Wednesday, 9 December 2015

Uttar Pradesh Shasanadesh issued from 08 Dec 2015 (7.01 P.M.) to 09 Dec 2015 (7.00 P.M.)

शासनादेशों की सूची
क्र.विभाग/अनुभागशासनादेश संख्याविषय
1नागरिक उड्ड़यन विभाग / नागरिक उड्ड़यन अनुभाग 89/2015/1602/छप्पन-2015-93/2014वित्तीय वर्ष 2015-16 के लिए आय-व्ययक में अनुदान संख्याा-38 के अधीन व्यवस्थित अनुपूरक अनुदान की धनराशि का प्रदेशन (एलॉटमेन्ट )।
2नागरिक उड्ड़यन विभाग / नागरिक उड्ड़यन अनुभाग 90/2015/1738/छप्पन-2015-90/2012राजकीय हवाई पट्टी, सैफई, इटावा पर नाइट लैण्डिंग की सुविधा उपलब्ध कराने हेतु वित्तीय स्वीकृति प्रदान करने के सम्बन्ध में।
3चीनी उद्योग एवं गन्‍ना विकास विभाग / चीनी उद्योग एवं गन्‍ना विकास अनुभाग-215/2015/1411एस0सी0/18-2-2015-34/12 प्रदेश में पूंजी निवेश को आकर्षित करने हेतु चीनी उदयोग, कोजनरेशन एवं आसवनी प्रोत्साहन नीति-2013 में संशोधन।
4कारागार प्रशासन एवं सुधार विभाग / कारागार प्रशासन एवं सुधार अनुभाग-3326/2015/768जेपीआर/22-3-15-800(168)/2015जिला कारागार, सहारनपुर के बंदी सुल्तान खान पुत्र श्री इस्माइल, निवासी-मौहल्ला पठानपुरा, थाना-देवबन्द, जनपद-सहारनपुर को पैरोल वृद्धि प्रदान करने के सम्बन्ध में।
5आबकारी विभाग / आबकारी अनुभाग-1 107/2015/2224 ई-1/तेरह-2015-01(स्था 0)/2015 टी0सी0-2 स्‍थानान्‍तरण के सम्‍बन्‍ध में।
6चिकित्‍सा शिक्षा एवं आयुष विभाग / चिकित्‍सा शिक्षा अनुभाग-1192/2015/1863/71-1-2015-जी-560/2012राजकीय मेडिकल कालेज, बॉदा के संचालन हेतु चिकित्‍सा शिक्षकों के पदों का सृजन
7चिकित्‍सा शिक्षा एवं आयुष विभाग / चिकित्‍सा शिक्षा अनुभाग-1193/2015/2510/71-1-2015-जी-555/2012वित्‍तीय वर्ष 2015-16 में राजकीय मेडिकल कालेज, झॉसी में 500 बेडेड अस्‍पताल के विस्‍तारीकरण हेतु अनुदान संख्‍या-31 के अन्‍तर्गत धनराशि स्‍वीकृत किए जाने के संबंध में।
8चिकित्‍सा शिक्षा एवं आयुष विभाग / चिकित्‍सा शिक्षा अनुभाग-1194/2015/2514/71-1-2015-ए-2/2006टी0सी0वित्‍तीय वर्ष 2015-16 में अनुदान संख्‍या'83 के अन्‍तर्गत मेडिकल कालेज, आजमगढ़ हेतु निर्माण कार्य में धनराशि स्‍वीकृत किए जाने के संबंध में।
9चिकित्‍सा शिक्षा एवं आयुष विभाग / चिकित्‍सा शिक्षा अनुभाग-1195/2015/2224/71-1-2015-जी-337/2012वित्‍तीय वर्ष 2015'16 में ह़दय रोग संस्‍थान कानपुर में उपकरण मद में स्‍वीकृत धनराशि के सापेक्ष रू0 3,15,260 स्‍वीकृत किए जाने के संबंध में।
10चिकित्‍सा शिक्षा एवं आयुष विभाग / चिकित्‍सा शिक्षा अनुभाग-1196/2015/1778/71-1-2015-जी-383/2013राजकीय मेडिकल कालेज, इलाहाबाद में एम0सी0आई0 मानकों के अनुसार चिकित्‍स शिक्षकों के पदों का सृजन।
11चिकित्‍सा शिक्षा एवं आयुष विभाग / चिकित्‍सा शिक्षा अनुभाग-1197/2015/1796/71-1-2015-जी-159/2015वित्‍तीय वर्ष 2015-16 में अनुदान संख्‍या-83 के अन्‍तर्गत राजकीय मेडिकल कालेज, उरई जालौन हेतु विभिन्‍न मानक मदों में पुनर्विनियोग के माध्‍यम से धनराशि स्‍वीकृत किए जाने के संबंध में।
12सचिवालय प्रशासन विभाग / सचिवालय प्रशासन अनुभाग-8 (विविध)3/2015/1853/बीस-8-वि-15-टी-26(36)/10 उ0प्र0 सचिवालय में तैनात प्रधान निजी सचिवों को आवासीय दूरभाष, ब्राडबैण्‍ड, डेटाकार्ड तथा मोबाइल फोन पर व्यय की गयी धनराशि की उपरोक्तािनुसार प्रतिपूर्ति
13कृषि विभाग / कृषि अनुभाग-221/2015/4118/12-2-2015-बजट.5/2012 रबी 2015-16 में प्रदेश के सूखाग्रस्त‍ 50 जनपदों में कृषकों को विशेष राहत देने के उददेश् से प्रमाणित बीजों के वितरण पर अतिरिक्त अनुदान दिये जाने के सम्बन्‍ध में।
14कृषि विभाग / कृषि अनुभाग-617/2015/452/12-6-2015मा0 स्वि0 चौधरी चरण सिंह (भूतपूर्व प्रधान मंत्री जी) के जन्म0 दिवस दिनांक 23 दिसम्ब्र, 2015 को 'किसान सम्माकन दिवस' के रूप में मनाये जाने से संबंधित
15ग्राम्य विकास विभाग / ग्रा०वि०अनु०-436/2015/1329/38-4-15-36(विविध)/2015लोहिया ग्रामीण आवास योजना के अन्तर्गत वर्ष 2015-16 के लक्ष्यों के निर्धारण सम्बन्‍ध में।
16गृह विभाग / गृह (मानवाधिकार) अनुभाग-160/2015/55आईआर/छ-मा0-1/15-3(787)/14 श्री आर0 एच0 बंसल, रोहिणी, दिल्ली की शिकायत (केस संख्या 33255/24/30/2013/डब्लूसी के सम्ब न्ध मे।
17न्याय विभाग / न्याय अनु० 1(उच्च न्यायालय)113/2015/संख्या -अधि0-1638/सात-न्याय-1-15श्री हरि बख्श सिंह, अनुभाग अधिकारी, न्या्य अनुभाग-1 (उच्च न्या्यालय) के उ0प्र0 सचिवालय में प्रवर वर्ग सहायक के पद पर दिनांक 20-02-1998 को योगदान करने से पूर्व राज्य सरकार के अन्तर्गत ही लोक सेवा आयोग, उ0प्र0 इलाहाबाद में प्रवर वर्ग सहायक के पद पर दिनांक 15-4-1997 से दिनांक 19-02-1998 तक की गयी सेवाओं को मात्र सेवानैवृत्तिक लाभ हेतु
18अल्‍पसंख्‍यक कल्‍याण विभाग / अल्पसंख्यक कल्याण अनुभाग-361/2015/2375/52-3-2015-सा(2)/2015(बहराइच)अल्पसंख्यकों हेतु शैक्षिक सहभागिता एवं उन्नयन योजनान्तर्गत जनपद बहराइच में बालक व बालिकाओं हेतु एक-एक माडल इण्टर कालेज की स्थापना किये जाने के लिये वित्तीय स्वीकृति के संबंध में।
19सूचना विभाग / सूचना अनुभाग-1 10/2015/1701/उन्नीस-1-2015-134/2006मीडिया प्रभारी, मुख्य सचिव के निःसंवर्गीय पद को संवर्गीय किया जाना।
20विकलांग कल्याण विभाग / विकलांग कल्याण अनुभाग 1129/2015/1207/65-1-2015-51/2012श्री दीपक शुक्ला/, जिला विकलांग जन विकास अधिकारी, बरेली के विरूद्व अनुशासनिक कार्यवाही के संबंध में।
21कार्मिक विभाग / कार्मिक अनुभाग 217/2015/18/1/2008-का-2/2015स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के आश्रित को राज्याधीन लोक सेवाओं में आरक्षण प्राप्त करने हेतु दिये जाने वाले आश्रित प्रमाण-पत्र के सम्बन्ध में।
22गृह विभाग / गृह (पुलिस)अनुभाग-210/2015/मा0 न्यायालय द्वारा पारित आदेशों के संबंध मेंअवमानना याचिका सं0-6797/2015 फणीन्द्र विहारी राय बनाम श्री देबाशीष पण्डा, प्रमुख सचिव, गृह में मा0 उच्च न्यायालय द्वारा पारित आदेश दिनांक 04.11.2015 के अनुपालन के संबंध में।
23गृह विभाग / गृह (पुलिस)अनुभाग-7389/2015/3791/6-पु-7-15-46(1)/2014प्रदेश के थानों पर पुलिस कर्मियों के लिये चरणबद्वरूप से हास्टल का निर्माण कराये जाने के क्रम में जनपद बलिया, गाजीपुर, चन्दौली, गौतमबुद्वनगर, मेरठ, सन्त रविदासनगर (भदोही), मऊ, हरदोई, सीतापुर, जौनपुर, आगरा, अलीगढ, एटा मीरजापुर, हाथरस एवं मैनपुरी कतिपय थाना पर हास्ट्ल के निर्माण कार्यो की स्वीकृति।
24गृह विभाग / गृह (पुलिस)अनुभाग-7390/2015/3831/6-पु-7-15-191/2013पुलिस प्रशिक्षण विद्यालय, मुरादाबाद के अधिकारियों/कर्मचारियों के परिवार तथा प्रशिक्षणार्थियों के लिये पानी की व्‍यवस्था हेतु एक ओवर हेड टैंक मय टयूबवेल के निर्माण कार्यो हेतु धनराशि की स्वीकृति।
25गृह विभाग / गृह (पुलिस)अनुभाग-7391/2015/3946/6-पु-7-15-74/201535वीं वाहिनी पीएसी लखनऊ में पुलिस रेडियो मुख्याीलय, महानगर लखनऊ परिसर स्थित तरणताल में डाइविंग बोर्ड का सिविल कार्य, प्लेंटफार्म साइटिंग 03 नं0, 08 नं0 स्टार्टिंग ब्लाक एक साइड में, गोल पोस्टं पेयर फार वाटर पोलो, फिना नार्म के अनुसार स्वीेमिंग पूल्स हेतु नई टाइल्स, लगाने का कार्य, 02 अदद मैक्सी्फ्लेक्स डाइविंग बोर्ड एवं पोल के चारों ओर लाइटिंग/विद्युतीकरण आदि कार्यो की स्वीकृति ।
26गृह विभाग / गृह (पुलिस)अनुभाग-7392/2015/3646/6-पु0-7-2015-165/2015आधुनिकीकरण योजना 2014-15 के अर्न्‍तगत अनुमोदित केन्द्रांश के सापेक्ष प्रदेश के विभिन्न जनपदों के 29 थानों पर महिला कर्मियों के लिये बैरक निर्माण कार्यो की स्वीकृति।
27गृह विभाग / गृह (पुलिस)अनुभाग-7393/2015/3750/6-पु-7-15-100/2015 रिट याचिका संख्या-2989(एम0बी0)/2015(पीआईएल) रमाकान्त दीक्षित बनाम उ0प्र0 सरकार में मा0 उच्च न्यायालय द्वारा पारित आदेश दिनांक 15.04.2015 के क्रम में जनपद लखनऊ के थाना विभूतिखण्ड‍ गोमतीनगर के प्रशासनिक भवन के निर्माण कार्य की स्वीकृति।
28गृह विभाग / गृह (पुलिस)अनुभाग-7394/2015/3951/6-पु0-7-15-148/2013जनपद गोरखपुर के पुलिस प्रशिक्षण विद्यालय में प्रस्तावित गेस्ट हाउस के प्रथम तल पर कम्यूंटर लैब एवं द्वितीय तल पर लाइब्रेरी का निर्माण कार्यो हेतु शेष धनराशि की स्वी्कृति।
29गृह विभाग / गृह (मानवाधिकार) अनुभाग-159/2015/54आईआर/छ-मा0-1/15-3(596)/14श्रीमती संगीता पत्नी धीर सिंह जनपद-मुजफ्फरनगर की शिकायत (केस संख्या 6836/24/57/2013/यूसी के सम्बन्ध मे।
30गृह विभाग / गृह (मानवाधिकार) अनुभाग-161/2015/56आईआर/छ-मा0-1/15-3(99)/15 श्रीमती चन्द मुनी देवी पत्नीं योगेन्द्र , हरिजन जनपद संतकबीरनगर की शिकायत (केस संख्या 19995/24/65/2014 के सम्बन्ध मे।
31गृह विभाग / गृह (मानवाधिकार) अनुभाग-162/2015/57 आईआर/छ-मा0-1/15-3( 534)/14 श्री लक्ष्मण प्रसाद पुत्र श्री परवन निवासी ग्राम हजरतपुर, थाना मैलानी, जनपद लखीमपुर खीरी की शिकायत (केस संख्या-43743/24/46/2012-डब्लूसी) के सम्बन्ध मे।
32खादी एवं ग्रामोद्योग विभाग / खादी एवं ग्रामोद्योग अनुभाग-243/2015/संख्या- 712/59-2-2015-22(खा)/2011वित्तीय वर्ष 2015-16 में गांधी जयन्ती के अवसर पर खादी वस्त्रों की बिक्री पर छूट के वित्तीय वर्ष 2002-03 से 2014-15 के लम्बित दावों के भुगतान हेतु प्राविधानित धनराशि की वित्ती‍य स्वीकृति।
33नियुक्ति विभाग / नियुक्ति अनुभाग-2211/2015/4823/दो-2-2015-28/2(29)/2015श्री राम मोहन सक्‍सेना, से0नि0 पी0सी0एस0 को जी0पी0एफ0 का 90 प्रतिशत भुगतान किया जाना।
34नियुक्ति विभाग / नियुक्ति अनुभाग-2212/2015/4825/दो-2-2015-28/2(34)/2015श्री जय करन सिंह, से0नि0 पी0सी0एस0 के 90 प्रतिशत जी0पी0एफ0 के भुगतान के सम्‍बन्‍ध में।
35राजस्‍व विभाग / राजस्‍व अनुभाग 444/2015/625/एक-4-15-243बी-4/15 वित्तीय वर्ष 2015-16 में लेखपाल प्रशिक्षण विद्यालय एवं छात्रावास बिजनौर के निर्माण कार्य हेतु अवशेष धनराशि की स्वीकृति के संबंध में।
36अतिरिक्‍त ऊर्जा श्रोत विभाग / अतिरिक्‍त ऊर्जा श्रोत अनुभाग61/2015/1803/45-वि0(अति0ऊ0स्रो0वि0)/2015 प्रदेश के प्राथमिक विद्यालयों में 01 किलोवाट के फोटोवोल्टाइक आर0ओ0 वाटर संयंत्र की स्थापना हेतु द्वितीय किश्त की धनराशि अवमुक्त किये जाने के संबंध में।
37आवास विभाग / आवास अनुभाग-1143/2015/2267/आठ-1-15-82बजट/2014अचल सम्पत्ति के अन्तरण पर राज्य सरकार द्वारा संग्रहीत 2 प्रतिशत अतिरिक्त स्टाम्प शुल्क की धनराशि में से सहारनपुर विकास प्राधिकरण, सहारनपुर को देय धनराशि के अंतरण (वित्तीय वर्ष 2015-16) के संबंध में।
38आवास विभाग / आवास अनुभाग-1144/2015/2906/आठ-1-15-82बजट/2014अचल सम्पत्ति के अन्तरण पर राज्य सरकार द्वारा संग्रहीत 2 प्रतिशत अतिरिक्त स्टाम्प शुल्क की धनराशि में से मेरठ विकास प्राधिकरण, मेरठ को देय धनराशि के अंतरण (वित्तीय वर्ष 2015-16) के संबंध में।
39आवास विभाग / आवास अनुभाग-1145/2015/2749/आठ-1-15-82बजट/2014अचल सम्पत्ति के अन्तरण पर राज्य सरकार द्वारा संग्रहीत 2 प्रतिशत अतिरिक्त स्टाम्प शुल्क की धनराशि में से लखनऊ विकास प्राधिकरण, लखनऊ को देय धनराशि के अंतरण (वित्तीय वर्ष 2015-16) के संबंध में।
40आवास विभाग / आवास अनुभाग-1146/2015/2522/आठ-1-15-82बजट/2014अचल सम्पत्ति के अन्तरण पर राज्य सरकार द्वारा संग्रहीत 2 प्रतिशत अतिरिक्त स्टाम्प शुल्क की धनराशि में से अलीगढ़ विकास प्राधिकरण, अलीगढ़ को देय धनराशि के अंतरण (वित्तीय वर्ष 2015-16) के संबंध में।
41आवास विभाग / आवास अनुभाग-1147/2015/2598/आठ-1-15-82बजट/2014अचल सम्पत्ति के अन्तरण पर राज्य सरकार द्वारा संग्रहीत 2 प्रतिशत अतिरिक्त स्टाम्प शुल्क की धनराशि में से फिरोजाबाद-शिकोहाबाद विकास प्राधिकरण, फिरोजाबाद को देय धनराशि के अंतरण (वित्तीय वर्ष 2015-16) के संबंध में।
42आवास विभाग / आवास अनुभाग-1148/2015/2731/आठ1-15-82बजट/2014अचल सम्पत्ति के अन्तरण पर राज्य सरकार द्वारा संग्रहीत 2 प्रतिशत अतिरिक्त स्टाम्प शुल्क की धनराशि में से कानपुर विकास प्राधिकरण, कानपुर को देय धनराशि के अंतरण (वित्तीय वर्ष 2015-16) के संबंध में।
43आवास विभाग / आवास अनुभाग-1149/2015/2388/आठ-1-15-82बजट/2014अचल सम्पत्ति के अन्तरण पर राज्य सरकार द्वारा संग्रहीत 2 प्रतिशत अतिरिक्त स्टाम्प शुल्क की धनराशि में से कार्यालय अधिशासी अभियन्ता, निर्माण खण्ड-12, उ0प्र0 आवास एवं विकास परिषद, लखनऊ को जनपद हरदोई हेतु देय धनराशि के अंतरण (वित्तीय वर्ष 2015-16) के संबंध में।
44आवास विभाग / आवास अनुभाग-1150/2015/2432/आठ-1-15-82बजट/2014अचल सम्पत्ति के अन्तरण पर राज्य सरकार द्वारा संग्रहीत 2 प्रतिशत अतिरिक्त स्टाम्प शुल्क की धनराशि में से मथुरा-वृन्दावन विकास प्राधिकरण, मथुरा को देय धनराशि के अंतरण (वित्तीय वर्ष 2015-16) के संबंध में।
45आवास विभाग / आवास अनुभाग-1151/2015/2363/आठ1-15-82बजट/2014अचल सम्पत्ति के अन्तरण पर राज्य सरकार द्वारा संग्रहीत 2 प्रतिशत अतिरिक्त स्टाम्प शुल्क की धनराशि में से आगरा विकास प्राधिकरण, आगरा को देय धनराशि के अंतरण (वित्तीय वर्ष 2015-16) के संबंध में।
46आवास विभाग / आवास अनुभाग-1152/2015/2787/आठ-1-15-82बजट/2014अचल सम्पत्ति के अन्तरण पर राज्य सरकार द्वारा संग्रहीत 2 प्रतिशत अतिरिक्त स्टाम्प शुल्क की धनराशि में से वाराणसी विकास प्राधिकरण, वाराणसी को देय धनराशि के अंतरण (वित्तीय वर्ष 2015-16) के संबंध में।
47आवास विभाग / आवास अनुभाग-1153/2015/2315/आठ-1-15-52बजट/2014अचल सम्पत्ति के अन्तरण पर राज्य सरकार द्वारा संग्रहीत 2 प्रतिशत अतिरिक्त स्टाम्प शुल्क की धनराशि में से गाजियाबाद विकास प्राधिकरण को देय धनराशि के अंतरण (वित्तीय वर्ष 2015-16) के संबंध में।
48आवास विभाग / आवास अनुभाग-1154/2015/2742/आठ-1-15-52बजट/2014अचल सम्पत्ति के अन्तरण पर राज्य सरकार द्वारा संग्रहीत 2 प्रतिशत अतिरिक्त स्टाम्प शुल्क की धनराशि में से गोरखपुर विकास प्राधिकरण, गोरखपुर को देय धनराशि के अंतरण (वित्तीय वर्ष 2015-16) के संबंध में।
49आवास विभाग / आवास अनुभाग-1155/2015/1647/आठ-1-15-52बजट/2014अचल सम्पत्ति के अन्तरण पर राज्य सरकार द्वारा संग्रहीत 2 प्रतिशत अतिरिक्त स्टाम्प शुल्क की धनराशि में से बांदा विकास प्राधिकरण, बांदा को देय धनराशि के अंतरण (वित्तीय वर्ष 2015-16) के संबंध में।
50आवास विभाग / आवास अनुभाग-1156/2015/1701/आठ-1-15-52बजट/2014अचल सम्पत्ति के अन्तरण पर राज्य सरकार द्वारा संग्रहीत 2 प्रतिशत अतिरिक्त स्टाम्प शुल्क की धनराशि में से उरई विकास प्राधिकरण, उरई को देय धनराशि के अंतरण (वित्तीय वर्ष 2015-16) के संबंध में।
51आवास विभाग / आवास अनुभाग-1157/2015/2801/आठ-1-15-52बजट/2014अचल सम्पत्ति के अन्तरण पर राज्य सरकार द्वारा संग्रहीत 2 प्रतिशत अतिरिक्त स्टाम्प शुल्क की धनराशि में से जनपद सीतापुर हेतु कार्यालय अधिशासी अभियन्ता, निर्माण खण्ड-13, उ0प्र0 आवास एवं विकास परिषद्, लखनऊ को देय धनराशि के अंतरण (वित्तीय वर्ष 2015-16) के संबंध में।
52आवास विभाग / आवास अनुभाग-1158/2015/2538/आठ-1-15-69बजट/2015जनपद-लखनऊ में गोमती नगर में विश्वास खण्ड-3 के भवन संख्या 3/389 के सम्मुख स्थित पार्क के सौन्दर्यीकरण कार्य कराये जाने सम्बन्‍धी परियोजना की प्रशासकीय एवं वित्तीय स्वीकृति (2015-16) के सम्बंध में।
53आवास विभाग / आवास अनुभाग-1159/2015/3209/आठ-1-2015-16बजट/10लखनऊ नगर में स्थित विभिन्न स्मारकों, संग्रहालयों, संस्थाओं, पार्को व उपवनों आदि की प्रबन्धन, अनुरक्षण एवं रखरखाव तथा साफ-सफाई कार्य हेतु कुल 6835 नये अस्थायी पदों की निरन्तरता दिनांक-01.03.2015 से दिनॉक 29.02.2016 तक बढ़ाये जाने के सम्‍बन्‍ध में।
54आवास विभाग / आवास अनुभाग-1160/2015/3025/आठ-1-15-53बजट/2013लखनऊ मेट्रो रेल परियोजना के क्रियान्वयन हेतु राज्य सरकार के इक्विटी शेयर की धनराशि की स्वीाकृति (वित्तीय वर्ष 2015-16) के संबंध में।
55आवास विभाग / आवास अनुभाग-1161/2015/2826/आठ-1-15-11बजट/2014लखनऊ में मशकगंज वार्ड के अन्तर्गत पुलकुम्हारन एवं चिकमण्डी में नाले की रिटेनिंगवाल के निर्माण सम्बन्धी परियोजना की अवशेष द्वितीय किश्त की धनराशि की स्वीकृति (2015-16) के सम्बंध में ।
56आवास विभाग / आवास अनुभाग-1162/2015/3170/आठ-1-15-64बजट/15पुराने लखनऊ शहर में हुसैनाबाद टीले वाली मस्जिद से जामा मस्जिद मार्ग, शीशमहल मार्ग एवं दुर्गा देवी मार्ग पर कोबाल स्टोन लगाये जाने के सम्बन्ध में ।
57आवास विभाग / आवास अनुभाग-1165/2015/3346/आठ-1-15-67बजट/2014जनपद कानपुर में ग्रीनपार्क अन्तर्राष्ट्रीय स्टेडियम में आधुनिक ड्रेसिंग रूम एवं प्लेयर्स पवेलियन के निर्माण कार्य हेतु परियोजना की प्रशासकीय एवं वित्तीय स्वीकृति (2015-16) के संबंध में।
58आवास विभाग / आवास अनुभाग-1166/2015/1711/आठ-1-15-59बजट/2015जिला मुख्यालय शहर जौनपुर के अन्तर्गत विभिन्न स्थलों पर आर0सी0सी0 ह्यूम पाइप/आर0सी0सी0 नाला/के0सी0 ड्रेनेज़ के निर्माण सम्बन्धी कुल 09 कार्यों हेतु परियोजनाओं की प्रशासकीय एवं वित्तीय स्वीकृति (2015-16) के संबंध में ।

No comments:

Post a Comment