Wednesday 26 August 2015

Uttar Pradesh Shasanadesh issued from 25 Aug 2015 (7.00 P.M.) to 26 Aug 2015 (7.00 P.M.)

शासनादेशों की सूची
क्र.विभाग/अनुभागशासनादेश संख्याविषय
1चीनी उद्योग एवं गन्‍ना विकास विभाग / चीनी उद्योग एवं गन्‍ना विकास अनुभाग-345/2015/1839 सी0डी0/46-3-15-1000(78)/2014 प्रदेश के कृषकों को पेराई सत्र 2014-15 का गन्ना मूल्य भुगतान हेतु प्रदेश की चीनी मिलों (सहकारी क्षेत्र, निजी क्षेत्र एवं निगम) को प्रथम किश्त का पूर्ण भुगतान कर दिये जाने के उपरान्त( राज्या सरकार की ओर से रु0-8.60 प्रति कुन्टल की दर से देय अतिरिक्त सहायता हेतु अनुदान संख्या -24 (आयोजनेत्तिर) के अन्तथर्गत प्राविधानित धनराशि के सापेक्ष द्वितीय किश्त के रुप में रु0 110000 हजार (रुपया ग्यारह करोड़ मात्र) की वित्तीय स्वीकृति।
2कारागार प्रशासन एवं सुधार विभाग / कारागार प्रशासन एवं सुधार अनुभाग-3235/2015/2574जेएल/22-3-15-800(137)/2013केन्द्रीय कारागार, वाराणसी में निरूद्ध बंदी मकबूल पुत्र श्री उस्मान को पैरोल की स्वीेकृति।
3आबकारी विभाग / आबकारी अनुभाग-2 36/2015/1839 ई-2/तेरह-2015- 04 (अधि0 )/ 2015 दिनांक 26 अगस्‍त, 2015श्री राजेन्‍द्र सिंह, सेवानिवृत्‍त अनुभाग अधिकारी, उत्‍तर प्रदेश सचिवालय को स्‍वयं की दंत चिकित्‍सा पर हुए चिकित्‍सा व्‍यय की प्रतिपूर्ति के सम्‍बन्‍ध में।
4आबकारी विभाग / आबकारी अनुभाग-2 37/2015/1739 ई-2/तेरह-2015-33/2013, दि0 26 अगस्‍त,2015मे0 अंसल हाउसिंग एण्‍ड कन्‍स्‍ट्रक्‍शन लि0 द्वारा के ब्‍लाक अंसल फारचून अर्केड, सेक्‍टर-18, नोएडा, जनपद गौतमबुद्धनगर में संचालित बार रेस्‍टोरेन्‍ट के मालिकाना एवं बार के नाम को परिवर्तित किये जाने के सम्‍बन्‍ध में।
5श्रम विभाग / श्रम अनुभाग- 426/2015/1543/36-4-2015-54/2015श्री अरूण कुमार, सहायक निदेशक कारखाना(प्रतिनियुक्ति) का जनपद नोएडा(गौतमबुद्धनगर) से कानपुर किया गया स्थातनान्तरण निरस्‍त करने के संबंध में ।
6श्रम विभाग / श्रम अनुभाग- 427/2015/1572/36-4-2015-54/2015श्री गुलाब प्रसाद विश्‍वकर्मा, सहायक निदेशक कारखाना, गौतमबुद्धनगर का स्‍थानान्‍तरण ।
7चिकित्‍सा शिक्षा एवं आयुष विभाग / चिकित्‍सा शिक्षा अनुभाग-1139/2015/1793/71-1-2015-ए-2/2006टी0सी0वित्‍तीय वर्ष 2015-16 में मेडिकल कालेज, आजमगढ़ के निर्माण कार्य हेतु स्‍वीकृत धनराशि संबंधी शासनादेश दिनॉक 25-08-2015 में संशोधन के संबंध में।
8चिकित्‍सा शिक्षा एवं आयुष विभाग / चिकित्‍सा शिक्षा अनुभाग-1140/2015/1804/71-1-2015-जी-131/2015राजकीय एलोपैथिक मेडिकल कालेजों में सीधी भर्ती के विरूद्ध प्रवक्‍ता, स्किन एण्‍ड बी0डी0 विशिष्‍टता में प्रवक्‍ता के रिक्‍त पद पर डा0 यतेन्‍द्र सिंह चाहर की नियुक्ति किए जाने के संबंध में।
9चिकित्‍सा शिक्षा एवं आयुष विभाग / चिकित्‍सा शिक्षा अनुभाग-1141/2015/1803/71-1-2015-जी-131/2015राजकीय एलोपैथिक मेडिकल कालेजों में सीधी भर्ती के विरूद्ध प्रवक्‍ता, स्किन एण्‍ड बी0डी0 विशिष्‍टता में प्रवक्‍ता के रिक्‍त पद पर डा0 प्रतीक शिवहरे की नियुक्ति किए जाने के संबंध में।
10चिकित्‍सा शिक्षा एवं आयुष विभाग / चिकित्‍सा शिक्षा अनुभाग-1142/2015/1802/71-1-2015-जी-131/2015राजकीय एलोपैथिक मेडिकल कालेजों में सीधी भर्ती के विरूद्ध प्रवक्‍ता, स्किन एण्‍ड बी0डी0 विशिष्‍टता में प्रवक्‍ता के रिक्‍त पद पर डा0 हर‍ि शंकर की नियुक्ति किए जाने के संबंध में।
11चिकित्‍सा शिक्षा एवं आयुष विभाग / चिकित्‍सा शिक्षा अनुभाग-1143/2015/1801/71-1-2015-जी-131/2015राजकीय एलोपैथिक मेडिकल कालेजों में सीधी भर्ती के विरूद्ध प्रवक्‍ता, स्किन एण्‍ड बी0डी0 विशिष्‍टता में प्रवक्‍ता के रिक्‍त पद पर डा0 देव प्रकाश शिवहरे की नियुक्ति किए जाने के संबंध में।
12लोक निर्माण विभाग / लोक निर्माण अनुभाग-356/2015/3129/23-3-15-09ईएस/15-टी0सी0श्री सलेक चन्‍द्र, प्रमुख अभियंता (ग्रामीण सड़क), लो0नि0वि0 को प्रबंध निदेशक, उ0प्र0 राज्‍य सेतु निगम लि0, लखनऊ का अतिरिक्‍त कार्य प्रभार दिये जाने के संबंध में।
13लोक निर्माण विभाग / लोक निर्माण अनुभाग-357/2015/57/2015/3130/23-3-15-09ईएस/15-टी0सी0श्री राजन मित्‍तल, प्रबंध निदेशक, उ0प्र0 राज्‍य सेतु निगम लि0, लखनऊ को कार्यालय प्रमुख अभियंता (विकास) एवं विभागाध्‍यक्ष, लो0नि0वि0, लखनऊ के पद पर सम्‍बद्ध किये जाने के संबंध में।
14लोक निर्माण विभाग / लोक निर्माण अनुभाग-11107/2015/139(1)/23-11-2015चालू वित्तीय वर्ष 2015-16 में जनपद जालौन में कदौरा-चतेला से वेतवा घाट मार्ग (अन्य जिला मार्ग) के कि0मी0 1 से कि0मी0 15 व कि0मी0 16 (850) (लम्बााई 15.85 कि0मी0) के चौड़ीकरण एवं सुदृढीकरण कार्य की प्रशासकीय एवं वित्तीय स्वीकृति।
15लोक निर्माण विभाग / लोक निर्माण अनुभाग-14356/2015/03आ0जि0यो/तेईस-14-15-03आ0/15वित्तीय वर्ष 2015-16 में अनुदान संख्या-58 के अन्तर्गत जनपद-महोबा के नवनिर्माण के 05 कार्यो हेतु जिला योजनान्तर्गत स्वीकृति विषयक ।
16लोक निर्माण विभाग / लोक निर्माण अनुभाग-14357/2015/03आ0जि0यो(2)/तेईस-14-15-03आ0/15वित्तीय वर्ष 2015-16 में अनुदान संख्या-58 के अन्तर्गत जनपद-महोबा के पुनर्निर्माण के 03 कार्यो हेतु जिला योजनान्तर्गत स्वीकृति विषयक ।
17लोक निर्माण विभाग / लोक निर्माण अनुभाग-14358/2015/08आ0जि0यो/तेईस-14-15-08आ0/15वित्तीय वर्ष 2015-16 में अनुदान संख्या-58 के अन्त़र्गत जनपद-हमीरपुर के नवनिर्माण के 02 कार्यो हेतु जिला योजनान्तर्गत स्वीकृति विषयक ।
18लोक निर्माण विभाग / लोक निर्माण अनुभाग-14359/2015/08आ0जि0यो(2)/तेईस-14-15-08आ0/15वित्तीय वर्ष 2015-16 में अनुदान संख्या-58 के अन्तर्गत जनपद-हमीरपुर के पुनर्निर्माण के 03 कार्यो हेतु जिला योजनान्तर्गत स्वीकृति विषयक ।
19लोक निर्माण विभाग / लोक निर्माण अनुभाग-14360/2015/13आ0जि0यो/तेईस-14-15-13आ0/15वित्तीय वर्ष 2015-16 में अनुदान संख्या -58 के अन्तर्गत जनपद-श्रावस्ती के नवनिर्माण के 08 कार्यो हेतु जिला योजनान्तर्गत स्वीकृति विषयक ।
20लोक निर्माण विभाग / लोक निर्माण अनुभाग-14361/2015/13आ0जि0यो(2)/तेईस-14-15-13आ0/15वित्तीय वर्ष 2015-16 में अनुदान संख्या-58 के अन्तर्गत जनपद-श्रावस्ती के पुनर्निर्माण के 01 कार्य हेतु जिला योजनान्तर्गत स्वीकृति विषयक ।
21सचिवालय प्रशासन विभाग / सचिवालय प्रशासन अनुभाग-13 ( विविध )19/2015/1627/बीस-13-वि-2015-9(विविध)/15 दिनांक 01 मार्च, 2014 से पूर्व के नीति-विषयक शासनादेशों को ई-संग्रह की वेबसाइट पर अपलोड किये जाने विषयक।
22खाद्य एवम् रसद विभाग / खाद्य एवम् रसद अनुभाग 220/2015/928(1)/29-2-15-799/14रि0पि0सं0-2279/1998 विहारी लाल व अन्‍य में पारित मा0लोक सेवा अधिकरण के आदेश दिनांक 23-2-12 के अनुपालन के संबंध में।
23खाद्य एवम् रसद विभाग / खाद्य एवम् रसद अनुभाग 221/2015/1104/29-2-15-मु0मं0-43/15श्री ओंमकार नारायण पति त्रिपाठी, पूर्ति निरीक्षक के स्‍थानान्‍तरण के संबंध में।
24न्याय विभाग / न्याय अनु० 2(अधीनस्थ न्या .)20/2015/1037/सात-न्यायय-2-2015विशेष न्य यिक मजिस्ट्रेट/विशेष मैट्रोपोलिटन के रूप में नियुक्त करते ह
25न्याय विभाग / न्याय अनु० 9(बजट)129/2015/2216/ सात-न्याय -9(बजट)-2015-800(49)/2003 जनपद न्यायालय कन्नौज में 12 कोर्ट भवन में अतिरिक्त डायस के निर्माण हेतु धनराशि की स्वीकृति ।
26उद्यान विभाग / उद्यान अनुभाग19/2015/2089/58-2015राष्ट्रीय कृषि विकास योजनान्तर्गत वर्ष 2013-14 में एस0एल0एस0सी0 से अनुमोदित परियोजना ''30 नान एन0एच0एम0 जनपदों की औद्यानिक विकास योजना'' के सापेक्ष अवशेष कार्यक्रमों को वर्ष 2015-16 में क्रियान्वयन हेतु अवमुक्त धनराशि के व्यय किये जाने की प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान किये जाने के सम्बन्ध में।
27उद्यान विभाग / उद्यान अनुभाग20/2015/2090/58-2015राष्ट्रीय कृषि विकास योजनान्तर्गत वर्ष 2011-12 में एस0एल0एस0सी0 से अनुमोदित परियोजना ''वेजीटेबुल इनिसिएटिव फॉर अरबन क्लस्टर्स'' के सापेक्ष अवशेष कार्यक्रमों को वर्ष 2015-16 में क्रियान्वयन हेतु अवमुक्त धनराशि रू0-158.00 लाख को व्यय किये जाने की प्रशासनिक स्वीकृति प्रदान किये जाने के सम्बन्ध में।
28उद्यान विभाग / उद्यान अनुभाग21/2015/2091/58-2015राष्ट्रीय कृषि विकास योजनान्तर्गत वर्ष 2013-14 में एस0एल0एस0सी0 से अनुमोदित परियोजना ''नर्सरी सीडलिंग रेजिंग इन लोटनल पॉलीनेट एण्ड प्रोडक्शबन आफ वैल्यू वेजीटेबल'' के सापेक्ष अवशेष कार्यक्रमों की वर्ष 2015-16 में क्रियान्वयन हेतु अवमुक्त धनराशि रू0-26765 हजार को व्‍यय किये जाने की प्रशासनिक स्वीकृति प्रदान किये जाने के सम्बन्ध‍ में।
29समाज कल्याण विभाग / समाज कल्याण अनुभाग 375/2015/1767/26-3-2015-10(8 )/2015अति पिछड़े अनुसूचित जाति बाहुल्य ग्राम के सर्वागींण विकास हेतु संचालित एकीकृत विकास योजना के अंतर्गत स्वीकृति के संबंध में।
30लघु सिंचाई विभाग / लघु सिंचाई अनुभाग-292/2015/वी0एम0-77/62-2-2015श्री विजय शंकर, सहायक अभियंता को अघिशासी अभियंता हमीरपुर का प्रभार।
31लघु सिंचाई विभाग / लघु सिंचाई अनुभाग-293/2015/वी0एम0-71/62-2-2015श्री महेन्‍द्र सिंह, सहायक अभियंता, बुलन्‍दशहर को अधिशासी अभियंता, गाजियाबाद का प्रभार।
32लघु सिंचाई विभाग / लघु सिंचाई अनुभाग-294/2015/7580/62-2-2015श्री वी0के0 चौधरी, अधिशासी अभियंता मुख्‍यालय को अधीक्षण अभियंता, मुख्‍यालय का अतिरिक्‍त्‍ प्रभार।
33महिला एवं बाल विकास विभाग / महिला एवं बाल विकास अनुभाग 243/2015/1979/60-2-15-2/3(6)/12अनुदान संख्या-49 के अन्तर्गत वित्तीय वर्ष 2015-16 में अनुपूरक पुष्टाहार राज्य योजना हेतु प्राविधानित धनराशि के सापेक्ष वित्तीय स्वी‍कृति।
34वित्‍त विभाग / वित्‍त (आय-व्‍ययक) अनुभाग-213/2015/बी-2- 2580 /दस-2015-244/2015वित्‍तीय वर्ष -2015-2016 के अनूपूरक अनुदानों की वित्‍तीय स्‍वीकृति।
35वित्‍त विभाग / वित्‍त (वेतन आयोग) अनुभाग-250/2015/वे0आ0-2- 871/दस-62(एम)/2008राज्य कर्मचारियों के लिए सुनिश्चित कैरियर प्रोन्नयन (ए0सी0पी0) की व्यवस्था में संशोधन।
36गृह विभाग / गृह (पुलिस)अनुभाग-7308/2015/2543/6-पु-7-15-2(34)/2004आधुनिकीकरण योजना 2003-04 के अन्तर्गत जनपद ज्योतिबाफूले नगर के थाना आदमपुर में श्रेणी-1 के 04 श्रेणी-2 के 01 एवं श्रेणी-3 के 01 नग आवासीय भवनों तथा जनपद गोरखपुर के थाना बडहलगंज में श्रेणी-1 के 04 श्रेणी-2 के 01 एवं श्रेणी-3 के 01 नग आवासीय भवनों के निर्माण कार्यों को पूर्ण करने हेतु पुनः पुनरीक्षित आगणन की स्वीकृति।
37गृह विभाग / गृह (पुलिस)अनुभाग-7309/2015/2203/6-पु0-7-15-2(73)/2009 टी0सी0-1जनपद मथुरा के थाना जमुनापार में श्रेणी-1(स्पेशल) के 12 आवासीय भवनों के निर्माण कार्यों हेतु शेष धनराशि की स्वीकृति।
38गृह विभाग / गृह (पुलिस)अनुभाग-7310/2015/2891/6-पु0-7-15-119/2015छठी वाहिनी पीएसी (आर0आर0एफ0) मेरठ में 12 नग मोटर शेड(गैराज), मोटर गैराज के चारों ओर सीसीरोड आदि निर्माण कार्यों की स्वीकृति।
39राज्य सम्पत्ति / रा०स०अनु०-4406/2015/आ-645/32-4-2015सचिवालय भवन एवं योजना भवन का उन्नयन मद के अन्तर्गत धनराशि की स्वीक़ृति।
40राज्य सम्पत्ति / रा०स०अनु०-4407/2015/आ-589/32-4-2014सचिवालय भवन एवं योजना भवन का उन्नयन मद के अन्तर्गत धनराशि की स्वीकृति।
41राज्य सम्पत्ति / रा०स०अनु०-4408/2015/आ-1826/32-4-2014सिविल अनुरक्षण मद के अन्तर्गत धनराशि की स्वीक़ृति।
42नियुक्ति विभाग / नियुक्ति अनुभाग-2135/2015/3478/दो-2-2015-15/2(53)/92श्री अरविन्‍द सिंह, पी0सी0एस0 को स्‍वैच्छिक परिवार कल्‍याण कार्यक्रमान्‍तर्गत अतिरिक्‍त प्रोत्‍साहन भत्‍ता अनुमन्‍य किया जाना।
43राजस्‍व विभाग / राजस्‍व अनुभाग 151/2015/संख्याि-1428/एक-1-2015-5(83)/2015ग्रेटर नोयडा औद्योगिक विकास प्राधिकरण हेतु
44राजस्‍व विभाग / राजस्‍व अनुभाग 74/2015/409/एक-7-2015पदोन्निति में आरक्षण एवं परिणामी ज्येष्ठाता के सम्बन्ध‍ में सिविल अपील संख्या-2608/2011, यू0पी0 पावर कारपोरेशन लि0 बनाम राजेश कुमार व अन्य में मा0 सर्वोच्च‍ न्यायालय द्वारा पारित निर्णय/ आदेश दिनांक 27-04-2012 का अनुपालन कराये जाने के सम्बन्ध‍ में।
45प्रोटोकाल विभाग / प्रोटोकाल अनुभाग 22/2015/425 प्रो0/51-2015राज्‍य अतिथि के सेवा-सत्‍कार पर व्‍यय हेतु धनराशि की स्‍वीकृति ।
46प्रोटोकाल विभाग / प्रोटोकाल अनुभाग 33/2015/3009 प्रो0/51-2015राज्य अतिथियों के सेवा-सत्कार पर व्यय हेतु धनराशि की स्वीकृति ।
47प्रोटोकाल विभाग / प्रोटोकाल अनुभाग 34/2015/1650 प्रो0/51-2015राज्य अतिथियों के सेवा-सत्कार पर व्यय हेतु धनराशि की स्वीकृति ।
48सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग / सिंचाई एवं जल संसाधन अनुभाग-318/2015/798/15-सत्ता ईस-3रिट याचिका संख्या-10110/2012 वीरेन्द्र कुमार व अन्य बनाम उ0प्र0 सरकार व अन्य में पारित आदेश दिनांक 06-05-2014 के अनुपालनार्थ वित्तीय स्वी्कृति।
49सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग / सिंचाई एवं जल संसाधन अनुभाग-4208/2015/2266/15-27-सिं0-4जनपद मैनपुरी के ब्लाक किशनी के अन्‍तर्गत ग्राम भीखपुरा में कानपुर ब्रांच के कि0मी0 85.38 पर वी0आर0वी0 के निर्माण की पुनरीक्षित परियोजना की लागत रू0 347.80 लाख की प्रशासकीय स्वीकृति एवं इसके सापेक्ष रू0 90.70 लाख की वित्तीय स्वीकृति।
50सूचना एवं प्रौद्योगिकी विभाग / आई0टी0 एवं इलेक्ट्रोनिक्स अनुभाग 124/2015/847/78-1-2015-107आई0टी0/2015उ0प्र0 इलेक्ट्रानिक्स मैन्यूफैक्चरिंग नीति-2014 के अन्तर्गत इलेक्ट्रानिक्स मैन्युफैक्चरिंग क्लस्टर्स हेतु धनराशि की स्वीकृति ।
51संस्‍थागत वित्‍त कर एवं निबन्‍धन विभाग / संस्‍थागत वित्‍त कर एवं निबन्‍धन अनु-515/2015/1849/94-1-2015-312(132)/2012उत्तर प्रदेश जनहित गारण्टी अधिनियम-2011 के अन्तर्गत स्टाम्प। एवं निबन्धेन विभाग में स्टाम्प पेपर की वापसी के अनुरोध पर धन का भुगतान।
52चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ विभाग / चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ अनु-2156/2015/2610/सेक-2-पॉच-15-4(305)/2015डा0 अनीता सिंह (वरिष्ठता क्रमांक-6322), मुख्य चिकित्सा अधीक्षिका, जिला महिला चिकित्सालय, हरदोई को मुख्य चिकित्साधिकारी, सिद्धार्थनगर के पद पर तैनात करने विषयक
53चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ विभाग / चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ अनु-2157/2015/2613/सेक-2-पॉच-15-4(255)/2015डा0 प्रमोद कुमार सिंह (वरिष्ठता क्रमांक-9430क), अधीन मुख्य चिकित्साधिकारी, सीतापुर का वरिष्ठ परामर्शदाता (टी0बी0 एण्ड चेस्ट), जिला संयुक्त चिकित्सालय, श्रावस्ती के पद पर किये गये समायोजन/स्थानान्‍तरण को निरस्त करने विषयक
54चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ विभाग / चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ अनु-2158/2015/2614/सेक-2-पॉच-15-4(255)/2015डा0 विनोद कुमार (वरिष्ठता क्रमांक-7576), अपर मुख्य चिकित्साधिकारी, लखीमपुर खीरी का नगर स्वास्‍थ्‍य अधिकारी, लखीमपुर खीरी के पद पर किये गये स्थानान्तरण को संशोधित करते हुए संयुक्त निदेशक, स्वास्‍थ्‍य सेवा महानिदेशालय, लखनऊ के पद पर तैनात करने विषयक
55चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ विभाग / चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ अनु-2159/2015/2615/सेक-2-पॉच-15-4(255)/2015डा0 गीता अग्रवाल (वरिष्ठता क्रमांक-8942), लोक बन्धु राज नारायण संयुक्त चिकित्सालय, लखनऊ का वरिष्ठ परामर्शदाता (स्त्रीरोग विशेषज्ञ), जिला महिला चिकित्सालय, फैजाबाद के पद पर किये गये समायोजन/स्थानान्तरण को निरस्त करने विषयक
56चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ विभाग / चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ अनु-3127/2015/सी0एम0-215/चि0-3-15-टी0-1(218)/2014डा0 पीयूष मिश्रा, फिजीशियन (वरि0क्र0-9847, ले0-3), अधीन मुख्य चिकित्साधिकारी, फतेहपुर को स्थानान्तरित करते हुए मा0 काशीराम ट्रामा सेन्टिर, कानपुर नगर तैनात किये जाने विषयक
57चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ विभाग / चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ अनु-3128/2015/1732/चि0-3-15- टी-1(58)/2014 डा0 प्रमोद कुमार, चिकित्साधिकारी, (वरि0क्र0-11025,लेवल-3) अधीन मुख्य चिकित्साधिकारी, मुजफ्फरनगर को स्थानान्तरित करते हुए अधीन मुख्य चिकित्साधिकारी, बिजनौर तैनात किये जाने विषयक
58चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ विभाग / चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ अनु-3129/2015/1775/चि0-3-15-टी-1(164)/2015डा0 आशा किरन चौधरी, चिकित्साधिकारी, (वरि0क्र0-7755क, लेवल-2) अधीन मुख्य चिकित्साधिकारी, हाथरस को स्थानान्तरित करते हुए जिला चिकित्सालय, नोएडा तैनात किये जाने विषयक
59चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ विभाग / चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ अनु-3130/2015/1775-दो /चि0-3-15-टी-1(164)/2015डा0 पी0के0 दूबे, एनेस्थेटिस्ट (वरि0क्र0-10962, लेवल-2) तेज बहादुर सप्रू चिकित्सालय, इलाहाबाद को स्थानान्तरित करते हुए जिला चिकित्सालय, मैनपुरी तैनात किये जाने के सम्‍बन्‍ध मे
60चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ विभाग / चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ अनु-3131/2015/1776/ चि0-3-15-टी-1(157)/2014डा0 देवेश कुमार सिंह, चिकित्साधिकारी (वरि0क्र0-11357, लेवल-3) सामुदायिक स्वास्‍थ्‍य केन्द्र गोसाईगंज, लखनऊ को राज्य स्‍वास्‍थ्‍य संस्थान अलीगंज, लखनऊ में स्थानान्तरित/ समायोजित करने के सम्‍बन्‍ध में
61चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ विभाग / चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ अनु-3132/2015/1656/चि0-3-15-टी-1(212)/2015 टी0सी0डा0 देवेन्द्र् कुमार, चिकित्साधिकारी (वरि0क्र0-12720, लेवल-2), अधीन मुख्य चिकित्साधिकारी, अलीगढ का अधीन मुख्य चिकित्साधिकारी, एटा किये गये स्थानान्तरण को निरस्‍त किये जाने विषयक
62चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ विभाग / चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ अनु-3133/2015/1818/चि0-3-15-1525/2015 डा0 आर0के0 शर्मा (राजेश कुमार शर्मा), सर्जन (वरि0क्रमांक-11335, लेवल-3) श्री शिव‍ प्रसाद गुप्ता मण्डलीय चिकित्सालय, वाराणसी को प्रशासनिक आधार पर जिला चिकित्सालय, बलरामपुर स्‍थानान्‍तरित कर तैनात किये जाने विषयक
63चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ विभाग / चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ अनु-941/2015/जी0आई0 125/पांच-9-2015-9(176)/11''जनपद स्तरीय सतर्कता एवं अनुश्रवण समिति'' (डिस्ट्रिक्ट लेवल विजलेन्स एण्ड मानिटरिंग कमेटी-डी0एल0वी0एम0सी0) का गठन के सम्‍बन्‍ध में।
64नगरीय रोजगार एवं गरीबी उन्‍मूलन विभाग / नगरीय रोजगार एवं गरीबी उन्‍मुलन अनुभाग791/2015/2068/69-1-2015-84(अ0सं0-37)/2014वित्तीय वर्ष 2015-16 में शहरी क्षेत्रों की अल्पसंख्य्क बाहुल्य बस्तियों में इण्टरलाकिंग, नाली निर्माण एवं अन्य सामान्य सुविधाओं की स्था पना योजना के कार्यान्वयन हेतु अनुदान संख्या-37 के अन्तर्गत द्वितीय/अंतिम किश्त की वित्तीय स्वीकृति।
65नगरीय रोजगार एवं गरीबी उन्‍मूलन विभाग / नगरीय रोजगार एवं गरीबी उन्‍मुलन अनुभाग792/2015/1380/69-1-15-87(बजट)/08टीसीवित्तीय वर्ष 2015-16 में अनुदान संख्या -83 के अन्तर्गत जे0एन0एन0यू0आर0एम0 के उपघटक आई0एच0एस0डी0पी0 योजनान्त र्गत जनपद-कानुपर देहात की निकाय-झींझक की 01 परियोजना हेतु प्रशासकीय एवं वित्तीय स्वीक़ृति के सम्बन्ध में।
66नगरीय रोजगार एवं गरीबी उन्‍मूलन विभाग / नगरीय रोजगार एवं गरीबी उन्‍मुलन अनुभाग793/2015/1880/69-1-15-49(अ0सं0-37)/2015वित्तीय वर्ष 2015-16 में अनुदान संख्या-37 में शहरी क्षेत्रों की अल्पसंख्यसक बाहुल्य बस्तियों में इण्टरलाकिंग, जल निकासी, नाली निर्माण व अन्यी सामान्य सुविधाओं की स्थापना योजनान्तर्गत जनपद-फैजाबाद की 18 परियोजनाओं की वित्तीय स्वीकृति।
67नगरीय रोजगार एवं गरीबी उन्‍मूलन विभाग / नगरीय रोजगार एवं गरीबी उन्‍मुलन अनुभाग794/2015/2002/69-1-2015-82(अ0सं0-37)/2014वित्तीय वर्ष 2015-16 में ''शहरी क्षेत्रों की अल्पसंख्य्क बाहुल्य बस्तियों में इण्टरलाकिंग, नाली निर्माण एवं अन्य सामान्य सुविधाओं की स्थापना योजना'' के कार्यान्वयन हेतु अनुदान संख्या-37 के अन्तर्गत द्वितीय/अंतिम किश्त की वित्तीय स्वीकृति।
68नगरीय रोजगार एवं गरीबी उन्‍मूलन विभाग / नगरीय रोजगार एवं गरीबी उन्‍मुलन अनुभाग795/2015/1801/69-1-2015-43(अ0सं0-37)/2014वित्तीय वर्ष 2015-16 में ''शहरी क्षेत्रों की अल्पसंख्यक बाहुल्य बस्तियों में इण्टरलाकिंग, नाली निर्माण एवं अन्य सामान्य सुविधाओं की स्थापना योजना'' के कार्यान्व्यन हेतु अनुदान संख्या -37 के अन्तर्गत द्वितीय/अंतिम किश्त की वित्तीय स्वीकृति।
69चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ विभाग / चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ अनु-146/2015/1059/पांच-1-2015-5(190)/2012बापू भवन, सचिवालय स्थित डिस्पेंसरी हेतु फिजियोथेरेपिस्ट पद के सृजन की स्वीकृति।

No comments:

Post a Comment