Saturday, 10 October 2015

Uttar Pradesh Shasanadesh issued from 08 Oct 2015 (7.00 P.M.) to 09 Oct 2015 (7.00 P.M.)

शासनादेशों की सूची
क्र.विभाग/अनुभागशासनादेश संख्याविषय
1कारागार प्रशासन एवं सुधार विभाग / कारागार प्रशासन एवं सुधार अनुभाग-3268/2015/1567जे0/22-3-15-247एचआरसी/2012जिला कारागार, अलीगढ़ के सिद्धदोष बंदी सम्राट उर्फ हरी सिंह पुत्र श्री धर्म सिंह की दिनांक 04-09-2012 को हुयी मृत्यु प्रकरण में मा0 राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग, नई दिल्ली के निर्देश संख्या-30596/24/3/2012-जेसीडी, दिनांक 13-01-2015 के अनुपालन में मृतक बंदी के निकटस्थ रक्त सम्बन्धियो/उत्तराधिकारियो को रू0-1,00,000/-(रू0 एक लाख मात्र) की अन्तरिम राहत के भुगतान की स्वीकृति के सम्बन्ध में।
2कारागार प्रशासन एवं सुधार विभाग / कारागार प्रशासन एवं सुधार अनुभाग-3269/2015/3138जेएल/22-3-15-800(226)/2012केन्द्रीय कारागार, फतेहगढ़ के बंदी हरीराम पुत्र श्री कामता सिंह, निवासी-ग्राम-संझारा, थाना-हरपालपुर, जनपद-हरदोई को पैरोल वृद्धि प्रदान करने के सम्बन्ध में।
3लोक निर्माण विभाग / लोक निर्माण अनुभाग-366/2015/3437ए/23-3-15-10ईएस/2015-टी0सी0-।श्री राजपाल सिंह, अधीक्षण अभियंता (सिविल), लो0नि0वि0, मुरादाबाद का अधीक्षण अभियंता, सोनभद्र वृत्‍त , लो0नि0वि0, सोनभद्र के पद पर किया गया स्‍थानान्‍तण निरस्‍त करते हुए अधीक्षण अभियंता(सिविल) 10वां वृत्‍त (भवन) लो0नि0वि0, लखनऊ के पद पर तैनात किये जाने के संबंध में।
4सचिवालय प्रशासन विभाग / सचिवालय प्रशासन अनुभाग-2 (अधि0) 48/2015/1481/बीस-ई-2-2015श्रीमती सरोज वर्मा, से0नि0 निजी सचिव श्रेणी-चार का 90 प्रतिशत जी0पी0एफ0 भुगतान विषयक।
5पंचायतीराज विभाग / पंचायतीराज अनुभाग-339/2015/2606 /33-3-2015-100(16)/2015- वर्ष 2015-16 में स्‍वच्‍छ भारत मिशन (ग्रामीण) के अन्‍तर्गत वर्ष 2015-16 में गंगा एक्‍शन प्‍लान के अन्‍तर्गत धनराशि अवमुक्‍त करने के संबंध में।
6लघु सिंचाई विभाग / लघु सिंचाई अनुभाग-2126/2015/8282/62-2-2015लघु सिंचाई विभाग के अधिशासी अभियंताओं को द्वितीय वित्‍तीय स्‍तरोन्‍नयन प्रदान किये जाने के संबंश में।
7वित्‍त विभाग / वित्‍त (वेतन आयोग) अनुभाग-16/2015/वे0आ0-1-988/दस-15-28(एम)/2007अखिल भारतीय सेवा के अधिकारियों को दिनांक 01 जुलाई, 2015 से मंहगाई भत्‍ते का भुगतान दिये जाने के सम्‍बन्‍ध में।
8सूक्ष्म,लघु एवं मध्यम उद्यम विभाग / सूक्ष्म,लघु एवं मध्यम उद्यम अनुभाग-425/2015/1398/18-4-2015-9(2)/91वित्तीय वर्ष-2015-16 में अनुदान संख्या-3 के अंतर्गत सी0जी0सी0आर0आई0, खुर्जा को सहायता योजनान्तर्गत प्राविधानित धनराशि के सापेक्ष वित्तीय स्वीकृति के सम्बंध में।
9धर्मार्थ कार्य / धर्मार्थ कार्य अनुभाग 11/2015/1026/57-2015-51(जी)/2013टी0सी0-2भारतीय रेल के आई0आर0सी0टी0सी0 के सहयोग से प्रदेश के वरिष्ठ नागरिकों को तिरूपति (आन्ध्र प्रदेश) एवं रामेश्वारम् (तमिलनाडु) की नि:शुल्क यात्रा कराये जाने हेतु वित्तीय स्वीकृति के सम्बन्ध में।
10चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ विभाग / चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ अनु-6229/2015/2514 /पांच-6-15-19निर्माण/2015 वित्तीय वर्ष 2015-16 में ट्रामा सेन्टर तथा ट्रामा एण्ड मास कैजुएलिटी प्रबन्धन योजना के अन्तर्गत सामुदायिक स्वास्‍थ्‍य केन्द्र, धामपुर, जनपद बिजनौर में ट्रामा सेन्टर के भवन निर्माण हेतु प्रशासकीय एवं वित्तीय स्वीकृति के संबंध में।
11चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ विभाग / चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ अनु-6230/2015/2479/पॉच-6-15-10निर्माण/14 वित्तीय वर्ष 2015-16 में जनपद अम्बेडकरनगर, बलिया व शामली के कुल 04 सामु0स्वा0केन्द्र के भवन निर्माण (चालू अंश जिला योजना) हेतु अवशेष धनराशि रू0-1096.56 लाख की वित्तीय स्वीकृति के सम्बन्ध में।
12चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ विभाग / चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ अनु-6231/2015/2468/पांच-6-15-34(निर्माण)/15जनपद हरदोई में सामु0स्वा0केन्द्र, साण्डी, हरदोई की स्थापना/भवन निर्माण हेतु प्रशासकीय एवं वित्तीय स्वीकृति।
13नियुक्ति विभाग / नियुक्ति अनुभाग-37/2015/2060/दो-3-2015प्रशिक्षु डिप्‍टी कलेक्‍टरों का नियुक्ति पत्र।
14नियुक्ति विभाग / नियुक्ति अनुभाग-38/2015/2203/दो-3-2015प्रशिक्षु डिप्‍टी कलेक्‍टरों का नियुक्ति पत्र।

No comments:

Post a Comment