Tuesday, 29 September 2015

Uttar Pradesh Shasanadesh issued from 28 Sep 2015 (7.00 P.M.) to 29 Sep 2015 (7.00 P.M.)

शासनादेशों की सूची
क्र.विभाग/अनुभागशासनादेश संख्याविषय
1नागरिक उड्ड़यन विभाग / नागरिक उड्ड़यन अनुभाग 77/2015/1427/छप्प‍न-2015-7/2013राजकीय वायुयान हॉकर 900 एक्स0 पी0 पर अग्रिम शुल्क भुगतान के आधार पर कै0 जी0पी0 सिंह, पायलट (फिक्‍स्‍ड विंग) को दिनांक 02-10-2015 से दिनांक 03-11-2015 तक मैसर्स सी0ए0ई0, दुबई में सिमुलेटर पर पायलट इन कमाण्ड ट्रेनिंग (प्रोलाइन-21) तथा प्रोफिसियन्सी चेक ट्रेनिंग कराये जाने हेतु विदेश यात्रा स्वीेकृति।
2नागरिक उड्ड़यन विभाग / नागरिक उड्ड़यन अनुभाग 78/2015/1427(2)/छप्पन-2015-7/2013राजकीय वायुयान हॉकर 900 एक्स 0 पी0 पर अग्रिम शुल्कि भुगतान के आधार पर कै0 जी0पी0 सिंह, पायलट (फिक्स्‍ड विंग) को दिनांक 02-10-2015 से दिनांक 03-11-2015 तक मैसर्स सी0ए0ई0, दुबई में सिमुलेटर पर पायलट इन कमाण्ड ट्रेनिंग (प्रोलाइन-21) तथा प्रोफिसियन्सी चेक ट्रेनिंग कराये जाने हेतु वित्तीय स्वींकृति।
3पर्यटन विभाग / पर्यटन अनुभाग 138/2015/2094/41-15-157 यो0/2015जिला सेक्ट्रर के अन्तर्गत जनपद फतेहपुर की 01 योजना एवं जनपद गाजीपुर की 08 योजनाओं के पर्यटन विकास/निर्माण कार्यों हेतु वित्तीवय स्वीकृति के सम्बन्ध में।
4पर्यटन विभाग / पर्यटन अनुभाग 139/2015/1411/41-15-101 यो0/2015राज्य सेक्टर के अन्‍तर्गत जनपद गाजीपुर में ब्रहमवीर बाबा स्थल, रामपुर कनवॉ, सेवराई के पर्यटन विकास हेतु धनराशि की स्वीकृति
5चिकित्‍सा शिक्षा एवं आयुष विभाग / चिकित्‍सा शिक्षा अनुभाग-1162/2015/2128/71-1-2015-जी-67/2015वित्‍तीय वर्ष 2015-16 में अनुदान संख्‍या-31 के अन्‍तर्गत आयोजनागत पक्ष में अनुपूरक मांग के माध्‍यम से राजकीय मेडिकल कालेज बदायूॅ हेतु प्राविधानित धनराशि की स्‍व्‍ीकृति के संबंध में।
6सचिवालय प्रशासन विभाग / सचिवालय प्रशासन अनुभाग-2 (अधि0) 47/2015/1342/बीस-ई-2-2015श्री श्री जियाउद्दीन हैदर, से0नि0 निजी सचिव का 90 प्रतिशत जी0पी0एफ0 भुगतान विषयक।
7खाद्य एवम् रसद विभाग / खाद्य एवम् रसद अनुभाग 323/2015/841/29-3-2015-जी 26/2002खाद्यान्नों के संग्रहण हेतु गोदामों को किराये पर लिये जाने की स्वीकृति की प्रक्रिया के सरलीकरण हेतु गोदामों के किराये की दरों में संशोधन करते हुए अधिकारों के प्रतिनिधायन संबंधी शासनादेश दिनांक 14-7-2015 के प्रस्तर-4 (2) के संबंध में स्पष्टीकरण।
8कृषि शिक्षा एवं अनुसंधान विभाग / कृषि शिक्षा एवं अनुसंधान अनुभाग29/2015/2172/67-कृशिअ-15-1500(124)/12कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वशविद्यालय फैजाबाद के अंतर्गत जनपद आजमगढ में कृषि महाविद्यालय (कैम्पपस) की स्थालपना हेतु वित्तीजय वर्ष 2015-16 में वित्तीिय स्वींकृति निर्गत किया जाना।
9कृषि शिक्षा एवं अनुसंधान विभाग / कृषि शिक्षा एवं अनुसंधान अनुभाग30/2015/2139/67-कृशिअ-15-1500(39)/01भारतीय क़ृषि अनुसंधान परिषद के सहयोग से कृषि विश्वयविद्यालय, कानपुर में संचालित योजनाओं के तुल्यय 25 प्रतिशत राज्यांशश हेतु वर्ष 2015-16 में वित्ती्य स्वी0कृति निर्गत किये जाने के संबंध में।
10न्याय विभाग / न्याय अनु० 9(बजट)165/2015/1228/ सात-न्याय -9(बजट)-2015-865/96 जनपद न्यायालय मैनपुरी के न्यायालय परिसर में निर्माणाधीन 11 न्यायालय कक्षों के निर्माण कार्य को पूर्ण करने हेतु पुनरीक्षित आगणन की स्वीकृति ।
11कृषि विपणन एवं विदेश व्‍यापार विभाग / कृषि विपणन एवं विदेश व्‍यापार अनु-220/2015/812/अस्‍सी-2-2015-02(12)/2000चावल निर्यात नीति (2012-17) के अन्‍तर्गत अस्‍थायी पंजीकृत चावल निर्यातक फर्मो के भौतिक सत्‍यापन हेतु अपर जिलाधिकारी (वित्‍त/राजस्‍व) की अध्‍यक्षता में समिति का गठन ।
12समाज कल्याण विभाग / समाज कल्याण अनुभाग 19/2015/3269/26-1-2015समाज कल्‍याण विभाग के अंतर्गत संचालित औद्योगिकएवं प्राविधिक संस्‍थाओं की परीक्षा कराये जाने हेतु बोर्ड का गठन।
13गृह विभाग / गृह (पुलिस)अनुभाग-7338/2015/2832/6-पु-7-15-171/2009जनपद झांसी के अग्निशमन केन्द्र, मोठ के आवासीय/अनावासीय भवनों के निर्माण कार्यों हेतु पुनरीक्षित आगणन के आधार पर स्वीकृत किये जाने के सम्बन्ध में।
14गृह विभाग / गृह (मानवाधिकार) अनुभाग-142/2015/37-आईआर/छ-मा0-1/15-3(519)/2014श्री आर0 एच0 बंसल, निवासी रोहिणी, नई दिल्ली की शिकायत (केस संख्या- 43643/24/52/2013/यूसी) के सम्ब न्ध में।
15गृह विभाग / गृह (मानवाधिकार) अनुभाग-143/2015/38-आईआर/छ-मा0-1/15-3(521)/2013श्री हरि ओम निवासी जनपद-आगरा की शिकायत (केस संख्या- 15672/24/1/2012) के सम्बन्ध में।
16गृह विभाग / गृह (मानवाधिकार) अनुभाग-144/2015/39-आईआर/छ-मा0-1/15-3(324)/2013श्रीमती रचना कश्यप पत्नी) श्री ताहर सिंह जनपद-मुरादाबाद की शिकायत (केस संख्या- 13267/24/56/2013/यूसी) के सम्बन्ध मे।
17नगर विकास विभाग / नगर विकास अनुभाग 5303/2015/5306/नौ-5-2015-175बजट/2011वित्‍तीय वर्ष 2015-16 में गंगा बैराज कानपुर के रखरखाव एवं अनुरक्षण हेतु धनराशि की स्‍वीकृति।
18नगर विकास विभाग / नगर विकास अनुभाग 5304/2015/5210/नौ-5-2015-125बजट/2015वित्‍तीय वर्ष 2015-16 में नगरीय जल निकासी योजनान्‍तर्गत 03 नगर पंचायतों को द्वितीय किश्‍त की धनराशि की स्‍वीकृति।
19नगर विकास विभाग / नगर विकास अनुभाग 5305/2015/5307/नौ-5-2015-125बजट/2015वित्‍तीय वर्ष 2015-16 में नगरीय जल निकरी योजनान्‍तर्गत नगर पंचायत, खड्डा, कुशीनगर को द्वितीय किश्‍त की धनराशि की स्‍वीकृति।
20नगर विकास विभाग / नगर विकास अनुभाग 5306/2015/4832/नौ-5-2015-411सा/2006वित्‍तीय वर्ष 2015-16 में मथुरा स्थित गोकुल बैराज के डूब क्षेत्र हेतु धनराशि की स्‍वीकृति।
21नगर विकास विभाग / नगर विकास अनुभाग 5307/2015/5317/नौ-5-2015-228बजट/2011वित्‍तीय वर्ष 2015-16 में मथुरा स्थित गोकुल बैराज के रखरखाव एवं अनुरक्षण हेतु धनराशि की स्‍वीकृति।
22नगर विकास विभाग / नगर विकास अनुभाग 5308/2015/5176/नौ-5-2015-73बजट/2015मा0मुख्‍य मंत्री जी की घोषणा के अनुपालन में नगर पालिका परिषद, शिकोहाबाद को नगर जल निकासी योजनान्‍तर्गत द्वितीय किश्‍त की धनराशि की स्‍वीकृति।
23नगर विकास विभाग / नगर विकास अनुभाग 5309/2015/5285/नौ-5-2015-75बजट/2015मा0मुख्‍य मंत्री जी की घोषणा के अनुपालन में नगर पालिका परिषद, सिरसागंज जनपद फिरोजाबाद को नगर जल निकासी योजनान्‍तर्गत द्वितीय किश्‍त की धनराशि की स्‍वीकृति।
24नगर विकास विभाग / नगर विकास अनुभाग 5310/2015/4284(2)/नौ-5-2015-180सा/2015अटल मिशन फार रिजूवनेशन एण्‍ड अर्बन ट्रांसफारमेशन में नामित किये जाने के संबंध में।
25नगर विकास विभाग / नगर विकास अनुभाग 5311/2015/5275/नौ-5-2015-202बजट/2013वित्‍तीय वर्ष 2015-16 में जनपद वाराणसी नगर में 07 नग मिनी नलकूपों के निर्माण के संबंध में।
26नगर विकास विभाग / नगर विकास अनुभाग 5312/2015/5444/नौ-5-2015-86बजट/2012वित्‍तीय वर्ष 2015-16 में पिलखुवा सीवरेज परियोजना की स्‍वीकृति।
27नगर विकास विभाग / नगर विकास अनुभाग 5313/2015/5504/नौ-5-2015-125बजट/2015वित्‍तीय वर्ष 2015-16 में नगरीय जल निकासी योजनान्‍तर्गत 02 नगर पंचायतों को द्वितीय किश्‍त की धनराशि की स्‍वीकृति।
28नगर विकास विभाग / नगर विकास अनुभाग 5314/2015/5604/नौ-5-2015-193बजट/2015वित्‍तीय वर्ष 2015-16 में मथुरा स्थित गोकुल बैराज के डूब क्षेत्र से प्रभावित किसानों को मुआवजे की धनराशि के भुगतान की स्‍वीकृति।
29राज्य सम्पत्ति / रा०स०अनु०-4451/2015/स-1478/32-4-2015विद्युत अनुरक्षण मद के अन्त्र्गत धनराशि की स्वीकृति।
30शिक्षा विभाग / शिक्षा अनुभाग 151/2015/712(1)/पन्द्रह-1-15-10(3)/2015 श्री रामपाल सिंह तत्‍कालीन जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, सन्‍तकबीरनगर के विरूद्व अनुशासनिक जॉच संस्थित किये जाने के संबंध में।
31अतिरिक्‍त ऊर्जा श्रोत विभाग / अतिरिक्‍त ऊर्जा श्रोत अनुभाग43/2015/जी0आई0 34 /45-वि0(अति0ऊ0स्रो0वि0)/2015 स्ट्रीट लाईट नेशनल प्रोग्राम के अन्तर्गत परम्परागत स्ट्रीट लाईटों के स्थान पर एलईडी स्ट्रीट लाईट लगवाये जाने के संबंध में ।
32औद्योगिक विकास विभाग / औद्योगिक विकास अनुभाग-313/2015/1628/77-3-15वित्तीय वर्ष 2015-16 में ''आगरा से लखनऊ प्रवेश नियंत्रित एक्सप्रेसवे (ग्रीन फील्डी) परियोजना'' के लिए यूपीडा हेतु 145.00 करोड् की धनराशि अवमुक्त किये जाने के संबंध में
33संस्‍थागत वित्‍त कर एवं निबन्‍धन विभाग / संस्‍थागत वित्‍त कर एवं निबन्‍धन अनु-443/2015/क0नि0-4-164/11-2015-300(15)2015जनपद औरैया में वाणिज्य कर कार्यालय भवन के निर्माण कराये जाने के सम्बन्ध में।
34चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ विभाग / चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ अनु-3151/2015/2053-दो/चि0-3-15-टी-1(213)/2015 टी0सी0-1डा0 आनन्द कुमार द्विवेदी, निश्चेतक (वरि0क्र0-11929क, ले0-2), अधीन मुख्य चिकित्साधिकारी झॉसी का जिला महिला चिकित्सालय ललितपुर किये गये स्थानान्तरण को निरस्त करने के सम्‍बन्‍ध मे
35चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ विभाग / चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ अनु-3152/2015/2053-तीन/चि0-3-15-टी-1(213)/2015 टी0सी0-1डा0 सुबोध कुमार पाण्डेय, चिकित्साधिकारी (वरि0क्र0-11785, ले0-3), अधीन मुख्य चिकित्साधिकारी झॉसी का अधीन मुख्य चिकित्साधिकारी महोबा किये गये स्थानान्तरण को निरस्त करने के सम्‍बन्‍ध में
36चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ विभाग / चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ अनु-3153/2015/2054/चि0-3-15-टी0-1(185)/2015 टी0सी0-। डा0 वीरन्द्र कुमार वर्मा, चिकित्साधिकारी (वरि0क्र0-12214, लेवल-2), अधीन मुख्य चिकित्साधिकारी, शाहजहॉपुर के अधीन मुख्य चिकित्साधिकारी, बदायूं किये गये स्थानान्तरण/समायोजन को संशोधित करते हुए अधीन मुख्य चिकित्साधिकारी, सीतापुर में तैनात करने के सम्‍बन्‍ध में
37चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ विभाग / चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ अनु-3154/2015/1664/चि0-3-15-टी-1(237)/2015डा0 रियाज अली मिर्जा, नेत्र शल्यक (वरि0क्र0-9915, लेवल-3), अधीन मुख्य चिकित्साधिकारी कानपुर देहात को प्रशासनिक आधार पर स्थानान्तरित करते हुए जिला चिकित्सालय (पुरूष), लखीमपुर खीरी तैनाती के सम्‍बन्‍ध में
38चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ विभाग / चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ अनु-3155/2015/1035/चि0-3-15-1651/2015डा0 अशोक कुमार, अधीक्षक (वरि0क्र0-10032ख, लेवल-3), सामुदायिक स्वास्‍थ्‍य केन्द्र मडावरा, ललितपुर को प्रशासनिक आधार पर स्थानान्तरित करते हुए मुख्य चिकित्सा‍धिकारी, कासगंज के तैनाती के सम्‍बन्‍ध मे
39चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ विभाग / चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ अनु-3156/2015/2013/चि0-3-15-टी-1(226)/2015डा0 अनामिका गुप्ता, चिकित्साधिकारी (वरि0क्र0-13099, लेवल-2), अधीन मुख्य चिकित्सा‍धिकारी, लखनऊ का जिला महिला चिकित्सालय, उन्नााव किये गये स्थानान्तरण को निरस्त करने के सम्‍बन्‍ध मे
40चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ विभाग / चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ अनु-3157/2015/2126/चि0-3-15-टी-1(205)/2015-टी0सी0डा0 अशोक कुमार, चिकित्साधिकारी (वरिष्ठता क्रमांक-11602, लेवल-3), अधीन मुख्य चिकित्साधिकारी, गाजियाबाद के अधीन मुख्य चिकित्साधिकारी, शामली मे किये गये स्थानान्तरण/समायोजन को निरस्त करने के सम्‍बन्‍ध मे
41चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ विभाग / चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ अनु-3158/2015/1823/चि0-3-15-टी-1(214)/2015टी0सी0-।डा0 मलय श्रीवास्तव (मलय कुमार श्रीवास्तव), कार्डियोलॉजिस्ट (वरिष्ठता क्रमांक-11813, लेवल-3), जिला चिकित्सालय, बहराइच से जिला चिकित्सालय, सीतापुर में किये गये स्थानान्तरण/समायोजन को निरस्त‍ करने के सम्‍बन्‍ध में
42चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ विभाग / चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ अनु-3159/2015/2027/चि0-3-15-टी-1(170)/2015 टी0सी0-।डा0 विनोद कुमार वर्मा, चिकित्साधिकारी (वरि0क्र0-11955क5, लेवल-2), अधीन मुख्य चिकित्साधिकारी, बस्ती के अधीन मुख्य चिकित्साधिकारी, संतकबीर नगर में किये गये स्थानान्तरण/समायोजन को निरस्त करने के सम्‍बन्‍ध में
43चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ विभाग / चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ अनु-3160/2015/1736/चि0-3-15-टी-1(253)/2015डा0 कमलेश कुमार वर्मा, बाल रोग विशेषज्ञ (वरिष्ठता क्रमांक-11987क5, लेवल-2), अधीन मुख्य चिकित्साधिकारी, शाहजहांपुर के जिला महिला चिकित्सालय, फर्रूखाबाद मे किये गये स्थानान्तरण/समायोजन को निरस्त करने के सम्‍बन्‍ध में
44चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ विभाग / चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ अनु-3161/2015/1736-दो/चि0-3-15-टी-1(253)/2015डा0 निर्मल ओझा, रे‍डियोलाजिस्ट (वरिष्ठता क्रमांक-11621, लेवल-3), अधीन मुख्य चिकित्साधिकारी, मुरादाबाद के जिला चिकित्सालय, बरेली मे किये गये स्थानान्तरण/समायोजन को निरस्त करने के सम्‍बन्‍ध मे
45चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ विभाग / चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ अनु-3162/2015/1736-तीन/चि0-3-15-टी-1(253)/2015डा0 अनिल कुमार मिश्रा, ई0एन0टी0 सर्जन (वरिष्ठता क्रमांक-9977, लेवल-3), जिला चिकित्सालय पीलीभीत के जिला चिकित्सालय सम्भ्ल मे किये गये स्थानान्तरण/समायोजन को निरस्त करने के सम्‍बन्‍ध में
46चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ विभाग / चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ अनु-3163/2015/1989/चि0-3-15-टी-1(164)/2015डा0 आशा किरन चौधरी, स्त्री रोग विशेषज्ञ (वरि0क्र0-7755क, लेवल-2) अधीन मुख्य चिकित्साधिकारी, हाथरस का जिला चिकित्सालय, नोएडा में किये गये स्‍थानान्‍तरण को संशोधित करते हुये अधीन मुख्य चिकित्साधिकारी, नोएडा तैनात करने के सम्‍बन्‍ध मे
47चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ विभाग / चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ अनु-3164/2015/1727/चि0-3-15-टी-1(205)/2015-टी0सी0-।। डा0 सुरेन्द्र पाल, चिकित्साधिकारी, (वरिष्ठता क्रमांक-11835, लेवल-3) के अधीन मुख्य चिकित्साधिकारी, मेरठ से अधीन मुख्य चिकित्साधिकारी, सम्भ‍ल में किये गये स्थानान्तरण/समायोजन को निरस्त करने के सम्‍बन्‍ध में
48चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ विभाग / चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ अनु-3165/2015/1727-दो/चि0-3-15-टी-1(205)/2015-टी0सी0-।। डा0 इखलाक अहमद, चिकित्साधिकारी, (वरिष्ठता क्रमांक-11588ख-3, लेवल-2) के अधीन मुख्य चिकित्साधिकारी, मेरठ से अधीन मुख्य चिकित्साधिकारी, सम्भ‍ल में किये गये स्थानान्तरण/समायोजन को निरस्त करने के सम्‍बन्‍ध में
49चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ विभाग / चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ अनु-3166/2015/1750/चि0-3-15-टी-1(194)/2015टी0सी0-1 डा0 माधुरी श्रीवास्तव, स्त्री रोग विशेषज्ञ (वरि0क्र0-11804, ले0-3)अधीन मुख्य चिकित्साधिकारी, इलाहाबाद का जिला महिला चिकित्सालय, गाजीपुर किया गया स्थानान्तरण निरस्त करने के सम्‍बन्‍ध में
50चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ विभाग / चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ अनु-3167/2015/1750-दो/चि0-3-15-टी-1(194)/2015टी0सी0-1डा0 मोना त्रिपाठी, स्त्री रोग विशेषज्ञ (वरि0क्र0-12113, ले0-2) अधीन मुख्य चिकित्साधिकारी, इलाहाबाद का जिला महिला चिकित्सालय, फतेहपुर किया गया स्थानान्तरण निरस्त करने के सम्‍बन्‍ध में
51चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ विभाग / चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ अनु-3168/2015/1805/चि0-3-15-टी-1(199)/2015टी0सी0-1 डा0 के0के0 वर्मा, एनेस्थेटिस्ट (वरि0क्र0-11361क,ले0-2) अधीन मुख्य चिकित्साधिकारी, आगरा का जिला महिला चिकित्सालय, आगरा में किये गये स्थानान्तरण को निरस्त करते हुये जिला चिकित्सालय, आगरा तैनात करने के सम्‍बन्‍ध में
52चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ विभाग / चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ अनु-3169/2015/1805-दो/चि0-3-15-टी-1(199)/2015टी0सी0-1 डा0 जितेन्द्र कुमार मल्होत्रा, आर्थोपैडिक सर्जन (वरि0क्र0-11713, ले0-3) संयुक्‍त चिकित्सालय, वृन्दावन, मथुरा का जिला चिकित्सालय, मैनपुरी में किये गये स्थानान्तरण को निरस्‍त करते हुये जिला चिकित्सालय, हाथरस तैनात करने के सम्‍बन्‍ध में
53चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ विभाग / चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ अनु-3170/2015/1758/चि0-3-15-टी-1(212)/2015टी0सी0 डा0 शशांक शेखर शर्मेश, चिकित्साधिकारी(वरि0क्र0-12342,ले0-2) अधीन मुख्य चिकित्साधिकारी, अलीगढ का अधीन मुख्य चिकित्साधिकारी, एटा किया गया स्थानान्तरण निरस्त करने के सम्‍बन्‍ध में
54चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ विभाग / चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ अनु-3171/2015/1634/चि0-3-15-टी-1(186)/15-टी0सी0-4डा0 अबरार अहमद, चिकित्साधिकारी (वरिष्ठता क्रमांक-11880क,लेवल-2), अधीन मुख्य चिकित्साधिकारी, बाराबंकी के अधीन मुख्य चिकित्साधिकारी, सुल्तानपुर मे किये गये स्थानान्तरण/समायोजन को निरस्त करने के सम्‍बन्‍ध में
55चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ विभाग / चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ अनु-3172/2015/1634-दो/चि0-3-15-टी-1(186)/15-टी0सी0-4डा0 दिनेश, बाल रोग विशेषज्ञ(वरिष्ठता क्रमांक-13591,लेवल-2), जिला चिकित्सालय, सुलतानपुर के एफ0आर0यू0सी0एच0सी0 केराकत, जौनपुर मे किये गये स्थानान्तरण/समायोजन को निरस्त करने के सम्‍बन्‍ध में
56चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ विभाग / चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ अनु-3173/2015/1634-तीन/चि0-3-15-टी-1(186)/15-टी0सी0-4डा0 राजीव दीक्षित, चिकित्साधिकारी (वरिष्ठता क्रमांक-12050क1,लेवल-2), अधीन मुख्य चिकित्साधिकारी, बाराबंकी के अधीन मुख्य चिकित्साधिकारी, सुलतानपुर मे किये गये स्थानान्तरण/समायोजन को निरस्त करने के सम्‍बन्‍ध में
57चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ विभाग / चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ अनु-945/2015/1239/पॉच-9-2015-9(79)/12 टी0सी0-1राष्ट्रीय स्‍वास्‍थ्‍य मिशन अन्तर्गत संचालित योजनाओं हेतु केन्द्रांश तथा राज्यांश की धनराशि कोषागार से आहरित कर राज्य‍ स्‍वास्‍थ्‍य समिति के खाते में अवमुक्त किये जाने की वित्तीय स्वीकृति के सम्बन्ध‍ में।
58चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ विभाग / चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ अनु-946/2015/1292/पॉच-9-2015-9(79)/12 टी0सी0-1 राष्ट्रीय स्वास्थ्‍य मिशन के अन्तर्गत संचालित योजनाओं हेतु वित्तीय वर्ष 2015-16 के अनुदान संख्या्-81 के अन्तर्गत कार्यक्रम हेतु केन्द्रांश एवं राज्यांश की धनराशि राज्य स्वास्‍थ्‍य समिति के खाते में अवमुक्त किये जाने के सम्बन्ध में।
59चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ विभाग / चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ अनु-947/2015/1293/पॉच-9-2015-9(79)/12 टी0सी0-1राष्ट्रीय स्वास्थ्‍य मिशन के अन्तर्गत संचालित योजनाओं हेतु वित्तीय वर्ष 2015-16 के अनुदान संख्या-83 के अन्तर्गत कार्यक्रम हेतु केन्द्रांश एवं राज्यांश की धनराशि राज्य स्‍वास्‍थ्‍य समिति के खाते में अवमुक्त किये जाने के सम्बन्ध में।
60नगरीय रोजगार एवं गरीबी उन्‍मूलन विभाग / नगरीय रोजगार एवं गरीबी उन्‍मुलन अनुभाग852/2015/2264/69-1-15-67(अ0सं0-37)/2015वित्तीय वर्ष 2015-16 में अनुदान संख्या-37 में शहरी क्षेत्रों की अल्पसंख्यक बाहुल्य बस्तियों में इण्टरलाकिंग, जल निकासी, नाली निर्माण व अन्य सामान्य सुविधाओं की स्थापना योजनान्तर्गत जनपद-मऊ की 08 परियोजनाओं की वित्तीय स्वी‍कृति।
61नगरीय रोजगार एवं गरीबी उन्‍मूलन विभाग / नगरीय रोजगार एवं गरीबी उन्‍मुलन अनुभाग853/2015/2268/69-1-15-68(अ0सं0-37)/2015वित्तीय वर्ष 2015-16 में अनुदान संख्या-37 में शहरी क्षेत्रों की अल्पसंख्यक बाहुल्य बस्तियों में इण्टरलाकिंग, जल निकासी, नाली निर्माण व अन्य सामान्य सुविधाओं की स्थापना योजनान्तर्गत जनपद-बाराबंकी की 06 परियोजनाओं की वित्तीय स्वीकृति।
62नगरीय रोजगार एवं गरीबी उन्‍मूलन विभाग / नगरीय रोजगार एवं गरीबी उन्‍मुलन अनुभाग854/2015/2259/69-1-15-49(अ0सं0-37)/2014वित्तीय वर्ष 2015-16 में ''शहरी क्षेत्रों की अल्पसंख्यक बाहुल्य बस्तियों में इण्टरलाकिंग, नाली निर्माण एवं अन्य सामान्य सुविधाओं की स्थापना योजना'' के कार्यान्वयन हेतु अनुदान संख्या-37 के अन्तर्गत द्वितीय/अंतिम किश्त की वित्तीय स्वीकृति।
63नगरीय रोजगार एवं गरीबी उन्‍मूलन विभाग / नगरीय रोजगार एवं गरीबी उन्‍मुलन अनुभाग855/2015/1594/69-1-15-01(बजट)/09टीसीचालू वित्तीेय वर्ष 2015-16 में अनुदान संख्या-83 से आई0एच0एस0डी0पी0 योजनान्‍तर्गत अनुसूचित वर्ग के लाभार्थियों हेतु जनपद-हमीरपुर, फैजाबाद व सीतापुर की 03 परियोजनाओं हेतु मूल्‍यवृद्धि के रूप में वित्‍तीय स्‍वीकृति।
64नगरीय रोजगार एवं गरीबी उन्‍मूलन विभाग / नगरीय रोजगार एवं गरीबी उन्‍मुलन अनुभाग856/2015/2298/69-1-15-70(अ0सं0-37)/2015वित्तीेय वर्ष 2015-16 में अनुदान संख्या-37 में शहरी क्षेत्रों की अल्पसंख्यक बाहुल्य बस्तियों में इण्टरलाकिंग, जल निकासी, नाली निर्माण व अन्य सामान्य सुविधाओं की स्थापना योजनान्तर्गत जनपद-बाराबंकी की 06 परियोजनाओं की वित्तीय स्वीकृति।
65नगरीय रोजगार एवं गरीबी उन्‍मूलन विभाग / नगरीय रोजगार एवं गरीबी उन्‍मुलन अनुभाग857/2015/1591/69-1-15-57(बजट)/09टीसीचालू वित्तीय वर्ष 2015-16 में अनुदान संख्या-83 से आई0एच0एस0डी0पी0 योजनान्तर्गत अनुसूचित वर्ग के लाभार्थियों हेतु जनपद-बस्ती की निकाय-बस्ती की 01 परियोजना हेतु मूल्यवृद्धि के रूप में वित्तीेय स्वीकृति।
66चीनी उद्योग एवं गन्‍ना विकास विभाग / चीनी उद्योग एवं गन्‍ना विकास अनुभाग-211/2015/1081एस0सी0/18-2-2015-10/2014 भारत सरकार के उपभोक्‍ता मामले, खाद्य तथा सार्वजनिक वितरण मंत्रालय द्वारा चीनी मौसम 2014-15 के लिए चीनी मिलों की गन्ना मूल्य देयता की स्थिति में सुधार करने हेतु ''किसानों के गन्ना देयों के भुगतान को सरल बनाने की दृष्टि से चीनी मिलों को आसान शर्तों पर कर्ज प्रदान करने की स्कीम'' के अन्तर्गत उ0प्र0 सहकारी चीनी मिल्स संघ लि0 की 22 इकाईयों को रू0 139.30 करोड़ की शासकीय गारण्टी दिये जाने एवं उक्‍त शासकीय गारण्टी पर देय गारन्टी शुल्‍क को माफ किए जाने के सम्‍बन्‍ध में।
67प्राविधिक शिक्षा विभाग / प्राविधिक शिक्षा अनुभाग-277/2015/सी.एम.-149/सोलह-2-2015-38(ई)/2015प्रवक्ता. कम्‍प्‍यूटर के पद पर नियमित चयन के फलस्वरूप नियुक्ति/तैनाती के संबंध में

No comments:

Post a Comment