Friday, 28 August 2015

Uttar Pradesh Shasanadesh issued from 27 Aug 2015 (7.00 P.M.) to 28 Aug 2015 (7.00 P.M.)

शासनादेशों की सूची
क्र.विभाग/अनुभागशासनादेश संख्याविषय
1चीनी उद्योग एवं गन्‍ना विकास विभाग / चीनी उद्योग एवं गन्‍ना विकास अनुभाग-346/2015/2076 सी0डी0/46-3-15-3(48)/98-99पेराई सत्र 2014-15 के लिए राज्य सरकार द्वारा निर्धारित गन्ना के राज्य परामर्शित मूल्य (एस0ए0पी.) के सापेक्ष देय गन्ना मूल्य का भुगतान कराये जाने के उद्देश्य से कृषक हित में, राज्य सरकार द्वारा रुपये 28.60 प्रति कुन्टल की दर से दी जा रही अतिरिक्त वित्तीय सहायता का भुगतान कृषकों को तत्काल कराने हेतु प्रक्रिया के निर्धारण के संबंध में।
2प्राविधिक शिक्षा विभाग / प्राविधिक शिक्षा अनुभाग-266/2015/1140/सोलह-2-2015-28(ई)/2015प्रवक्‍ता फिजिक्‍स (विकलांग जन) के पद पर नियमित चयन के फलस्‍वरूप नियुक्ति कर तैनाती विषयक।
3प्राविधिक शिक्षा विभाग / प्राविधिक शिक्षा अनुभाग-267/2015/1411/सोलह-2-2015-40(ई)/2014प्रवक्‍ता इलेक्‍ट्रानिक्‍स अभियंत्रण के पद पर नियमित चयन के फलस्‍वरूप नियुक्ति/तैनाती विषयक।
4प्राविधिक शिक्षा विभाग / प्राविधिक शिक्षा अनुभाग-268/2015/1321/सोलह-2-2015-57(ई)/2014प्रवक्‍ता फिजिक्‍स के पद पर नियमित चयन के फलस्‍वरूप नियुक्ति/तैनाती विषयक।
5होमगाडर्स विभाग / होमगाडर्स अनुभाग55/2015/ 2224/95-15-81 होगा/15 लोक सेवा आयोग, उ0प्र0 द्वारा आयोजित सम्मिलित राज्‍य सेवा प्रतियोगिता परीक्षा 2013 के परीक्षाफल के आधार पर चयनित श्री चन्‍दन सिंह का नियुक्ति पत्र निर्गत किये जाने के सम्‍बन्‍ध में।
6होमगाडर्स विभाग / होमगाडर्स अनुभाग56/2015/ 2208/95-15-81 होगा/15 लोक सेवा आयोग, उ0प्र0 द्वारा आयोजित सम्मिलित राज्‍य सेवा प्रतियोगिता परीक्षा 2013 के परीक्षाफल के आधार पर चयनित श्री धर्मेन्‍द्र कुमार विश्‍वकर्मा का नियुक्ति पत्र निर्गत किये जाने के सम्‍बन्‍ध में।
7चिकित्‍सा शिक्षा एवं आयुष विभाग / चिकित्‍सा शिक्षा अनुभाग-275/2015/2899/71-2-15-पी0-32-2012वित्तीय वर्ष 2015-16 में संस्थान में टाइप-4 के आवासीय भवनों का 40 नग के निर्माण हेतु वित्तीय स्वीकृति के संबंध में।
8लोक निर्माण विभाग / लोक निर्माण अनुभाग-1212/2015/985/23-12-15-159/15(आर)वित्तीय वर्ष 2015-16 में एशियन विकास बैंक के ऋण से प्रस्तावित उत्तर प्रदेश प्रमुख जिला मार्ग विकास प्रोग्राम के अन्तर्गत मुजफ्फरनगर-बड़ौत मार्ग (एम0डी0आर0-135डब्लूक) के चैनेज 3.000 से 62.000 किमी0 तक के उच्चीमकरण की कार्य योजना के पहलुओं एवं विशिष्टियों की वित्तीय स्वीकृति के सम्बन्ध में।
9लोक निर्माण विभाग / लोक निर्माण अनुभाग-1213/2015/1069/23-12-15-165/15(आर)वित्तीय वर्ष 2015-16 में एशियन विकास बैंक के ऋण से प्रस्तावित उत्तर प्रदेश प्रमुख जिला मार्ग विकास प्रोग्राम के अन्तर्गत हुसैनगंज-हठगांव-अलीपुर मार्ग (एम0डी0आर0-81सी) के चैनेज 0.000 कि0मी0 से 49.000 कि0मी0 तक उच्चीकरण के कार्य की कार्य योजना की वित्तीय स्वीकृति के सम्बन्ध में।
10लोक निर्माण विभाग / लोक निर्माण अनुभाग-14362/2015/24आ0जि0यो/तेईस-14-15-24आ0/15वित्तीय वर्ष 2015-16 में अनुदान संख्या-58 के अन्तर्गत जनपद-फैजाबाद के नवनिर्माण के 10 कार्यो हेतु जिला योजनान्तर्गत स्वीकृति विषयक ।
11लोक निर्माण विभाग / लोक निर्माण अनुभाग-14363/2015/24आ0जि0यो(2)/तेईस-14-15-24आ0/15वित्तीय वर्ष 2015-16 में अनुदान संख्या-58 के अन्तर्गत जनपद-फैजाबाद के पुनर्निर्माण के 04 कार्यो हेतु जिला योजनान्तर्गत स्वीकृति विषयक ।
12वन विभाग / वन अनुभाग- 170/2015/1237/14-1-2015-28/2013क्षेत्रीय वन अधिकारी से राज्‍य वन सेवा में पदोन्‍नति किये जाने के संबंध में
13वन विभाग / वन अनुभाग-290/2015/1769/14-2-2015-800(02)/2015सम्भल-हसनपुर मार्ग(एस0एच0-51) किमी0 106 की दायीं पटरी पर ग्राम-मिर्जापुर ककरौआ के गाटा संख्या32 में विकसित किये जा रहे एच0पी0सी0एल0 के रिटेल आउटलेट के सम्पर्क मार्ग निर्माण हेतु 0.1054 हे0 संरक्षित वन भूमि का बिना वृक्ष पातन के गैर वानिकी प्रयोग की अनुमति।
14वन विभाग / वन अनुभाग-291/2015/पी-23 /14-2-2015-800(81)/2015जनपद अलीगढ़ में अलीगढ़-एटा मार्ग एन0एच0 91 के किमी0 147-148 ग्राम जसरथपुर के खसरा संख्या-400 में विकसित किये जा रहे इण्डियन ऑयल कार्पो0 लि0 के रिटेल आउटलेट के सम्पर्क मार्ग निर्माण हेतु 0.1417 हे0 संरक्षित वन भूमि के बिना वृक्ष पातन के गैर वानिकी प्रयोग की अनुमति के सम्बंध में ।
15वन विभाग / वन अनुभाग-292/2015/पी-15/14-2-2015-800(66)/2015जनपद सोनभद्र में डा0 राम मनोहर लोहिया समग्र विकास योजनान्तर्गत स्वीकृत सागरधा से कैमहवा सम्पर्क मार्ग के निर्माण हेतु 0.60 हे0 आरक्षित वन भूमि के बिना वृक्ष पातन के गैर वानिकी प्रयोग की अनुमति के सम्बन्ध में।
16वन विभाग / वन अनुभाग-293/2015/1574/14-2-2015-800(83)/2014जनपद इलाहाबाद वन प्रभाग के अन्तरर्गत पुराना रा0रा0मार्ग संख्या 2 किमी0 234 से 235 के मध्य आराजी संख्या-48 ग्राम चकबुध भारतीय तहसील हण्डिया में इण्डियन ऑयल कार्पो0 लि0 के सम्पर्क मार्ग हेतु संशोधित 0.1545 हे0 (पूर्व में प्रस्तावित 0.078 हे0) संरक्षित वन भूमि का बिना वृक्ष पातन की अनुमति।
17वन विभाग / वन अनुभाग-294/2015/पी-20/14-2-2015-800(80)/2015जनपद पीलीभीत में पीलीभीत-बीसलपुर राज्यृ मार्ग संख्या -29 पर किमी0 385 से 386 के मध्य बायी पटरी पर ग्राम-साडिया मुस्तकिल के खसरा संख्या्-261 में विकसित किये जा रहे बी0पी0सी0एल0 के रिटेल आउटलेट के सम्पेर्क मार्ग निर्माण हेतु 0.09501 हे0 संरक्षित वन भूमि के गैर वानिकी प्रयोग एवं बाधक 05 वृक्षों के पातन की अनुमति के सम्बंध में ।
18वन विभाग / वन अनुभाग-295/2015/1762/14-2-2015-800(49)/2015जनपद सहारनपुर में दिल्ली -यमुनोत्री मार्ग किमी0 168 की बांयी पटरी पर नगर'निगम क्षेत्रान्तरर्गत ग्राम दरा कोटतला स्वानद बैरून के खसरा संख्या- 396/1 में विकसित किये जा रहे बी0पी0सी0एल0 के रिटेल आउटलेट के सम्पर्क मार्ग के निर्माण हेतु 0.07179 हे0 संरक्षित वन भूमि के गैर वानिकी प्रयोग एवं उस पर अवस्थित 09 वृक्षों के पातन की अनुमति के सम्बंध में ।
19कृषि विभाग / कृषि अनुभाग-214/2015/2697/12-2-2015-बजट 3/2010अनुदान संख्याी-11 के लेखाशीर्षक 2401 के अन्तर्गत कृषि उत्पादन में वृदि के लिए कृषकों के निजी नलकूपों को विद्युत आपूर्ति हेतु उत्तर प्रदेश विद्युत निगम को अनुदान योजना के अन्तर्गत वित्तीय वर्ष 2015-16 के आय-व्ययक में प्राविधानित धनराशि की वित्तीय स्वीकृति।
20ग्राम्य विकास विभाग / ग्रा०वि०अनु०-314/2015/1588/38-3-2015-1105/2014 वित्तीय वर्ष 2015-16 में अनुदान संख्या-13 के अन्तर्गत आयोजनेत्तर पक्ष में प्राविधानित धनराशि‍ की स्वीकृत‍ि‍
21न्याय विभाग / न्याय अनु० 1(उच्च न्यायालय)81/2015/संख्या -अधि0-1086/सात-न्याय-1-15श्रीमती कनक पाण्डे , समीक्षा अधिकारी, न्याय एवं विधि परामर्शी सचिव शाखा, उ0प्र0 सचिवालय, जो अपनी अधिवर्षता आयु पूर्ण कर दिनांक 30 जून, 2015
22न्याय विभाग / न्याय अनु० 9(बजट)130/2015/2217/ सात-न्याय -9(बजट)-2015-800(2)/2007 जनपद न्यायालय ललितपुर के वाहय न्यायालय महरौनी में अनावासीय भवनों के निर्माण हेतु अवशेष धनराशि की स्वीकृति ।
23न्याय विभाग / न्याय अनु० 9(बजट)131/2015/2258/ सात-न्याय -9(बजट)-2015-800(16)/2012 जनपद न्यायालय औरैया के वाहय न्यायालय विधूना में 02 न्यायालय भवनों के निर्माण हेतु अवशेष धनराशि की स्वीकृति ।
24न्याय विभाग / न्याय अनु० 9(बजट)132/2015/1216/ सात-न्याय -9(बजट)-2015-800/(13)/2010 जनपद न्यायालय हरदोई के न्यायालय परिसर में निर्माणाधीन विभिन्न अनावासीय भवनों के निर्माण कार्य को पूर्ण करने हेतु पुनरीक्षित आगणन की स्वीकृति ।
25नियोजन विभाग / नियोजन अनुभाग-4269/2015/2098/35-4-2015जनपद फिरोजाबाद में वर्ष 2015-16 में त्‍वरित आर्थिक विकास योजना के अंतर्गत धनराशि की स्वीकृति ।
26नियोजन विभाग / नियोजन अनुभाग-4270/2015/2099/35-4-2015जनपद फिरोजाबाद में वर्ष 2015-16 में त्वरित आर्थिक विकास योजना के अंतर्गत धनराशि की स्वीकृति ।
27नियोजन विभाग / नियोजन अनुभाग-4271/2015/2100/35-4-2015जनपद फिरोजाबाद में वर्ष 2015-16 में त्‍वरित आर्थिक विकास योजना के अंतर्गत धनराशि की स्वीकृति ।
28भाषा विभाग / भाषा (उर्दू) अनुभाग-1 7/2015/संख्या-184/21-उर्दू-1-2015(372/2013)विषयः वेतन समिति-2008 की संस्तुतियों पर लिये गये निर्णयानुसार राज्य कर्मचारियों की भाँति फखरूद्दीन अली अहमद मेमोरियल कमेटी के कर्मचारियों को सुनिश्चित कैरियर प्रोन्नयन (ए.सी.पी.) की व्यवस्था लागू किये जाने के सम्बन्ध में।
29सांस्‍कृति विभाग / सांस्‍कृति अनुभाग 83/2015/3739 / चार-2015-135(विविध)/2005 टीसीवित्तीय वर्ष 2015-16 में आल इण्डिया कैफी आजमी अकादमी, गुरूद्वारा रोड , पेपर मिल कालोनी लखनऊ में कला केन्द्र के निर्माण हेतु प्रशासकीय एवं वित्तीय स्वीवकृति ।
30सांस्‍कृति विभाग / सांस्‍कृति अनुभाग 84/2015/3201 / चार-2015-28(बजट)/12वित्तीय वर्ष 2015 -16 में जनपद आजमगढ में हरिऔध कला केन्द्र के नये भवन के निर्माण हेतु प्रशासकीय एवं वित्तीय स्वीकृति ।
31विकलांग कल्याण विभाग / विकलांग कल्याण अनुभाग 337/2015/डी0एस0-62/65-3-2015-7(वि0वि0)/2014गैर शैक्षिक संवर्ग के पदों पर भर्ती की अनुमति प्रदान किये जाने के संबंध में।
32वस्‍त्रोद्योग विभाग / वस्‍त्रोद्योग अनुभाग19/2015/संख्या-695/63-व0उ0-2015-29(एच)/2015उ0प्र0 राज्य हथकरघा निगम लि0, कानपुर के सेवानिवृत्त अधिकारियों/कर्मचारियों के अवशेष देयों के भुगतान हेतु रू0 10.00 करोड़ की स्वीकृति।
33वस्‍त्रोद्योग विभाग / वस्‍त्रोद्योग अनुभाग20/2015/संख्या-1033/63-व0उ0-2015-प्रशासनिक सुधार-25(10)/11श्री तेजस्कर पाण्डेय, को उप सचिव, राज्य सूचना आयोग में प्रतिनियुक्ति की अवधि 2 वर्ष बढ़ाये जाने के संबंध में।
34कार्मिक विभाग / कार्मिक अनुभाग 29/2015/4/2/15/का-2/2015 राज्याधीन लोकसेवाओं और पदों पर आरक्षण की गणना के संबंध में।
35खादी एवं ग्रामोद्योग विभाग / खादी एवं ग्रामोद्योग अनुभाग-231/2015/संख्या-656/59-2-2015-21/(खा)/2009टी0सी0-11वित्तीय वर्ष 2015-16 में ग्रामोद्योग प्रदर्शनियों के आयोजन हेतु प्राविधानित धनराशि की वित्तीय स्वीकृति।
36राज्य सम्पत्ति / रा०स०अनु०-4409/2015/आ-674/32-4-2015सचिवालय भवन एवं योजना भवन का उन्नयन मद के अन्तंर्गत धनराशि की स्वींक़ृति।
37राज्य सम्पत्ति / रा०स०अनु०-4410/2015/आ-1589/32-4-2015उन्नयन/ जीर्णोद्धार कार्य मद के अन्तर्गत धनराशि की स्वीक़ृति।
38राज्य सम्पत्ति / रा०स०अनु०-4411/2015/स-2484/32-4-2015सचिवालय भवन एवं योजना भवन का उन्नयन मद के अन्तर्गत धनराशि की स्वीकृति।
39राज्य सम्पत्ति / रा०स०अनु०-4412/2015/आ-961/32-4-2015सिविल अनुरक्षण मद के अन्तर्गत धनराशि की स्वीक़ृति।
40राज्य सम्पत्ति / रा०स०अनु०-4413/2015/आ-787/32-4-2014मंत्री आवासों की साज-सज्जा एवं अनुरक्षण मद के अन्तर्गत धनराशि की स्वीक़ृति।
41राज्य सम्पत्ति / रा०स०अनु०-4414/2015/आ-922/32-4-2015सचिवालय भवन एवं योजना भवन का उन्नयन मद के अन्तर्गत धनराशि की स्वीक़ृति।
42राज्य सम्पत्ति / रा०स०अनु०-4415/2015/आ-1772/32-4-2015उन्नयन/ जीर्णोद्धार कार्य मद के अन्तर्गत धनराशि की स्वीक़ृति।
43राज्य सम्पत्ति / रा०स०अनु०-4416/2015/आ-1600/32-4-2015सिविल अनुरक्षण मद के अन्तर्गत धनराशि की स्वीक़ृति।
44राज्य सम्पत्ति / रा०स०अनु०-4417/2015/आ-1685/32-4-2015सिविल अनुरक्षण मद के अन्तर्गत धनराशि की स्वीक़ृति।
45शिक्षा विभाग / शिक्षा अनुभाग 146/2015/1203/पन्द्रह-1-15-21(4)/14 स्‍थानान्‍तरण आदेश ।
46व्‍यवसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास विभाग / व्‍यवसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास अनुभाग163/2015/2983/89-व्या 0शि0एवं कौ0वि0वि0-2015श्री वी0के0 प्रसाद को द्वितीय सुनिश्‍ित कैरियर प्रोन्‍नयन (ए0सी0पी0) का लाभ प्रदान किया जाना ।
47प्रोटोकाल विभाग / प्रोटोकाल अनुभाग 35/2015/3263 प्रो0/51-2015राज्य अतिथि गृह, मीराबाई मार्ग, लखनऊ में पधारने वाले राज्य अतिथिगणों के सेवा-सत्कार पर व्यय हेतु धनराशि की स्वीकृति ।
48आवास विभाग / आवास अनुभाग-534/2015/2632/आठ-5-15मुख्‍या अभियन्‍ता/अधीक्षण अभियन्‍ता/अधिशासी अभियन्‍ता के पद पर पदोन्‍नति के सम्‍बन्‍ध में।
49संस्‍थागत वित्‍त कर एवं निबन्‍धन विभाग / संस्‍थागत वित्‍त कर एवं निबन्‍धन अनु-181/2015/सं0वि0क0नि0-1-1624/11-2015-1035(54)/2009 श्री हीरा लाल, डि0कमि0 का पदोन्‍नति आदेश
50संस्‍थागत वित्‍त कर एवं निबन्‍धन विभाग / संस्‍थागत वित्‍त कर एवं निबन्‍धन अनु-182/2015/सं0वि0क0नि0-1-1622/11-2015-1035(54)/2009 श्री नागेन्‍द्र प्रसाद, डि0कमि0 का पदोन्‍नति आदेश
51संस्‍थागत वित्‍त कर एवं निबन्‍धन विभाग / संस्‍थागत वित्‍त कर एवं निबन्‍धन अनु-183/2015/सं0वि0क0नि0-1-1623/11-2015-1035(54)/2009 श्री रामराज, ज्‍वा0कमि0 का पदोन्‍नति आदेश
52संस्‍थागत वित्‍त कर एवं निबन्‍धन विभाग / संस्‍थागत वित्‍त कर एवं निबन्‍धन अनु-184/2015/सं0वि0क0नि0-1-1623ए/11-2015-174/2012 डा0 उदयभान, ज्‍वा0कमि0 का पदोन्‍नति आदेश
53चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ विभाग / चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ अनु 8129/2015/2488/पांच-8-2015-जी(135)/2015डा0 कर्णिका तिवारी, चिकित्‍साधिकारी को कार्यभार ग्रहण कराये जाने के सम्‍बन्‍ध में।
54खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग / खाद्य एवं औषधि प्रशासन अनुभाग53/2015/1047/अटठासी-15-20विविध/15 क्षेत्रीय जन विश्लेषक प्रयोगशाला, आगरा के नवीन भवन निर्माण तथा प्रयोगशाला के केन्द्रीकृत वातानुकूलन हेतु प्रशासकीय/वित्तीेय स्वी्कृति।
55नगरीय रोजगार एवं गरीबी उन्‍मूलन विभाग / नगरीय रोजगार एवं गरीबी उन्‍मुलन अनुभाग802/2015/1824/69-1-15-48(अ0सं0-37)/2015वित्तीय वर्ष 2015-16 में अनुदान संख्या-37 में शहरी क्षेत्रों की अल्पसंख्यक बाहुल्य बस्तियों में इण्टरलाकिंग, जल निकासी, नाली निर्माण व अन्य सामान्य सुविधाओं की स्थापना योजनान्‍तर्गत जनपद-लखनऊ की 05 परियोजनाओं की वित्तीय स्वीकृति।
56नगरीय रोजगार एवं गरीबी उन्‍मूलन विभाग / नगरीय रोजगार एवं गरीबी उन्‍मुलन अनुभाग803/2015/2019/69-1-15-34(बजट)/09टीसी-।। चालू वित्तीय वर्ष 2015-16 में अनुदान संख्या-83 से आई0एच0एस0डी0पी0 योजनान्तर्गत अनुसूचित वर्ग के लाभार्थियों हेतु जनपद-औरैया की निकाय-बाबरपुर 01 परियोजना हेतु मूल्य् वृद्धि के रूप में वित्तीय स्वीकृति।
57नगरीय रोजगार एवं गरीबी उन्‍मूलन विभाग / नगरीय रोजगार एवं गरीबी उन्‍मुलन अनुभाग804/2015/1380/69-1-15-87(बजट)/08टीसीचालू वित्तीय वर्ष 2015-16 में अनुदान संख्या-83 से आई0एच0एस0डी0पी0 योजनान्तर्गत अनुसूचित वर्ग के लाभार्थियों हेतु जनपद-कानपुर देहात की निकाय-झींझक की 01 परियोजना हेतु मूल्य वृद्धि के रूप में वित्तीय स्वीकृति।
58नगरीय रोजगार एवं गरीबी उन्‍मूलन विभाग / नगरीय रोजगार एवं गरीबी उन्‍मुलन अनुभाग805/2015/1208/69-1-15-32(बजट)/09वित्तीय वर्ष 2015-16 में अनुदान संख्या-37 में जे0एन0एन0यू0आर0एम0 के उपघटक आई0एच0एस0डी0पी0 योजनान्तर्गत जनपद-कानपुर देहात की निकाय-सिकन्दरा की 01 परियोजना की पुनरीक्षित प्रशासकीय एवं वित्तीय स्वीक़ृति के सम्बन्ध में।
59नगरीय रोजगार एवं गरीबी उन्‍मूलन विभाग / नगरीय रोजगार एवं गरीबी उन्‍मुलन अनुभाग806/2015/1592/69-1-15-57(बजट)/09वित्तीय वर्ष 2015-16 में अनुदान संख्या-37 में जे0एन0एन0यू0आर0एम0 के उपघटक आई0एच0एस0डी0पी0 योजनान्तर्गत जनपद-बस्ती की निकाय-बस्ती की 01 परियोजना की पुनरीक्षित प्रशासकीय एवं वित्तीय स्वीक़ृति के सम्बन्ध में।
60नगरीय रोजगार एवं गरीबी उन्‍मूलन विभाग / नगरीय रोजगार एवं गरीबी उन्‍मुलन अनुभाग807/2015/2184/69-1-2015-84(अ0सं0-37)/2014वित्तीय वर्ष 2015-16 में शहरी क्षेत्रों की अल्पकसंख्य्क बाहुल्य बस्तियों में इण्टरलाकिंग, नाली निर्माण एवं अन्य सामान्य सुविधाओं की स्थापना योजना के कार्यान्व‍यन हेतु अनुदान संख्या -37 के अन्तर्गत द्वितीय/अंतिम किश्त की वित्तीय स्वीकृति।

No comments:

Post a Comment