Wednesday, 7 October 2015

Uttar Pradesh Shasanadesh issued from 06 Oct 2015 (7.00 P.M.) to 07 Oct 2015 (7.00 P.M.)

शासनादेशों की सूची
क्र.विभाग/अनुभागशासनादेश संख्याविषय
1पर्यटन विभाग / पर्यटन अनुभाग 140/2015/3254/41-15-164 यो0/2015जनपद बाराबंकी में देवा शरीफ के पर्यटन विकास हेतु धनराशि की स्वीकृति
2पर्यटन विभाग / पर्यटन अनुभाग 141/2015/2064/41-15-162 यो0/2015राज्य सेक्टृर के अन्त्र्गत जनपद सीतापुर में पर्यटन स्थल नैमिषारण्य के पर्यटन विकास हेतु धनराशि की स्‍वीकृति
3कारागार प्रशासन एवं सुधार विभाग / कारागार प्रशासन एवं सुधार अनुभाग-124/2015/1646 /22-1-15-30/2015श्री राजेन्द्र कुमार द्विवेदी, सेवानिवृत्त, उप सचिव, कारागार विभाग को पुनर्नियुक्त, किये जाने के संबंध में कार्यालय ज्ञाप।
4कारागार प्रशासन एवं सुधार विभाग / कारागार प्रशासन एवं सुधार अनुभाग-125/2015/1647 /22-1-15-30/2015श्री राजेन्‍द्र कुमार द्विवेदी, सेवानिवृत्‍त, उप सचिव, कारागार को विशेष कार्याधिकारी के पद पर नियुक्‍त किये जाने विषयक।
5कारागार प्रशासन एवं सुधार विभाग / कारागार प्रशासन एवं सुधार अनुभाग-3260/2015/2655जेएल/22-3-15-100(86)/2015केन्द्रीय कारागार, बरेली में निरूद्ध सिद्धदोष/विचाराधीन बंदी आलम सिंह उर्फ विजय प्रताप सिंह पुत्र श्री गजराज सिंह, निवासी जनपद-जौनपुर को अन्‍यत्र कारागार में स्थानान्तरित किये जाने के सम्‍बन्‍ध में।
6कारागार प्रशासन एवं सुधार विभाग / कारागार प्रशासन एवं सुधार अनुभाग-4189/2015/1189/22-4-15-119(ब)/2000टी0सी0-8(बी)जनपद मुजफ्फरनगर, गाजीपुर, फिरोजाबाद एवं मैनपुरी में जिला कारागार/जनपद न्यायालय में वीडियो कान्फ्रेरसिंग कक्ष के निर्माण कार्य पूर्ण किये जाने हेतु निर्गत पुनरीक्षित स्वीकृति के सापेक्ष अवशेष धनराशि की वित्ती य स्वीकृति।
7श्रम विभाग / श्रम अनुभाग- 321/2015/संख्‍या-1451/36-03-2015-02(सा0)/14 पंचयात सामान्‍य निर्वाचन- 2015 हेतु मतदान दिवस को बंदी दिवस के रूप में मनाये जाने के संबंध में।
8श्रम विभाग / श्रम अनुभाग- 322/2015/1456/36-03-2015-02(सा0)/14 त्रिस्‍तरीय पंचायत के सामान्‍य निर्वाचन-2015 के मतदान के अवसर पर कारखानों में कार्यरत कर्मकारों को मतदान की सुविधा प्रदान करने के संबंध में।
9चिकित्‍सा शिक्षा एवं आयुष विभाग / चिकित्‍सा शिक्षा अनुभाग-1163/2015/2202/71-1-2015-जी-98/2015डा0 जितेन्‍द्र यादव, सहायक आचार्य, ई0एन0टी0 मेडिकल कालेज, झॉसी का स्‍थानान्‍तरण मेडिकल कालेज, जालौन किए जाने के संबंध में।
10लोक निर्माण विभाग / लोक निर्माण अनुभाग-14439/2015/1207/तेईस-14-15-57आ0जि0यो0/15 वित्तीेय वर्ष 2015-16 में अनुदान संख्या-58 के अन्तर्गत जनपद इलाहाबाद के नव निर्माण के 21 कार्यो हेतु जिला योजनान्तर्गत शासनादेश संख्या-438/2015/57आ0जि0यो0/तेईस-14-15-57आ0/ 2015, दिनांक 19.09.2015 में संशोधन।
11कृषि विभाग / कृषि अनुभाग-217/2015/:/2015/3319/12-2-2015-बजट.5/2012 प्रमाणित बीजों के वितरण पर अनुदान की योजना (राज्य सेक्टर) के अन्तर्गत प्राविधानित धनराशि के सापेक्ष वित्तीय स्वीकृति।
12कृषि शिक्षा एवं अनुसंधान विभाग / कृषि शिक्षा एवं अनुसंधान अनुभाग31/2015/2291/67-कृशिअ-15-200(08)/08नरेन्द्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय, फैजाबाद के अन्तर्गत स्थापित इण्टरनेशनल हास्टल कम वी.आई.पी. गेस्ट हाउस के फर्निशिंग कार्य हेतु वित्तीय वर्ष 2015-16 में वित्तीय स्वीकृति के संबंध में।
13न्याय विभाग / न्याय अनु० 1(उच्च न्यायालय)103/2015/संख्या- अधि0-1641/सात-न्याय-1-15श्री धर्मराज , सेवानिवृत्त अनु सचिव, न्याय एवं विधि परामर्शी सचिव शाखा, उ0प्र0 सचिवालय को उनके स्‍वय के तथा उनकी आश्रित पत्नी श्रीमती श्रीपति देवी के उपचार
14लघु सिंचाई विभाग / लघु सिंचाई अनुभाग-2124/2015/8267/62-2-2015डा0 राम मनोहर लोहिया समग्र ग्राम विकास योजनान्तेर्गत चयनित ग्रामों के अन्तर्गत विभाग से संबंधित कार्यक्रम/कार्यक्रमों में 17 पिछडी जातियों (कहार, कश्य‍प, केवट, मल्ला ह, निषाद, कुम्हार, प्रजापति, धीवर, बिन्दो, भर, राजभर, धीमर, बाथम, तुरहा, गोडिया, मांझी तथा मछुआ) को मात्रातमक लाभ प्रदान किये जाने के संबंध में।
15खादी एवं ग्रामोद्योग विभाग / खादी एवं ग्रामोद्योग अनुभाग-235/2015/संख्या- 739/59-2-2015-93/(खा)/2007वित्तीय वर्ष 2015-16 में खादी एवं कम्बल उत्पादन केन्द्रो का आधुनिकीकरण एवं उच्चीकरण योजना के अन्तर्गत वित्तीय स्वी‍कृति के सम्बन्ध‍ में।
16नगर विकास विभाग / नगर विकास अनुभाग 967/2015/एम94 /नौ-9-15-65आर.एफ./15वित्ती य वर्ष 2015-16 में नया सवेरा नगर विकास योजनान्ततर्गत अनुदान संख्या -83 से ब्यांज रहित ऋण के रूप में द्वितीय किश्तत की धनराशि स्वीयकृति करने के संबंध में।
17नगर विकास विभाग / नगर विकास अनुभाग 968/2015/आर.एफ.433/नौ-9-15-121आर.एफ./13वित्तीय वर्ष 2015-16 में नया सवेरा नगर विकास योजना से ब्याज रहित ऋण के रूप में द्वितीय किश्त की धनराशि स्वीनकृति करने के संबंध में।
18राज्य सम्पत्ति / रा०स०अनु०-4462/2015/आ-1979/32-4-2015सचिवालय भवन एवं योजना भवन का उन्नयन मद के अन्तर्गत धनराशि की स्वीक़ृति।
19राज्य सम्पत्ति / रा०स०अनु०-4463/2015/आ-1717/32-4-2015सचिवालय भवन एवं योजना भवन का उन्नयन मद के अन्तर्गत धनराशि की स्वीक़ृति।
20राज्य सम्पत्ति / रा०स०अनु०-4464/2015/स-2597/32-4-2015उ0प्र0राज्य अतिथि गृह नवीं मुम्बई के संचालन/अनुरक्षण् हेतु धनावंटन के सम्बन्ध‍ में।
21राज्य सम्पत्ति / रा०स०अनु०-4466/2015/आ-1882/32-4-2015सचिवालय भवन एवं योजना भवन का उन्नयन कार्य मद के अन्तर्गत धनराशि की स्वी4क़ृति।
22शिक्षा विभाग / शिक्षा अनुभाग 1087/2015/-2065/पन्द्ररह-10-2015-1(घो0)/2013जनपद- एटा के ग्राम-अमृतपुर रघुपुर में राजकीय इण्टंर कालेज, की स्थापपना के सम्बकन्धत में वित्तीघय स्वी्कृति (वित्ती य वर्ष 2015-16)।
23राजस्‍व विभाग / राजस्‍व अनुभाग 679/2015/1090 /एक-6-2015-98(9)/2015 रिट याचिका संख्या-6/2011 बलवान सिंह यादव बनाम उ0 प्र0 राज्य व अन्य में मा0 राज्या लोक सेवा अधिकरण लखनऊ द्वारा पारित आदेश दिनांक 12-03-2015 के विरूद्ध मा0 उच्च न्यायालय में रिट याचिका योजित किये जाने और रिट याचिका में पारित अन्तिम आदेश के अधीन अनुपालन किये जाने के सम्बन्‍ध में।
24व्‍यवसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास विभाग / व्‍यवसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास अनुभाग187/2015/2789/89-व्या 0शि0एवं कौ0वि0वि0-2015राज्‍य प्रशिक्षण सेवा संवर्ग श्रेणी-2 की अनन्तिम ज्‍येष्‍ठता सूची ।
25प्रोटोकाल विभाग / प्रोटोकाल अनुभाग 42/2015/3628प्रो0/51-2015अति विशिष्ट अतिथि गृह, महात्माा गॉधी मार्ग, लखनऊ में पधारने वाले राज्‍य अतिथिगणों के सेवा-सत्कार पर व्यय हेतु धनराशि की स्वीकृति।
26सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग / सिंचाई एवं जल संसाधन अनुभाग-4221/2015/2263/15-27-सिं0-4प्रोजेक्ट स्टीमेट फॉर रेट्रोफिटिंग ऑफ खतौली स्के‍प हेड रेगुलेटर ऑफ टेकिंग फ्राम आर0/बी0 ऑफ यू0जी0सी0 ऐट किमी0 100.500 इन डिस्ट्रिक्ट मुजफ्फरनगर कार्यों की पुनरीक्षित परियोजना की प्रशासकीय एवं वित्तीय स्वीकृति।
27सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग / सिंचाई एवं जल संसाधन अनुभाग-4222/2015/2587/15-27-सिं0-4प्रोजेक्ट स्टीमेट फॉर रेट्रोफिटिंग ऑफ खतौली स्केप हेड रेगुलेटर ऑफ टेकिंग फ्राम आर0/बी0 ऑफ यू0जी0सी0 ऐट किमी0 100.500 इन डिस्ट्रिक्ट मुजफ्फरनगर कार्यों की पुनरीक्षित परियोजना की वित्तीय स्वीकृति।
28सूचना एवं प्रौद्योगिकी विभाग / आई0टी0 एवं इलेक्ट्रोनिक्स अनुभाग 126/2015/50आई0टी0/2015टीसीयमुना एक्सेप्रेस वे पर इलेक्ट्रानिक्स क्लस्टर्स की स्थापना हेतु ट्रॉजेक्शन एडवाइजरी सेवाओं को प्राप्त किये जाने हेतु रू0 69.54 लाख की स्वीकृति के संबंध में ।
29सूचना एवं प्रौद्योगिकी विभाग / आई0टी0 एवं इलेक्ट्रोनिक्स अनुभाग 127/2015/50आई0टी0/2015टीसीमिशन निदेशालय के अधीनस्थ‍ नीति क्रियान्वयन इकाई हेतु दी जानी वाली सेवाओं के लिए चयनित कन्स‍ल्टेण्ट के भुगतान के संबंध में ।
30वन विभाग / वन अनुभाग- 1103/2015/1886/14-1-2015/300(36)/93श्री राजीव कुमार भा0व0से0 को सेवानिवृत्‍त देयक के संबंध में
31वन विभाग / वन अनुभाग- 1104/2015/1661/14-1-2015/300(34)/97श्री बी0एस0 राव भा0व0से0 के सेवानिवृत्‍त देयक के संबंध में
32वन विभाग / वन अनुभाग- 1105/2015/1736/14-1-2015/300(35)/97श्री राजीव अस्‍थाना भा0व0से0 के सेवानिवृत्‍त देयक के संबंध में

No comments:

Post a Comment