Saturday, 27 February 2016

Uttar Pradesh Govt. Shasanadesh 04 Feb 2016 (7.01 P.M.) to 05 Feb 2016 (7.00 P.M.)

शासनादेशों की सूची
क्र.विभाग/अनुभागशासनादेश संख्याविषय
1पर्यटन विभाग / पर्यटन अनुभाग 16/2016/3748/41-2015-10 यो0/16राज्य योजना के अन्तर्गत जनपद-गाजीपुर सेवराई में स्थित परेमनशाह तालाब के विकास एवं सौन्दर्यीकरण हेतु धनराशि की स्वीकृति।
2पर्यटन विभाग / पर्यटन अनुभाग 17/2016/55/41-2016-202/98नवनियुक्त पर्यटन बल हेतु धनराशि की स्वीकृति
3चीनी उद्योग एवं गन्‍ना विकास विभाग / चीनी उद्योग एवं गन्‍ना विकास अनुभाग-12/2016/113एस0ची0उ0अनु0-1/16-2511/2013पेराई सत्र 2015-16 में क्रय किये गये गन्नेे की कुल मात्रा पर दिये गये सोसायटी कमीशन की चीनी मिलों को प्रतिपूर्ति।
4चीनी उद्योग एवं गन्‍ना विकास विभाग / चीनी उद्योग एवं गन्‍ना विकास अनुभाग-32/2016/21सी0डी0/46-3-16-1000(29)/2015गन्ना विकास की योजना (जिला योजना) में अनुदान संख्या-23 (सामान्य / आयोजनागत) के लिए वित्तीय वर्ष 2015-16 में प्राविधानित धनराशि रू0 1480 लाख के सापेक्ष अवशेष 50 प्रतिशत (द्वितीय किश्त) की धनराशि रू0 740 लाख की वित्तीय स्वीकृति।
5चीनी उद्योग एवं गन्‍ना विकास विभाग / चीनी उद्योग एवं गन्‍ना विकास अनुभाग-33/2016/22सी0डी0/46-3-16-1000(30)/2015गन्ना विकास की योजना (जिला योजना) में अनुदान संख्या-83 (एस0सी0एस0पी0/आयोजनागत) के लिए वित्तीय वर्ष 2015-16 में प्राविधानित धनराशि रु0-220 लाख के सापेक्ष अवशेष द्वितीय किश्त (50 प्रतिशत्) की धनराशि रु0-110 लाख की वित्तीय स्वीकृति।
6प्राविधिक शिक्षा विभाग / प्राविधिक शिक्षा अनुभाग-1 7/2016/425/सोलह-1-2016प्रदेश्‍ में इनोवेशन एवं इन्‍क्‍यूवेशन को बढ़ावा दिये जाने के सम्‍बन्‍ध में ।
7प्राविधिक शिक्षा विभाग / प्राविधिक शिक्षा अनुभाग-24/2016/110/सोलह-2-2016-53(रिट)/13टीसीरिट याचिका सं0-122(एस0बी0)/2014 कविता त्रिपाठी व 17 अन्य बनाम उ0प्र0 राज्य व अन्य में मा0 उच्च न्यायालय द्वारा पारित आदेश दिनांक 20.01.2014 एवं 05.02.2014 के अनुपालन के संबंध में।
8कारागार प्रशासन एवं सुधार विभाग / कारागार प्रशासन एवं सुधार अनुभाग-334/2016/308जेएल/22-3-16-800(28)/2015जिला कारागार, मुरादाबाद के बंदी उस्माान उल हक पुत्र स्व0 रिजवान उल हक, निवासी-पीपलसाना, थाना-भोजपुर, जिला-मुरादाबाद को पैरोल वृद्धि प्रदान करने के सम्बन्ध में।
9कारागार प्रशासन एवं सुधार विभाग / कारागार प्रशासन एवं सुधार अनुभाग-335/2016/143जेएल/22-3-16-800(79)/2011केन्द्रीय कारागार, फतेहगढ़ में निरूद्ध बंदी राजेन्द्र उर्फ रज्जेन पुत्र श्री रामनाथ को पैरोल की स्वीकृति।
10कारागार प्रशासन एवं सुधार विभाग / कारागार प्रशासन एवं सुधार अनुभाग-336/2016/77जेएल/22-3-16-300(1)/2016 सिद्धदोष बंदी नोखेलाल पुत्र श्री टीकाराम मानसिक चिकित्सालय, वाराणसी स्थानान्तरित किये जाने के सम्‍बन्‍ध में।
11कारागार प्रशासन एवं सुधार विभाग / कारागार प्रशासन एवं सुधार अनुभाग-411/2016/36/22-4-16-41जी/09राजपत्र दिनांक 28.01.2015 में प्रकाशित अधिसूचना संख्या‍-115/22-4-15-80(2)/2000 के सम्‍बन्‍ध में।
12पिछड़ा वर्ग कल्‍याण विभाग / पिछड़ा वर्ग कल्‍याण-22/2016/18/64-2-2016-1(12)/2015वित्तीय वर्ष 2015-16 के आय-व्ययक की अनुदान संख्या-79 के आयोजनेत्तर पक्ष के अन्तर्गत उत्तर प्रदेश पिछड़ा वर्ग राज्य आयोग के अधिष्ठान मद में प्रावधानित धनराशि की वित्तीय स्वीकृति।
13लोक निर्माण विभाग / लोक निर्माण अनुभाग-911/2016/1457/23-9-2015-44नाबार्ड(ओडीआर)/2015वित्तीय वर्ष 2015-16 में अनुदान संख्या़-58 के अधीन नाबार्ड वित्त पोषित आर0आई0डी0एफ0-21 योजनान्त‍र्गत प्रमुख/अन्य जिला मार्गो के चौड़ीकरण/सुदृढ़ीकरण हेतु प्रशासकीय एवं वित्तीतय स्वीक़ृति।
14लोक निर्माण विभाग / लोक निर्माण अनुभाग-1118/2016/45ई/23-11-2016वित्तीय वर्ष 2015-16 में उत्तर प्रदेश राज्य राजमार्ग प्राधिकरण के लिए गैर वेतन मद में प्राविधानित धनराशि की वित्तीय स्वी‍कृति ।
15ग्राम्य विकास विभाग / ग्रा०वि०अनु०-123/2016/243/38-1-2016-17(शि) /2015 श्री रवीन्द्र नाथ सिंह, परियोजना निदेशक, जिला ग्राम्य विकास अभिकरण, इटावा को स्थानान्तरित करते हुए परियोजना निदेशक, जिला ग्राम्य‍ विकास अभिकरण, बदायॅू
16ग्राम्य विकास विभाग / ग्रा०वि०अनु०-124/2016/244/38-1-2016-17(शि) /2015 श्री रामरक्षपाल सिंह, परियोजना निदेशक, जिला ग्राम्य विकास अभिकरण, बदायॅू को स्थानान्तरित करते हुए परियोजना निदेशक, जिला ग्राम्य विकास अभिकरण, इटावा
17ग्राम्य विकास विभाग / ग्रा०वि०अनु०-947/2015/पी-954/अडतीस-9-2015-10(बजट)/2014प्रधानमंत्री ग्राम सडक योजना-2 के अन्‍तर्गत वित्‍तीय वर्ष 2015-16 में आोजनागत पक्ष में प्राविधनित धनराशि की वित्‍तीय स्‍वीकृति
18न्याय विभाग / न्याय अनु० 1(उच्च न्यायालय)7/2016/संख्या -अधि0- 299/सात-न्याय-1-2016श्री मुइनुद्दीन चिश्ती, समीक्षा अधिकारी, न्याय विभाग को भवन निर्माण हेतु स्वीाकृत अग्रिम धनराशि रू0 3,00,000/- जिसमें से प्रथम किश्त के रूप में स्वीकृत धनराशि रू0 2,00,000/- के सापेक्ष ब्याज मद में उनके वेतन आदि से अधिक वसूली की गयी धनराशि रू0 89,542/- (रू0 नवासी हजार पांच सौ बयालिस मात्र) का भुगतान
19न्याय विभाग / न्याय अनु० 9(बजट)36/2016/297/ सात-न्या‍य -9(बजट)-2016-800(112)/99 मा0 उच्च‍ न्यायालय इलाहाबाद के मा0 न्यायमूर्तिगण हेतु जजेज कालोनी स्टेनली रोड इलाहाबाद स्थित हाइराईज आवासीय भवन के निर्माण कार्य को पूर्ण करने हेतु पुनरीक्षित आगणन के आधार पर अतिरिक्त धनराशि की स्वी्कृति ।
20न्याय विभाग / न्याय अनु० 9(बजट)37/2016/325/ सात-न्याय -9(बजट)-2016-800(10)/2011 मा0 उच्च न्यायालय इलाहाबाद परिसर में स्थित जजेज कल्चरल क्लब एवं रिसर्च सेन्टर में जीर्णोद्धार कार्यो हेतु मानक मद 29-अनुरक्षण(भारित) में धनराशि की स्वी‍कृति के सम्बन्ध में।
21ग्रामीण अभियन्‍त्रण विभाग / ग्रामीण अभियन्‍त्रण अनुभाग-27/2016/272/92-2-16-80जांच/2014श्री सै0 मो0 हुमायूं जांह, तत्का लीन अधिशासी अभियंता, ग्रामीण अभियंत्रण विभाग, पी0आई0यू0-फैजाबाद के विरूद्व अनुशासनिक कार्यवाही
22ग्रामीण अभियन्‍त्रण विभाग / ग्रामीण अभियन्‍त्रण अनुभाग-28/2016/271/92-2-16-15जॉच/2015श्री धीरेन्द्र सहाय तत्कालीन प्रभारी अधिशासी अभियंता, ग्रामीण अभियंत्रण विभाग, प्रखण्डा-हमीरपुर के विरूद्व अनुशासनिक कार्यवाही
23भाषा विभाग / भाषा (उर्दू) अनुभाग-1 1/2016/संख्‍या-24/21-उर्दू-1-2016-311/2014वित्‍तीय वर्ष 2015-16 हेतु उ0प्र0 उर्दू अकादमी की योजनाओं के संचालनार्थ आयोजनेत्‍तर पक्ष से द्वितीय किस्‍त की स्‍वीक़ति।
24सांस्‍कृति विभाग / सांस्‍कृति अनुभाग 20/2016/3220 /चार-2015 -16 (वि)/2016 स्व्0 डा0 काशी प्रसाद जायसवाल जी की 12 फीट कांस्य़ में आदमकद मूर्ति के शेष भुगतान की प्रशासनिक/ वित्तीय स्वी कृति के सम्बन्ध में।
25सांस्‍कृति विभाग / सांस्‍कृति अनुभाग 21/2016/157 / चार-2016 -31(ते0वि0आ0)/12तेंरहवे वित्त आयोग के अन्तर्गत पं0 बिरजू महाराज के कालका बिन्दादीन ड्योढी के संरक्षण हेतु प्रशासकीय एवं वित्तीय स्वीकृत दिये जाने के सम्बन्ध में।
26सांस्‍कृति विभाग / सांस्‍कृति अनुभाग 22/2016/4004 / चार-2015-23(ते0वि0आ0)/12तेंरहवे वित्त आयोग के अन्तर्गत जनपद मथुरा में कुसुम सरोवर एवं छतरी, गोवर्धन के संरक्षण एवं रेनोवेशन तथा विकास कार्य हेतु प्रशासकीय एवं वित्तीय स्वीकृत दिये जाने के सम्‍बन्‍ध में।
27सूचना विभाग / सूचना अनुभाग-1 3/2016/184/उन्‍नीस-1-2016-32/2003टी0सी0-1उप निदेशक, सूचना के पद पर प्रोन्‍नति के सम्‍बन्‍ध में।
28पंचायतीराज विभाग / पंचायतीराज अनुभाग-11/2016/337/33-1-2016-1269/15पंचायतीराज विभाग में विभिन्न पदों के सृजन एवं कार्यक्षेत्रों में विस्तार के फलस्वरूप प्रशासनिक एवं वित्तीय अधिकारों का प्रतिनिधायन ।
29विज्ञान एवं प्रोद्योगिकी विभाग / विज्ञान एवं प्रोद्योगिकी अनुभाग2/2016/1618 /45 वि/2015-6 (44) वि/2014वित्तीय वर्ष 2015-16 के आयोजनागत पक्ष की वित्तीय स्वीकृति।
30समाज कल्याण विभाग / समाज कल्याण अनुभाग 322/2016/आर-3109/26-3-2015-2487/2015 राजकीय आश्रम पद्धति विद्यालयों के विद्युत देयकों के भुगतान हेतु आयोजनेत्तर पक्ष की 42-अन्य व्यय मद में प्राविधानित धनराशि रूपया-17.29 लाख को पुनर्विनियोग के माध्यम से स्वीकृति प्रदान किये जाने के सम्बन्ध में।
31समाज कल्याण विभाग / समाज कल्याण अनुभाग 323/2016/446/26-3-2016-246सी0एम0/2015समाज कल्याण/जनजाति विकास विभाग, उ0प्र0 द्वारा संचालित राजकीय आश्रम पद्वति विद्यालयों में प्रवेश परीक्षा कराये जाने के सम्बन्ध में मार्गदर्शी सिद्वांत।
32वित्‍त विभाग / वित्‍त (लेखा) अनुभाग-12/2016/संख्या-ए-1-93/दस-2016अनावर्ती सहायक अनुदानों के सापेक्ष उपयोगिता प्रमाण-पत्र उपलब्ध कराये जाने के सम्बन्ध में।
33वित्‍त विभाग / वित्‍त (सेवायें) अनुभाग-34/2016/एस-3-11/दस-2016-100(43)89प्रशिक्षण भत्‍ता अनुमन्‍य कराये जाने के संबंध में ।
34वित्‍त विभाग / वित्‍त (सेवायें) अनुभाग-35/2016/एस-3-56/दस-2016-ब(20)/2013चालू वित्तीय वर्ष 2015-16 में संस्थान के आय-व्ययक के अनुदान संख्या-63 के अर्न्तगत मानक-16 व्‍यवसायिक एवं विशेष सेवाओं के लिए भुगतान मद में पुर्नविनियोग के माध्यम से अतिरिक्त धनराशि की स्वीकृति प्रदान किये जाने के संबंध में ।
35गृह विभाग / गृह (पुलिस)अनुभाग-725/2016/87/6-पु-7-16-118/2011जनपद लखनऊ में पुलिस भवन (सिग्नेचर बिल्डिंग) के निर्माण कार्यों हेतु संशोधित/पुनरीक्षित स्वीकृति के सापेक्ष शेष धनराशि अवमुक्त किये जाने के संबंध में।
36गृह विभाग / गृह (पुलिस)अनुभाग-726/2016/57/6-पु-7-2016-02/2016उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड, लखनऊ द्वारा पुलिस आरक्षी, आरक्षी पीएसी सीधी भर्ती-2015 व पुलिस आरक्षी-महिला सीधी भर्ती-2015 की परीक्षा के आयोजन हेतु राष्ट्रीय सूचना विज्ञान केन्द्र, लखनऊ (एन0आई0सी0) को अग्रिम भुगतान की स्वीकृति विषयक।
37नियुक्ति विभाग / नियुक्ति अनुभाग-224/2016/4763/दो-2-2015-4/2(62)/15श्री इन्‍द्रासन यादव, पी0सी0एस0 का बाध्‍य प्रतीक्षाकाल स्‍वीकृत किया जाना।
38व्‍यवसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास विभाग / व्‍यवसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास अनुभाग19/2016/376/89-व्या 0शि0एवं कौ0वि0वि0-2016राज्‍य प्रशिक्षण सेवा संवर्ग के अधिकारियों की ज्‍येष्‍ठता सूची ।
39सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग / सिंचाई एवं जल संसाधन अनुभाग-422/2016/1940/15-27-सिं0-4जनपद लखीमपुर खीरी में गिरिजा बैराज के दायें एफलक्स बांध के किमी0 4.945 से किमी0 5.725 तक बिटूमिनस रोड के निर्माण की परियोजना की लागत रू0 48.68 लाख की प्रशासकीय स्वीकृति एवं इसके सापेक्ष प्रथम किश्त के रूप में रू0 48.68 लाख की वित्तीय स्वीकृति।
40सूचना एवं प्रौद्योगिकी विभाग / आई0टी0 एवं इलेक्ट्रोनिक्स अनुभाग 211/2016/11/78-2-2016-34आई.टी./2010जन सेवा केन्द्रों द्वारा ई-डिलीवरी के माध्यम से आम नागरिकों को प्रदान की जा रही शासकीय सेवाओं हेतु लिये जा रहे यूज़र चार्जे़ज में से डिस्ट्रिक्ट सर्विस प्रोवाइडर (डी.एस.पी.) के अंश के पुनर्विभाजन एवं वितरण के सम्बन्ध में।

No comments:

Post a Comment