Monday, 5 October 2015

Uttar Pradesh Shasanadesh issued from 04 Oct 2015 (7.00 P.M.) to 05 Oct 2015 (7.00 P.M.)

शासनादेशों की सूची
क्र.विभाग/अनुभागशासनादेश संख्याविषय
1ऊर्जा विभाग / ऊर्जा-26/2015/2309/24-पी-2-15समिति का गठन विषयक
2चीनी उद्योग एवं गन्‍ना विकास विभाग / चीनी उद्योग एवं गन्‍ना विकास अनुभाग-351/2015/2227सी0डी0/46-3-15-1000(68)/2014वित्तीय वर्ष 2015-16 में अनुदान संख्या-23 के अन्तर्गत आयोजनेत्तर पक्ष में लेखा शीर्षक-2401 के मानक मद 16-व्यवसायिक तथा विशेष सेवाओं के लिए भुगतान के लिए अनुपूरक मांग के माध्यम से बजट में प्राविधानित अतिरिक़त धनराशि रु0 8,00,000/-(रुपया आठ लाख मात्र) की वित्तीय स्वीकृति।
3कारागार प्रशासन एवं सुधार विभाग / कारागार प्रशासन एवं सुधार अनुभाग-4188/2015/1184/22-4-15-48(34)/14जिला कारागार, हरदोई में पाकशाला के साथ पार्टीशनवाल के निर्माण हेतु अवशेष धनराशि की वित्तीय स्वीकृति।
4परिवहन विभाग / परिवहन अनुभाग 382/2015/2082/30-3-15-16बी/2013सहायक सम्भागीय परिवहन कार्यालय, अमेठी के निर्माण हेतु द्वितीय किस्त की धनराशि अवमुक्त किये जाने के सम्बन्ध में।
5परिवहन विभाग / परिवहन अनुभाग 383/2015/2154/30-3-15-08जीई/2011श्री रत्नेश कुमार श्रीवास्तव, अपर सांख्यिकीय अधिकारी की पदोन्‍नति विषयक।
6परिवहन विभाग / परिवहन अनुभाग 384/2015/1794/30-3-2015-12जीई/2011 तृतीय वित्तीय स्तररोन्नेयन के रूप में वेतन बैण्ड-4 रू0 37400-67000/- व ग्रेड वेतन रू0 8700/- अनुमन्य कराये जाने के सम्‍बन्‍ध में।
7सचिवालय प्रशासन विभाग / सचिवालय प्रशासन अनुभाग-8 (विविध)2/2015/संख्या-717/बीस-8-वि-2015-टी-26(16)/2015मा0 मंत्रिगण/राज्‍य मंत्रिगण/उप मंत्रिगण के लखनऊ स्थित आवास पर इन्‍टरनेट-ब्रॉडबैण्‍ड की सुविधा उपलब्‍ध कराया जाना।
8खाद्य एवम् रसद विभाग / खाद्य एवम् रसद अनुभाग 224/2015/1225/29-2-15-128रिट/13रि0या0सं0-34953/13 बृजपाल जी अग्रवाल बनाम उ0प्र0राज्‍य व अन्‍य में पारित मा0उच्‍च न्‍यायालय के निर्णय दिनांक 17-7-13 के क्रम में श्री बृजपाल जी अग्रवाल से प्राप्‍त अपील पर कार्यवाही।
9खाद्य एवम् रसद विभाग / खाद्य एवम् रसद अनुभाग 46/2015/960/29-4-2015-5(34)/07खरीफ विपणन वर्ष 2015-16 में मूल्य समर्थन योजना के अन्तर्गत नोडल अधिकारियों की तैनाती।
10ग्राम्य विकास विभाग / ग्रा०वि०अनु०-320/2015/1779/38-3-2015-23(चिकित्सा)/2014 श्री राजेश कुमार पाण्डेय ग्राम विकास अधि‍कारी, विकास खण्ड माल सम्प्रति बख्शी का तालाब, जनपद लखनऊ के स्वयं के उपचार पर व्यय की गयी धनराशि‍ की प्रतिपूर्ति।
11पशुधन विभाग / पशुधन अनुभाग 277/2015/2744/सैंतीस-2-2015-2(49)/02चालू वित्तीय वर्ष 2015-16 में उ0प्र0पं0 दीनदयाल उपाध्याय पशु चिकित्सा विज्ञान विश्ववविद्यालय एवं गौ अनुसंधान संस्थान, मथुरा हेतु अनुपूरक मांग के माध्यम से आयोजनेत्तर पक्ष के वेतन मद में प्राविधानित धनराशि की वित्तीय स्वीकृति।
12मत्‍स्‍य विभाग / मत्‍स्‍य अनुभाग24/2015/1438/सत्रह-म-2015,6-9(59)/2003वेतन समिति 2008 की संस्‍तुतियो पर सचिवालय से इतर राजकीय विभागों केलिपिकीय संवर्ग के सम्‍बंध में लिए गये निर्णय के क्रियान्‍वयन के सम्‍बंध में
13न्याय विभाग / न्याय अनु० 1(उच्च न्यायालय)101/2015/ संख्या - अधि0-728/सात-न्याय-1-15श्री सुरेन्द्र नाथ श्रीवास्तव , सेवानिवृत्त विशेष सचिव एवं अपर शासकीय हस्ता न्तरक न्याय विभाग, उ0प्र0 शासन को विशेष सचिव एवं अपर शासकीय हस्तान्तरक के नि:संवर्गीय पद पर संविदा के आधार पर कार्यभार ग्रहण करने की तिथि 01-08-2014 से एक वर्ष के लिये तैनात किये जाने के सम्‍बन्‍ध में ।
14समाज कल्याण विभाग / समाज कल्याण अनुभाग 3108/2015/आर-3081/26-3-2015-1(1)/2010टी.सी. वर्तमान वित्तीय वर्ष 2015-16 में राजकीय आश्रम पद्धति विद्यालय, (बालिका) निडौरी, जनपद-गाजियाबाद के पुनरीक्षित आगणन के सापेक्ष अवशेष धनराशि की स्वीकृति किये जाने के संबंध में।
15समाज कल्याण विभाग / समाज कल्याण अनुभाग 3109/2015/आर-3082/26-3-2015-1(01)/2010वर्तमान वित्तीय वर्ष 2015-16 में राजकीय आश्रम पद्धति विद्यालय, रया, भदोही के पुनरीक्षित आगणन के सापेक्ष अवशेष धनराशि की स्वीकृति किये जाने के संबंध में।
16लघु सिंचाई विभाग / लघु सिंचाई अनुभाग-2122/2015/8441/62-2-2015श्री द्वारिका प्रसाद, सहायक अभियंता, लघु सिंचाई, को चयन समिति की संस्तुति के आधार पर नियमित चयनोपरांत अधिशासी अभियंता, लघु सिंचाई के पद पर पदोन्‍नति
17लघु सिंचाई विभाग / लघु सिंचाई अनुभाग-2123/2015/8091/62-2-2015चालू वित्तीय वर्ष 2015-16 के अन्‍तर्गत आयोजनागत पक्ष में अनुदान सं-83 एस0सी0एस0पी0 के अधीन डा0 भीमराव अम्बेडकर नलकूप योजनान्तर्गत निर्मित सामूहिक नलकूपेां का ऊर्जीकरण हेतु अनुपूरक मांग के माध्यम से प्राविधानित धनराशि अवमुक्तह किये जाने के संबंध में।
18विकलांग कल्याण विभाग / विकलांग कल्याण अनुभाग 2103/2015/2204/65-2-2015वित्तीय वर्ष 2015-16 में अनुदान संख्या -79 के अन्तंर्गत नेत्रहीन, मूकबधिर तथा शारीरिक रूप से विकलांगों को उनके भरण पोषण हेतु अनुदान (आयोजनागत) सामान्यं पक्ष में वित्तीय स्वीकृति।
19विकलांग कल्याण विभाग / विकलांग कल्याण अनुभाग 2104/2015/2205/65-2-2015वित्तीय वर्ष 2015-16 में अनुदान संख्‍या-81 के अन्तटर्गत नेत्रहीन, मूकबधिर तथा शारीरिक रूप से विकलांग व्यक्तियों को उनके भरण पोषण हेतु अनुदान (जिला योजना) में वित्तीय स्वीकृति।
20विकलांग कल्याण विभाग / विकलांग कल्याण अनुभाग 2105/2015/2202/65-2-2015वित्तीय वर्ष 2015-16 में अनुदान संख्या-83 के अन्तर्गत नेत्रहीन, मूकबधिर तथा शारीरिक रूप से विकलांगों को उनके भरण पोषण हेतु अनुदान (जिला योजना) में वित्तीय स्वीकृति।
21कार्मिक विभाग / कार्मिक अनुभाग 411/2015/15/20/95-का-4-2015लोक सेवा आयोग, उत्‍तर प्रदेश को समय से अधियाचन प्रेषित किया जाना।
22कार्मिक विभाग / कार्मिक अनुभाग 412/2015/1-ई.एम./2011-का-4-2015 प्रान्‍तीय संगठनों की भांति, मण्‍डल/जिला स्‍तरीय मान्‍यता प्राप्‍त सेवा संघों/महासंघों/परिसंघों/परिषदों के अधिवेशन हेतु विशेष अवकाश स्‍वीकृत किये जाने के संबंध में।
23राज्य सम्पत्ति / रा०स०अनु०-4452/2015/आ-682/32-4-2015सिविल अनुरक्षण कार्य मद के अन्तर्गत धनराशि की स्वीक़ृति।
24शिक्षा विभाग / शिक्षा अनुभाग 32/2015/941/15-3-15माध्यमिक शिक्षा विभाग में अनु सचिव के मध्य कार्य बॅटवारा
25शिक्षा विभाग / शिक्षा अनुभाग 33/2015/1127/पन्द ह-3-15-74/15सलाहकार नियुक्‍त करने के सम्‍बन्‍ध में।
26राजस्‍व विभाग / राजस्‍व अनुभाग 673/2015/1050 /एक-6-2015-ए0क्यू 0-2(02)/2008 जनपद इलाहाबाद में हो रहे भयंकर भूमि घोटाले के कारण जवाहर लाल नेहरू अरबन रिनीवल मिशन के अन्तर्गत गरीबों के लिए भवन निर्माण योजना असफल होने एवं दोहरी प्रविष्टियो के सम्बन्ध में
27राजस्‍व विभाग / राजस्‍व अनुभाग 674/2015/1059/एक-6-2015-135(5)/2014 राजस्व परिषद में कार्यरत दैनिक वेतन भोगी चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों को विनि‍यमितीकरण करने के सम्बन्ध में।
28राजस्‍व विभाग / राजस्‍व अनुभाग 675/2015/1104/एक-6-2015-142(6)/2008 जनपद जालौन तहसील कालपी में स्थित राजकीय आस्थान की भूमि के निस्तारण के संबंध में।
29राजस्‍व विभाग / राजस्‍व अनुभाग 676/2015/820 /एक-6-2015-135(5)/2014 भूमि अध्‍याप्ति निदेशालय राजस्व परिषद में कार्यरत दैनिक वेतन भोगी चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों को विनि‍यमितीकरण करने के सम्बन्ध में।
30राजस्‍व विभाग / राजस्‍व अनुभाग 677/2015/1067/एक-6-2015-142(37)/2015 राजस्व परिषद में कार्यरत दैनिक वेतन वाहन चालको को विनियमितीकरण करने के सम्‍बन्‍ध में।
31राजस्‍व विभाग / राजस्‍व अनुभाग 678/2015/1037/एक-6-2015-142(14)/2015 बेली उपरहार बेली मुस्तखार्जा, फतेहपुर बिछुआ हासिमपुर, इलाहाबाद में स्थित भूमियों में दोहरी प्रविष्टि के संबंध में।
32राजस्‍व विभाग / राजस्‍व अनुभाग 1020/2015/20/789/1-10-2015 प्रदेश में चक्रवाती तूफान के फलस्विरूप ओलावृष्टि/अतिवृष्टि के कारण किसानों की फसलों को हुई क्षति के सापेक्ष कृषि निवेश अनुदान वितरित किये जाने के लिये राज्य आपदा मोचक निधि से धनावंटन।
33राजस्‍व विभाग / राजस्‍व अनुभाग 1021/2015/21/812/1-10-2015 वित्तीषय वर्ष 2015-16 में दैवी आपदा मद में धनावंटन।
34अतिरिक्‍त ऊर्जा श्रोत विभाग / अतिरिक्‍त ऊर्जा श्रोत अनुभाग44/2015/1549 /45-वि0(अति0ऊ0स्रो0वि0)/2015वित्तीय वर्ष 2015-16 के आय-व्ययक में आयोजनागत सामान्य पक्ष अनुदान संख्या-70 में राज्य योजना में स्टेट इनर्जी कन्जर्वेशन फण्ड मद में प्राविधानित धनराशि अवमुक्त किये जाने के संबंध में।
35अतिरिक्‍त ऊर्जा श्रोत विभाग / अतिरिक्‍त ऊर्जा श्रोत अनुभाग45/2015/1533 /45-वि0(अति0ऊ0स्रो0वि0)/2015वित्तीय वर्ष 2015-16 में अनुदान संख्या-83 में अतिरिक्त ऊर्जा स्रोत कार्यक्रम की राज्य योजना के अन्तर्गत जनपद उन्नाव के अविद्युतीकृत मजरे बचुआखेड़ा एवं केदारखेडा को 35 कि0वाट क्षमता के सोलर पावर प्लाण्ट से विद्युतीकृत किये जाने हेतु वित्तीय स्वीकृति के संबंध में।
36औद्योगिक विकास विभाग / औद्योगिक विकास अनुभाग-621/2015/1088/77-6-15-02((बजट)/15निजी भूमि क्रय के सापेक्ष फूड प्रोसेसिंग इकाई स्थापना हेतु मेसर्स डायमण्डत वैली गारडेन्सव प्रा0लि0, भूखण्डं संख्याा-बी-17, इकोटेक-1, एक्सलटेंशन, सेक्टनर इकोटेक-1, ग्रेटर नोएडा, जिला गौतमबुद्ध नगर द्वारा भुगतान किए गए स्टाम्प शुल्क के समतुल्य धनराशि की प्रतिपूर्ति हेतु वित्तीय स्वीकृति।
37सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग / सिंचाई एवं जल संसाधन अनुभाग-4219/2015/2465/15-27-सिं0-4दिल्ली सीमा में हिण्डन कट नहर की बायें किनारे पर सरकारी भूमि की सुरक्षा हेतु कोण्डली पुल से अशोक नगर पुल के मध्य क्षतिग्रस्त सीमा दीवार की पुनर्स्थापना के कार्य की परियोजना हेतु रू0 93.32 लाख की वित्तीय स्वी‍कृति के सम्बन्ध में।
38सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग / सिंचाई एवं जल संसाधन अनुभाग-4220/2015/2466/15-27-सिं0-4जनपद मैनपुरी में नगरिया एवं पचावर प्रणाली के पुलों का निर्माण/पुनर्निर्माण कार्य की परियोजना हेतु रू0 51.37 लाख की वित्तीय स्वीकृति के सम्बन्ध में।
39सूचना एवं प्रौद्योगिकी विभाग / आई0टी0 एवं इलेक्ट्रोनिक्स अनुभाग 292/2015/1589/78-2-2015-92आई.टी./2010शासकीय पुस्तकालयों में ई-ग्रंथालय साफ्टवेयर के क्रियान्वयन के संबंध में।
40सूचना एवं प्रौद्योगिकी विभाग / आई0टी0 एवं इलेक्ट्रोनिक्स अनुभाग 293/2015/1367/78-2-2015-9आई.टी./2006डिजिटाइज कास्ट सर्टिफिकेट डाटाबेस को दिल्ली ई-डिस्ट्रिक्ट प्रोजेक्ट से इन्टीग्रेट किये जाने के संबंध में।
41संस्‍थागत वित्‍त कर एवं निबन्‍धन विभाग / संस्‍थागत वित्‍त कर एवं निबन्‍धन अनु-516/2015/2104/94-1-2015-312(132)/2012उत्तर प्रदेश जनहित गारण्टी अधिनियम-2011 के अन्तर्गत स्टाम्प एवं निबन्धन विभाग में स्टाम्प पेपर की वापसी में अपीलीय अधिकारी नामित किये जाने के सम्बन्ध में।
42चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ विभाग / चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ अनु-6206/2015/2127/पॉच-6-15-30बजट/13 वित्तीय वर्ष 2015-16 में जनपद हरदोई, इटावा व बहराईच के कुल 15 नग रोगी आश्रय स्थल के भवन निर्माण हेतु अवशेष धनराशि रू0-230.70 लाख की वित्तीय स्वीकृति के संबंध में ।
43चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ विभाग / चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ अनु-6207/2015/1603/पॉच-6-15-30बजट/13 वित्तीय वर्ष 2015-16 में जनपद सीतापुर के कुल 02 नग रोगी आश्रय स्थल के भवन निर्माण हेतु अवशेष धनराशि रू0-22.28 लाख की वित्तीय स्वीकृति के संबंध में ।
44चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ विभाग / चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ अनु-6208/2015/2224/पॉच-6-10-निर्माण/14 वित्तीय वर्ष 2015-16 में जनपद औरैया व सहारनपुर के कुल 04 सामु0स्वा0केन्द्र के भवन निर्माण (चालू अंश जिला योजना) हेतु अवशेष धनराशि रू0-1144.56 लाख की वित्तीय स्वीकृति के सम्ब‍न्ध में।
45चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ विभाग / चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ अनु-6209/2015/2219 /पॉच-6-2015-9(नि0)/14 वित्तीय वर्ष 2015-16 में जनपद सहारनपुर के कुल 02 प्राथ0स्वा0केन्द्रों के भवन निर्माण हेतु चालू अंश के अन्तर्गत रू0-98.44 लाख की वित्ती्य स्वीकृति।
46चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ विभाग / चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ अनु-6210/2015/2602 /पॉच-6-2015-2(घो0)/14 वित्तीय वर्ष 2015-16 में जनपद फर्रूखाबाद के प्राथ0स्वा0केन्द्र, चिलसरा के भवन निर्माण हेतु चालू अंश के अन्तर्गत रू0-49.22 लाख की वित्तीय स्वीकृति।
47चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ विभाग / चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ अनु-6211/2015/2314/पॉच-6-24वि.को./12 वित्तीय वर्ष 2015-16 में सामु0स्वा0केन्द्र , कैलादेवी, सम्भ‍ल के भवन निर्माण (चालू अंश जिला योजना) हेतु अवशेष धनराशि रू0-187.35 लाख की वित्तीय स्वीकृति के सम्बन्ध में।
48चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ विभाग / चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ अनु-6212/2015/2202/पॉच-6-15-5(33)/09वित्तीय वर्ष 2015-16 में 100 शैया संयुक्त चिकित्सालय, कासगंज के भवन निर्माण हेतु चालू अंश के रूप में तृतीय किश्त की धनराशि रू0-860.36 लाख अवमुक्त किये जाने के संबंध में।
49चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ विभाग / चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ अनु-6213/2015/2530/पॉच-6-15-128(नि0)/12 वित्तीय वर्ष 2015-16 में प्राथ0स्वा‍0केन्द्र , परसोन जनपद एटा के निर्माण के लिये रू0-89.48 लाख की पुन: पुनरीक्षित स्वींकृति के संबंध में ।
50चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ विभाग / चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ अनु-6214/2015/2388/पॉच-6-15-45(नि0)/10 वित्तीय वर्ष 2015-16 में सामु0स्वा0केन्द्र, गुरसहाय गंज, कन्नौज के भवन निर्माण हेतु पुन: पुनरीक्षित लागत की स्वी्कृति के संबंध में ।
51चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ विभाग / चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ अनु-6215/2015/2406 /पांच-6-2015-5(35)/10जिला चिकित्सालय, बलरामपुर में प्लास्टिक सर्जरी एवं बर्न यूनिट के भवन निर्माण हेतु लैप्स धनराशि (रू0 56.83 लाख) को वित्तीय वर्ष 2015-16 में पुन: अवमुक्त किये जाने के संबंध में।
52उपभोक्‍ता संरक्षण एवं बाट माप विभाग / उपभोक्‍ता संरक्षण एवं बाट माप अनुभाग-226/2015/एनजीओ 31/84-2-2015-सीपी 16/2003राज्‍य उपभोक्‍ता कल्‍याण कोष से स्‍वैच्छिक संगठनों को अनुदान दिये जाने के संबंध में।
53उपभोक्‍ता संरक्षण एवं बाट माप विभाग / उपभोक्‍ता संरक्षण एवं बाट माप अनुभाग-227/2015/एनजीओ 27/84-2-2015-सीपी 16/2003 उपभोक्‍ता संरक्षण के क्षेत्र में कार्यरत स्‍वैच्छिक संगठनों को राज्‍य उपभोक्‍ता कल्‍याण कोष से अनुदान की धनराशि की स्‍वीकृति ।

No comments:

Post a Comment