Thursday, 8 October 2015

Uttar Pradesh Shasanadesh issued from 07 Oct 2015 (7.00 P.M.) to 08 Oct 2015 (7.00 P.M.)

शासनादेशों की सूची
क्र.विभाग/अनुभागशासनादेश संख्याविषय
1पर्यटन विभाग / पर्यटन अनुभाग 142/2015/2026/41-2015-37 यो0/13केन्द्रीय सहायता के अन्तर्गत जनपद देवरिया के रूद्रपुर में स्थित दुग्धेश्‍वर नाथ मन्दिर का जीर्णोद्धार एवं सौन्दर्यीकरण की योजना की स्वीेकृति।
2कारागार प्रशासन एवं सुधार विभाग / कारागार प्रशासन एवं सुधार अनुभाग-3261/2015/3032जेएल/22-3-15-100(33)/2014जिला कारागार, मीरजापुर में निरूद्ध 05 विचाराधीन बंदियों अन्यत्र कारागारों में स्‍थानान्‍तरित किये जाने के सम्बन्ध में।
3कारागार प्रशासन एवं सुधार विभाग / कारागार प्रशासन एवं सुधार अनुभाग-3262/2015/3081जेएल/22-3-15-100(100)/2015जिला कारागार, बॉदा में निरूद्ध सिद्धदोष/विचाराधीन बंदी राजेश पुत्र श्री झम्मन को उपचार पूर्ण होने तक जिला कारागार, लखनऊ में स्‍थानान्‍तरित किये जाने के सम्‍बन्‍धमें।
4कारागार प्रशासन एवं सुधार विभाग / कारागार प्रशासन एवं सुधार अनुभाग-3263/2015/3080जेएल/22-3-15-100(99)/2015जिला कारागार, कानपुर नगर में निरूद्ध सिद्धदोष/विचाराधीन बंदी विजय सिंह उर्फ बउवा कार्ल हूपर उर्फ कल्लू सिंह पुत्र श्री सिद्धनाथ, निवासी जनपद-कानपुर नगर को केन्द्रीय कारागार, फतेहगढ़ स्थानान्तरित किये जाने के सम्बन्ध में।
5कारागार प्रशासन एवं सुधार विभाग / कारागार प्रशासन एवं सुधार अनुभाग-3264/2015/2936जेएल/22-3-15-100(95)/2015जिला कारागार, गाजियाबाद में निरूद्ध विचाराधीन बंदी हरेन्द्र पुत्र श्री तेजपाल, निवासी जनपद-गाजियाबाद को जिला कारागार, गाजियाबाद से अन्यत्र जनपद की कारागार में स्थानान्तरित किये जाने के सम्बन्ध में।
6कारागार प्रशासन एवं सुधार विभाग / कारागार प्रशासन एवं सुधार अनुभाग-3265/2015/3337जेएल/22-3-15-200(3)/2015आदर्श कारागार (नारी बंदी निकेतन), लखनऊ की महिला बंदी शकीला बानो पत्नी श्री सिराज खॉ को स्वीकृत 15 दिन के गृह अवकाश की अवधि में 15 दिन की वृद्धि किये जाने सम्बन्ध में।
7कारागार प्रशासन एवं सुधार विभाग / कारागार प्रशासन एवं सुधार अनुभाग-3266/2015/721जेपीआर/22-3-15-200(2)/2015टीसी-।आदर्श कारागार, लखनऊ में निरूद्ध बंदियों को स्वी2कृत 15 दिन के गृह अवकाश की अवधि में 15 दिन की वृद्धि किये जाने सम्बन्ध में।
8कारागार प्रशासन एवं सुधार विभाग / कारागार प्रशासन एवं सुधार अनुभाग-3267/2015/715जेपीआर/22-3-15-800(53)/2014केन्द्रीय कारागार, वाराणसी के बंदी राम कुमार पुत्र श्री दु:खी यादव, निवासी-ग्राम-गौरा, थाना-वाल्टरगंज, जनपद-बस्ती को पैरोल वृद्धि प्रदान करने के सम्‍बन्‍धमें।
9खाद्य एवम् रसद विभाग / खाद्य एवम् रसद अनुभाग 611/2015/2490/29-6-2015-121सा/98लक्षित सार्वजनिक वितरण प्रणाली के अन्‍तर्गत शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र में निर्धारित रोस्‍टर के अनुसार खाद्यान्‍न/चीनी का उठान एवं वितरण।
10सामान्‍य प्रशासन विभाग / सामान्‍य प्रशासन अनुभाग6/2015/ सख्या-490/तीन-15-5(1)/04टीसी-2अशोक चक्र श्रृखला के अन्तर्गत उल्लिखित पुरस्कारो से विभूषित किये जाने वाले उ0प्र0 के नागरिको को नकद पुरस्कार के रूप में एक मुश्त धनराशि की ग्रिड रिपोर्ट
11सामान्‍य प्रशासन विभाग / सामान्‍य प्रशासन अनुभाग7/2015/सख्या- 685/तीन-15-5(1)/04टीसी-2अशोक चक्र श्रृखला के अन्तर्गत उल्लिखित पुरस्कारों से विभूषित किये जाने वाले उ0प्र0 के नागरिको को नकद पुरस्कार के रूप में एक मुश्त धनराशि की ग्रिड रिपोर्ट
12नियोजन विभाग / नियोजन अनुभाग-333/2015/1337/35-3-2015-1(50)/2015राष्‍ट्रीय जनसंख्‍या रजिस्‍टर डेटाबेस को अद्यतन करने हेतु प्रमुख सचिव, नियोजन विभाग, उ0प्र0 शासन को राज्‍य समन्‍वयक नामित किया जाना।
13लघु सिंचाई विभाग / लघु सिंचाई अनुभाग-2125/2015/7538/62-2-2015लघु सिंचाई एवं जल प्रयोग प्रशिक्षण संस्थान भवन के घ्‍वस्तीकरण योग्य भाग हेतु आवश्यक कार्यवाही किये जाने के संबंध में।
14गृह विभाग / गृह (पुलिस)अनुभाग-7348/2015/3355/6-पु-7-15-1बजट/2015टीसीग्राम पंचायत चुनाव-2015 के चुनाव कार्य में तैनात सुरक्षा कर्मियों को हल्के नाश्ते हेतु धनराशि की व्यवस्था ।
15गृह विभाग / गृह (पुलिस)अनुभाग-7349/2015/3342/6-पु-7-15-148/201413वें वित्त आयोग के अधीन वर्ष 2014-15 के अन्तर्गत जनपद फतेहपुर के थाना गाजीपुर, हाथरस के थाना मुरसान एवं कन्नौज के थाना तिर्वा में अवासीय भवनों का निर्माण।
16गृह विभाग / गृह (पुलिस)अनुभाग-7350/2015/3345/6-पु0-7-2015-2(15)/2012आधुनिकीकरण योजना 2013-14 के अन्तर्गत केन्द्रांश के सापेक्ष जनपद रायबरेली के थाना गुरूबक्सरगंज के प्रशासनिक भवन के निर्माण कार्यो हेतु शेष धनराशि की स्वींकृति।
17गृह विभाग / गृह (पुलिस)अनुभाग-7351/2015/3249/6-पु0-7-2015-2(2)/2014आधुनिकीकरण योजना 2013-14 के अन्तर्गत केन्द्रांश के सापेक्ष जनपद अलीगढ के थाना इगलाश के प्रशासनिक भवन के निर्माण कार्यो हेतु शेष धनराशि की स्वीकृति।
18गृह विभाग / गृह (पुलिस)अनुभाग-7352/2015/3131/6-पु-7-15-203/2007-टीसी-413वें वित्ते आयोग के अधीन वर्ष 2014-15 के अन्तर्गत जनपद गाजीपुर के थाना मरदह में अवासीय भवनों का निर्माण।
19गृह विभाग / गृह (पुलिस)अनुभाग-7353/2015/3365/6-पु-7-15-2(4)/2013पुलिस बल की आधुनिकीकरण योजना 2010-11, 2011-12, 2012-13 एवं 2013-14 के अर्न्तगत अनुमोदित उपकरणों के क्रय की स्वीकृति।
20गृह विभाग / गृह (पुलिस)अनुभाग-7354/2015/3366/6-पु-7-15-2(4)/2013पुलिस बल की आधुनिकीकरण योजना 2014-15 के अर्न्तगत अनुमोदित उपकरणों के क्रय की स्वीकृति।
21नगर विकास विभाग / नगर विकास अनुभाग 969/2015/आर.एफ.706/नौ-9-15-22आर.एफ./15वित्तींय वर्ष 2015-16 में नया सवेरा नगर विकास योजना से ब्यााज रहित ऋण के रूप में द्वितीय किश्तो की धनराशि स्वीकृति करने के संबंध में।
22नगर विकास विभाग / नगर विकास अनुभाग 970/2015/आरएफ.629/नौ-9-15-55आर.एफ/13वित्तीय वर्ष 2015-2016 में नया सवेरा नगर विकास योजना से ब्याज रहित ऋण की स्वीकृति।
23नगर विकास विभाग / नगर विकास अनुभाग 972/2015/72/2015/आर.एफ.739/नौ-9-15-28आर.एफ./15वित्तीयय वर्ष 2015-16 में नया सवेरा नगर विकास योजनान्त1र्गत अनुदान संख्याट-83 से ब्यांज रहित ऋण के रूप में द्वितीय किश्तर की धनराशि स्वी‍कृति करने के संबंध में।
24शिक्षा विभाग / शिक्षा अनुभाग 34/2015/1037/पन्द्रकह-3-15-4 व्याम0शि0/99उ0प्र0 भारत स्काोउट एवं गाइड्स के लिए अनुदान।
25शिक्षा विभाग / संस्कृत शिक्षा अनुभाग 94/2015/सा0 888/ पन्द्रह -9-15-1800 (4)/2015 श्री गोपाल आदर्श इण्टर कालेज हाथरस जंक्शन जनपद हाथरस में प्राधिकृत नियंत्रक नियुक्‍त किये जाने के संबंध में।
26शिक्षा विभाग / संस्कृत शिक्षा अनुभाग 97/2015/संख्या - सा0 661/पन्द्रह-9-15-2001(218)/15वेणी माधव गोपीनाथ इण्‍टर कालेज, बखिरा, संतकबीरनगर में प्राधिकृत नियंत्रक नियुक्‍त किये जाने के संबंध में।
27नियुक्ति विभाग / नियुक्ति अनुभाग-34/2015/2060/दो-3-2015प्रशिक्षु डिप्‍टी कलेक्‍टरों का नियुक्ति पत्र।
28नियुक्ति विभाग / नियुक्ति अनुभाग-35/2015/2203/दो-3-2015प्रशिक्षु डिप्‍टी कलेक्‍टरों का नियुक्ति पत्र।
29राजस्‍व विभाग / राजस्‍व अनुभाग 680/2015/1236 /एक-6-2015-15(6)/2014 वार्षिक योजना 2015-16 के आयोजनागत कार्यक्रमों की वित्तीय एवं भौतिक प्रगति की माह सितम्बर, 2015 तक की स्थिति की मासिक समीक्षा बैठक।
30प्रोटोकाल विभाग / प्रोटोकाल अनुभाग 43/2015/1662 प्रो0/51-2015राज्य अतिथियों के पर सेवा-सत्कार पर व्यय हेतु धनराशि की स्वीकृति।
31प्रोटोकाल विभाग / प्रोटोकाल अनुभाग 44/2015/3180 प्रो0/51-2015राज्य अतिथि के सेवा-सत्कार पर व्यय हेतु धनराशि की स्वीकृति ।
32प्रोटोकाल विभाग / प्रोटोकाल अनुभाग 45/2015/2082-प्रो0/51-2015अन्य राज्योंं के मा0 प्रमुख लोकायुक्त‍ / लोकायुक्तगण को प्रदेश भ्रमण के दौरान पारस्परिक आधार पर राज्य आतिथ्य दिया जाना।
33प्रोटोकाल विभाग / प्रोटोकाल अनुभाग 46/2015/3684 प्रो0/51-2015राज्य अतिथियों के सेवा-सत्कार पर व्यय हेतु धनराशि की स्वीकृति
34प्रोटोकाल विभाग / प्रोटोकाल अनुभाग 47/2015/3189 प्रो0/51-2015जनपद-आगरा में आये हुए राज्य अतिथियों के सेवा-सत्कार पर व्यय हेतु धनराशि की स्वीकृति।
35चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ विभाग / चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ अनु-6216/2015/2480/पॉच-6-9निर्माण/14वित्तीय वर्ष 2015-16 में जनपद अम्बेडकरनगर व बस्ती के कुल 04 प्राथ0स्वा 0केन्द्र के भवन निर्माण हेतु अवशेष धनराशि रू0-196.88 लाख की वित्तीय स्वीकृति के सम्बन्ध में।
36चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ विभाग / चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ अनु-6218/2015/2549 /पॉच-6-2015-ए0क्यू 0-53/12वित्तीय वर्ष 2015-16 में जनपद मुजफ्फरनगर के प्राथ0स्वा0केन्‍द्र, बलवाखेडी के भवन निर्माण हेतु चालू अंश के अन्तर्गत रू0-49.22 लाख की वित्तीय स्वीकृति।
37चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ विभाग / चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ अनु-6219/2015/2446/पॉच-6-2015-5(58)/11वित्तीय वर्ष 2015-16 में 100 शैया जिला संयुक्त चिकित्सालय, बांदा उच्चीकृत कर 300 शैया युक्त मण्डलीय संयुक्त चिकित्सालय के भवन निर्माण हेतु चालू अंश के अन्तर्गत रू0-800.00 लाख अवमुक्त किये जाने के सम्बन्ध में।
38चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ विभाग / चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ अनु-6221/2015/2375/पॉच-6-15-5(19)/11वित्तीय वर्ष 2015-16 में नवसृजित जनपद अमेठी में जिला संयुक्त चिकित्सालय के निर्माण हेतु भू-प्रतिकर हेतु रू0-1,98,40,889/- की वित्तींय स्वीकृति ।
39चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ विभाग / चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ अनु-6222/2015/2356/पांच-6-15-80जी/14वीरांगना अवन्तीबाई महिला चिकित्सा‍लय, लखनऊ में अग्निशमन व्यवस्‍था किये जाने हेतु प्रशासकीय एवं वित्तीय स्वीकृति ।
40चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ विभाग / चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ अनु-6224/2015/2549/पॉच-6-2015-01(निर्माण)/14वित्तीय वर्ष 2015-16 में प्राथ0स्वा0केन्‍द्र, करथुनी, अमेठी व प्राथ0स्वा0केन्द्र, संवत, फतेहपुर के भवन निर्माण हेतु चालू अंश के अन्तर्गत रू0-98.44 लाख की वित्तीय स्वीकृति।
41चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ विभाग / चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ अनु-6225/2015/2635/पॉच-6-2015-3जी/14वित्तीय वर्ष 2015-16 में प्राथ0स्वा0केन्द्र, मसिनाखास, सिद्धार्थनगर के भवन निर्माण हेतु चालू अंश के अन्तर्गत रू0-49.22 लाख की वित्तीय स्वीकृति।
42चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ विभाग / चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ अनु-6226/2015/2646/पॉच-6-15-66(नि0)/13 वित्तीय वर्ष 2015-16 में जनपद कानपुर देहात के 02 प्राथ0स्वा0केन्द्रों के भवन निर्माण कार्य के लिए पुनरीक्षित स्वीकृति के संबंध में ।
43चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ विभाग / चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ अनु-6227/2015/पांच-6-15-112नि0/2013 क्रिमिनल मिस (पी0आई0एल0) रिट याचिका संख्या-1797/2011 मो0 कासिम बनाम उ0प्र0 राज्य व अन्य में मा0 उच्चतम न्यायालय, इलाहाबाद द्वारा पारित आदेश दिनांक 17.03.2011 द्वारा गठित राज्य स्तरीय समिति में लिये गये निर्णय के क्रम में वित्तीाय वर्ष 2015-16 में जनपद-गोरखपुर में निर्माणाधीन 08 बाडी के आधुनिक चीरघर के निर्माण हेतु चालू अंश के अन्तर्गत अवशेष धनराशि की वित्तीय स्वीकृति निर्गत किये जाने के संबंध में।
44चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ विभाग / चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ अनु-6228/2015/पांच-6-15-18निर्माण/15 क्रिमिनल मिस (पी0आई0एल0) रिट याचिका संख्या-1797/2011 मो0 कासिम बनाम् उ0प्र0 राज्य व अन्य में मा0 उच्च न्यायालय, इलाहाबाद द्वारा पारित आदेश दिनांक 17.03.2011 द्वारा गठित राज्य स्तरीय समिति में लिये गये निर्णय के क्रम में वित्तीय वर्ष 2015-16 में जनपद-देवरिया में निर्माणाधीन आधुनिक चीरघर (06 बाडी) के निर्माण हेतु पुनरीक्षित लागत की प्रशासकीय एवं वित्तीैय स्वीकृति के संबंध में।
45खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग / खाद्य एवं औषधि प्रशासन अनुभाग62/2015/1193/अटठासी-15-53विविध/14 क्षेत्रीय जन विश्लेाषक प्रयोगशाला, वाराणसी के चाहार दिवारी के निर्माण तथा एनीमल हाऊस की मरम्मत/रिनोवेशन हेतु वित्तीय स्वीकृति।
46नगरीय रोजगार एवं गरीबी उन्‍मूलन विभाग / नगरीय रोजगार एवं गरीबी उन्‍मुलन अनुभाग868/2015/2311/69-1-2015-87(बजट)/2013वित्तीय वर्ष 2015-16 में शहरी क्षेत्रों की अल्पसंख्य्क बाहुल्य बस्तियों में इण्टरलाकिंग, नाली निर्माण एवं अन्यव सामान्य सुविधाओं की स्थापना योजना के कार्यान्वयन हेतु अनुदान संख्या-37 के अन्तर्गत द्वितीय/अंतिम किश्त की वित्तीय स्वी‍कृति।
47नगरीय रोजगार एवं गरीबी उन्‍मूलन विभाग / नगरीय रोजगार एवं गरीबी उन्‍मुलन अनुभाग869/2015/2371/69-1-15-79(अ0सं0-37)/2015वित्तीय वर्ष 2015-16 में अनुदान संख्या-37 में शहरी क्षेत्रों की अल्पसंख्यक बाहुल्य बस्तियों में इण्टरलाकिंग, जल निकासी, नाली निर्माण व अन्य सामान्य सुविधाओं की स्थापना योजनान्तार्गत जनपद-महराजगंज की 12 परियोजनाओं की वित्तीय स्वीकृति।
48नगरीय रोजगार एवं गरीबी उन्‍मूलन विभाग / नगरीय रोजगार एवं गरीबी उन्‍मुलन अनुभाग870/2015/2015/2179/69-1-15-90(बजट)/08चालू वित्तीय वर्ष 2015-16 में आई0एच0एस0डी0पी0 योजनान्तर्गत अनुदान संख्याे-37 से सामान्य वर्ग के लाभार्थियों हेतु जनपद-उन्नाव की निकाय-लोधनहार की 01 पुनरीक्षित परियोजना हेतु मूल्यवृद्धि के रूप में वित्तीय स्वीकृति।
49नगरीय रोजगार एवं गरीबी उन्‍मूलन विभाग / नगरीय रोजगार एवं गरीबी उन्‍मुलन अनुभाग871/2015/2015/1429/69-1-15-68(बजट)/08चालू वित्तीय वर्ष 2015-16 में आई0एच0एस0डी0पी0 योजनान्तर्गत अनुदान संख्या-37 से सामान्य वर्ग के लाभार्थियों हेतु जनपद-मथुरा, बलरामपुर, रायबरेली, औरैया व बुलन्दशहर की 05 पुनरीक्षित परियोजनाओं हेतु मूल्य वृद्धि के रूप में वित्तीय स्वीकृति।
50नगरीय रोजगार एवं गरीबी उन्‍मूलन विभाग / नगरीय रोजगार एवं गरीबी उन्‍मुलन अनुभाग872/2015/2420/69-1-2015-14(59)/2015भारत सरकार आवास और शहरी गरीबी उपशमन मंत्रालय द्वारा एक्यूट इन्सैनफ्लाइटिस सिंड्रोम (ए0ई0एस) तथा जापानी इन्सैएफ्लाइटिस (जे0ई0) की रोकथाम के लिए परियोजना तैयार करने तथा कार्य कराये जाने हेतु कार्यदायी संस्था नामित करने के सम्बन्ध में।
51भूतत्‍व एवं खनिकर्म विभाग / भूतत्‍व एवं खनिकर्म अनुभाग24/2015/3329/86-2015वित्ती्य वर्ष 2015-16 में 03 निष्प्रयोज्य वाहनों के स्थान पर 03 नये वाहन क्रय की प्रशासनिक स्वीकृति।
52भूतत्‍व एवं खनिकर्म विभाग / भूतत्‍व एवं खनिकर्म अनुभाग25/2015/2772/86-2015वित्ती्य वर्ष 2015-16 में अनुदान संख्या-4 उद्योग विभाग (खानें और खनिज) के अन्तर्गत अनुपूरक मांगो के माध्यम से व्यवस्थित धनराशि स्वीकृत किये जाने के सम्बन्धो में।

No comments:

Post a Comment