Wednesday, 9 December 2015

Uttar Pradesh Shasanadesh issued from 07 Dec 2015 (7.01 P.M.) to 08 Dec 2015 (7.00 P.M.)

शासनादेशों की सूची
क्र.विभाग/अनुभागशासनादेश संख्याविषय
1कारागार प्रशासन एवं सुधार विभाग / कारागार प्रशासन एवं सुधार अनुभाग-3325/2015/3741जेएल/22-3-15-800(149)/2015केन्द्रीय कारागार, फतेहगढ़ में निरूद्ध बंदी रामसिंह पुत्र श्री जयराम सिंह को पैरोल की स्वीकृति।
2कारागार प्रशासन एवं सुधार विभाग / कारागार प्रशासन एवं सुधार अनुभाग-4208/2015/1465/22-4-15-119(ब)2000टीसी-8(ए)जिला कारागार रामपुर, बस्ती , सिद्वार्थनगर, बांदा एवं किशोर सदर बरेली तथा जनपद न्यायालय संतकबीरनगर के वीडियो कान्फ्रेासिंग कक्षों के निर्माण कार्यों को पूर्ण किये जाने हेतु निर्गत मूल स्वीकृति के सापेक्ष अवशेष धनराशि की वित्तीय स्वीकृति।
3होमगाडर्स विभाग / होमगाडर्स अनुभाग69/2015/ 2984/95-2015-14 बजट/15 मण्‍डलीय प्रशिक्षण केन्‍द्र होमगार्डस मुरादाबाद के भवन निर्माण की प्रशासनिक एवं वित्‍तीय स्‍वीकृति के सम्‍बन्‍ध में।
4होमगाडर्स विभाग / होमगाडर्स अनुभाग70/2015/ 2986/95-2015-13 बजट/15 मण्‍डलीय प्रशिक्षण केन्‍द्र होमगार्डस, आगरा के भवन निर्माण की प्रशासनिक एवं वित्‍तीय स्‍वीकृति के सम्‍बन्‍ध में।
5होमगाडर्स विभाग / होमगाडर्स अनुभाग71/2015/ 2985/95-2015-15 बजट/15 मण्‍डलीय प्रशिक्षण केन्‍द्र होमगार्डस, इलाहाबाद के भवन निर्माण की प्रशासनिक एवं वित्‍तीय स्‍वीकृति के सम्‍बन्‍ध में।
6आबकारी विभाग / आबकारी अनुभाग-2 59/2015/2163 ई-2 /तेरह-2015- 10(अधि0)/2009श्री प्रभुशंकर, सेवानिव़त्‍त वरिष्‍ठ अनुसेवक की चिकित्‍सा प्रतिपूर्ति रू0 1,461.00 धनराशि का भुगतान ।
7आबकारी विभाग / आबकारी अनुभाग-2 60/2015/2188 ई-2/तेरह-2015-49/2015, दिनांक 08-12-2015मे0 जायका सहायतित आगरा जल सम्‍पूर्ति परियोजना के अन्‍तर्गत जलशोधन संयंत्र हेतु 12.67 लाख लीटर डिनेचर्ड अब्‍सोल्‍यूट अल्‍कोहल के वार्षिक कोटे के साथ एफ0एल0-40 अनुज्ञापन स्‍वीकृत किये जाने के सम्‍बन्‍ध में।
8श्रम विभाग / श्रम अनुभाग- 326/2015/1627/36-03-2015-227(दु0वा0)/12उ0प्र0 दुकान और वाणिज्‍य अधिष्‍ठान अधिनियम-1962 के अन्‍तर्गत प्रदेश में स्थित दुकानों एवं वाणिज्‍य अधिष्‍ठान के पंजीयन/नवीनीकरण हेतु दिनांक 15.01.2016 से 15.03.2016 तक की अवधि में प्रदेश व्‍यापी विशिष्‍ट अभियान चलाये जाने के संबंध में।
9परिवहन विभाग / परिवहन अनुभाग 391/2015/2524/30-3-2015-12जीई/2011 श्री श्रीकृष्ण सिंह, विशेष सचिव, परिवहन विभाग, उत्तर प्रदेश सरकार को तृतीय वित्ती्य स्तरोन्नयन के सम्‍बन्‍ध में।
10परिवहन विभाग / परिवहन अनुभाग 392/2015/2544/तीस-3-2015-6बी/2014पुनर्विनियोग।
11वन विभाग / वन अनुभाग-2132/2015/पी-68/14-2-2015-800(116)/2015जनपद उन्नाव में लखनऊ-कानपुर एन0एच0-25 किमी049.079 ग्राम चमरौली गाटा संख्या-203 व 204 में भारत पेट्रोलियम कारपोरेशन लि0 द्वारा रिटेल आउटलेट के सम्पर्क मार्ग निर्माण हेतु 0.0275 हे0 संरक्षित वनभूमि का बिना वृक्ष पातन के गैर वानिकी प्रयोग की अनुमति
12वन विभाग / वन अनुभाग-2133/2015/1344/14-2-2014-800(68)/2012जनपद मेरठ में उपशा द्वारा मेरठ-करनाल मार्ग एस0एच0 82 किमी0 3.6 से 15.00 तक चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ी़करण हेतु 0.78 हे0 आरक्षित वन भूमि के गैर वानिकी प्रयोग एवं 36 वृक्षों के पातन एवं 28.50 हे0 संरक्षित वन भूमि के गैर वानिकी प्रयोग व 3317 वृक्षों के पातन तथा वृक्षारोपण वर्ष 2006, 2007 एवं 2009 के 9000 पौधों की क्षति, कुल 29.28 हे0 वन भूमि के गैर वानिकी प्रयोग एवं उस पर अवस्थित 12353 वृक्षों के पातन की अनुमति।
13वन विभाग / वन अनुभाग-2134/2015/2510/14-2-15-4(5)/2015भारतीय वन अधिनियम, 1927 (अधिनियम संख्या-16, सन् 1927) की धारा 4 की उपधारा (1) के खण्डा (क) के अधीन शक्ति का प्रयोग करके राज्य पाल घोषणा करते हैं कि नीचे अनुसूची में उल्लिखित भूमि को आरक्षित वन के रूप में गठित करने का विनिश्चय किया गया है। 2- उक्ति धारा की उपधारा(1) के खण्ड (ग) के अधीन राज्यपाल अग्रतर,वन बन्दोकबस्त अधिकारी बांदा को उक्त‍ वन भूमि के संबंध में वन बन्दोिबस्त् अधिकारी के रूप में नियुक्त करते हैं।
14वन विभाग / वन अनुभाग- 451/2015/संख्याि-1671/चौदह-4-2015जनपद इटावा में निर्माणाधीन बब्बकर शेर प्रजनन केन्द्रर व लायन सफारी योजना के अंतर्गत सृजित अस्थामयी 88 पदों की वर्ष 2015-16 हेतु क्रमागत निरन्तंरता की स्वी-कृति प्रदान किया जाना।
15खाद्य एवम् रसद विभाग / खाद्य एवम् रसद अनुभाग 515/2015/भा0स0-74/29-5-2015-5(1)/16आगामी रबी विपणन वर्ष 2016-17 के लिए न्यू्नतम समर्थन मूल्य के निर्धारण की घोषणा।
16पशुधन विभाग / पशुधन अनुभाग 286/2015/3153/सैंतीस-2-2015-2(10)/2003चालू वित्तीय वर्ष 2015-16 में उ0प्र0पं0 दीनदयाल उपाध्याय पशु चिकित्सा विज्ञान विश्ववविद्यालय एवं गौ अनुसंधान संस्थान, मथुरा हेतु आयोजनागत पक्ष में प्राविधानित धनराशि के सापेक्ष वित्तीय स्वीकृति।
17नियोजन विभाग / नियोजन अनुभाग-364/2015/1547/35-3-2015राष्‍ट्रीय जनसंख्‍या रजिस्‍टर तैयार करने के संबंध में।
18स्टाम्प एवं रजिस्ट्रेशन विभाग / स्टाम्प एवं रजिस्ट्रेशन अनुभाग -230/2015/1430/94-स्टा०नि०-2-2015-700(74)/2015रजिस्ट्री करण फीस सारणी 2015
19वित्‍त विभाग / वित्‍त (वेतन आयोग) अनुभाग-264/2015/वे0आ0-2-1218/दस-8(मु0स0स0)/2011टी0सी0उत्तर प्रदेश सचिवालय खान-पान निगम द्वारा संचालित जलपान गृहों के कर्मचारियों की वेतन विसंगति से सम्बन्धित मुख्य सचिव समिति को संदर्भित प्रकरण पर समिति द्वारा दी गयी संस्तुतियों पर लिये गये निर्णय के कार्यान्वयन के सम्बन्ध में।
20वित्‍त विभाग / वित्‍त (वेतन आयोग) अनुभाग-265/2015/वे0आ0-2-1218(ए)/दस-8(मु0स0स0)/2011टी0सी0महामहिम श्री राज्यपाल एवं मा0 मुख्यमंत्री जी के साथ सम्बद्ध सुरक्षा कर्मियों के डे्स कोड भत्ते की दरों को संशोधित किये जाने से सम्बन्धित मुख्य सचिव समिति को संदर्भित प्रकरण पर समिति द्वारा दी गयी संस्तुतियों पर लिये गये निर्णय के कार्यान्वयन के सम्बन्ध में।
21गृह विभाग / गृह (मानवाधिकार) अनुभाग-152/2015/47आईआर/छ-मा0-1/15-3(482 )/14 बहादुर पुत्र यूसुफ की जनपद मुजफ्फरनगर की शिकायत (केस संख्या 11406/24/57/2013) के सम्बंन्ध मे।
22गृह विभाग / गृह (मानवाधिकार) अनुभाग-153/2015/48आईआर/छ-मा0-1/15-3(777)/14 रमाशंकर यादव निवासी राजकोट, गुजरात की शिकायत (केस संख्या 9375/24/10/2013) के सम्बयन्ध मे।
23गृह विभाग / गृह (मानवाधिकार) अनुभाग-154/2015/49आईआर/छ-मा0-1/15-3(365)/14 श्रीमती शकुन्तला जनपद मुजफ्फरनगर की शिकायत (केस संख्या 44940/24/57/2012) के सम्ब न्ध मे।
24गृह विभाग / गृह (मानवाधिकार) अनुभाग-155/2015/50आईआर/छ-मा0-1/15-3(776)/14 श्री हसीन पुत्र नन्हे निवासी ग्राम सिंगन खेडा थाना अजीतनगर जनपद रामपुर की शिकायत (केस संख्या 39942/24/62/2013) के सम्बन्ध। मे।
25गृह विभाग / गृह (मानवाधिकार) अनुभाग-156/2015/51आईआर/छ-मा0-1/15-3(144)/15 मो0 फारूख की पुलिस अभिरक्षा में हुई म़ृत्युं (केस संख्या 6294/24/57/2010-पीसीडी-डीबी-1) के सम्ब न्ध‍ मे।
26गृह विभाग / गृह (मानवाधिकार) अनुभाग-157/2015/52आईआर/छ-मा0-1/15-3(552)/14श्री कपिल देव तिवारी निवासी ग्राम व पोस्ट्-पडरियाकला, थाना-मडिहान, जनपद-मिर्जापुर की शिकायत (केस संख्या-9551/24/55/2013) के सम्ब न्ध मे।
27गृह विभाग / गृह (मानवाधिकार) अनुभाग-158/2015/53आईआर/छ-मा0-1/15-3( 339)/14 श्रीमती अहिल्याा गौतम पत्नी कैलाश गौतम जनपद-झांसी की शिकायत (केस संख्या 257/24/40/2014/ओसी के सम्बन्ध मे।
28शिक्षा विभाग / शिक्षा अनुभाग 122/2015/2197/15-12-2015-1604(9)/2015उत्‍तर प्रदेश माध्यइमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड, इलाहाबाद में अध्यक्ष एवं सदस्यों के चयन हेतु सर्च कमेटी का गठन।
29नियुक्ति विभाग / नियुक्ति अनुभाग-621/2015/5914/दो-6-2015-17(48)/1992श्री अमित मोहन प्रसाद आई0ए0एस0 को जी0पी0एफ0 स्‍वीकृत।
30औद्योगिक विकास विभाग / औद्योगिक विकास अनुभाग-427/2015/संख्याःसीएस 542/77-4-15-113(एल)/13मुख्य सचिव, उ0प्र0 शासन की अध्यक्षता में दिनांक 24 अक्टूबर, 2015 को पूर्वान्ह 11:00 बजे से 12:00 बजे के मध्य थीम पार्क परियोजना, आगरा के संबंध में आयोजित बैठक का कार्यवृत्त
31सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग / सिंचाई एवं जल संसाधन अनुभाग-329/2015/1380/15-सत्ताईस-3रिट याचिका संख्या-6392/एम0बी0/2013 राम लौटन व अन्य बनाम उ0प्र0 राज्य व अन्य‍ में मा0 उचच न्यायालय द्वारा पारित आदेश दिनांक 17.01.2014 के अनुपालन में पूर्ण परियोजनाओं के अवशेष भू-प्रतिकर भुगतान की वित्तीेय स्वीकृति के सम्बन्ध में।
32सूचना एवं प्रौद्योगिकी विभाग / आई0टी0 एवं इलेक्ट्रोनिक्स अनुभाग 2100/2015/1975/78-2-2015-175आई.टी./2015नेशनल ई-गवर्नेन्स एक्शन प्लान के अन्तर्गत विभिन्न परियोजनाओं की फंडिंग पैटर्न के संबंध में।
33सूचना एवं प्रौद्योगिकी विभाग / आई0टी0 एवं इलेक्ट्रोनिक्स अनुभाग 2101/2015/1840/78-2-2015-38आई.टी./2015टीसीमा0 मुख्यमन्त्री कार्यालय हेतु मेगा कॉल सेन्टर परियोजनान्तर्गत चयनित योजनाओं की सूचना उपलब्ध कराने के सम्बन्ध में।
34सूचना एवं प्रौद्योगिकी विभाग / आई0टी0 एवं इलेक्ट्रोनिक्स अनुभाग 2102/2015/1949/78-2-2015-85आई0टी0/2014 मा0 सांसदो एवं विधान मण्डल के सदस्यों के पत्रों पर प्रभावी एवं निश्चित कार्यवाही किये जाने के संबंध में श्री एम.बी. सिंह, संयुक्‍त सचिव, आईटी एवं इलेक्‍ट्रानिक्‍स विभाग का नोडल अधिकारी नामित किया जाता है।
35सूचना एवं प्रौद्योगिकी विभाग / आई0टी0 एवं इलेक्ट्रोनिक्स अनुभाग 2103/2015/1995/78-2-2015-122आई0टी0/2012 आई0टी0 एवं इलेक्‍ट्रानिक्‍स विभाग के दोनों अनुभागों में कार्य का विभाजन विषयक।
36चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ विभाग / चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ अनु-6272/2015/2818 /पांच-6-15-8घो0 /13 वित्तीय वर्ष 2015-16 में ट्रामा सेन्टर तथा ट्रामा एण्ड मास कैजुएलिटी प्रबन्ध योजना के अन्तर्गत जिला चिकित्सालय, जनपद-उन्नाव में ट्रामा सेन्टर के भवन निर्माण हेतु पुनरीक्षित लागत की प्रशासकीय एवं वित्ती‍य स्वीकृति के संबंध में।
37चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ विभाग / चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ अनु-6273/2015/2928/पॉच-6-15-एस.एन.डी.-19/06 टी.सीवित्तीय वर्ष 2015-16 में प्राथ0स्वा0केन्द्र, सौधेमऊ जनपद औरैया के निर्माण के लिये रू0-13.04 लाख की वित्तीय स्वी‍कृति के संबंध में ।
38चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ विभाग / चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ अनु-6274/2015/2529/पांच-6-14-51(निर्माण)/14वित्तीय वर्ष 2014-15 में अनुदान संख्या-83 के अन्तर्गत 04 नग प्राथ0/सामु0स्वा0केन्द्रों के सुदृढ़ीकरण मद के अन्तर्गत लैप्स धनराशि रू0-50.80 लाख की वित्तीय स्वीक़ृति ।
39चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ विभाग / चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ अनु-6275/2015/2840 /पॉच-6-15-10निर्माण/14 वित्तीय वर्ष 2015-16 में जनपद कानपुर देहात व कानपुर नगर के कुल 02 सामु0स्वा0केन्द्र के भवन निर्माण (चालू अंश जिला योजना) हेतु अवशेष धनराशि रू0-300.00 लाख की वित्तीय स्वीकृति के सम्बन्ध में।
40चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ विभाग / चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ अनु-6276/2015/3027/पॉच-6-15-05(5)/11 प्रदेश के मानसिक चिकित्सालय, वाराणसी के उच्चीकरण/सुदृढ़ीकरण हेतु उपकरणेां/साज-सज्जा सामग्री के क्रय के लिये रू0-1,35,85,791/- की प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृति ।
41चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ विभाग / चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ अनु-6277/2015/2841/पॉच-6-9निर्माण/14 वित्तीय वर्ष 2015-16 में जनपद रायबरेली व फतेहपुर के कुल 05 प्राथ0स्वा0केन्द्र के भवन निर्माण हेतु अवशेष धनराशि रू0-246.10 लाख की वित्तीय स्वीकृति के सम्बन्ध में।
42उपभोक्‍ता संरक्षण एवं बाट माप विभाग / उपभोक्‍ता संरक्षण एवं बाट माप अनुभाग-122/2015/408/84-1-15-21बामा/2009टी.सी.-4 जनपद सहारनपुर में कार्यमानक प्रयोगशाला भवन निर्माण हेतु नगर निगम से भूमि का क्रय के सम्ब-न्ध
43उपभोक्‍ता संरक्षण एवं बाट माप विभाग / उपभोक्‍ता संरक्षण एवं बाट माप अनुभाग-123/2015/682/84-1-15-21बामा/2009टी.सी.-4 कार्यमानक प्रयोगशाला/द्वितीय मानक प्रयोगशाला के भवन निर्माण हेतु धनराशि की स्वीकृति।
44उपभोक्‍ता संरक्षण एवं बाट माप विभाग / उपभोक्‍ता संरक्षण एवं बाट माप अनुभाग-124/2015/864/84-1-15-21बामा/2009टी.सी.-3 कार्यमानक प्रयोगशाला/द्वितीय मानक प्रयोगशाला के भवन निर्माण हेतु धनराशि की स्वीकृति।
45उपभोक्‍ता संरक्षण एवं बाट माप विभाग / उपभोक्‍ता संरक्षण एवं बाट माप अनुभाग-125/2015/814/84-1-15-21बामा/2009टी.सी.-3 कार्यमानक प्रयोगशाला/द्वितीयमानक प्रयोगशाला के भवन निर्माण हेतु लागत पुनरी‍क्षण के सम्बन्ध में।
46चीनी उद्योग एवं गन्‍ना विकास विभाग / चीनी उद्योग एवं गन्‍ना विकास अनुभाग-214/2015/1412एस0सी0/18-2-2015-88/15 उत्तर प्रदेश सहकारी चीनी मिल्स संघ लि0 की चीनी मिलों को पेराई सत्र 2015-16 हेतु उ0प्र0 सहकारी बैंक/ जिला सहकारी बैंकों से उपलब्ध कराई जाने वाली नकद साख सीमा की सुविधा के लिए शासकीय गारण्टीै दिए जाने एवं उक्‍त शासकीय गारण्टी पर देय गारण्टी शुल्क‍ को माफ किए जाने के सम्बन्ध में।

No comments:

Post a Comment