Tuesday, 25 August 2015

Uttar Pradesh Shasanadesh issued from 24 Aug 2015 (7.00 P.M.) to 25 Aug 2015 (7.00 P.M.)

शासनादेशों की सूची
क्र.विभाग/अनुभागशासनादेश संख्याविषय
1नागरिक उड्ड़यन विभाग / नागरिक उड्ड़यन अनुभाग 67/2015/964/छप्प न-2015-12/1998 टी0सी0श्री नुजहत अली, उप निदेशक, नागरिक उड्डयन विभाग, उ0प्र0, द्वारा की गयी हवाई यात्रा की कार्योत्तर स्वीकृति के सम्बन्ध में।
2नागरिक उड्ड़यन विभाग / नागरिक उड्ड़यन अनुभाग 68/2015/1140/छप्प‍न-2015-108/2000नागरिक उड्डयन निदेशालय, उ0प्र0 में कम्प्‍यूटर साफ्टवेयर का विकास किये जाने के सम्बन्धमें।
3कारागार प्रशासन एवं सुधार विभाग / कारागार प्रशासन एवं सुधार अनुभाग-4165/2015/1001/22-4-15-119(ब)/2000टी0सी0-8(बी)जनपद मुरादाबाद, गोरखपुर, फिरोजाबाद एवं मैनपुरी में जिला कारागार/जनपद न्यायालय में वीडियो कान्फ्रेसिंग कक्ष के निर्माण कार्य पूर्ण किये जाने हेतु निर्गत मूल स्वी‍कृति/पुनरीक्षित स्वीेकृति के सापेक्ष अवशेष धनराशि की वित्तीय स्वीकृति।
4कारागार प्रशासन एवं सुधार विभाग / कारागार प्रशासन एवं सुधार अनुभाग-4166/2015/849/22-4-15-48(73)/12जिला कारागार, रायबरेली में टाइप-2 के 16 नग आवासों के निर्माण हेतु प्राप्तद पुनरीक्षित आगणन की प्रशासकीय स्वीकृति/वित्तीय स्वीकृति अनुमोदन प्रदान किये जाने के सम्बन्ध में।
5चिकित्‍सा शिक्षा एवं आयुष विभाग / चिकित्‍सा शिक्षा अनुभाग-1138/2015/1693/71-1-2015-ए-2006टी0सी0वित्‍तीय वर्ष 2015-16 में मेडिकल कालेज, आजमगढ् के निर्माण कार्य हेतु धनराशि स्‍वीकृत किए जाने के संबंध में।
6चिकित्‍सा शिक्षा एवं आयुष विभाग / चिकित्‍सा शिक्षा अनुभाग-272/2015/2802/71-2-15-पी0-61/2011 वित्‍तीय वर्ष 2015-16 में संस्‍थान के मुख्‍य चिकित्‍सा भवन के अग्निशमन व्‍यवस्‍था के उच्‍चीकरण के कार्य हेतु वित्‍तीय स्‍वीकृति के सम्‍बन्‍ध में।
7चिकित्‍सा शिक्षा एवं आयुष विभाग / चिकित्‍सा शिक्षा अनुभाग-273/2015/2996/71-2-15-सी0एम0यू0-138/2008वित्तीय वर्ष 2015-16 में अनुदान संख्‍या-83 से के0जी0एम0यू0 में शताब्दी चिकित्सालय (फेज-2) के भवन निर्माण कार्यो हेतु वित्तीय स्वीकृति विषयक शुद्धि-पत्र।
8चिकित्‍सा शिक्षा एवं आयुष विभाग / चिकित्‍सा शिक्षा अनुभाग-274/2015/2822/71/2/15-एस27/2014वित्तीय वर्ष 2015-16 में संस्थान के अंतर्गत निर्माणाधीन इमरजेंसी ट्रामा एवं बर्न सेन्टर में फर्नीचर की स्थापना के संबंध में।
9लोक निर्माण विभाग / लोक निर्माण अनुभाग-1 994/2015/1872रासनि/23-1-15-280रासनि/15वित्तीय वर्ष 2015-16 में अनुदान सं0-58 लेखाशीर्षक-5054 के अन्तर्गत राज्य सड़क निधि से जनपद कानपुर देहात में ग्राम रघुनाथपुर मजरा मौजा कौसम सरवनखेड़ा, कानपुर देहात में नोन नदी पर लघु सेतु का निर्माण, पहुंच मार्ग के स्वीकृत एवं चालू कार्य हेतु अवशेष धनराशि का आवंटन।
10लोक निर्माण विभाग / लोक निर्माण अनुभाग-1 995/2015/1870रासनि/23-1-15-383रासनि/15वित्तीय वर्ष 2015-16 में अनुदान सं0-58 लेखाशीर्षक-3054 के अन्तर्गत राज्य सड़क निधि से जनपद सम्भल में सम्भल जोया मार्ग पर सामान्य मरम्मत के साथ नवीनीकरण के स्वीकृत एवं चालू कार्य हेतु अवशेष धनराशि का आवंटन।
11लोक निर्माण विभाग / लोक निर्माण अनुभाग-1 996/2015/1880रासनि/23-1-15-615रासनि/15वित्तीय वर्ष 2015-16 में अनुदान सं0-58 लेखाशीर्षक-3054 के अन्तर्गत राज्य सड़क निधि से जनपद प्रतापगढ़ में कोहडौर चन्दौका सम्पर्क मार्ग की विशेष मरम्मत का कार्य हेतु वित्तीय स्वींकृति।
12लोक निर्माण विभाग / लोक निर्माण अनुभाग-1 997/2015/344रासनि/23-1-15-614रासनि/15वित्तीय वर्ष 2015-16 में अनुदान सं0-58 लेखाशीर्षक-5054 के अन्तर्गत राज्य सड़क निधि से जनपद कासगंज में 17 मार्गों के नवनिर्माण कार्य हेतु वित्तीय स्वीकृति।
13खाद्य एवम् रसद विभाग / खाद्य एवम् रसद अनुभाग 44/2015/842/29-4-2015-5(8)/15खरीफ विपणन वर्ष 2015-16 में मूल्य समर्थन योजना के अन्तर्गत धान की खरीद हेतु निर्गत समय-सारिणी में संशोधन किये जाने के संबंध में।
14खाद्य एवम् रसद विभाग / खाद्य एवम् रसद अनुभाग 610/2015/रिट 523/29-6-2015-113सा/15सार्वजनिक वितरण प्रणाली के अनर्तगत नगरीय ग्रामीण क्षे्त्र की उचित दर दुकानो के अावंटन में वर्तमान आरक्षण व्‍यवस्‍था कार्यान्वित किये जाने हेतु दिशा निर्देश ।
15वित्‍त विभाग / वित्‍त (वेतन आयोग) अनुभाग-247/2015/वे0आ0-2-696/दस-8(मु0स0स0)/2008टी0सी0होमगार्ड विभाग के हवलदार प्रशिक्षक एवं कनिष्ठ प्रशिक्षक के पदों की वेतन विसंगति तथा ब्लाक आर्गनाइजर के पद पर हवलदार प्रशिक्षक के पदों से पदोन्नति का कोटा पूर्व की भॅाति 50 प्रतिशत रखे जाने से सम्बन्धित मुख्य सचिव समिति को संदर्भित प्रकरण पर समिति द्वारा दी गयी संस्तुतियों पर लिये गये निर्णय के कार्यान्वयन के सम्बन्ध में।
16वित्‍त विभाग / वित्‍त (वेतन आयोग) अनुभाग-248/2015/वे0आ0-2- 784/दस-54(एम)/2008टी0सी0वेतन समिति (2008) की संस्तुतियों के संदर्भ में कार्य प्रभारित कार्मिकों के लिये राजकीय कर्मियों के सादृश्य पर भत्तों, सुविधाओं तथा पेंशन की देयता पर विचार हेतु प्रमुख सचिव वित्त की अध्यक्षता में गठित समिति द्वारा दी गयी संस्तुतियों पर लिये गये निर्णय के कार्यान्वयन के सम्बन्ध में।
17वित्‍त विभाग / वित्‍त (वेतन आयोग) अनुभाग-249/2015/वे0आ0-2-735/दस-2015-4/2013मा0 उच्च न्यायालय में तयशुदा कर्मचारी, संग्रह अमीन, कैशलेस चिकित्सा सुविधा तथा लिपिकीय संवर्ग की मॅागों के सम्‍बन्‍ध में।
18वित्‍त विभाग / वित्‍त संसाधन (वित्‍त आयोग) अनुभाग2/2015/एफ0सी0/186/दस-2015-06/2015चतुर्थ राज्य वित्त आयोग (पंचायती राज एवं स्थानीय निकाय) उत्तर प्रदेश की संस्तुतियों पर राज्य सरकार के कार्यवाही-ज्ञापन में संशोधन।
19राज्य सम्पत्ति / रा०स०अनु०-4404/2015/आ-1747/32-4-2015विद्युत अनुरक्षण मद के अन्तचर्गत धनराशि की स्वीवक़ृति।
20राज्य सम्पत्ति / रा०स०अनु०-4405/2015/आ-100/32-4-2015सिविल अनुरक्षण मद के अन्तर्गत धनराशि की स्वीक़ृति।
21नियुक्ति विभाग / नियुक्ति अनुभाग-2134/2015/3353/दो-2-2015-28/2(21)/2015श्री ओम प्रकाश पाठक, पी0सी0एस0 1992 के पेंशन, राशिकरण प्रपत्रों का प्रेषण तथा अर्जित अवकाश का नगदीकरण।
22प्रोटोकाल विभाग / प्रोटोकाल अनुभाग 32/2015/3118-प्रो0/51/2015राज्य अतिथि/अतिथि/प्रोटोकाल (स्वागत, विदाई) की सुविधा अनुमन्य किये गये महानुभावों की सुरक्षा व्यवस्था के संबंध में
23सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग / सिंचाई एवं जल संसाधन अनुभाग-827/2015/3073/15-27-सिं-8उत्तर प्रदेश जनहित गारण्टी अधिनियम, 2011 की धारा-3 के अन्तर्गत सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग, उत्तर प्रदेश शासन के सम्बन्धित अनुभागों का कार्य देख रहे उप सचिव/संयुक्त सचिव को प्रथम अपीलीय अधिकारी एवं विशेष सचिवों को द्वितीय अपीलीय अधिकारी नामित किए जाने के सम्‍बन्‍ध में।
24सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग / सिंचाई एवं जल संसाधन अनुभाग-9123/2015/2092/15-सत्‍ताईस-9भैंसा कुण्‍ड कालोनी के टाइप-3 एवं टाइप-4 के आवासों के पुनरोद्वार कार्य की परियोजना हेतु धनराशि अवमुक्‍त किया जाना।
25सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग / सिंचाई एवं जल संसाधन अनुभाग-9124/2015/1804/15-27-सिं-9वित्‍तीय वर्ष 2015-2016 में सरयू नहर परियोजना (राष्‍ट्रीय) हेतु वित्‍तीय स्‍वीकृति के सम्‍बन्‍ध में ।
26निर्वाचन विभाग / निर्वाचन अनुभाग 14/2015/विशेष कार्यअधिकारी के पदों की निरन्‍तरता कार्यालय,मुख्‍य निर्वाचन अधिकारीउ0प्र0 में सृजित विशेष कार्यअधिकारी के पदों की निरन्‍तरता
27संस्‍थागत वित्‍त कर एवं निबन्‍धन विभाग / संस्‍थागत वित्‍त कर एवं निबन्‍धन अनु-35/2015/1561/11-3-15-119/15श्री अश्वनी कुमार श्रीवास्तव, अपर सांख्यिकीय अधिकारी वाणिज्य कर मुख्यालय को स्वीट्जरलैण्ड अथवा थाईलैण्ड की यात्रा हेतु पासपोर्ट बनवाने के लिए अनापत्ति प्रमाण पत्र निर्गत किये जाने के संबंध में।
28चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ विभाग / चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ अनु-3109/2015/1284/चि0-3-15-टी-1(163)/2015डा0 रमेश कुमार, चिकित्साधिकारी, (वरि0क्रमांक-12069क, लेवल-2) अधीन मुख्य चिकित्साधिकारी, बिजनौर को स्वानुरोध पर स्थानान्तरित करते हुए अधीन मुख्य चिकित्साधिकारी, कानपुर नगर में तैनात करने के सम्‍बन्‍ध मे
29चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ विभाग / चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ अनु-3110/2015/1284-दो/चि0-3-15-टी-1(163)/2015डा0 अशोक कुमार, चिकित्साधिकारी, (वरिष्ठता क्रमांक-11565,लेवल-3) अधीन मुख्य चिकित्साधिकारी, शामली को स्थानान्तरित करते हुए अधीन मुख्य चिकित्साधिकारी, मेरठ तैनात करने के सम्‍बन्‍ध मे
30चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ विभाग / चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ अनु-3111/2015/1284-तीन/चि0-3-15-टी-1(163)/2015डा0 मनोज कुमार गुप्ता, चिकित्साधिकारी, (वरि0क्रमांक-12432, लेवल-2) श्रीराम चिकित्सालय अयोध्याा, फैजाबाद को स्थानान्तरित करते हुए जिला चिकित्सालय, गोण्डा तैनात करने के सम्‍बन्‍ध मे
31चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ विभाग / चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ अनु-3112/2015/एच0एम0-383/चि0-3-15-1515/2015डा0 पुष्‍पेन्‍द्र कुमार, निश्चेतक (वरि0क्र0-10287, लेवल-3) अधीन मुख्य चिकित्साधिकारी, शाहजहॉपुर के जिला चिकित्सा‍लय, कासगंज में किये गये स्थानान्तरण को निरस्त करने के सम्‍बन्‍ध मे
32चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ विभाग / चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ अनु-3113/2015/1594/चि0-3-15-टी-1(205)/2015पी0एम0एच0एस0 संवर्ग के चिकित्साधिकारियों की ले0-1 से ले0-2 एंव ले0-2 से ले0-3 में पदोन्नति के उपरान्त उन्हें जनहित में स्थानान्तरित/समायोजित करने के सम्‍बन्‍ध मे
33चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ विभाग / चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ अनु-3114/2015/एच0एम0-259/चि0-3-15-टी-1(144)/2015पी0एम0एच0एस0 संवर्ग के चिकित्साधिकारियों को जनहित में स्थानान्तरित करने के सम्‍बन्‍ध मे
34चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ विभाग / चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ अनु-3115/2015/557/चि0-3-15-टी0-1(79)/2015डा0 अतुल कुमार वर्मा, निश्चेतक, (वरि0क्र0-11984, ले-2), अधीन मुख्य चिकित्साधिकारी, उन्नाव से स्थानान्तरित करते हुए उन्हे 100 शैययायुक्त् संयुक्त चिकित्सालय, सिरौली गौसपुर, जनपद बाराबंकी तैनात करने के सम्‍बन्‍ध मे
35चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ विभाग / चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ अनु-3116/2015/1204/चि0-3-15-1573/2015डा0 ललिता केरकेटा, स्त्री रोग विशेषज्ञ, (वरि0क्र0-11674, लेवल-3) जिला महिला चिकित्सालय, गोण्डा को स्थानान्तरित करते जिला महिला चिकित्सालय, महराजगंज तैनात करने के सम्‍बन्‍ध मे
36चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ विभाग / चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ अनु-3117/2015/147/चि0-3-15-टी0-1(42)/2015डा0 अर्चना सिंह, चिकित्साधिकारी, (वरि0क्र0-7677ए, लेवल-2) अधीन मुख्य चिकित्साधिकारी, बाराबंकी को स्थानान्तरित करते हुए उन्हें जिला महिला चिकित्सालय, ललितपुर तैनात करने के सम्‍बन्‍ध मे
37चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ विभाग / चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ अनु-3118/2015/एच0एम0-238/चि0-3-15-टी-1(173)/2015पी0एम0एच0एस0 संवर्ग के चिकित्साधिकारियों को स्थानान्तरित करने के सम्‍बन्‍ध में
38चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ विभाग / चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ अनु-3119/2015/1601-ए/चि0-3-15-टी0-1(165)/2015डा0 समीर कुमार वर्मा, रेडियोलाजिस्ट, (वरि0क्र0-10777क,लेवल-3) अधीन मुख्य चिकित्साधिकारी, सीतापुर को स्थानान्तरित करते हुए जिला चिकित्सालय, चित्रकूट मे तैनात करने के सम्‍बन्‍ध मे
39चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ विभाग / चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ अनु-3120/2015/1263/चि0-3-14-1585/2013डा0 अजेन्द्र मलिक, चिकित्साधिकारी, (वरि0क्र0-13003,लेवल-2), संयुक्त चिकित्सालय संजय नगर गाजियाबाद को प्रशासनिक आधार पर स्‍थानान्‍तरित करते हुए अधीन मुख्य चिकित्साधिकारी कासगंज तैनात करने के सम्‍बन्‍ध मे
40चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ विभाग / चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ अनु-3121/2015/यू0ओ0-58/ चि0-3-15-जी0-68/2015डा0 सतेन्द्र प्रकाश, चिकित्साधिकारी (वरि0क्र0-13155, लेवल-2) मानसिक चिकित्सालय, वाराणसी को जनहित में स्थानान्तरित/समायोजित करते हुए जिला महिला चिकित्सालय, वाराणसी में तैनात किये जाने के सम्‍बन्‍ध मे
41चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ विभाग / चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ अनु-3122/2015/1540-दो/चि0-3-15-टी-1(199)/2015पी0एम0एच0एस0 संवर्ग के चिकित्साधिकारियों की लेवल-1 से लेवल-2 एवं लेवल-2 से लेवल-3 में पदोन्नति के उपरान्त उन्हें जनहित में स्थानान्तरित/ समायोजित करने के सम्‍बन्‍घ मे
42चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ विभाग / चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ अनु-3123/2015/एच0एम0-343-दो/ चि0-3-15-टी0-1(179)/2015डा0 अवधेश कुमार, आर्थोपैडिक सर्जन (वरि0क्र0-11075क, लेवल-3), अधीन मुख्य चिकित्साधिकारी, बांदा को स्थानान्तरित करते हुए जिला चिकित्सालय, फर्रूखाबाद तैनात करने के सम्‍बन्‍ध मे
43चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ विभाग / चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ अनु-3124/2015/1575-दो/चि0-3-15-टी-1(208)/2015पी0एम0एच0एस0 संवर्ग के चिकित्साधिकारियों की लेवल-1 से लेवल-2 एवं लेवल-2 से लेवल-3 में पदोन्नति के उपरान्त उन्हें जनहित में स्थानान्तरित/ समायोजित करने के सम्‍बन्‍ध मे
44चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ विभाग / चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ अनु-3125/2015/1555-दो/चि0-3-15-टी-1(207)/2015डा0 रविन्द्र कुमार गोयल, चर्म रोग विशेषज्ञ (वरि0क्रं0-11849,ले0-3) की लेवल-2 से लेवल-3 के पद पर पदोन्‍नति के उपरान्त अधीन मुख्य चिकित्साधिकारी सहारनपुर से डा0 श्यामा प्रसाद मुखर्जी चिकित्सालय, लखनऊ मे तैनात करने के सम्‍बन्‍ध मे
45चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ विभाग / चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ अनु-3126/2015/1394-दो/चि0-3-15-टी-1(180)/2015डा0 सुपर्णा चौधरी, स्त्री रोग विशेषज्ञ (वरि0क्र0-11790, लेवल-3), 35,पी0ए0सी चिकित्सालय, लखनऊ का जिला महिला चिकित्सालय, कानपुर देहात का स्‍थानान्‍तरण निरस्‍त करने के सम्‍बन्‍ध मे
46खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग / खाद्य एवं औषधि प्रशासन अनुभाग52/2015/1448/अट्ठासी-15-19औ0/15 औषधि निरीक्षकों का स्‍थानान्‍तरण/तैनाती।

No comments:

Post a Comment