जिला-चन्दौदली को एफ0एल0-6(समिश्र) बार अनुज्ञापन स्वीकृत किये जाने के सम्बन्ध में।
11लोक निर्माण विभाग / लोक निर्माण अनुभाग-1048/2018/32आग0 /23-10-18-30(सेतु)/2018वित्ती0य वर्ष 2018-19 में राज्य योजना (सामान्य) के अंतर्गत जनपद देवरिया के अंतर्गत 02 लघु सेतुओं का निर्माण कराये जाने हेतु प्रशासकीय एवं वित्तीय स्वीकृति ।
12लोक निर्माण विभाग / लोक निर्माण अनुभाग-547/2018/506/23-5-18-50(72)ईजी/2013वित्तीय वर्ष 2018-19 में अनुदान सं0-55, पूंजीलेखा के लेखाशीर्षक 4059-80-051-21-00-24 ''निरीक्षण भवनों/सर्किट हाउसों का जीर्णोद्धार/निर्माण'' (चालू कार्य) के अन्तर्गत जनपद कौशाम्बी के अन्तर्गत निरीक्षण भवन कौशाम्बी परिसर में सर्किट हाउस के निर्माण कार्य हेतु अवशेष धनराशि की स्वीकृति।
13लोक निर्माण विभाग / लोक निर्माण अनुभाग-548/2018/355/23-5-18-50(123)ईजी/15वित्तीय वर्ष 2018-19 में अनुदान सं0-55, पूंजीलेखा के लेखाशीर्षक 4216-01-700-05-0539-24 ''लो0नि0वि0 के अधिकारियों/कर्मचारियों के आवास'' (चालू कार्य) के अन्तर्गत जनपद कौशाम्बी के मुख्‍यालय मंझनपुर में अधिकारियों/कर्मचारियों के आवासीय भवनों के निर्माण कार्य हेतु अवशेष धनराशि की स्वीकृति।
14वन विभाग / वन अनुभाग- 1134/2018/1203/14-1-2018-52/2011 श्री श्रीकान्त उपाध्याय, भा0व0से (उ0प्र0 1982) प्रधान मुख्य वन संरक्षक को प्रधान मुख्‍य वन संरक्षक और विभागाध्‍यक्ष लखनऊ के पद पर तैनाती विषयक।
15वन विभाग / वन अनुभाग- 1135/2018/1252/14-1-2018-300(15)/90टी0सी0डा0 रूपक डे, भा0व0से0, के सेवानिवृत्तिक 300 दिन का उपार्जित अवकाश के सम्‍तुल्‍य नकदीकरण के सम्‍बन्‍ध में।
16वन विभाग / वन अनुभाग- 1136/2018/1158(।)/14-1-2018-300(9)/2015श्री रत्‍नेश श्रीवास्तव, भा0व0से0, (से0नि0) 300 दिनो के उपार्जित अवकाश के समतुल्य, नकदीकरण की स्‍वीकृति के सम्‍बन्‍ध में।
17वन विभाग / वन अनुभाग- 1137/2018/1478/2018/14-1-2018-19-93/2004टी0सी0श्री के0वी0 लक्ष्‍मणमूर्ति भा0व0से0 आई0एफ0एस0 को उनसे कनिष्‍ठ श्री सी0पी0 गोयल आई0एफ0एस0 को वन संरक्षक के पद पर की गयी पदोन्‍नति दिनांक 18-03-2005 से पदोन्‍नति दिये जाने विषयक।
18वन विभाग / वन अनुभाग- 1138/2018/1479/14-1-2018-19-93/2004 टी0सी0 श्री के0वी0 लक्ष्‍मणमूर्ति को उनके कनिष्‍ठ श्री सी0पी0 गोयल भा0व0से0 को मुख्‍य वन संरक्षक के पद से दी गयी पदोन्‍नति की तिथि से मुख्‍य वन संरक्षक के पद पर प्राेफार्मा पदोन्‍नति (तत्‍समय प्रतिनियुक्ति पर तैनाती) तथा प्रतिनियुक्ति से वापस विभाग में कार्यभार ग्रहण करने की तिथि से पदोन्‍नति प्रदान करने के सम्‍बन्‍ध में।
19वन विभाग / वन अनुभाग- 1139/2018/1347/14-।-2018-19/93-2015 श्री नरेश कुमार जानू, भा0व0से0 को उनके कनिष्‍ठ श्री घनश्‍याम सिंह, भा0व0से0 की वन संरक्षक के पद पर पदोन्‍नति की तिथि 09-12-2016 से वन संरक्षक लेविल-13ए इन द पे मैट्रि‍क्‍स के पद पर पदोन्‍नति प्रदान किये जाने के सम्‍बन्‍ध में।
20वन विभाग / वन अनुभाग- 1140/2018/1462/14-।-2016-30(7)/2018 श्री रमेश चन्‍द्र, क्षेत्रीय प्रबन्‍धक, उ0प्र0 वन निगम, लखीमपुर खीरी को उक्‍त पद से स्‍थानान्‍तरित करते हुए परियोजना निदेशक, प्रशासन एवं वित्‍त जे0आई0सी0ए0 परियोजना लखनऊ के पद पर तैनात किये जाने विष्‍ायक ज्ञाप को निरस्‍त करते हुए श्री रमेश चन्‍द्र को मुख्‍य वन संरक्ष्‍ाक कार्यालय अपर प्रधान मुख्‍य वन संरक्षक, योजना एवं कृषि वानिकी उ0प्र0 लखनऊ के पद पर तैनात किया जाता है।
21ग्राम्य विकास विभाग / ग्रा०वि०अनु०-922/2018/412/अड़तीस-9-18-08(बजट)/2017 उ0प्र0 विधान सभा उपचुनाव 2018 में विधान सभा क्षेत्र-24-नूरपुर, बिजनौर से नव-निर्वाचित मा0 सदस्य को उनके क्षेत्र के विकास कार्यों हेतु विधान मण्डल क्षेत्र विकास निधि के अन्तर्गत वित्तीय वर्ष 2018-2019 की प्रथम किश्त् की धनराशि अवमुक्त किये जाने के सम्‍बन्‍ध में।
22ग्राम्य विकास विभाग / ग्रा०वि०अनु०-560/2018/2416/अड्तीस-5-2018वित्तीय वर्ष 2018-19 में राष्ट्रीय ग्रामीण पेयजल कार्यक्रम के अन्तर्गत विभिन्न मदों में धनराशि अवमुक्त किये जाने के सम्ब न्ध में
23ग्राम्य विकास विभाग / ग्रा०वि०अनु०-561/2018/2417/अड्तीस-5-2018वित्तीय वर्ष 2018-19 में राष्ट्रीय ग्रामीण पेयजल कार्यक्रम के अन्तर्गत विभिन्न मदों में धनराशि अवमुक्त किये जाने के सम्‍बन्‍ध में।
24कारागार प्रशासन एवं सुधार विभाग / कारागार प्रशासन एवं सुधार अनुभाग-468/2018/827/22-4-18-48(17)/18जिला कारागार, मथुरा एवं आगरा में टाइप-2 के आवासों के निर्माण हेतु प्रशासकीय/ वित्तीय स्वीेकृति।
25कारागार प्रशासन एवं सुधार विभाग / कारागार प्रशासन एवं सुधार अनुभाग-466/2018/811/22-4-18-48(11)/18जिला कारागार, सिद्वार्थनगर में टाईप-4 का 01 नग आवास के निर्माण हेतु प्रशासकीय/ वित्तीाय स्वी कृति।
26न्याय विभाग / न्याय अनु० 1(उच्च न्यायालय)25/2018/सा0-632/सात-न्याय-1-18-196/2010मा0 उच्च न्यायालय, इलाहाबाद/लखनऊ खण्ड पीठ, लखनऊ एवं अधीनस्थ न्यायालयों में कार्यरत कोर्ट मैनेजरों के मानदेय में वृद्धि के सम्बन्ध में।
27ग्राम्य विकास विभाग / ग्रा०वि०अनु०-923/2018/पी-408/अड्तीस-9-2018-10(बजट)/2017प्रधानमंत्री ग्राम सडक योजनान्तुर्गत सम्पर्क मार्गों के अनुरक्षण हेतु वित्तीय वर्ष 2018-2019 के आय-व्ययक में प्राविधानित धनराशि रू0 5,000.00 लाख के सापेक्ष प्रथम 04 माह हेतु रू0 1,500.00 लाख की धनराशि अवमुक्त करने के सम्बन्‍ध में।
28ग्राम्य विकास विभाग / ग्रा०वि०अनु०-421/2018/937/38-4-18-123(विविध)/2017मुख्यमंत्री आवास योजना-ग्रामीण के क्रियान्‍वयन हेतु निर्गत शासनादेश संख्या-06/2018/ 216/38-4-18-123(विविध)/2017, दिनांक 02 फरवरी,2018 के प्रस्‍तर-2(5) वित्‍तीय प्रबन्‍धन के उपप्रस्‍तर 2(5.1), 2(5.2) एवं 2(5.3) में संशोधन के संबंध में।
29लोक निर्माण विभाग / लोक निर्माण अनुभाग-549/2018/106/23-5-18-6(भवन)/2018वित्तीय वर्ष 2018-19 में अनुदान सं0-55, राजस्व लेखा के लेखाशीर्षक 2059-80-053-06-00-29 (अनावासीय) ''सर्किट हाउस/निरीक्षण भवन/कार्यालय भवनों का अनुरक्षण'' के अन्तर्गत जनपद गोरखपुर व वाराणसी के 04 कार्यों हेतु अवशेष धनराशि की स्वीकृति।
30व्‍यवसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास विभाग / व्‍यवसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास अनुभाग96/2018/2301/89-व्याा0शि0एवं कौ0वि0वि0-2018श्री संतोष कुमार कमल, प्रधानाचार्य श्रेणी-2, राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, लीलापुर ब्लाक बैतालपुर, देवरिया को तात्कालिक प्रभाव से स्थानान्तंरित करते हुए राज्य व्यावसायिक प्रशिक्षण परिषद, अलीगंज, लखनऊ में प्रतिनियुक्ति स्वरूप सहायक निदेशक के पद पर (वेतनमान रूपया 15600-39100, ग्रेड वेतन रूपया 5400/-) तैनात किया जाता है।
31संस्‍थागत वित्‍त कर एवं निबन्‍धन विभाग / संस्‍थागत वित्‍त कर एवं निबन्‍धन अनु-192/2018/सं0-सं0वि0क0नि0-1-1100/11-2018-146/15वर्ष 2014-15 में राजस्व संग्रह की सूचना त्रुटिपूर्ण दिये जाने के कारण वाणिज्य कर विभाग के कतिपय अधिकारियों को चरित्र पंजिका के माध्यम से चेतावनी दिये जाने के संबंध में।
32संस्‍थागत वित्‍त कर एवं निबन्‍धन विभाग / संस्‍थागत वित्‍त कर एवं निबन्‍धन अनु-193/2018/सं0-सं0वि0क0नि0-1-1101/11-2018-146/15वर्ष 2014-15 में राजस्व संग्रह की सूचना त्रुटिपूर्ण दिये जाने के कारण वाणिज्य कर विभाग के कतिपय अधिकारियों को चरित्र पंजिका के माध्यम से चेतावनी दिये जाने के संबंध में।
33संस्‍थागत वित्‍त कर एवं निबन्‍धन विभाग / संस्‍थागत वित्‍त कर एवं निबन्‍धन अनु-194/2018/सं0वि0क0नि0-1-1223/11-2018-104/2017वाणिज्य। कर विभाग के ज्वाइन्ट कमिश्न र को एडीशनल कमिश्निर ग्रेड-2 के पद पर पदोन्नाति के सम्बन्ध में।
34संस्‍थागत वित्‍त कर एवं निबन्‍धन विभाग / संस्‍थागत वित्‍त कर एवं निबन्‍धन अनु-195/2018/सं0-सं0वि0क0नि0-1-1102/11-2018-146/15वर्ष 2014-15 में राजस्व संग्रह की सूचना त्रुटिपूर्ण दिये जाने के कारण वाणिज्य कर विभाग के कतिपय अधिकारियों को चरित्र पंजिका के माध्यम से चेतावनी दिये जाने के संबंध में।
35संस्‍थागत वित्‍त कर एवं निबन्‍धन विभाग / संस्‍थागत वित्‍त कर एवं निबन्‍धन अनु-196/2018/सं0वि0क0नि0-1-1224/11-2018-104/2017वाणिज्यट कर विभाग के ज्वाइन्ट कमिश्नर को एडीशनल कमिश्न्र ग्रेड-2 के पद पर पदोन्नति के सम्बन्ध में।
36संस्‍थागत वित्‍त कर एवं निबन्‍धन विभाग / संस्‍थागत वित्‍त कर एवं निबन्‍धन अनु-197/2018/सं0-सं0वि0क0नि0-1-1103/11-2018-146/15वर्ष 2014-15 में राजस्व संग्रह की सूचना त्रुटिपूर्ण दिये जाने के कारण वाणिज्य कर विभाग के कतिपय अधिकारियों को चरित्र पंजिका के माध्यम से चेतावनी दिये जाने के संबंध में।
37संस्‍थागत वित्‍त कर एवं निबन्‍धन विभाग / संस्‍थागत वित्‍त कर एवं निबन्‍धन अनु-198/2018/सं0-सं0वि0क0नि0-1- 1104/11-2018-146/15वर्ष 2014-15 में राजस्व संग्रह की सूचना त्रुटिपूर्ण दिये जाने के कारण वाणिज्य कर विभाग के कतिपय अधिकारियों को चरित्र पंजिका के माध्यम से चेतावनी दिये जाने के संबंध में।
38संस्‍थागत वित्‍त कर एवं निबन्‍धन विभाग / संस्‍थागत वित्‍त कर एवं निबन्‍धन अनु-199/2018/सं0-सं0वि0क0नि0-1- 1105/11-2018-146/15वर्ष 2014-15 में राजस्व संग्रह की सूचना त्रुटिपूर्ण दिये जाने के कारण वाणिज्य कर विभाग के कतिपय अधिकारियों को चरित्र पंजिका के माध्यम से चेतावनी दिये जाने के संबंध में।
39संस्‍थागत वित्‍त कर एवं निबन्‍धन विभाग / संस्‍थागत वित्‍त कर एवं निबन्‍धन अनु-1100/2018/सं0-सं0वि0क0नि0-1-1106/11-2018-146/15 वर्ष 2014-15 में राजस्व संग्रह की सूचना त्रुटिपूर्ण दिये जाने के कारण वाणिज्य कर विभाग के कतिपय अधिकारियों को चरित्र पंजिका के माध्यम से चेतावनी दिये जाने के संबंध में।
40संस्‍थागत वित्‍त कर एवं निबन्‍धन विभाग / संस्‍थागत वित्‍त कर एवं निबन्‍धन अनु-1101/2018/सं0-सं0वि0क0नि0-1-1107/11-2018-146/15वर्ष 2014-15 में राजस्व संग्रह की सूचना त्रुटिपूर्ण दिये जाने के कारण वाणिज्य कर विभाग के कतिपय अधिकारियों को चरित्र पंजिका के माध्यम से चेतावनी दिये जाने के संबंध में।
41संस्‍थागत वित्‍त कर एवं निबन्‍धन विभाग / संस्‍थागत वित्‍त कर एवं निबन्‍धन अनु-1102/2018/सं0-सं0वि0क0नि0-1-1108/11-2018-146/15वर्ष 2014-15 में राजस्व संग्रह की सूचना त्रुटिपूर्ण दिये जाने के कारण वाणिज्य कर विभाग के कतिपय अधिकारियों को चरित्र पंजिका के माध्यम से चेतावनी दिये जाने के संबंध में।
42संस्‍थागत वित्‍त कर एवं निबन्‍धन विभाग / संस्‍थागत वित्‍त कर एवं निबन्‍धन अनु-1103/2018/सं0-सं0वि0क0नि0-1-1109/11-2018-146/15वर्ष 2014-15 में राजस्व संग्रह की सूचना त्रुटिपूर्ण दिये जाने के कारण वाणिज्य कर विभाग के कतिपय अधिकारियों को चरित्र पंजिका के माध्यम से चेतावनी दिये जाने के संबंध में।
43ग्राम्य विकास विभाग / ग्रा०वि०अनु०-562/2018/2418 /अड्तीस-5-2018वित्तीय वर्ष 2018-19 में राष्ट्रीय ग्रामीण पेयजल कार्यक्रम के अन्तर्गत धनराशि अवमुक्त किये जाने के सम्‍बन्‍ध में ।
44चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ विभाग / चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ अनु 841/2018/2022 /पांच-8-2018-टी(31)/2018 डा0 रघुवेन्द्र प्रताप सिंह, चिकित्सा)धिकारी, अधीन मुख्यऊ चिकित्साएधिकारी, अमेठी का स्‍थानान्‍तरण निरस्‍त किये जाने के सम्‍बन्‍ध में।
45सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग / सिंचाई एवं जल संसाधन अनुभाग-989/2018/1859/18-27-सिं-9जनपद ललितपुर में लोअर रोहिणी बांध की पुनरीक्षित परियोजना की वित्तीय स्‍वीकृति के सम्बन्ध में ।
46चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ विभाग / चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ अनु-6251/2018/1437/पॉच-6-18-86(निर्माण)/16 टी.सी. वित्तीय वर्ष 2018-19 में जनपद इलाहाबाद के तहसील करछना के सामु0स्वा 0केन्द्रं, कौंधियारा में पानी की टंकी के निर्माण हेतु चालू अंश के अन्तर्गत अवशेष धनराशि रू0-6.58 लाख की वित्तीय स्वीकृति।
47आबकारी विभाग / आबकारी अनुभाग-2 55/2018/2356 ई-2/तेरह-2018-110/2014मेसर्स होटल मधुवन पैलेस, वाराणसी में एफ0एल0-6(समिश्र) बार अनुज्ञापन स्वीकृत किये जाने के सम्बन्ध में।
48न्याय विभाग / न्याय अनु० 1(उच्च न्यायालय)26/2018/ सा0-1103/सात-न्याय-1-18-75/2010 मा0 उच्चतम न्यायालय में विशेष अनुज्ञा याचिका योजित किये जाने के सम्बन्ध में।
49सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग / सिंचाई एवं जल संसाधन अनुभाग-4158/2018/1443/18-27-सिं0-4लालगंज राजवाहा के कि0मी0 0.697 से कि0मी0 0.958 तथा भदारी माइनर के कि0मी0 0.000 से 2.715 तक सर्विस रोड को पक्का करने की परियोजना हेतु वित्तीय स्वीकृति के सम्बन्ध में।
50चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ विभाग / चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ अनु-6252/2018/1442/पॉच-6-18-118(जी.)/15टी.सी. वित्तीय वर्ष 2018-19 में जनपद मऊ के तहसील घोसी में 100 शैय्या युक्त् संयुक्त चिकित्सा‍लय के भवन निर्माण हेतु पुनरीक्षित प्रशासकीय /वित्तीेय स्वीकृति।
51न्याय विभाग / न्याय अनु० 9(बजट)80/2018/यू0ओ0 47/ सात-न्याय -9(बजट)-2018-18(सामान्य)/2009 जनपद न्यायालय फिरोजाबाद में निर्माणाधीन 100 अधिवक्ता चैम्बंर के निर्माण कार्य को पूर्ण करने हेतु पुनरीक्षित प्रशासकीय/वित्तीय स्वीकृति के सम्बन्ध‍ में।
52कार्मिक विभाग / कार्मिक अनुभाग 22/2018/3/1/2015-का-2डी.ओ.ई.ए.सी.सी. (डोयक) सोसाइटी द्वारा प्रदत्त सी.सी.सी. प्रमाण-पत्र की समकक्षता के सम्बन्ध में।
53चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ विभाग / चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ अनु 842/2018/1096/पांच-8-2018-ई0एम0(28)/2018 डा0 अवधेश कुमार कौशल, चिकित्‍साधिकारी, डा0 राम मनोहर लोहिया, सयुक्‍त चिकित्‍सालय, लखनऊ के स्‍थानान्‍तरण के सम्‍बन्‍ध में।
54पर्यटन विभाग / पर्यटन अनुभाग 99/2018/1237/41-2018-102 (बजट)/2017जनपद बलिया में ग्राम पंचायत बिसौली में प्राचीन मठ के सौन्दणर्यीकरण का कार्य कराये जाने हेतु प्रशासकीय/ वित्तीय स्वीेकृति के सम्बन्ध में।
55वन विभाग / वन अनुभाग- 1141/2018/1446/14-1-2018-30(1)/81-2004भारतीय वन सेवा के तीन अधिकारियों को वरिष्‍ठ वेतनमान में श्री बिलाल मोहीउददीन भटट व अ‍रविन्‍द कुमार यादव तथा नवीन प्रकाश शाक्‍य को समय वेतनमान रू0 (15600-39100, ग्रेड पे रू0 6600) लेवल-11 इन दी पे मैट्रिक में पदोन्‍नति/नियुक्ति किये जाने के सम्‍बन्‍ध में।
56पिछड़ा वर्ग कल्‍याण विभाग / पिछड़ा वर्ग कल्‍याण-110/2018/1216/64-1-2018-18 (एन)/2014उपनिदेशक के पद पर कार्यरत 03 अधिकािरयों को द्वितीय वित्तीय स्तरोन्नयन स्‍वीकृत करना।
57चिकित्‍सा शिक्षा एवं आयुष विभाग / चिकित्‍सा शिक्षा अनुभाग-1198/2018/2432/71-1-2018-जी0-195/2018टी0सी0-2 राजकीय मेडिकल कालेज, इलाहाबाद,जालौन,बदायू एवं झॉसी में विभिन्नप विशिष्टखताओं में रिक्तय चिकित्सात शिक्षको के पदों पर संविदा के आधार पर नियुक्ति किये जाने के संबंध में।
58सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग / सिंचाई एवं जल संसाधन अनुभाग-353/2018/961/18-27-सिं-3रिट याचिका संख्या-25345(एल0ए0)/2017 श्रीमती पदमा सिंह बनाम उ0प्र0 सरकार व अन्य में मा0 उच्च न्यायालय, लखनऊ बेंच, लखनऊ द्वारा पारित निर्णय दिनांक 25-10-2017 के अनुपालन में वित्तीय स्वीकृति निर्गत किए जाने के सम्बन्ध में।
59लोक निर्माण विभाग / लोक निर्माण अनुभाग-1049/2018/1042/23-10-18-27(सा)/2017वित्तीनय वर्ष 2018-19 में राज्यि योजना (सामान्यक) के अनुदान सं0-57 व अनुदान सं0-83 के अंतर्गत विभिन्नक जनपदों के 09 सेतुओं के निर्माण हेतु धनराशि का आवंटन।
60संस्‍थागत वित्‍त कर एवं निबन्‍धन विभाग / संस्‍थागत वित्‍त कर एवं निबन्‍धन अनु-1104/2018/सं0-सं0वि0क0नि0-1-1110/11-2018-146/15वर्ष 2014-15 में राजस्व संग्रह की सूचना त्रुटिपूर्ण दिये जाने के कारण वाणिज्य कर विभाग के कतिपय अधिकारियों को चरित्र पंजिका के माध्यम से चेतावनी दिये जाने के संबंध में।

You are getting this email as you have subscribed to 'U.P. Government Shasanadesh Summary Service'.If you want to stop recieving this email,please click the following link to unsubscribe. http://shasanadesh.up.nic.in/deactivation.aspx
 
I.T. Solution provided by: National Informatics Centre (NIC) U.P.
 
--Secretariat Administration Department, U.P.Govt.
 
 
Note:-This is a system generated mail.Please do not reply.

No comments:

Post a Comment