Friday, 30 October 2015

Uttar Pradesh Shasanadesh issued from 28 Oct 2015 (7.00 P.M.) to 29 Oct 2015 (7.00 P.M.)

शासनादेशों की सूची
क्र.विभाग/अनुभागशासनादेश संख्याविषय
1कारागार प्रशासन एवं सुधार विभाग / कारागार प्रशासन एवं सुधार अनुभाग-3282/2015/1646जे0/22-3-15-91एचआरसी/2013जिला कारागार, आगरा के विचाराधीन बंदी वीरेन्द्र पुत्र श्री अमर सिंह की दिनांक 07-04-2013 को हुयी मृत्यु प्रकरण में मा0 राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग, नई दिल्ली के निर्देश संख्या-13079/24/1/2013-जेसीडी, दिनांक 30-07-2015 के अनुपालन में मृतक बंदी के आश्रित/निकटस्थ उत्तराधिकारी को रू0-1,00,000/-(रू0 एक लाख मात्र) की अन्तरिम राहत के भुगतान की स्वीकृति के सम्बन्ध में।
2कारागार प्रशासन एवं सुधार विभाग / कारागार प्रशासन एवं सुधार अनुभाग-3283/2015/1644जे0/22-3-15-92एचआरसी/2013जिला कारागार, बिजनौर के विचाराधीन बंदी चन्द्र प्रकाश पुत्र श्री भारत सिंह की दिनांक 05-05-2013 को हुयी मृत्यु प्रकरण में मा0 राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग, नई दिल्ली के निर्देश संख्या-16081/24/17/2013-जेसीडी, दिनांक 31-07-2015 के अनुपालन में मृतक बंदी के आश्रित/निकटस्थ उत्तराधिकारी को रू0-1,00,000/-(रू0 एक लाख मात्र) की अंतरिम राहत के भुगतान की स्वीकृति के सम्बन्ध में।
3होमगाडर्स विभाग / होमगाडर्स अनुभाग62/2015/ 2234/95-15-471 होगा/08 होमगार्ड विभाग के कनिष्‍ठ प्रशिक्षक के पदों की वेतन विसंगति से सम्‍बन्धित मुख्‍य सचिव समिति द्वारा दी गयी गयी संस्‍तुति पर लिये गये निर्णय के कार्यान्‍वयन के सम्‍बन्‍ध में।
4होमगाडर्स विभाग / होमगाडर्स अनुभाग63/2015/ 2442/95-2015-26 बजट/14 मण्‍डलीय प्रशिक्षण केन्‍द्र, मुरादाबाद, लखनऊ, इलाहाबाद एवं आगरा के भवनों का निर्माण कराये जाने के सम्‍बन्‍ध में।
5परिवहन विभाग / परिवहन अनुभाग 136/2015/1213/तीस-1-2015-5(5)/2015टी0सी0बस स्‍टेशन पूरनपुर जनपद पीलीभीत के निर्माण के संबंध में।
6चिकित्‍सा शिक्षा एवं आयुष विभाग / चिकित्‍सा शिक्षा अनुभाग-1165/2015/2151/71-1-2015-जी-200/2013वित्‍तीय वर्ष 2013-14 में राजकीय एलोपैथिक मेडिकल कालेजों हेतु अनुदान संख्‍या-31 में उपकरण मद में स्‍वीकृत धनराशियों की उपयोगिता अवधि बढ़ाए जाने के संबंध में।
7चिकित्‍सा शिक्षा एवं आयुष विभाग / चिकित्‍सा शिक्षा अनुभाग-1166/2015/2150/71-1-2015-जी-343/2013वित्‍तीय वर्ष 2013-14 में राजकीय एलोपैथिक मेडिकल कालेजों हेतु अनुदान संख्‍या-83 में उपकरण मद में स्‍वीकृत धनराशियों की उपयोगिता अवधि बढ़ाए जाने के संबंध में।
8चिकित्‍सा शिक्षा एवं आयुष विभाग / चिकित्‍सा शिक्षा अनुभाग-286/2015/3961/71-2-15-के0एस0-01/2014वित्तीय वर्ष 2015-16 में जनपद लखनऊ में उच्च स्तरीय कैंसर संस्था्न की स्थापना हेतु वित्तीय स्वीकृति के संबंध में।
9चिकित्‍सा शिक्षा एवं आयुष विभाग / चिकित्‍सा शिक्षा अनुभाग-287/2015/3962/71-2-15-के0एस0-01/2014वित्तीय वर्ष 2015-16 में अनुदान संख्या-83 के अंतर्गत जनपद लखनऊ में उच्च स्तरीय कैंसर संस्थान की स्थापना हेतु वित्तीय स्वीेकृति के संबंध में।
10लोक निर्माण विभाग / लोक निर्माण अनुभाग-11202/2015/147(1)/23-11-2015चालू वित्तीय वर्ष 2015-16 में जनपद अमेठी में अमेठी बाईपास (02 लेन) के निर्माण कार्य (लम्बाई 5.80 कि0मी0) की स्वीकृति निरस्त किये जाने के सम्बन्ध में।
11नियोजन विभाग / नियोजन अनुभाग-338/2015/1394/35-3-2015-1(60)/2015 राष्‍ट्रीय जनसंख्‍या रजिस्‍टर (एनपीआर) डेटाबेस को अद्यतन करने एवं उसमें आधार नम्‍बर अंकित किये जाने सम्‍बन्‍धी प्र‍शिक्षण के संबंध में।
12समाज कल्याण विभाग / समाज कल्याण अनुभाग 3115/2015/आर-3059/26-3-2015रिट याचिका संख्या-55184/2014 ए0एन0ए0 कालेज आफ इन्जीनियरिंग एण्ड मैनेजमेन्ट स्टडीज, बरेली बनाम उ0प्र0 राज्य व अन्य में पारित आदेश दिनांक-15.10.2014 के अनुपालन में याची शिक्षण संस्था की वर्ष 2013-14 की दशमोत्तर अनुसूचित जाति छात्रवृत्ति एवं शुल्क प्रतिपूर्ति की धनराशि के भुगतान के सम्बन्ध में।
13समाज कल्याण विभाग / समाज कल्याण अनुभाग 3116/2015/आर-3799/26-3-2015-1740/2014शुद्धि पत्र
14समाज कल्याण विभाग / समाज कल्याण अनुभाग 3117/2015/आर-3173/26-3-2015रिट याचिका संख्या-619/2014 श्री विश्वनाथ महाविद्यालय कलान, सुल्तानपुर बनाम उ0प्र0 राज्य व अन्य मे पारित आदेश दिनांक-03.07.2014 के अनुपालन में याची शिक्षण संस्था की वर्ष 2013-14 की दशमोत्तर अनुसूचित जाति छात्रवृत्ति एवं शुल्क प्रतिपूर्ति की धनराशि के सम्बन्ध में।
15गृह विभाग / गृह (पुलिस)अनुभाग-28/2015/डायल-100 परियोजना हेतु स्टीयरिंग कमेटी का गठनराज्य स्तरीय पुलिस इमरजेंसी प्रबन्धन प्रणाली (पी0ई0एम0एस0) डायल-100 परियोजना को समयबद्ध रूप से कार्यान्वित किये जाने हेतु स्टीयरिंग कमेटी का गठन
16राज्य सम्पत्ति / रा०स०अनु०-4479/2015/स-2983/32-4-2015लेखा शीर्षक 2013 के अर्न्तगत धनराशि के आवंटन
17राज्य सम्पत्ति / रा०स०अनु०-4480/2015/आ-1675/32-4-2015उन्नयन/ जीर्णोद्धार कार्य मद के अन्तिर्गत धनराशि की स्वीक़ृति।
18राज्य सम्पत्ति / रा०स०अनु०-4481/2015/आ-680/32-4-2015सिविल अनुरक्षण मद के अन्तर्गत धनराशि की स्वीक़ृति।
19नियुक्ति विभाग / नियुक्ति अनुभाग-614/2015/5367/दो-6-2015-17(35)/2013श्री हरीराम पी0सी0एस0 की जी0पी0एफ0 अग्रिम।
20राजस्‍व विभाग / राजस्‍व अनुभाग 159/2015/संख्या-1686/एक-1-2015-5(69)/2013 तीर्थकर महावीर इंस्टीटयूट मैनेजमेन्टं एण्‍ड टेक्नो्लॉजी सोसायटी, मुरादाबाद द्वारा बिना पूर्वानुमति क्रय की गयी 12.50 एकड़ से अधिक भूमि के संक्रमण को विनियमित किये जाने के सम्कन्ध‍ में।
21राजस्‍व विभाग / राजस्‍व अनुभाग 1022/2015/संख्या-22/956/1-10-2015प्रदेश में चक्रवाती तूफान के फलस्व रूप ओलावृष्टि/अतिवृष्टि के कारण किसानों की फसलों को हुई क्षति के सापेक्ष कृषि निवेश अनुदान वितरित किये जाने के लिये राज्य आपदा मोचक निधि से धनावंटन।
22सूचना एवं प्रौद्योगिकी विभाग / आई0टी0 एवं इलेक्ट्रोनिक्स अनुभाग 296/2015/1627(ए)/78-2-2015-93आई.टी./2015प्रदेश में स्किल्स इन्‍स्‍टीट्यूट की स्थापना के संबंध में।
23चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ विभाग / चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ अनु-2222/2015/3441/सेक-2-पांच-15-19वि0स0/15 डा0 शशिकान्त सिंह (वरिष्ठता क्रमांक-13186), चिकित्सा अधिकारी, अधीन मुख्य चिकित्सा अधिकारी, अलीगढ़ किये गये स्थानान्तरण को संशोधित करते हुए चिकित्सा अधिकारी, अधीन मुख्य चिकित्सा अधिकारी, मेरठ के पद पर तैनात किये जाने विषयक।
24चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ विभाग / चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ अनु-2223/2015/3450/सेक-2-पॉच-15-4(341)/2015डा0 जितेन्द्र पाल (वरिष्ठता क्रमांक-8750), चेस्ट फिजीशियन, प्राथमिक स्वास्‍थ्‍य केन्द्र, खोराबार, गोरखपुर का वरिष्ठ परामर्शदाता, जिला चिकित्सालय, आजमगढ़ के पद पर किये गये स्थानान्तरण को निरस्त किये जाने विषयक।
25चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ विभाग / चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ अनु-2224/2015/3451/सेक-2-पॉच-15-4(312)/2015डा0 भृगुनाथ सिंह, वरिष्ठ परामर्शदाता, जेल चिकित्सालय, मीरजापुर के पद पर किये गये स्थानान्तरण को संशोधित करते हुए अपर मुख्य चिकित्साधिकारी, इलाहाबाद के पद पर तैनात/समायोजित करने विषयक।
26चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ विभाग / चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ अनु-2225/2015/3530/सेक-2-पॉच-15-4(138)/2015डा0 अरूण कुमार (वरिष्ठता क्रमांक-6013क), अपर मुख्य चिकित्साधिकारी, गौतमबुद्धनगर को स्थानान्तरित करते हुए मुख्‍य चिकित्साधिकारी, लखीमपुर खीरी के पद पर तैनात किये जाने विषयक।
27चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ विभाग / चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ अनु-3246/2015/2420/चि0-3-15-1631/2015डा0 आर0के0 दिनकर, आर्थो सर्जन (वरि0क्र0-11138, लेवल-3) जिला चिकित्सालय, हमीरपुर को प्रशासनिक आधार पर संयुक्‍त जिला चिकित्सालय, कासगंज स्‍थानान्‍तरित किये जाने विषयक
28चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ विभाग / चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ अनु-6242/2015/2788/पांच-6-15-78(जी)/15प्रदेश में राज्य‍/एन0आर0एच0एम0 योजनान्तर्गत चिकित्सा, स्‍वास्‍थ्‍य एवं परिवार कल्याण विभाग के अन्तर्गत 05 नग प्रस्तावित/स्वीकृत योजनाओं के क्रियान्वयन के लिये भवन निर्माण कार्य कराये जाने हेतु निर्माण की परिधि में आने वाले चिकित्सा, स्वास्‍थ्‍य एवं परिवार कल्याण विभाग के कतिपय भवनों के ध्वस्ती्करण के संबंध में।
29आबकारी विभाग / आबकारी अनुभाग-2 53/2015/1383 ई-2/2015- 03 (अधि0)/2005 दिनांक 23 अक्‍टूबर,2015श्री हामिद अली, समीक्षा अधिकारी, आबकारी अनुभाग-2 को जी0पी0एफ0 खाता संख्‍या- जी0ए0यू0 59827 में जमा धनराशि के 90 प्रतिशत का भुगतान ।
30चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ विभाग / चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ अनु-3234/2015/1648/चि0-3-15-टी-1(225)/2015डा0 अभिजीत मलिक, सर्जन (वरि0क्र0-10798, ले0-3) जिला संयुक्त चिकित्सालय, कौशाम्बी का स्‍थानान्‍तरण निरस्‍त करने के वि0
31चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ विभाग / चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ अनु-3235/2015/2326/चि0-3-15-टी-1(203)/2015 टी0सी0डा0 ज्ञान प्रकाश सिंह, निश्चेतक (वरि0क्र0-11948क-2, ले0-2) अधीन मुख्य चिकित्साधिकारी, चन्दौली का स्‍थानान्‍तरण निरस्‍त करने के वि0
32चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ विभाग / चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ अनु-3236/2015/2310/चि0-3-15-टी-1(162)/2015डा0 रवीन्द्र प्रताप मिश्र, (वरि0क्र0-11632, लेवल-3) को अधीन मुख्य चिकित्साधिकारी मुरादाबाद से जिला चिकित्सालय मुरादाबाद में स्थानान्तरित/समायोजित कर तैनात किया गया था। रेडियोलाजिस्ट के स्थान पर डी0पी0एच0 (पब्लिक हैल्थ2) पढा जाय।
33चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ विभाग / चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ अनु-3237/2015/2328/चि0-3-15-टी-1(219)/2015-टी0सी0डा0 तरूण कुमार यादव, चिकित्साधिकारी (वरिष्ठता क्रमांक-12785,लेवल-2), जिला चिकित्सालय मुरादाबाद के जिला चिकित्सालय मुरादाबाद में किये गये स्‍थानान्तरण/समायोजन को संशोधित करते हुए मुख्य चिकित्साधिकारी मुरादाबाद के अधीन तैनात करने के वि0
34चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ विभाग / चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ अनु-3238/2015/2338/चि0-3-15-टी-1(213)/2015 टी0सी0-1डा0 कमलेश कुमार जैन, निश्चेतक (वरि0क्र0-11601क-1, ले0-3), जिला चिकित्सालय, झांसी का स्‍थानान्‍तरण निरस्‍त करने के वि0
35चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ विभाग / चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ अनु-3239/2015/2402/चि0-3-15-टी-1(295)/2015 डा0 सरिता सक्सेना, परामर्शदाता (स्त्री रोग विशेषज्ञ वरि0क्र0-11691, लेवल-3), डा0 राममनोहर लोहिया संयुक्त चिकित्सालय गोमतीनगर, लखनऊ को समायोजित करते हुये चिकित्सा अधीक्षक (महिला), डा0 राम मनोहर लोहिया संयुक्त चिकित्सालय गोमतीनगर, लखनऊ में तैनात करने के वि0
36चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ विभाग / चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ अनु-3240/2015/2402-दो/ चि0-3-15-टी-1(295)/2015 डा0 मेवा लाल भार्गव, चिकित्सा अधीक्षक (वरि0क्र0-10304, लेवल-3), डा0 राममनोहर लोहिया संयुक्त चिकित्सालय गोमतीनगर, लखनऊ को जनहित में समायोजित करते हुये बालरोग विशेषज्ञ के पद पर डा0 राममनोहर लोहिया संयुक्त चिकित्सालय गोमतीनगर, लखनऊ तैनात करने के वि
37चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ विभाग / चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ अनु-3241/2015/2032/चि0-3-15-टी-1(185)/2015टी0सी0-7डा0 राज कुमार (द्वतीय), फिजीशियन, (वरिष्ठता क्रमांक-12689, लेवल-2) अधीन मुख्य चिकित्साधिकारी, बरेली का स्‍थानान्‍तरण संशोधन के वि0
38चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ विभाग / चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ अनु-3242/2015/1824/ चि0-3-15-टी-1(233)/2014 डा0 दिनेश कुमार, फिजीशियन (वरि0क्र0-11580, लेवल-3), लोकबन्धु‍ श्री राजनारायण संयुक्त चिकित्सालय, लखनऊ के स्‍थानान्‍तरण के वि0
39चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ विभाग / चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ अनु-3243/2015/2419/चि0-3-2015-टी0-1(270)/2015डा0 आशुतोष कुमार पाण्डेय, चिकित्साधिकारी (वरिष्ठता क्रमांक-11904क1, लेवल-2), अधीन मुख्य चिकित्साधिकारी, मिर्जापुर के स्‍थानान्‍तरण के वि0
40चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ विभाग / चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ अनु-3244/2015/2331/चि0-3-15-टी-1(299)/2015डा0 चतुर्भुज राजपूत, रेडियोलाजिस्ट (वरि0क्र0-11896, ले0-2), सामुदायिक स्‍वास्‍थ्‍य केन्द्र गुरूसराय, झांसी स्‍थानान्‍तरण के वि0
41चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ विभाग / चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ अनु-3245/2015/डब्ल्यू0पी0-869/चि-3-15-81रिट/2015प्रदेश के विभिन्न जनपदों में शासन द्वारा अधिसूचित सुदूर, दुर्गम एंव अन्य पिछड़े क्षेत्रों में स्थित‍ पी0एच0सी0 एवं सी0एच0सी0 पर पी0एम0एच0एस0 संवर्ग के एम0बी0बी0एस0 डिग्रीधारी चिकित्संकों की तैनाती के सम्बन्ध में।

No comments:

Post a Comment