Monday, 7 December 2015

Uttar Pradesh Shasanadesh issued from 06 Dec 2015 (7.01 P.M.) to 07 Dec 2015 (7.00 P.M.)

शासनादेशों की सूची
क्र.विभाग/अनुभागशासनादेश संख्याविषय
1श्रम विभाग / श्रम अनुभाग- 216/2015/सी0एम0-240/छत्तीस-2-2015-38/99श्री शतरूद्र प्रकाश को उत्तर प्रदेश राज्य श्रम संविदा सलाहकार बोर्ड के अध्यक्ष पद पर एक वर्ष के स्थान पर तीन वर्ष के लिए नामित किए जाने की सहर्ष स्वीकृति प्रदान करने के संबंध में।
2श्रम विभाग / श्रम अनुभाग- 447/2015/2054/36-4-2015-77/1993 श्रमायुक्‍त संगठन में कार्यरत कतिपय अधिकारियों की अधिवर्षता आयु पूर्ण करने विषयक सेवानिवृत्ति विज्ञप्ति ।
3चिकित्‍सा शिक्षा एवं आयुष विभाग / चिकित्‍सा शिक्षा अनुभाग-2101/2015/4064/71-2-15-4064/71-2-15-के0जी0एम0यू0-30/2013वित्तीय वर्ष 2015-16 में के0जी0एम0यू0 के अंतर्गत ट्रामा सेन्टर के ऊपर 02 तलों के निर्माण हेतु वित्तीय स्वीकृति।
4चिकित्‍सा शिक्षा एवं आयुष विभाग / चिकित्‍सा शिक्षा अनुभाग-2102/2015/4435/71-2-15-के0जी0एम0यू0-30/2013वित्तीय वर्ष 2015-16 में अनुदान संख्याु-83 से के0जी0एम0यू0 के अंतर्गत ट्रामा सेन्टर के ऊपर 02 तलों के निर्माण हेतु वित्तीय स्वीकृति।
5चिकित्‍सा शिक्षा एवं आयुष विभाग / चिकित्‍सा शिक्षा अनुभाग-2103/2015/3863/71-2-15-पी-54/2010वित्तीय वर्ष 2015-16 में संस्थान में न्यू ओ0पी0डी0 भवन के निर्माण हेतु वित्तीय स्वीकृति।
6चिकित्‍सा शिक्षा एवं आयुष विभाग / चिकित्‍सा शिक्षा अनुभाग-2104/2015/3122/71-2-15-के0जी0एम0यू0-05/2015वित्तीय वर्ष 2015-16 में के0जी0एम0यू0 के कार्डियोलाजी विभाग के विस्तार के संबंध में वित्तीय स्वीकृति।
7लोक निर्माण विभाग / लोक निर्माण अनुभाग-367/2015/2779/23-3-15-04बीएस/2012श्री राजकुमार, सेवानिवृत्‍त समीक्षा अधिकारी, लोक निर्माण सचिव शाखा को उनके सामान्‍य भविष्‍य निधि खाते में उनकी सेवानिवृत्ति के दिनांक 31.10.2015 तक जमा धनराशि में से 90 प्रतिशत की धनराशि के भुगतान के संबंध में ।
8वन विभाग / वन अनुभाग- 1115/2015/3057/14-1-2015-19/93-2014श्री रमेश कुमार पाण्‍डेय भा0व0से0 का नियुक्ति/पदोन्‍नति किये जाने के संबंध में
9वन विभाग / वन अनुभाग- 1116/2015/3058/14-1-2015-19/93-2014श्री संजय कुमार भा0व0से0 का नियुक्ति/पदोन्‍नति किये जाने के संबंध में
10वन विभाग / वन अनुभाग- 1117/2015/3059/14-1-2015-19/93-2014श्री अशोक प्रसाद सिन्‍हा भा0व0से0 का नियुक्ति/पदोन्‍नति किये जाने के संबंध में
11वन विभाग / वन अनुभाग- 1118/2015/3060/14-1-2015-19/93-2014श्री भीमसेन भा0व0से0 का नियुक्ति/पदोन्‍नति किये जाने के संबंध में
12वन विभाग / वन अनुभाग- 1119/2015/3061/14-1-2015-19/93-2014श्री विजय कुमार भा0व0से0 काे नियुक्ति/पदोन्‍नति प्रदान किये जाने संबंध में
13वन विभाग / वन अनुभाग- 1120/2015/3062/14-1-2015-19/93-2014श्री के0के0 पाण्‍डेय भा0व0से0 को नियुक्ति/पदोन्‍नति किये जाने के संबंध में
14वन विभाग / वन अनुभाग- 1121/2015/3070/14-1-2015-30(54)/2015श्री मनोज कुमार शुक्‍ला का स्‍थानान्‍तरण्‍ा किये जाने के संबंध में
15वन विभाग / वन अनुभाग- 1122/2015/2861/14-1-2015-23/2015श्री रामराज गौतम उप निदेशक पदावनत के आदेश
16वन विभाग / वन अनुभाग- 1123/2015/2981/14-1-2015-23/2015पदावनति की‍ तिथि परिवर्तित किये जाने के संबंध में
17कृषि विभाग / कृषि अनुभाग-220/2015/3927/12-2-2015-बजट.4/2009नेशनल क्राप इन्श्योारेंस प्रोग्राम के अन्तर्गत वित्ती‍य वर्ष 2015-16 में प्राविधानित धनराशि की अवशेष धनराशि की वित्तीय स्वीकृति।
18कृषि विभाग / कृषि अनुभाग-616/2015/411/12-6-2015मा0 स्व 0 चौधरी चरण सिंह, (भूतपूर्व प्रधान मंत्री जी) के जन्मऊ दिवस दिनांक 23 दिसम्बिर, 2015 को ''किसान सम्मा्न दिवस'' के रूप में मनाए जाने के सम्ब्न्ध् में।
19कृषि शिक्षा एवं अनुसंधान विभाग / कृषि शिक्षा एवं अनुसंधान अनुभाग34/2015/2585/67-कृशिअ-15-1500(67)/13कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय, बांदा के परिसर में 06 अदद, टाईप-4 आवास के निर्माण हेतु वित्तीय वर्ष 2015-16 में वित्तीय स्वीकृति निर्गत किये जाने के संबंध में।
20नियोजन विभाग / नियोजन अनुभाग-1 41/2015/राज्य इनोवेशन फण्ड के समबन्ध में राज्य इनोवेशन सेल का गठनराज्य इनोवेशन सेल की स्थापना नियोजन विभाग के दीर्घकालीन योजना प्रभाग में की जाती है तथा यह इनोवेशन सेल, राज्य इनोवेशन परिषद के सचिवालय के रूप में कार्य करेगा।
21नियोजन विभाग / नियोजन अनुभाग-1 42/2015/राज्य इनोवेशन फण्ड के समबन्ध में राज्य इनोवेशन सेल का गठनराज्य इनोवेशन सेल की स्थापना नियोजन विभाग के दीर्घकालीन योजना प्रभाग में की जाती है तथा यह इनोवेशन सेल, राज्य इनोवेशन परिषद के सचिवालय के रूप में कार्य करेगा।
22नियोजन विभाग / नियोजन अनुभाग-1 43/2015/राज्य इनोवेशन फण्ड के समबन्ध में राज्य इनोवेशन सेल का गठनराज्य इनोवेशन सेल की स्थापना नियोजन विभाग के दीर्घकालीन योजना प्रभाग में की जाती है तथा यह इनोवेशन सेल, राज्य इनोवेशन परिषद के सचिवालय के रूप में कार्य करेगा।
23नियोजन विभाग / नियोजन अनुभाग-1 44/2015/राज्य इनोवेशन फण्ड की स्थापनाप्रदेश में सुशासन एवं असंगठित क्षेत्र में इनोवेशन को आगे बढ़ाने के लिये राज्य इनोवेशन फण्ड की स्थापना
24नियोजन विभाग / नियोजन अनुभाग-1 45/2015/राज्य इनोवेशन फण्ड की स्थापनाप्रदेश में सुशासन एवं असंगठित क्षेत्र में इनोवेशन को आगे बढ़ाने के लिये राज्य इनोवेशन फण्ड की स्थापना
25नियोजन विभाग / नियोजन अनुभाग-1 46/2015/राज्य इनोवेशन कोष के मार्गदर्शीय सिद्धांत एवं राज्य इनोवेशन सुशासन एवं असंगठित क्षेत्र में इनोवेशन को बढ़ावा देने के लिये गठित राज्य इनोवेशन कोष के संचालन के लिये नियोजन विभाग/विज्ञान प्रोद्योगिक विभाग/प्राविधिक शिक्षा विभाग के मार्गदर्शीय सिद्धान्त एवं राज्य इनोवेशन परिषद का पुर्नगठन
26सांस्‍कृति विभाग / सांस्‍कृति अनुभाग 102/2015/4189 /चार-2015 -30(बजट)13 टीसीसैफई महोत्सव-2015 के आयोजन हेतु प्रशासनिक एवं वित्तीेय स्वीकृति के सम्बन्ध मे।
27लघु सिंचाई विभाग / लघु सिंचाई अनुभाग-2146/2015/8899/62-2-2015चालू वित्तीाय वर्ष 2015-16 के अन्तर्गत आयोजनागत पक्ष में अनुदान सं-13 के अधीन डा0 राम मनोहर लोहिया सामूहिक नलकूप योजना हेतु बजट प्राविधान के सापेक्ष अवशेष धनराशि अवमुक्त किये जाने के संबंध में। (राज्यत योजना)।
28लघु सिंचाई विभाग / लघु सिंचाई अनुभाग-2147/2015/8935/62-2-2015चालू वित्तीाय वर्ष 2015-16 के अन्तर्गत आयोजनागत पक्ष में अनुदान सं-83 (एस0सी0एस0पी0) के अधीन डा0 राम मनोहर लोहिया सामूहिक नलकूप योजना हेतु बजट प्राविधान के सापेक्ष अवशेष धनराशि अवमुक्ता किये जाने के संबंध में। (राज्यष योजना)।
29वित्‍त विभाग / वित्‍त (वेतन आयोग) अनुभाग-263/2015/वे0आ0-2-960(ए)/दस-8(मु0स0स0)/2011 टी0सी0महिला कल्याण विभाग के व्यायाम प्रशिक्षकों की वेतन विसंगति से सम्बन्धित मुख्य सचिव समिति को संदर्भित प्रकरण पर समिति द्वारा दी गयी संस्तुतियों पर लिये गये निर्णय के कार्यान्वयन के सम्बन्ध में।
30गृह विभाग / गृह (पुलिस)अनुभाग-7387/2015/3977/6-पु0-7-15-2(43)/2010जनपद लखनऊ में एस0टी0एफ0 मुख्यालय भवन के निर्माण कार्यो के पुनरीक्षित आगणन की स्वीकृति के सापेक्ष शेष धनराशि की स्वीकृति।
31गृह विभाग / गृह (पुलिस)अनुभाग-7388/2015/4031/6-पु0-7-15-12/2015जनपद लखनऊ में मोहनलालगंज स्थित नवीन पुलिस लाइन परिसर के यातायात मुख्यालय प्रांगण में कार्यालय कक्षों एवं यातायात कान्‍फ्रेन्‍स केन्द्र आदि निर्माण कार्यो हेतु शेष धनराशि की स्वीकृति।
32उच्‍च शिक्षा विभाग / उच्‍च शिक्षा अनुभाग-36/2015/2132/सत्तर-3-2015-7(73)/2013टी0सी0-।।शासनादेश संख्या-03/2015/633/सत्त‍र-3-2015-7(73)/2013टी0सी0-।।, दिनांक 05 नवम्बर, 2015 में संशोधन।
33खादी एवं ग्रामोद्योग विभाग / खादी एवं ग्रामोद्योग अनुभाग-247/2015/संख्या्-907/59-2-2015-39(खा)/2006शुद्वि पत्र
34नगर विकास विभाग / नगर विकास अनुभाग 5346/2015/5701/नौ-5-2015-180बजट/2015वित्‍तीय वर्ष 2015-16 में अटल मिशन फार रिजूवनेशन एण्‍ड अर्बन ट्रांसफारमेशन (अमृत) के अन्‍तर्गत सर्विस लेवल इम्‍प्रूवमेन्‍ट प्‍लान बनाने हेतु धनराशि की स्‍वीकृति।
35नगर विकास विभाग / नगर विकास अनुभाग 5351/2015/6209/नौ-5-2015-125बजट/2015वित्‍तीय वर्ष 2015-16 में नगरीय जल निकासी योजनान्‍तर्गत 07 नगर पंचायतों को द्वितीय किश्‍त की धनराशि की स्‍वीकृति।
36नगर विकास विभाग / नगर विकास अनुभाग 5352/2015/464जीआई/नौ-5-2015-180बजट/2015वित्‍तीय वर्ष 2015-16 में स्‍मार्ट सिटी मिशन (एससीएम) के अन्‍तर्गत स्‍मार्ट सिटी प्रपोजल (एससीपी-स्‍मार्ट सिटी प्रपोजल) बनाने हेतु अवमुक्‍त धनराशि की वित्‍तीय स्‍वीकृति।
37राजस्‍व विभाग / राजस्‍व अनुभाग 166/2015/संख्‍या-1691/एक-1-2015-5(29)/2015ग्रेटर नोयडा औद्योगिक विकास प्राधिकरण हेतु
38राजस्‍व विभाग / राजस्‍व अनुभाग 167/2015/संख्या -950 /एक-1-2015-5(23)/2015ग्रेटर नोयडा औद्योगिक विकास प्राधिकरण हेतु
39राजस्‍व विभाग / राजस्‍व अनुभाग 168/2015/संख्या -1664/एक-1-2015-5(22)/2015 लखनऊ मेट्रो रेल परियोजना के नार्थ-साउथ कारीडोर परियोजना के निर्माण हेतु
40राजस्‍व विभाग / राजस्‍व अनुभाग 169/2015/संख्‍या-1690/एक-1-2015-5(28)/2015ग्रेटर नोयडा औद्योगिक विकास प्राधिकरण हेतु
41राजस्‍व विभाग / राजस्‍व अनुभाग 170/2015/संख्या-1692/एक-1-2015-5(30)/2015ग्रेटर नोयडा औद्योगिक विकास प्राधिकरण हेतु
42राजस्‍व विभाग / राजस्‍व अनुभाग 171/2015/संख्या -1687/एक-1-2015-5(26)/2015ग्रेटर नोयडा औद्योगिक विकास प्राधिकरण हेतु
43राजस्‍व विभाग / राजस्‍व अनुभाग 172/2015/संख्या -1685/एक-1-2015-5(25)/2015ग्रेटर नोयडा औद्योगिक विकास प्राधिकरण हेतु
44व्‍यवसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास विभाग / व्‍यवसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास अनुभाग211/2015/3989/89-व्या0शि0 एवं कौ0वि0वि0-2015एम0एस0डी0पी0 योजना के अन्तर्गत स्वीकृत एवं निर्मित किये गये राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था‍न, बिलारी-मुरादाबाद में मशीनें और सज्जाु/उपकरण और संयंत्र के क्रय हेतु प्राप्त धनराशि को व्याय किये जाने की अनुमति।
45प्रोटोकाल विभाग / प्रोटोकाल अनुभाग 56/2015/3665 प्रो0/51-2015अति विशिष्ट अतिथि गृह, महात्मा गॉधी मार्ग, लखनऊ में पधारने वाले राज्य अतिथिगणों के सेवा-सत्कार में व्यय हेतु धनराशि की स्वीकृति ।
46सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग / सिंचाई एवं जल संसाधन अनुभाग-2215/2015/3071/सत्‍ताईस-2-2015वित्तीय वर्ष 2015-16 में नाबार्ड पोषित जनपद मथुरा में कोसी आर्टीरियल ड्रेन के किमी0 0.400 से किमी0 41.00 तक आन्‍तरिक सेक्शन की पुनर्स्थाापना के कार्य की परियोजना हेतु वित्‍तीय स्वीकृति।
47सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग / सिंचाई एवं जल संसाधन अनुभाग-2216/2015/3070/सत्‍ताईस-2-2015वित्तीय वर्ष 2015-16 में नाबार्ड पोषित जनपद बुलन्दशहर के अन्तर्गत गंगा नदी के दॉयें किनारे पर स्थित ऐतिहासिक स्थल भृगु आश्रम के बाढ सुरक्षा कार्यो की परियोजना हेतु वित्तीय स्वीकृति।
48सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग / सिंचाई एवं जल संसाधन अनुभाग-4254/2015/2745/15-27-सिं0-4हरिद्वार बांध, हरिद्वार के गेटों के यांत्रिक जल सयंत्रों के स्वचालित (आटोमेशन) की परियोजना की प्रशासकीय एवं वित्तीय स्वीकृति।
49चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ विभाग / चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ अनु-6268/2015/3136 /पॉच-6-15-04(उपकरण)/15 प्रदेश के राजकीय चिकित्सालयों में स्थित पैथालाजी लैब के उच्चीेकरण/सुदृढ़ीकरण हेतु उपकरणेां/साज-सज्जा सामग्री के क्रय के लिये प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृति ।
50चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ विभाग / चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ अनु-6269/2015/2358(ए)/पॉच-6-15-एस0एन0डी0-43/12वित्तीय वर्ष 2012-13 में क्रय की गयी अल्ट्रासाउण्ड मशीन के लिये अवशेष धनराशि रू0-2,82,37,432/- की वित्ती्य स्वीकृति।
51चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ विभाग / चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ अनु-6270/2015/2358/पॉच-6-15-एस0एन0डी0-43/12केन्द्री य औषधि भण्डार स्तर पर मानक मद 26-उपकरण/संयत्र मद में लंबित देनदारियों के सापेक्ष वित्तीय वर्ष 2012-13 में प्रदेश के 455 सामु0स्वाद0केन्द्रों के लिये 455 नग क्रय की गयी ई.सी.जी. मशीन के लिये अवशेष 20 प्रतिशत की लैप्स धनराशि की वित्तिय स्वीकृति।
52चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ विभाग / चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ अनु-6271/2015/2820/पॉच-6-15-4(82)/04 वित्तीय वर्ष 2015-16 में जनपद-फैजाबाद, तहसील मिल्कीपुर के कुमारगंज के कृषि विश्व विद्यालय परिसर में 100 शैया संयुक्त चिकित्सासलय के भवन निर्माण हेतु पुन: पुनरीक्षित स्वीकृति के संबंध में।
53चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ विभाग / चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ अनु 8148/2015/3283/पांच-8-2015-म(345)/2012टी0सी0-।।डा0 स्‍मृति आहूजा, चिकित्‍साधिकारी की तैनाती संशोधन के सम्‍बन्‍'ध में।
54खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग / खाद्य एवं औषधि प्रशासन अनुभाग80/2015/1890/अटठासी-15-43विविध/11वेतन समिति (2008) के नवम प्रतिवेदन भाग-1 में राजकीय विभागों के लिपिकीय संवर्ग के सम्बन्ध में की गयी संस्तुतियों पर लिये गये निर्णयों के कार्यान्वयन के सम्बन्ध में।

No comments:

Post a Comment