Monday, 24 August 2015

Uttar Pradesh Shasanadesh issued from 23 Aug 2015 (7.00 P.M.) to 24 Aug 2015 (7.00 P.M.)

शासनादेशों की सूची
क्र.विभाग/अनुभागशासनादेश संख्याविषय
1कारागार प्रशासन एवं सुधार विभाग / कारागार प्रशासन एवं सुधार अनुभाग-2108/2015/244/22-2-2014-17(67)/2014जिला कारागर, मुजफ्फरनगर में निरूद्ध सिद्धदोष बन्‍दी धन्‍ना उर्फ धर्मेन्‍द्र पुत्र श्री महीपाल, निवासी जनपद-मुजफ्फरनगर की दयायाचिका के आधार पर समयपूर्व रिहाई के सम्‍बन्‍ध में।
2पिछड़ा वर्ग कल्‍याण विभाग / पिछड़ा वर्ग कल्‍याण-219/2015/402/64-2-2015-1(17)/2015पिछड़े वर्ग के बेरोजगार युवक/युवतियों को कम्‍प्‍यूटर प्रशिक्षण योजना के अन्तर्गत वित्तीय वर्ष 2015-16 के आय-व्ययक की अनुदान संख्या -79 के आयोजनागत पक्ष में प्रावधानित धनराशि की वित्तीय स्वीकृति ।
3पिछड़ा वर्ग कल्‍याण विभाग / पिछड़ा वर्ग कल्‍याण-220/2015/404/64-2-2015-1(10)/2015पिछड़े वर्ग के बेरोजगार युवक/युवतियों को कम्‍प्‍यूटर प्रशिक्षण योजना के अन्तर्गत वित्‍तीय वर्ष 2015-16 के आय-व्ययक की अनुदान संख्या-79 के आयोजनेत्तर पक्ष में प्रावधानित धनराशि की वित्तीय स्वीकृति ।
4चिकित्‍सा शिक्षा एवं आयुष विभाग / चिकित्‍सा शिक्षा अनुभाग-1137/2015/1520/71-1-2015-जी-200/2013वित्‍तीय वर्ष 2013-14 में अनुदान संख्‍या-31 के अन्‍तर्गत राजकीय मेडिकल कालेजों/संस्‍थानों के लिए क्रय किये जाने वाले उपकरणों के भुगतान हेतु पी0एल0ए0 में रक्षित धनराशि को अवमुक्‍त किए जाने के संबंध में।
5खाद्य एवम् रसद विभाग / खाद्य एवम् रसद अनुभाग 131/2015/रा-1913/29-1-2015-04 स्था/2014श्री आर0बी0 प्रसाद, संभागीय खाद्य विपणन अधिकारी, कार्यालय आयुक्त खाद्य एवं रसद विभाग, जवाहर भवन, लखनऊ का स्‍थानान्‍तरण।
6ग्राम्य विकास विभाग / ग्रा०वि०अनु०-935/2015/पी-634 /अड्तीस-9-2015-87(पीएमजीएसवाई)/2008 प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजनान्तार्गत अनुरक्षण कार्यों हेतु राष्ट्री य ग्रामीण सड़क विकास प्राधिकरण द्वारा निर्धारित 13 परफॉरमेन्सक इण्डीहकेटर्स के अनुसार भुगतान किये जाने के सम्बधन्ध में।
7ग्राम्य विकास विभाग / ग्रा०वि०अनु०-936/2015/706 /अड्तीस-9-15-04(बजट)/2014 विधान मण्डल के दोनों सदनों के मा0 सदस्यों को अपने-अपने निर्वाचन क्षेत्रों के विकास कार्यों हेतु विधान मण्डल क्षेत्र विकास निधि के अन्तर्गत वित्तीय वर्ष 2015-2016 की धनराशि अवमुक्त किये जाने हेतु।
8पशुधन विभाग / पशुधन अनुभाग 261/2015/2470/सैंतीस-2-2015-1(35)/2013राजकीय पशुधन प्रक्षेत्र चकगंजरिया लखनऊ में उपलब्ध भवनों/सुविधाओं को निबलेट, बाराबंकी पर पुनर्स्थापित करने हेतु द्वितीय चरण के कार्यों के लिए चालू वित्तीय वर्ष 2015-16 में प्राविधानित धनराशि के सापेक्ष वित्तीय स्वी‍कृति।
9समाज कल्याण विभाग / समाज कल्याण अनुभाग 218/2015/वित्तीय वर्ष 2015-16 के आय-व्ययक में अनुदान संख्या-80 में वित्तीय वर्ष 2015-16 के आय-व्ययक में अनुदान संख्या-80 में राष्ट्रीय सामाजिक सहायता कार्यक्रम के अन्तर्गत संचालित राष्ट्रीय पारिवारिक लाभ योजना में वित्तीय स्वीकृति।
10वित्‍त विभाग / वित्‍त (वेतन आयोग) अनुभाग-245/2015/वे0आ0-2-707/दस-8( मु0स0स0)/2008टी0सी0उत्तर प्रदेश सचिवालय चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों के सम्बन्ध‍ में मुख्य सचिव समिति को संदर्भित प्रकरण पर समिति द्वारा दी गयी संस्तुतियों पर लिये गये निर्णय के कार्यान्वयन के सम्बन्ध में ।
11गृह विभाग / गृह (पुलिस)अनुभाग-7306/2015/2919/6-पु0-7-2015-115/2015 उ0प्र0 शासन के गृह सचिव शाखा में प्रमुख सचिव, गृह विभाग के कार्यालय कक्ष, सचिव, गृह विभाग के कार्यालय कक्ष (04 कक्ष), तथा गृह नियंत्रण कक्ष, कुल 06 स्था‍नों पर वाल वीडियो स्क्रीन स्थापित करने हेतु उपकरणों के क्रय/अधिष्ठांपन की स्वी्कृति।
12गृह विभाग / गृह (पुलिस)अनुभाग-7307/2015/2453/6-पु-7-15-141/2009 जनपद कानपुर देहात के अग्निशमन केन्द्र, तहसील सिकन्दरा के आवासीय/अनावासीय भवनों के निर्माण कार्यों हेतु पुनरीक्षित आगणन के आधार पर स्वीकृत किये जाने के सम्बन्ध में ।
13नगर विकास विभाग / नगर विकास अनुभाग 110/2015/3520/9-1-15-21सा/2009वेतन समिति 2008 की संस्तु तियों पर लिये गये निर्णयानुसार नगरीय स्था नीय निकायों/जल संस्थारनों के विभिन्न( श्रेणी के कर्मचारियों एवं अधिकारियों के लिये सुनिश्चित कैरियर प्रोन्न यन (ए0सी0पी0) की व्यचवस्थार।
14राज्य सम्पत्ति / रा०स०अनु०-4394/2015/आ-932/32-4-2015सिविल अनुरक्षण मद के अन्तर्गत धनराशि की स्वीक़ृति।
15राज्य सम्पत्ति / रा०स०अनु०-4395/2015/आ-1559/32-4-2015उन्नयन/ जीर्णोद्धार कार्य मद के अन्तर्गत धनराशि की स्वीक़ृति।
16राज्य सम्पत्ति / रा०स०अनु०-4396/2015/आ-1614/32-4-2014सिविल अनुरक्षण मद के अन्तर्गत धनराशि की स्वीक़ृति।
17राज्य सम्पत्ति / रा०स०अनु०-4397/2015/आ-1770/32-4-2015विद्युत अनुरक्षण मद के अन्तर्गत धनराशि की स्वीक़ृति।
18राज्य सम्पत्ति / रा०स०अनु०-4398/2015/आ-1036/32-4-2014सिविल अनुरक्षण मद के अन्तर्गत धनराशि की स्वीक़ृति।
19राज्य सम्पत्ति / रा०स०अनु०-4399/2015/आ-1757/32-4-2014सिविल अनुरक्षण मद के अन्तर्गत धनराशि की स्वीक़ृति।
20राज्य सम्पत्ति / रा०स०अनु०-4400/2015/आ-1645/32-4-2015सिविल अनुरक्षण मद के अन्तर्गत धनराशि की स्वीक़ृति।
21राज्य सम्पत्ति / रा०स०अनु०-4401/2015/आ-1584/32-4-2015सचिवालय भवन एवं योजना भवन का उन्नयन मद के अन्तर्गत धनराशि की स्वीक़ृति।
22राज्य सम्पत्ति / रा०स०अनु०-4402/2015/आ-490/32-4-2015मंत्री आवासों की साज-सज्जा एवं अनुरक्षण मद के अन्तर्गत धनराशि की स्वीक़ृति।
23राज्य सम्पत्ति / रा०स०अनु०-4403/2015/आ-1820/32-4-2014सिविल अनुरक्षण मद के अन्तर्गत धनराशि की स्वीक़ृति।
24नियुक्ति विभाग / नियुक्ति अनुभाग-2132/2015/3366/दो-2-2015-28/2(28)/2015श्री श्रीप्रकाश, पी0सी0एस0 के पेंशन, राशिकरण एवं अर्जित अवकाश के नगदीकरण की स्‍वीकृति।
25नियुक्ति विभाग / नियुक्ति अनुभाग-2133/2015/3401/दो-2-2015-28/2(15)/2015श्री श्रीराम, से0नि0 पी0सी0एस0 को जी0पी0एफ0 की 90 प्रतिशत धनराशि अवमुक्‍त किया जाना।
26संस्‍थागत वित्‍त कर एवं निबन्‍धन विभाग / संस्‍थागत वित्‍त कर एवं निबन्‍धन अनु-34/2015/928/11-3-15-89/15श्रीमती अनुश्री पाण्डेय, सांख्यिकीय अधिकारी, वाणिज्य कर की राज्य सरकार के अन्तर्गत अर्थ एवं संख्या प्रभाग राज्य नियोजन संस्थान, उ0प्र0 में की गयी सेवाओं को वर्तमान सेवा में जोड़े जाने के संबंध में
27चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ विभाग / चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ अनु-144/2015/1160/पांच-1-2015-9(163)/09 108 समाजवादी एम्बुलेन्स सेवा के संचालन के सापेक्ष व्ययभार को वहन किये जाने हेतु वित्ती्य वर्ष 2015-16 के आय-व्ययक के प्राविधानित धनराशि की वित्तीय एवं प्रशासकीय स्वीकृति निर्गत किया जाना ।
28चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ विभाग / चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ अनु-145/2015/819/पांच-1-2015-4(8)/15100 शैय्यायुक्त संयुक्त चिकित्सालय, छिबरामऊ, कन्नौज के संचालन हेतु मानव संसाधन की स्वीकृति।
29चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ विभाग / चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ अनु-2155/2015/2605/सेक-2-पॉच-15-4(210)/2015टी0सी0डा0 अनिल कुमार सिंह (डा0 ए0के0 सिंह) (वरिष्ठता क्रमांक-9511), जिला चिकित्सालय, शाहजहांपुर का वरिष्ठ परामर्शदाता (बालरोग विशेषज्ञ), जिला चिकित्सालय, सम्भल के पद पर किये गये समायोजन/स्थानान्तरण को निरस्त करते हुए वरिष्ठ परामर्शदाता, जिला चिकित्सालय, शाहजहांपुर के पद पर तैनात/समायोजित किये जाने विषयक
30चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ विभाग / चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ अनु-399/2015/एच0एम0-336/चि0-3-2015-टी0-1(198)/2015डा0 नशीम अहमद रेडियोलॉजिस्ट (वरि0क्र0-9946, लेवल-3) अधीन मुख्य चिकित्साधिकारी, फिरोजाबाद को स्थानान्तरित/समायोजित करते हुए जिला चिकित्सालय, फिरोजाबाद में तैनात के सम्‍बन्‍ध में
31चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ विभाग / चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ अनु-3100/2015/1280/चि0-3-15-टी-1(162)/2015डा0 रवीन्द्र प्रताप मिश्र, रेडियोलॉजिस्ट, (वरि0क्र0-11632, लेवल-3), अधीन मुख्य चिकित्साधिकारी, मुरादाबाद को स्थानान्तरित/समायोजित करते हुए जिला चिकित्सालय, मुरादाबाद मे तैनात करने के सम्‍बन्‍ध
32चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ विभाग / चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ अनु-3101/2015/632/चि0-3-15-टी-1(71)/2014डा0 ज्ञान प्रभाकर, निश्चेतक (वरि0क्र0-10009,ले0-3) ए0एच0एम0 डफरिन चिकित्सालय, कानपुर नगर के जिला चिकित्सालय, ललितपुर में किये गये स्थाानान्तकरण को संशोधित करने के सम्‍बन्‍ध में
33चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ विभाग / चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ अनु-3102/2015/एच0एम0-343/चि0-3-15-टी-1(179)/2015पी0एम0एच0एस0 संवर्ग के चिकित्साधिकारियों को उनके स्वानुरोध पर स्थानान्तरित/समायोजित करने के सम्‍बन्‍ध मे
34चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ विभाग / चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ अनु-3103/2015/1601 /चि0-3-15-टी-1(170)/2015पी0एम0एच0एस0 संवर्ग के चिकित्साधिकारियों की लेवल-1 से लेवल-2 एवं लेवल-2 से लेवल-3 में पदोन्नति के उपरान्त जनहित में स्थानान्तारित/समायोजित करने के सम्‍बन्‍ध में
35चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ विभाग / चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ अनु-3104/2015/1000/चि0-3-15-टी-1(129)/2015डा0 सत्यपाल सिंह, चिकित्साधिकारी, (वरि0क्र0-9965ख, लेवल-3) अधीन मुख्य चिकित्साधिकारी, बागपत को स्थानान्तरित करते हुए अधीन मुख्य चिकित्साधिकारी, कासगंज तैनात करने के सम्‍बन्‍ध में
36चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ विभाग / चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ अनु-3105/2015/1000-दो/चि0-3-15-टी-1(129)/2015डा0 रोहताश कुमार, चिकित्साधिकारी, (वरि0क्र0-10321, लेवल-3) अधीन मुख्य चिकित्साधिकारी, बिजनौर को प्रशासनिक आधार पर स्थानान्तरित करते हुए अधीन मुख्य चिकित्साधिकारी, कासगंज तैनाती करने के सम्‍बन्‍ध में
37चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ विभाग / चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ अनु-3106/2015/एच0एम0-203/चि0-3-15-टी-1(156)/2015डा0 शशांक कुमार, बाल रोग विशेषज्ञ (वरि0क्र0-11609, लेवल-3) जिला चिकित्सालय (पुरूष), बाराबंकी को स्थानान्तरित करते हुए 100 शैय्यायुक्त चिकित्सालय, साढामऊ बक्शी का तालाब, लखनऊ में तैनात करने के सम्‍बन्‍ध में
38चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ विभाग / चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ अनु-3107/2015/1217/चि‍0-3-15-जी-139/2015डा0 छाया उपाध्याय, स्त्री रोग विशेषज्ञ (वरि0क्र0-10398,लेवल-3) जिला महिला चिकित्सालय, आगरा को स्थानान्तरित करते हुए पोस्ट पार्टम प्रोग्राम प्रसूति एवं स्त्री रोग विभाग एस0एन0 मेडिकल कालेज, आगरा में तैनात करने के सम्‍बन्‍ध मे
39चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ विभाग / चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ अनु-3108/2015/एच0एम0-89/चि0-3-15-1556/2015डा0 राम कुंवर, चिकित्साधिकारी, (वरि0क्र0-12087क2, लेवल-2) अधीन मुख्य चिकित्साधिकारी, संतरविदास नगर को स्थानान्तरित करते हुए अधीन मुख्य चिकित्साधिकारी, सोनभद्र तैनात करने के सम्‍बन्‍ध में
40चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ विभाग / चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ अनु 8126/2015/2410/पांच-8-2015-म(270)/2012टी0सी0-।।।डा0 भावना तिवारी, चिकित्‍साधिकारी की तैनाती के सम्‍बन्‍ध में।
41खेल विभाग / खेल अनुभाग61/2015/1355/बयालिस-2015पुनर्विनियोग के माध्‍यम से धनराशि उपलब्ध कराये जाने के सम्‍बन्‍ध में।
42नगरीय रोजगार एवं गरीबी उन्‍मूलन विभाग / नगरीय रोजगार एवं गरीबी उन्‍मुलन अनुभाग786/2015/2143/69-1-15-30(आसरा-83)/2013वित्तीय वर्ष 2015-16 में अनुदान संख्या-83 के अन्तर्गत शहरी गरीबों के लिये अनुसूचित जाति बाहुल्य बस्तियों तथा नगरीय मलिन बस्तियों में आसरा योजनान्तर्गत द्वितीय/अंतिम किश्त की वित्तीय स्वीकृति ।
43नगरीय रोजगार एवं गरीबी उन्‍मूलन विभाग / नगरीय रोजगार एवं गरीबी उन्‍मुलन अनुभाग787/2015/1887/69-1-15-21(आसरा-83)/2014वित्तीय वर्ष 2015-16 में अनुदान संख्या-83 के अन्तर्गत शहरी गरीबों के लिये अनुसूचित जाति बाहुल्य बस्तियों तथा नगरीय मलिन बस्तियों में आसरा योजनान्तार्गत द्वितीय/अंतिम किश्त की वित्तीय स्वीकृति ।
44नगरीय रोजगार एवं गरीबी उन्‍मूलन विभाग / नगरीय रोजगार एवं गरीबी उन्‍मुलन अनुभाग788/2015//2144/69-1-15-20(आसरा-37)/2014शहरी गरीबों के लिये अल्पसंख्यक बाहुल्य बस्तियों तथा नगरीय मलिन बस्तियों में ''आसरा योजना''(आवासीय भवन) के अन्तर्गत वित्तीय वर्ष 2015-16 में अनुदान संख्या-37 से द्वितीय/अंतिम किश्त की वित्तीय स्वीकृति।
45नगरीय रोजगार एवं गरीबी उन्‍मूलन विभाग / नगरीय रोजगार एवं गरीबी उन्‍मुलन अनुभाग789/2015/1752/69-1-2015-14(31)/2012टीसी मोटर/बैटरी चालित रिक्शा वितरण के सम्‍बन्‍ध में जनपद स्‍तर पर कमेटी का गठन ।

No comments:

Post a Comment