Saturday, 2 January 2016

Shasanadesh issued from 28 Dec 2015 (7.01 P.M.) to 29 Dec 2015 (7.00 P.M.)

शासनादेशों की सूची
क्र.विभाग/अनुभागशासनादेश संख्याविषय
1ऊर्जा विभाग / ऊर्जा-28/2015/3024/24-पी-2-15-1(121)/04हड़ताल निषिद्ध करने विषयक।
2कारागार प्रशासन एवं सुधार विभाग / कारागार प्रशासन एवं सुधार अनुभाग-4212/2015/1327/22-4-15-48(9)/10जिला कारागार, मुरादाबाद को शहर की घनी आबादी के बाहर स्थानांतरित किये जाने तथा नवीन जिला कारागार, मुरादाबाद के निर्माण हेतु भूमि की व्यवस्था के सम्बन्ध में।
3श्रम विभाग / श्रम अनुभाग- 218/2015/1621/छत्तीस-2-2015-7(जी)/2015मनरेगा, ईंट-भट्ठों तथा अन्य् निर्माण स्था्लों पर कार्यरत पात्र निर्माण श्रमिकों तथा अधिष्ठा नों को पंजीकृत कराए जाने के उद्देश्य् से जिलाधिकारियों का मुख्य समन्वयक अधिकारी, मुख्य विकास अधिकारियों, अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व), नगर आयुक्त/अपर नगर आयुक्त तथा विकास प्राधिकरणों के अधिशाषी अभियन्ता (जिनको उपाध्यीक्ष द्वारा नामित किया जाएगा) को नोडल अधिकारी नामित करने के संबंध में।
4चिकित्‍सा शिक्षा एवं आयुष विभाग / चिकित्‍सा शिक्षा अनुभाग-2115/2015/4718/71-2-15-आर0एम-18/2012वित्तीय वर्ष 2015-16 में अनुदान संख्‍या-83 से संस्थान के अंतर्गत निर्मित आंकोलाजी भवन के दक्षिण-पश्चिमी कोने पर लो-एनर्जी लीनैक, एसीलेटर कक्ष एवं आंकोलाजी के तृतीय तल पर स्ट्र्क्च्र प्रोस्टेथेटिक तथा आर्थोटिक लैब, फिजियोथेरेपी एवं आक्यूृपेशनल लैब के निर्माण हेतु वित्तीय स्वीकृति।
5लोक निर्माण विभाग / लोक निर्माण अनुभाग-549/2015/1367 ईजी/23-5-15-50(44)ईजी/09वित्तीय वर्ष 2015-16 में जनपद लखनऊ में दिलकुशा कालोनी के पी0डब्लू0डी0-7, पी0डब्लू्0डी0-5 व पी0डब्लू0डी0-4(03 कार्य) में विशेष मरम्मत कार्य हेतु प्रशासकीय एवं वित्तीय स्वीकृति।
6लोक निर्माण विभाग / लोक निर्माण अनुभाग-9145/2015/1736/23-9-2015-4बजट/2015वित्तीय वर्ष 2015-16 अनुदान संख्या-58 के अन्तर्गत जनपद लखनऊ में रिसर्च डेवलपमेन्ट एवं क्वालिटी प्रमोशन सेल की प्रयोगशाला के उच्चीकरण हेतु उपकरणों की आपूर्ति एवं सुधार कार्य हेतु प्रशासकीय एवं वित्तीय स्वीकृति।
7लोक निर्माण विभाग / लोक निर्माण अनुभाग-9146/2015/आ0-297/23-9-2015-48स0वि0(पु0नि0)/2015वित्तीिय वर्ष 2015-16 में डा0राम मनोहर लोहिया समग्र ग्राम विकास योजनान्त्र्गत वर्ष 2012-13, 2013-14 एवं 2014-15 एवं 2015-16 हेतु चयनित ग्रामों के मुख्य राजस्वा ग्रामों के ध्वस्त/ क्षतिग्रस्त सम्पर्क मार्गो के पुनर्निर्माण कार्यो की प्रशासकीय एवं वित्तीय स्वीकृति।
8लोक निर्माण विभाग / लोक निर्माण अनुभाग-9149/2015/1626/23-9-2015-20ए0सी0/04टी0सी0वित्तीय वर्ष 2015-16 में मूल्य हृास आरक्षित निधि नियमावली-2005 के अन्तर्गत प्राविधानित बजट व्यवस्था से उच्च तकनीकी नई मशीनों एवं उपस्करों के क्रय हेतु प्रशासकीय एवं वित्तीय स्वीकृति निर्गत किये जाने के संबंध में।
9लोक निर्माण विभाग / लोक निर्माण अनुभाग-9150/2015/आ0-292/23-9-2015-50स0वि0(पु0नि0)/2015वित्तीकय वर्ष 2015-16 में डा0राम मनोहर लोहिया समग्र ग्राम विकास योजनान्ततर्गत वर्ष 2012-13, 2013-14 एवं 2014-15 हेतु चयनित ग्रामों के मुख्य राजस्वल ग्रामों के ध्वास्त0/ क्षतिग्रस्त सम्पर्क मार्गो के पुनर्निर्माण कार्यो की प्रशासकीय एवं वित्तीय स्वी्कृति।
10लोक निर्माण विभाग / लोक निर्माण अनुभाग-14477/2015/1410/तेईस-14-15-218(या0स0)/2002बुन्देलखण्ड विकास निधि (राज्यांश) अनुदान संख्या-56 के अन्तर्गत जनपद-जालौन स्थान उरई की 01 परियोजना के क्रियान्वेयन हेतु वित्तीय वर्ष 2015-16 में धनराशि का आवंटन।
11लोक निर्माण विभाग / लोक निर्माण अनुभाग-14478/2015/1378/23-14-15-103आ0पू0वि0नि0/14पूर्वान्चल विकास निधि (राज्यांत) अनुदान संख्या6-56 के अन्तरर्गत जनपद बलिया की 01 परियोजना के अवशेष कार्य को पूर्ण करने हेतु वित्ती य वर्ष 2015-16 में धनराशि का आवंटन।
12अल्‍पसंख्‍यक कल्‍याण विभाग / अल्पसंख्यक कल्याण अनुभाग-11/2015/5152/52-1-2015-1(135)/1312वीं पंचवर्षीय योजना में दिनांक 20 फरवरी, 2014 को 84वीं इम्पाेवर्ड कमेटी की बैठक में वित्तीय वर्ष 2013-14 के लिए मल्टीसेक्टोरल डेवलपमेण्ट प्रोग्राम के अन्तर्गत जनपद मेरठ में राजकीय महिला डिग्री कालेज का निर्माण हेतु केन्द्रांश का (25) प्रतिशत एवं उसके सापेक्ष बनने वाला राज्यांश का (25) प्रतिशत प्रथम किश्त के रूप में अवमुक्त करने के सम्बन्ध‍ में।
13अल्‍पसंख्‍यक कल्‍याण विभाग / अल्पसंख्यक कल्याण अनुभाग-12/2015/5227/52-1-2015-01(126)/1312 वीं पंचवर्षीय योजना में दिनांक 20.09.2013 को 75वीं इम्पापवर्ड कमेटी की बैठक में वित्तीय वर्ष 2013-14 के लिए मल्टीसेक्टोरल डेवलपमेण्ट प्रोग्राम के अन्तर्गत जनपद गा‍जियाबाद के विकास खण्ड-रजापुर के ग्राम निदौरी में इण्टर कालेज के निर्माण हेतु केन्द्रांश की प्रथम किश्त एवं उसके सापेक्ष बनने वाला राज्यांश अवमुक्त करने के सम्बन्धं में।
14अल्‍पसंख्‍यक कल्‍याण विभाग / अल्पसंख्यक कल्याण अनुभाग-13/2015/5211/बावन-1-2015-17(एम0एस0डी0पी0)/13मल्टी् सेक्टोरल डेवलपमेण्टप प्रोग्राम के अन्तनर्गत जनपद जे0पी0नगर (अमरोहा) के ग्राम धनौरा में राजकीय इण्टर कालेज के भवन निर्माण हेतु केन्द्रांश की अवशेष द्वितीय किश्त एवं उसके सापेक्ष बनने वाला राज्यांश की धनराशि अवमुक्त किये जाने के सम्बन्ध में।
15अल्‍पसंख्‍यक कल्‍याण विभाग / अल्पसंख्यक कल्याण अनुभाग-14/2015/5337/52-1-15-1(10)/1412 वीं पंचवर्षीय योजना में अवर सचिव, अल्पसंख्यक कार्य मंत्रालय भारत सरकार की दिनांक 22.08.2013 को हुई इम्पावर्ड कमेटी की 69वीं बैठक में वित्तीय वर्ष 2013-14 के लिए मल्टी सेक्टोरल डेवलपमेण्ट प्रोग्राम के अन्तर्गत जनपद सहारनपुर में स्वीकृत विकास खण्ड-पुवरका, सधौली कदीम एवं सरसावन में राजकीय यूनानी डिस्पेन्सरी तथा मुजफ्फराबाद में राजकीय आयुर्वेदिक डिस्पेन्सरी के निर्माण के लिए केन्द्रांश की प्रथम किश्त एवं उसके सापेक्ष बनने वाले राज्यांश की धनराशि अवमुक्त किया जाना।
16अल्‍पसंख्‍यक कल्‍याण विभाग / अल्पसंख्यक कल्याण अनुभाग-15/2015/5193/52-1-2015-25(एम0एस0डी0पी0)/13-।11वीं पंचवर्षीय योजना में मल्टी सेक्टोरल डेवलपमेण्ट प्रोग्राम के अन्तर्गत जनपद पीलीभीत में 01 राजकीय इण्टर कालेज, शेर मोहम्मद के भवन निर्माण की लागत वृद्धि की धनराशि रू 104.34 लाख अवमुक्त करने के सम्बन्ध में।
17अल्‍पसंख्‍यक कल्‍याण विभाग / अल्पसंख्यक कल्याण अनुभाग-16/2015/174/बावन-1-2015-03(01)/10टी0सी0-।मल्टी सेक्टोरल डेवलपमेण्ट प्रोग्राम के अन्तर्गत जनपद बहराइच के काजीपुरा में राजकीय इण्टर कालेज के भवन निर्माण हेतु केन्द्रांश की अवशेष द्वितीय किश्त एवं उसके सापेक्ष बनने वाला राज्यांश की धनराशि अवमुक्त किये जाने के सम्बन्ध‍ में।
18अल्‍पसंख्‍यक कल्‍याण विभाग / अल्पसंख्यक कल्याण अनुभाग-17/2015/175/52-1-2015-1(15)/10मल्टी सेक्टोरल डेवलपमेण्ट प्रोग्राम के अन्त्र्गत जनपद पीलीभीत के बरखेड़ा एवं पूरनपुर में आई0टी0आई0 भवन का निर्माण हेतु अवशेष द्वितीय किश्त अवमुक्त किये जाने के सम्बन्ध में।
19अल्‍पसंख्‍यक कल्‍याण विभाग / अल्पसंख्यक कल्याण अनुभाग-18/2015/199/52-1-15-03(01)/10टी0सी0-।मल्टी् सेक्टोेरल डेवलपमेण्ट प्रोग्राम के अन्तर्गत जनपद बहराइच में 02 छात्रावास सहित एक राजकीय पालिटेक्निक के निर्माण हेतु केन्द्रांश की अवशेष द्वितीय किश्त अवमुक्त करने के सम्बनन्ध में।
20अल्‍पसंख्‍यक कल्‍याण विभाग / अल्पसंख्यक कल्याण अनुभाग-19/2015/173/बावन-1-2015-13(एम0एस0डी0पी0)/13मल्टी सेक्टोरल डेवलपमेण्ट प्रोग्राम के अन्तर्गत जनपद बदायूँ के सैदपुर ब्ला्क वजीरगंज में 100 बेड के बालिका छात्रावास के निर्माण हेतु केन्द्रांश की अवशेष द्वितीय किश्त की धनराशि अवमुक्त किये जाने के सम्बन्ध में।
21अल्‍पसंख्‍यक कल्‍याण विभाग / अल्पसंख्यक कल्याण अनुभाग-110/2015/246/52-1-2015-06(एम0एस0डी0पी0)/11मल्टी सेक्टोरल डेवलपमेण्ट प्रोग्राम के अन्त्र्गत जनपद रामपुर के स्वा्र में आई0टी0आई0 भवन के निर्माण हेतु अवशेष द्वितीय किश्त अवमुक्त् किये जाने के सम्बन्ध में।
22अल्‍पसंख्‍यक कल्‍याण विभाग / अल्पसंख्यक कल्याण अनुभाग-111/2015/250/52-1-2015-1(146)/09टी0सी0-।मल्टीसेक्टोरल डेवलपमेण्ट प्रोग्राम के अन्तर्गत जनपद लखनऊ में 31 प्राथमिक स्वास्थ्य उपकेन्द्र हेतु अवशेष केन्द्रांश की द्वितीय किश्त एवं उसके सापेक्ष बनने वाले राज्यांश को अवमुक्त करने के सम्बन्ध में।
23अल्‍पसंख्‍यक कल्‍याण विभाग / अल्पसंख्यक कल्याण अनुभाग-112/2015/370/बावन-1-2015-06(एम0एस0डी0पी0)/11मल्टी सेक्टोरल डेवलपमेण्ट् प्रोग्राम के अन्तर्गत जनपद रामपुर में राजकीय बालिका इण्टर कालेज में 100 शैय्या वाले छात्रावास के भवन निर्माण हेतु केन्द्रांश की अवशेष द्वितीय किश्त की धनराशि अवमुक्त किये जाने के सम्बनन्धं में।
24अल्‍पसंख्‍यक कल्‍याण विभाग / अल्पसंख्यक कल्याण अनुभाग-113/2015/जी0आई0 01/बावन-1-2015-13(एम0एस0डी0पी0)/13मल्टी सेक्टोारल डेवलपमेण्ट प्रोग्राम के अन्तिर्गत जनपद बदायूँ के सैदपुर ब्लाक वजीरगंज में एक बालिका इण्टर कालेज के निर्माण तथा पन्ना लाल नगर पालिका इण्टर कालेज, सहसवान में अतिरिक्त कक्षा-कक्षों के निर्माण हेतु केन्द्रांश की अवशेष द्वितीय किश्तन एवं उसके सापेक्ष बनने वाला राज्यांश की धनराशि अवमुक्त किये जाने के सम्बतन्ध में।
25अल्‍पसंख्‍यक कल्‍याण विभाग / अल्पसंख्यक कल्याण अनुभाग-114/2015/273/बावन-1-2015-10(एम0एस0डी0पी0)/13मल्टी सेक्टोरल डेवलपमेण्ट प्रोग्राम के अन्तर्गत जनपद श्रावस्ती में राजकीय बालिका इण्टर कालेज, भिनगा तथा राजकीय बालिका इण्टर कालेज, गिलौला में 50-50 सीट के छात्रावास के निर्माण हेतु केन्द्रांश की अवशेष द्वितीय किश्त की धनराशि अवमुक्त किये जाने के सम्बन्ध में।
26अल्‍पसंख्‍यक कल्‍याण विभाग / अल्पसंख्यक कल्याण अनुभाग-115/2015/270/52-1-2015-1(131)/09टी0सी0-।मल्टी सेक्टोरल डेवलपमेण्ट प्रोग्राम के अन्तर्गत जनपद बदायूं के विसौली में स्टाीफ क्वार्टर, बालक छात्रावास सहित एक आई0टी0आई भवन के निर्माण हेतु अवशेष द्वितीय किश्त अवमुक्त किये जाने के सम्बन्धे में।
27अल्‍पसंख्‍यक कल्‍याण विभाग / अल्पसंख्यक कल्याण अनुभाग-116/2015/211/52-1-2015-1(104)/1312वीं पंचवर्षीय योजना में दिनांक 12, 13 सितम्बर, 2013 को 73वीं इम्पाावर्ड कमेटी की बैठक में वित्तीय वर्ष 2013-14 के लिए मल्टी सेक्टोररल डेवलपमेण्ट प्रोग्राम के अन्त्र्गत जनपद उन्नाव के नगर पालिका परिषद, उन्ना्व में राजकीय बालिका डिग्री कालेज के निर्माण हेतु केन्द्रांश की प्रथम किश्त एवं उसके सापेक्ष बनने वाला राज्यांश अवमुक्त करने के सम्बन्ध‍ में।
28अल्‍पसंख्‍यक कल्‍याण विभाग / अल्पसंख्यक कल्याण अनुभाग-117/2015/244 /52-1-2015-1(131)/1312वीं पंचवर्षीय योजना में दिनांक 12, 13 सितम्बर, 2013 को 73वीं इम्पावर्ड कमेटी की बैठक में वित्तीय वर्ष 2013-14 के लिए मल्टी सेक्टोररल डेवलपमेण्ट प्रोग्राम के अन्त्र्गत जनपद सीतापुर के लहरपुर नगर पालिका परिषद(कस्तूरबा गांधी विद्यालय परिसर) में राजकीय बालिका डिग्री कालेज (विज्ञान एवं मानविकी) का निर्माण हेतु केन्द्रांश की प्रथम किश्त एवं उसके सापेक्ष बनने वाला राज्यांश अवमुक्त करने के सम्बन्ध में।
29अल्‍पसंख्‍यक कल्‍याण विभाग / अल्पसंख्यक कल्याण अनुभाग-118/2015/384/बावन-1-2015-09(एम0एस0डी0पी0)/11मल्टी सेक्टोरल डेवलपमेण्ट प्रोग्राम के अन्तर्गत जनपद बरेली के ग्राम-मुडियाजागीर, बाली अहमदपुर एवं बरौर में राजकीय इण्टर कालेजों के भवन निर्माण हेतु केन्द्रांश की अवशेष द्वितीय किश्त एवं उसके सापेक्ष बनने वाला राज्यांश की धनराशि अवमुक्त किये जाने के सम्बन्ध में।
30अल्‍पसंख्‍यक कल्‍याण विभाग / अल्पसंख्यक कल्याण अनुभाग-119/2015/412/बावन-1-2015-01(21)/2013अवर सचिव, अल्प‍संख्यनक कार्य मंत्रालय भारत सरकार, की दिनांक 08.11.2012 को हुई इम्पावर्ड कमेटी की 60 वीं बैठक द्वारा मल्टी सेक्टोरल डेवलपमेण्ट प्रोग्राम के अन्तर्गत जनपद बागपत के ग्राम दोझा जहांनगढ़ में 01 राजकीय इण्टर कालेज हेतु केन्द्रांश की अवशेष द्वितीय किश्त एवं उसके सापेक्ष बनने वाला राज्यांश की धनराशि अवमुक्त किये जाने के सम्बन्ध में।
31अल्‍पसंख्‍यक कल्‍याण विभाग / अल्पसंख्यक कल्याण अनुभाग-120/2015/307/बावन-1-14-03(17)/10टी०सी०मल्टी सेक्टोरल डेवलपमेण्ट प्रोग्राम के अन्तर्गत जनपद जे०पी०नगर में 20आंगनवाड़ी केन्द्रों के भवन निर्माण के लिये केन्द्रांश की अवशेष द्वितीय किश्त अवमुक्त करने के सम्बन्ध में।
32अल्‍पसंख्‍यक कल्‍याण विभाग / अल्पसंख्यक कल्याण अनुभाग-121/2015/जी0आई0-25/52-1-2015-1(124)/1312वीं पंचवर्षीय योजना में दिनांक 20.09.2013 को 75वीं इम्पाेवर्ड कमेटी की बैठक में वित्तीय वर्ष 2013-14 के लिए मल्टी सेक्टोरल डेवलपमेण्ट प्रोग्राम के अन्तर्गत जनपद बुलन्दशहर के एतमाद सराय में राजकीय महिला डिग्री कालेज के निर्माण हेतु केन्‍द्रांश की प्रथम किश्त एवं उसके सापेक्ष बनने वाला राज्यांश अवमुक्त् करने के सम्बन्ध में।
33अल्‍पसंख्‍यक कल्‍याण विभाग / अल्पसंख्यक कल्याण अनुभाग-122/2015/जी0आई0 26/52-1-2015-03(01)/10 टी0सी0-।मल्टी सेक्टोरल डेवलपमेण्ट प्रोग्राम के अन्त्र्गत जनपद बहराइच के नानपारा में आई0टी0आई0 भवन के निर्माण हेतु अवशेष द्वितीय किश्त अवमुक्त किये जाने के सम्बन्ध में।
34अल्‍पसंख्‍यक कल्‍याण विभाग / अल्पसंख्यक कल्याण अनुभाग-123/2015/379/52-1-2015-07(एम्‍0एस्‍0डी0पी0)/11मल्टी सेक्टोरल डेवलपमेण्ट प्रोग्राम के अन्त्र्गत जनपद लखीमपुर खीरी के धौरहरा में आई0टी0आई0 भवन के निर्माण हेतु अवशेष द्वितीय किश्त अवमुक्त किये जाने के सम्बन्ध में।
35अल्‍पसंख्‍यक कल्‍याण विभाग / अल्पसंख्यक कल्याण अनुभाग-124/2015/192/बावन-1-2015-01(15)/2010अवर सचिव, अल्पतसंख्यक कार्य मंत्रालय भारत सरकार, की दिनांक 22.07.2010 को हुई इम्पावर्ड कमेटी की 34 वीं बैठक द्वारा मल्टी सेक्टोरल डेवलपमेण्ट प्रोग्राम के अन्तर्गत जनपद बहराइच में राजकीय इण्टंर कालेजों में अतिरिक्त कक्षा-कक्षों के निर्माण हेतु केन्द्रांश की अवशेष द्वितीय किश्तं एवं उसके सापेक्ष बनने वाला राज्यांपश की धनराशि अवमुक्त किये जाने के सम्ब‍न्ध में।
36अल्‍पसंख्‍यक कल्‍याण विभाग / अल्पसंख्यक कल्याण अनुभाग-125/2015/529/52-1-2015-01(122)/13 12वीं पंचवर्षीय योजना में दिनांक 20.09.2013 को 75वीं इम्पाावर्ड कमेटी की बैठक में वित्तींय वर्ष 2013-14 के लिए मल्टी सेक्टोरल डेवलपमेण्ट प्रोग्राम के अन्तर्गत जनपद सम्भल के असमोली, पंवासा एवं सम्भल में राजकीय इण्टर कालेज का निर्माण हेतु केन्द्रांश की प्रथम किश्त एवं उसके सापेक्ष बनने वाला राज्यांश अवमुक्त करने के सम्बन्ध में।
37अल्‍पसंख्‍यक कल्‍याण विभाग / अल्पसंख्यक कल्याण अनुभाग-126/2015/576/बावन-1-15-10(एम0एस0डी0पी0)/11मल्टी सेक्टोेरल डेवलपमेण्ट प्रोग्राम के अन्तर्गत जनपद मेरठ में स्वीकृत 33 आंगनवाड़ी केन्द्रों के लिए संशोधित लागत के आधार पर 33 के स्थान पर 28 आंगनवाड़ी केन्द्रों के भवन निर्माण के लिये केन्द्रांश की अवशेष द्वितीय किश्त् अवमुक्त करने के सम्बन्ध में।
38अल्‍पसंख्‍यक कल्‍याण विभाग / अल्पसंख्यक कल्याण अनुभाग-127/2015/776/बावन-1-2014-01(122)/13मल्टी सेक्टोरल डेवलपमेण्ट प्रोग्राम के अन्तर्गत जनपद सम्भल के विकास खण्ड सम्भल में बराही एवं मदलिसमस्तीेपुर में नये प्राथमिक स्वास्‍थ्‍य उपकेन्द्रों का निर्माण हेतु केन्द्रांश की प्रथम किश्त एवं उसके सापेक्ष बनने वाला राज्यांश की धनराशि अवमुक्त किये जाने के सम्बन्ध में।
39अल्‍पसंख्‍यक कल्‍याण विभाग / अल्पसंख्यक कल्याण अनुभाग-128/2015/134/52-1-2015-03(14)/10टी०सी०अवर सचिव, अल्पसंख्यक कार्य मंत्रालय भारत सरकार, की दिनांक 25.11.2011 को हुई इम्पावर्ड कमेटी की 51 वीं बैठक द्वारा मल्टी सेक्टोरल डेवलपमेण्ट प्रोग्राम के अन्तर्गत जनपद गाजियाबाद के मूक-बधिर एवं नेत्रहीन छात्रों के लिए एक स्कूल के निर्माण हेतु केन्द्रांश की अवशेष द्वितीय किश्त एवं उसके सापेक्ष बनने वाले राज्यांश की धनराशि अवमुक्त किये जाने के सम्बन्ध में।
40अल्‍पसंख्‍यक कल्‍याण विभाग / अल्पसंख्यक कल्याण अनुभाग-129/2015/681/बावन-1-2015-09(एम०एस०डी०पी०)/2013अवर सचिव, अल्पसंख्यक कार्य मंत्रालय भारत सरकार की दिनांक 12.10.2012 को हुई इम्पावर्ड कमेटी की 59 वीं बैठक द्वारा मल्टी सेक्टोरल डेवलपमेण्ट प्रोग्राम के अन्तर्गत जनपद गाजियाबाद के ग्राम त्योरी में राजकीय इण्टर कालेज के निर्माण तथा विकास खण्ड-राजापुर के सेकेण्ड्री स्कूल में अतिरिक्त कक्षा-कक्षों के निर्माण हेतु केन्द्रांश की अवशेष द्वितीय किश्त एवं उसके सापेक्ष बनने वाला राज्यांश की धनराशि अवमुक्त किये जाने के सम्बन्ध में।
41अल्‍पसंख्‍यक कल्‍याण विभाग / अल्पसंख्यक कल्याण अनुभाग-130/2015/757/52-1-2015-02(एम0एस0डी0पी0)/13मल्टी सेक्टोरल डेवलपमेण्ट प्रोग्राम के अन्त्र्गत अवर सचिव, अल्पंसंख्यक कार्य मंत्रालय भारत सरकार की दि0 12.10.12 को हुई इम्पा्वर्ड कमेटी की 59वीं बैठक में वित्तीय वर्ष 2014-15 के लिए जनपद लखनऊ में 764 सौकेट सहित इण्डिया मार्का-2 हैण्डपम्पों हेतु केन्द्रांश की द्वितीय किश्त एवं उसके सापेक्ष बनने वाले राज्यांश की धनराशि अवमुक्त किया जाना।
42अल्‍पसंख्‍यक कल्‍याण विभाग / अल्पसंख्यक कल्याण अनुभाग-131/2015/389/बावन-1-2015-13(एम0एस0डी0पी0)/13मल्टी सेक्टोरल डेवलपमेण्ट प्रोग्राम के अन्तर्गत जनपद बदायूँ के गभई के राजकीय इण्टर कालेज में 50 शैय्या बालक छात्रावास के निर्माण हेतु केन्द्रांश की अवशेष द्वितीय किश्त की धनराशि अवमुक्त किये जाने के सम्बन्ध‍ में।
43नियुक्ति विभाग / नियुक्ति अनुभाग-2217/2015/4941/दो-2-2015-28/2(46)/2015श्री रामदीन, पी0सी0एस0 के पेंशन, राशिकरण, उपादान प्रपत्रों का प्रेषण।
44अल्‍पसंख्‍यक कल्‍याण विभाग / अल्पसंख्यक कल्याण अनुभाग-132/2015/560/52-1-2015-01(126)/13 12वीं पंचवर्षीय योजना में दिनांक 20.09.2013 को 75वीं इम्पावर्ड कमेटी की बैठक में वित्तींय वर्ष 2013-14 के लिए मल्टी सेक्टोरल डेवलपमेण्ट प्रोग्राम के अन्तर्गत जनपद गाजियाबाद के विकास खण्ड-भोजपुर के ग्राम पंचायत मछरी में राजकीय इण्टर कालेज के निर्माण हेतु केन्द्रांश की प्रथम किश्त एवं उसके सापेक्ष बनने वाला राज्यांश अवमुक्त करने के सम्बन्ध में।
45अल्‍पसंख्‍यक कल्‍याण विभाग / अल्पसंख्यक कल्याण अनुभाग-133/2015/929/बावन-1-2015-06(एम०एस०डी०पी०)/2011अवर सचिव, अल्पंसंख्यक कार्य मंत्रालय भारत सरकार की दिनांक 12.10.2012 को हुई इम्पावर्ड कमेटी की 59 वीं बैठक द्वारा मल्टी सेक्टोरल डेवलपमेण्ट प्रोग्राम के अन्तर्गत जनपद रामपुर के राजकीय इण्टीर कालेज, स्वा‍र, टांडा, कामरी, मनकापुर, बंजरिया, सहादाबाद, रामपुर, जुल्फिकार एवं बालिका इण्टर कालेज, स्वार में 54 अतिरिक्त‍ कक्षा-कक्षों के निर्माण हेतु केन्द्रांश की अवशेष द्वितीय किश्त एवं उसके सापेक्ष बनने वाला राज्यांश की धनराशि अवमुक्त किये जाने के सम्ब‍न्ध में।
46अल्‍पसंख्‍यक कल्‍याण विभाग / अल्पसंख्यक कल्याण अनुभाग-134/2015/921/52-1-15-02(एम०एस०डी०पी०)/11मल्टी सेक्टोरल डेवलपमेण्ट प्रोग्राम के अन्त‍र्गत जनपद शाहजहांपुर के तिलहर एवं जलालाबाद में 02 छात्रावास सहित एक राजकीय पालिटेक्निक के निर्माण हेतु केन्द्रांश की प्रथम किश्त की अवशेष धनराशि अवमुक्त करने के सम्बन्ध में।
47अल्‍पसंख्‍यक कल्‍याण विभाग / अल्पसंख्यक कल्याण अनुभाग-135/2015/859/बावन-1-15-37(एम0एस0डी0पी0)/11मल्टी सेक्टोरल डेवलपमेण्ट प्रोग्राम के अन्तर्गत जनपद बागपत में स्वींकृत 40 आंगनवाड़ी केन्द्रों के भवन निर्माण के लिये केन्द्रांश की अवशेष द्वितीय किश्त अवमुक्त करने के सम्बन्धं में।
48अल्‍पसंख्‍यक कल्‍याण विभाग / अल्पसंख्यक कल्याण अनुभाग-136/2015/992/बावन-1-15-01(37)/08मल्टी सेक्टोरल डेवलपमेण्ट प्रोग्राम के अन्तर्गत जनपद बहराइच में स्वीकृत 109 आंगनवाड़ी केन्द्रों के भवन निर्माण के लिये केन्द्रांश की अवशेष द्वितीय किश्त अवमुक्ते करने के सम्बन्धं में।
49उद्यान विभाग / उद्यान अनुभाग26/2015/3285/58-2015वित्‍तीय वर्ष 2015-16 में अनुदान सं0-10 के अन्‍तर्गत आयोजनागत पक्ष में उद्यान शाखा के अधीन संचालित केन्‍द्रीय आयोजनागत योजना राज्‍य औद्यानिक मिशन के अन्‍तर्गत जनपद बस्‍ती में सेन्‍टर ऑफ एक्‍सीलेन्‍स फॉर फ्रूट की स्‍थापना हेतु आय-व्‍ययक में प्राविधानित धनराशि के सापेक्ष धनराशि रू0-15000 हजार के अवमुक्‍त किये जाने के सम्‍बन्‍ध में।
50परती भूमि विकास विभाग / परती भूमि विकास अनुभाग13/2015/86 आईडब्लूकएमपी /85-परती-2015-30(परती)/2014टी0सी0प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना (पीएमकेएसवाई) वाटरशेड कम्पोनेन्ट के अन्तर्गत समेकित वाटरशेड प्रबन्धन कार्यक्रम (आई. डब्ल्यू.एम.पी.) हेतु स्वीकृत परियोजनाओं के कार्यान्वयन हेतु चालू वित्तीय वर्ष 2015-16 में प्रथम किस्त की धनराशि स्वीकृत किया जाना।
51परती भूमि विकास विभाग / परती भूमि विकास अनुभाग14/2015/86 आईडब्ब्लूएमपी /85-परती-2015-30(परती)/2014टी0सी0प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना (पीएमकेएसवाई) वाटरशेड कम्पोनेन्ट के अन्तर्गत समेकित वाटरशेड प्रबन्धन कार्यक्रम (आई. डब्ल्यू.एम.पी.) हेतु स्वीकृत परियोजनाओं के कार्यान्वयन हेतु चालू वित्तीय वर्ष 2015-16 में प्रथम किस्त की धनराशि स्वीकृत किया जाना।
52गृह विभाग / गृह (पुलिस)अनुभाग-7405/2015/4065/6-पु-7-15-154/2014 जनपद बहराइच में पुलिस अधीक्षक आवास के निर्माण कार्यो को पूर्ण करने हेतु शेष धनराशि की स्वीाकृति ।
53गृह विभाग / गृह (पुलिस)अनुभाग-7406/2015/4064/6-पु-7-15-37/2015 जनपद अमेठी के थाना कमरौली में 48 व्यक्तियों की बैरक तथा श्रेणी-3 के 02 आवासीय भवनों के निर्माण कार्यो को पूर्ण करने हेतु शेष धनराशि की स्वीकृति ।
54गृह विभाग / गृह (पुलिस)अनुभाग-7407/2015/3758/6-पु-7-15-4/2015जनपद आजमगढ़ के अग्निशमन केन्द्र महराजगंज/रौनापुर देवारा क्षेत्र के आवासीय/अनावासीय भवनों के निर्माण हेतु शेष धनराशि की स्वीकृति।
55नियुक्ति विभाग / नियुक्ति अनुभाग-2220/2015/5073/दो-2-2015-28/2(53)/2015श्री जय प्रकाश सिंह-दितीय, से0नि0 पी0सी0एस0 1983 के पेंशन राशिकरण, उपादान प्रपत्रों का प्रेषण।
56गृह विभाग / गृह (पुलिस)अनुभाग-7408/2015/3639/6-पु-7-15-2(103)/2009 आधुनिकीकरण योजना 2009-10 के अर्न्‍तगत जनपद चन्दौली के थाना कन्दवा एवं घानापुर में प्रशासनिक भवन, 28 व्यक्तियों की बैरक, रिजर्व बैरक (28 व्‍यक्तियों हेतु) के निर्माण कार्यो को पूर्ण करने हेतु पुनरीक्षित आगणन की स्‍वीकृति।
57गृह विभाग / गृह (पुलिस)अनुभाग-7409/2015/4067/6-पु0-7-2015-2(24)/2011आधुनिकीकरण. योजना के अन्तर्गत नक्सल प्रभावित जनपद मीरजापुर की पुलिस चौकी मतवार में मुख्यं परिचालनिक भवन (अष्टकोणीय प्रशासनिक भवन) में वाहय विद्युतीकरण कार्यो की स्वीकृति।
58गृह विभाग / गृह (पुलिस)अनुभाग-7410/2015/4063/6-पु-7-15-114/2013 टी0सी0-1 जनपद अमेठी के थाना मोहनगंज में प्रशासनिक भवन तथा श्रेणी-1(स्पेशल) के 12, श्रेणी-2 के 04 एवं श्रेणी-3 के 02 आवासीय भवनों के निर्माण कार्यो हेतु शेष धनराशि की स्वीृकृति ।
59गृह विभाग / गृह (पुलिस)अनुभाग-7411/2015/3866/6-पु0-7-2015-2(14)/2014आधुनिकीकरण योजना 2013-14 के अन्‍तर्गत अनुमोदित राज्यांश के सापेक्ष जनपद चित्रकूट में मण्डमलाधिकारी, विशेष शाखा, अभिसूचना विभाग के कार्यालय भवन के निर्माण कार्यो की स्वी‍कृति।
60गृह विभाग / गृह (पुलिस)अनुभाग-7412/2015/4062/6-पु-7-15-114/2013 जनपद अमेठी के थाना शुकुल बाजार में श्रेणी-3 के 02 आवासीय भवनों के निर्माण कार्यो हेतु शेष धनराशि की स्वीकृति।
61गृह विभाग / गृह (मानवाधिकार) अनुभाग-165/2015/60आईआर/छ-मा0-1/15-3(61)/2015 श्रीमती आशा देवी पत्नी श्री आशा राम निवासी ग्राम-कोडरा सरैया, थाना-बेहटा गोकुल, जनपद- हरदोई की शिकायत (केस संख्या - 13652/24/36/2013-डब्लूसी के सम्बन्ध मे।
62उच्‍च शिक्षा विभाग / उच्‍च शिक्षा अनुभाग-619/2015/1526/70-6-2015-135/2009प्रदेश के सहायता प्राप्‍त अशासकीय महाविद्यालयों में सेमिनार/सिम्‍पोजियम/ वर्कशाप/कान्‍फ्रेन्‍स आयोजित किये जाने हेतु वित्‍तीय स्‍वीकृति
63नगर विकास विभाग / नगर विकास अनुभाग 5357/2015/4464/नौ-5-2015-162बजट/2015वित्‍तीय वर्ष 2015-16 में नगरीय सड़क सुधार योजनान्‍तर्गत नगर निगम, लखनऊ को रू. 3.34 लाख की प्रथम किश्‍त की धनराशि की स्‍वीकृति।
64राज्य सम्पत्ति / रा०स०अनु०-4520/2015/आ-3033/32-4-2015सिविल अनुरक्षण मद के अन्तर्गत धनराशि की स्वीक़ृति।
65राज्य सम्पत्ति / रा०स०अनु०-4521/2015/आ-4044/32-4-2015सिविल अनुरक्षण मद के अन्तर्गत धनराशि की स्वीक़ृति।
66राज्य सम्पत्ति / रा०स०अनु०-4522/2015/स-3400/32-4-2015सिविल अनुरक्षण मद के अन्तर्गत धनराशि की स्वीक़ृति।
67राज्य सम्पत्ति / रा०स०अनु०-4523/2015/आ-565/32-4-2015सिविल अनुरक्षण मद के अन्तर्गत धनराशि की स्वीक़ृति।
68राज्य सम्पत्ति / रा०स०अनु०-4524/2015/आ-1899/32-4-2015सिविल अनुरक्षण मद के अन्तर्गत धनराशि की स्वी‍क़ृति।
69राज्य सम्पत्ति / रा०स०अनु०-4525/2015/आ-2696/32-4-2015सिविल अनुरक्षण मद के अन्तर्गत धनराशि की स्वीक़ृति।
70राज्य सम्पत्ति / रा०स०अनु०-4526/2015/आ-4031/32-4-2015सिविल अनुरक्षण मद के अन्तर्गत धनराशि की स्वी‍क़ृति।
71राज्य सम्पत्ति / रा०स०अनु०-4527/2015/आ-3019/32-4-2015सिविल अनुरक्षण मद के अन्तर्गत धनराशि की स्वीक़ृति।
72राज्य सम्पत्ति / रा०स०अनु०-4528/2015/आ-550/32-4-2015विद्युत अनुरक्षण कार्य मद के अन्तर्गत धनराशि की स्वीक़ृति।
73राज्य सम्पत्ति / रा०स०अनु०-4529/2015/आ-2001/32-4-2015मशीने और सज्जा्/ उपकरण और संयंत्र'' कार्य मद के अन्त‍र्गत धनराशि की स्वीहक़ृति।
74नियुक्ति विभाग / नियुक्ति अनुभाग-2208/2015/4603/दो-2-2015-28/2(32)/2015श्री सतीश कुमार शर्मा, पी0सी0एस0-1997 के 90 प्रतिशत भुगतान के सम्‍बन्‍ध में।
75नियुक्ति विभाग / नियुक्ति अनुभाग-2209/2015/4424/दो-2-2015-28/2(10)/2015श्री बुलाकी राम, से0नि0, पी0सी0एस0 के 90 प्रतिशत भुगतान के सम्‍बन्‍ध में।
76नियुक्ति विभाग / नियुक्ति अनुभाग-2215/2015/4766/दो-2-2015-28/2(44/2015श्री मुरलीधर मिश्रा, से0नि0 पी0सी0एस0 के पक्ष में अदेयता प्रमाण पत्र निर्गत किए जाने के सम्‍बन्‍ध में।
77नियुक्ति विभाग / नियुक्ति अनुभाग-2221/2015/4546/दो-2-2015-35/2(5)/12श्री रामवीर सिंह, पी0सी0एस0 सेवानिवृत्‍त पी0सी0एस0 को ग्रेड पे रू0-8,700/- में प्राकल्पिक प्रोन्‍नति प्रदान किया जाना।
78नियुक्ति विभाग / नियुक्ति अनुभाग-2222/2015/4235/दो-2-2015-28/2(18)/2015श्री राज किशोर पाण्‍डेय, पी0सी0एस0 1999 को जी0पी0एफ0 का 90 प्रतिशत धनराशि का भुगतान किया जाना।
79नियुक्ति विभाग / नियुक्ति अनुभाग-2223/2015/5072/दो-2-2015-28/2(50)/2015श्री लालजी राय, पी0सी0एस0 1981 के जी0आई0एस0 प्रपत्रों का प्रेषण तथा अवकाश नगदीकरण की स्‍वीकृति।
80नियुक्ति विभाग / नियुक्ति अनुभाग-39/2015/2850/दो-3-2015/19/3(38)/201525 नवनियुक्ति उपजिलाधिकारियों के जिला प्रशिक्षण हेतु जनपद में तैनाती।
81सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग / सिंचाई एवं जल संसाधन अनुभाग-4260/2015/1305/15-27-सिं0-4जनपद गाजियाबाद में हिण्डन कट नहर व समानान्तर हिण्डन कट नहर के संयुक्त बैंक के कि0मी0 0.00 से कि0मी0 7.500 तक क्षतिग्रस्त निरीक्षण सड़क की पुनर्स्था‍पना की परियोजना की लागत रू0 992.30 लाख की प्रशासकीय स्वीकृति एवं इसके सापेक्ष प्रथम किश्त के रूप में रू0 496.15 लाख की वित्‍तीय स्वीकृति के सम्बन्ध में।
82चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ विभाग / चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ अनु-6285/2015/3243/पॉच-6-15-41(नि0)/15वीरांगना अवंतीबाई महिला चिकित्सालय, लखनऊ में 01 नग नये डीप टयूबवेल बोरिंग कार्य कराये जाने की स्वीकृति।

No comments:

Post a Comment