Saturday, 31 October 2015

Uttar Pradesh Shasanadesh issued from 29 Oct 2015 (7.00 P.M.) to 30 Oct 2015 (7.00 P.M.)

शासनादेशों की सूची
क्र.विभाग/अनुभागशासनादेश संख्याविषय
1ऊर्जा विभाग / ऊर्जा-27/2015/2260/24-पी-2-2015कार्यकाल बढाये जाने विषयक।
2पर्यटन विभाग / पर्यटन अनुभाग 148/2015/3328/41-15-172 यो0/2015राज्य सेक्टंर के अन्तरर्गत जनपद गाजीपुर की 03 योजनाओं के पर्यटन विकास हेतु धनराशि की स्वीकृति।
3पर्यटन विभाग / पर्यटन अनुभाग 149/2015/3531/41-2015-08 यो0/11केन्द्रीय सहायता के अन्तर्गत जनपद सन्तकबीरनगर में मगहर के पर्यटन विकास हेतु धनराशि की स्वीकृति।
4पर्यटन विभाग / पर्यटन अनुभाग 150/2015/3527/41-2015-25 यो0/13केन्द्रीय सहायता से उन्नाव सर्किट के अन्तर्गत नवाबगंज एवं परियर के पर्यटन विकास हेतु धनराशि की स्वीकृति।
5कारागार प्रशासन एवं सुधार विभाग / कारागार प्रशासन एवं सुधार अनुभाग-130/2015/1306/22-1-2015-148/2010 कारागार विभाग के समूह-"क " एवं "ख " श्रेणी के अधिकारियों के लिए सुनिश्चित कैरियर प्रोन्ननयन (ए0सी0पी0) की व्यंवस्थाा के लिए स्क्रीरनिंग कमेटी का गठन।
6कारागार प्रशासन एवं सुधार विभाग / कारागार प्रशासन एवं सुधार अनुभाग-131/2015/1740/22-1-2015-03/2015टी0सी0-।श्री केदारनाथ, वरिष्‍ठ अघीक्षक कारागार के स्‍थानान्‍तरण के संबध में।
7चिकित्‍सा शिक्षा एवं आयुष विभाग / चिकित्‍सा शिक्षा अनुभाग-1167/2015/1903/71-1-2015-जी-403/2013वित्‍तीय वर्ष 2015-16 में बी0आर0डी0 मेडिकल कालेज, गोरखपुर में 100 सीटेड गर्र्ल्‍स स्‍नातकोत्‍तर छात्रावास के निर्माण हेतु धनराशि स्‍वीकृत किए जाने के संबंध में।
8वन विभाग / वन अनुभाग- 1110/2015/2712/14-1-2015-300(11)/2004टीसीश्री जय सिंह राठौर के सेवानिवृत्तिक देय के संबंध में
9वन विभाग / वन अनुभाग- 444/2015/संख्‍या-2211/चौदह-4-2015-526/2013टीसीवित्‍तीय वर्ष-2015-16 में जनपद इटावा में बब्‍बर शेर प्रजनन केन्‍द्र व लॉयन सफारी पार्क का विकास योजनान्‍तर्गत '' विजिटर फैसिलिटेशन सेन्‍टर-फेज-2'' हेतु अनुपूरक मॉगों के माध्‍यम से आय-व्‍ययक प्राविधानित धनरा‍शि की स्‍वीकृति।
10कृषि विभाग / कृषि अनुभाग-340/2015/1657/12-3-2015-नेशनल मिशन फॉर सस्टेनेबल एग्रीकल्चर योजनान्तर्गत संचालित मृदा स्वास्थ्य कार्ड योजना के अंतर्गत मृदा नमूनें ग्रहीत करने के अभियान के संबंध में।
11खाद्य एवम् रसद विभाग / खाद्य एवम् रसद अनुभाग 138/2015/रा-2430 /29-1-2015-02 प्रोन्नति/94 श्री रवि शंकर मिश्र, जिला खाद्य विपणन अधिकारी, लखनऊ की संभागीय खाद्य विपणन अधिकारी के पद पर पदोन्‍नति ।
12खाद्य एवम् रसद विभाग / खाद्य एवम् रसद अनुभाग 139/2015/रा-2431/29-1-2015-02 प्रोन्नति/94 श्री जी0एस0 तेवतिया, जिला खाद्य विपणन अधिकारी, सहारनपुर की संभागीय खाद्य विपणन अधिकारी के पद पर पदोन्‍नति ।
13न्याय विभाग / न्याय अनु० 1(उच्च न्यायालय)108/2015/ संख्या - सा0-1302/सात-न्याय-1-15महाधिवक्ता कार्यालय के राज्य विधि अधिकारियों द्वारा शासकीय कार्यालय के कार्य को सुचारू रूप से चलाने हेतु 15 लिपिक और 15 चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों को आउट सोर्सिंग के माध्यम से लिये जाने के सम्बन्ध में।
14न्याय विभाग / न्याय अनु० 9(बजट)192/2015/2741/ सात-न्याय -9(बजट)-2015-800(112)/99 मा0 उच्च न्यायालय इलाहाबाद के मा0 न्यायमूर्तिगण हेतु जजेज कालोनी स्टेनली रोड इलाहाबाद स्थित हाइराईज आवासीय भवन के निर्माण कार्य को पूर्ण करने हेतु पुनरीक्षित आगणन के आधार पर अतिरिक्त धनराशि की स्वीकृति ।
15न्याय विभाग / न्याय अनु० 9(बजट)193/2015/2369/ सात-न्याय -9(बजट)-2014-804/98 जनपद न्यायालय परिसर आगरा में न्यायालय भवन से बार हाऊस तक शेड के निर्माण हेतु धनराशि की स्वीकृति ।
16न्याय विभाग / न्याय अनु० 9(बजट)194/2015/2540/ सात-न्याय -9(बजट)-2015-4 रिट /2011 जनपद न्यायालय इलाहाबाद में फायर फाइटिंग सिस्ट्म एवं फायर एलार्म सिस्टम की स्थापना हेतु धनराशि की स्वीकृति ।
17न्याय विभाग / न्याय अनु० 9(बजट)195/2015/2630/ सात-न्याय -9(बजट)-2015-800/(62)/2001 जनपद कुशीनगर में न्यायिक अधिकारियों के लिए श्रेणी-5 के 04 आवासो के निर्माण हेतु धनराशि की स्वीकृति ।
18लघु सिंचाई विभाग / लघु सिंचाई अनुभाग-2132/2015/8350/62-2-2015चालू वित्तीुय वर्ष 2015-16 के अन्तर्गत अनुदान सं-83 (एस0सी0एस0पी0) के अधीन आयोजनागत पक्ष में लघु एवं सीमान्त कृषकों को कृषि उत्पा्दन हेतु सहायता (नि:शुल्क बोरिंग योजना) में प्राविधानित धनराशि के सापेक्ष अवशेष धनराशि अवमुक्त किये जाने के संबंध में।
19महिला एवं बाल विकास विभाग / महिला एवं बाल विकास अनुभाग 324/2015/1687(1)60-3-2015उत्तर प्रदेश रानी लक्ष्‍मीबाई महिला सम्‍मान कोष नियमावली (तृतीय संशोधन-2015)
20कार्मिक विभाग / कार्मिक अनुभाग 211/2015/4/1/2002टीसी-1-का-2/2015पदोन्नाति में आरक्षण एवं परिणामी ज्येष्ठता का लाभ प्राप्त कर पूर्व में पदोन्नत कर्मी, जिन्हें कार्मिक विभाग के शासनादेश दिनॉंक 21-08-2015/22-09-2015 के क्रम में पदावनत किया गया है, के द्वारा प्रस्तुत किये गये प्रत्याावेदनों के निस्तारण के संबंध में।
21कार्मिक विभाग / कार्मिक अनुभाग 212/2015/4/1/2002टीसी-1-का-2/2015पदोन्नति में आरक्षण एवं परिणामी ज्येष्ठता का लाभ प्राप्त कर पूर्व में पदोन्नत कर्मियों को कार्मिक विभाग के शासनादेश दिनॉंक 21-08-2015 तथा 22-09-2015 के अनुसार ही पदावनत किये जाने के संबंध में।
22नियुक्ति विभाग / नियुक्ति अनुभाग-2175/2015/4448/दो-2-2015-22(88)/85विशेष कार्याधिकारी, राज्‍य निर्वाचन आयोग, उ0प्र0 का एक नि:संवर्गीय अस्‍थायी पद सृजित किया जाना।
23नियुक्ति विभाग / नियुक्ति अनुभाग-2176/2015/4449/दो-2-2015-22(88)/85श्री जय प्रकाश सिंह को सेवानिवृत्ति के उपरान्‍त विशेष कार्याधिकारी, राज्‍य निर्वाचन आयोग के पद पर तैनात किया जाना।
24नियुक्ति विभाग / नियुक्ति अनुभाग-2177/2015/4476/दो-2-2015-19/2(8)/13श्री अख्‍तर रियाज, पी0सी0एस0 को विभिन्‍न वेतनमानों में प्रोन्‍नत किया जाना।
25नियुक्ति विभाग / नियुक्ति अनुभाग-2178/2015/4478/दो-2-2015-19/2(8)/13श्री अरविन्‍द सिंह, तत्‍कालीन पी0सी0एस0 को विभिन्‍न वेतनमानों में प्रोन्‍नत किया जाना।
26नियुक्ति विभाग / नियुक्ति अनुभाग-2179/2015/4479/दो-2-2015-19/2(8)/13श्री साहब सिंह पी0सी0एस0 को उच्‍चतर वेतनमान में प्रोन्‍नत किया जाना।
27नियुक्ति विभाग / नियुक्ति अनुभाग-2180/2015/4480/दो-2-2015-19/2(8)/13श्री राम किशन, से0नि0 पी0सी0एस0 को उच्‍चतम वेतनमान में प्रोन्‍नत किया जाना।
28नियुक्ति विभाग / नियुक्ति अनुभाग-2181/2015/4481/दो-2-2015-19/2(8)/13श्री महावीर सिंह आर्य, से0नि0 पी0सी0एस0 को उच्‍चतम वेतनमान में प्रोन्‍नत किया जाना।
29चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ विभाग / चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ अनु-6243/2015/2445/पांच-6-15-5(41)/07टीसी-1जिला संयुक्त चिकित्सालय बलरामपुर में रोगी आश्रय स्थल के भवन निर्माण हेतु चालू अंश के अन्तर्गत द्वितीय किश्त की लैप्स धनराशि रू0- 05.40 लाख की पुन: वित्तीय स्वीकृति निर्गत किये जाने के संबंध में।
30चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ विभाग / चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ अनु 8142/2015/3315/पांच-8-2015-म(345)/2012नवनियुक्‍त चिकित्‍साधिकारियों की तैनाती के सम्‍बन्‍ध में।
31खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग / खाद्य एवं औषधि प्रशासन अनुभाग69/2015/1194/अटठासी-15-01विविध/13 क्षेत्रीय जन विश्लेषक प्रयोगशाला, झॉंसी के केन्द्रीकृत वातानुकूलन एवं अन्य विद्युत कार्यों हेतु प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृति।
32खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग / खाद्य एवं औषधि प्रशासन अनुभाग70/2015/1610/अट्ठासी-15-72खा0/11 श्री विजय बहादुर यादव की सहायक आयुक्त (खाद्य सुरक्षा) के पद पर सेवा स्थानान्तरण के आधार पर की गयी तैनाती की अवधि को दिनांक 10.09.2015 से अग्रेतर दो वर्षों तक विस्‍तारित किया जाना। ।
33नगरीय रोजगार एवं गरीबी उन्‍मूलन विभाग / नगरीय रोजगार एवं गरीबी उन्‍मुलन अनुभाग878/2015/35(बजट)/09टीसीवित्तीय वर्ष 2015-16 में अनुदान संख्या-83 के अन्तर्गत जे0एन0एन0यू0आर0एम0 के उपघटक आई0एच0एस0डी0पी0 योजनान्तर्गत जनपद-मुरादाबाद की 01 परियोजना हेतु प्रशासकीय एवं वित्तीय स्वीक़ृति के सम्बन्ध में।
34नगरीय रोजगार एवं गरीबी उन्‍मूलन विभाग / नगरीय रोजगार एवं गरीबी उन्‍मुलन अनुभाग879/2015/14(76)/2015वित्तीय वर्ष 2013-14 व 2014-15 में अनुदान संख्या-83 के अधीन आई0एच0एस0डी0पी0/बी0एस0यू0पी0 योजनान्तर्गत पी0एल0ए0 में संरक्षित धनराशि को आहरित कर व्यय किये जाने हेतु समय सीमा बढ़ाये जाने के सम्बन्‍ध में।
35नगरीय रोजगार एवं गरीबी उन्‍मूलन विभाग / नगरीय रोजगार एवं गरीबी उन्‍मुलन अनुभाग880/2015/14(75)/2015वित्तीय वर्ष 2013-14 व 2014-15 में अनुदान संख्या-37 के अधीन आई0एच0एस0डी0पी0/बी0एस0यू0पी0 योजनान्तर्गत पी0एल0ए0 में संरक्षित धनराशि को आहरित कर व्यय किये जाने हेतु समय सीमा बढ़ाये जाने के सम्बन्ध में।
36नगरीय रोजगार एवं गरीबी उन्‍मूलन विभाग / नगरीय रोजगार एवं गरीबी उन्‍मुलन अनुभाग881/2015/2399/69-1-15-14(57)/2015वित्तीय वर्ष 2014-15 में अनुदान संख्या-83 के अधीन प्रदेश के शहरी क्षेत्रों में मोटर/बैटरी चालित रिक्शा योजनान्तर्गत पी0एल0ए0 में संरक्षित धनराशि को आहरित कर व्यय किये जाने हेतु समय सीमा बढ़ाये जाने के सम्बन्ध में।
37नगरीय रोजगार एवं गरीबी उन्‍मूलन विभाग / नगरीय रोजगार एवं गरीबी उन्‍मुलन अनुभाग882/2015/1874/69-1-15-13(बजट)/10वित्तीय वर्ष 2015-16 में अनुदान संख्या-37 में जे0एन0एन0यू0आर0एम0 के उपघटक आई0एच0एस0डी0पी0 योजनान्तर्गत जनपद-मैनपुरी की निकाय-घिरौर की 01 परियोजना की प्रशासकीय एवं वित्तीय स्वीक़ृति के सम्बन्ध में।
38नगरीय रोजगार एवं गरीबी उन्‍मूलन विभाग / नगरीय रोजगार एवं गरीबी उन्‍मुलन अनुभाग883/2015/2430/69-1-15-37(म0ब0-83)/2015वित्तीय वर्ष 2015-16 में अनुदान संख्या-83 के अन्तर्गत शहरी क्षेत्रों की मलिन बस्तियों में इण्ट‍रलाकिंग, जल निकासी, नाली निर्माण व अन्य सामान्य सुविधाओं की स्थापना योजनान्त‍र्गत जनपद-मऊ की 02 परियोजनाओं की वित्तीय स्वीकृति।
39उपभोक्‍ता संरक्षण एवं बाट माप विभाग / उपभोक्‍ता संरक्षण एवं बाट माप अनुभाग-230/2015/सीपी 542/84-2-2015-सीपी 2/2009राज्‍य उपभोक्‍ता विवाद प्रतितोष आयोग, उत्‍तर प्रदेश, लखनऊ में सदस्‍य के पद पर नियुक्ति ।
40उपभोक्‍ता संरक्षण एवं बाट माप विभाग / उपभोक्‍ता संरक्षण एवं बाट माप अनुभाग-231/2015/सीपी 660/84-2-2015-सीपी 2/2009जिला उपभोक्‍ता फोरमों में अध्‍यक्ष/सामान्‍य सदस्‍य/महिला सदस्‍य के स्‍थानान्‍तरण।
41चीनी उद्योग एवं गन्‍ना विकास विभाग / चीनी उद्योग एवं गन्‍ना विकास अनुभाग-212/2015/1098 एस0सी0/18-2-15-53/15 रूग्‍ण सहकारी चीनी मिल बदायॅू के कर्मचारियों के देयों के भुगतान हेतु प्राविधानित धनराशि की स्वीकृति।
42आबकारी विभाग / आबकारी अनुभाग-2 55/2015/2042 ई-2/तेरह-2015-25/2011, दिनांक 29 अक्‍टूबर,2015 होटल रन्‍जीस (ए यूनिट आफ श्री कान्‍स्‍ट्रक्‍सन्‍स एण्‍ड लीज्‍योर प्रा0लि0) सीएफ-2 विक्रान्‍त खण्‍ड, गोमतीनगर, लखनऊ को एफ0एल0-6(समिश्र) बार अनुज्ञापन प्रदान किये जाने के सम्‍बन्‍ध में।

No comments:

Post a Comment