Saturday, 2 January 2016

Uttar Pradesh Shasanadesh issued from 29 Dec 2015 (7.01 P.M.) to 30 Dec 2015 (7.00 P.M.)

शासनादेशों की सूची
क्र.विभाग/अनुभागशासनादेश संख्याविषय
1पर्यटन विभाग / पर्यटन अनुभाग 164/2015/3783/41-2015-48 यो0/12 आगरा में ताजगंज वार्ड तथा ताजमहल को जाने वाले मुख्य मार्गों का पुनर्निमाण/उच्ची करण हेतु धनराशि की स्वीकृति।
2पर्यटन विभाग / पर्यटन अनुभाग 165/2015/3735/41-15-183 यो0/2015जनपद एवं नगर वाराणसी में गंगा नदी के बांयें तट पर स्थित खिडकिया घाट के समीप गोवर्धन मन्दिर के सुन्दरीकरण एवं स्थिल के पर्यटन विकास की योजना हेतु धनराशि की स्वीकृति
3पर्यटन विभाग / पर्यटन अनुभाग 166/2015/3441/41-15-25 यो0/2012राज्य सेक्टर के अन्तर्गत जनपद सोनभद्र में सलखन फासिल पार्क एवं लेखनिया पेन्टिंग के पर्यटन विकास हेतु धनराशि की स्वीकृति
4कारागार प्रशासन एवं सुधार विभाग / कारागार प्रशासन एवं सुधार अनुभाग-3337/2015/4231जेएल/22-3-15-100(153)/2015जिला कारागार, गोरखपुर में निरूद्ध विचाराधीन बंदी अनुज कन्नौजिया पुत्र श्री हनुमान कन्नौजिया, निवासी जनपद-मऊ को दूरस्थ कारागार पर स्थारनान्तरित किये जाने के सम्बन्ध‍ में।
5कारागार प्रशासन एवं सुधार विभाग / कारागार प्रशासन एवं सुधार अनुभाग-3338/2015/865जेपीआर/22-3-15-800(80)/2013केन्द्रीय कारागार, आगरा के बंदी अनार सिंह पुत्र श्री लज्जाराम, निवासी-ग्राम-नदराला, थाना-अलीगंज, जनपद-एटा को पैरोल वृद्धि प्रदान करने के सम्‍बन्‍ध में।
6कारागार प्रशासन एवं सुधार विभाग / कारागार प्रशासन एवं सुधार अनुभाग-3339/2015/4324जेएल/22-3-15-200(2)/2015आदर्श कारागार, लखनऊ में निरूद्ध बंदियों को गृह अवकाश की स्वीकृति कें सम्बन्ध में।
7आबकारी विभाग / आबकारी अनुभाग-1 108/2015/2329 ई-1/तेरह-2015-499(8)/2013 के तकनीकी सहायक संवर्ग की वेतन निर्धारण के सम्‍बन्‍ध में।
8श्रम विभाग / श्रम अनुभाग- 218/2015/1621/छत्तीस-2-2015-7(जी)/2015मनरेगा, ईंट-भट्ठों तथा अन्य् निर्माण स्था्लों पर कार्यरत पात्र निर्माण श्रमिकों तथा अधिष्ठा नों को पंजीकृत कराए जाने के उद्देश्य् से जिलाधिकारियों का मुख्य समन्वयक अधिकारी, मुख्य विकास अधिकारियों, अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व), नगर आयुक्त/अपर नगर आयुक्त तथा विकास प्राधिकरणों के अधिशाषी अभियन्ता (जिनको उपाध्यीक्ष द्वारा नामित किया जाएगा) को नोडल अधिकारी नामित करने के संबंध में।
9श्रम विभाग / श्रम अनुभाग- 449/2015/2304/36-4-2015-11(शि0)/2014 श्री राजन बाबू, सहायक श्रमायुक्‍त की तैनाती के संबंध में।
10चिकित्‍सा शिक्षा एवं आयुष विभाग / चिकित्‍सा शिक्षा अनुभाग-1225/2015/2733/71-1-2015-जी-137/2007वित्‍तीय वर्ष 2015-16 में मेडिकल कालेज, अम्‍बेडकर नगर के निर्माण हेतु धनराशि स्‍वीकृत किए जाने के संबंध में।
11चिकित्‍सा शिक्षा एवं आयुष विभाग / चिकित्‍सा शिक्षा अनुभाग-1226/2015/2837/71-1-2015-जी-207/2015वित्‍तीय वर्ष 2015-16 में मेडिकल कालेज, मेरठ के चिकित्‍सालय भवन एवं अधीनस्‍थ भवनों के जीर्णोद्वार/रिनोवेशन हेतु धनराशि स्‍वीकृत किए जाने संबंधी शासनादेश दिनॉक 15-12-2015 में संशोधन।
12लोक निर्माण विभाग / लोक निर्माण अनुभाग-578/2015/1293 ईजी/23-5-15-50(183)ईजी/07वित्तीय वर्ष 2015-16 में जनपद बुलन्दशहर में डी0एम0 कालोनी में स्थित अधीक्षण अभियन्ता‍ एवं अधिशासी अभियन्ता के आवासों की मरम्मत एवं सुधार कार्य सम्‍बन्‍धी 02 कार्यों हेतु अवशेष धनराशि की स्वीकृति।
13लोक निर्माण विभाग / लोक निर्माण अनुभाग-579/2015/1606 ईजी/23-5-15-50(83)ईजी/09वित्तीय वर्ष 2015-16 में जनपद कानपुर नगर में राजकीय कालोनी गोविन्द नगर में टाइप द्वितीय के क्षतिग्रस्त आवासों की विशेष मरम्मत कार्य हेतु प्रशासकीय एवं वित्तीय स्वी‍कृति।
14कृषि विभाग / कृषि अनुभाग-511/2015/संख्याि-11/1028(6)/2015 कृषि निदेशालय के 03 निष्प्रयोज्य वाहनों के स्थान पर 03 बोलेरो को क्रय किये जाने हेतु वित्तीिय स्वीकृति।
15कृषि विभाग / कृषि अनुभाग-512/2015/1028/2015कृषि निदेशालय के 03 निष्प्रयोज्य वाहनों के स्थान पर 03 बोलेरो को क्रय किये जाने हेतु वित्तीिय स्वीकृति।
16कृषि विभाग / कृषि अनुभाग-513/2015/1028(2)/2015 कृषि निदेशालय के 03 निष्प्रयोज्य वाहनों के स्थान पर 03 बोलेरो को क्रय किये जाने हेतु वित्तीिय स्वीकृति।
17कृषि विभाग / कृषि अनुभाग-514/2015/ संख्यात-1028(4)/2015कृषि निदेशालय के 03 निष्प्रयोज्य वाहनों के स्थान पर 03 बोलेरो को क्रय किये जाने हेतु वित्तीिय स्वीकृति।
18पशुधन विभाग / पशुधन अनुभाग 152/2015/संख्या-4688/37-1-201508 मुख्‍य पशु चिकित्‍सा अधिकारियों की पदोन्‍नति के उपरान्‍त तैनाती के सम्‍बन्‍ध में
19न्याय विभाग / न्याय अनु० 9(बजट)209/2015/3036/ सात-न्यारय -9(बजट)-2015-8(ब)/2012 चालू वित्तीशय वर्ष 2015-16 में अनुदान सं0-42 के अन्तसर्गत लेखाशीर्षक 2014 की मानक मद 09- विद्युत देय में अतिरिक्त धनराशि की स्वीकृति ।
20ग्रामीण अभियन्‍त्रण विभाग / ग्रामीण अभियन्‍त्रण अनुभाग-222/2015/1182/92-2-15-19(जॉच)/2012श्री एस0ए0एच0 रिजवी, तत्कालीन प्रभारी अधिशासी अभियंता, ग्रामीण अभियंत्रण विभाग, प्रखण्ड -उन्नाव के विरूद्व अनुशासनिक कार्यवाही ।
21ग्रामीण अभियन्‍त्रण विभाग / ग्रामीण अभियन्‍त्रण अनुभाग-223/2015/3290/92-2-15-43जॉच/2014श्री वी0के0 दूबे, तत्काुलीन अधिशासी अभियंता, ग्रामीण अभियंत्रण विभाग, प्रखण्ड -श्रावस्ती के विरूद्व अनुशासनिक कार्यवाही
22प्रशासनिक सुधार विभाग / प्रशासनिक सुधार अनुभाग-1 37/2015/1879/43-1-2015राष्‍ट्रीय लोक अदालत को सफल बनाने हेतु संयुक्‍त सचिव प्रशासनिक विभाग को नोडल अधिकारी बनाये जाने विषयक।
23अल्‍पसंख्‍यक कल्‍याण विभाग / अल्पसंख्यक कल्याण अनुभाग-137/2015/1228/52-1-2015-04(एम०एस०डी०पी०)/13मल्टी सेक्टोरल डेवलपमेण्ट प्रोग्राम के अन्तर्गत जनपद बाराबंकी के राजकीय आई०टी०आई०, बनीकोडर के निर्माण हेतु अवशेष द्वितीय किश्त अवमुक्त किये जाने के सम्बन्ध में।
24अल्‍पसंख्‍यक कल्‍याण विभाग / अल्पसंख्यक कल्याण अनुभाग-138/2015/जी०आई० 54 /बावन-1-2015-04(एम०एस०डी०पी०)/2013अवर सचिव, अल्पसंख्यक कार्य मंत्रालय भारत सरकार, की दिनांक 12.10.2012 को हुई इम्पावर्ड कमेटी की 59 वीं बैठक द्वारा मल्टी सेक्टोरल डेवलपमेण्ट प्रोग्राम के अन्तर्गत जनपद बाराबंकी के 09 राजकीय इण्टर कालेजों में अतिरिक्त कक्षा-कक्ष एवं 09 राजकीय इण्टर कालेजों में कम्यूटर रूम के निर्माण हेतु केन्द्रांश की अवशेष द्वितीय किश्त एवं उसके सापेक्ष बनने वाला राज्यांश की धनराशि अवमुक्त किये जाने के सम्बन्ध में।
25अल्‍पसंख्‍यक कल्‍याण विभाग / अल्पसंख्यक कल्याण अनुभाग-139/2015/1146/बावन-1-2015-01(142)/2009अवर सचिव, अल्पसंख्यक कार्य मंत्रालय भारत सरकार की दिनांक 02.09.2011 को हुई इम्पावर्ड कमेटी की 48 वीं बैठक द्वारा मल्टी सेक्टोरल डेवलपमेण्ट प्रोग्राम के अन्तर्गत जनपद पीलीभीत के ड्रमण्ड राजकीय इण्टर कालेजों में 09 अतिरिक्त‍ कक्षा-कक्षों के निर्माण हेतु केन्द्रांश की अवशेष द्वितीय किश्त एवं उसके सापेक्ष बनने वाला राज्यांंश की धनराशि अवमुक्त किये जाने के सम्बन्ध में।
26अल्‍पसंख्‍यक कल्‍याण विभाग / अल्पसंख्यक कल्याण अनुभाग-140/2015/652/52-1-2015-01(19)/14 12वीं पंचवर्षीय योजना में दिनांक 23.10.2013 को 77वीं इम्पावर्ड कमेटी की बैठक में वित्तींय वर्ष 2013-14 के लिए मल्टी. सेक्टो्रल डेवलपमेण्टा प्रोग्राम के अन्तर्गत जनपद महोबा के वीरभूमि राजकीय पी०जी०कालेज, महोबा में पुस्तकालय निर्माण एवं नवीन राजकीय बालिका इण्टर कालेज, बजरिया के निर्माण हेतु केन्द्रांश की प्रथम किश्त एवं उसके सापेक्ष बनने वाला राज्यांश अवमुक्तल करने के सम्बन्ध में।
27अल्‍पसंख्‍यक कल्‍याण विभाग / अल्पसंख्यक कल्याण अनुभाग-141/2015/1294 /52-1-2014-01(19)/1412वीं पंचवर्षीय योजना में दिनांक 23-10-2013 को 77वीं इम्पा्वर्ड कमेटी की बैठक में वित्तीेय वर्ष 2013-14 के लिए मल्टी‍ सेक्टोरल डेवलपमेण्ट प्रोग्राम के अन्तर्गत जनपद महोबा के महोबा (एम0बी0) में बजरिया के जू0हाई स्कूल का हाई स्कूील में उच्चीकरण अति0कक्षा-कक्ष, पुस्तकालय, प्रयोगशाला, कम्‍प्‍यूटर कक्ष, कला कक्ष तथा शौचालय ब्लााक हेतु केन्द्रांश की प्रथम किश्ते अवमुक्त करने के सम्‍बन्‍ध में।
28अल्‍पसंख्‍यक कल्‍याण विभाग / अल्पसंख्यक कल्याण अनुभाग-142/2015/1451/52-1-2015/11(एम0एस0डी0पी0)/11मल्टी सेक्टोरल डेवलपमेण्ट प्रोग्राम के अन्तंर्गत जनपद बाराबंकी के इलेक्ट्रिक वेल्डर एवं आर0ए0सी0 के लिये उपकरण एवं अन्य औजारों का क्रय हेतु अवशेष द्वितीय किश्त अवमुक्त किये जाने के सम्बन्धं में।
29अल्‍पसंख्‍यक कल्‍याण विभाग / अल्पसंख्यक कल्याण अनुभाग-143/2015/1346 /बावन-1-2015-12(एम०एस०डी०पी०)/2013अवर सचिव, अल्पसंख्यक कार्य मंत्रालय भारत सरकार, की दिनांक 12.10.2012 को हुई इम्पावर्ड कमेटी की 59 वीं बैठक द्वारा मल्टी सेक्टोरल डेवलपमेण्ट प्रोग्राम के अन्तर्गत जनपद सम्भल के विकास खण्डब-बेहजोई ग्राम लहरावन के राजकीय माध्यमिक विद्यालय में 06 अतिरिक्त‍ कक्षा-कक्षों, 03 प्रयोगशाला, आर्ट और क्राफ्ट रूम तथा एक पुस्तकालय की स्थापना हेतु केन्द्रांश की अवशेष द्वितीय किश्त एवं उसके सापेक्ष बनने वाला राज्यांश की धनराशि अवमुक्त किये जाने के सम्बन्ध में।
30अल्‍पसंख्‍यक कल्‍याण विभाग / अल्पसंख्यक कल्याण अनुभाग-144/2015/1522/52-1-2015-12(एम0एस0डी0पी0)/13मल्टी सेक्टोरल डेवलपमेण्ट प्रोग्राम के अन्तर्गत अवर सचिव, अल्पसंख्यक कार्य मंत्रालय भारत सरकार की दि0 12.10.12 को हुई इम्पावर्ड कमेटी की 59वीं बैठक में वित्तीय वर्ष 2014-15 के लिए जनपद सम्भल में इण्डिया मार्क-2 हैण्डपम्प की स्थापना तथा हैण्डपम्पों की रिबोरिंग के लिए केन्द्रांश की द्वितीय किश्त एवं उसके सापेक्ष बनने वाले राज्यांश की धनराशि अवमुक्त किया जाना।
31अल्‍पसंख्‍यक कल्‍याण विभाग / अल्पसंख्यक कल्याण अनुभाग-145/2015/1523/52-1-2015-12(एम०एस०डी०पी०)/13मल्टी सेक्टोरल डेवलपमेण्ट प्रोग्राम के अन्तर्गत जनपद सम्भल में कस्तूरबा गांधी स्कूल में अतिरिक्त कक्षा-कक्षों के निर्माण हेतु केन्द्रांश की द्वितीय किश्त एवं उसके सापेक्ष बनने वाला राज्यांश अवमुक्त करने के सम्बन्ध में।
32अल्‍पसंख्‍यक कल्‍याण विभाग / अल्पसंख्यक कल्याण अनुभाग-146/2015/1524 /52-1-2015-12(एम०एस०डी०पी०)/13मल्टीसेक्टोरल डेवलपमेण्ट प्रोग्राम के अन्तर्गत जनपद सम्भल में प्राथमिक उप स्वास्थ्य केन्द्रों की स्थापना एवं ग्राम ऐचौली में नये प्राथमिक स्वास्य्प केन्द्र की स्थापना हेतु अवशेष केन्द्रांश की द्वितीय किश्त एवं उसके सापेक्ष बनने वाले राज्यांश को अवमुक्त करने के सम्बन्ध में।
33अल्‍पसंख्‍यक कल्‍याण विभाग / अल्पसंख्यक कल्याण अनुभाग-147/2015/जी0आई0-19/बावन-1-2015-03(19)/10मल्टी सेक्टो्रल डेवलपमेण्ट प्रोग्राम के अन्तर्गत जनपद शाहजहाँपुर के कान्ट एवं तिलहर में 10 अतिरिक्त कक्षा-कक्षों के निर्माण हेतु केन्द्रांश की अवशेष द्वितीय किश्त एवं उसके सापेक्ष बनने वाला राज्यांश की धनराशि अवमुक्त् किये जाने के सम्बन्ध में।
34अल्‍पसंख्‍यक कल्‍याण विभाग / अल्पसंख्यक कल्याण अनुभाग-148/2015/जी०आई० 130/52-1-15-02(एम०एस०डी०पी०)/11टी0सी0मल्टी सेक्टोरल डेवलपमेण्ट प्रोग्राम के अन्तर्गत जनपद मुजफ्फरनगर के ग्राम जटवारा जानसठ में 02 छात्रावास सहित एक राजकीय पालिटेक्निक के निर्माण हेतु केन्द्रांश की अवशेष द्वितीय किश्त अवमुक्त करने के सम्बन्ध में।
35अल्‍पसंख्‍यक कल्‍याण विभाग / अल्पसंख्यक कल्याण अनुभाग-149/2015/2028/52-1-15-01(98)/13एम०एस०डी०पी० के अन्तर्गत प्रदेश के 48 जनपदों के विकास खण्डों में ब्लाक लेबिल फैसिलीटेटर की तैनाती के सम्बन्ध में ।
36अल्‍पसंख्‍यक कल्‍याण विभाग / अल्पसंख्यक कल्याण अनुभाग-150/2015/जी०आई० 133/52-1-15-27(एम०एस०डी०पी०)/11मल्टी सेक्टोरल डेवलपमेण्ट प्रोग्राम के अन्तर्गत जनपद जे०पी०नगर (अमरोहा) के कटाई सहसपुर में 02 छात्रावास सहित एक राजकीय पालिटेक्निक के निर्माण हेतु केन्द्रांश की अवशेष द्वितीय किश्त अवमुक्त करने के सम्बन्ध में।
37अल्‍पसंख्‍यक कल्‍याण विभाग / अल्पसंख्यक कल्याण अनुभाग-151/2015/1779/52-1-2015-01(39)/1412वीं पंचवर्षीय योजना में दिनांक 30-01-2015 को 82वीं इम्पावर्ड कमेटी की बैठक में वित्तीय वर्ष 2013-14 के लिए मल्टी‍ सेक्टोरल डेवलपमेण्ट प्रोग्राम के अन्तर्गत जनपद अलीगढ के ग्राम रोरावर एवं भोजपुरा में राजकीय हाई स्कूल के निर्माण हेतु केन्द्रांश की प्रथम किश्त अवमुक्त करने के सम्बन्ध में।
38अल्‍पसंख्‍यक कल्‍याण विभाग / अल्पसंख्यक कल्याण अनुभाग-152/2015/1225/बावन-1-15-03(6)/10मल्टी सेक्टोेरल डेवलपमेण्ट प्रोग्राम के अन्तर्गत जनपद सहारनपुर में स्वीकृत 122 आंगनवाड़ी केन्द्रों के भवन निर्माण के लिये केन्द्रांश की अवशेष द्वितीय किश्त अवमुक्त़ करने के सम्बन्ध में।
39राज्य सम्पत्ति / रा०स०अनु०-4534/2015/आ-4069/32-4-2015सिविल अनुरक्षण मद के अन्तरर्गत धनराशि की स्वीरक़ृति।
40अल्‍पसंख्‍यक कल्‍याण विभाग / अल्पसंख्यक कल्याण अनुभाग-153/2015/जी०आई० 38 /52-1-2015-11(एम०एस०डी०पी०)/13मल्टीसेक्टोरल डेवलपमेण्ट प्रोग्राम के अन्तर्गत जनपद बुलन्दबशहर में 06 प्राथमिक स्वास्थ्य उप केन्द्रों की स्था्पना हेतु अवशेष केन्द्रांश की द्वितीय किश्त एवं उसके सापेक्ष बनने वाले राज्यांश को अवमुक्त करने के सम्बन्ध में।
41अल्‍पसंख्‍यक कल्‍याण विभाग / अल्पसंख्यक कल्याण अनुभाग-154/2015/1679/बावन-1-2015-11(एम०एस०डी०पी०)/13मल्टी सेक्टोरल डेवलपमेण्ट प्रोग्राम के अन्तर्गत जनपद बुलन्दशहर के ग्राम ढकौली एवं परतापुर में कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालयों के निर्माण हेतु केन्द्रांश की अवशेष द्वितीय किश्त एवं उसके सापेक्ष बनने वाला राज्यांश की धनराशि अवमुक्त किये जाने के सम्बन्ध में।
42अल्‍पसंख्‍यक कल्‍याण विभाग / अल्पसंख्यक कल्याण अनुभाग-155/2015/1682/52-1-15-01(02)/2011मल्टी सेक्टोरल डेवलपमेण्ट प्रोग्राम के अन्तर्गत जनपद बुलन्दतशहर के ठैगोरा मदकोला में 02 छात्रावास सहित एक राजकीय पालिटेक्निक के निर्माण हेतु केन्द्रांश की अवशेष द्वितीय किश्त अवमुक्त करने के सम्बन्ध में।
43अल्‍पसंख्‍यक कल्‍याण विभाग / अल्पसंख्यक कल्याण अनुभाग-156/2015/1257/52-1-2015-1(126)/1312वीं पंचवर्षीय योजना में दिनांक 02.09.2014 को 90वीं इम्पावर्ड कमेटी की बैठक में वित्तींय वर्ष 2014-15 के लिए मल्टी सेक्टोरल डेवलपमेण्ट प्रोग्राम के अन्तर्गत जनपद गाजियाबाद के विकास खण्ड-रजापुर के डासना में राजकीय महिला डिग्री कालेज के निर्माण हेतु केन्द्रांश की प्रथम किश्त एवं उसके सापेक्ष बनने वाला राज्यांश अवमुक्त करने के सम्बन्ध में।
44अल्‍पसंख्‍यक कल्‍याण विभाग / अल्पसंख्यक कल्याण अनुभाग-157/2015/2030/52-1-2015-09(एम०एस०डी०पी०)/13मल्टीसेक्टोरल डेवलपमेण्ट प्रोग्राम के अन्तर्गत जनपद गाजियाबाद के ग्राम निवारी, मुरादनगर, असालतपुर लोनी और प्रताप बिहार में होम्योपैथिक चिकित्सालय की स्थापना एवं शहीदनगर एवं सिहानी, वसुन्धरा, विजयनगर, जावली, फरूखनगर तथा भोपुरा में आयुर्वे‍दि‍क चिकित्सालय की स्था‍पना हेतु अवशेष केन्द्रांश की द्वितीय किश्त एवं उसके सापेक्ष बनने वाले राज्यांश को अवमुक्त करने के सम्बन्ध में।
45अल्‍पसंख्‍यक कल्‍याण विभाग / अल्पसंख्यक कल्याण अनुभाग-158/2015/जी0आई0-182/52-1-15-01(10)/1412 वीं पंचवर्षीय योजना में दिनांक 22.08.2013 को 69वीं इम्पाेवर्ड कमेटी की बैठक में वित्तीय वर्ष 2013-14 के लिए मल्टी सेक्टोरल डेवलपमेण्ट प्रोग्राम के अन्तर्गत जनपद सहारनपुर के विकास खण्ड- बलियाखेड़ी, देवबन्द एवं नागलपुर में राजकीय बालिका इण्टर कालेज में 100 बेड के बालिका छात्रावास का निर्माण हेतु केन्द्रांश की प्रथम किश्त की धनराशि अवमुक्त करने के सम्बन्‍ध में।
46अल्‍पसंख्‍यक कल्‍याण विभाग / अल्पसंख्यक कल्याण अनुभाग-159/2015/2406/52-1-15-03(18)/10मल्टी सेक्टोरल डेवलपमेण्ट प्रोग्राम के अन्तर्गत जनपद बागपत के छपरौली में 02 छात्रावास सहित एक राजकीय पालिटेक्निक के निर्माण एवं उपकरण, मशीनरी, वाहन हेतु केन्द्रांश की प्रथम किश्त की अवशेष धनराशि अवमुक्त करने के सम्बन्ध में।
47अल्‍पसंख्‍यक कल्‍याण विभाग / अल्पसंख्यक कल्याण अनुभाग-160/2015/जी0आई0-245/52-1-2015-01(27)/201512वीं पंचवर्षीय योजना में दिनांक 24-03-2015 को 96वीं इम्पावर्ड कमेटी की बैठक में वित्तीेय वर्ष 2015-16 के लिए मल्टी सेक्टोरल डेवलपमेण्ट प्रोग्राम के अन्तर्गत अल्पसंख्यक बाहुल्य विकास खण्डों के चयनित 300 विद्यालयों में तकनीकी/कम्‍प्‍यूटर के माध्यम से शैक्षणिक गुणवत्ता में सुधार हेतु केन्द्रांश की प्रथम किश्त अवमुक्त करने के सम्बन्ध में।
48अल्‍पसंख्‍यक कल्‍याण विभाग / अल्पसंख्यक कल्याण अनुभाग-161/2015/2745/52-1-2015-01(132)/1312वीं पंचवर्षीय योजना में दिनांक 02-09-2014 को 90वीं इम्पावर्ड कमेटी की बैठक में वित्तीय वर्ष 2014-15 के लिए मल्टी सेक्टोरल डेवलपमेण्ट प्रोग्राम के अन्तर्गत जनपद सिद्धार्थनगर के दुल्हा शुमाली में राजकीय इण्टर कालेज के निर्माण हेतु केन्द्रांश की प्रथम किश्त अवमुक्त करने के सम्बन्ध में।
49राज्य सम्पत्ति / रा०स०अनु०-4535/2015/आ-4091/32-4-2015सिविल अनुरक्षण मद के अन्तर्गत धनराशि की स्वीक़ृति।
50राज्य सम्पत्ति / रा०स०अनु०-4536/2015/आ-4120/32-4-2014मशीने साज-सज्जा/उपकरण संयंत्र मद के अन्तर्गत धनराशि की स्वीक़ृति।
51अल्‍पसंख्‍यक कल्‍याण विभाग / अल्पसंख्यक कल्याण अनुभाग-162/2015/2443/बावन-1-2015-16(एम०एस०डी०पी०)/13मल्टी सेक्टोरल डेवलपमेण्ट प्रोग्राम के अन्तर्गत जनपद मुजफ्फरनगर के ग्राम-गढी शेखावत, ग्राम कमहेडा तथा ग्राम शफीपुर में राजकीय इण्टर कालेजों के निर्माण हेतु केन्द्रांश की अवशेष द्वितीय किश्त एवं उसके सापेक्ष बनने वाला राज्यांश की धनराशि अवमुक्त किये जाने के सम्बन्ध में।
52अल्‍पसंख्‍यक कल्‍याण विभाग / अल्पसंख्यक कल्याण अनुभाग-163/2015/3024/52-1-2015-01(20)/1412वीं पंचवर्षीय योजना में दिनांक 23-10-2013 को 77वीं इम्पाकवर्ड कमेटी की बैठक में वित्तीय वर्ष 2013-14 के लिए मल्टी सेक्टोरल डेवलपमेण्ट प्रोग्राम के अन्तर्गत जनपद- जे०पी०नगर (अमरोहा) के विकास खण्ड-धनौरा के ग्राम कुआं खेड़ा में राजकीय इण्टर कालेज का भवन निर्माण एवं विकास खण्ड-गजरौला के ग्राम पपसरा खादर में राजकीय इण्टर कालेज का भवन निर्माण हेतु केन्द्रांश की प्रथम किश्त अवमुक्त करने के सम्बन्ध में।
53अल्‍पसंख्‍यक कल्‍याण विभाग / अल्पसंख्यक कल्याण अनुभाग-164/2015/जी0आई0-202/52-1-2015-01(18)/1412वीं पंचवर्षीय योजना में दिनांक 23-10-2013 को 77वीं इम्पाववर्ड कमेटी की बैठक में वित्तीय वर्ष 2013-14 के लिए मल्टी सेक्टोरल डेवलपमेण्ट प्रोग्राम के अन्तर्गत जनपद-फतेहपुर के अण्डोली वार्ड में हाई स्कूृल के निर्माण हेतु प्रथम किश्त अवमुक्त करने के सम्बन्ध में।
54अल्‍पसंख्‍यक कल्‍याण विभाग / अल्पसंख्यक कल्याण अनुभाग-165/2015/जी0आई0-271/बावन-1-2015-01(110)/13मल्टी सेक्टोरल डेवलपमेण्ट प्रोग्राम के अन्तर्गत जनपद सन्त रविदासनगर/भदोही के वि०ख०सन्त‍ रविदासनगर के वार्ड नं० 13, मामदेवपुर भदोही में राजकीय बालिका इण्टर कालेज का भवन निर्माण हेतु केन्द्रांश की प्रथम किश्त एवं उसके सापेक्ष बनने वाला राज्यांश की धनराशि अवमुक्ते किये जाने के सम्‍बन्‍ध में।
55अल्‍पसंख्‍यक कल्‍याण विभाग / अल्पसंख्यक कल्याण अनुभाग-166/2015/जी0आई0-295/बावन-1-15-06(एम०एस०डी०पी०)/13मल्टी सेक्टोेरल डेवलपमेण्ट प्रोग्राम के अन्तर्गत जनपद बलरामपुर में स्वीकृत 145 आंगनवाड़ी केन्द्रों के भवन निर्माण के लिये केन्द्रांश की अवशेष द्वितीय किश्त अवमुक्त़ करने के सम्बन्ध् में।
56पंचायतीराज विभाग / पंचायतीराज अनुभाग-25/866/33-2-14जिला पंचायतों द्वारा कराये जा रहे निर्माण कार्यो के लिए दिशा निर्देश।
57पंचायतीराज विभाग / पंचायतीराज अनुभाग-28/2015/167ज0सू0/33-2-15सूचना का अधिकार अधिनियम, 2005 के अंतर्गत शुल्क के संबंध में
58वित्‍त विभाग / वित्‍त संसाधन (सामान्‍य) अनुभाग5/2015/आर0जी0-1376/दस-2015-70/2015पंचम राज्य वित्त आयोग के निदेश पद सम्‍ब‍न्‍धी अधिसुचना
59गृह विभाग / गृह (पुलिस)अनुभाग-7413/2015/3593/6-पु-7-2015-120/2011 प्रदेश के सभी थानों में कम्यूटर आदि उपकरणों के संचालन के लिये पर्याप्त पावर बैकअप की सुविधा हेतु प्रत्येक थाना पर सोलर फोटोवाल्टिक पावर सिस्टम के क्रय/अधिष्ठापन हेतु शासनादेश संख्या-1118/6-पु-7-2015-120/2011, दिनांक 31 मार्च, 2015 द्वारा निर्गत स्वीकृति के सापेक्ष क्रयानुमोदन के संबंध में।
60गृह विभाग / गृह (पुलिस)अनुभाग-7414/2015/4226/6-पु0-7-2015-2(2)/2014आधुनिकीकरण योजना 2013-14 के अन्तर्गत केन्द्रांश के सापेक्ष जनपद ज्योतिबाफूलेनगर के थाना गजरौला में प्रशासनिक भवन के निर्माण कार्यो हेतु शेष धनराशि की स्वीकृति।
61गृह विभाग / गृह (पुलिस)अनुभाग-7415/2015/4071/6-पु0-7-2015-170/2015आधुनिकीकरण योजना 2014-15 के अर्न्तगत अनुमोदित राज्यांश के सापेक्ष जनपद मथुरा के महिला थाना में प्रशासनिक भवन के निर्माण कार्यो की स्वीकृति।
62राज्य सम्पत्ति / रा०स०अनु०-4530/2015/संख्या-आ-4025/32-4-2015सिविल अनुरक्षण मद के अन्तर्गत धनराशि की स्वीक़ृति।
63राज्य सम्पत्ति / रा०स०अनु०-4531/2015/आ-2005/32-4-2015विद्युत अनुरक्षण मद के अन्तर्गत धनराशि की स्वी‍क़ृति।
64राज्य सम्पत्ति / रा०स०अनु०-4532/2015/आ-4162/32-4-2015सिविल अनुरक्षण मद के अन्तर्गत धनराशि की स्वीक़ृति।
65राज्य सम्पत्ति / रा०स०अनु०-4533/2015/स-3438/32-4-2015उ0प्र0राज्यु अतिथि गृह नवीं मुम्बई के संचालन/अनुरक्षण् हेतु धनावंटन के सम्बेन्ध में।
66राज्य सम्पत्ति / रा०स०अनु०-4537/2015/आ-4090/32-4-2015सिविल अनुरक्षण मद के अन्तर्गत धनराशि की स्वीक़ृति।
67राज्य सम्पत्ति / रा०स०अनु०-4538/2015/आ-3065/32-4-2015सिविल अनुरक्षण मद के अन्तर्गत धनराशि की स्वीक़ृति।
68राज्य सम्पत्ति / रा०स०अनु०-4539/2015/आ-3004/32-4-2015सिविल अनुरक्षण मद के अन्तर्गत धनराशि की स्वीक़ृति।
69शिक्षा विभाग / शिक्षा अनुभाग 152/2015/सं-1470/पन्द्रह-1-2015-21(22)/15स्‍थानान्‍तरण आदेश।
70सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग / सिंचाई एवं जल संसाधन अनुभाग-4261/2015/3093/15-27-सिं0-4उ0प्र0 वाटर सेक्टर रिस्ट्रक्‍चरिंग परियोजना द्वितीय चरण के अन्तर्गत सिंचाई विभाग के कार्यों हेतु रू0 14.45 करोड़ की वित्तीय स्वी‍कृति।
71चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ विभाग / चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ अनु-3263/2015/2283/चि0-3-15-1632/2015डा0 रघुनन्दन दास जिन्दल, आर्थोपेडिक सर्जन (वरि0क्र0-8246, लेवल-2), जिला चिकित्सालय, बागपत को प्रशासनिक आधार पर स्थानान्तरित करते हुए जिला चिकित्सािलय एटा में तैनात करने के सम्‍बन्‍ध में
72चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ विभाग / चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ अनु-3264/2015/2167/चि0-3-15-टी-1(237)/2015कार्यालय ज्ञाप संख्या -154/2015/1664/चि0-3-15-टी-1(237)/ 2015, दिनांक 31-08-2015 द्वारा डा0 रियाज अली मिर्जा, नेत्र शल्यक, (वरिष्ठता क्रमांक-9915, लेवल-3), अधीन मुख्य चिकित्‍साधिकारी कानपुर देहात का प्रशासनिक आधार पर जिला चिकित्सालय (पुरूष), लखीमपुर खीरी में किये गये स्थानान्तरण को संशोधित करते हुए जिला चिकित्सालय कानपुर देहात में तैनात किये जाने के सम्‍बन्‍ध में
73चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ विभाग / चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ अनु-3265/2015/यू0ओ0-162/चि0-3-15-541/2015-आयुष अनु0-1प्रादेशिक चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवा संवर्ग के निम्नलिखित चिकित्साधिकारियों को उनके नाम के सम्मुख अंकित कालम-4 में अवस्थित राजकीय आयुर्वेदिक महाविद्यालयों में भी अपने कार्य के साथ-साथ अंशकालिक रूप से शैक्षणिक कार्य सम्पादन हेतु सम्बद्ध किये जाने के सम्‍बन्‍ध में
74चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ विभाग / चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ अनु-3266/2015/डब्लूव0पी0-874/ चि0-3-15-टी-1(213)/2015 टी0सी0शासन के कार्यालय ज्ञाप संख्या-85/2015/1577/चि0-3-15-टी-1(213)/2015, दिनांक 30-06-15 (क्रमांक-58) द्वारा डा0 सुशील कुमार गुप्ता, पैथालाजिस्ट (वरि0क्र0-11093, लेवल-2), जिला चिकित्सालय, झांसी का जिला चिकित्सालय, महोबा किये गये स्थानान्तरण को सम्यक विचारोपरान्त निरस्त किये जाने के सम्‍बन्‍ध में
75चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ विभाग / चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ अनु-3267/2015/2611/चि0-3-15-टी-1(87)/2015डा0 चित्रा सुरेश, स्त्री रोग विशेषज्ञ (वरि0क्र0-12133, ले0-2), बी0एम0सी0 चिकित्सालय एवं प्रसूति गृह हजरतगंज, लखनऊ को जनहित में स्थानान्तरित/ समायोजित करते हुये वीरागंना अवन्तीबाई महिला चिकित्सालय, लखनऊ में स्त्रीरोग विशेषज्ञ के पद पर तैनात किये जाने के सम्‍बन्‍ध में
76चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ विभाग / चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ अनु-3268/2015/2764/चि0-3-15-टी-1(208)/2015शासन के कार्यालय ज्ञाप संख्या-124/2015/1575-दो/चि0-3-15-टी-1(208)/2015, दिनांक 30 जून 2015 (क्रमांक-03) द्वारा डा0 धीरज कुमार जायसवाल, चिकित्साधिकारी (वरि0क्र0-11948क1, ले0-2) अधीन मुख्य चिकित्साधिकारी, मिर्जापुर का जिला संयुक्त चिकित्सालय, सोनभद्र किया गया स्थानान्तरण निरस्त किये जाने के सम्‍बन्‍ध में
77गृह विभाग / गृह (पुलिस)अनुभाग-211/2015/पी0ई0एम0एस0 डायल-100 परियोजना के सम्बन्ध में।प्रदेश स्तरीय पुलिस इमरजेन्सी प्रबन्धन प्रणाली (पी0ई0एम0एस0) डायल-100 परियोजना के सम्बन्ध में।

No comments:

Post a Comment