Saturday 2 January 2016

Uttar Pradesh Shasanadesh issued from 30 Dec 2015 (7.01 P.M.) to 31 Dec 2015 (7.00 P.M.)

शासनादेशों की सूची
क्र.विभाग/अनुभागशासनादेश संख्याविषय
1प्राविधिक शिक्षा विभाग / प्राविधिक शिक्षा अनुभाग-288/2015/846/सोलह-2-2015-34(ई)/99वेतन समित उ0प्र0 2008 की संस्तुतियों के क्रम में राज्यनिधि से सहायता प्राप्‍त बहुधंधी संस्थाओं के दिनांक 01.01.2006 अथवा उसके उपरान्त सेवानिवृत्त शिक्षकों/कर्मचारियों के पेंशन/ग्रेच्युटी/पारिवारिक पेंशन एवं राशिकरण की दरों के पुनरीक्षण के संबंध में।
2प्राविधिक शिक्षा विभाग / प्राविधिक शिक्षा अनुभाग-289/2015/2181/सोलह-2-2015-20(ई)/2007श्री पंकज कुमार जायसवाल की प्रवक्ता इंटीरियर डिजाइन एण्ड डेकोरेशन के पद पर राजकीय महिला पालीटेक्निक, लखनऊ में नियुक्ति/तैनाती के संबंध में।
3श्रम विभाग / श्रम अनुभाग- 218/2015/1621/छत्तीस-2-2015-7(जी)/2015मनरेगा, ईंट-भट्ठों तथा अन्य् निर्माण स्था्लों पर कार्यरत पात्र निर्माण श्रमिकों तथा अधिष्ठा नों को पंजीकृत कराए जाने के उद्देश्य् से जिलाधिकारियों का मुख्य समन्वयक अधिकारी, मुख्य विकास अधिकारियों, अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व), नगर आयुक्त/अपर नगर आयुक्त तथा विकास प्राधिकरणों के अधिशाषी अभियन्ता (जिनको उपाध्यीक्ष द्वारा नामित किया जाएगा) को नोडल अधिकारी नामित करने के संबंध में।
4परिवहन विभाग / परिवहन अनुभाग 413/2015/1614/तीस-4-2015-113/89टीसीAppointment of chairman of state transport authority up.
5लोक निर्माण विभाग / लोक निर्माण अनुभाग-1 1151/2015/1857रासनि/23-1-15-679रासनि/15वित्तीय वर्ष 2015-16 में अनुदान सं0-58 लेखाशीर्षक-3054 के अन्तर्गत राज्य सड़क निधि से जनपद अमरोहा में नहटौर अमरोहा जोया मार्ग से ग्राम खेड़ा होते हुए जमनाखास नहर की पटरी में मार्ग की विशेष मरम्मत का कार्य(आबादी भाग-कि0मी0 1(0-300), 3(250-1000), 4(0-900), 10(900-1000), 11(0-200) हेतु वित्तीय स्वीकृति।
6लोक निर्माण विभाग / लोक निर्माण अनुभाग-580/2015/1445 ईजी/23-5-15-50(166)ईजी/04वित्तीय वर्ष 2015-16 में जनपद गाजियाबाद में डी0एम0 कालोनी स्थित पूल्ड हाउस टाइप-2 के आवासीय भवनों के विशेष मरम्मत सम्बन्धी कार्य हेतु अवशेष धनराशि की स्वीकृति।
7लोक निर्माण विभाग / लोक निर्माण अनुभाग-11252/2015/400(1)/23-11-2015वित्तीय वर्ष 2015-16 में राज्यक योजना अन्तर्गत जनपद शामली में कैराना बाईपास अन्य जिला मार्ग के कि0मी0 1 व 2 (500) (लम्बाई 1.50 कि0मी0) में सुदृढीकरण कार्य की प्रशासकीय एवं वित्तीय स्वीकृति।
8लोक निर्माण विभाग / लोक निर्माण अनुभाग-11253/2015/305(1)/23-11-2015वित्तीय वर्ष 2015-16 में राज्य योजना अन्तर्गत जनपद आजमगढ़ में आजमगढ़-देवईत-मेंहनगर-जिगनी-पल्हना-मेंहनाजपुर मार्ग (प्रमुख जिला मार्ग) सं0-171ई) के कि0मी0 18 (400) से 19 तक (लम्बा्ई 1.60 कि0मी0) मार्ग के सुदृढीकरण कार्य की प्रशासकीय एवं वित्तीय स्वीकृति।
9लोक निर्माण विभाग / लोक निर्माण अनुभाग-11254/2015/354(1)/23-11-2015वित्तीय वर्ष 2015-16 में जनपद बलिया में चिलकहर टीकादेवरी कोटवारी मार्ग (अन्य जिला मार्ग) के कि0मी0 8.00 से 17.00 (लम्बाई 9.00 कि0मी0) के चौड़ीकरण एवं सुदृढीकरण का कार्य (3.00/3.75 मी0 चौ0 से 5.50 मी0 चौड़ीकरण एवं सुदृढीकरण का कार्य) की प्रशासकीय एवं वित्तीय स्वीकृति।
10लोक निर्माण विभाग / लोक निर्माण अनुभाग-11255/2015/413(1)/23-11-2015चालू वित्तीय वर्ष 2015-16 में जनपद कुशीनगर में मुख्यालय रविन्द्रानगर धूस से पुलिस लाइन तक मार्ग (शहरी मार्ग, लम्बा्ई 2.60 कि0मी0) के चौड़ीकरण एवं सुदृढीकरण कार्य की प्रशासकीय एवं वित्तीय स्वीकृति।
11वन विभाग / वन अनुभाग-2135/2015/पी-80/14-2-2015-800(126)/2015आगरा-बाह-कचौराघाट मार्ग (एस0एच0-62) किमी0 78.334 से 78.369 की दांयी पटरी पर ग्राम नौनेरा के खसरा संख्या -400 में विकसित किये जा रहे आई0ओ0सी0एल0 के रिटेल आउटलेट के सम्पंर्क मार्ग निर्माण हेतु 0.165895 हे0 संरक्षित वनभूमि का गैर वानिकी प्रयोग एवं उस पर अवस्थित 03 वृक्षों के पातन की अनुमति।
12वन विभाग / वन अनुभाग-2136/2015/पी-81/14-2-2015-800(127)/2015आगरा-तातपुर मार्ग (एस0एच0-39) किमी0 242.936 से 242.971 की बांयी पटरी पर ग्राम नगला दूल्हे्खां के गाटा संख्या-349 में विकसित किये जा रहे इण्डियन ऑयल कार्पो0 लि0 के रिटेल आउटलेट के सम्पर्क मार्ग निर्माण हेतु 0.152238 हे0 संरक्षित वनभूमि के बिना वृक्ष पातन के गैर वानिकी प्रयोग की अनुमति।
13वन विभाग / वन अनुभाग-2138/2015/2097 /14-2-2015-800(150)/2014जनपद सोनभद्र के रेनुकूट वन प्रभाग के अनपरा रेंज अन्तर्गत आर0एस0 रोड से जेठी रोड तक सम्पर्क मार्ग निर्माण हेतु 4.875 हे0 आरक्षित वन भूमि के बिना वृक्ष पातन के गैर वानिकी प्रयोग की अनुमति के सम्बन्ध में।
14सचिवालय प्रशासन विभाग / सचिवालय प्रशासन अनुभाग-2 (अधि0) 54/2015/2408/बीस-ई-2-2015श्री अरूण कुमार श्रीवास्‍तव-।, प्रधान निजी सचिव का उपार्जित अवकाश नगदीकरण भुगतान विषयक।
15कृषि विभाग / कृषि अनुभाग-125/2015/2285/12-1-15-961/2015उत्तर प्रदेश कृषि सेवा श्रेणी-1 के अधिकारियों के स्‍थानान्‍तरण/तैनाती के सम्‍बन्‍ध में।
16खाद्य एवम् रसद विभाग / खाद्य एवम् रसद अनुभाग 144/2015/रा-2889/29-1-15श्री ए0के0 सिंह, संयुक्‍त आयुक्‍त खाद्य वाराणसी की अपर आयुक्‍त खाद्य के पद पर पदोन्‍नति ।
17खाद्य एवम् रसद विभाग / खाद्य एवम् रसद अनुभाग 145/2015/रा-2890/29-1-15उपायुक्‍त खाद्य के पद पर पदोन्‍नति ।
18खाद्य एवम् रसद विभाग / खाद्य एवम् रसद अनुभाग 146/2015/रा-2891/29-1-15श्री राजेश कुमार उपाध्‍याय, जिला खाद्य विपणन अधिकारी, गोण्‍डा की पदोन्‍नति।
19खाद्य एवम् रसद विभाग / खाद्य एवम् रसद अनुभाग 612/2015/2930/29-6-2015्ग्रामीण एवं शहरी क्षे्् की उचित दर दुकानो के निलम्‍बन / निरस्‍तीकरण एवं सम्‍बद्वीकरण के सम्‍बन्‍ध मे प्रक्रिया का निर्धारण ा
20खाद्य एवम् रसद विभाग / खाद्य एवम् रसद अनुभाग 613/2015/2881/29-6-2015-104 सा0/09 टी0सी010राष्‍ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम,2013 के प्रावधानों को प्रदेश में लागू किये जाने के सम्‍वन्‍ध मेंा
21ग्रामीण अभियन्‍त्रण विभाग / ग्रामीण अभियन्‍त्रण अनुभाग-1126/2015/38मं0आ0/92-1-2015श्री राजित राम, सहायक अभियंता, ग्रामीण अभियंत्रण विभाग, पी0आई0यू0-जौनपुर का पी0आई0यू0-बस्‍ती में किया गया स्‍थानांतरण निरस्‍त किये जाने के सम्‍बन्‍ध में।
22ग्रामीण अभियन्‍त्रण विभाग / ग्रामीण अभियन्‍त्रण अनुभाग-1127/2015/5200/92-1-2015श्री अनिल कुमार श्रीवास्तव, अधीक्षण अभियंता, ग्रामीण अभियंत्रण विभाग, परिमण्डल-बस्ती को अधीक्षण अभियंता, ग्रामीण अभियंत्रण विभाग, परिमण्‍डल-फैजाबाद के पद का अतिरिक्‍त कार्यभार।
23ग्रामीण अभियन्‍त्रण विभाग / ग्रामीण अभियन्‍त्रण अनुभाग-224/2015/12मं0आ0/92-2-15-198जांच/2015श्री सुरेश वर्मा, अवर अभियंता, ग्रामीण अभियंत्रण विभाग, प्रखण्ड-सहारनपुर द्वारा की जा रही अनियमितताओं की टी0ए0सी0 जांच के संबंध में।
24ग्रामीण अभियन्‍त्रण विभाग / ग्रामीण अभियन्‍त्रण अनुभाग-225/2015/3297/92-2-15-20जॉच/2015श्री शिव पूजन सिंह, तत्कापलीन सहायक अभियंता, ग्रामीण अभियंत्रण विभाग, प्रखण्ड्-झॉसी के विरूद्व अनुशासनिक कार्यवाही
25नियोजन विभाग / नियोजन अनुभाग-375/2015/35-3-2015-1(57)/2015नियोजन विभाग की वेबसाइट के नवीनीकरण, रख-रखाव एवं समीक्षा हेतु नोडल अधिकारी नामित किया जाना।
26अल्‍पसंख्‍यक कल्‍याण विभाग / अल्पसंख्यक कल्याण अनुभाग-167/2015/जी0आई0-254/52-1-2015-1(10)/1412वीं पंचवर्षीय योजना में अवर सचिव, अल्पसंख्यक कार्य मंत्रालय भारत सरकार की दिनांक 22.08.2013 को हुई इम्पा‍वर्ड कमेटी की 69वीं बैठक में वित्तीय वर्ष 2013-14 के लिए मल्टी सेक्टोरल डेवलपमेण्ट प्रोग्राम के अन्तर्गत जनपद सहारनपुर के विकास खण्ड-बलियाखेडी के शेखपुर कदीम में, वि0ख0 पुवरका के ग्राम कैलाशपुर में, वि0ख0 सधौली कदीम के ग्राम हबीबपुर तपोवां में, वि0ख0 सरसावन के ग्राम दमजेहरा में, वि0ख0 गंगोह के झडवान में, वि0ख0 देवबन्द के सन्पाला बक्कल में, वि0ख0 मुजफ्फराबाद के कलुआलाजहांनपुर में
27अल्‍पसंख्‍यक कल्‍याण विभाग / अल्पसंख्यक कल्याण अनुभाग-168/2015/जी०आई०273/बावन-1-2015-27(एम०एस०डी०पी०)/11मल्टी सेक्टोरल डेवलपमेण्ट प्रोग्राम के अन्तर्गत जनपद जे०पी०नगर के बांसका कला में हाई स्कू‍ल भवन का राजकीय इण्टर कालेज में परिवर्तन हेतु केन्द्रांश की अवशेष द्वितीय किश्त एवं उसके सापेक्ष बनने वाला राज्यांश की धनराशि अवमुक्तं किये जाने के सम्बन्ध में।
28अल्‍पसंख्‍यक कल्‍याण विभाग / अल्पसंख्यक कल्याण अनुभाग-169/2015/2874/52-1-2015-06(एम०एस०डी०पी०)/13मल्टीसेक्टोरल डेवलपमेण्ट प्रोग्राम के अन्तर्गत जनपद बलरामपुर में 05 ए०एन०एम० सेन्टर की स्थापना हेतु अवशेष केन्द्रांश की द्वितीय किश्त एवं उसके सापेक्ष बनने वाले राज्यांश को अवमुक्त करने के सम्बन्ध में।
29अल्‍पसंख्‍यक कल्‍याण विभाग / अल्पसंख्यक कल्याण अनुभाग-170/2015/जी0आई0-299/बावन-1-2015-01(120)/13मल्टी् सेक्टोरल डेवलपमेण्ट प्रोग्राम के अन्तर्गत जनपद मुरादाबाद के विकास खण्ड भगतपुर टांडा के ग्राम रानी नागल में राजकीय हाई स्कूल के निर्माण हेतु केन्द्रांश की प्रथम किश्त एवं उसके सापेक्ष बनने वाला राज्यांश की धनराशि अवमुक्त किये जाने के सम्बन्ध में।
30अल्‍पसंख्‍यक कल्‍याण विभाग / अल्पसंख्यक कल्याण अनुभाग-171/2015/जी०आई० 288/बावन-1-2015-01(119)/13मल्टी सेक्टोरल डेवलपमेण्ट प्रोग्राम के अन्तर्गत जनपद सन्त‍कबीरनगर के वि०ख०सेमरियावं में जूनियर हाई स्कू्ल बाघनगर,आज्ञा का हाई स्कूल में उच्चीककरण, वि०ख० बघौली के नौदण्डर में जूनियर हाई स्कू्ल का हाई स्कूल में उच्चीकरण एवं ग्राम पंचायत बनौली में राजकीय इण्टर कालेज का निर्माण (सहशिक्षा) तथा वि०ख० सांठा के ग्राम मोतीपुर में जूनियर हाई स्कूल का हाई स्कूईल में उच्चीकरण हेतु केन्द्रांश की प्रथम किश्त एवं उसके सापेक्ष बनने वाला राज्यांश की धनराशि अवमुक्त किये जाने के सम्बन्ध में।
31अल्‍पसंख्‍यक कल्‍याण विभाग / अल्पसंख्यक कल्याण अनुभाग-211/2015/1122/52-2-2015-2( 61)/15वित्तीय वर्ष 2015-16 में अल्पसंख्यक समुदाय के कब्रिस्तानों/अन्त्येष्टि स्थलों की भूमि की सुरक्षा योजना के अन्तर्गत चहारदीवारी निर्माण हेतु वित्तीय स्वीकृति।
32अल्‍पसंख्‍यक कल्‍याण विभाग / अल्पसंख्यक कल्याण अनुभाग-212/2015/1161/52-2-15-2(279)/13वित्तीाय वर्ष 2015-16 के लिये उ0प्र0 वक्फ/ न्यानयाधिकरण के कर्मचारियों के वेतन एवं अन्य व्य्यों के भुगतान हेतु प्राविधानित धनराशि रू0 4,13,20,000/- (रू0 चार करोड तेरह लाख बीस हजार मात्र ) में से अवशेष धनराशि की वित्ती्य स्वीकृति।
33सूचना विभाग / सूचना अनुभाग-1 11/2015/1693/उन्‍नीस-1-2015-105/2013श्री इकबाल अहमद मसूदी, सहायक निदेशक, सूचना के स्‍थानान्‍तरण के सम्‍बन्‍ध में।
34सूचना विभाग / सूचना अनुभाग-1 12/2015/1778/उन्‍नीस-1-2015-105/2013श्री इकबाल अहमद मसूदी, सहायक निदेशक, सूचना के निलम्‍बन के सम्‍बन्‍ध में ।
35समाज कल्याण विभाग / समाज कल्याण अनुभाग 3150/2015/आर-5349/26-3-2015-53मंत्री/2010स्‍क्‍ूटनी कमेटी के सम्‍बन्‍ध में।
36समाज कल्याण विभाग / समाज कल्याण अनुभाग 3151/2015/आर-5382/26-3-2015सुश्री छाया सेठ, सहायक अध्यापिका (एल.टी.), राजकीय आश्रम पद्धति इण्टर कालेज, लखीमपुरखीरी जो अधिवर्षता आयु पूर्ण कर शैक्षिक सत्र 2015-16 में दिनांक-31.12.2015 को सेवानिवृत्त के संबंध में
37कार्मिक विभाग / कार्मिक अनुभाग 417/2015/15/38/97-का-4-2015सम्मिलित राज्‍य/प्रवर अधीनस्‍थ सेवा (प्रा.) परीक्षा के सामान्‍य अध्‍ययन प्रश्‍न पत्र-2 (सी-सैट) को अर्हकारी किये जाने के संबंध में।
38कार्मिक विभाग / कार्मिक अनुभाग 418/2015/1-ई.एम./2006-का-4-2015 उत्‍तर प्रदेश (सेवा संघों को मान्‍यता) नियमावली, 1979 के नियमों का अनुपालन।
39गृह विभाग / गृह (पुलिस)अनुभाग-7418/2015/4068/6-पु0-7-2015-147/2012आई.डी.पी. योजना के अर्न्‍तगत नक्सल प्रभावित जनपद मीरजापुर की पुलिस चौकी ड्रमण्डृगंज में मुख्यी परिचालनिक भवन (अष्टकोणीय प्रशासनिक भवन) में विद्युतीकरण कार्यो को पूर्ण किये जाने संबंधी कार्यो की स्वीकृति।
40नगर विकास विभाग / नगर विकास अनुभाग 8231/2015/2038आ.न.यो./9-8-15-12आ.न.यो(बजट)/2015वित्तीय वर्ष 2015-16 में आदर्श नगर योजना के अन्तर्गत विभिन्न नगर पंचायतों को पूर्व में अवस्थापना सुविधाओं के विकास हेतु निर्गत की गयी वित्तीय स्वीकृतियों के सापेक्ष चालू कार्यो हेतु अवशेष धनराशि की स्वीकृति दिये जाने के सम्बन्ध में।
41नगर विकास विभाग / नगर विकास अनुभाग 8232/2015/2007आ.न.यो./9-8-15-12आ.न.यो(बजट)/2015वित्तीय वर्ष 2015-16 में आदर्श नगर योजना के अन्तर्गत विभिन्न नगर पालिका परिषदों को पूर्व में अवस्थापना सुविधाओं के विकास हेतु निर्गत की गयी वित्तीय स्वीकृतियों के सापेक्ष चालू कार्यो हेतु अवशेष धनराशि की स्वीकृति दिये जाने के सम्‍बन्‍ध में।
42नगर विकास विभाग / नगर विकास अनुभाग 8233/2015/2168आ.न.यो./9-8-15-39आ.न.यो(बजट)/2014वित्तीय वर्ष 2015-16 में आदर्श नगर योजना के अन्तर्गत विभिन्न नगर पालिका परिषदों को पूर्व में अवस्थापना सुविधाओं के विकास हेतु निर्गत की गयी वित्तीय स्वीकृतियों के सापेक्ष चालू कार्यो हेतु अवशेष धनराशि की स्वीकृति दिये जाने के सम्‍बन्‍ध में।
43नगर विकास विभाग / नगर विकास अनुभाग 8234/2015/2167आ.न.यो./9-8-15-39आ.न.यो(बजट)/2014वित्तीय वर्ष 2015-16 में आदर्श नगर योजना के अन्तर्गत विभिन्न नगर पंचायतों को पूर्व में अवस्थापना सुविधाओं के विकास हेतु निर्गत की गयी वित्तीय स्वीकृतियों के सापेक्ष चालू कार्यो हेतु अवशेष धनराशि की स्वीकृति दिये जाने के सम्बन्ध में।
44नगर विकास विभाग / नगर विकास अनुभाग 8235/2015/1444/9-8-2015-03पी/2015नगर निगम-वाराणसी स्थित अर्दली बाजार में आधुनिक पशुवधशाला का निर्माण किये जाने के सम्बन्ध में।
45राज्य सम्पत्ति / रा०स०अनु०-4540/2015/आ-714/32-4-2015सिविल अनुरक्षण मद के अन्तर्गत धनराशि की स्वीक़ृति।
46राजस्‍व विभाग / राजस्‍व अनुभाग 180/2015/संख्‍या724/एक-1-2015-5(106)/2014ग्रेटर नोयडा औद्योगिक विकास प्राधिकरण के सुनियोजित औद्योगिक विकास हेतु
47राजस्‍व विभाग / राजस्‍व अनुभाग 181/2015/संख्‍या-1591/एक-1-2015-5(9)/2015आगरा से लखनऊ तक प्रवेश नियंत्रित एक्स्प्रेस वे (ग्रीन फील्ड) परियोजना के निर्माण हेतु वन विभाग की ली गयी भूमि के बदले में क्षतिपूरक वृक्षारोपण/अवस्थापना हेतु
48अतिरिक्‍त ऊर्जा श्रोत विभाग / अतिरिक्‍त ऊर्जा श्रोत अनुभाग65/2015/1881 /45-वि0(अति0ऊ0स्रो0वि0)/2015सौर ऊर्जा नीति के अन्तर्गत स्थापित हो रही परियोजनाओं के पारेषण लाईन एवं सब स्टेशन के निर्माण हेतु यूपीपीटीसीएल को धनराशि अवमुक्त किये जाने हेतु धनराशि उपलब्ध कराये जाने के संबंध में ।
49प्रोटोकाल विभाग / प्रोटोकाल अनुभाग 59/2015/4489 प्रो0/51-2015जनपद- आगरा में आये हुए राज्य अतिथियों के सेवा-सत्कार पर व्यय हेतु धनराशि की स्वीकृति।
50प्रोटोकाल विभाग / प्रोटोकाल अनुभाग 60/2015/4304प्रो0/51-2015जनपद- अलीगढ़ मे आये राज्य अतिथि के सेवा-सत्कार पर व्यय हेतु धनराशि की स्वीकृति ।
51चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ विभाग / चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ अनु-172/2015/1596/पॉच-1-2015-971(1)/15सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, (1) दीनशाह गौरा, जनपद-रायबरेली, (2) सामु0स्वा0केन्द्र, कप्तानगंज, जनपद-बस्ती, (3) सामु0स्वा0केन्द्र, दुबौलिया, जनपद-बस्ती एवं (4) सामु0स्वा0केन्द्र, लोटन, जनपद-सिद्धार्थ नगर के संचालन हेतु पदों का सृजन।
52चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ विभाग / चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ अनु-173/2015/821/पांच-1-2015-821/201511वीं एवं 12वीं पंच वर्षीय योजना में एम0एस0डी0पी0 में स्वीकृत परियोजनाओं के अन्तर्गत स्थापित 14 प्रा0स्वा0केन्द्रों के संचालन हेतु पदों का सृजन।
53चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ विभाग / चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ अनु-3269/2015/2714/चि0-3-15-टी-1(316)/2015पी0एम0एच0एस0 संवर्ग के निम्नालिखित चिकित्साधिकारियों को जनहित में स्था‍नान्त्रित करते हुए अंकित स्थान पर तैनात किये जाने के सम्‍बन्‍ध में
54चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ विभाग / चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ अनु-3270/2015/2714-दो/चि0-3-15-टी-1(316)/2015पी0एम0एच0एस0 संवर्ग के निम्नालिखित चिकित्साधिकारियों को जनहित में स्था‍नान्त्रित करते हुए तालिका के स्तम्भ-3 में अंकित स्थान से तालिका के स्तम्भ-4 में अंकित स्थान पर तैनात किये जाने के समबन्‍ध में
55चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ विभाग / चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ अनु-6286/2015/3097/पॉच-6-15-09(उपकरण)/15 नवनिर्मित मा0 उच्च न्यायालय, इलाहाबाद खण्डपीठ लखनऊ में डिस्पेंसरी की स्थापना/संचालन के लिये उपकरणेां/साज-सज्जा सामग्री के क्रय हेतु कुल रू0-58,27,740/- की वित्तीय स्वीकृति।
56सैनिक कल्‍याण विभाग / सैनिक कल्‍याण अनुभाग22/2015/1( बजट )/2015जनपद बलरामपुर के जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास कार्यालय के भवन एवं विश्राम गृह निर्माण हेतु प्राविधानित धनराशि के सापेक्ष वित्तीय स्वी्कृति के सम्बन्ध में ।
57सैनिक कल्‍याण विभाग / सैनिक कल्‍याण अनुभाग23/2015/739/48-2015जनपद कासगंज के जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास कार्यालय के भवन एवं विश्राम गृह निर्माण हेतु प्राविधानित धनराशि के सापेक्ष वित्तीय स्वी्कृति के सम्बन्ध में ।
58सैनिक कल्‍याण विभाग / सैनिक कल्‍याण अनुभाग24/2015/255/48-2015विक्ट्री मेमोरियल वार्ड लखीमपुर खीरी के भवन की मरम्मत /लघु निर्माण कार्य कराये जाने के संबंध में ।
59सैनिक कल्‍याण विभाग / सैनिक कल्‍याण अनुभाग25/2015/644/48-2015जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास शाहजहॉपुर जनपद की पुवायॉ तहसील में जिला सैनिक कल्या‍ण एवं पुनर्वास कार्यालय के नाम आवंटित भूमि के उपयोग किये जाने हेतु आयोजनागत मद से प्रथम अनुपूरक के माध्यम से प्राविधानित धनराशि के सापेक्ष वित्तीय स्वी‍कृति के सम्ब्न्ध- में ।
60नगरीय रोजगार एवं गरीबी उन्‍मूलन विभाग / नगरीय रोजगार एवं गरीबी उन्‍मुलन अनुभाग953/2015/2721/69-1-15-14(194)/2015रामपुर में राष्ट्रीय प्रशिक्षण संस्थान की स्थापना हेतु वित्तीय वर्ष 2015-16 में अनुदान संख्या -37 से वित्तीय स्वी‍कृति।
61गृह विभाग / गृह (पुलिस)अनुभाग-7416/2015/4115/6-पु-7-15-142/2015 वूमेन पावर लाइऩ 1090 क्षमता को समयबद्ध रूप से दोगुना किये जाने हेतु प्रस्तावित निर्माण कार्यों की स्वीकृति ।
62गृह विभाग / गृह (पुलिस)अनुभाग-7417/2015/4106/6-पु-7-15-14/2015 जनपद बलिया के अग्निशमन केन्द्र, बैरिया के अनावासीय भवनों का निर्माण।
63नियुक्ति विभाग / नियुक्ति अनुभाग-310/2015/2883/दो-3-2015-19/3(38)/2015सुश्री अंजुम बी डिप्‍टी कलेक्‍टर(परिवीक्षाधीन) के पद पर तैनाती आदेश का संशोधन।

No comments:

Post a Comment