Tuesday, 6 October 2015

Uttar Pradesh Shasanadesh issued from 05 Oct 2015 (7.00 P.M.) to 06 Oct 2015 (7.00 P.M.)

शासनादेशों की सूची
क्र.विभाग/अनुभागशासनादेश संख्याविषय
1आबकारी विभाग / आबकारी अनुभाग-2 51/2015/2212 ई-2/तेरह-2015-227/2000, दिनांक 06 अक्‍टूबर,2015उत्‍तराखण्‍ड राज्‍य स्थित मे0 इण्डिया ग्‍लाईकाल्‍स लि0 को उत्‍तर प्रदेश की चीनी मिलों से 10 लाख कुण्‍टल शीरा निर्यात की अनुमति दिये जाने के सम्‍बन्‍ध में।
2चिकित्‍सा शिक्षा एवं आयुष विभाग / चिकित्‍सा शिक्षा अनुभाग-279/2015/3417/71-2-15-18/2012वित्तीय वर्ष 2015-16 में अनुदान संख्या-31 के अंतर्गत मानक मद-20-सहायता अनुदान-सामान्य (गैर वेतन) में धनराशि की स्वी्कृति के सम्बन्ध में।
3चिकित्‍सा शिक्षा एवं आयुष विभाग / चिकित्‍सा शिक्षा अनुभाग-280/2015/3621/71-2-15-के0जी0एम0यू0-9/2015वित्तीय वर्ष 2015-16 में मानक मद-20-सहायता अनुदान-सामान्य (गैर वेतन) मद में अनुदान की द्वितीय किस्त अवमुक्त करने के सम्बन्ध में।
4वन विभाग / वन अनुभाग- 190/2015/2354/14-1-2015-23/2015श्री अवध बिहारी सहायक वन संरक्षक की पदावनति के संबंध में-शुद्धि पत्र
5वन विभाग / वन अनुभाग- 191/2015/2202/14-1-2015-23/2015श्री अवध बिहारी, सहायक वन संरक्षक की पदावनति के आदेश
6वन विभाग / वन अनुभाग- 192/2015/2205/14-1-2015-23/2015श्री बाबू राम अहिरवार उप निदेशक के पदावनति के आदेश
7वन विभाग / वन अनुभाग- 193/2015/2186/14-1-2015-23/2015श्री राम बिहारी प्रसाद, मुख्‍य सांख्यिकीय अधिकारी की पदावनति के आदेश
8वन विभाग / वन अनुभाग- 194/2015/2273/14-1-2015-23/2015श्री विजय सिंह उप निदेशक के पदावनति आदेश
9वन विभाग / वन अनुभाग- 195/2015/2054/14-1-2015-300(35)/97 श्री राजीव अस्‍थाना भा0व0से0 सेवानिवृत्‍त देय संबंध में
10वन विभाग / वन अनुभाग- 196/2015/2237/14-1-2015-300(36)/93श्री राजीव कुमार भ0व0से0 को उपार्जित अवकाश के सम्‍तुल्‍य नगदीकरण दिये जाने के संबंध में
11वन विभाग / वन अनुभाग- 197/2015/2402/14-1-2015-30(47)/2015श्री अमर बहादुर का स्‍थानान्‍तरण किये जाने के संबंध में
12वन विभाग / वन अनुभाग- 198/2015/2404/14-1-2015-30(46)/2015श्री आनन्‍द कुमार श्रीवास्‍तव का स्‍थानान्‍तरण किये जाने के संबंध में
13वन विभाग / वन अनुभाग- 199/2015/1908/14-1-2015-300(34)/97टीसीश्री शिवानन्‍दा राव भा0व0से0 का नगदीकरण दिये जाने के संबंध में
14वन विभाग / वन अनुभाग- 1100/2015/2401/14-1-2015-30(47)/2015श्री बी0प्रभाकर भा0व0से0 का स्‍थानान्‍तरण किये जाने के संबंध में
15वन विभाग / वन अनुभाग- 1101/2015/2416/14-1-2015-30(47)/2015श्री अशोक कुमार भा0व0से का स्‍थानान्‍तरण किये जाने के संबंध में
16वन विभाग / वन अनुभाग- 1102/2015/2405/14-1-2015-30(46)/2015श्री ओ0पी0 सिंह भा0व0से0 का स्‍थानान्‍तरण किये जाने के संबंध में
17न्याय विभाग / न्याय अनु० 1(उच्च न्यायालय)102/2015/ संख्या्-अधि0-743/सात-न्याय-1-15सुनिश्चित कैरियर प्रोन्न यन (ए0सी0पी0) के लाभ
18न्याय विभाग / न्याय अनु० 9(बजट)175/2015/2333/ सात-न्याय -9(बजट)-2015-800/(3)/2010 जनपद न्यायालय प्रतापगढ़ के वाहय न्यायालय कुण्डा में 02 न्यायालय भवनों एवं प्रशासनिक भवन के निर्माण हेतु धनराशि की स्वीकृति ।
19न्याय विभाग / न्याय अनु० 9(बजट)176/2015/2546/ सात-न्याय -9(बजट)-2015-865/96 जनपद न्यायालय मैनपुरी के न्यायालय परिसर में निर्माणाधीन 11 न्यायालय कक्षों के निर्माण कार्य को पूर्ण करने हेतु पुनरीक्षित आगणन के आधार पर अवशेष धनराशि की स्वीकृति ।
20सांस्‍कृति विभाग / सांस्‍कृति अनुभाग 89/2015/3832 /चार-2015-24 (बजट)14 वित्तीय वर्ष 2015-16 में ऑल इण्डिया कैफी आजमी अकादमी लखनऊ की वित्तीय स्वीकृति के सम्बन्ध मे।
21पंचायतीराज विभाग / पंचायतीराज अनुभाग-336/2015/2645/33-3-2015-100(12)/2014वित्‍तीय वर्ष 2014-15 हेतु डा0 राम मनोहर लोहिया समग्र ग्राम विकास योजनान्‍तर्गत चयनित ग्रामों सी0सी0रोड एवं के0सी0ड्रेन निर्माण हेतु अनुदान संख्‍या- 14 (सामान्‍य) के अन्‍तर्गत रू0 69.630 लाख की धनराशि अवमुक्‍त किये जाने के संबंध में।
22पंचायतीराज विभाग / पंचायतीराज अनुभाग-337/2015/2646 /33-3-2015-100(12)/2014 वित्‍तीय वर्ष 2013-14 हेतु डा0 राम मनोहर लोहिया समग्र ग्राम विकास योजनान्‍तर्गत चयनित ग्रामों सी0सी0रोड एवं के0सी0ड्रेन निर्माण हेतु अनुदान संख्‍या- 14 (सामान्‍य) के अन्‍तर्गत रू0 70.00 लाख की धनराशि अवमुक्‍त किये जाने के संबंध में।
23पंचायतीराज विभाग / पंचायतीराज अनुभाग-338/2015/2647 /33-3-2015-100(12)/2014वित्‍तीय वर्ष 2012-13 हेतु डा0 राम मनोहर लोहिया समग्र ग्राम विकास योजनान्‍तर्गत चयनित ग्रामों सी0सी0रोड एवं के0सी0ड्रेन निर्माण हेतु अनुदान संख्‍या- 14 (सामान्‍य) के अन्‍तर्गत रू0 20.00 लाख की धनराशि अवमुक्‍त किये जाने के संबंध में।
24कृषि विपणन एवं विदेश व्‍यापार विभाग / कृषि विपणन एवं विदेश व्‍यापार अनु-221/2015/1702/अस्‍सी-2-2015-500(20)/2015उ0प्र0 चावल निर्यात नीति (2012-17) के अन्‍तर्गत मेसर्स बजरंग कृपा एग्रों इण्‍डस्‍टीज प्रा0 लि0, डिंगुरी पनियरा जनपद महाराजगंज का अस्‍थायी पंजीकरण के सम्‍बन्‍ध में।
25कार्मिक विभाग / कार्मिक अनुभाग 14/2015/13/5/98/का-1-2015सेवा सम्बंधी/अन्य मामलों में सरकारी सेवकों द्वारा उचित माध्यम से प्रत्यावेदन प्रस्तुत किये जाने के सम्बंध में।
26गृह विभाग / गृह (पुलिस)अनुभाग-7346/2015/3316/6-पु-7-2015-2(113)/2011टी0सी0जनपद आजमगढ़ के थाना बरदह, मुबारकपुर एवं तरवां में निर्माणाधीन 60-60 व्‍यक्तियों की बैरक हेतु पुनरीक्षित आगणन की स्वीकृति में संशोधन।
27गृह विभाग / गृह (पुलिस)अनुभाग-7347/2015/3207/6-पु0-7-2015-19/2013जनपद कासगंज के पुलिस अधीक्षक कार्यालय एवं पुलिस अधीक्षक आवास के निर्माण कार्यो हेतु शेष धनराशि की स्वीकृति।
28राज्य सम्पत्ति / रा०स०अनु०-4453/2015/54/2015उन्नयन/ जीर्णोद्धार कार्य मद के अन्तर्गत धनराशि की स्वीक़ृति।
29राज्य सम्पत्ति / रा०स०अनु०-4454/2015/आ-1687/32-4-2015उन्नयन/ जीर्णोद्धार कार्य मद के अन्तर्गत धनराशि की स्वीक़ृति।
30राज्य सम्पत्ति / रा०स०अनु०-4455/2015/आ-1883/32-4-2015सिविल अनुरक्षण मद के अन्तर्गत धनराशि की स्वीक़ृति।
31राज्य सम्पत्ति / रा०स०अनु०-4456/2015/आ-1798/32-4-2015उन्नयन/ जीर्णोद्धार कार्य मद के अन्तर्गत धनराशि की स्वीक़ृति।
32राज्य सम्पत्ति / रा०स०अनु०-4457/2015/आ-1558/32-4-2015सिविल अनुरक्षण मद के अन्तर्गत धनराशि की स्वीक़ृति।
33राज्य सम्पत्ति / रा०स०अनु०-4458/2015/आ-1975/32-4-2015सिविल अनुरक्षण मद के अन्तर्गत धनराशि की स्वीक़ृति।
34राज्य सम्पत्ति / रा०स०अनु०-4459/2015/आ-1768/32-4-2015मुख्य्मंत्री आवास पर साज-सज्जा एवं अनुरक्षण कार्य मद के अन्तर्गत धनराशि की स्वीक़ृति।
35राज्य सम्पत्ति / रा०स०अनु०-4460/2015/आ-1976/32-4-2015सिविल अनुरक्षण मद के अन्तर्गत धनराशि की स्वीक़ृति।
36राज्य सम्पत्ति / रा०स०अनु०-4461/2015/आ-1787/32-4-2015सिविल अनुरक्षण मद के अन्तर्गत धनराशि की स्वीक़ृति।
37शिक्षा विभाग / शिक्षा अनुभाग 1086/2015/1775/पन्द्रह-10-2015-47(01)/2015 वर्ष 2015 में उ0प्र0 माध्यमिक शिक्षा परिषद, सी0बी0एस0ई0 एवं आई0सी0एस0ई0 बोर्ड के साथ ही साथ उ0प्र0 मदरसा परिषद तथा उ0प्र0 संस्कृत शिक्षा परिषद की इण्टरमीडिएट स्तर की परीक्षा उत्तीर्ण करने वाली मेधावी छात्राओं के लिए संशोधित कन्या विद्या धन योजना संचालित किये जाने के सम्बन्ध में।
38नियुक्ति विभाग / नियुक्ति अनुभाग-2122/2015/1077/दो-2-2015-4/2(1)/13श्री धीरेन्‍द्र सिंह सचान, पी0सी0एस0 को स्‍वैच्छिक परिवार कल्‍याण कार्यक्रमान्‍तर्गत वैयक्तिक वेतन दिये जाने के संबंध में।
39नियुक्ति विभाग / नियुक्ति अनुभाग-2148/2015/3216/दो-2-2015-4/2(3)/12श्री जमीर आलम, पी0सी0एस0 का बाध्‍य प्रतीक्षाकाल स्‍वीकृत किया जाना।
40नियुक्ति विभाग / नियुक्ति अनुभाग-2163/2015/3293/दो-2-2015-28/2(39)/2015श्री लालमणि, से0नि0 पी0सी0एस0 के पेंशन, राशिकरण, ग्रेच्‍युटी की स्‍वीकृति के सम्‍बन्‍ध में।
41नियुक्ति विभाग / नियुक्ति अनुभाग-2164/2015/3918/दो-2-2015-28/2(30)/2015श्री विन्‍ध्‍यवासिनी प्रसाद सिंह, से0नि0पी0सी0एस0 को जी0पी0एफ0 का 90 प्रतिशत धनराशि का भुगतान किया जाना।
42प्रोटोकाल विभाग / प्रोटोकाल अनुभाग 41/2015/3647 प्रो0/51-2015जनपद- इटावा में राज्य अतिथियों के आगमन पर उनके सेवा-सत्कार पर व्यय हेतु धनराशि की स्वीकृति।
43चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ विभाग / चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ अनु-3187/2015/2175/ चि0-3-15-टी-1(185)/2015-टी0सी0-। डा0 वीरेन्‍द्र कुमार वर्मा, चिकित्सा धिकारी को अधीन मुख्य चिकित्साधिकारी शाहजहांपुर में तैनात करने के सम्‍बन्‍ध में
44चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ विभाग / चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ अनु-3188/2015/1982/चि0-3-15-टी-1(186)/2015-टी0सी0 डा0 संजय कुमार मिश्र, चिकित्साधि‍कारी, (वरिष्ठता क्रमांक-12155, ले0-2) के अधीन मुख्य चिकित्साधिकारी, बाराबंकी से अधीन मुख्य चिकित्साधिकारी, अम्बेडकर नगर में किये गये स्थानान्तरण/समायोजन को निरस्त करने के सम्‍बन्‍ध में
45चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ विभाग / चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ अनु-3189/2015/1982-दो/चि0-3-15-टी-1(186)/2015-टी0सी0 डा0 रामसजीवन, चिकित्साधि‍कारी (वरिष्ठता क्रमांक-13094, ले0-2) के अधीन मुख्य चिकित्साधिकारी, सुलतानपुर से अधीन मुख्य चिकित्साधिकारी, अम्बेडकर नगर में किये गये स्थानान्तरण/समायोजन को निरस्त करने के सम्‍बन्‍ध में
46चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ विभाग / चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ अनु-3190/2015/2199/चि0-3-15-टी-1(170)/2015 टी0सी0 डा0 सुधांशू द्विवेदी, निश्चेतक (वरि0क्र0-11609, ले0-3), जिला महिला चिकित्सालय, बस्ती का 100 शैयया चिकित्सालय सिरौली गौसपुर, बाराबंकी किये गये स्थानान्तरण को निरस्त करने के सम्‍बन्‍ध में
47चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ विभाग / चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ अनु-3191/2015/1673/चि0-3-15-टी-1(199)/2015-टी0सी0डा0 विजय लक्ष्मी दिनकर, स्त्री रोग विशेषज्ञ (वरि0क्र0-12118, लेवल-2), जिला महिला चिकित्सालय आगरा के जिला महिला चिकित्सालय, फिरोजाबाद मे किये गये स्थानान्तरण/समायोजन को संशोधित करते हुए जिला महिला चिकित्सालय आगरा तैनात करने के सम्‍बन्‍घ में
48नगरीय रोजगार एवं गरीबी उन्‍मूलन विभाग / नगरीय रोजगार एवं गरीबी उन्‍मुलन अनुभाग867/2015/2313/69-1-2015-64(बजट)/2013वित्तीय वर्ष 2015-16 में शहरी क्षेत्रों की अल्पसंख्य्क बाहुल्य बस्तियों में इण्टरलाकिंग, नाली निर्माण एवं अन्य सामान्य सुविधाओं की स्थापना योजना के कार्यान्वयन हेतु अनुदान संख्या -37 के अन्तर्गत द्वितीय/अंतिम किश्त की वित्तीय स्वी‍कृति।

No comments:

Post a Comment