Saturday, 27 February 2016

Uttar Pradesh Govt. Shasanadesh from 03 Feb 2016 (7.01 P.M.) to 04 Feb 2016 (7.00 P.M.)

शासनादेशों की सूची
क्र.विभाग/अनुभागशासनादेश संख्याविषय
1ऊर्जा विभाग / ऊर्जा-22/2016/209/24-पी-2-16-सा0(84)/2014उर्जा निगमों के विधमान पेंशनरों/पारिवारिक पेंशनरों के पेंशन आदि का भुगतान कोषागार के माध्‍यम से कराये जाने के सम्‍बन्‍ध मे
2नागरिक उड्ड़यन विभाग / नागरिक उड्ड़यन अनुभाग 12/2016/1412/छप्पन-2015-01/2015कानपुर (देहात) की तहसील रसूलाबाद में एक नयी राजकीय हवाई पट्टी की स्थापना हेतु प्रशासकीय एवं वित्तीय स्वीकृति निर्गत किया जाना।
3नागरिक उड्ड़यन विभाग / नागरिक उड्ड़यन अनुभाग 13/2016/1787/छप्प‍न-2015-43/2008 राजकीय अगुस्ता् हेलीकॉप्टर- वी0टी0-यू0पी0एल0 के दोनों इंजन को रिपेयर एवं हॉट सेक्श्न इंसपेक्शरन (एच0एस0आई0) कराये जाने हेतु अतिरिक्त‍ धनराशि की स्वीृकृति के सम्बन्ध में।
4नागरिक उड्ड़यन विभाग / नागरिक उड्ड़यन अनुभाग 14/2016/178/छप्पन-16-88/2012राजकीय उड़ान प्रतिबद्वताओं की पूर्ति के लिए एक नये वायुयान के क्रय की कार्यवाही
5प्राविधिक शिक्षा विभाग / प्राविधिक शिक्षा अनुभाग-22/2016/1802/सोलह-2-2015-121(ई)/15प्राविधिक शिक्षा विभाग के अन्‍तर्गत सहायता प्राप्‍त शिक्षण संस्‍थाओं में सीधी भर्ती के पदों पर आरक्षण की गणना के संबंध में।
6होमगाडर्स विभाग / होमगाडर्स अनुभाग2/2016/269/95-2016-258 होगा/81 होमगार्डस स्वयंसेवकों के ड्यूटी भत्तों में वृद्वि किये जाने के सम्बन्ध में।
7परिवहन विभाग / परिवहन अनुभाग 39/2016/255/30-3-16-20बी/2015प्रदेश के पूर्व निर्मित सम्भागीय परिवहन कार्यालय-गोण्डा (देवीपाटन) में सारथी साफ्टवेयर आधारित स्मार्ट कार्ड आधारित ड्राइविंग लाइसेंस बनाने के लिये हाल के निर्माण हेतु प्रशासकीय एवं वित्तीय स्वीकृति के सम्बन्ध में।
8चिकित्‍सा शिक्षा एवं आयुष विभाग / चिकित्‍सा शिक्षा अनुभाग-113/2016/297/71-1-2016-जी-131/2015राजकीय एलोपैथिक मेडिकल कालेजों में सीधी भर्ती के विरूद्ध प्रवक्‍ता, टी0बी0 विशिष्‍टता में प्रवक्‍ता के रिक्‍त पदों पर नियुक्ति के संबंध में।
9चिकित्‍सा शिक्षा एवं आयुष विभाग / चिकित्‍सा शिक्षा अनुभाग-114/2016/298/71-1-2016-जी-131/2015राजकीय एलोपैथिक मेडिकल कालेजों में सीधी भर्ती के विरूद्ध प्रवक्‍ता, ब्‍लड बैंक के पद पर नियुक्ति किए जाने के संबंध में।
10चिकित्‍सा शिक्षा एवं आयुष विभाग / चिकित्‍सा शिक्षा अनुभाग-115/2016/299/71-1-2016-जी-131/2015राजकीय एलोपैथिक मेडिकल कालेजों में सीधी भर्ती के विरूद्ध प्रवक्‍ता, ई0एन0टी0 विशिष्टिता के पद पर नियुक्‍त किए जाने के संबंध में।
11चिकित्‍सा शिक्षा एवं आयुष विभाग / चिकित्‍सा शिक्षा अनुभाग-116/2016/300/71-1-2016-जी-131/2015राजकीय एलोपैथिक मेडिकल कालेजों में सीधी भर्ती के विरूद्ध प्रवक्‍ता, साइक्रियाट्री के पद पर नियुक्ति के संबंध में।
12चिकित्‍सा शिक्षा एवं आयुष विभाग / चिकित्‍सा शिक्षा अनुभाग-117/2016/301/71-1-2015-जी-131/2015राजकीय एलोपैथिक मेडिकल कालेजों में सीधी भर्ती के विरूद्ध प्रवकता, फिजियोलॉजी विशिष्‍टता में नियुक्ति के संबंध में।
13चिकित्‍सा शिक्षा एवं आयुष विभाग / चिकित्‍सा शिक्षा अनुभाग-118/2016/304/71-1-2016-जी-476/2012वित्‍तीय वर्ष 2015-16 में मेडिकल कालेज, कन्‍नौज परिसर में हृदय रोग अस्‍पताल के निर्माण कार्य हेतु धनराशि स्‍वीकृत किए जाने के संबंध में।
14चिकित्‍सा शिक्षा एवं आयुष विभाग / चिकित्‍सा शिक्षा अनुभाग-215/2016/4233/71-2-15-एस-17/2015वित्तीय वर्ष 2015-16 में संस्थािन परिसर में 300 बेडेड आब्स एण्ड गाइनी ब्लाक (100 बेडेड पीडियाट्रिक ब्ला‍क को सम्मिलित करते हुए) की स्था पना हेतु वित्तीय स्वीकृति।
15लोक निर्माण विभाग / लोक निर्माण अनुभाग-1016/2016/24आ0/23-10-15-11(सेतु)/2015वित्तीनय वर्ष 2015-16 में राज्य योजना (सामान्य) के अंतर्गत जनपद अलीगढ़ में मिठनपुर-साकरा घाट गंगा नदी पर सेतु, पहुंच मार्ग, अतिरिक्त पहुंच मार्ग एवं सुरक्षात्मक निर्माण कार्य हेतु प्रशासकीय एवं वित्तीपय स्वीकृति।
16लोक निर्माण विभाग / लोक निर्माण अनुभाग-1017/2016/118आ0/23-10-15-82(सेतु)/2015वित्तीोय वर्ष 2015-16 में राज्य योजना (सामान्य) के अंतर्गत जनपद शाहजहॉपुर में डींगुरपुर सम्पतर्क मार्ग पर 3 गुना 6.00 मी0 स्पान आर0सी0सी0 पुलिया का निर्माण एवं एप्रोच रोड निर्माण के संबंध में ।
17लोक निर्माण विभाग / लोक निर्माण अनुभाग-1117/2016/439(1)/23-11-15चालू वित्तीय वर्ष 2015-16 में राज्य योजनान्तर्गत जनपद बस्ती में बस्ती-मेहदावल-कप्‍तानगंज-तमकुही मार्ग (राज्य मार्ग संख्या -64) के किमी0 6.00 से 14.00 किमी0 में चौड़ीकरण कार्य (लम्बाई 8.00 किमी0) की प्रशासकीय एवं वित्तीय स्वीकृति।
18ग्राम्य विकास विभाग / ग्रा०वि०अनु०-121/2016/229/38-1-2016-15 टी0आर0/2013श्रीमती शालिनी वर्मा, खण्ड विकास अधिकारी, इलाहाबाद का खण्ड विकास अधिकारी, गाजीपुर के पद पर किया गया स्थानान्तरण निरस्त किये जाने विषयक
19ग्राम्य विकास विभाग / ग्रा०वि०अनु०-122/2016/230/38-1-2016-15 टी0आर0/2013सुश्री ज्योति शर्मा खण्‍ड विकास अधिकारी जनपद- आगरा काे जनपद- अलीगढ़ में खण्ड विकास अधिकारी के पद पर तैनात किया जाता है।
20न्याय विभाग / न्याय अनु० 9(बजट)35/2016/302 / सात-न्याय -9(बजट)-2016-800(43)/2015 मा0 उच्च न्यांयालय इलाहाबाद परिसर में विभिन्न मरम्मत सम्बन्धी कार्यो हेतु मानक मद 29- अनुरक्षण(भारित) में धनराशि की स्वीकृति के सम्ब्न्ध में
21सांस्‍कृति विभाग / सांस्‍कृति अनुभाग 18/2016/4218 / चार-2015-31(ते0वि0आ0)/12तेंरहवे वित्त आयोग के अन्तर्गत पं0 बिरजू महाराज के कालका बिन्दादीन ड्योढी के संरक्षण हेतु प्रशासकीय एवं वित्तीय स्वी‍कृत दिये जाने के सम्बन्ध में।
22सांस्‍कृति विभाग / सांस्‍कृति अनुभाग 19/2016/4186 /चार-2015-58(वि)/2015 संस्कृति विभाग के अधीन कार्यरत राज्य ललित कला अकादमी, उ0प्र, लखनऊ के कार्मिकों की अधिवर्षता आयु 58 वर्ष से बढाकर 60 वर्ष किये जाने के सम्बन्ध में।
23उद्यान विभाग / उद्यान अनुभाग4/2016/354/58-2016निदेशालय उद्यान एवं खाद्य प्रसंस्करण, सप्रू मार्ग, लखनऊ के प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय तल पर सम्पूर्ण विद्युत वायरिंग का कार्य करने हेतु प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान किये जाने के सम्बन्ध में।
24पंचायतीराज विभाग / पंचायतीराज अनुभाग-34/2016/272/33-3-2016-100(17)/2015स्‍वच्‍छ भारत मिशन (ग्रामीण ) योजनान्‍तर्गत 2015-16 में अनुदान संख्‍या- 83 (स्‍पेशनल कम्‍पोनेंट प्‍लान) के अन्‍तर्गत नये फण्डिंग पैटर्न के अनुसार राज्‍यांश मद में 15 प्रतिशत की अतिरिक्‍त धनराशि रू0 4791.59 लाख अवमुक्‍त करने के संबंध में।
25लघु सिंचाई विभाग / लघु सिंचाई अनुभाग-212/2016/307/62-2-2016श्री राजेश कुमार, अधिशासी अभियंता, लघु सिंचाई की एक वर्ष की संतोषजनक सेवा के आघार पर परिवीक्षा अवधि
26विकलांग कल्याण विभाग / विकलांग कल्याण अनुभाग 115/2016/106/65-1-2016एडिप योजना के अन्तपर्गत दिनांक 18-01-2016 को सम्प्न्नत हुई राज्य स्तरीय समिति की बैठक का कार्यवृत्त प्रेषित किये जाने के सम्बन्ध में।
27विकलांग कल्याण विभाग / विकलांग कल्याण अनुभाग 116/2016/02आर0सी0आई0/65-1-16स्वैच्छिक संस्था भारतीय शिक्षण एवं मानव विकास संस्थाहन ग्राम चौरे चन्दौ)ली, पो0-चौरे बाजार, बीकापुर, जनपद- फैजाबाद को बी0एड0 (एम0आर0) कोर्स संचालन हेतु अनापत्ति प्रमाण पत्र विषयक प्रस्ताव की अनुमति के सम्बन्ध में।
28पर्यावरण विभाग / पर्यावरण अनुभाग3/2016/मु0स0-60/55-पर्या-16-43(पर्या)/15जिला स्तरीय पर्यावरण संघात निर्धारण प्राधिकरण (डी0ई0आई0ए0ए0) एवं जिला विशेषज्ञ निर्धारण समिति (डी0ई0ए0सी0) का गठन।
29वित्‍त विभाग / वित्‍त (सेवायें) अनुभाग-31/2016/एस-3-260/दस-2015-100(43)/89अतिथि सत्‍कार भत्‍ता अनुमन्‍य कराये जाने के सम्‍बन्‍ध में ।
30वित्‍त विभाग / वित्‍त (सेवायें) अनुभाग-32/2016/एस-3-260(1)-100(43)/89प्रशिक्षण भत्‍ता अनुमन्‍य कराये जाने के सम्‍बन्‍ध में ।
31वित्‍त विभाग / वित्‍त (सेवायें) अनुभाग-33/2016/एस-3-37/दस-2016-ब(2)/2015संस्‍थान के नये भूखण्‍ड संख्‍या 24/4 इन्दिरानगर लखनऊ परिसर में सिन्‍थैटिक बास्‍केट बाल कोर्ट, सिन्‍थैटिक लॉन कोर्ट जॉगिंग ट्रैक तथा जॉगिग ट्रैक के चारों ओर वृक्षारोपण एवं नये छात्रावास के 62 कमरों में ए0सी0 की स्‍थापना एवं तत्‍सम्‍बन्‍धी कंट्रोल पैनल की स्‍थापना एवं पुराने परिसर में सिन्‍थैटिक बैडमिन्‍टन कोर्ट के निर्माण हेतु धनराशि अवमुक्‍त करने के सम्‍बन्‍ध में ।
32गृह विभाग / गृह (पुलिस)अनुभाग-723/2016/13/6-पु0-7-2016-01/2016लेखाशीर्षक-2055-पुलिस-आयोजनेत्तर-101-आपराधिक अन्वेषण और सतर्कता-04-अनुसंधान अनुभाग -09-सुरक्षा शाखा-मुख्य के अधीन मानक मद-29-अनुरक्षण में पुर्नविनियोग के माध्यम से अतिरिक्त धनराशि की स्वीकृति।
33गृह विभाग / गृह (पुलिस)अनुभाग-724/2016/4218/6-पु0-7-2015-191/201324वीं वाहिनी पीएसी, मुरादाबाद में फैब्रिकेटेड बैरक में विद्युत व्यवस्था हेतु 10 किलोवाट के नये विद्युत कनेक्शन सम्बन्धी कार्यो की स्वीकृति।
34राज्य सम्पत्ति / रा०स०अनु०-443/2016/आ-3091/32-4-2015सिविल अनुरक्षण मद के अन्तर्गत धनराशि की स्वीक़ृति।
35राज्य सम्पत्ति / रा०स०अनु०-444/2016/आ-762/32-4-2015विद्युत अनुरक्षण मद के अन्तर्गत धनराशि की स्वीक़ृति।
36राज्य सम्पत्ति / रा०स०अनु०-445/2016/आ-4124/32-4-2015मा0मुख्यमंत्री आवास में सुरक्षा के दृष्टिकोण से मूल निर्माण कार्य
37राज्य सम्पत्ति / रा०स०अनु०-446/2016/आ-4146/32-4-2015मशीने और सज्जा/उपकरण और संयंत्र कार्य मद के अन्तेर्गत धनराशि की स्वीक़ृति।
38राज्य सम्पत्ति / रा०स०अनु०-447/2016/आ-2037/32-4-2014सचिवालय भवन एवं योजना भवन का उन्न यन कार्य मद के अन्तर्गत धनराशि की स्वी-क़ृति।
39राजस्‍व विभाग / राजस्‍व अनुभाग 512/2016/ संख्या- 11/2016/119 /एक-5-2016-68/2014 जनपद इटावा की तहसील ताखा के अनावासीय भवनों के निर्माण कार्य हेतु अवशेष धनराशि की स्वीकृति के सम्बन्ध में।
40अतिरिक्‍त ऊर्जा श्रोत विभाग / अतिरिक्‍त ऊर्जा श्रोत अनुभाग6/2016/197 /45-वि0(अति0ऊ0स्रो0वि0)/2016 वित्तीय वर्ष 2015-16 में ऊर्जा संरक्षण के उपायों को लागू करने का कार्य की योजना के अन्तर्गत प्राविधानित धनराशि स्वीकृत करने संबंध में।
41अतिरिक्‍त ऊर्जा श्रोत विभाग / अतिरिक्‍त ऊर्जा श्रोत अनुभाग7/2016/198 /45-वि0(अति0ऊ0स्रो0वि0)/2016 सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर प्रसूताओं की डिलीवर हेतु स्थापित फ्रस्ट रेफरल यूनिट (एफआरयू) में सोलर पावर प्लाण्ट की स्थापना हेतु वित्तीय वर्ष 2015-16 में ऊर्जा संरक्षण के उपायों को लागू करने का कार्य की योजना के अन्तर्गत प्राविधानित धनराशि में से धनराशि स्वीकृत करने संबंध में।
42अतिरिक्‍त ऊर्जा श्रोत विभाग / अतिरिक्‍त ऊर्जा श्रोत अनुभाग8/2016/199 /45-वि0(अति0ऊ0स्रो0वि0)/2016 वित्तीय वर्ष 2015-16 में ऊर्जा संरक्षण के उपायों को लागू करने का कार्य की योजना के अन्तर्गत प्राविधानित धनराशि स्वीकृत करने संबंध में।
43व्‍यवसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास विभाग / व्‍यवसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास अनुभाग14/2016/3566/89-व्याय0शि0एवं कौ0वि0वि0-2015एस0सी0पी0योजना के अन्तर्गत वित्ती य वर्ष 2012-13में स्वीकृत व स्थापित किये जा रहे 09 राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों को क्रियाशील करने के दृष्टिगत 12 व्यवसायों व उनके एककों तथा मानकीकृत व्यशवस्था में , पदों का सृजन।
44व्‍यवसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास विभाग / व्‍यवसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास अनुभाग15/2016/311/89-व्या 0शि0एवं कौ0वि0वि0-2016विश्वगबैंक सहायतित सेंटर आफ एक्सीलेंस योजना के अन्तर्गत वीटीआईपी से आच्छादित राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों हेतु वित्ती्य स्वीकृति ।
45व्‍यवसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास विभाग / व्‍यवसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास अनुभाग16/2016/312/89-व्या 0शि0एवं कौ0वि0वि0-2016विश्वयबैंक सहायतित सेंटर आफ एक्सी‍लेंस योजना के अन्तर्गत वीटीआईपी से आच्छादित राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्‍थानों हेतु वित्तीय स्वीकृति ।
46व्‍यवसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास विभाग / व्‍यवसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास अनुभाग17/2016/313/89-व्या)0शि0एवं कौ0वि0वि0-2016विश्वगबैंक सहायतित सेंटर आफ एक्सीलेंस योजना के अन्त‍र्गत वीटीआईपी से आच्छादित राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था्नों हेतु वित्तीय स्वीकृति ।
47व्‍यवसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास विभाग / व्‍यवसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास अनुभाग18/2016/314/89-व्या)0शि0एवं कौ0वि0वि0-2016विश्वरबैंक सहायतित सेंटर आफ एक्सींलेंस योजना के अन्तर्गत वीटीआईपी से आच्छादित राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों हेतु वित्तीेय स्वीकृति ।
48सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग / सिंचाई एवं जल संसाधन अनुभाग-421/2016/2626/15-27-सिं0-4नरायनपुर राजवाहा के किमी0 25.600 पर साइफन, करकौली राजवाहा के किमी0 2.100, उचडीह राजवाहा के किमी0 0.885 पर कुल 03 डी0आर0बी0 के निर्माण की परियोजना की प्रशासकीय एवं वित्तीय स्वीकृति।
49सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग / सिंचाई एवं जल संसाधन अनुभाग-81/2016/5140/15-27-सिं-8श्री रामशरण तिवारी, सिंचाई एवं जल संसाधन सचिव शाखा से दिनांक 31-12-2015 को अधिवर्षता आयु पूर्ण कर अनुसेवक के अवकाश लेखे में सेवानिवृत्ति के दिनांक तक कुल 300 दिनों का उपार्जित अवकाश के भुगतान के सम्‍बन्‍ध में।
50सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग / सिंचाई एवं जल संसाधन अनुभाग-82/2016/5350/15-27-सिं-8श्री गंगोत्री प्रसाद त्रिपाठी, समीक्षा अधिकारी, ऊर्जा अनुभाग-3 दिनांक 31-01-2016 को उनके अवकाश लेखे में सेवानिवृत्ति के दिनांक तक कुल 300 दिनों का उपार्जित अवकाश के भुगतान के सम्‍बन्‍ध में।
51उपभोक्‍ता संरक्षण एवं बाट माप विभाग / उपभोक्‍ता संरक्षण एवं बाट माप डेस्‍क ईकाई1/2016/1088/84-डे0ई0-15-नि0-42/2005उ0प्र0 सचिवालय सत्कार सेवा संस्था द्वारा संचालित जलपानगृहों के कर्मचारियों की वेतन विसंगति से संबंधित मुख्य सचिव समिति को संदर्भित प्रकरण पर समिति द्वारा दी गयी संस्तुंतियों पर लिये गये निर्णय के कार्यान्वायन के संबंध में।

No comments:

Post a Comment