Wednesday, 28 October 2015

Uttar pradesh Shasanadesh issued from 27 Oct 2015 (7.00 P.M.) to 28 Oct 2015 (7.00 P.M.)

शासनादेशों की सूची
क्र.विभाग/अनुभागशासनादेश संख्याविषय
1कारागार प्रशासन एवं सुधार विभाग / कारागार प्रशासन एवं सुधार अनुभाग-3277/2015/3267जेएल/22-3-15-100(109)/2015जिला कारागार, रायबरेली में निरूद्ध विचाराधीन बंदी यादवेन्द्र प्रताप सिंह उर्फ पुत्तू् सिंह पुत्र श्री हनुमंत बहादुर सिंह, निवासी जनपद-रायबरेली को अन्यत्र किसी दूरस्थ कारागार में स्थानान्तरित किये जाने के सम्बन्ध में।
2कारागार प्रशासन एवं सुधार विभाग / कारागार प्रशासन एवं सुधार अनुभाग-3278/2015/3149जेएल/22-3-15-100(94)/2015जिला कारागार, जौनपुर में निरूद्ध विचाराधीन बंदी हरिशचन्द्रं पासी पुत्र श्री छोटेलाल पासी, निवासी जनपद-इलाहाबाद को प्रदेश की दूरस्थ कारागार में स्थानान्तरित किये जाने के सम्बन्ध में।
3कारागार प्रशासन एवं सुधार विभाग / कारागार प्रशासन एवं सुधार अनुभाग-3279/2015/3341जेएल/22-3-15-100(108)/2015जिला कारागार, मुजफ्फरनगर में निरूद्ध विचाराधीन बंदी पंकज पुत्र श्री रामपाल, निवासी जनपद-शामली को अन्यत्र कारागार में स्थानान्तरित किये जाने के सम्बन्ध में।
4कारागार प्रशासन एवं सुधार विभाग / कारागार प्रशासन एवं सुधार अनुभाग-3280/2015/3527जेएल/22-3-15-800(49)/2013केन्द्रीय कारागार, वाराणसी के बंदी खालिक पुत्र श्री पीर मोहम्मद, निवासी-ग्राम-भानमऊ, थाना-कोठी, जनपद-बाराबंकी को पैरोल वृद्धि प्रदान करने के सम्बन्ध में।
5कारागार प्रशासन एवं सुधार विभाग / कारागार प्रशासन एवं सुधार अनुभाग-3281/2015/2925जेएल/22-3-15-800(24)/2011केन्द्रीय कारागार, आगरा में निरूद्ध बंदी खलील पुत्र श्री बन्ने खॉ को पैरोल की स्वीकृति।
6कारागार प्रशासन एवं सुधार विभाग / कारागार प्रशासन एवं सुधार अनुभाग-4196/2015/1002-ए/22-4-15-22/99जिला कारागार, कानपुर देहात, सिद्वार्थनरगर, कौशाम्बी एवं गौतमबुद्वनगर के लिए वाहनों के क्रय हेतु शुद्वि पत्र विषयक।
7चिकित्‍सा शिक्षा एवं आयुष विभाग / चिकित्‍सा शिक्षा अनुभाग-283/2015/3560/71-2-15-पी-14/2015वित्तीय वर्ष 2015-16 में एस0जी0पी0जी0आई0 के लिए 20-सहायता अनुदान-सामान्य (गैर वेतन) मद में धनराशि की स्वीकृति।
8चिकित्‍सा शिक्षा एवं आयुष विभाग / चिकित्‍सा शिक्षा अनुभाग-284/2015/3176/71-2-15-पी-20/2015वित्तीय वर्ष 2015-16 में संस्थान हेतु आयोजनागत पक्ष के मानक मद ''26-मशीनें और सज्जा/उपकरण और संयंत्र'' के अंतर्गत उपकरणों के क्रय हेतु प्राविधानित धनराशि की स्वीकृति के संबंध में।
9चिकित्‍सा शिक्षा एवं आयुष विभाग / चिकित्‍सा शिक्षा अनुभाग-285/2015/3933/71-2-15-18/2012वित्तीय वर्ष 2015-16 में अनुदान संख्या-31 के अंतर्गत मानक मद-20-सहायता अनुदान-सामान्य (गैर वेतन) में असाध्य रोगों के नि:शुल्क चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने हेतु धनराशि की स्वी्कृति के सम्बन्ध में।
10लोक निर्माण विभाग / लोक निर्माण अनुभाग-73/2015/1473/23-7-2015लोक निर्माण विभाग के सहायक साउण्‍ड सिस्टम आपरेटर के पद पर कार्यरत कर्मियों के वेतन का उच्चीकरण/ संशोधन।
11लोक निर्माण विभाग / लोक निर्माण अनुभाग-74/2015/1541/23-7-2015लोक निर्माण विभाग के अमीन/ सर्वेयर के पद पर कार्यरत कर्मियों के वेतन का उच्ची करण/संशोधन।
12लोक निर्माण विभाग / लोक निर्माण अनुभाग-11201/2015/2128ई/23-11-2015बक्शी का तालाब से मडि़याव (रा0मा0 सं0-24) एवं इंजीनियरिंग कालेज से टेढ़ी पुलिया (रा0मा0 सं0-24ए) मार्ग पर साइकिल ट्रैक के निर्माण के संबंध में।
13वन विभाग / वन अनुभाग-2122/2015/ पी-66/14-2-2015-800(112)/2015जनपद इटावा में ताखा-तहसील के अन्तर्गत स्वास्‍थ्‍य विभाग द्वारा सामुदायिक स्वास्‍थ्‍य केन्द्र, ताखा के निर्माण हेतु सिहुआ वन ब्लाक की 0.96 हे0 आरक्षित वन भूमि का बिना वृक्ष पातन के गैर वानिकी प्रयोग की अनुमति के सम्बन्ध में ।
14वन विभाग / वन अनुभाग-2123/2015/2316/14-2-2015-800(71)/2015लोक निर्माण विभाग द्वारा जनपद उन्ना व में सफीपुर-मियागंज मार्ग (नानी की कोठरिया) से सिद्धनाथ नई बस्ती‍ लिंक मार्ग निर्माण में 0.3304 हे0 आरक्षित वन भूमि का बिना वृक्ष पातन के गैर वानिकी प्रयोग की अनुमति के सम्बंध में
15वन विभाग / वन अनुभाग-2124/2015/2409/14-2-2015-800(16)/2015बदायूं में बरेली-मथुरा मार्ग (एस0एच0-33) किमी0 94-95 की दायीं पटरी पर ग्राम-खुनक के खसरा संख्या-10 में विकसित किये जा रहे के बी0पी0सी0एल0 के रिटेल आउटलेट के सम्पर्क मार्ग निर्माण हेतु 0.06776 हे0 संरक्षित वन भूमि का बिना वृक्ष पातन के गैर वानिकी प्रयोग की अनुमति
16वन विभाग / वन अनुभाग-2125/2015/ पी-46/14-2-2015-800(104)/2015जनपद शामली में पानीपत-खटीमा मार्ग (एस0एच0-12) किमी0 39 की बांयी पटरी पर ग्राम शामली के खसरा संख्या-1677 पर विकसित किये जा रहे एच0पी0सी0एल0 के रिटेल आउटलेट के सम्पर्क मार्ग निर्माण हेतु 0.045087 हे0 संरक्षित वन भूमि का बिना वृक्ष पातन के गैर वानिकी प्रयोग की अनुमति।
17वन विभाग / वन अनुभाग-2126/2015/पी-09/14-2-2015-800(72)/2015जनपद बुलन्दशहर में ग्राम चिरचिटा (चिटटा) से धरपा तक 33 के0वी0 विद्युत पारेषण लाइन के निर्माण हेतु 0.0132 हे0 संरक्षित वनभूमि के बिना वृक्ष पातन के गैर वानिकी प्रयोग की अनुमति के सम्बंध में।
18वन विभाग / वन अनुभाग-2127/2015/2535/14-2-2015-168जी/2014पीलीभीत-बीसलपुर मार्ग (एस0एच0-29) किमी0 396-397 कि मध्य बायी पटरी पर ग्राम गुलरा मचवापुर के खसरा संख्या ' 140/2 में विकसित किये जा रहे बी0पी0सी0एल0 के रिटेल आउटलेट के सम्पर्क मार्ग निर्माण हेतु 0.068 हे0 संरक्षित वन भूमि का गैर वानिकी प्रयोग एवं उस पर अवस्थित 05 वृक्षों के पतान की अनुमति।
19कृषि विभाग / कृषि अनुभाग-122/2015/1868/12-1-15-200(4)/2015उत्तर प्रदेश कृषि सेवा श्रेणी-1 के अधिकारियों के स्‍थानान्‍तरण के सम्‍बन्‍ध में।
20ग्राम्य विकास विभाग / ग्रा०वि०अनु०-217/2015/संख्या-डी-432/38-2-2015-2(40)डी/2012जिला ग्राम्य विकास अभिकरण प्रशासन योजनान्तर्गत वित्तीय वर्ष 2015-16 की वित्तीय स्वीकृति ।
21न्याय विभाग / न्याय अनु० 9(बजट)190/2015/2545/ सात-न्याय -9(बजट)-2015-800(112)/99 मा0 उच्च न्यायालय इलाहाबाद के मा0 न्या‍यमूर्तिगण हेतु जजेज कालोनी स्टेनली रोड इलाहाबाद स्थित हाइराईज आवासीय भवन के निर्माण कार्य को पूर्ण करने हेतु पुनरीक्षित आगणन की स्वीकृति ।
22न्याय विभाग / न्याय अनु० 9(बजट)191/2015/2131/ सात-न्याय -9(बजट)-2015-800(33)/2004 जनपद लखीमपुर खीरी के वाहय न्यायालय मोहम्मदी में 02 न्यायालय कक्षो, एलाइड भवन एवं वाहय विकास कार्य हेतु पुनरीक्षित आगणन के आधार पर धनराशि की स्वीकृति ।
23अल्‍पसंख्‍यक कल्‍याण विभाग / अल्पसंख्यक कल्याण अनुभाग-29/2015/444/52-2-15अल्‍पसंख्‍यक समुदाय के सार्वजनिक कब्रिस्‍तानों/अन्‍त्‍येष्टि स्‍थलों की चहारदीवारी हेत डी0आ0डी0ए0 के पी0एल0ए0 में रक्षित वित्‍तीय वर्ष 2013-14 की प्रथम किस्‍त/द्वितीय किश्‍त की धनराशि अवमुक्‍त कराये जाने की अनुमति प्रदान करने के संबंध मेंा
24अल्‍पसंख्‍यक कल्‍याण विभाग / अल्पसंख्यक कल्याण अनुभाग-210/2015/एम0एस0-62/52-2-15 वक्फष सम्परत्ति की सुरक्षा हेतु उ0प्र0 सुन्नी /शिया सेंण्टनल वक्फ बोर्ड द्वारा किये जाने वाले पत्राचारो पर तत्परतापूर्वक कार्यवाही किये जाने के संबंध में।
25समाज कल्याण विभाग / समाज कल्याण अनुभाग 3110/2015/आर-2501/26-3-2015-10(36)/2002वित्तीय वर्ष 2015-16 में अनुदान संख्या-81 के अन्र्तगत अनुसूचित जनजातियों के आर्थिक विकास हेतु चलायी जा रही आयोजनागत पक्ष की अनुसूचित जनजातियों की सहायता अनुदान योजना में कृषि, बागवानी, कुटीर उद्योग हेतु वित्तीय स्वीकृति के सम्बन्ध में।
26समाज कल्याण विभाग / समाज कल्याण अनुभाग 3111/2015/आर-3315/26-33-2015-4(2)12टी.सी.ब्‍लैक लिस्‍ट किये जाने के सम्‍बन्‍ध मे।
27समाज कल्याण विभाग / समाज कल्याण अनुभाग 3112/2015/आर-3046/26-3-2015-10(36)/2002टी.सी. आवर्तक अनुदान के अन्तर्गत संचालित बेसिक प्राइमरी पाठशाला बालापुर-बलरामपुर तथा बेसिक प्राइमरी पाठशाला, तरैनी महराजगंज के अध्यापकों का वर्ष 2012-13 का अवशेष वेतन भुगतान हेतु चालू वित्तीय वर्ष 2015-15 में अनुपूरक मांग के माध्यम से प्राविधानित धनराशि रूपया-15.17 लाख की वित्तीय स्वीकृति प्रदान किये जाने के सम्बन्ध में।
28समाज कल्याण विभाग / समाज कल्याण अनुभाग 3113/2015/आर-3001/26-3-2015-4(97)/93चालू वित्तीय वर्ष 2015-16 में 50 प्रतिशत भारत सरकार से वित्त पोषित नागरिक अधिकार संरक्षण अधिनियम, 1955 तथा अनुसूचित जाति/जनजाति(अत्याचार निवारण) अधिनियम, 1989 के अन्तर्गत उत्पीड़न से प्रभावित अनुसूचित जाति/जनजाति के व्यक्तियों/परिवारों को आर्थिक सहायता एवं पुनर्वास (जिला योजना) हेतु वित्तीय स्वीकृति।
29समाज कल्याण विभाग / समाज कल्याण अनुभाग 3114/2015/आर-110 वी.आई.पी./26-3-2015-246 सी.एम./2015प्रदेश में समाज कल्याण/जनजाति विकास विभाग के नियंत्राधीन संचालित/निर्माणाधीन राजकीय आश्रम पद्धति विद्यालयों को नवोदय विद्यालय के पैर्टन पर विकसित किये जाने तथा इन्हें सी.बी.एस.ई. बोर्ड से सम्बद्ध किये जाने के सम्बन्ध में।
30लघु सिंचाई विभाग / लघु सिंचाई अनुभाग-2131/2015/8459 /62-2-2015श्री मृत्युंजय कुमार, तत्कालीन अघिशासी अभियंता, लघु सिंचाई खण्ड, झॉसी सम्प्रति सम्बद्व मुख्यालय की अनुशासनिक कार्यवाही
31गृह विभाग / गृह (पुलिस)अनुभाग-816/2015/2070/छ:-पु0-8-15जनपद आजमगढ़ के दीदारगंज में अग्निशमन केन्‍द्र की स्‍थापना एवं पदों के सृजन की स्‍वीकृति।
32खादी एवं ग्रामोद्योग विभाग / खादी एवं ग्रामोद्योग अनुभाग-242/2015/संख्या-781/59-2-2015-25(खा)/2009वित्तीय वर्ष 2015-16 में कौशल सुधार प्रशिक्षण योजना (एस0सी0एस0पी0) के लिए अवशेष वित्तीय स्वीकृति।
33नियुक्ति विभाग / नियुक्ति अनुभाग-2174/2015/4252/दो-2-2015-28/2(23)/2015श्री नरेन्‍द्र कुमार, से0नि0 पी0सी0एस0 को ग्रेच्‍युटी का भुगतान किया जाना।
34राजस्‍व विभाग / राजस्‍व अनुभाग 437/2015/1178/एक-4-15-13बी-4/14चालू वित्तीय वर्ष 2015-16 में नवसृजित 12 तहसीलों क्रमश: 1-मुगलसराय (जनपद चन्दौेली) 2-कासिमाबाद (जनपद गाजीपुर) 3-मार्टिनगंज (जनपद आजमगढ) 4-गोर्बधन(जनपद मथुरा) 5-पाली एवं 6-मंडावरा (जनपद ललितपुर) 7-घिरौर (जनपद मैनपुरी) 8-नर्वल (जनपद कानपुरनगर) 9-मैथा (जनपद कानपुर देहात) 10- ऊॅन (जनपद शामली) 11-सेवराई (जनपद गाजीपुर) 12-सिरसागंज (जनपद फिरोजाबाद) में विभिन्न श्रेणी के प्रत्येक तहसील में 19-19 पदों का सृजन ।
35राजस्‍व विभाग / राजस्‍व अनुभाग 438/2015/1545/एक-4-15-16बी-4/15 टी0सी0वित्तीय वर्ष 2015-16 में जिला प्रशासन हेतु निष्प्रयोज्‍य वाहनों के प्रतिस्था्पन स्वकरूप नये वाहन क्रय किये जाने की वित्तीय स्वीकृति ।
36राजस्‍व विभाग / राजस्‍व अनुभाग 439/2015/1546/एक-4-15-16बी-4/15 टी0सी0वित्तीय वर्ष 2015-16 में जिला प्रशासन के अन्तर्गत आयुक्त हेतु निष्प्रयोज्‍य वाहनों के प्रतिस्थािपन स्वरूप नये वाहन क्रय किये जाने की वित्तीय स्वीीकृति ।
37व्‍यवसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास विभाग / व्‍यवसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास अनुभाग189/2015/2790/89-व्या90शि0एवं कौ0वि0वि0-2015राज्‍य प्रशिक्षण सेवा श्रेणी-2 के अधिकारियों का स्‍थायीकरण ।
38निर्वाचन विभाग / निर्वाचन अनुभाग 16/2015/723/61-2015-14/4-2010(‍अनु-4)बूथ लेबिलअधिकारियों को पारिश्रमिक/मानदेय के भुगतान की दरों के संम्‍बन्‍ध में।
39संस्‍थागत वित्‍त कर एवं निबन्‍धन विभाग / संस्‍थागत वित्‍त कर एवं निबन्‍धन अनु-444/2015/क0नि0-4-1595/11-2015-400(26)/2006वाणिज्य कर विभाग में 05 निष्प्रयोज्य घोषित वाहन के प्रतिस्थापन स्वरूप 05 नये वाहन क्रय करने के संबंध में।
40चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ विभाग / चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ अनु-2221/2015/3411/सेक-2-पांच-15-4(210)/2015टी0सी0डा0 संजय कुमार, वरि0परा0, जिला चिकित्‍सालय, बरेली का जिला चिकित्‍सालय, अमरोहा के पद पर किया गया स्‍थानान्‍तरण निरस्‍त किया जाना।
41चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ विभाग / चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ अनु-3192/2015/2202 /चि0-3-2015-टी0-1(270)/2015डा0 अभिषेक कुमार सिंह, चिकित्साधिकारी (वरिष्ठता क्रमांक-13328, लेवल-2), अधीन मुख्य चिकित्साधिकारी, प्रतापगढ के स्‍थानान्‍तरण के वि0
42चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ विभाग / चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ अनु-3193/2015/2203 /चि0-3-2015-टी0-1(267)/2015डा0 सत्येन्द्र सिंह, चिकित्साधिकारी (वरिष्ठता क्रमांक-13277, लेवल-2), अधीन मुख्य चिकित्साधिकारी, वाराणसी के स्थानान्तरण के सम्‍बन्‍ध में
43चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ विभाग / चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ अनु-3194/2015/2204/चि0-3-15-टी0-1(278)/2015डा0 मो0 इमरान इदरीश, चिकित्साधिकारी (वरि0क्र0-13148, लेवल-2) अधीन मुख्य चिकित्साधिकारी, उन्नाव को स्थानान्तरित करते हुये अधीन मुख्य चिकित्साधिकारी, बदायूं के सम्‍बन्‍ध में
44चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ विभाग / चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ अनु-3195/2015/2207/चि0-3-15-टी0-1(165)/2015डा0 अशोक कुमार वर्मा, रेडियोलाजिस्ट (वरि0क्र0-11861क-7, लेवल-2) बलरामपुर चिकित्सालय, लखनऊ के स्‍थानान्‍तरण के सम्‍बन्‍ध में
45चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ विभाग / चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ अनु-3196/2015/2207-दो/चि0-3-15-टी0-1(165)/2015डा0 समीर कुमार वर्मा, रेडियोलाजिस्ट (वरि0क्र0-10777क, लेवल-3) अधीन मुख्य चिकित्साधिकारी, सीतापुर के जिला चिकित्सालय, चित्रकूट स्‍थानान्‍तरण संशोधन के सम्‍बन्‍ध में
46चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ विभाग / चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ अनु-3197/2015/2208/चि‍0-3-15-टी0-1(199)/ -2015टी0सी03डा0 सरल कुमार, एनेस्थेटिस्ट, अधीन मुख्य चिकित्साधिकारी, इलाहाबाद (वरि0क्र0-11952क2,लेवल-2) के स्‍थानान्‍तरण के सम्‍बन्‍ध में
47चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ विभाग / चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ अनु-3198/2015/2209/चि0-3-15-एच0-26/2013डा0 मो0 आरिफ सिददीकी ई0एन0टी0 सर्जन (वरि0क्र0-10583, लेवल-3) अधीन मुख्य चिकित्साधिकारी बदायॅू के जिला कारागार चिकित्सालय बदायॅू का स्‍थानान्‍तरण निरस्‍त करने के सम्‍बन्‍ध में
48चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ विभाग / चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ अनु-3199/2015/2209-दो/चि0-3-15-एच0-26/2013डा0 भाष्कर सिंह, चिकित्साधिकारी (वरि0 क्र0-11340क, लेवल-2) सामुदायिक स्‍वास्‍थ्‍य केन्द्र, रामनगर जौनपुर का स्‍थानान्‍तरण निरस्‍त करने के सम्‍बन्‍ध में
49चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ विभाग / चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ अनु-3200/2015/1713/चि0-3-15-टी-1(214)/2015 टी0सी0डा0 राबेहया सुल्ताना अंसारी, पैथालाजिस्ट (वरि0क्र0-10414, ले0-3), जिला महिला चिकित्सालय, बहराइच का जिला महिला चिकित्सालय, सीतापुर किये गये स्थाानान्तरण को निरस्‍त किये जाने विषयक
50चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ विभाग / चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ अनु-3201/2015/1713-दो/चि0-3-15-टी-1(214)/2015 टी0सी0डा0 अजीत चन्द्रा , नेत्र सर्जन (वरि0क्र0-11531ख, ले0-3), अधीन मुख्य चिकित्साधिकारी, बहराइच का जिला चिकित्सालय, हरदोई किये गये स्थानान्तरण को निरस्‍त किये जाने विषयक
51चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ विभाग / चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ अनु-3202/2015/1695-दो/चि0-3-15-टी-1(221)/2015 टी0सी0-1डा0 ऊषा यादव, स्त्री रोग विशेष्ज्ञ (वरि0क्र0-10344, ले0-3), जिला महिला चिकित्सालय, रायबरेली का ए0एच0एम0 चिकित्सा‍लय, कानपुर नगर किये गये स्था्नान्तरण को संशोधित किये जाने के सम्‍बन्‍ध में
52चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ विभाग / चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ अनु-3203/2015/1695-तीन/चि0-3-15-टी-1(221)/2015 टी0सी0-1डा0 रवीन्द्र कुमार, निश्चे्तक (वरि0क्र0-11636, ले0-3), अधीन मुख्य चिकित्साधिकारी, हरदोई का जिला चिकित्सालय, बदायूं किये गये स्थाीनान्तरण को संशोधित करने के सम्‍बन्‍ध में
53चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ विभाग / चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ अनु-3204/2015/सी0एम0-239/चि‍0-3-15-टी0-1(239)/2015डा0 महेन्द्र कुमार माथुर, चिकित्साधिकारी वरि0क्र0-11310,लेवल-3 मलखान सिंह जिला चिकित्सा‍लय, अलीगढ को स्थानान्तरित करते हुए अधीन मुख्य चिकित्साधिकारी, फिरोजाबाद में तैनात किये जाने विषयक
54चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ विभाग / चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ अनु-3205/2015/सी0एम0-275/चि0-3-15-टी-1(207)/2015-टी0सी0डा0 बाबूराम, चिकित्साधिकारी (वरिष्ठुता क्रमांक-12086क6, लेवल-2), जिला चिकित्सालय मुजफरनगर के अधीन मुख्य चिकित्साधिकारी, मुजफरनगर मे किये गये स्थानान्‍तरण को संशोधित किये जाने विषयक
55चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ विभाग / चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ अनु-3206/2015/एच0एम0-821/चि0-3-15-टी-1(279)/2015डा0 आदित्य कुमार वर्मा, चिकित्साधिकारी (वरि0क्र0-11623, लेवल-3), अधीन मुख्य चिकित्साधिकारी बाराबंकी के अधीन मुख्य चिकित्साधिकारी, हापुड मे किये गये स्थानान्तरण को निरस्‍त किये जाने विषय‍क
56चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ विभाग / चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ अनु-3207/2015/एच0एम0-821-दो/चि0-3-15-टी-1(279)/2015डा0 पवन अ्ग्रवाल, एनेस्थेाटिस्ट (वरि0क्र0-11902क-1, लेवल-2), अधीन मुख्य चिकित्साधिकारी कानपुर नगर के जिला चिकित्सालय, इटावा किये गये स्थानान्तरण को निरस्‍त किये जाने विषयक
57चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ विभाग / चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ अनु-3208/2015/एच0एम0-862/चि0-3-15-टी0-1(144)/2015डा0 पुष्पेन्द्र कुमार श्रीवास्तव, टी0बी0 चेस्ट विशेषज्ञ (वरि0क्र0-11150, लेवल-3) अधीन मुख्य चिकित्साधिकारी, लखनऊ का जिला कारागार चिकित्सालय, लखीमपुर-खीरी किये गये स्था्नान्तरण को संशोधित किये जाने विषयक
58चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ विभाग / चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ अनु-3209/2015/1994/चि0-3-15-टी0-1(268)/2015डा0 मनीष कुमार पुरवार, ई0एम0ओ0 (वरि0क्र0-13632, लेवल-2), जिला चिकित्सालय, हमीरपुर को स्थानान्तरित किये जाने विषयक
59चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ विभाग / चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ अनु-3210/2015/1714/चि0-3-15-टी0-1(220)/2015 टी0सी0-2डा0 विभा कुमारी, रेडियोलॉजिस्ट (वरि0क्र0-11368, लेवल-3), जिला महिला चिकित्सालय, मऊ को स्‍थानान्‍तरित किये जाने विषयक
60चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ विभाग / चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ अनु-3211/2015/1982-तीन/चि0-3-15-टी-1(186)/2015 टी0सी0डा0 आफताब अहमद अंसारी, चिकित्साधिकारी (वरि0क्र0-12369, ले0-2) एवं डा0 सुधीर चन्द्रा, चिकित्साधिकारी (वरि0क्र0-11596ख, ले0-2) अधीन मुख्य चिकित्साधिकारी, बाराबंकी के अधीन मुख्य चिकित्साधिकारी, सुल्तानपुर किये गये स्थानान्तरण निरस्‍त करने के सम्‍बन्‍ध में
61चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ विभाग / चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ अनु-3212/2015/एच0एम0-863/चि0-3-15-टी0-1(182)/2015डा0 संजय कुमार सिंह, परामर्शदाता (वरि0क्र0-11623, लेवल-3), संयुक्त चिकित्सालय, कासगंज स्‍थानान्‍तरण करने के सम्‍बन्‍ध में
62चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ विभाग / चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ अनु-3213/2015/2104/चि0-3-15-टी-1(274)/2015डा0 दिलीप सिंह ई0एम0ओ0 (वरि0क्र0-10307, ले0-3), राजकीय मेडिकल कालेज कन्नैाज को राजकीय मेडिकल कालेज कन्नौज में रिक्त चिकित्सा अधीक्षक के पद पर समायोजित/तैनात करने के सम्‍बन्‍ध में
63चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ विभाग / चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ अनु-3214/2015/2238/चि0-3-15-टी-1(199)/2015टी0सी0-2 डा0 सुभाष चन्द्र , सर्जन (वरि0क्र0-10520,ले0-3) अधीन मुख्य चिकित्साधिकारी, आगरा का निरस्‍त करने के सम्‍बन्‍ध में
64चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ विभाग / चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ अनु-3215/2015/1403/ चि0-3-15-1627/2015 डा0 शमसाद अनवर, नेत्र सर्जन, (वरि0क्र0-13572,लेवल-2), जिला संयुक्त चिकित्सालय, हांथरस के स्‍थानान्‍तरण के सम्‍बन्‍ध में
65चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ विभाग / चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ अनु-3216/2015/1749/चि0-3-15-टी-1(251)/2015डा0 सत्यपाल सिंह, त्वचा रोग विशेषज्ञ (वरि0 क्रमांक-11591, ले0-3) के जिला चिकित्सालय, पीलीभीत का स्‍थानान्‍तरण निरस्‍त करने के सम्‍बन्‍ध में
66चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ विभाग / चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ अनु-3217/2015/1443/चि‍0-3-15-टी0-1(258)/2015डा0 राज बहादुर यादव, आर्थोपैडिक सर्जन, अधीन मुख्य चिकित्साधिकारी, मिर्जापुर के स्‍थानान्‍तरण के सम्‍बन्‍ध में
67चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ विभाग / चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ अनु-3218/2015/2239/चि0-3-15-टी-1(208)/2015टी0सी0-2 डा0 विजय कुमार सिंह, एनेस्थेटिस्ट (वरि0क्र0-9796, ले0-3) अधीन मुख्य चिकित्साधिकारी, सन्तरविदास नगर (भदोही) का स्‍थानान्‍तरण निरस्‍त करने के सम्‍बन्‍ध में
68चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ विभाग / चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ अनु-3219/2015/2240/चि‍0-3-15-टी0-1(149)/2015डा0 नवीन चन्द्रा, एनेस्थेटिस्ट, अधीन मुख्य चिकित्साधिकारी, फतेहपुर के स्‍थानान्‍तरण के विषयक
69चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ विभाग / चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ अनु-3220/2015/2120/चि0-3-15-टी0-1(276)/2015डा0 महेन्द्र कुमार वर्मा, स्त्री रोग विशेषज्ञ (वरि0क्र0-11957क-3, लेवल-2), सामुदायिक स्‍वास्‍थ्‍य केन्द्र राठ, हमीरपुर स्‍थानान्‍तरण के विषयक
70चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ विभाग / चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ अनु-3221/2015/2194/चि0-3-15-टी-1(286)/2015डा0 मंयक जलोटे, चिकित्साधिकारी (वरि0क्र0-13914, लेवल-2), सामुदायिक स्‍वास्‍थ्‍य केन्द्र , सआदतगंज, बाराबंकी के स्‍थानान्‍तरण के विषयक
71चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ विभाग / चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ अनु-3222/2015/2270/चि0-3-15-टी-1(264)/2015डा0 संजय कुमार, निश्चेचतक (वरि0क्र0-10183क, ले0-3) सचिवालय डिस्पेन्सरी, बापू भवन, लखनऊ का 100 शैय्या संयुक्त चिकित्सालय, साढ़ामऊ बी0के0टी0, लखनऊ किये गये स्थानान्तरण निरस्‍त करने के वि0
72चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ विभाग / चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ अनु-3223/2015/2029/चि0-3-15-टी-1(170)/2015 टी0सी0-2डा0 जे0पी0 चौधरी (जय प्रकाश चौधरी), चिकित्साधिकारी (वरि0क्र0-11894, ले0-2) अधीन मुख्य चिकित्साधिकारी, बस्ती का स्‍थानान्‍तरण निरस्‍त करने के वि0
73चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ विभाग / चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ अनु-3224/2015/2029-दो/चि0-3-15-टी-1(170)/2015 टी0सी0-2डा0 ओबैदुल्लाि खां, चिकित्साधिकारी (वरि0क्र0-11925 क-3, ले0-2) अधीन मुख्य चिकित्साधिकारी, बस्ती का स्‍थानान्‍तरण निरस्‍त करने के वि0
74चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ विभाग / चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ अनु-3225/2015/2029-तीन/चि0-3-15-टी-1(170)/2015 टी0सी0-2डा0 अमिता गुप्ता्, चिकित्साधिकारी (वरि0क्र0-11482, ले0-2) अधीन मुख्य चिकित्साधिकारी, लखनऊ का स्‍थानान्‍तरण निरस्‍त करने के वि0
75चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ विभाग / चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ अनु-3226/2015/2280/चि0-3-15-टी-1(186)/2015-टी0सी0-5डा0 आनन्द प्रकाश सिंह, स्त्री रोग विशेषज्ञ, (वरिष्ठहता क्रमांक-11543, लेवल-3) के जिला चिकित्सालय सुलतानपुर का स्‍थानान्‍तरण स्‍थगित किये जाने के वि0
76चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ विभाग / चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ अनु-3227/2015/2292/चि0-3-15-टी-1(266)/2015डा0 सुधीर लाल श्रीवास्ताव, टी0बी0 चेस्ट विशेषज्ञ (वरि0क्र0-6916, लेवल-3) टी0बी0 चिकित्सालय ठाकुरगंज, लखनऊ का स्‍थानान्‍तरण निरस्‍त करने के वि0
77चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ विभाग / चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ अनु-3228/2015/2293/चि0-3-15-टी-1(224)/2015डा0 आलोकिता शर्मा, स्त्री रोग विशेषज्ञ (वरि0क्र0-10693क, ले0-3), राजकीय जिला संयुक्त चिकित्सालय, गौतमबुद्ध नगर को तैनात करने के वि0
78चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ विभाग / चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ अनु-3229/2015/2301/चि0-3-15-टी0-1(213)/2015 टी0सी0-1डा0 आनन्द कुमार द्विवेदी, निश्चेतक (वरि0क्र0-11929क, लेवल-2), अधीन मुख्य चिकित्साधिकारी, झांसी को स्थानान्तरित/समायोजित करते हुये जिला चिकित्सालय, झांसी तैनात करने के वि0
79चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ विभाग / चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ अनु-3230/2015/2307/चि0-3-15-टी-1(293)/2015डा0 कौशलपति तिवारी, चिकित्साधिकारी (वरि0क्र0-11741, ले0-2), अधीन मुख्य चिकित्साधिकारी, बलिया के स्‍थानान्‍तरण के वि0
80चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ विभाग / चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ अनु-3231/2015/2138/चि0-3-15-टी-1(281)/2015 डा0 राजकुमार वर्मा,‍ फिजीशियन(वरि0क्र0-12229, ले0-2) जिला चिकित्सालय, मथुरा को जिला चिकित्सालय, हाथरस का स्‍थानान्‍तरण निरस्‍त करने के वि0
81चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ विभाग / चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ अनु-3232/2015/2323/चि0-3-15-टी-1(199)/2015 टी0सी0-2डा0 आलोक कुमार, चिकित्साधिकारी (फिजीशियन, वरि0क्र0-12052क, ले0-2) अधीन मुख्य चिकित्साधिकारी, मथुरा का स्‍थानान्‍तरण निरस्‍त करने के वि
82चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ विभाग / चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ अनु-3233/2015/2122/चि‍0-3-15-1594/2015डा0 शशिकान्त पटेल, (वरि0क्र0-13344,लेवल-2) अधीन मुख्य चिकित्साधिकारी, जौनपुर का स्‍थानान्‍तरण निरस्‍त करने के वि0
83चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ विभाग / चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ अनु-6241/2015/2786/पांच-6-15-77(जी.)/13चकगंजरिया क्षेत्र लखनऊ में 10 एकड़ भूमि पर पी0पी0पी0 मोड पर सुपर स्पेशिलिटी/कार्डियोलाजी सेन्टर की स्थापना हेतु आर0एफ0क्यूु0 कम आर0एफ0पी0 की स्वीकृति।

No comments:

Post a Comment