Wednesday 25 April 2018

Intimation about Shasanadesh issued from 22 Apr 2018 (7.01 P.M.) to 23 Apr 2018 (7.00 P.M.)

Dear Madam/Sir,
            Please find below the details of the GO's issued online by Uttar Pradesh Govt. Shasanadesh Website for All Department(समस्त श्रेणी) from 22 Apr 2018 (7.01 P.M.) to 23 Apr 2018 (7.00 P.M.)
Please click on 'शासनादेश संख्या' to view Shasanadesh
शासनादेशों की सूची
क्र.विभाग/अनुभागशासनादेश संख्याविषय
1नागरिक उड्ड़यन विभाग / नागरिक उड्ड़यन अनुभाग 41/2018/288/छप्पन-2018-34/2014श्री अरूण कुमार की नागरिक उड्डयन निदेशालय में पायलट (फिक्स्ड विंग) के पद पर संविदा अवधि बढाए जाने के सम्बन्ध में
2प्राविधिक शिक्षा विभाग / प्राविधिक शिक्षा अनुभाग-1 61/2018/1699/सोलह-1-2018वित्तीय वर्ष-2018-19 के वेतन भत्तों के भुगतान हेतु निर्गत शासनादेश दिनांक 10.04.2018 को निरस्त किये जाने के संबंध में।
3प्राविधिक शिक्षा विभाग / प्राविधिक शिक्षा अनुभाग-1 62/2018/1699(1)/सोलह-1-2018वित्तीय वर्ष-2018-19 के प्रथम छ: माहों के वेतन भत्तों के अतिरिक्त. अन्य मदों के भुगतान हेतु निर्गत शासनादेश दिनांक 10.04.2018 को निरस्त किये जाने के संबंध में।
4प्राविधिक शिक्षा विभाग / प्राविधिक शिक्षा अनुभाग-1 63/2018/1699(2)/सोलह-1-2018वित्तीय वर्ष-2018-19 के वेतन भत्तों के भुगतान हेतु निर्गत शासनादेश दिनांक 10.04.2018 को निरस्त किये जाने के संबंध में।
5प्राविधिक शिक्षा विभाग / प्राविधिक शिक्षा अनुभाग-1 64/2018/1699(3)सोलह-1-2018वित्तीय वर्ष-2018-19 के प्रथम छ: माहों के वेतन भत्तों के अतिरिक्त अन्य मदों के भुगतान हेतु निर्गत शासनादेश दिनांक 10.04.2018 को निरस्त किये जाने के संबंध में।
6प्राविधिक शिक्षा विभाग / प्राविधिक शिक्षा अनुभाग-1 65/2018/1699(4)/सोलह-1-2018वित्तीय वर्ष-2018-19 के वेतन भत्तों के भुगतान हेतु निर्गत शासनादेश दिनांक 10.04.2018 को निरस्त किये जाने के संबंध में।
7श्रम विभाग / श्रम अनुभाग- 57/2018/443/छत्तीस-5-2018-17(बजट)/2017 अनुदान संख्‍या-83 के अन्तर्गत अनुसूचित जाति में सब प्लान वित्तीय वर्ष 2018-19 के आय-व्ययक में प्राविधानित धनराशि की वित्तीय स्वीकृति ।
8नियोजन विभाग / नियोजन अनुभाग-1 13/2018/352/35-1-18वित्ती्य वर्ष 2018-2019 के आय-व्ययक के राजस्व पक्ष में प्राविधानित धनराशि की वित्तीय स्वीकृति।
9खाद्य एवम् रसद विभाग / खाद्य एवम् रसद अनुभाग 57/2018/323/29-5-2018-30-(1)/15रबी विपणन वर्ष 2018-19 हेतु 20,000 गांठ जूट बोरों के क्रय के लिये अग्रिम आहरण की स्वी्कृति के संबंध में।
10महिला एवं बाल विकास विभाग / महिला एवं बाल विकास अनुभाग 226/2018/658/60-2-18-2/3(2)/17अनुदान संख्या-49 के अन्तर्गत आंगनबाड़ी सेवाएं योजना के लिए 0102-समन्वित बाल विकास योजना तथा 0104-जिला स्तरीय स्टाफ की व्यवस्था हेतु वित्तीय वर्ष 2018-19 के लिए प्रावधानित धनराशि के सापेक्ष प्रथम त्रैमास हेतु वित्तीय स्वीकृति जारी करने के सम्बन्ध में।
11वित्‍त विभाग / वित्‍त (सामान्‍य) अनुभाग-312/2018/सा-3-273/दस-2018-301/2000 टी0सी0अपुनरीक्षित वेतनमानों में पेंशन / पारिवारिक पेंशन/ अनन्तिम पेंशन की धनराशि पर महँगाई राहत की स्वीकृ‍ति।
12पशुधन विभाग / पशुधन अनुभाग 266/2018/1581/सैंतीस-2-2018-1(10)/2014टीसीचालू वित्तीय वर्ष 2018-19 में कामधेनु योजना में प्रोत्साहन योजनान्तर्गत प्राविधानित धनराशि के सापेक्ष वित्तीय स्वीकृति।
13दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग / दिव्यांगजन सशक्तीकरण अनुभाग 229/2018/781/65-2-2018उ0प्र0 में मानसिक मंदित एवं मानसिक रूप से रूग्ण निराश्रित विकलांगजन हेतु आश्रय गृह सह-प्रशिक्षण केन्द्रों के संचालन हेतु स्वैच्छिक संगठनो को अनुदान योजनान्तर्गत वित्ती्य वर्ष 2017-18 हेतु स्वी्कृत अनुदान प्रस्तांवों के सापेक्ष द्वितीय किस्त की वित्ती्य स्वीकृति।
14दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग / दिव्यांगजन सशक्तीकरण अनुभाग 230/2018/673/65-2-2018उ0प्र0 में मानसिक मंदित एवं मानसिक रूप से रूग्ण निराश्रित दिव्यांगजन हेतु आश्रय गृह सह-प्रशिक्षण केन्द्रों के संचालन हेतु स्वैच्छिक संगठनो को अनुदान योजनान्तमर्गत स्वै‍0 सं0 सरस् ती एजूकेशनल सोसाइटी, हरथला, सोनकपुर, मुरादाबाद की स्वीकृत अनुदान के सापेक्ष द्वितीय किस्त की वित्तीय स्वीकृति।
15दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग / दिव्यांगजन सशक्तीकरण अनुभाग 231/2018/746/65-2-2018उ0प्र0 में मानसिक मंदित एवं मानसिक रूप से रूग्ण निराश्रित दिव्यांगजन हेतु आश्रय गृह सह-प्रशिक्षण केन्द्रों के संचालन हेतु स्वैच्छिक संगठनो को अनुदान योजनान्तर्गत प्राप्त अनुदान प्रस्तावों के सापेक्ष वित्तीय स्वीकृति।
16गृह विभाग / गृह (मानवाधिकार) अनुभाग-142/2018/04 आईआर/छ-मा0-1/2018-19-3(207)/16श्री राजाराम, पुत्र ललिता प्रसाद, निवासी मोहल्ला पासो, नई बस्ती, सिंचाई विभाग के पीछे, कस्बा व थाना मौदहा, हमीरपुर की शिकायत/केस संख्या-25500/24/35/2014 के सम्ब न्ध में।
17गृह विभाग / गृह (मानवाधिकार) अनुभाग-143/2018/05 आईआर/छ-मा0-1/2018-19-3(239)/15श्रीमती सविता चौहान, जनपद-वाराणसी की शिकायत/केस संख्या -44241/24/72/2012 के सम्ब न्ध‍ मे।
18गृह विभाग / गृह (मानवाधिकार) अनुभाग-144/2018/06 आईआर/छ-मा0-1/2018-19-3(226)/17श्रीमती प्रीती, पत्नी धर्मेन्द्र, निवासी ग्राम कतियावाली, थाना जहॉगीराबाद, जनपद बुलन्दशहर की शिकायत/केस संख्या-18967/24/18/2014 के सम्बन्ध मे।
19नागरिक उड्ड़यन विभाग / नागरिक उड्ड़यन अनुभाग 43/2018/संख्या-839/छप्पन-2018-31/16 टी0सी0जनपद गौतमबुद्धनगर के जेवर ग्रीन-फील्ड अन्तर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे की स्थापना के लिए भूमि अधिग्रहण हेतु वित्तीीय व्य्वस्था/प्रबन्धन एवं हिण्डन एयरबेस को सम्पर्क मार्ग से जोड़े जाने के सम्बन्ध में मुख्य सचिव, उ0प्र0 शासन की अध्यक्षता में दिनांक 19 अप्रैल, 2018 को सम्पन्न बैठक का कार्यवृत्त
20उच्‍च शिक्षा विभाग / उच्‍च शिक्षा अनुभाग-439/2018/795 /सत्तर-4-2018-3(53)/08टी.सी.वित्तीय वर्ष 2018-19 में ख्वाजा मुईनुद्दीन चिश्ती उर्दू अरबी-फारसी विश्वविद्यालय, लखनऊ को वेतन एवं गैर-वेतन मद में देय अनुदान की स्वीकृति
21उच्‍च शिक्षा विभाग / उच्‍च शिक्षा अनुभाग-440/2018/793 /सत्तर-4-2018-1252/2015वित्तीय वर्ष 2018-19 में इलाहाबाद राज्य विश्वविद्यालय इलाहाबाद को वेतन एवं गैर-वेतन मद में देय अनुदान की स्वीकृति
22शिक्षा विभाग / शिक्षा अनुभाग 84/2018/315/15-8-2018-3009(1)/2018वित्तीय वर्ष 2018-19 में साख सीमा योजनान्तर्गत अशासकीय सहायता प्राप्त उच्चतर माध्यमिक विद्यालयों के शिक्षक/शिक्षणेत्तर कर्मचारियों के वेतन भुगतान के संबंध में।
23प्राविधिक शिक्षा विभाग / प्राविधिक शिक्षा अनुभाग-1 66/2018/1699(5)सोलह-1-2018वित्तीय वर्ष-2018-19 के प्रथम छ: माहों के वेतन भत्तों के अतिरिक्त अन्य मदों के भुगतान हेतु निर्गत शासनादेश दिनांक 10.04.2018 को निरस्त किये जाने के संबंध में।
24स्टाम्प एवं रजिस्ट्रेशन विभाग / स्टाम्प एवं रजिस्ट्रेशन अनुभाग -29/2018/433/94-स्‍टा०नि०-2-2018चौधरी चरण सिंह अन्‍तराष्‍ट्रीय हवाई अड्डे के रनवे के विस्‍तारीकरण एवं उससे सम्‍बन्धित प्रयोजन के लिए भारतीय विमानपत्‍तन प्राधिकरण द्वारा लखनऊ विकास प्राधिकरण के पक्ष में अन्‍तरित भूमि की 'लिखत' पर प्रभार्य स्‍टाम्‍प शुल्‍क से छूट के संबंध में।
25गृह विभाग / गृह (मानवाधिकार) अनुभाग-145/2018/07 आईआर/छ-मा0-1/2018-19-3(330)/16श्रीमती समरजहां पत्नी श्री अख्तर जनपद-गाजियाबाद की शिकायत/केस संख्या-5150/24/8/2015 के सम्बन्ध‍ मे।
26सचिवालय प्रशासन विभाग / सचिवालय प्रशासन अनुभाग-1 (अधि0) 4/2018/836/बीस-1-ई-2018राजनैतिक पेंशन विभाग के अन्तर्गत राजनैतिक पेंशन अनुभाग-2 एवं राजनैतिक पेंशन अनुभाग-3 के मध्य कार्य का आवंटन
27औद्योगिक विकास विभाग / औद्योगिक विकास अनुभाग-17/2018/647/77-1-2018-3(बजट)/2015औद्योगिक विकास अनुभाग-1, उ0प्र0 शासन के नियंत्रणाधीन कम्पनियों, निगमों आदि से सम्बन्धित रिट याचिकाओं, वादों, अवमाननावादों आदि की पैरवी एवं अधिवक्ताओं की फीस के भुगतान हेतु चालू वित्तीय वर्ष 2018-19 में व्यय हेतु धनराशि का आबंटन/स्वीकृति।
28वित्‍त विभाग / वित्‍त (सामान्‍य) अनुभाग-313/2018/सा-3-272/दस-2018-301/2000 टी0सी0उत्तर प्रदेश वेतन समिति (2008) की संस्तुतियों के अधीन पेंशन / पारिवारिक पेंशन प्राप्त कर रहे पेंशनरों / पारिवारिक पेंशनरों को दिनाँक 01-01-2018 से महँगाई राहत की स्वीकृति।
29राजस्‍व विभाग / राजस्‍व अनुभाग 82/2018/694/1-8-2018-रा०-8-2243/2017वित्तीय वर्ष 2018-19 के बजट में प्राविधानित धनराशि (मतदेय/भारित) के सापेक्ष वित्तीय स्वीकृतियां जारी किये जाने के सम्बन्ध में - शुद्धिपत्र
30सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग / सिंचाई एवं जल संसाधन अनुभाग-126/2018/455/27-12-2018-4(14)/2015श्री सुभाष चन्‍द्र वर्मा की पदोन्‍नति भूमि संरक्षण अधिकारी/प्राविधिक अधिकारी के पद पर िकिया जाना
31पिछड़ा वर्ग कल्‍याण विभाग / पिछड़ा वर्ग कल्‍याण-14/2018/ /751/64-1-2018-10(आयोग)/99उ0प्र0पिछड़ा वर्ग राज्य आयोग के लिए सृजित विभिन्न श्रेणी के लिए कुल 25 पदों की निरन्तरता बढ़ाये जाने के संबंध में।
32चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ विभाग / चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ अनु-110/2018/428/पांच-1-2018-4(1)/2017100 शैय्यायुक्त संयुक्त चिकित्सालयों हेतु दृष्टिमितिज्ञ (नेत्र परीक्षण अधिकारी) के पद सृजन की स्वीकृति के सम्बन्ध में।
33नियुक्ति विभाग / नियुक्ति अनुभाग-247/2018/1455/दो-2-2018-28/2(12)/2018श्री राजेन्द्र प्रसाद, से0नि0 पी0सी0एस0 के पेंशन प्रपत्र, उपादान, ग्रेच्युटी, जी0आई0एस0 एवं अवकाश नकदीकरण की स्वीकृति।
34सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग / सिंचाई एवं जल संसाधन अनुभाग-127/2018/447/27-12-2018-सीएडी-386/77ग्रेटर शारदा सहायक समादेश क्षेत्र विकास प्राधिकारी/परियोजना के अन्तर्गत वर्ष 2018-19 के लिए अस्थायी पदों की क्रमागत स्वीकृति
35महिला एवं बाल विकास विभाग / महिला एवं बाल विकास अनुभाग 227/2018/672/60-2-18-2/3(6)/13अनुदान संख्या-49 के अन्तर्गत वित्तीय वर्ष 2018-19 में आई.एस.एस.एन.आई.पी. योजना हेतु प्राविधानित धनराशि के सापेक्ष वित्तीय स्वीकृति।
36ग्राम्य विकास विभाग / ग्रा०वि०अनु०-79/2018/687 /अडतीस-7-2018महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारण्टी योजनान्तर्गत निजी खेत में मुख्यमंत्री फलोद्यान योजना।
37उच्‍च शिक्षा विभाग / उच्‍च शिक्षा अनुभाग-441/2018/794/सत्तर-4-2018-6(4)/2010वित्तीय वर्ष 2018-19 में डा0 राम मनोहर लोहिया राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालय, लखनऊ को वेतन एवं गैर-वेतन मद में देय अनुदान की स्वीकृति
38संस्‍थागत वित्‍त कर एवं निबन्‍धन विभाग / संस्‍थागत वित्‍त कर एवं निबन्‍धन अनु-160/2018/सं0-सं0वि0क0नि0-1-663 /11-2018-134/17 डिप्टी कमिश्नर के पद पर पदोन्नति के संबंध में।
39लोक निर्माण विभाग / लोक निर्माण अनुभाग-1222/2018/828/23-12-18-1068/2013(आर)विश्व बैंक के ऋण से प्रस्तावित उ0प्र0 कोर रोड नेटवर्क डेवलपमेंट परियोजना एवं एशियन विकास बैंक के ऋण से प्रस्तावित उ0प्र0 प्रमुख जिला मार्ग सुधार परियोजना के कार्यों हेतु ई-टेण्डरिंग प्रणाली के अन्तर्गत धरोहर धनराशि के मूल अभिलेख भौतिक रूप से उपलब्ध कराये जाने के सम्बन्ध में।
40शिक्षा विभाग / शिक्षा अनुभाग 85/2018/328/15-8-2018-3009(3)/2016अंशदायी पेंशन स्कीम योजनान्तर्गत अशासकीय सहायता प्राप्त उच्चतर माध्यंमिक विद्यालयों के शिक्षक/शिक्षणेत्तर कर्मचारियों को वित्तीय वर्ष 2017-18 के अंशदायी पेंशन स्कीम के लिए सरकारी अंशदान पर व्यय के लिए धनराशि अवमुक्त करने के संबंध में।
41चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ विभाग / चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ अनु-111/2018/188/पॉच-1-2018-4(1)/2018नव निर्मित 32 सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों के संचालन हेतु पदों के सृजन के सम्बन्ध में।
42शिक्षा विभाग / संस्कृत शिक्षा अनुभाग 94/2018/संख्या -533 (1)/पन्द्रह-9-18-2001(52)/2018शासनादेश दिनांक 16 अप्रैल, 2015 एवं शासनादेश दिनांक 19-5-2016 तथा शासनादेश दिनांक 06-09-2016 द्वारा अनुदान बहाल किये गये प्रदेश के अशासकीय/असहायिक मान्यता प्राप्त अनुदानित 19 संस्कृत विद्यालयों/महाविद्यालयों तथा शासनादेश दिनांक 11 अगस्त्, 2015 एवं शासनादेश दिनांक 13-04-2016 द्वारा क्रमश: 77 एवं 29 नवीन अनुदानित अशासकीय संस्कृत विद्यालयों/महाविद्यालयों के शिक्षक/शिक्षणेत्तर कर्मचारियों के वेतनादि के भुगतान हेतु वित्तीय वर्ष 2017-18 में पुनर्विनियोग के माध्यम से अतिरिक्त वित्तीय स्वी्क़ृत
43औद्योगिक विकास विभाग / औद्योगिक विकास अनुभाग-18/2018/648/77-1-2018-02(बजट)/2015 इंस्टीट्यूट आफ टूल रूम ट्रेनिंग यू0पी0 (इटप) लखनऊ के कर्मियो के वेतनादि के भुगतान एवं संस्थान के रख-रखाव हेतु चालू वित्तीय वर्ष 2018-19 मे व्यय हेतु धनराशि की स्वीकृति।
44चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ विभाग / चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ अनु-6179/2018/1358/पांच-6-2018-69 जी0/17जनपद अमेठी में राज्य/एन0एच0एम0 योजनान्तंर्गत चिकित्सा स्वाभस्य् ए एवं परिवार कल्याण विभाग के अन्तर्गत प्रस्तावित/स्वीकृत योजनाओं के क्रियान्वयन के लिए भवन निर्माण कार्य कराये जाने हेतु तथा सुरक्षात्मक दृष्टि से विभाग के कतिपय आवासीय एवं अनावासीय भवनों के ध्वस्तीकरण के सम्बवन्धि में।

You are getting this email as you have subscribed to 'U.P. Government Shasanadesh Summary Service'.If you want to stop recieving this email,please click the following link to unsubscribe. http://shasanadesh.up.nic.in/deactivation.aspx
 
I.T. Solution provided by: National Informatics Centre (NIC) U.P.
 
--Secretariat Administration Department, U.P.Govt.
 
 
Note:-This is a system generated mail.Please do not reply.

No comments:

Post a Comment