Wednesday 3 February 2016

Uttar Pradesh Govt. Shasanadesh from 31 Jan 2016 (7.01 P.M.) to 01 Feb 2016 (7.00 P.M.)

शासनादेशों की सूची
क्र.विभाग/अनुभागशासनादेश संख्याविषय
1नागरिक उड्ड़यन विभाग / नागरिक उड्ड़यन अनुभाग 10/2016/1624/छप्पन-2015-2/2015कै0 दिनेश श्रीवास्तव, पायलट (रोटर विंग) को दिनांक 17-07-2015 से दिनांक 27-07-2015 तक मैसर्स अगुस्ता वेस्टलैण्ड ट्रेनिंग अकादमी, इटली में कराये गये ट्रेनिंग के पश्चा त देय यात्रा बीजक के समायोजन के सम्ब न्ध में।
2पर्यटन विभाग / पर्यटन अनुभाग 12/2016/120/41-2016-287 सा0/2015उत्तर प्रदेश पर्यटन नीति-2016 के प्राख्यापन के सम्बन्ध में।
3चीनी उद्योग एवं गन्‍ना विकास विभाग / चीनी उद्योग एवं गन्‍ना विकास अनुभाग-23/2016/237एस0सी0/18-2-16-87/2015 शासनादेश संख्या -01/2016/1153एस0सी0/18-2-15-87/15 दिनांक 28 जनवरी, 2016 का संशोधन।
4प्राविधिक शिक्षा विभाग / प्राविधिक शिक्षा अनुभाग-39/2016/संख्यार- 107/सोलह-3-2016-17(बी)/93राज्यक सेक्टसर से निर्माणाधीन राजकीय पालीटेक्निक, फिरोजाबाद के भवनों के निर्माण हेतु पुनरीक्षित आगणन के सापेक्ष अवशेष धनराशि स्वी/कृत करने के संबंध मे।
5प्राविधिक शिक्षा विभाग / प्राविधिक शिक्षा अनुभाग-310/2016/संख्याव- 104/सोलह-3-2016-138(बी)/2009टीसी केन्द्री य सहायता से निर्मित राजकीय पालीटेक्निक, सिन्दुवरिया, सोनभद्र में 60 सीट्स छात्रावास को पूर्ण किये जाने हेतु पुनरीक्षित आगणन के सापेक्ष धनराशि स्वी‍कृत किये जाने के संबंध मे।
6प्राविधिक शिक्षा विभाग / प्राविधिक शिक्षा अनुभाग-311/2016/संख्यास- 1887/सोलह-3-2015-15(42)/2009केन्द्री य सहायता से स्थापपित राजकीय पालीटेक्निक महाराजगंज के अनावासीय/आवासीय भवनों के निर्माण हेतु पुनरीक्षित आगणन पर प्रशासकीय एवं वित्तीलय स्वीरकृति ।
7कारागार प्रशासन एवं सुधार विभाग / कारागार प्रशासन एवं सुधार अनुभाग-332/2016/4344जेएल/22-3-15-800(221)/2013केन्द्रीय कारागार, वाराणसी में निरूद्ध बंदी मोती यादव पुत्र श्री जगदेव यादव को पैरोल की स्वीकृति।
8कारागार प्रशासन एवं सुधार विभाग / कारागार प्रशासन एवं सुधार अनुभाग-333/2016/3862जेएल/22-3-15-100(133)/2015जिला कारागार, मुजफ्फरनगर में निरूद्ध 04 विचाराधीन बंदियों को प्रशासनिक आधार पर अन्यत्र दूरस्थत कारागारों में स्थानान्तरित किये जाने के सम्बन्धन में।
9कारागार प्रशासन एवं सुधार विभाग / कारागार प्रशासन एवं सुधार अनुभाग-46/2016/1580/22-4-15-22/99प्रदेश की कारागारों में निष्प्रयोज्य वाहनों के प्रतिस्थापन हेतु नये वाहनों के क्रय की अनुमति प्रदान किये जाने के सम्बन्‍ध में।
10कारागार प्रशासन एवं सुधार विभाग / कारागार प्रशासन एवं सुधार अनुभाग-47/2016/12422-4-16-48(65)/11 जनपद अमेठी में जिला कारागार के निर्माण हेतु भूमि की व्यवस्‍था के लिए जारी वित्तीय स्वीकृति के शासनादेश सम्‍बन्धित शुद्वि पत्र विषयक।
11कारागार प्रशासन एवं सुधार विभाग / कारागार प्रशासन एवं सुधार अनुभाग-48/2016/122/22-4-16-119(ब)/2000टीसी-8(ए)जिला कारागार सोनभद्र, जनपद न्यायालय बागपत, आजमगढ़, जिला कारागार एवं जनपद न्यायालय गोण्डा्, जिला कारागार एवं जनपद न्यायालय कन्नौवज, जिला कारागार एवं जनपद न्यायालय बलरामपुर, उप कारागार एवं जनपद न्यायालय ज्ञानपुर, जनपद न्यायालय बस्ती के वीडियो कान्फ्रेान्सिंग कक्षों के निर्माण कार्यों को पूर्ण किये जाने हेतु जारी वित्तीय स्वी‍कृति विषयक शासनादेश का शुद्वि पत्र विषयक।
12कारागार प्रशासन एवं सुधार विभाग / कारागार प्रशासन एवं सुधार अनुभाग-49/2016/12322-4-16-48(19)/01टीसी-1निर्माणाधीन डा0 सम्पूर्णानन्द कारगार प्रशिक्षण संस्थान, लखनऊ के परिसर में कारागार मुख्यालय के निर्माण हेतु जारी वित्तीय स्वीकृति के शासनादेश का शुद्वि पत्र विषयक
13कारागार प्रशासन एवं सुधार विभाग / कारागार प्रशासन एवं सुधार अनुभाग-410/2016/10/2016/1536/22-4-15-50(7नि0)/99टीसीप्रदेश की 10 संवेदनशील कारागारों में मोबाइल फोन जैमर स्थांपित किये जाने हेतु स्वीेकृत धनराशि के अग्रिम भुगतान के सम्बन्ध में।
14श्रम विभाग / श्रम अनुभाग- 25/2016/1564/छत्तीस-2-2015-191/2012उ0प्र0 भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड द्वारा संचालित ''साइकिल सहायता योजना'' में संशोधन विषयक।
15लोक निर्माण विभाग / लोक निर्माण अनुभाग-519/2016/1737 ईजी/23-5-15-50(111)ईजी/15वित्तीय वर्ष 2015-16 में जनपद पीलीभीत में निर्माण खण्ड-1 व प्रान्तीय खण्ड, लो0नि0वि0 कार्यालय परिसर में रेनवाटर हार्वेस्टिंग के 02 कार्यों हेतु प्रशासकीय एवं वित्तीय स्वीकृति।
16लोक निर्माण विभाग / लोक निर्माण अनुभाग-520/2016/1742 ईजी/23-5-15-50(47)ईजी/14वित्तीय वर्ष 2015-16 में प्रान्तीय खण्ड, अलीगढ़ परिसर में निरीक्षण भवन में रेनवाटर हार्वेस्टिंग प्रणाली के कार्य की प्रशासकीय एवं वित्तीय स्वी‍कृति।
17लोक निर्माण विभाग / लोक निर्माण अनुभाग-521/2016/1657 ईजी/23-5-15-50(100)ईजी/15वित्तीय वर्ष 2015-16 में जनपद सहारनपुर में रेनवाटर हार्वेस्टिंग के 05 कार्यों हेतु प्रशासकीय एवं वित्तीय स्वी‍कृति।
18वन विभाग / वन अनुभाग-25/2016/3047/14-2-2015-800(89)/2015जनपद बदायूं में बदायूं-बरेली राज्य मार्ग संख्या-33 के किमी0 4 की बांयी पटरी पर स्थित ग्राम खेड़ा बुजुर्ग के खसरा संख्या‍-23 पर विकसित किये जा रहे इण्डियन ऑयल कार्पो0 लि0 के रिटेल आउटलेट के सम्पर्क मार्ग निर्माण हेतु 0.12735 हे0 संरक्षित वन भूमि का बिना वृक्ष पातन के गैर वानिकी प्रयोग की अनुमति।
19वन विभाग / वन अनुभाग-26/2016/5018 /14-2-2015-800(84)/2015जनपद एटा में टूण्डकला-एटा मार्ग (एस0एच0-31) किमी0 32-33 के मध्य बांयी पटरी पर ग्राम जिलावली के गाटा संख्या-131 खसरा संख्या -393(स) पर विकसित किये जा रहे एस्सार ऑयल लि0 के रिटेल आउटलेट के संपर्क मार्ग निर्माण हेतु 0.092 हे0 संरक्षित वन भूमि के गैर वानिकी प्रयोग की अनुमति के सम्बन्ध में।
20वन विभाग / वन अनुभाग-27/2016/2937/14-2-2015-800(99)/2013जनपद मिर्जापुर में मिर्जापुर-रीवां रोड एन0एच0-135 दाहिनी तरफ किमी0 संख्या7- 21 में मार्ग के किनारे ग्राम नदनी तहसील-लालगंज के आराजी संख्या5-284 में भारत पेट्रोलियम कार्पो0लि0 द्वारा प्रस्तावित रिटेल आउटलेट के सम्पर्क मार्ग हेतु 0.0678 हे0 संरक्षित वन भूमि के बिना वृक्ष पातन के गैर वानिकी प्रयोग की अनुमति।
21वन विभाग / वन अनुभाग-28/2016/5077/14-2-2015-800(78)/2015जनपद पीलीभीत में लिपलिक 'भिण्डे मार्ग (एस0एच0'29) के किमी0 427 से 428 के मध्य बायीं पटरी पर ग्राम खनका उचंसिया के खसरा संख्या ' 714 व 715 में विकसित किये जा रहे इण्डियन ऑयल कार्पो0 लि0 के रिटेल आउटलेट के सम्पर्क मार्ग निर्माण हेतु 0.10 हे0 संरक्षित वन भूमि के गैर वानिकी प्रयोग एवं बाधक 01 वृक्ष के पातन की अनुमति के सम्बंध में ।
22वन विभाग / वन अनुभाग-29/2016/पी-35/14-2-2016-800(140)/2015जनपद लखीमपुर में गोला-शाहजहांपुर मार्ग राजमार्ग संख्या-93 मोहम्मखदी-शाहजहांपुर किमी0 27-28 के मध्य ग्राम दिलावरपुर तहसील मोहम्मदी में दांयी पटरी पर इण्डियन ऑयल कारपोरेशन लि0 के रिटेल आउटलेट के पहुंच मार्ग हेतु 0.09875 हे0 संरक्षित वन भूमि के बिना वृक्ष पातन के गैर वानिकी प्रयोग की अनुमति।
23वन विभाग / वन अनुभाग-210/2016/57/14-2-2016-800(121)/2015जनपद मुरादाबाद में मुरादाबाद-ठाकुरद्वारा -काशीपुर मार्ग (एस0एच0-41)के किमी0 368 से 370 के मध्य बांयी पटरी पर ग्राम जलालपुर खालसा के खसरा संख्या-29 में विकसित किये जा रहे इंडियन ऑयल कारपो0 लि0 के रिटेल आउटलेट के सम्पर्क मार्ग निर्माण हेतु 0.1512375 हे0 संरक्षित वन भूमि का गैर वानिकी प्रयोग तथा बाधक 06 वृक्षों के पातन की अनुमति।
24वन विभाग / वन अनुभाग-211/2016/36/14-2-2015-800(141)/2015जनपद लखीमपुर में गोला-शाहजहांपुर मार्ग राजमार्ग संख्या-93 मोहम्मदी-शाहजहांपुर किमी0 35-36 के मध्य दायीं पटरी पर ग्राम शंकरपुर राजा के खसरा संख्या- 436/2 तहसील मोहम्मशदी में भारत पेट्रोलियम कारपोरेशन लि0 के रिटेल आउटलेट के पहुंच मार्ग हेतु 0.077 हे0 संरक्षित वन भूमि के बिना वृक्ष पातन के गैर वानिकी प्रयोग की अनुमति।
25वन विभाग / वन अनुभाग-212/2016/पी-104/14-2-2015-597जी/2015गाजियाबाद विकास प्राधिकरण द्वारा हिण्ड्न नदी (एन0एच0-91) पर 2 लेन सेतु के स्थल पर गाजियाबाद की ओर से (एन0एच0-91) किमी0 16.750 से 16.850 तक एप्रोच मार्ग हेतु 0.0331 हे0 संरक्षित वन भूमि के गैर वानिकी प्रयोग एवं उस पर अवस्थित 01 वृक्ष के पातन की अनुमति के सम्बन्ध में।
26वन विभाग / वन अनुभाग-213/2016/पी-82/14-2-2015-800(125)/2015एटा में टूण्डला-एटा मार्ग (एस0एच0-31) के किमी0 49.050 की बांयी पटरी पर ग्राम हिम्मपतपुर नसीरपुर के खसरा संख्या -59, 60 एवं 61 में विकसित किये जा रहे इण्डियन ऑयल कार्पो0 लि0 के रिटेल आउटलेट के सम्‍पर्क मार्ग निर्माण हेतु 0.0918421 हे0 संरक्षित वन भूमि का बिना वृक्ष पातन की अनुमति के सम्बंध में।
27वन विभाग / वन अनुभाग-214/2016/पी-78/14-2-2015-800(131)/2015आगरा-तातपुर मार्ग (एस0एच0-39) किमी0 235.398 से 235.433 की बांयी पटरी पर ग्राम सरेण्डा के गाटा संख्या-2348/1 व 2348/2 में विकसित किये जा रहे इण्डियन ऑयल कार्पो0 लि0 के रिटेल आउटलेट के सम्पर्क मार्ग निर्माण हेतु 0.16034 हे0 संरक्षित वनभूमि के बिना वृक्ष पातन के गैर वानिकी प्रयोग की अनुमति।
28वन विभाग / वन अनुभाग-215/2016/2986/14-2-2015-800(30)/2015अलीगढ़ में कठपुला-जमालपुर (एन0एच0509) किमी0 80.000 से 86.200 तक 2 से 4 लेन चौड़ीकरण हेतु 4.27 हे0 संरक्षित वनभूमि के गैर वानिकी प्रयोग एवं उस पर अवस्थित 100 वृक्षों के पातन की अनुमति।
29वन विभाग / वन अनुभाग-216/2016/2721/14-2-2015-800(81)/2015जनपद अलीगढ़ में अलीगढ़-एटा मार्ग एन0एच0 91 के किमी0 147-148 की बांयी पटरी पर ग्राम जसरथपुर के खसरा संख्या-400 में विकसित किये जा रहे इण्डियन ऑयल कार्पो0 लि0 के रिटेल आउटलेट के सम्पंर्क मार्ग निर्माण हेतु 0.1417 हे0 संरक्षित वन भूमि के बिना वृक्ष पातन के गैर वानिकी प्रयोग की अनुमति के सम्बंध में
30सचिवालय प्रशासन विभाग / सचिवालय प्रशासन अनुभाग-2 (अधि0) 2/3785/बीस-ई-2-2015श्री अरूण कुमार श्रीवास्‍तव-प्रथम, से0नि0प्रधान निजी सचिव का 90 प्रतिशत जी0पी0एफ0 भुगतान विषयक।
31सचिवालय प्रशासन विभाग / सचिवालय प्रशासन अनुभाग-2 (अधि0) 3/2016/4321/बीस-ई-2-2015श्री रमा शंकर श्रीवास्‍तव, प्रधान निजी सचिव जो दिनांक 31-01-2016 को सेवा निवृत्‍त हो रहे हैं, का उपार्जित अवकाश नगदीकरण भुगतान विषयक।
32सचिवालय प्रशासन विभाग / सचिवालय प्रशासन अनुभाग-2 (अधि0) 4/2016/4112/बीस-ई-2-2015श्री बृज किशोर गुप्‍ता, निजी सचिव श्रेणी-एक जो दिनांक 31-01-2016 को सेवा निवृत्‍त हो रहे हैं, का उपार्जित अवकाश नगदीकरण भुगतान विषयक।
33सचिवालय प्रशासन विभाग / स्‍वागत कक्ष 1/2016/962/बीस-मु0रि0का0-2016-01/2015 उ0प्र0 सचिवालय में प्रवेश हेतु परिचय पत्र/प्रवेश-पत्र निर्गत किये जाने से सम्बन्धित स्थायी प्रवेश पत्र नीति।
34न्याय विभाग / न्याय अनु० 2(अधीनस्थ न्या .)5/2016/1684/सात-न्याय-2-2015जिला लखीमपुर खीरी की तहसील मोहम्म्दी सिविल जज (सीनियर‍ डिवीजन) न्या्यालय के रूप में सम्बन्धित न्यायालय के पीठासीन अधिकारी द्वारा कार्यभार ग्रहण करने के दिनांक से अधिसूचित
35ग्रामीण अभियन्‍त्रण विभाग / ग्रामीण अभियन्‍त्रण अनुभाग-15/2016/343/92-1-2016श्री के0 सी0ी श्रीवास्‍तव, अधिशासी अभियंता, ग्रामीण अभियंत्रण विभाग, प्रखण्‍ड-वाराणसी को प्रखण्‍ड/पी0आई0यू0-जौनपुर का अतिरिक्‍त कार्यभार दिये जाने के सम्‍बन्‍ध में।
36सांस्‍कृति विभाग / सांस्‍कृति अनुभाग 15/2016/ 4223 /चार-2015-27 (वि)/2014 बाबू हरदयाल वास्तव हास्य नाट्य समारोह 2015 (सिलवर जुबली वर्ष) के आयोजन हेतु धनराशि रू0 50,000/- प्रशासनिक/ वित्तीय स्वीकृति के सम्बन्ध में।
37विज्ञान एवं प्रोद्योगिकी विभाग / विज्ञान एवं प्रोद्योगिकी अनुभाग1/2016//1397/45 वि/2015-7(29)वि/2014वित्तीय वर्ष 2015-16 के आयोजनेत्तर पक्ष की वित्तीय स्वीकृति।
38कृषि विपणन एवं विदेश व्‍यापार विभाग / कृषि विपणन एवं विदेश व्‍यापार अनु-23/2016/05/अस्‍सी-2-2016-500(25)/2015उ0प्र0 चावल निर्यात नीति (2012-17) के अन्तर्गत चावल निर्यात हेतु मेसर्स मां सर्वेश्‍वरी मिनी राईस मिल ग्राम-अख्तियारपुर पो0 लावा जिला गाजीपुर का अस्थायी पंजीकरण।
39कृषि विपणन एवं विदेश व्‍यापार विभाग / कृषि विपणन एवं विदेश व्‍यापार अनु-24/2016/76/अस्सी-2-2016-500(01)/2016उ0प्र0 चावल निर्यात नीति (2012-17) के अन्तर्गत चावल निर्यात हेतु मेसर्स श्री बालाजी ग्रेन स्टोर, कुवरपुर रोड, बिन्दकी जनपद फतेहपुर का अस्थायी पंजीकरण।
40समाज कल्याण विभाग / समाज कल्याण अनुभाग 316/2016/369/26-3-2016-4(19)/2015स्‍कू्टनी कमेटी के सम्‍बन्‍ध में।
41समाज कल्याण विभाग / समाज कल्याण अनुभाग 317/2016/259/26-3-2016-10(55)/2002 चालू वित्तीय वर्ष 2015-16 में अनुदान संख्या-81 के अंतर्गत आयोजनागत पक्ष की योजना एकीकृत जनजाति विकास परियोजना खीरी व थारू विकास परियोजना बलरामपुर के अंतर्गत चिकित्सालयों का संचालन के अंतर्गत किये गये आय व्ययक प्राविधान के सापेक्ष अवशेष धनराशि की वित्तीय स्वीकृति।
42समाज कल्याण विभाग / समाज कल्याण अनुभाग 318/2016/349/26-3-2016-4(56)/1996 टी.सी.।चालू वित्तीय वर्ष 2015-16 में अनुदान संख्या-83 के आयोजनागत पक्ष में अनुसूचित जाति दशमोत्तर छात्रवृत्ति योजनान्तर्गत अनुपूरक मांग के माध्यम से प्राविधानित धनराशि की वित्तीय स्वीकृति के सम्बन्ध में।
43समाज कल्याण विभाग / समाज कल्याण अनुभाग 319/2016/348/26-3-2016-4(134)/2004 टी.सी. चालू वित्तीय वर्ष 2015-16 में अनुदान संख्या-80 के आयोजनेत्तर पक्ष में सामान्य वर्ग दशमोत्तर छात्रवृत्ति योजनान्तर्गत अनुपूरक मांग के माध्यम से प्राविधानित धनराशि की वित्तीय स्वीकृति के सम्बन्ध में।
44विकलांग कल्याण विभाग / विकलांग कल्याण अनुभाग 111/2016/667/65-1-2015 संविधान के अनुच्छेरद 309 के परन्तुन‍क द्वारा प्रदत्तर शक्ति का प्रयोग करके राज्यनपाल उत्तनर प्रदेश विकलांग कल्यांण विभाग अध्याीपक सेवा नियमावली,2000 में संशोधन करने की दृष्टि से निम्नलिखित नियमावली
45विकलांग कल्याण विभाग / विकलांग कल्याण अनुभाग 112/2016/01आर0सी0आई0/65-1-16स्वैच्छिक संस्था राबिया एजूकेशनल एवं वेलफेयर सोसाइटी ग्राम मुरारपुर पोस्ट दरियाबाद रेलवे स्टेरशन तहसील रामसनेही घाट बाराबंकी उ0प्र0 को बी0एड0 एवं डी0एड0 (एच0आई0) कोर्स संचालन हेतु अनापत्ति प्रमाण पत्र विष्यक प्रस्ताव की अनुमति के सम्बन्ध में।
46विकलांग कल्याण विभाग / विकलांग कल्याण अनुभाग 113/2016/1379/65-1-2015श्री सन्तो5ष कुमार, जिला विकलांग जन विकास अधिकारी, रामपुर को जनपद रामपुर के साथ-साथ जनपद- बदायॅू के जिला विकलांग जन विकास अधिकारी के पद का अतिरिक्त प्रभार
47वित्‍त विभाग / वित्‍त (वेतन आयोग) अनुभाग-25/2016/वे0आ0-2-04 /सी0एम0/दस-2016प्रदेश के राजकीय विभागों तथा विभागों के अन्तर्गत विद्यमान स्वशासी संस्थाओं, सार्वजनिक उपक्रमों/निगमों आदि में दिनांक 31 मार्च, 1996 तक नियुक्तक दैनिक वेतन/वर्कचार्ज एवं संविदा के कार्मिकों के विनियमितीकरण के सम्बन्ध में।
48गृह विभाग / गृह (पुलिस)अनुभाग-12/2016/2429/6-पु-1-2016-129/2015उ0प्र0 पुलिस के अराजपत्रित अधिकारियों/कर्मचारियों को प्रतिनियुक्ति पर स्थानान्तरित किये जाने के सम्बन्ध में।
49सूक्ष्म,लघु एवं मध्यम उद्यम विभाग / सूक्ष्म,लघु एवं मध्यम उद्यम अनुभाग-21/2016/070/18-2-2016-51(एस0पी0)/2010 दर अनुबन्ध की केन्द्रीयकृत व्यवस्था को उद्योग एवं उद्यम प्रोत्साहन निदेशालय (पूर्व नाम उद्योग निदेशालय उ0प्र0) स्तर पर लागू किये जाने के संबंध में।
50राज्य सम्पत्ति / रा०स०अनु०-435/2016/आ-4189/32-4-2015सचिवालय भवन एवं योजना भवन का उन्नयन कार्य मद के अन्तर्गत धनराशि की स्वीक़ृति।
51राजस्‍व विभाग / राजस्‍व अनुभाग 13/2016/संख्‍या-1252/एक-1-2016-5(11)/2015ग्रेटर नोयडा औद्योगिक विकास प्राधिकरण हेतु
52राजस्‍व विभाग / राजस्‍व अनुभाग 14/2016/संख्या-1688/एक-1-2016-5(27)/2015ग्रेटर नोयडा औद्योगिक विकास प्राधिकरण हेतु
53राजस्‍व विभाग / राजस्‍व अनुभाग 15/2016/संख्या-102/एक-1-2016-1(20)/2015जिला फतेहपुर की तहसील खागा के राजस्व ग्राम चक सलेमपुर गोली को विभाजित कर एक नया राजस्व ग्राम चक सलेमपुर गोली द्वितीय के सम्‍बन्‍ध में।
54राजस्‍व विभाग / राजस्‍व अनुभाग 44/2016/1678/एक-4-15चालू वित्तीनय वर्ष 2015-16 में नवसृजित 02 तहसीलों क्रमश: ।- सरोजनी नगर (जनपद- लखनऊ) 2- धौलाना (जनपद हापुड) में विभिन्नि श्रेणी के प्रत्येपक तहसील में 19-19 पदों का सृजन ।
55अतिरिक्‍त ऊर्जा श्रोत विभाग / अतिरिक्‍त ऊर्जा श्रोत अनुभाग3/2016/180 /45-वि0(अति0ऊ0स्रो0वि0)/2016- जनपद मथुरा की तहसील महावन नगला गिरधर में 05 मेगावाट क्षमता का सोलर पावर प्लाण्ट की स्थापना हेतु वित्तीय स्वीकृति निर्गत किये जाने के संबंध में।
56अतिरिक्‍त ऊर्जा श्रोत विभाग / अतिरिक्‍त ऊर्जा श्रोत अनुभाग4/2016/130 /45-वि. (अति.ऊ.स्रो.वि.)/2016तात्कालिक प्रभाव से बुंदेलखण्ड सौर ऊर्जा लिमिटेड के निदेशक मण्डल में श्री अमृत त्रिपाठी, निदेशक, उ0प्र0 नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा विकास अभिकरण को निदेशक नामित किया जाता है।
57आवास विभाग / आवास अनुभाग-141/2016/आठ-1-15-17विविध/03टीसीभू-जल संरक्षण एवं रिचार्जिंग हेतु रेनवाटर हार्वेस्टिंग प्रणाली संबंधी नीतियों का प्रभावी क्रियान्वयन सुनिश्चित किये जाने के संबंध में।
58सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग / सिंचाई एवं जल संसाधन अनुभाग-416/2016/115/16-27-सिं0-4वित्तीय वर्ष 2015-16 में अनुदान संख्या-94 के लेखाशीर्षक-2701-मध्यम सिंचाई (आयोजनागत) के अन्तर्गत जल एवं भूमि प्रबन्ध संस्थान, उत्‍तर प्रदेश को अनुदान की प्रावधानित बजट के सापेक्ष अवशेष धनराशि की वित्तीय स्वीकृति।
59सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग / सिंचाई एवं जल संसाधन अनुभाग-98/2016/30/16-27-सिं-9 जमरार बांध परियोजना की वित्‍तीय स्‍वीकृति के सम्‍बन्‍ध में।
60सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग / सिंचाई एवं जल संसाधन अनुभाग-99/2016/40/16-27-सिं-9पहाड़ी बांध परियोजना की वित्‍तीय स्‍वीकृति के सम्‍बन्‍ध में।
61धर्मार्थ कार्य / धर्मार्थ कार्य अनुभाग 3/2016/91/57-2015-51(जी)/2013 टीसी-2 भारतीय रेल के आई0आर0सी0टी0सी0 के सहयोग से प्रदेश के 857 वरिष्ठ नागरिकों को जगन्नाथपुरी की नि:शुल्क यात्रा कराये जाने हेतु वित्तीय स्वीकृति के संबंध में।
62चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ विभाग / चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ अनु-26/2016/425/सेक-2-पांच-16-1(12)/2013 टी0सी0डा0 विमला कुमारी सिंह, मुख्य चिकित्सा अधीक्षिका, जिला महिला चिकित्सालय, बलिया को अपर निदेशक, चिकित्सा स्वास्‍थ्‍य एवं परिवार कल्याण, मीरजापुर मण्डल, मीरजापुर के पद पर एवं डा0 मधु सक्सेना, मुख्य चिकित्सा अधीक्षिका, जिला महिला चिकित्सालय, सहारनपुर को अपर निदेशक, चिकित्सा स्वास्‍थ्‍य एवं परिवार कल्याण, सहारनपुर मण्डल सहारनपुर के पद पर तैनात करने विषयक
63खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग / खाद्य एवं औषधि प्रशासन अनुभाग13/2016/214/अट्ठासी-16-36खा0/12सुश्री प्रियंका सिंह, नवचयनित अभिहित अधिकारी के सम्‍बन्‍ध में।

No comments:

Post a Comment