Wednesday, 3 February 2016

Uttar Pradesh Govt. Shasanadesh from 01 Feb 2016 (7.01 P.M.) to 02 Feb 2016 (7.00 P.M.)

शासनादेशों की सूची
क्र.विभाग/अनुभागशासनादेश संख्याविषय
1नागरिक उड्ड़यन विभाग / नागरिक उड्ड़यन अनुभाग 11/2016/1452/छप्पन-2015-42/2008 टी0सी0-1जनपद कुशीनगर में अन्तर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे का निर्माण किया जाना।
2चीनी उद्योग एवं गन्‍ना विकास विभाग / चीनी उद्योग एवं गन्‍ना विकास अनुभाग-22/2016/117एस0सी0/18-2-2016-77/12टी0सी0उत्तर प्रदेश सहकारी चीनी मिल एवं आसवनी कर्मचारी सेवा विनियमावली, 2015
3आबकारी विभाग / आबकारी अनुभाग-1 4/2016/1800 ई-1/तेरह-2016-499(5)/2014 एस0एस0एफ0-ए आजमगढ़ के कार्यालय भवन के निर्माण की प्रशासकीय एवं वित्तीय स्वीकृति।
4आबकारी विभाग / आबकारी अनुभाग-1 5/2016/168/ई-1/तेरह-2016-499(6)/2014 जनपद गोरखपुर में कार्यालय भवन के निर्माण की प्रशासकीय एवं वित्ती्य स्वीकृति।
5आबकारी विभाग / आबकारी अनुभाग-1 6/2016/1800 ई-1/तेरह-2015-499(5)/2014 एस0एस0एफ0-ए आजमगढ़ के कार्यालय भवन के निर्माण की प्रशासकीय एवं वित्तीय स्वीकृति।
6चिकित्‍सा शिक्षा एवं आयुष विभाग / चिकित्‍सा शिक्षा अनुभाग-110/2016/2788/71-1-20115-जी-234/2007वित्‍तीय वर्ष 2015-16 में मेडिकल कालेज, बॉदा के निर्माण कार्य हेतु धनराशि स्‍वीकृत किए जाने के संबंध में।
7चिकित्‍सा शिक्षा एवं आयुष विभाग / चिकित्‍सा शिक्षा अनुभाग-111/2016/2791/71-1-2015-जी-476/2012वित्‍तीय वर्ष 2015-16 में मेडिकल कालेज कन्‍नौज परिसर में हृदय रोग अस्‍पताल के निर्माण हेतु ध्‍नराशि स्‍वीकृत किए जाने के संबंध में।
8चिकित्‍सा शिक्षा एवं आयुष विभाग / चिकित्‍सा शिक्षा अनुभाग-112/2016/2790/71-1-2015-जी-475/2012मेडिकल कालेज, कन्‍नौज परिसर में कैंसर अस्‍पताल के निर्माण हेतु प्रशासकीय एवं वित्‍तीय स्‍वीकृति
9लोक निर्माण विभाग / लोक निर्माण अनुभाग-1 103/2016/01रासनि/23-1-16-09रासनि/15वित्तीय वर्ष 2015-16 में अनुदान सं0-58 लेखाशीर्षक-5054 के अन्तर्गत राज्य सड़क निधि से जनपद कन्नौज में 18 मार्गों के निर्माण कार्य हेतु वित्तीय स्वीकृति।
10लोक निर्माण विभाग / लोक निर्माण अनुभाग-1014/14/2016/126आ0/23-10-15-89(सेतु)/2015नई दिल्ली में दिनांक 11 ,12 व 13 मार्च, 2016 को आयोजित वर्ल्डप कल्च)र फेस्टिवल कार्यक्रम हेतु यमुना नदी पर एक अस्थााई पान्टून पुल का निर्माण कराये जाने हेतु प्रशासकीय एवं वित्ती य स्वीकृति निर्गत किये जाने के संबंध में ।
11वन विभाग / वन अनुभाग- 114/2016/99/14-1-2016-30(04)/2016श्रीमती रेनू सिंह भा0व0से0 का स्‍थानान्‍तरण
12सचिवालय प्रशासन विभाग / स्‍वागत कक्ष 1/2016/962/बीस-मु0रि0का0-2016-01/2015 उ0प्र0 सचिवालय में प्रवेश हेतु परिचय पत्र/प्रवेश-पत्र निर्गत किये जाने से सम्बन्धित स्थायी प्रवेश पत्र नीति।
13पशुधन विभाग / पशुधन अनुभाग 19/2016/संख्या-500प0म0/37-1-2015डा0 अखिलेश कुमार श्रीवास्‍तव, उप निदेशक, डास्‍प, पशुपालन निदेशालय, लखनऊ के स्‍थानान्‍तरण के सम्‍बन्‍ध में
14न्याय विभाग / न्याय अनु० 1(उच्च न्यायालय)6/2016/संख्या - अधि0-31/सात-न्याय-1-2016श्री बृजेन्द्र सिंह कोतवाल, उप शासकीय हस्तान्तरक को न्याय विभाग के अधीन गठित शासकीय हस्तान्‍तरक प्रकोष्ठ मे संयुक्त शासकीय हस्तान्तरक के रिक्तत पद पर पदोन्‍नति के सम्‍बन्‍ध में।
15न्याय विभाग / न्याय अनु० 7(क.नि.)1/ 2016/ 21/सात-न्‍याय-7-2016 मासिक राष्‍ट़्रीय लोक अदालत आयोजित किए जाने के सम्‍बन्‍ध मे।
16न्याय विभाग / न्याय अनु० 9(बजट)32/2016/265/ सात-न्याय -9(बजट)-2016-800(9)/2016 जनपद वाराण्सी स्थित जजेज गेस्ट हाऊस की मरम्मित हेतु धनराशि की स्वीकृति के सम्बन्ध में
17न्याय विभाग / न्याय अनु० 9(बजट)33/2016/2914/ सात-न्याय -9(बजट)-2015-800(10)/2011 मा0 उच्च न्यायालय इलाहाबाद परिसर में स्थित जजेज कल्चरल क्लब एवं रिसर्च सेन्टंर में पोल सहित स्ट्री्ट लाइट आदि लगाने एवं जीर्णोद्धार कार्यो हेतु मानक मद 29-अनुरक्षण(भारित) में धनराशि की स्वीकृति ।
18न्याय विभाग / न्याय अनु० 9(बजट)34/2016/169/ सात-न्याय -9(बजट)-2016-800(51)/2015 मा0 उच्च न्यायालय इलाहाबाद परिसर में विभिन्न कार्यो हेतु धनराशि की स्वीकृति ।
19ग्रामीण अभियन्‍त्रण विभाग / ग्रामीण अभियन्‍त्रण अनुभाग-26/2016/199/92-2-2016-151जॉच/2015 श्री एम0के0 श्रीवास्तेव, तत्कालीन अधीक्षण अभियन्ता, ग्रामीण अभियंत्रण विभाग, परिमण्डल-फैजाबाद के विरूद्व अनुशासनिक कार्यवाही के संबंध में।
20नियोजन विभाग / नियोजन अनुभाग-31/2016/267/35-3-2015वर्ष 2015-16 में बार्डर एरिया डेवलपमेंट कार्यक्रम के अन्तर्गत ग्रामीण सड़क निर्माण कार्यो की प्रशासकीय एवं वित्तीय स्वीबकृति।
21नियोजन विभाग / नियोजन अनुभाग-32/2016/268/35-3-2015वर्ष 2015-16 में बार्डर एरिया डेवलपमेंट कार्यक्रम के अन्त‍र्गत सोलर स्ट्रीट लाइट की स्थापना मद हेतु प्रशासकीय एवं वित्तींय स्वीकृति विषयक ।
22नियोजन विभाग / नियोजन अनुभाग-33/2016/269/35-3-2016वर्ष 2015-16 में बार्डर एरिया डेवलपमेंट कार्यक्रम के अन्तर्गत जलापूर्ति कार्यक्रमों की प्रशासकीय एवं वित्तीय स्वीकृति।
23अल्‍पसंख्‍यक कल्‍याण विभाग / अल्पसंख्यक कल्याण अनुभाग-112/2016/4202/बावन-1-2015-01(21)/13बारहवीं पंचवर्षीय योजना में मल्टी सेक्ट्रोरल डेवलपमेण्ट प्लान के अन्तर्गत जनपद- बागपत के रा0 इण्टर कालेजों में अतिरिक्त कक्षा-कक्ष एवं प्रयोगशाला के निर्माण हेतु केन्द्रांश की द्वितीय किश्त एवं उसके सापेक्ष बनने वाला राज्यांश अवमुक्त- करने के सम्बन्ध में।
24अल्‍पसंख्‍यक कल्‍याण विभाग / अल्पसंख्यक कल्याण अनुभाग-113/2016/2900/52-1-15-06(एम०एम०एस०डी०पी०)/2011मल्टी सेक्टोरल डेवलपमेण्ट प्रोग्राम के अन्तर्गत जनपद रामपुर के ब्लाेक चमरौआ के ग्राम नौगवां में राजकीय पालिटेक्निक के निर्माण हेतु केन्द्रांश की प्रथम किश्त अवमुक्त करने के सम्बन्ध में।
25वित्‍त विभाग / वित्‍त (सेवायें) अनुभाग-41/एस0ई-4-256/दस-2016अनुभाग अधिकारिी से लेकर संयुक्‍त सचिव स्‍तर के अधिकारियों को एक समाचार पत्र का भुगतान
26वित्‍त विभाग / वित्‍त (सेवायें) अनुभाग-42/2016/एस0ई0-4-327/दस-2016लेखा नियंत्रक एवं पदेन सचिव, वित्त विभाग के सृजित अस्थाई पद एक वर्ष के बढाये जाने विषयक
27सूक्ष्म,लघु एवं मध्यम उद्यम विभाग / सूक्ष्म,लघु एवं मध्यम उद्यम अनुभाग-22/2016/071/18-2-2016-51(एस0पी0)/2010मात्रा अनुबन्ध के अन्तर्गत शासकीय सामग्री के क्रय में प्रदेश की सूक्ष्म एवं लघु औद्योगिक इकाईयों को क्रय वरीयता प्रदान किये जाने के सम्बन्ध में।
28सूक्ष्म,लघु एवं मध्यम उद्यम विभाग / सूक्ष्म,लघु एवं मध्यम उद्यम अनुभाग-23/2016/072/18-2-2016-51(एस0पी0)/2010 दर अनुबन्ध के अन्तर्गत शासकीय सामग्री के क्रय में प्रदेश की सूक्ष्म एवं लघु औद्योगिक इकाईयों को क्रय वरीयता प्रदान किये जाने के सम्बन्ध में।
29उच्‍च शिक्षा विभाग / उच्‍च शिक्षा अनुभाग-1 3/2016/हंडिया पोस्ट ग्रेजुएट कालेज, हंडिया, इलाहाबाद, उत्तर प्रदेश हंडिया पोस्ट ग्रेजुएट कालेज, हंडिया, इलाहाबाद, उत्तर प्रदेश को स्वयत्तशासी महाविद्यालय घोषित किये जाने के सम्बन्ध में
30नगर विकास विभाग / नगर विकास अनुभाग 11/2016/391 /9-1-2016-2बजट/2016माघ मेला, इलाहाबाद 2016 की व्यटवस्था1 हेतु अतिरिक्त बजट की स्वीाकृति।
31राज्य सम्पत्ति / रा०स०अनु०-436/2016/आ-718/32-4-2015मशीने और सज्जा/ उपकरण और संयंत्र'' कार्य मद के अन्तर्गत धनराशि की स्वीक़ृति।
32राज्य सम्पत्ति / रा०स०अनु०-437/2016/आ-2073/32-4-2015वातानुकूलन संयंत्रों का रखरखाव मद के अन्तर्गत धनराशि की स्वीक़ृति।
33राज्य सम्पत्ति / रा०स०अनु०-438/2016/आ-3032/32-4-2015मशीने और सज्जा/ उपकरण और संयंत्र कार्य मद के अन्तर्गत धनराशि की स्वीक़ृति।
34राज्य सम्पत्ति / रा०स०अनु०-439/2016/आ-63/32-4-2015विधान भवन तथा परिसर में स्थित अन्य भवनों में अग्निशमन उपकरणों का रखरखाव क
35राज्य सम्पत्ति / रा०स०अनु०-440/2016/आ-1632/32-4-2015विधान भवन तथा परिसर में स्थित अन्य भवनों में अग्निशमन उपकरणों का रखरखाव
36राज्य सम्पत्ति / रा०स०अनु०-441/2016/आ-275/32-4-2015मशीने और सज्जा/ उपकरण और संयंत्र कार्य मद के अन्तर्गत धनराशि की स्वीूक़ृति।
37राज्य सम्पत्ति / रा०स०अनु०-442/2016/आ-533/32-4-2015सिविल अनुरक्षण कार्य मद के अन्तर्गत धनराशि की स्वीक़ृति।
38नियुक्ति विभाग / नियुक्ति अनुभाग-222/2016/4830/दो-2-2015-4/2(52)/15डा0 कंचन सरन, पी0सी0एस0 का बाध्‍य प्रतीक्षाकाल स्‍वीकृत किया जाना।
39औद्योगिक विकास विभाग / औद्योगिक विकास अनुभाग-61/2016/1684/77-6-15-6(बजट)/14औद्योगिक निवेश प्रोत्साहन योजना-2012 के क्रियान्वयन हेतु वित्तीय स्वीकृति।
40औद्योगिक विकास विभाग / औद्योगिक विकास अनुभाग-62/2016/90/77-6-16-एल.सी. 155/2014राज्य स्तरीय उद्योग बन्धु द्वारा प्रारम्भ की गई 'समाधान-दिवस' व्यवस्था को जि़ला स्तर पर भी क्रियान्वित किया जाना।
41आवास विभाग / आवास अनुभाग-11/2016/3743/आठ-1-15-97बजट/2015जनपद-लखनऊ के फैजुल्लागंज वार्ड प्रथम में आरजूनगर व श्रीनगर की गलियों में नाली व इण्टरलॉकिंग टाइल्स लगाये जाने सम्बन्धी परियोजना की प्रशासकीय एवं वित्तीय स्वीकृति (2015-16) के सम्बंध में।
42आवास विभाग / आवास अनुभाग-13/2016/95/आठ-1-16-86बजट/2014अचल सम्पत्ति के अन्तरण पर राज्य सरकार द्वारा संग्रहीत 2 प्रतिशत अतिरिक्त स्टाम्प शुल्क की धनराशि में से अधिशासी अभियन्तात, निर्माण खण्ड -25, उ0प्र0 आवास एवं विकास परिषद, मुरादाबाद को देय धनराशि के अंतरण (वित्तीय वर्ष 2015-16) के संबंध में।
43आवास विभाग / आवास अनुभाग-14/2016/96/आठ-1-16-86बजट/2014अचल सम्पत्ति के अन्तरण पर राज्य सरकार द्वारा संग्रहीत 2 प्रतिशत अतिरिक्त स्टाम्प शुल्क की धनराशि में से अधिशासी अभियन्ता , निर्माण खण्डर-18, उ0प्र0 आवास एवं विकास परिषद, कानपुर को जनपद-उन्नाव हेतु देय धनराशि के अंतरण (वित्तीय वर्ष 2015-16) के संबंध में।
44आवास विभाग / आवास अनुभाग-15/2016/97/आठ-1-16-86बजट/2014अचल सम्पत्ति के अन्तरण पर राज्य सरकार द्वारा संग्रहीत 2 प्रतिशत अतिरिक्त स्टाम्प शुल्क की धनराशि में से अधिशासी अभियन्ता , निर्माण खण्डर-10, उ0प्र0 आवास एवं विकास परिषद, गाजियाबाद को जनपद हापुड़ हेतु देय धनराशि के अंतरण (वित्तीय वर्ष 2015-16) के संबंध में।
45आवास विभाग / आवास अनुभाग-16/2016/98/आठ-1-16-86बजट/2014अचल सम्पत्ति के अन्तरण पर राज्य सरकार द्वारा संग्रहीत 2 प्रतिशत अतिरिक्त स्टाम्प शुल्क की धनराशि में से अधिशासी अभियन्ता , निर्माण खण्डर-31, उ0प्र0 आवास एवं विकास परिषद, लखनऊ को जनपद लखनऊ हेतु देय धनराशि के अंतरण (वित्तीय वर्ष 2015-16) के संबंध में।
46आवास विभाग / आवास अनुभाग-17/2016/99/आठ-1-16-86बजट/2014अचल सम्पत्ति के अन्तरण पर राज्य सरकार द्वारा संग्रहीत 2 प्रतिशत अतिरिक्त स्टाम्प शुल्क की धनराशि में से अधिशासी अभियन्तात, निर्माण खण्ड -द्वितीय, उ0प्र0 आवास एवं विकास परिषद, लखनऊ को जनपद लखनऊ हेतु देय धनराशि के अंतरण (वित्तीय वर्ष 2015-16) के संबंध में।
47आवास विभाग / आवास अनुभाग-18/2016/100/आठ-1-16-86बजट/2014अचल सम्पत्ति के अन्तरण पर राज्य सरकार द्वारा संग्रहीत 2 प्रतिशत अतिरिक्त स्टाम्प शुल्क की धनराशि में से अधिशासी अभियन्ता , निर्माण खण्डर-26, उ0प्र0 आवास एवं विकास परिषद, मुरादाबाद को जनपद सम्‍भल एवं अमरोहा हेतु देय धनराशि के अंतरण (वित्तीय वर्ष 2015-16) के संबंध में।
48आवास विभाग / आवास अनुभाग-19/2016/101/आठ-1-16-86बजट/2014अचल सम्पत्ति के अन्तरण पर राज्य सरकार द्वारा संग्रहीत 2 प्रतिशत अतिरिक्त स्टाम्प शुल्क की धनराशि में से अधिशासी अभियन्ता , निर्माण खण्डर-37, उ0प्र0 आवास एवं विकास परिषद, गोरखपुर को जनपद गोरखपुर हेतु देय धनराशि के अंतरण (वित्तीय वर्ष 2015-16) के संबंध में।
49आवास विभाग / आवास अनुभाग-110/2016/102/आठ-1-16-86बजट/2014अचल सम्पत्ति के अन्तरण पर राज्य सरकार द्वारा संग्रहीत 2 प्रतिशत अतिरिक्त स्टाम्प शुल्क की धनराशि में से कार्यालय अधिशासी अभियन्ता, निर्माण खण्ड-23, उ0प्र0 आवास एवं विकास परिषद्, बरेली को जनपद बरेली, पीलीभीत एवं शाहजहॉपुर हेतु देय धनराशि के अंतरण (वित्तीय वर्ष 2015-16) के संबंध में।
50आवास विभाग / आवास अनुभाग-111/2016/103/आठ-1-16-69बजट/2013टीसी-1वृन्दावन सीवरेज योजना हेतु वृन्दावन नगर पालिका सीमा से बाहर पड़ने वाले क्षेत्र की सीवरेज योजना सम्बन्धी परियोजना की तृतीय किश्त की धनराशि की स्वीकृति (2015-16) के सम्बन्धन में ।
51कृषि विभाग / कृषि अनुभाग-12/2016/189/12-1-16-600/15उत्तर प्रदेश कृषि सेवा समूह-ख (विकास शाखा) उप सम्भागीय कृषि प्रसार अधिकारी के पद पर नियुक्ति के सम्‍बन्‍ध में।
52आवास विभाग / आवास अनुभाग-115/2016/186/आठ-1-16-52बजट/2014अचल सम्पत्ति के अन्तरण पर राज्य सरकार द्वारा संग्रहीत 2 प्रतिशत अतिरिक्त स्टाम्प शुल्क की धनराशि में से हापुड़-पिलखुवा विकास प्राधिकरण, हापुड़ को देय धनराशि के अंतरण (वित्तीय वर्ष 2015-16) के संबंध में।
53आवास विभाग / आवास अनुभाग-116/2016/187/आठ-1-16-52बजट/2014अचल सम्पत्ति के अन्तरण पर राज्य सरकार द्वारा संग्रहीत 2 प्रतिशत अतिरिक्त स्टाम्प शुल्क की धनराशि में से गाजियाबाद विकास प्राधिकरण को देय धनराशि के अंतरण (वित्तीय वर्ष 2015-16) के संबंध में।
54आवास विभाग / आवास अनुभाग-117/2016/188/आठ-1-16-52बजट/2014अचल सम्पत्ति के अन्तरण पर राज्य सरकार द्वारा संग्रहीत 2 प्रतिशत अतिरिक्त स्टाम्प शुल्क की धनराशि में से उरई विकास प्राधिकरण, उरई को देय धनराशि के अंतरण (वित्तीय वर्ष 2015-16) के संबंध में।
55आवास विभाग / आवास अनुभाग-118/2016/189/आठ1-16-52बजट/2014अचल सम्पत्ति के अन्तरण पर राज्य सरकार द्वारा संग्रहीत 2 प्रतिशत अतिरिक्त स्टाम्प शुल्क की धनराशि में से रायबरेली विकास प्राधिकरण, रायबरेली को देय धनराशि के अंतरण (वित्तीय वर्ष 2015-16) के संबंध में।
56आवास विभाग / आवास अनुभाग-119/2016/190/आठ-1-16-52बजट/2014अचल सम्पत्ति के अन्तरण पर राज्य सरकार द्वारा संग्रहीत 2 प्रतिशत अतिरिक्त स्टाम्प शुल्क की धनराशि में से गोरखपुर विकास प्राधिकरण, गोरखपुर को देय धनराशि के अंतरण (वित्तीय वर्ष 2015-16) के संबंध में।
57आवास विभाग / आवास अनुभाग-120/2016/212/आठ-1-16-115बजट/2015जनपद-लखनऊ में शारदा नगर योजना के अन्तर्गत रतनखण्ड में स्थित संत गाडगे जी महाराज जलाशय पार्क के अवशेष निर्माण एवं विकास कार्यो को कराये जाने के सम्बबन्ध में परियोजना की प्रशासकीय एवं वित्तीय स्वीकृति (2015-16) के संबंध में।
58आवास विभाग / आवास अनुभाग-121/2016/221/आठ-1-16-88बजट/2015जनपद-कानपुर में विधान सभा क्षेत्र किदवई नगर में स्थित विभिन्न क्षेत्रों में अधूरी/क्षतिग्रस्त सड़कों का निर्माण/सुदृढ़ीकरण कार्य कराये जाने सम्बन्धी प्रायोजना की प्रशासकीय एवं वित्तीय स्वीकृति (2015-16) के संबंध में।
59आवास विभाग / आवास अनुभाग-122/2016/239/आठ-1-16-118बजट/2015जनपद-लखनऊ के नगर निगम अभियन्त्रण खण्ड-1 के रामतीर्थ वार्ड के अन्तर्गत रामतीर्थ मार्ग का चौड़ीकरण एवं साइकिल ट्रैक का निर्माण सम्बन्धी परियोजना की प्रशासकीय एवं वित्तीय स्वीकृति (2015-16) के सम्बंध में ।
60आवास विभाग / आवास अनुभाग-123/2016/257/आठ1-16-82बजट/2014अचल सम्पत्ति के अन्तरण पर राज्य सरकार द्वारा संग्रहीत 2 प्रतिशत अतिरिक्त स्टाम्प शुल्क की धनराशि में से बरेली विकास प्राधिकरण, बरेली को देय धनराशि के अंतरण (वित्तीय वर्ष 2015-16) के संबंध में।
61आवास विभाग / आवास अनुभाग-124/2016/258/आठ-1-16-82बजट/2014अचल सम्पत्ति के अन्तरण पर राज्य सरकार द्वारा संग्रहीत 2 प्रतिशत अतिरिक्त स्टाम्प शुल्क की धनराशि में से कुशीनगर विशेष क्षेत्र विकास प्राधिकरण, कुशीनगर को देय धनराशि के अंतरण (वित्तीय वर्ष 2015-16) के संबंध में।
62आवास विभाग / आवास अनुभाग-125/2016/259/आठ-1-16-82बजट/2014अचल सम्पत्ति के अन्तरण पर राज्य सरकार द्वारा संग्रहीत 2 प्रतिशत अतिरिक्त स्टाम्प शुल्क की धनराशि में से आजमगढ़ विकास प्राधिकरण, आजमगढ़ को देय धनराशि के अंतरण (वित्तीय वर्ष 2015-16) के संबंध में।
63आवास विभाग / आवास अनुभाग-126/2016/260/आठ-1-16-82बजट/2014अचल सम्पत्ति के अन्तरण पर राज्य सरकार द्वारा संग्रहीत 2 प्रतिशत अतिरिक्त स्टाम्प शुल्क की धनराशि में से उन्नाव-शुक्लाकगंज विकास प्राधिकरण, उन्नाव को देय धनराशि के अंतरण (वित्तीय वर्ष 2015-16) के संबंध में।
64आवास विभाग / आवास अनुभाग-127/2016//261/आठ-1-16-82बजट/2014अचल सम्पत्ति के अन्तरण पर राज्य सरकार द्वारा संग्रहीत 2 प्रतिशत अतिरिक्त स्टाम्प शुल्क की धनराशि में से झांसी विकास प्राधिकरण, झांसी को देय धनराशि के अंतरण (वित्तीय वर्ष 2015-16) के संबंध में।
65आवास विभाग / आवास अनुभाग-128/2016/262/आठ1-16-82बजट/2014अचल सम्पत्ति के अन्तरण पर राज्य सरकार द्वारा संग्रहीत 2 प्रतिशत अतिरिक्त स्टाम्प शुल्क की धनराशि में से आगरा विकास प्राधिकरण, आगरा को देय धनराशि के अंतरण (वित्तीय वर्ष 2015-16) के संबंध में।
66आवास विभाग / आवास अनुभाग-129/2016/263/आठ-1-16-82बजट/2014अचल सम्पत्ति के अन्तरण पर राज्य सरकार द्वारा संग्रहीत 2 प्रतिशत अतिरिक्त स्टाम्प शुल्क की धनराशि में से मथुरा-वृन्दावन विकास प्राधिकरण, मथुरा को देय धनराशि के अंतरण (वित्तीय वर्ष 2015-16) के संबंध में।
67आवास विभाग / आवास अनुभाग-130/2016/264/आठ-1-16-82बजट/2014अचल सम्पत्ति के अन्तरण पर राज्य सरकार द्वारा संग्रहीत 2 प्रतिशत अतिरिक्त स्टाम्प शुल्क की धनराशि में से सहारनपुर विकास प्राधिकरण, सहारनपुर को देय धनराशि के अंतरण (वित्तीय वर्ष 2015-16) के संबंध में।
68आवास विभाग / आवास अनुभाग-131/2016/265/आठ-1-16-82बजट/2014अचल सम्पत्ति के अन्तरण पर राज्य सरकार द्वारा संग्रहीत 2 प्रतिशत अतिरिक्त स्टाम्प शुल्क की धनराशि में से इलाहाबाद विकास प्राधिकरण, इलाहाबाद को देय धनराशि के अंतरण (वित्तीय वर्ष 2015-16) के संबंध में ।
69आवास विभाग / आवास अनुभाग-132/2016/140/आठ-1-16-17बजट/2013झांसी शहर में सड़कों के चौड़ीकरण से सम्बन्धित कुल 04 परियोजनाओं की द्वितीय किश्त की धनराशि की स्वीकृति (2015-16) के सम्बंध में।
70आवास विभाग / आवास अनुभाग-133/2016/267/आठ-1-16-17बजट/2013झांसी शहर में सड़कों के चौड़ीकरण से सम्बन्धित कुल 02 परियोजनाओं की द्वितीय किश्त की धनराशि की स्वीकृति (2015-16) के सम्बंध में।
71आवास विभाग / आवास अनुभाग-134/2016/256/आठ1-16-82बजट/2014अचल सम्पत्ति के अन्तरण पर राज्य सरकार द्वारा संग्रहीत 2 प्रतिशत अतिरिक्त स्टाम्प शुल्क की धनराशि में से कानपुर विकास प्राधिकरण, कानपुर को देय धनराशि के अंतरण (वित्तीय वर्ष 2015-16) के संबंध में।
72आवास विभाग / आवास अनुभाग-135/2016/275/आठ-1-16-53बजट/2013लखनऊ मेट्रो रेल परियोजना के क्रियान्वयन हेतु राज्य सरकार के इक्विटी शेयर की धनराशि की स्वीकृति (वित्तीय वर्ष 2015-16) के संबंध में।
73आवास विभाग / आवास अनुभाग-136/2016/277/आठ-1-16-57बजट/2014टी0सी0लखनऊ नगर के हेरीटेज स्मारकों- बड़ा इमामबाड़ा, छोटा इमामबाड़ा एवं रूमी गेट में फसाड/फ्लड लाइटिंग का कार्य कराये जाने सम्बन्धी परियोजना की पुनरीक्षित प्रशासकीय एवं वित्तीय स्वीकृति (2015-16) के सम्बंध में।
74आवास विभाग / आवास अनुभाग-138/2016/209/आठ-1-16-289एलडीए/04-टीसी-4गोमतीनगर योजना के विपिनखण्ड में श्री जय प्रकाश नारायण अन्तर्राष्ट्रीय केन्द्र के निर्माण हेतु वित्तीय स्वीकृति (वित्तीय वर्ष 2015-16) के सम्बंध में ।
75आवास विभाग / आवास अनुभाग-139/2016/307/आठ-1-16-67बजट/2015जनपद आगरा में फतेहाबाद रोड पर अन्तर्राष्ट्रीय स्तर के रोड साइड कैफे स्ट्रीट के निर्माण कार्य सम्बन्धी परियोजना की प्रशासकीय एवं वित्तीय स्वीकृति (2015-16) के संबंध में।
76आवास विभाग / आवास अनुभाग-140/2016/342/आठ-1-16-86बजट/2015पुराने लखनऊ (हुसैनाबाद क्षेत्र) के समेकित विकास कार्यों हेतु परियोजना की प्रशासकीय एवं वित्तीय स्वीकृति (2015-16) के संबंध में।
77सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग / सिंचाई एवं जल संसाधन अनुभाग-417/2016/2677/15-27-सिं0-4जनपद कन्नौज के अन्तर्गत बस्‍ता माइनर के किमी0 0.00 से किमी0 1.00 तक सीमेन्ट कंक्रीट लाइनिंग की परियोजना की प्रशासकीय एवं वित्तीय स्वीकृति।
78सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग / सिंचाई एवं जल संसाधन अनुभाग-418/2016/2624/15-27-सिं0-4जनपद प्रतापगढ़ में नरायनपुर राजवाहा के किमी0 3.400, 4.500 एवं 5.540 पर वी0आर0बी के निर्माण कार्य की परियोजना की प्रशासकीय एवं वित्तीय स्वीकृति।
79सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग / सिंचाई एवं जल संसाधन अनुभाग-419/2016/2260/15-27-सिं0-4राजवाहा राईट सलावा से जानी स्केप में सुरक्षित पानी प्रवाहित करने हेतु टेल गूल के निर्माण की परियोजना की लागत रू0 25.90 लाख की प्रशासकीय स्वीकृति एवं वित्तीय स्वीकृति।
80चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ विभाग / चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ अनु-11/2016/1623/पांच-1-2015-5(62)/98ओपेक सहायतित बस्ती चिकित्सालय की सुरक्षा व्यवस्था हेतु संविदा पर सुरक्षाकर्मी रखे जाने की स्वीकृति के सम्बन्ध में।
81चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ विभाग / चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ अनु-15/2016/1684/पांच-1-2015-01(आर.एस.बी.वाई.)/2008टीसीराष्ट्रीय स्वास्थ्य बीमा योजना के अन्तर्गत संचालित ''उ0प्र0 स्वास्थ्य बीमा कल्याण समिति'' में पदो के सृजन के संबंध में।

No comments:

Post a Comment