Thursday, 27 August 2015

Uttar Pradesh Shasanadesh issued from 26 Aug 2015 (7.00 P.M.) to 27 Aug 2015 (7.00 P.M.)

शासनादेशों की सूची
क्र.विभाग/अनुभागशासनादेश संख्याविषय
1प्राविधिक शिक्षा विभाग / प्राविधिक शिक्षा अनुभाग-265/2015/1228/सोलह-2-2015-56(ई)/2014प्रवक्‍ता इन्‍फार्मेशन टेक्‍नालाजी के पद पर नियमित चयन के फलस्‍वरूप नियुक्ति/तैनाती विषयक।
2आबकारी विभाग / आबकारी अनुभाग-1 60/2015/1440 ई-1/तेरह-2015-स्था0 01/2015 टी0सी0-1 श्री शिव नारायण दूबे, सहायक आबकारी आयुक्ते, प्रवर्तन, फैजाबाद प्रभार, फैजाबाद को सहायक आबकारी आयुक्त्/जिला आबकारी अधिकारी, उन्नाद के पद पर स्था‍नान्तरित किये जाने के सम्‍बन्‍ध में।
3आबकारी विभाग / आबकारी अनुभाग-2 38/2015/1768 ई-2/तेरह-2015-57/2015, दि0 26 अगस्‍त,2015होटल ग्रेपवाइन जनपद चन्‍दौली में एफ0एल0-6(समिश्र) बार अनुज्ञापन दिये जाने के सम्‍बन्‍ध में।
4श्रम विभाग / श्रम अनुभाग- 210/2015/1414/36-2-15-5(जी)/2015उ0प्र0 भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याुण बोर्ड की समस्त पत्रावलियॉ श्री योगेश कुमार, विशेष सचिव, श्रम के माध्यम से अध्यक्ष, उ0प्र0 भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड को प्रस्तुत किए जाने।
5श्रम विभाग / श्रम अनुभाग- 428/2015/1566/36-4-2015-54/2015श्री आशुताेष मिश्रा एवं श्री एम0यू0 फारूकी, सहायक श्रमायुक्‍तों के स्‍थानान्‍तरण के संबंध में।
6श्रम विभाग / श्रम अनुभाग- 429/2015/1597/36-4-2015-54/2015श्री शेर सिंह, सहायक श्रमायुक्‍त के स्‍थानान्‍तरण के संबंध में।
7श्रम विभाग / श्रम अनुभाग- 430/2015/1598/36-4-2015-54/2015श्रीमती अनुपमा गौतम, सहायक श्रमायुक्‍त की तैनाती के संबंध में।
8चिकित्‍सा शिक्षा एवं आयुष विभाग / चिकित्‍सा शिक्षा अनुभाग-1151/2015/1745/71-1-2015-जी-413/2013वित्‍तीय वर्ष 2015-16 में मेडिकल कालेज, मेरठ में माड्यूलर ओ0टी0 के उच्‍चीकरण हेतु धनराशि स्‍वीकृत किए जाने के संबंध में।
9लोक निर्माण विभाग / लोक निर्माण अनुभाग-1081/2015/81/2015/06वी0वी0एन0/23-10-15-04(व्या 0वि0निधि0)/15वित्ती य वर्ष 2015-16 में उ0प्र0 व्यारपार विकास निधि योजना के अंतर्गत जनपद अलीगढ़, अमरोहा, आजमगढ़ एवं गाजीपुर के ग्रामीण मार्गों के निर्माण कार्य हेतु प्रशासकीय एवं वित्ती य स्वीकृति।
10लोक निर्माण विभाग / लोक निर्माण अनुभाग-1085/2015/30आग0/23-10-15-43(सेतु)/2013वित्तीयय वर्ष 2015-16 में राज्य योजना (सामान्य) के अनुदान सं0-57 के अंतर्गत जनपद इटावा में रायनगर वनमई मार्ग पर सेंगुर नदी पर सेतु, पहुंच मार्ग, अतिरिक्ता पहुंच मार्ग तथा सुरक्षात्मदक निर्माण कार्य हेतु पुनरीक्षित प्रशासकीय एवं वित्तीय स्वीकृति।
11लोक निर्माण विभाग / लोक निर्माण अनुभाग-11108/2015/220(1)/23-11-2015चालू वित्तीय वर्ष 2015-16 में जनपद मथुरा में छाता-गोवर्धन मार्ग पर आगरा-पलवल रेल सेक्शन के कि0मी0 1428/16-18 के रेल समपार सं0-543ए पर दो लेन रेल उपरिगामी सेतु के निर्माण की प्रशासकीय एवं वित्तीय स्वीकृति।
12लोक निर्माण विभाग / लोक निर्माण अनुभाग-11109/2015/67(1)/23-11-2015चालू वित्तीय वर्ष 2015-16 में जनपद अम्बेडकर नगर में रायगंज-सेनपुर-मिझौड़ा-तिवारीपुर अन्य जिला मार्ग के कि0मी0 5.00 से 17.400 तक (लम्बाई 12.400 कि0मी0) मार्ग के सतह सुधार हेतु सुदृढीकरण कार्य की प्रशासकीय एवं वित्तीय स्वीकृति।
13लोक निर्माण विभाग / लोक निर्माण अनुभाग-11110/2015/324(1)/23-11-2015वित्तीय वर्ष 2015-16 में राज्य योजना अन्तर्गत जनपद सहारनपुर में रामपुर-बड़गांव मार्ग (अन्य जिला मार्ग) के चै0 1.00 से 13.40 तक (लम्बाई 12.40 कि0मी0) चौड़ीकरण कार्य की प्रशासकीय एवं वित्तीय स्वीकृति।
14लोक निर्माण विभाग / लोक निर्माण अनुभाग-11111/2015/170(1)/23-11-2015वित्तीय वर्ष 2015-16 में राज्य योजना अन्तर्गत जनपद जौनपुर में कुण्डहा-सुजानगंज-मछलीशहर-मडियाहॅू-जलालपुर-केराकत-सुल्तानपुर मार्ग (प्रमुख जिला मार्ग सं0-151ई) के चौड़ीकरण एवं सुदृढीकरण कार्य (चैनेज 28.930 से 34.00 एवं 47.00 से 60.00 तक) (चैनेज 60.00 से 86.500 तक), लम्बाई 44.57 कि0मी0 की प्रशासकीय एवं वित्तीय स्वीकृति।
15खाद्य एवम् रसद विभाग / खाद्य एवम् रसद अनुभाग 132/2015/रा-1711/29-1-2015-08 स्था/2014श्री श्रीप्रकाश मिश्र संभागीय खाद्य नियंत्रक बाध्‍य प्रतीक्षा की तैनाती ।
16खाद्य एवम् रसद विभाग / खाद्य एवम् रसद अनुभाग 133/2015/रा-1723ए/29-1-15-75 विविध/2014जिला खाद्य विपणन अधिकारी के पद पर प्रोन्नति हेतु अर्हकारी सेवा में छूट प्रदान करने के संबंध में।
17ग्राम्य विकास विभाग / ग्रा०वि०अनु०-1312/2015/1907/38-1-2015-12 टी0आर0/2014श्री सुशील कुमार मिश्रा, खण्ड विकास अधिकारी, कानपुर नगर को स्थानान्तरित करते हुए जनपद-चन्दौली में खण्ड विकास अधिकारी के पद पर तैनात
18ग्राम्य विकास विभाग / ग्रा०वि०अनु०-1313/2015/1959/38-1-2015-12 टी0आर0/2014श्री कृष्ण करूणाकर पाण्डेय, खण्ड विकास अधिकारी, आजमगढ़ को स्थानान्तरित करते हुए जनपद-झॉसी में खण्ड विकास अधिकारी के पद पर तैनात
19ग्राम्य विकास विभाग / ग्रा०वि०अनु०-1314/2015/1983/38-1-2015-07 टी0आर0/2015श्री दिग्विजय नाथ पाण्डेय, उपायुक्त (श्रम रोजगार), जालौन को स्थानान्तरित करते हुए उपायुक्त (स्वत: रोजगार), वाराणसी के पद पर तैनात
20ग्राम्य विकास विभाग / ग्रा०वि०अनु०-1315/2015/1983(2)/38-1-2015-07 टी0आर0/2015श्री प्रमोद सिंह चन्‍द्रौल को उपायुक्त (श्रम रोजगार), जालौन के पद पर तैनात
21ग्राम्य विकास विभाग / ग्रा०वि०अनु०-1316/2015/2027/38-1-2015-12 टी0आर0/2014श्री विनय कुमार अवस्थी को जनपद-बहराइच में विशेष कार्याधिकारी (खण्ड विकास) पदेन खण्ड विकास अधिकारी के पद पर तैनात
22ग्राम्य विकास विभाग / ग्रा०वि०अनु०-725/2015/1576/अडतीस-7-2015वित्तीय वर्ष 2015-16 में महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारण्टी योजना के क्रियान्‍वयन हेतु धनराशि की स्वीकृति।
23नियोजन विभाग / नियोजन अनुभाग-4262/2015/2088/35-4-2015जनपद एटा में वर्ष 2015-16 में त्वृरित आर्थिक विकास योजना के अंतर्गत धनराशि की स्वीकृति ।
24नियोजन विभाग / नियोजन अनुभाग-4263/2015/2089/35-4-2015जनपद कन्‍नौज में वर्ष 2015-16 में त्वरित आर्थिक विकास योजना के अंतर्गत धनराशि की स्वीकृति ।
25नियोजन विभाग / नियोजन अनुभाग-4264/2015/2090/35-4-2015जनपद बस्‍ती में वर्ष 2015-16 में त्वरित आर्थिक विकास योजना के अंतर्गत धनराशि की स्वीकृति ।
26नियोजन विभाग / नियोजन अनुभाग-4265/2015/2058/35-4-2015वित्तीय वर्ष 2015-16 में छठी आर्थिक गणना के क्रियान्वायन हेतु वित्तीय स्वीकृति।
27नियोजन विभाग / नियोजन अनुभाग-4266/2015/2091/35-4-2015जनपद बस्‍ती में वर्ष 2015-16 में त्वरित आर्थिक विकास योजना के अंतर्गत धनराशि की स्वीकृति ।
28नियोजन विभाग / नियोजन अनुभाग-4267/2015/2057/35-4-2015वित्तीय वर्ष 2015-16 में नगरीय सांख्यिकीय एवं भवन मूल्यांकन योजना ''ऊषा'' हेतु वित्तींय स्वीकृति।
29नियोजन विभाग / नियोजन अनुभाग-4268/2015/2092/35-4-2015जनद बस्‍ती में वर्ष 2015-16 में त्वरित आर्थिक विकास योजना के अंतर्गत धनराशि की स्वीकृति ।
30समाज कल्याण विभाग / समाज कल्याण अनुभाग 219/2015/वित्तीय वर्ष 2015-16 के आय-व्ययक में अनुदान संख्या-83 में रावित्तीय वर्ष 2015-16 के आय-व्ययक में अनुदान संख्या-83 में राष्ट्रीय सामाजिक सहायता कार्यक्रम के अन्तर्गत संचालित राष्ट्रीय पारिवारिक लाभ योजना में वित्तीय स्वीकृति।
31लघु सिंचाई विभाग / लघु सिंचाई अनुभाग-295/2015/7584/62-2-2015सहायक अभियंताओं के स्‍थानान्‍तरण के संबंध में ।
32लघु सिंचाई विभाग / लघु सिंचाई अनुभाग-296/2015/5151/62-2-2015-सहायक अभियंताओं की अंतिम ज्‍येष्‍ठता सूची का प्रख्‍यापन।
33आवास विभाग / आवास अनुभाग-1129/2015/2480/आठ-1-15-32बजट/2014जनपद-लखनऊ में हुसैनाबाद वार्ड में कम्युनिटी सेण्टर के निर्माण एवं रईस मंजिल पार्क के सौन्दर्यीकरण से संबंधित परियोजना की अवशेष द्वितीय किश्त की धनराशि की स्वीकृति (2015-16) के सम्बंध में ।
34आवास विभाग / आवास अनुभाग-520/2015/2618/आठ-5-15मुख्‍य अभियन्‍ता/अधीक्षण अभियन्‍ता/अधिशासी अभियन्‍ता के पद पर पदोन्‍नति के सम्‍बन्‍ध में।
35आवास विभाग / आवास अनुभाग-521/2015/2619/आठ-5-15मुख्‍य अभियन्‍ता/अधीक्षण अभियन्‍ता/अधिशासी अभियन्‍ता के पद पर पदोन्‍नति के सम्‍बन्‍ध में।
36आवास विभाग / आवास अनुभाग-522/2015/2620/आठ-5-15मुख्‍य अभियन्‍ता/अधीक्षण अभियन्‍ता/अधिशासी अभियन्‍ता के पद पर पदोन्‍नति के सम्‍बन्‍ध में।
37आवास विभाग / आवास अनुभाग-523/2015/2621/आठ-5-15मुख्‍य अभियन्‍ता/अधीक्षण अभियन्‍ता/अधिशासी अभियन्‍ता के पद पर पदोन्‍नति के सम्‍बन्‍ध में।
38आवास विभाग / आवास अनुभाग-524/2015/2622/अाठ-5-15मुख्‍य अभियन्‍ता/अधीक्षण अभियन्‍ता/अधिशासी अभियन्‍ता के पद पर पदोन्‍नति के सम्‍बन्‍ध में।
39आवास विभाग / आवास अनुभाग-525/2015/2623/आठ-5-15मुख्‍य अभियन्‍ता/अधीक्षण अभियन्‍ता/अधिशासी अभियन्‍ता के पद पर पदोन्‍नति के सम्‍बन्‍ध में।
40आवास विभाग / आवास अनुभाग-526/2015/2624/आठ-5-15 मुख्‍य अभियन्‍ता/अधीक्षण अभियन्‍ता/अधिशासी अभियन्‍ता के पद पर पदोन्‍नति के सम्‍बन्‍ध में।
41आवास विभाग / आवास अनुभाग-527/2015/2625/आठ-5-15मुख्‍य अभियन्‍ता/अधीक्षण अभियन्‍ता/अधिशासी अभियन्‍ता के पद पर पदोन्‍नति के सम्‍बन्‍ध में।
42आवास विभाग / आवास अनुभाग-528/2015/2626/आठ-5-15मुख्‍य अभियन्‍ता/अधीक्षण अभियन्‍ता/अधिशासी अभियन्‍ता के पद पर पदोन्‍नति के सम्‍बन्‍ध में।
43आवास विभाग / आवास अनुभाग-529/2015/2624/आठ-5-15मुख्‍य अभियन्‍ता/अधीक्षण अभियन्‍ता/अधीशासी अभियन्‍ता के पद पर पदोन्‍नति के सम्‍बन्‍ध में।
44आवास विभाग / आवास अनुभाग-530/2015/2628/आठ-5-15मुख्‍य अभियन्‍ता/अधीक्षण अभियन्‍त/अधिशासी अभियन्‍ता के पद पर पदोन्‍न्‍ति के सम्‍बन्‍ध में।
45आवास विभाग / आवास अनुभाग-531/2015/2629/आठ-5-15मुख्‍य अभियन्‍ता/अधीक्षण अभियन्‍ता/अधिशासी अभियन्‍ता के पद पर पदोन्‍नति के सम्‍बन्‍ध में।
46आवास विभाग / आवास अनुभाग-532/2015/2630/आठ-5-15मुख्‍य अभियन्‍ता/अधीक्षण अभियन्‍ता/अधिशासी अभियन्‍ता के पद पर पदोन्‍नति के सम्‍बन्‍ध में।
47आवास विभाग / आवास अनुभाग-533/2015/2631/आठ-5-15मुख्‍य अभियन्‍ता/अधीक्षण अभियन्‍ता/अधिशासी अभियन्‍ता के पद पर पदोन्‍न्‍ति के सम्‍बन्‍ध में।
48आवास विभाग / आवास अनुभाग-534/2015/2632/आठ-5-15मुख्‍या अभियन्‍ता/अधीक्षण अभियन्‍ता/अधिशासी अभियन्‍ता के पद पर पदोन्‍नति के सम्‍बन्‍ध में।
49आवास विभाग / आवास अनुभाग-535/2015/2633/आठ-5-15मुख्‍य अभियन्‍ता/अधीक्षण अभियन्‍ता/अधिशासी अभियन्‍ता के पद पर पदोन्‍नति के सम्‍बन्‍ध में।
50आवास विभाग / आवास अनुभाग-536/2015/2634/आठ-5-15मुख्‍य अभियन्‍ता/अधीक्षण अभियन्‍त/अधिशासी अभियन्‍ता के पद पर पदोन्‍नति के सम्‍बन्‍ध में।
51आवास विभाग / आवास अनुभाग-537/2015/2635/आठ-5-15मुख्‍य अभियन्‍ता/अधीक्षण अभियन्‍ता/अधिशासी अभियन्‍ता के पद पर पदोन्‍नति के सम्‍बन्‍ध में।
52सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग / सिंचाई एवं जल संसाधन अनुभाग-2180/2015/1838/सत्‍ताईस-2-2015वित्तीय वर्ष 2015-16 में राज्य पोषित मद के अन्तर्गत जनपद बहराइच में सरयू नदी के दायें किनारे पर ग्राम नेवादा पूरे कस्बाती के समीप कटाव निरोधक कार्य की परियोजना की वित्तीय स्वीकृति
53सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग / सिंचाई एवं जल संसाधन अनुभाग-4209/2015/2075/15-27-सिं0-4गबकहर मडिहान पोषक नहर के पुनरोद्वार की परियोजना की प्रशासकीय एवं वित्तीय स्वीकृति के सम्‍बन्‍ध में।
54चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ विभाग / चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ अनु-2160/2015/2625/सेक-2-पांच-15-4(264)/15 डा0 भगवान प्रसाद बाजपेई (वरिष्ठता क्रमांक-5851), वरिष्ठ परामर्शदाता (नेत्र सर्जन), बलरामपुर चिकित्सालय, लखनऊ का वरिष्‍ठ परामर्शदाता (नेत्र सर्जन), जिला चिकित्सालय, इटावा के पद पर किये गये स्थानान्तरण को संशोधित करते हुए स्वास्‍थ्‍य सेवा महानिदेशालय, उ0प्र0, लखनऊ में संयुक्त निदेशक के पद पर तैनात करने विषयक
55चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ विभाग / चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ अनु-2161/2015/2298/सेक-2-पॉच-15-4(300)/2015डा0 रामवीर सिंह (वरिष्ठता क्रमांक-9655), अधीन मुख्य चिकित्साधिकारी, मेरठ को वरिष्ठ परामर्शदाता (बालरोग विशेषज्ञ), जेल चिकित्सालय, सहारनपुर के पद पर किये गये स्थानान्तरण को संशोधित करते हुए अपर मुख्य चिकित्साधिकारी, मुजफ्फरनगर के पद पर तैनात/समायोजित किये जाने विषयक
56चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ विभाग / चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ अनु-2162/2015/2681/सेक-2-पॉच-15-4(321)/2015डा0 ईश्वर शरण (वरिष्ठता क्रमांक-5424), संयुक्त निदेशक, स्वास्‍थ्‍य सेवा महानिदेशालय लखनऊ को स्थानान्तरित करते हुए वरिष्ठ परामर्शदाता, बलरामपुर चिकित्सांलय, लखनऊ के पद पर तैनात करने विषयक
57चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ विभाग / चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ अनु-2163/2015/2684/सेक-2-पॉच-15-4(280 )/2015डा0 शशि गुप्ता (वरिष्ठता क्रमांक-7357), जिला महिला चिकित्सालय, बरेली का वरिष्ठ परामर्शदाता (स्त्रीरोग विशेषज्ञ), जिला महिला चिकित्सालय, बिजनौर के पद पर किये गये समायोजन/स्थानान्तरण को निरस्त करने विषयक
58चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ विभाग / चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ अनु-2164/2015/2685/सेक-2-पॉच-15-4(280)/2015डा0 राजेन्द्र प्रसाद गुप्ता (वरिष्ठता क्रमांक-9508), एस0एस0पी0जी0 मण्डलीय चिकित्सालय, वाराणसी का वरिष्ठ परामर्शदाता (बालरोग विशेषज्ञ), जिला चिकित्सालय, फैजाबाद के पद पर किये गये स्थानान्तरण को संशोधित करते हुए वरिष्ठ परामर्शदाता, जिला चिकित्सालय, भदोही के पद पर तैनात/समायोजित करने विषयक
59चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ विभाग / चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ अनु-2165/2015/2686/सेक-2-पॉच-15-4(280)/2015डा0 प्रभात कुमार (वरिष्ठता क्रमांक-9655क), रानी लक्ष्मीबाई संयुक्‍त चिकित्सालय, राजाजीपुरम, लखनऊ वरिष्ठ परामर्शदाता (रेडियोलॉजिस्टं), ए0एच0एम0 चिकित्सालय, कानपुर नगर के पद पर किये गये स्थानान्तरण को संशोधित करते हुए वरिष्ठ परामर्शदाता (रेडियोलॉजिस्ट्), संयुक्त चिकित्सालय, ठाकुरगंज, लखनऊ के पद पर तैनात/समायोजित करने विषयक
60चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ विभाग / चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ अनु-2166/2015/2687/सेक-2-पॉच-15-4(284)/2015डा0 अवधेश कुमार यादव (वरिष्ठता क्रमांक-9731), अधीन मुख्य चिकित्साधिकारी, उन्नाव का वरिष्ठ परामर्शदाता (एनेस्थेरटिस्ट), यू0एच0एम0 चिकित्सालय, कानपुर नगर के पद पर किये गये स्थानान्तरण को संशोधित करते हुए संयुक्त निदेशक, कार्यालय अपर निदेशक, चिकित्सा स्वास्‍थ्‍य एवं परिवार कल्याण, लखनऊ मण्डल, लखनऊ के पद पर तैनात/समायोजित करने विषयक
61चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ विभाग / चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ अनु 8127/2015/127/3403/पांच-8-2015-टी(57)/2015डा0 गिरीश चन्द्र पाण्डेय, चिकित्साधिकारी, एम0एल0एन0 जिला चिकित्सालय, इलाहाबाद का स्‍थानान्‍तरण ।
62चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ विभाग / चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ अनु 8128/2015/एस0एम0-543/पांच-8-2015-टी(57)/2015डा0 अविनाश उपाध्याय, चिकित्साधिकारी, अधीन मुख्य चिकित्साधिकारी, रायबरेली का स्‍थानान्‍तरण।
63खेल विभाग / खेल अनुभाग62/2015/3396/बयालिस-2014तदर्थ प्रशिक्षकों (अंशकालिक) का चयन एवं मानदेय में वृद्धि के सम्‍बन्‍ध में।
64सैनिक कल्‍याण विभाग / सैनिक कल्‍याण अनुभाग18/2015/ संख्या-587/48-2015 07 दिसम्बर, 2015 को भूतपूर्व सैनिकों, उनके परिवारों तथा सेवारत सैनिकों के लिए चन्दा एकत्रित करने हेतु झण्डा दिवस मनाया जाना।
65नगरीय रोजगार एवं गरीबी उन्‍मूलन विभाग / नगरीय रोजगार एवं गरीबी उन्‍मुलन अनुभाग796/2015/1442/69-1-15-5(बजट)/10चालू वित्तीय वर्ष 2015-16 में आई0एच0एस0डी0पी0 योजनान्तर्गत अनुदान संख्या-37 से सामान्य वर्ग के लाभार्थियों हेतु जनपद-गाजीपुर की निकाय-गाजीपुर की 01 पुनरीक्षित परियोजना हेतु मूल्यवृद्धि के रूप में वित्तीय स्वीकृति।
66नगरीय रोजगार एवं गरीबी उन्‍मूलन विभाग / नगरीय रोजगार एवं गरीबी उन्‍मुलन अनुभाग797/2015/1862/69-1-2015-1(एससीपी)/2014वित्तीय वर्ष 2015-16 में मूलभूत सुविधा एवं आवास योजना के क्रियान्वयन हेतु अनुदान संख्या -83 के अन्तर्गत द्वितीय/अंतिम किश्त की वित्तीय स्वीकृति।
67नगरीय रोजगार एवं गरीबी उन्‍मूलन विभाग / नगरीय रोजगार एवं गरीबी उन्‍मुलन अनुभाग798/2015/1449/69-1-15-62(बजट)/09वित्तीय वर्ष 2015-16 में अनुदान संख्या-37 में जे0एन0एन0यू0आर0एम0 के उपघटक आई0एच0एस0डी0पी0 योजनान्तर्गत जनपद-उन्नाव की निकाय-हैदराबाद की 01 परियोजना की पुनरीक्षित प्रशासकीय एवं वित्तीय स्वीक़ृति के सम्बन्ध में।
68नगरीय रोजगार एवं गरीबी उन्‍मूलन विभाग / नगरीय रोजगार एवं गरीबी उन्‍मुलन अनुभाग799/2015/1567/69-1-15-88(बजट)/08चालू वित्तीय वर्ष 2015-16 में आई0एच0एस0डी0पी0 योजनान्तर्गत अनुदान संख्या-37 से सामान्य वर्ग के लाभार्थियों हेतु जनपद-चन्दौली की 03 पुनरीक्षित परियोजनाओं हेतु मूल्य वृद्धि के रूप में वित्तीय स्वी‍कृति।
69नगरीय रोजगार एवं गरीबी उन्‍मूलन विभाग / नगरीय रोजगार एवं गरीबी उन्‍मुलन अनुभाग800/2015/1447/69-1-15-91(बजट)/08चालू वित्तीय वर्ष 2015-16 में आई0एच0एस0डी0पी0 योजनान्तर्गत अनुदान संख्या-37 से सामान्य वर्ग के लाभार्थियों हेतु जनपद-कानपुर नगर की निकाय-शिवराजपुर की 01 पुनरीक्षित परियोजना हेतु मूल्य वृद्धि के रूप में वित्तीय स्वीकृति।
70नगरीय रोजगार एवं गरीबी उन्‍मूलन विभाग / नगरीय रोजगार एवं गरीबी उन्‍मुलन अनुभाग801/2015/1593/69-1-15-1(बजट)/09चालू वित्तीय वर्ष 2015-16 में आई0एच0एस0डी0पी0 योजनान्तर्गत अनुदान संख्याि-37 से सामान्य वर्ग के लाभार्थियों हेतु जनपद-हमीरपुर, फैजाबाद व सीतापुर की 03 पुनरीक्षित परियोजनाओं हेतु मूल्यवृद्धि के रूप में वित्तीय स्वीकृति।
71चीनी उद्योग एवं गन्‍ना विकास विभाग / चीनी उद्योग एवं गन्‍ना विकास अनुभाग-28/2015/898 एस0सी0/18-2-15-75/2014 उ0प्र0 सहकारी चीनी मिल्स संघ लि0 की चीनी मिलों के पेराई सत्र 2014-15 के अवशेष गन्ना मूल्य भुगतान हेतु रू0 67.00 करोड़ (रूपए सरसठ करोड़ मात्र) की स्वीकृति के सम्बन्ध में।
72चिकित्‍सा शिक्षा एवं आयुष विभाग / चिकित्‍सा शिक्षा अनुभाग-1144/2015/1800/71-1-2015-जी-131/2015राजकीय एलोपैथिक मेडिकल कालेेजों में सीधी भर्ती के विरूद्ध प्रवक्‍ता, स्किन एण्‍ड बी0डी0 विशिष्‍टता में डा0 निशांत सूद की नियुक्ति के संबंध में।
73चिकित्‍सा शिक्षा एवं आयुष विभाग / चिकित्‍सा शिक्षा अनुभाग-1145/2015/1805/71-1-2015-जी-131/2015राजकीय एलोपैथिक मेडिकल कालेजों में सीधी भर्ती के विरूद्ध प्रवक्‍ता, ब्‍लड बैंक विशिष्‍टता में डा0 नीतू चौहान की नियुकित के संबंध में।
74चिकित्‍सा शिक्षा एवं आयुष विभाग / चिकित्‍सा शिक्षा अनुभाग-1146/2015/1806/71-1-2015-जी-131/2015राजकीय एलोपैथिक मेडिकल कालेजों में सीधी भर्ती के विरूद्ध प्रवक्‍ता, टी0बी0 विशिष्‍टता में डा0 अश्विनी कुमार मिश्रा की नियुक्ति के संबंध में।
75चिकित्‍सा शिक्षा एवं आयुष विभाग / चिकित्‍सा शिक्षा अनुभाग-1147/2015/1807/71-1-2015-जी-131/2015राजकीय एलोपैथिक मेडिकल कालेजों में सीधी भर्ती के विरूद्ध प्रवक्‍ता, टी0बी0 विशिष्‍टता में डा0 राजकमल सिंह की नियुक्ति के संबंध में।
76चिकित्‍सा शिक्षा एवं आयुष विभाग / चिकित्‍सा शिक्षा अनुभाग-1148/2015/1808/71-1-2015-जी-131/2015राजकीय एलोपैथिक मेडिकल कालेजों में सीधी भर्ती के विरूद्ध प्रवक्‍ता, एस0पी0एम0 के पद पर डा0 अभय सिंह की नियुक्ति के संबंध में।
77चिकित्‍सा शिक्षा एवं आयुष विभाग / चिकित्‍सा शिक्षा अनुभाग-1149/2015/1809/71-1-2015-जी-131/2015राजकीय एलोपैथिक मेडिकल कालेजों में सीधी भर्ती के विरूद्ध प्रवक्‍ता, एस0पी0एम0 के पद पर डा0 विमल आर्या की नियुक्ति के संबंध में।
78चिकित्‍सा शिक्षा एवं आयुष विभाग / चिकित्‍सा शिक्षा अनुभाग-1150/2015/1810/71-1-2015-जी-131/2015राजकीय एलोपैथिक मेडिकल कालेजों में सीधी भर्ती के विरूद्ध प्रवक्‍ता, एस0पी0एम0 के पद पर डा0 शैलेन्‍द्र प्रताप सिंह की नियुक्ति के संबंध में।
79चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ विभाग / चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ अनु-3134/2015/1601-दो/चि0-3-15-टी-1(170)/2015पी0एम0एच0एस0 संवर्ग के चिकित्साधिकारियों की लेवल-1 से लेवल-2 में पदोन्नति के उपरान्त स्थानान्तरित/ समायोजित करने के सम्‍बन्‍ध में
80चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ विभाग / चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ अनु-3135/2015/1819/चि0-3-15-टी-1(212)/2015पी0एम0एच0एस0 संवर्ग के चिकित्साधिकारियों की लेवल-1 से लेवल-2 एवं ले0-2 से ले0-3 में पदोन्नति के उपरान्त में स्थानान्तरित/ समायोजित कर तैनात करने के सम्‍बन्‍ध मे
81चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ विभाग / चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ अनु-3136/2015/1837/चि0-3-15-23रिट/2014डा0 प्रवीण शाह, टी0बी0 चेस्ट विशेषज्ञ, (वरि0क्र0-11622, लेवल-3), अधीन मुख्य चिकित्साधिकारी जनपद बरेली को स्थानान्तरित करते हुए जिला चिकित्सालय, मुरादाबाद में तैनात करने के सम्‍बन्‍ध मे
82चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ विभाग / चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ अनु-3137/2015/1838/चि0-3-15-टी-1(130)/2015पी0एम0एच0एस0 संवर्ग के चिकित्सा‍धिकारियों को जनहित में स्थानान्तरित करने के सम्‍बन्‍ध में
83चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ विभाग / चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ अनु-3138/2015/1768 /चि0-3-15-टी-1(241)/2015 डा0 विकास सिंह, नेत्र रोग विशेषज्ञ (वरि0क्र0-10812, लेवल-3), मोती लाल नेहरू मण्डलीय चिकित्सालय, इलाहाबाद का जिला चिकित्सालय, मऊ किया गया स्थानान्तरण निरस्‍त करने के सम्‍बन्‍ध मे
84चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ विभाग / चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ अनु-3139/2015/1748/चि0-3-15-टी-1(194)/2015 टी0सी0 डा0 नूरूस हसन नकवी, स्त्री रेाग विशेषज्ञ (वरि0क्र0-10469,ले0-3),जिला महिला चिकित्सालय, इलाहाबाद का जिला महिला चिकित्सालय, जौनपुर किया गया स्थानान्तरण निरस्‍त करने के सम्‍बन्‍ध में
85चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ विभाग / चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ अनु-3140/2015/1974 /चि0-3-15-टी-1(196)/2015टी0सी0-1डा0 राजेश कुमार, एम0डी0 मेडिसिन (वरि0क्र0-11473,ले0-3)जिला संयुक्त चिकित्सालय, कुशीनगर का जिला चिकित्सालय, आजमगढ किया गया स्‍थानान्‍तरण निरस्‍त करने के सम्‍बन्‍ध में

No comments:

Post a Comment