Sunday 13 December 2015

Uttar Pradesh Shasanadesh issued from 09 Dec 2015 (7.01 P.M.) to 10 Dec 2015 (7.00 P.M.)

शासनादेशों की सूची
क्र.विभाग/अनुभागशासनादेश संख्याविषय
1प्राविधिक शिक्षा विभाग / प्राविधिक शिक्षा अनुभाग-1 3/2015/संख्या-4656/सोलह-1-2015प्रदेश के अभियंत्रण संस्थाओं में अतिथि व्याख्याताओं की नियुक्ति के सम्बन्ध में नीति निर्धारण।
2परिवहन विभाग / परिवहन अनुभाग 143/2015/1475/तीस/1-2015-5(2)/2015टी0सी0बस स्‍टेशन मुबारकपुर जनपद आजमगढ़ के निर्माण के संबंध में।
3ग्राम्य विकास विभाग / ग्रा०वि०अनु०-944/2015/842/अड्तीस-9-15-04(बजट)/2014विधान मण्डकल के दोनों सदनों के मा0 सदस्योंय को अपने-‍अपने निर्वाचन क्षेत्रों के विकास कार्यों हेतु विधान मण्डनल क्षेत्र विकास निधि के अन्त र्गत वित्ती-य वर्ष 2015-16 की धनराशि की द्वितीय किश्त अवमुक्तद किये जाने के सम्‍बन्‍ध में संशोधन व कार्यालय ज्ञाप
4पशुधन विभाग / पशुधन अनुभाग 133/2015/संख्या-3691/37-1-2015पशुपालन विभाग में उत्‍तर प्रदेश प्रादेशिक जीव जन्‍तु कल्‍याण बोर्ड सेल का गठन
5पशुधन विभाग / पशुधन अनुभाग 134/2015/संख्या-3657/37-1-2015श्री राहुल सिंह पुत्र श्री दिनेश कुमार सिंह, कटघर बीच होली का मैदान, जनपद मुरादाबाद को उत्तहर प्रदेश गो सेवा आयोग का सदस्यस नामित किये जाने
6पशुधन विभाग / पशुधन अनुभाग 287/2015/3383/सैंतीस-2-2015-1(21)/12पशु स्वास्‍थ्‍य सेवाओं का विस्तार (जि.यो.) अन्तर्गत चालू वित्तीय वर्ष 2015-16 में प्राविधानित धनराशि के सापेक्ष वित्तीय स्वीकृति के सम्बन्‍ध में।
7न्याय विभाग / न्याय अनु० 1(उच्च न्यायालय)114/2015/संख्या - अधि0-1951/सात-न्यािय-1-15न्याय विभाग, उ0प्र0 शासन, विधि कोष्ठक, नई दिल्ली/इलाहाबाद एवं महाप्रशासक एवं राज्य न्यासी कार्यालय, उ0प्र0 इलाहाबाद के अधिकारियों एवं कर्मचारियों को दिनांक 01-01-2006 से प्रभावी पुनरीक्षित वेतन संरचना में दिनांक 01-12-2008 से प्रभावी सुनिश्चित कैरियर प्रोन्नयन (ए0सी0पी0) की व्यवस्‍था
8न्याय विभाग / न्याय अनु० 9(बजट)206/2015/2649/सात-न्या)य-9(बजट)-2015-3(सामान्य0)/2013कम्यूटर प्रिन्टर टोनर की रिफिलिंग
9उद्यान विभाग / खाद्य प्रसंस्करण अनुभाग25/2015/1022/58-2-2015राष्ट्रीय खाद्य प्रसंस्करण मिशन की योजनान्तर्गत मै0 फ्रैण्डस फूड एण्ड विवरेज प्रा0लि0, 629, नेहरूनगर स्ट्रीट-1, गढ़ रोड़ मेरठ के फल सब्जी प्रसंस्करण इकाई की स्थापना हेतु स्वीकृत प्रस्ताव के अनुदान की द्वितीय किश्त की धनराशि रू0-3.175 लाख अवमुक्ते किये जाने के संबंध में।
10उद्यान विभाग / खाद्य प्रसंस्करण अनुभाग26/2015/1011/58-2-2015राष्ट्रीय खाद्य प्रसंस्करण मिशन की योजनान्तर्गत मै0 अजन्ता राज प्रोटीन्स लि0, 41/4-ए, फ्रैण्डस टावर, संजय प्लेस आगरा के दुग्ध प्रसंस्करण इकाई के विस्तारीकरण हेतु स्वीकृत प्रस्ताव के अनुदान की द्वितीय किश्ज की धनराशि रू0-17.03 लाख अवमुक्त किये जाने के संबंध में।
11उद्यान विभाग / खाद्य प्रसंस्करण अनुभाग27/2015/985/58-2-2015राष्ट्रीय खाद्य प्रसंस्करण मिशन की योजनान्तर्गत मै0 डायमण्ड वैली गार्डेन्स प्रा0लि0, गौतमबुद्व नगर का आइसक्रीम इकाई हेतु कोल्ड् चेन की स्थापना हेतु स्वीतकृत प्रस्ताव की प्रथम किश्त रू0-125.00 लाख अवमुक्तय किये जाने के संबंध में।
12कार्मिक विभाग / कार्मिक अनुभाग 217/2015/18/1/2008-का-2/2015स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के आश्रित को राज्याधीन लोक सेवाओं में आरक्षण प्राप्त करने हेतु दिये जाने वाले आश्रित प्रमाण-पत्र के सम्बन्ध में।
13उच्‍च शिक्षा विभाग / उच्‍च शिक्षा अनुभाग-220/2015/869/सत्त र-2-2015-3(8)/1996टीसीमहामति प्राणनाथ महाविद्यालय, मऊ बांदा में प्राधिकृत नियंत्रक का कार्यकाल बढ़ाये जाने के संबंध में ।
14उच्‍च शिक्षा विभाग / उच्‍च शिक्षा अनुभाग-221/2015/887/सत्‍तर-2-2015-16(200)/2009गोकुलदास हिन्दू गर्ल्स डिग्री कालेज, मुरादाबाद में प्राधिकृत नियंत्रक का कार्यकाल बढ़ाये जाने के संबंध में।
15नगर विकास विभाग / नगर विकास अनुभाग 112/2015/5271 /9-1-2015-02बजट/2015माघ मेला, इलाहाबाद, 2016 की व्य1वस्थाे हेतु बजट की स्वीाकृति।
16नगर विकास विभाग / नगर विकास अनुभाग 984/2015/आर.एफ.791 /नौ-9-15-70आर.एफ./15वित्तीाय वर्ष 2015-16 में नया सवेरा नगर विकास योजनान्त र्गत अनुदान संख्या -83 से ब्या ज रहित ऋण की धनराशि स्वी1कृति करने के संबंध में।
17नगर विकास विभाग / नगर विकास अनुभाग 992/2015/आर.एफ.812/नौ-9-15-03आर.एफ./15वित्ती य वर्ष 2015-16 में नया सवेरा नगर विकास योजना से ब्या।ज रहित ऋण के रूप में द्वितीय किश्त2 की धनराशि स्वीमकृति करने के संबंध में।
18सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग / सिंचाई एवं जल संसाधन अनुभाग-4255/2015/2633/15-27-सिं0-4मडि़याहूँ शाखा के किमी0 63.54 (ग्राम-भीलमपुर) में ड्रेनेज साइफन निर्माण कार्य की परियोजना हेतु वित्तीय स्वी‍कृति।
19सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग / सिंचाई एवं जल संसाधन अनुभाग-4256/2015/2933/15-27-सिं0-4मध्य गंगा नहर के प्रथम चरण के अवशेष कार्यों की परियोजना हेतु रू0 185.18 लाख की वित्तीेय स्वीकृति के सम्बन्ध में।
20चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ विभाग / चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ अनु-159/2015/1519(11)/पॉच-1-2015-05(58)/06टी.सी.100 शैय्यायुक्त जिला संयुक्त चिकित्सालय, चकिया, चन्दौली में सृजित पदों की निरन्तरता।
21चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ विभाग / चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ अनु-160/2015/1519/पॉच-1-2015-05(58)/06टी.सी.100 शैय्यायुक्त जिला संयुक्त चिकित्सालय, चकिया, चन्दौली में सृजित संविदा के पदों की निरन्तरता के सम्बन्ध में।
22चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ विभाग / चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ अनु-161/2015/1483/पांच-1-2015-5(40)/15जनपद सोनभद्र के प्राथ0स्वा0केन्द्र चिचलिक एवं सामु0स्वा0केन्द्र नगवॉ तथा बभनी के संचालन हेतु पदों का सृजन।
23चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ विभाग / चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ अनु-162/2015/1517/पांच-1-2015-5(35)/14टी0सी0 Hearse Van Purchase
24चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ विभाग / चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ अनु-163/2015/1517(1)/पांच-1-2015-5(35)/14टी0सी0 Hearse Van Purchase
25चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ विभाग / चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ अनु-164/2015/1514 /पांच-1-2015-5(01)/15टी0सी0 500 अतिरिक्त बेसिक लाईफ सपोर्ट एम्बुलेंस के संचालन हेतु आपरेटर को रू0 15.00 करोड का मोबीलाईजेशन एडवांस दिये जाने के संबंध में।
26चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ विभाग / चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ अनु-165/2015/1485/पांच-1-2015-5(01)/2015 टी0सी0-।।108 समाजवादी सेवा के अंतर्गत सम्मिलित की गयी 500 अतिरिक्त एम्बुलेंसों का जनपदवार विभाजन।
27चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ विभाग / चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ अनु-166/2015/1497/पांच-1-2015-5(15)/14 वित्तीय वर्ष 2015-16 हेतु उत्तर प्रदेश राज्य एडस नियंत्रण सोसाइटी के लिये बजट प्राविधान के सापेक्ष वित्तीय स्वीकृति निर्गत किये जाने के सम्बन्ध में।
28खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग / खाद्य एवं औषधि प्रशासन अनुभाग81/2015/1916/अटठासी-15-82विविध/15 नवनियुक्त अभिहित अधिकारियों/खाद्य सुरक्षा अधिकारियों तथा आहरण-वितरण अधिकारियों के प्रशिक्षण हेतु अनुपूरक मांग के माध्यम से धनराशि की स्वीकृति।

No comments:

Post a Comment