Saturday, 27 February 2016

ttar Pradesh Govt. Shasanadesh from 02 Feb 2016 (7.01 P.M.) to 03 Feb 2016 (7.00 P.M.)

शासनादेशों की सूची
क्र.विभाग/अनुभागशासनादेश संख्याविषय
1पर्यटन विभाग / पर्यटन अनुभाग 13/2016/1323/41-15-95 सा0/15कार्यालय-ज्ञाप क्षेत्रीय पर्यटक अधिकारी/प्रचार अधिकारी संवर्ग में कार्यरत अधिकारियों के मध्य अनन्तिम ज्येष्ठता सूची
2पर्यटन विभाग / पर्यटन अनुभाग 14/2016/3739/41-2015-20 यो0/14केन्द्रीय सहायता के अन्तर्गत जनपद आगरा में बटेश्वर के पर्यटन विकास की योजना हेतु धनराशि की स्वीकृति।
3पर्यटन विभाग / पर्यटन अनुभाग 15/2016/3739/41-2015-44 यो0/13केन्द्रीय सहायता के अन्तर्गत जनपद चित्रकूट में रामघाट का सौन्दर्यीकरण की योजना हेतु धनराशि की स्वीकृति।
4आबकारी विभाग / आबकारी अनुभाग-2 4/2016/2412 ई-2/तेरह-2016-227/2000, दिनांक 03 फरवरी,2016 मे0 इण्डिया ग्‍लाइकाल्‍स लि0, उधमसिंह नगर, उत्‍तराखण्‍ड को उत्‍तर प्रदेश से निर्यात की जाने वाले एस0डी0एस0 विकारक के परिवर्तन के सम्‍बन्‍ध में।
5श्रम विभाग / श्रम अनुभाग- 32/2016/139/36-03-2016-02(सा0)/14 05-देवबंद (सहारनपुर), 14- मुजफफनगर (मुजफफनगर) तथा 274- बीकापुर (फैजाबाद) विधान निर्वाचन क्ष्‍ोत्र में मतदान दिवस दिनांक 13.02.2016 को कारखानों में कार्यरत कार्मिकों को अवकाश दिये जाने के संबंध में।
6श्रम विभाग / श्रम अनुभाग- 33/2016/194/36-03-2016-02(सा0)/14 05-देवबंद (सहारनपुर), 14-मुजफफनगर (मुजफफनगर), 274- बीकापुर (फैजाबाद) में मतदान दिवस 13, फरवरी, 2016 को दुकान एवं वाणिज्‍य अधिष्‍ठान के दिन साप्‍ताहिक अवकाश घोषित किये जाने के संबंध में।
7चिकित्‍सा शिक्षा एवं आयुष विभाग / चिकित्‍सा शिक्षा अनुभाग-29/2016/320/71-2-16-के0जी0एम0यू0-5/2015वित्तीय वर्ष 2015-16 में अनुदान संख्याे-83 से के0जी0एम0यू0 के कार्डियोलाजी विभाग के विस्तार हेतु वित्तीय स्वीकृति।
8चिकित्‍सा शिक्षा एवं आयुष विभाग / चिकित्‍सा शिक्षा अनुभाग-214/2016/224/71-2-16-पी-19/2011वित्तीय वर्ष 2015-16 में संस्थान में बी0पी0एल0/अन्योजाय दय कार्ड धारकों, लावारिस/विपन्न मरीजों को नि:शुल्कन चिकित्साो सुविधा उपलब्ध कराये जाने हेतु धनराशि की स्वीकृति।
9लोक निर्माण विभाग / लोक निर्माण अनुभाग-522/2016/1842 ईजी/23-5-15-50(128)ईजी/15वित्तीय वर्ष 2015-16 में जनपद पीलीभीत में प्रान्तीय खण्ड, लो0नि0वि0, पीलीभीत के कार्यालय भवन के उन्नयन/सुदृढ़ीकरण कार्य की प्रशासकीय एवं वित्तीय स्वीकृति के सम्बन्ध में।
10लोक निर्माण विभाग / लोक निर्माण अनुभाग-1115/2016/247(1)/23-11-2015चालू वित्तीय वर्ष 2015-16 में कोर रोड नेटवर्क योजनान्तर्गत जनपद बिजनौर में नहटौर नूरपुर अमरोहा जोया मार्ग (राज्य मार्ग सं0-77) के चैनेज-22.00 से 37.00 तक सुदृढ़ीकरण कार्य (लम्बाई 15.00 कि0मी0) की प्रशासकीय एवं वित्तीय स्वीकृति।
11लोक निर्माण विभाग / लोक निर्माण अनुभाग-1116/2016/334(1)/23-11-2015वित्तीय वर्ष 2015-16 में जनपद लखनऊ में शारदा कैनाल के दोनों ओर फैजाबाद मार्ग के सुल्तानपुर मार्ग के मध्य (लम्बाई 12.062 कि0मी0, समतुल्य लम्बाई 89.00 कि0मी0) 3-3 लेन मार्ग के निर्माण की प्रशासकीय एवं वित्तीय स्वीकृति।
12लोक निर्माण विभाग / लोक निर्माण अनुभाग-1413/2016/13/तेईस-14-16-67आ0/15वित्तीिय वर्ष 2015-16 में अनुदान संख्या्-58 के अन्तहर्गत जनपद-जालौन के नवनिर्माण के 06 कार्यो हेतु जिला योजनान्त0र्गत स्वीककृति विषयक ।
13लोक निर्माण विभाग / लोक निर्माण अनुभाग-1414/2016/13(2)/तेईस-14-15-67आ0/15वित्तीय वर्ष 2015-16 में अनुदान संख्याि-58 के अन्त र्गत जनपद-जालौन के पुनर्निर्माण के 01 कार्य हेतु जिला योजनान्त र्गत स्वीुकृति विषयक ।
14लोक निर्माण विभाग / लोक निर्माण अनुभाग-1415/2016/20/तेईस-14-16-58आ0/15वित्तीिय वर्ष 2015-16 में अनुदान संख्याि-58 के अन्तार्गत जनपद-बलिया के नवनिर्माण के 16 कार्यो हेतु जिला योजनान्त्र्गत स्वी कृति विषयक ।
15लोक निर्माण विभाग / लोक निर्माण अनुभाग-1416/2016/20(2)/तेईस-14-16-58आ0/15वित्ती य वर्ष 2015-16 में अनुदान संख्या।-58 के अन्त्र्गत जनपद-बलिया के पुनर्निर्माण के 01 कार्य हेतु जिला योजनान्त र्गत स्वी कृति विषयक ।
16वन विभाग / वन अनुभाग- 43/2016/संख्याग-163/चौदह-4-2016-500(7)/2015 वित्ती य वर्ष-2015-16 में टोटल फारेस्टव कवर योजना के अन्त र्गत प्रथम अनुपूरक मॉग के माध्यतम से आय-व्यतयक में प्राविधानित धनराशि रू0 5.00 करोड़ की स्वीककृति के संबंध में।
17कृषि विभाग / कृषि अनुभाग-314/2016/94/12-3-2016राष्ट्रीय कृषि विकास योजना वर्ष 2015-16 में आय-व्ययक में प्राविधानित धनराशि के सापेक्ष रेशम उत्पादन की योजनायें के अन्तर्गत वित्तीय स्वीकृति के संबंध में।
18कृषि विभाग / कृषि अनुभाग-315/2016/69/12-3-2015राष्ट्रीय कृषि विकास योजनान्तर्गत वर्ष 2015-16 में कृषि शिक्षा एवं शोध की योजनायें के अन्तर्गत वित्तीय स्वीकृति के संबंध में।
19कृषि विभाग / कृषि अनुभाग-316/2016/141/12-3-2016राष्ट्रीय कृषि विकास योजना के अन्तर्गत वित्तीय वर्ष 2015-16 में 0201-कृषि क्षेत्र की पॅूजीगत योजनायें के अन्तर्गत वित्तीय स्वीकृति के संबंध में।
20कृषि शिक्षा एवं अनुसंधान विभाग / कृषि शिक्षा एवं अनुसंधान अनुभाग5/2016/66/67-कृशिअ-16-1500(51)/15कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय, बांदा के अंतर्गत संचालित उद्यान महाविद्यालय के छात्रों के लिये प्रक्षेत्र प्रयोगात्मेक कार्यो के लिये स्टूबडेंट एजुकेशन फार्म की स्थाापना हेतु वित्तीय वर्ष 2015-16 में वित्तीय स्वीकृति निर्गत किये जाने के संबंध में।
21न्याय विभाग / न्याय अनु० 7(क.नि.)1/ 2016/ 21/सात-न्‍याय-7-2016 मासिक राष्‍ट़्रीय लोक अदालत आयोजित किए जाने के सम्‍बन्‍ध मे।
22ग्रामीण अभियन्‍त्रण विभाग / ग्रामीण अभियन्‍त्रण अनुभाग-16/2016/14मं0/91-1-2016श्री डी0डी0 पाठक, अधिशासी अभियंता, ग्रामीण अभियंत्रण विभाग, प्रखण्ड-कानपुर देहात को पी0आई0यू/प्रख्‍ण्ड-इटावा का अतिरिक्त कार्यभार दिये जाने के सम्‍बन्‍ध में।
23नियोजन विभाग / नियोजन अनुभाग-34/2016/1517/35-3-2015वित्तीय वर्ष 2015-16 में गिरि विकास अध्ययन संस्थान, लखनऊ की स्थायी निधि (कारपस फण्ड) से अर्जित ब्याज से पॅूजीगत एवं राजस्व मदों हेतु धनराशि के आहरण एवं व्यय की स्वीकृति।
24सांस्‍कृति विभाग / सांस्‍कृति अनुभाग 16/2016/4005 / चार-2015-22 (ते0वि0आ0)/12तेंरहवे वित्तीय आयोग के अन्तर्गत चुनार किला, मिर्जापुर के संरक्षण आदि कार्य हेतु प्रशासकीय एवं वित्तीेय स्वीकृत दिये जाने के सम्ब न्ध में।
25सांस्‍कृति विभाग / सांस्‍कृति अनुभाग 17/2016/135 /चार-2016-12 (वि)/2016 दिनांक 02 एवं 03 फरवरी, 2016 को सैफई , इटावा में सारस एवं वेटलैण्डस के संरक्षण पर अन्तर्राष्ट्रीय संगोष्ठी हेतु धनराशि रू0 2.85 लाख की प्रशासनिक/ वित्तीय स्वीकृति के सम्बन्‍ध में।
26पंचायतीराज विभाग / पंचायतीराज अनुभाग-21/2016/चिकित्सा प्रतिपूर्ति के संबंध में।जिला पंचायत के सेवारत एवं सेवानिवृत्त कार्मिकों को चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराये जाने के संबंध में।
27समाज कल्याण विभाग / समाज कल्याण अनुभाग 320/2016/आर-53/26-3-2016-2(सी.पी.एल.)/2011 अनुसूचित जाति दशमोत्तर छात्रवृत्ति योजनान्तर्गत सी0पी0एल0 प्रशिक्षण कोर्स हेतु 02 छात्रों श्री नितिन कुमार एवं श्री गौतम सिंह को कार्मशियल पाइलेट लाइसेन्स कोर्स हेतु दूसरी किश्त की धनराशि स्वीकृत किये जाने के सम्बन्ध में।
28समाज कल्याण विभाग / समाज कल्याण अनुभाग 321/2016/5049/26-3-2015-3(03)/2016 चालू वित्तीय वर्ष 2015-16 में अनुदान संख्या-83 के आयोजनागत पक्ष में विभिन्न वर्गों की छात्रवृत्ति योजनाओं का अनुश्रवण एवं कम्प्यूटरीकरण योजना में प्राविधानित धनराशि की वित्तीय स्वीकृति के सम्बन्ध में।
29विकलांग कल्याण विभाग / विकलांग कल्याण अनुभाग 114/2016/68/65-1-2016डिसलेक्सिया व अटेंशन डैफिसिट एण्ड हाइपर एक्टिविटी सिन्ड्रो म से प्रभावित बच्चों की पहचान हेतु शिक्षकों के प्रशिक्षण कार्यक्रम हेतु मार्ग दर्शक सिद्वान्तम के सम्बान्धक में।
30शिक्षा विभाग / शिक्षा अनुभाग 11/2016/52/पन्द्रह-1-16-27(2)/15उ0प्र0 शैक्षिक अध्‍यापन (राज0) के निरीक्षण शाखा के अधिकारियों को समूह-ख उच्‍चतर में पदोन्‍नत करते हुए तैनाती किए जाने विषयक।
31शिक्षा विभाग / शिक्षा अनुभाग 12/2016/52(1)/पन्द्रह-1-16-27(2)/15उ0प्र0 शैक्षिक अध्‍यापन अधीनस्‍थ (राज0) के शिक्षण पुरूष शाखा के अधिकारियों को समूह-ख उच्‍चतर में पदोन्‍नत करते हुए उनकी तैनाती विषयक।
32शिक्षा विभाग / शिक्षा अनुभाग 13/2016/52(2)/पन्द्रह-1-16-27(2)/15उ0प्र0 शैक्षिक अध्यापन अधीनस्थ (राज0) के शिक्षण महिला शाखा की अधिकारी को समूह-ख उच्‍चतर में पदोन्नत करते हुए उनकी तैनाती किए जाने विषयक।
33नियुक्ति विभाग / नियुक्ति अनुभाग-223/2016/251/दो-2-2016-4/2(6)/06श्री अविनाश कृष्‍ण सिंह, अपर निदेशक, स्‍थानीय निकाय निदेशालय को स्‍वैच्छिक परिवार कल्‍याण कार्यक्रमान्‍तर्गत अतिरिक्‍त प्रोत्‍साहन राशि का भुगतान किया जाना।
34राजस्‍व विभाग / राजस्‍व अनुभाग 16/2016/संख्या -130/एक-1-2016-1-1(31)/2003-116शासनादेश संख्या -1862/एक-1-2016-1-1(31)/2003-116, दिनॉंक 15.12.2015 में संशोधन
35अतिरिक्‍त ऊर्जा श्रोत विभाग / अतिरिक्‍त ऊर्जा श्रोत अनुभाग5/2016/50 /45-वि0(अति0ऊ0स्रो0वि0)/2016बुन्देलखण्ड के जनपद झांसी की तहसील गरौठा के ग्राम धमनौड़ में 20 मेगावाट क्षमता का सोलर पावर प्लाण्ट की स्थापना हेतु वित्तीय स्वीकृति निर्गत किये जाने के संबंध में।
36सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग / सिंचाई एवं जल संसाधन अनुभाग-27/2016/सेवानिवृत्ति विज्ञप्तिवर्ष 2016 (दिनांक 31.03.2016 तक) सेवानि‍वृत्ति होने वाले सहायक अभियन्‍ताओं की सेवानिवृत्तिक विज्ञप्ति
37सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग / सिंचाई एवं जल संसाधन अनुभाग-420/2016/2365/15-27-सिं0-4अटरिया स्केप के आन्तरिक सेक्शन के सुधार की परियोजना की लागत रू0 20.12 लाख की प्रशासकीय स्वी‍कृति एवं वित्तीय स्वीकृति।
38सूचना एवं प्रौद्योगिकी विभाग / आई0टी0 एवं इलेक्ट्रोनिक्स अनुभाग 26/2016/177/78-2-2016-189आई.टी./2013वित्तीय वर्ष 2015-16 हेतु उत्तर प्रदेश ई-गवर्नेन्स एक्शन प्लान पर आने वाले व्य्यभार को वहन करने हेतु रू0 85.77 करोड़ की स्वीकृति।
39सूचना एवं प्रौद्योगिकी विभाग / आई0टी0 एवं इलेक्ट्रोनिक्स अनुभाग 27/2016/189/78-2-2016-103आई.टी./2013विकास एजेण्डा सूत्र संख्या-154 के अन्तर्गत महत्वपूर्ण परियोजनाओं का ई-अनुश्रवण किये जाने के संबंध में कार्यालय आदेश
40सूचना एवं प्रौद्योगिकी विभाग / आई0टी0 एवं इलेक्ट्रोनिक्स अनुभाग 28/2016/180/78-2-2016-146आई.टी./2012एन0आई0सी0 सोनभद्र कार्यालय में जिला सूचना विज्ञान अधिकारी के अतिरिक्त एक और तकनीकी अधिकारी तैनात किये जाने के संबंध में।
41सूचना एवं प्रौद्योगिकी विभाग / आई0टी0 एवं इलेक्ट्रोनिक्स अनुभाग 29/2016/मु.म.03/78-2-2016-92आई.टी./2010प्रदेश के अस्पतालों में ई-हॉस्पिटल एवं ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन सिस्टम लागू किये जाने के संबंध में।
42सूचना एवं प्रौद्योगिकी विभाग / आई0टी0 एवं इलेक्ट्रोनिक्स अनुभाग 210/2016/160/78-2-2016-53आई.टी./2008प्रदेश में एस0एस0डी0जी0/ई-डिस्ट्रिक्ट योजनान्तर्गत इलेक्ट्रानिक डिलीवरी के माध्यम से प्रदान की जा रही सेवाओं के अन्तर्गत निर्वाचन विभाग द्वारा दी जाने वाली सुविधा के सम्बन्ध में।
43चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ विभाग / चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ अनु-12/2016/42 /5-1-2016-5(01)/15 टी0सी0प्रदेश में संचालित 108 एम्बुलेंस सेवा में अतिरिक्त 500 एम्बुलेंसों को सम्मिलित किया जाना।
44चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ विभाग / चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ अनु-630/2016/3172 /पॉच-6-15-5(उपकरण)/15 वित्तींय वर्ष 2015-16 में प्रदेश के चिकित्सालयों में नेत्र ओ.टी. के सुदृढ़ीकरण हेतु उपकरणों के क्रय हेतु प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृति।
45चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ विभाग / चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ अनु-631/2016/3329/पॉच-6-15-16(बजट)/12टी.सी. वित्तीेय वर्ष 2015-16 में जिला पुरूष एवं महिला चिकित्सालय, बदायॅू व वीरांगना झलकारी बाई महिला चिकित्सालय में निर्बाध विद्युत आपूर्ति हेतु स्वनतन्त्र विद्युत फीडर के निर्माण के लिये पुनरीक्षित स्वीकृति के संबंध में
46चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ विभाग / चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ अनु-632/2016/311 /पांच-6-15-32(निर्माण)/14 वित्ती य वर्ष 2015-16 में जनपद उन्नाव में प्राथ0स्वा 0केन्द्र , गंजमुरादाबाद को उच्चीीकृत कर सामु0स्वा-0केन्द्र्, गंजमुरादाबाद तथा सामु0स्वा0केन्द्र् रसूलपुररूरी के भवन निर्माण हेतु प्रशासकीय एवं वित्तीय स्वी‍क़ृति ।
47चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ विभाग / चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ अनु-633/2016/2869 /पॉच-6-15-7(उपकरण)/15 वित्तीय वर्ष 2015-16 में प्रदेश के राजकीय चिकित्सालयों में स्थित पैथालॉजी लैब के उच्चीकरण/सुदृढ़ीकरण हेतु उपकरणों के क्रय हेतु प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृति।
48चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ विभाग / चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ अनु-634/2016/41/पांच-6-16-22(निर्माण)/15 वित्ती य वर्ष 2015-16 में जनपद शाहजहॉपुर, मैनपुरी, अम्बेडकरनगर, कन्नौज व सम्भ ल में 05 नग नये प्राथ0स्वा0केन्द्र के भवन निर्माण हेतु प्रशासकीय एवं वित्तीय स्वीक़ृति ।
49नगरीय रोजगार एवं गरीबी उन्‍मूलन विभाग / नगरीय रोजगार एवं गरीबी उन्‍मुलन अनुभाग18/2016/2788/69-1-15-94(आसरा-83)/2015वित्तीय वर्ष 2015-16 में अनुदान संख्या-83 के अन्तर्गत शहरी गरीबों के लिये अनुसूचित जाति बाहुल्य बस्तियों तथा नगरीय मलिन बस्तियों में आसरा योजनान्त‍र्गत इन-सीटू आवासों की 01 परियोजना की वित्तीय स्वीकृति ।
50नगरीय रोजगार एवं गरीबी उन्‍मूलन विभाग / नगरीय रोजगार एवं गरीबी उन्‍मुलन अनुभाग19/2016/2581/69-1-15-87(बजट)/08टीसीचालू वित्तीय वर्ष 2015-16 में अनुदान संख्या-83 से आई0एच0एस0डी0पी0 योजनान्तर्गत अनुसूचित वर्ग के लाभार्थियों हेतु जनपद-कानपुर देहात की निकाय-रसूलाबाद की 01 पुनरीक्षित परियोजना हेतु मूल्य वृद्धि के रूप में आंशिक धनराशि की वित्तीय स्वीकृति।
51नगरीय रोजगार एवं गरीबी उन्‍मूलन विभाग / नगरीय रोजगार एवं गरीबी उन्‍मुलन अनुभाग20/2016/131/69-1-16-01(अ0सं0-37)/2016वित्तीय वर्ष 2015-16 में अनुदान संख्या-37 में शहरी क्षेत्रों की अल्पसंख्यक बाहुल्य बस्तियों में इण्टरलाकिंग, जल निकासी, नाली निर्माण व अन्य सामान्य सुविधाओं की स्थापना योजनान्तर्गत वित्तीय स्वीकृति।

No comments:

Post a Comment