Saturday, 2 January 2016

Uttar Pradesh Shasanadesh issued from 31 Dec 2015 (7.01 P.M.) to 01 Jan 2016 (7.00 P.M.)

शासनादेशों की सूची
क्र.विभाग/अनुभागशासनादेश संख्याविषय
1कारागार प्रशासन एवं सुधार विभाग / कारागार प्रशासन एवं सुधार अनुभाग-31/4325जेएल/22-3-15-800(28)/2015जिला कारागार, मुरादाबाद में निरूद्ध बंदी उस्मान उल हक पुत्र स्व0 रिजवान उल हक को पैरोल की स्वीकृति।
2कारागार प्रशासन एवं सुधार विभाग / कारागार प्रशासन एवं सुधार अनुभाग-32/2016/3970जेएल/22-3-15-800(315)/2012आदर्श कारागार, लखनऊ में निरूद्ध बंदी नरेश पासी पुत्र श्री हिम्मा को पैरोल की स्वीकृति।
3कारागार प्रशासन एवं सुधार विभाग / कारागार प्रशासन एवं सुधार अनुभाग-33/2016/2792जेएल/22-3-15-800(236)/2013केन्द्रीय कारागार, फतेहगढ़ में निरूद्ध बंदी फूलसिंह पुत्र श्री चन्दन सिंह को पैरोल की स्वीकृति।
4सहकारिता विभाग / सहकारिता अनुभाग-31/2016/1715/49-3-2015-100(1)/2000वर्ष 2015-16 में राष्ट्रीय सहकारी विकास निगम द्वारा दिये गये ऋण/ब्याज की अदायगी के सम्बन्ध में।
5परिवहन विभाग / परिवहन अनुभाग 393/2015/1941/30-3-15-07बी/2007पूर्व निर्मित सम्भागीय/सहायक संभागीय परिवहन कार्यालय के भवन की मरम्मत कार्य कराने हेतु वित्तीय स्वीकृति निर्गत करने के सम्बन्ध में।
6चिकित्‍सा शिक्षा एवं आयुष विभाग / चिकित्‍सा शिक्षा अनुभाग-11/2016/2539/71-1-2015-जी-214/2013वित्‍तीय वर्ष 2015-16 में अनुदान संख्‍या-31 के अन्‍तर्गत आयोजनागत पक्ष में राजकीय मेडिकल कालेज, बदायूॅ हेतु पुनर्विनियोग के माध्‍यम से धनराशि स्‍वीकृत किए जाने के संबंध में।
7वन विभाग / वन अनुभाग-21/2016/2481/14-2-15-4(4)/2015जनपद महोबा तहसील व परगना के ग्राम रतौली की 0.300 हे0 भूमि का भारतीय वन अधिनियम, 1927 (अधिनियम संख्या-16, सन् 1927) की धारा 4 की उपधारा (1) के खण्डे (क) के अधीन शक्ति का प्रयोग करके राज्य पाल घोषणा करते हैं कि नीचे अनुसूची में उल्लिखित भूमि को आरक्षित वन के रूप में गठित करने का विनिश्चय किया गया है।
8वन विभाग / वन अनुभाग-2137/2015/2241/14-2-2015-800(50)/2015जनपद सीतापुर में सिधौली मार्ग पर ग्राम-कसमण्डा, परगना-बाड़ी तहसील-सिधौली के किमी0 8-9 के मध्यप दायी पटरी पर खसरा संख्या-1669 पर एच0पी0सी0एल0 के प्रस्तावित रिटेल आउटलेट के पहुंच मार्ग हेतु 0.0680 हे0 संरक्षित वन भूमि का बिना वृक्ष पातन के गैर वानिकी प्रयोग की अनुमति।
9अल्‍पसंख्‍यक कल्‍याण विभाग / अल्पसंख्यक कल्याण अनुभाग-31/2016/2712/52-3-15-बजट(4)/2015वित्तीय वर्ष 2015-16 में सहायता प्राप्त अरबी फारसी मदरसों के शिक्षकों को मासिक वेतन आदि के भुगतान हेतु अतिरिक्त धनराशि की वित्तीय स्वीकृति के संबंध में। (आयोजनागत)
10सांस्‍कृति विभाग / सांस्‍कृति अनुभाग 1/2016/4015 /चार-2015-83 (बजट )/2006 टीसी-2 चालू वित्तीय वर्ष 2015-16 में अनवरत रामलीला के आयोजन के लिए प्राविधानित धनराशि रू0 38.00 लाख में से रू0 33.29 लाख की वित्तीेय एवं प्रशासनिक स्वीकृत प्रदान करने के सम्ब न्ध में।
11सांस्‍कृति विभाग / सांस्‍कृति अनुभाग 2/2016/4293 /चार-2015-148 (वि)/2015दिनांक 04-05 जनवरी, 2016 को आगरा में अप्रवासी दिवस के आयोजित की जाने वाली अभिलेख प्रदर्शनी हेतु 88,000/- की प्रशासनिक /वित्तीय स्वीकृति के साथ धनराशि रू0 20,000/- के अग्रिम आहरण के सम्बन्धं में।
12सांस्‍कृति विभाग / सांस्‍कृति अनुभाग 3/2016/01 /चार-2016 -148 (वि)/2015 दिनांक 04 एवं 05 जनवरी, 2016 को आगरा में उत्तर प्रदेश प्रवासी दिवस के अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों के आयोजन हेतु धनराशि रू0 3,25000/- की प्रशासनिक/ वित्तीय स्वीेकृति के सम्बन्ध में।
13स्टाम्प एवं रजिस्ट्रेशन विभाग / स्टाम्प एवं रजिस्ट्रेशन अनुभाग -21/2016/01/94-स्‍टा०नि०-2-2016-700(01)/15 स्‍टाम्‍प कमी के वादों की समाधान योजना के संबंध में।
14रेशम विभाग / रेशम अनुभाग21/2015/990/74-2015-09(ब)/2015वित्तीय वर्ष 2015-16 के आय-व्ययक की अनुदान संख्या-10-कृषि तथा अन्य़ सम्बद्ध विभाग(औद्यानिक एवं रेशम विकास) में लेखाशीर्षक''2851-ग्राम तथा लघु उद्योग-001-निदेशन तथा प्रशासन-आयोजनेत्त र-03-अधिष्ठान व्यय-रेशम निदेशालय-14 मोटर गाडि़यो का क्रय'' के अन्तर्गत वित्तीय स्वीकृति।
15वित्‍त विभाग / वित्‍त (वेतन आयोग) अनुभाग-21/2016/वे0आ0-2- 1223/दस-8(मु0स0स0)/2011 टी0सी0उर्दू अनुवादक संवर्ग के पदों का संवर्गीय ढॅाचा लिपिकीय संवर्ग के समान निर्धारित किये जाने से सम्बन्धित मुख्य सचिव समिति को संदर्भित प्रकरण पर समिति द्वारा दी गयी संस्तुतियों पर लिये गये निर्णय के कार्यान्वयन के सम्बन्ध में।
16गृह विभाग / गृह (पुलिस)अनुभाग-51/2016/जन-165/छ:-पु-5-15राष्ट्रीयकृत बैंकों की सुरक्षा हेतु शस्त्र लाइसेंस निर्गत करने के संबंध में दिशा-निर्देश
17गृह विभाग / गृह (पुलिस)अनुभाग-71/2016/4069/6-पु0-7-2015-169/2015आधुनिकीकरण योजना 2014-15 के अर्न्तगत अनुमोदित राज्यांश के सापेक्ष जनपद सोनभद्र के थाना हाथीनाला में मुख्यी परिचालनिक भवन (अष्ट-कोणीय) प्रशासनिक भवन के निर्माण कार्यो की स्वीेकृति।
18गृह विभाग / गृह (पुलिस)अनुभाग-72/2016/4152/6-पु0-7-2015-2(14)/2012 टी0सी0जनपद अम्बेडकर नगर में अपर पुलिस अधीक्षक आवास का निर्माण कार्य, चतुर्थ श्रेणी का आवास, सर्वेन्ट क्वाटर एवं गैराज आदि निर्माण कार्यो की स्वीकृति।
19गृह विभाग / गृह (पुलिस)अनुभाग-73/2016/4108/6-पु0-7-2015-142/2014जनपद मुजफफरनगर एवं मेरठ में क्राइम ब्रान्चं की स्थापना हेतु अनावासीय भवनों के निर्माण कार्यो की स्वीकृति ।
20गृह विभाग / गृह (पुलिस)अनुभाग-74/2016/3954/6-पु-7-15-2(76)/2009 टी0सी0 आधुनिकीकरण योजना 2009-10 के अन्तर्गत नक्सल प्रभावित जनपद जनपद मीरजापुर की पुलिस चौकी सन्तनगर रांहकला में मुख्य परिचालनिक भवन (अष्टकोणीय भवन) मय 28 व्यक्तियों की बैरक, मूलभूत सुविधाओं एवं वाहय विकास के निर्माण कार्यो को पूर्ण करने हेतु पुनरीक्षित आगणन की स्वी्कृति।
21उच्‍च शिक्षा विभाग / उच्‍च शिक्षा अनुभाग-621/2015/1775/सत्तर-6-2015-3(114)/2015 रणबहादुर महाविद्यालय, फूलपुर देहात, आज़मगढ़ में बहुउद्देशीय हॉल का निर्माण कराये जाने हेतु वित्तीय सहायता प्रदान करने के सम्ब्न्ध में।
22नगर विकास विभाग / नगर विकास अनुभाग 5358/2015/6602/नौ-5-2015-82बजट/2015मा0मुख्‍यमंत्री जी द्वारा जनपद फिरोजाबाद में की गयी घोषणा के अनुपालन में नगर पालिका परिषद, सिरसागंज जनपद फिरोजाबाद को सड़कों के निर्माण हेतु द्वितीय किश्‍त की धनराशि की स्‍वीकृति।
23शिक्षा विभाग / शिक्षा अनुभाग 141/2016/584/79-14-2015महिला समाख्या हेतु वित्तीय वर्ष 2015-16 में अनुदान संख्या-71 (सामान्यि) के अन्तर्गत वित्तीय स्वीकृति निर्गत किये जाने के सम्बन्ध में।
24शिक्षा विभाग / शिक्षा अनुभाग 142/2016/584/79-14-2015महिला समाख्या हेतु वित्तीय वर्ष 2015-16 में अनुदान संख्या-71 (सामान्यि) के अन्तर्गत वित्तीय स्वीकृति निर्गत किये जाने के सम्बन्ध में।
25शिक्षा विभाग / शिक्षा अनुभाग 143/2016/584/79-14-2015महिला समाख्या हेतु वित्तीय वर्ष 2015-16 में अनुदान संख्या-71 (सामान्यि) के अन्तर्गत वित्तीय स्वीकृति निर्गत किये जाने के सम्बन्ध में।
26नियुक्ति विभाग / नियुक्ति अनुभाग-21/2016/01/दो-2-2016-19/2(8)/12 टी.सी.।श्री सत्‍य प्रकाश राय, पी0सी0एस0 काे विशेष वेतनमान में प्रोन्‍नति प्रदान किया जाना।
27नियुक्ति विभाग / नियुक्ति अनुभाग-22/2016/02/दो-2-2016-19/2(8)/2013पी0सी0एस0 अधिकारियों की उच्‍चतम वेतनमान में प्रोन्‍नति विषयक आदेश।
28नियुक्ति विभाग / नियुक्ति अनुभाग-23/2016/4761/दो-2-2015-28/2(47)/2015श्री सुधाकर अदीब, पी0सी0एस0 के पेंशन एवं जी0आई0एस0 प्रपत्रों का प्रेषण तथा अवकाश नगदीकरण एवं जी0पी0एफ0 का 90 प्रतिशत धनराशि स्‍वीकृत किया जाना।
29प्रोटोकाल विभाग / प्रोटोकाल अनुभाग 1/2016/4226प्रो0/51-2015जनपद- बरेली में आये राज्य अतिथि के सेवा-सत्का्र पर व्यय हेतु धनराशि की स्वीकृति ।
30प्रोटोकाल विभाग / प्रोटोकाल अनुभाग 2/2016/4253प्रो0/51-2015जनपद- आजमगढ़ में आये राज्य अतिथि के सेवा-सत्कार पर व्यय हेतु धनराशि की स्वीकृति ।
31सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग / सिंचाई एवं जल संसाधन अनुभाग-828/2015/4269/15-27-सिं-8 श्री राजेश कश्‍यप, अनुसेवक, सिंचाई एवं जल संसाधन सचिव शाखा का दिनांक 31-10-2015 को अधिवर्षता आयु पूर्ण करने के उपरान्‍त 300 दिनों के अवकाश नकदीकरण के सम्‍बन्‍ध में।
32सूचना एवं प्रौद्योगिकी विभाग / आई0टी0 एवं इलेक्ट्रोनिक्स अनुभाग 21/2016/2311/78-2-2015-175आई.टी./2005टीसी नेशनल ई-गवर्नेन्स एक्शन प्लान के अन्तर्गत विभिन्न चालू परियोजनाओं के संचालन एवं क्रियान्वयन हेतु फण्ड की मांग।
33चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ विभाग / चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ अनु-174/2015/1689/5-1-2015-5(75)/2015प्रदेश के चिकित्सालयों/ट्रामा सेंटर/ब्लड बैंक्स में सेवा प्रदाता एजेंसी के माध्यम से मानव संसाधन लिये जाने के सम्बन्ध में।
34चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ विभाग / चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ अनु-31/2016/2766/चि0-3-15-100रिट/2015कार्यालय ज्ञाप संख्या-113/2015/1594/चि0-3-15-टी-1(205)/ 2015, दिनांक 30-06-2015 के क्रमांक-79 पर अंकित डा0 अनुपमा कटियार, गायनी (अल्‍ट्रा साउण्ड प्रशिक्षित), (वरि0क्र0-12684, ले0-2), अधीन मुख्य चिकित्साधिकारी मेरठ के जिला महिला चिकित्सालय, बुलन्दशहर मे किये गये स्थानान्त्रण/समायोजन को निरस्तत करते हुए अधीन मुख्य् चिकित्साधिकारी मेरठ में तैनात किये जाने के सम्‍बन्‍ध में
35चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ विभाग / चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ अनु-61/2016/2739/पांच-6-15-36(निर्माण)/15जनपद आजमगढ़, गोण्डा, रायबरेली, सीतापुर एवं हरदोई के जिला/जिला संयुक्त चिकित्सालयों में 10 शैययायुक्त एवं 05 वेन्टीलेटर युक्त पीडियाट्रिक आई.सी.यू. की स्थापना के संबंध में।
36चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ विभाग / चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ अनु-62/2016/3349/पांच-6-15-82निर्माण/13 क्रिमिनल मिस (पी0आई0एल0) रिट याचिका संख्या-1797/2011 मो0 कासिम बनाम् उ0प्र0 राज्य व अन्य में मा0 उच्च0 न्यायालय, इलाहाबाद द्वारा पारित आदेश दिनांक 17.03.2011 द्वारा गठित राज्यि स्तरीय समिति में लिये गये निर्णय के क्रम में वित्तीय वर्ष 2015-16 में जनपद-सीतापुर में निर्माणाधीन आधुनिक चीरघर (06 बाडी) के निर्माण हेतु पुनरीक्षित लागत की प्रशासकीय एवं वित्तीय स्वीकृति के संबंध में।
37चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ विभाग / चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ अनु-63/2016/3227/पॉच-6-15-4(82)/04 वित्तीय वर्ष 2015-16 में जनपद-फैजाबाद, तहसील मिल्की‍पुर के कुमारगंज के कृषि विश्वविद्यालय परिसर में 100 शैया संयुक्त चिकित्सालय के भवन निर्माण हेतु रू0-110.00 लाख की वित्तीय स्वीकृति के संबंध में।
38चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ विभाग / चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ अनु-64/2016/3345/पॉच-6-15-76(जी.)/15पं0 दीनदयाल उपाध्याय राजकीय चिकित्सालय, वाराणसी में नवनिर्मित ट्रामा सेन्टर के स्थापना/संचालन के लिये उपकरणों/साज-सज्जा सामग्री के क्रय हेतु कुल रू0-1,89,89,550/- की वित्तीय स्वीकृति।
39चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ विभाग / चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ अनु-65/2016/2351/पॉच-6-15-5(90)/11टी.सी. वित्तीय वर्ष 2015-16 में डा0 राम मनोहर लोहिया संयुक्त चिकित्सालय, गोमतीनगर, लखनऊ में बाउण्ड्रीवाल एवं चार अदद एम0एस0गेट के निर्माण कार्य के लिये चालू अंश के रूप में द्वितीय किश्त की धनराशि रू0-32.13 लाख की वित्तीय स्वीकृति।
40चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ विभाग / चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ अनु-66/2016/3103/पॉच-6-15-76(जी.)/15 प्रदेश के नवनिर्मित 07 ट्रामा सेन्टरों के स्थापना/संचालन के लिये उपकरणेां/साज-सज्जा सामग्री के क्रय हेतु कुल रू0-15,74,65,350/- की वित्तीेय स्वीकृति।
41चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ विभाग / चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ अनु-67/2016/3344/पॉच-6-15-76(जी.)/15 एस.बी.डी. चिकित्सालय, सहारनपुर में नवनिर्मित ट्रामा सेन्टर की स्था‍पना/संचालन के लिये उपकरणों/साज-सज्जा सामग्री के क्रय हेतु कुल रू0-2,11,49,850/- की वित्तीय स्वीकृति।
42कारागार प्रशासन एवं सुधार विभाग / कारागार प्रशासन एवं सुधार अनुभाग-3340/2015/876जेपीआर/22-3-15-200(1)/2015सम्पूर्णानन्द शिविर सितारगंज, ऊधमसिंह नगर में निरूद्ध बंदियों को स्वीकृत 15 दिन के गृह अवकाश की अवधि में 15 दिन की वृद्धि किये जाने सम्बन्ध में।

No comments:

Post a Comment