Sunday, 13 December 2015

Uttar Pradesh Shasanadesh issued from 10 Dec 2015 (7.01 P.M.) to 11 Dec 2015 (7.00 P.M.)

शासनादेशों की सूची
क्र.विभाग/अनुभागशासनादेश संख्याविषय
1पर्यटन विभाग / पर्यटन अनुभाग 159/2015/3543/41-15-157 यो0/2015जिला योजना के अन्तर्गत जनपद गाजीपुर की 02 योजनाओं के पर्यटन विकास हेतु धनराशि की स्वीकृति ।
2कारागार प्रशासन एवं सुधार विभाग / कारागार प्रशासन एवं सुधार अनुभाग-3327/2015/4012जेएल/22-3-15-800(171)/2015केन्द्रीय कारागार, बरेली में निरूद्ध बंदी वरियाम सिंह पुत्र श्री आत्मा सिंह को पैरोल की स्वीकृति।
3कारागार प्रशासन एवं सुधार विभाग / कारागार प्रशासन एवं सुधार अनुभाग-3328/2015/786जेपीआर/22-3-15-200(3)/2015आदर्श कारागार (नारी बंदी निकेतन), लखनऊ की महिला बंदी सुनीता देवी पत्नी श्री उमाशंकर को स्वीकृत 15 दिन के गृह अवकाश की अवधि में 15 दिन की वृद्धि किये जाने सम्बन्ध में।
4कारागार प्रशासन एवं सुधार विभाग / कारागार प्रशासन एवं सुधार अनुभाग-3329/2015/4007जेएल/22-3-15-200(2)/2015टीसीआदर्श कारागार, लखनऊ में निरूद्ध बंदियों को स्वीकृत 15 दिन के गृह अवकाश की अवधि में 15 दिन की वृद्धि किये जाने सम्बन्ध में।
5कारागार प्रशासन एवं सुधार विभाग / कारागार प्रशासन एवं सुधार अनुभाग-4209/2015/1510/22-4-15/119(ब)/2000टीसी-8(ए) प्रदेश की कारागारों एवं सम्बन्धित जनपद न्यायालयों में वीडियो कान्फ्रेंसिंग कक्षो का निर्माण सम्‍बन्धित शुद्वि पत्र
6कारागार प्रशासन एवं सुधार विभाग / कारागार प्रशासन एवं सुधार अनुभाग-4210/2015/1421/22-4-15-13जी/11टीसीप्रदेश की कारागारों में वीडियो कान्फ्रेंसिंग उपकरणों/कनेक्टिविटी उपकरणों की व्यवस्था हेतु प्रशासकीय/वित्तींय स्वीकृति प्रदान किये जाने के सम्बन्ध में।
7श्रम विभाग / श्रम अनुभाग- 620/2015/909/36-6-2015-50(सा0)/2010क0रा0बी0योजना के एलोपैथिक चिकित्‍सा अधिकारियों को 16 वर्ष की निरन्‍तर संतोषजनक सेवा पूर्ण करने पर वैयक्तिक वेतनमान की स्‍वीकृति।
8श्रम विभाग / श्रम अनुभाग- 621/2015/907/36-6-2015-50(सा0)/2015क0रा0बी0योजना के एलोपैथिक चिकित्‍सा अधिकारियों को 26 वर्ष की सन्‍तोषजनक सेवा पूर्ण करने के उपरान्‍त तृतीय वित्‍तीय स्‍तरोन्‍नयन की स्‍वीकृति।
9चिकित्‍सा शिक्षा एवं आयुष विभाग / चिकित्‍सा शिक्षा अनुभाग-1198/2015/2579/71-1-2015-जी-162/2015वित्‍तीय वर्ष 2015-16 में मेडिकल कालेज, कन्‍नौज में एम0आर0आई0 मशीन के क्रय किए जाने हेतु प्रशासकीय एवं वित्‍तीय स्‍वीकृति।
10चिकित्‍सा शिक्षा एवं आयुष विभाग / चिकित्‍सा शिक्षा अनुभाग-1199/2015/1905/71-1-2015-जी-292/2013वित्‍तीय वर्ष 2015-16 में मेडिकल कालेज, गोरखपुर में माड्यूलर ओ0टी0 के उच्‍चीकरण हेतु धनराशि स्‍वीकृत किए जाने के संबंध में।
11चिकित्‍सा शिक्षा एवं आयुष विभाग / चिकित्‍सा शिक्षा अनुभाग-1200/2015/1866/71-1-2015-जी-364/2013राजकीय मेडिकल कालेज, आजमगढ् हेतु एम0सी0आई0 के नवीन मानकों के अनुसार शैक्षाणक सवंर्ग के पदों का सृजन
12चिकित्‍सा शिक्षा एवं आयुष विभाग / चिकित्‍सा शिक्षा अनुभाग-1201/2015/2712/71-1-2015-जी-225/2015टी0सी0वित्‍तीय वर्ष 2015-16 में अनुदान संख्‍या-31 के अन्‍तर्गत राजकीय मेडिकल कालेज, बॉदा हेतु मानक मद-24-मशीनें और सज्‍जा/उपकरण और संयंत्र मद में पुनर्विनियोग के माध्‍यम से धनराशि स्‍वीकृत किए जाने के संबंध में।
13वन विभाग / वन अनुभाग- 1124/2015/3193/14-1-2015-19/93-2014श्री अम्बिका प्रसाद त्रिपाठी का नियुक्ति/पदोन्‍नति के संबंध में
14वन विभाग / वन अनुभाग- 1125/2015/3194/14-1-2015-19/93-2014श्री घनश्‍याम सिंह का नियुक्ति/पदोन्‍नति के संबंध में
15वन विभाग / वन अनुभाग- 1126/2015/3195/14-1-2015-19/93-2014श्री कृष्‍ण कुमार सिंह का नियुक्ति/पदोन्‍नति के संबंध में
16वन विभाग / वन अनुभाग- 1127/2015/3196/14-1-2015-19/93-2014श्री शेष नारायण मिश्रा का नियुक्ति/पदोन्‍नति के संबंध में
17वन विभाग / वन अनुभाग- 1128/2015/3197/14-1-2015-19/93-2014श्री के0 इलांगो का नियुक्ति/पदोन्‍नति के संबंध में
18वन विभाग / वन अनुभाग- 1129/2015/3198/14-1-2015-19/93-2014श्री एस0सी0 यादव का नियुक्ति/पदोन्‍नति के संबंध में
19वन विभाग / वन अनुभाग- 1130/2015/3199/14-1-2015-19/93-2014श्री महेन्‍द्र प्रताप सिंह का नियुक्ति/पदोन्‍नति के संबंध में
20वन विभाग / वन अनुभाग- 1131/2015/3123/14-1-2015-61(78)/2001रा0व0से0 की अनन्तिम ज्‍येष्‍ठता सूची के संबंध में
21सचिवालय प्रशासन विभाग / सचिवालय प्रशासन अनुभाग-1 (अधि0) 31/2015/1866/बीस-1-ई-2015-668/13लेखा संवर्ग का पुनर्गठन
22कृषि विभाग / कृषि अनुभाग-222/2015/4150/12-2-2015-बजट.1/2009 वित्तीय वर्ष 2015-16 हेतु विभिन्न पारिस्थितिकीय संसाधनों द्वारा कीट/ रोग नियंत्रण योजनान्तर्गत प्राविधानित धनराशि की अवशेष धनराशि की वित्तीय स्वीकृति।
23कृषि विभाग / कृषि अनुभाग-223/2015/4003/12-2-2015-बजट.1/2009वित्तीय वर्ष 2015-16 हेतु विभिन्न पारिस्थितिकीय संसाधनों द्वारा कीट/रोग नियंत्रण योजनान्तर्गत प्राविधानित धनराशि की अवशेष धनराशि की वित्तीय स्वीकृति।
24ग्राम्य विकास विभाग / ग्रा०वि०अनु०-729/2015/1905/अडतीस-7-2015वित्तीय वर्ष 2015-16 में महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारण्टीे योजना के क्रियान्वयन हेतु धनराशि की स्वीकृति।
25मत्‍स्‍य विभाग / मत्‍स्‍य अनुभाग29/2015/1610/सत्रह-म-2015 11-1-द(2)/06केन्‍द्र पुरोनिधानित मछुआ दुर्घटना बीमा योजना (बीमा योजना) के अन्‍तर्गत चालू वित्‍ती वर्ष 2015-16 के आय-व्‍ययक के सापेक्ष वित्‍तीय स्‍वीकृति निर्गत करने के सम्‍बंध में
26पंचायतीराज विभाग / पंचायतीराज अनुभाग-342/2015/3225/33-3-2015-100(12)/2014 वित्‍तीय वर्ष 2015-16 हेतु डा0राम मनोहर लोहिया योजनान्‍तर्गत चयनित ग्रामों में सी0सी0रोड/के0सी0ड्रेन निर्माण हेतु अनुदान संख्‍या-14(सामान्‍य) के अन्‍तर्गत
27उच्‍च शिक्षा विभाग / उच्‍च शिक्षा अनुभाग-1 7/2015/सांध्‍य कालीन कक्षाओं के संचालन की अनुमति के सम्‍बन्‍ध मेंकला, वाणिज्य एवं विज्ञान विषयों में सांध्यकालीन कक्षाओं को संचालित करने के संबंध में
28खादी एवं ग्रामोद्योग विभाग / खादी एवं ग्रामोद्योग अनुभाग-248/2015/संख्या-823/59-2-2015-31(खा)/2009वित्तीय वर्ष 2015-16 हेतु जिला योजना के अन्तर्गत मुख्यमंत्री ग्रामोद्योग रोजगार योजना के अन्तर्गत अनुदान संख्या-83 में आयोजनागत की अवशेष वित्तीय स्वीकृति।
29नियुक्ति विभाग / नियुक्ति अनुभाग-2213/2015/2327/दो-2-2015-4/2(33)/2015श्री अवनीश सक्‍सेना, पी0सी0एस0 की अपर नगर आयुक्‍त, नगर निगम, लखनऊ के पद की वाहय सेवा से संबंधित सेवाशर्ते।
30सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग / सिंचाई एवं जल संसाधन अनुभाग-9140/2015/2973/15-सत्‍ताईस-9 वित्‍तीय वर्ष 2015-16 के आयोजनागत बजट से ओखला स्थित कैनाल कालोनी में टाइप-3 व टाइप-4 के आवासों की पुर्नस्‍थापना की परियोजना हेतु धनराशि अवमुक्‍त किया जाना।
31चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ विभाग / चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ अनु-6278/2015/2845/पांच-6-15-113नि0/2013 क्रिमिनल मिस (पी0आई0एल0) रिट याचिका संख्या-1797/2011 मो0 कासिम बनाम उ0प्र0 राज्य व अन्य में मा0 उच्‍च न्यायालय, इलाहाबाद द्वारा पारित आदेश दिनांक 17.03.2011 द्वारा गठित राज्य स्तरीय समिति में लिये गये निर्णय के क्रम में वित्तीय वर्ष 2015-16 में जनपद-फतेहपुर में निर्माणाधीन 06 बाडी के आधुनिक चीरघर के निर्माण हेतु चालू अंश के अन्तर्गत अवशेष धनराशि की वित्तीय स्वी‍कृति निर्गत किये जाने के संबंध में।
32चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ विभाग / चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ अनु-6279/2015/2864 /पांच-6-15-10(बजट)/2014 वित्तीय वर्ष 2015-16 में ट्रामा सेन्टर तथा ट्रामा एण्ड मास कैजुएलिटी प्रबन्धन योजना के अन्तर्गत जनपद प्रतापगढ मुख्यालय में ट्रामा सेन्टर के भवन निर्माण हेतु प्रशासकीय एवं वित्तीय स्वीकृति के संबंध में।
33चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ विभाग / चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ अनु-6280/2015/2474 /पॉच-6-15-75(जी.)/15 प्रदेश के नवनिर्मित 07 ट्रामा सेन्टरों के स्‍थापना/संचालन के लिये पदों की स्वींकृति।
34नगरीय रोजगार एवं गरीबी उन्‍मूलन विभाग / नगरीय रोजगार एवं गरीबी उन्‍मुलन अनुभाग938/2015/938/2015/2592/69-1-15-08(बजट)/09वित्तीय वर्ष 2015-16 में अनुदान संख्या-37 में जे0एन0एन0यू0आर0एम0 के उपघटक आई0एच0एस0डी0पी0 योजनान्तर्गत जनपद-इटावा की निकाय-जसवंतनगर की 01 परियोजना की पुनरीक्षित प्रशासकीय एवं वित्तीय स्वीक़ृति के सम्बन्ध में।
35नगरीय रोजगार एवं गरीबी उन्‍मूलन विभाग / नगरीय रोजगार एवं गरीबी उन्‍मुलन अनुभाग940/2015/1871/69-1-15-85(बजट)/08चालू वित्तीय वर्ष 2015-16 में आई0एच0एस0डी0पी0 योजनान्तर्गत अनुदान संख्या -37 से सामान्य वर्ग के लाभार्थियों हेतु जनपद-मुरादाबाद की निकाय-ठाकुरद्वारा की 01 पुनरीक्षित परियोजना हेतु मूल्य वृद्धि के रूप में वित्तीय स्वीकृति।

No comments:

Post a Comment