Monday, 28 September 2015

Uttar Pradesh Shasanadesh issued from 27 Sep 2015 (7.00 P.M.) to 28 Sep 2015 (7.00 P.M.)

शासनादेशों की सूची
क्र.विभाग/अनुभागशासनादेश संख्याविषय
1प्राविधिक शिक्षा विभाग / प्राविधिक शिक्षा अनुभाग-274/2015/1666/सोलह-2-2015-31(ई)/15टी0सी0-1श्री सुरेन्द्र विक्रम सिंह, प्रधानाचार्य, राजकीय पालीटेक्निक, सोनभद्र को राजकीय पालीटेक्निक, लखीमपुर खीरी में स्थानान्तरित किये जाने के संबंध में।
2प्राविधिक शिक्षा विभाग / प्राविधिक शिक्षा अनुभाग-275/2015/1263/सोलह-2-2015-31(ई)/15टी0सी0-1श्री पीयूष, विभागाध्य्क्ष विद्युत अभियंत्रण, राजकीय पालीटेक्निक, कानपुर की प्रधानाचार्य के पद पर पदोन्नति के फलस्वरूप तैनाती के संबंध में
3प्राविधिक शिक्षा विभाग / प्राविधिक शिक्षा अनुभाग-276/2015/1386/सोलह-2-2015-46(ई)/2015प्राविधिक शिक्षा विभाग (डिप्लोेमा सेक्टर) में कार्यरत समूह 'क' के विभागाध्य‍क्षों के स्थानान्तरण/संशोधन के संबंध में।
4प्राविधिक शिक्षा विभाग / प्राविधिक शिक्षा अनुभाग-371/2015/संख्या - 1444/सोलह-3-2015-45(बी)/2012केन्द्रीय सहायता से स्थापित राजकीय पालीटेक्निक देवरिया मे 60 सीट्स छात्रावास के निर्माण हेतु वित्तीतय स्वीकृति निर्गत किये जाने के संबंध मे।
5प्राविधिक शिक्षा विभाग / प्राविधिक शिक्षा अनुभाग-372/2015/संख्याे- 1415/सोलह-3-2015-34(बी)/2012राजकीय पालीटेक्निक, फैजाबाद में 60 सीट्स छात्रावास के निर्माण हेतु पुनरीक्षित आगणन के सापेक्ष धनराशि स्वीफकृत किये जाने के संबंध मे।
6लोक निर्माण विभाग / लोक निर्माण अनुभाग-545/2015/वित्‍तीय स्‍वीकृति।वित्तीय वर्ष 2015-16 में अमर शहीद चन्द्र शेखर आजाद सर्किट हाउस, इलाहाबाद में 07 नं0 सूट के जीर्णोद्धार कार्य हेतु अवशेष धनराशि की स्वीकृति।
7लोक निर्माण विभाग / लोक निर्माण अनुभाग-546/2015/वित्‍तीय स्‍वीकृति।वित्तीय वर्ष 2015-16 में जनपद फर्रूखाबाद में पूल्‍ड हाउसिंग के अन्तर्गत आवासीय भवनों की विशेष मरम्मत के 04 कार्यों हेतु प्रशासकीय एवं वित्तीय स्वीकृति।
8लोक निर्माण विभाग / लोक निर्माण अनुभाग-547/2015/वित्‍तीय स्‍वीकृति।वित्तींय वर्ष 2015-16 में सर्किट हाउस, बरेली में विद्युत सम्बन्धी विशेष मरम्मत कार्य हेतु प्रशासकीय एवं वित्तीय स्वीकृति।
9न्याय विभाग / न्याय अनु० 9(बजट)162/2015/1547/ सात-न्याय -9(बजट)-2015-926/99 जनपद न्यायालय बाराबंकी में न्यायिक अधिकारियों के लिए निर्माणाधीन श्रेणी-5 के 11 आवासों के निर्माण कार्य को पूर्ण करने हेतु पुनरीक्षित आगणन की स्वीकृति ।
10न्याय विभाग / न्याय अनु० 9(बजट)163/2015/2285/ सात-न्याय -9(बजट)-2015-800(100)/2012 जनपद न्यायालय उन्नाव परिसर में अनावासीय भवनों के मरम्मित हेतु अवशेष धनराशि की स्वीकृति ।
11न्याय विभाग / न्याय अनु० 9(बजट)166/2015/2452/ सात-न्याय -9(बजट)-2015-918/97 जनपद लखीमपुर खीरी में न्यायिक अधिकारियों के लिए निर्माणाधीन श्रेणी-5 के 08 नग आवासों के निर्माण पूर्ण करने हेतु पुनरीक्षित आगणन के आधार पर धनराशि की स्वीकृति ।
12न्याय विभाग / न्याय अनु० 9(बजट)167/2015/2453/ सात-न्याय -9(बजट)-2014-918/97 - जनपद न्यायालय लखीमपुर खीरी के न्यायालय भवनों में रेनवाटर हार्वे‍स्टिंग सिस्टम की स्थापना हेतु धनराशि की स्वीकृति ।
13न्याय विभाग / न्याय अनु० 9(बजट)168/2015/2127/ सात-न्याय -9(बजट)-2015-800/(102)/99 मा0 उच्च न्यायालय इलाहाबाद के ड्रमण्ड रोड स्थित जजेज गेस्टि हाऊस के रि-मॉडलिंग एवं विस्ता्र कार्य के अन्तर्गत पुराने जनरेटर/ट्रांसफार्मर तथा विद्युत पैनल के सिफ्टिंग कार्य हेतु पुनरीक्षित आगणन के आधार पर धनराशि की स्वीकृति ।
14ग्रामीण अभियन्‍त्रण विभाग / ग्रामीण अभियन्‍त्रण अनुभाग-1116/2015/4317/92-1-2015सहायक अभियंताओं के पद पर 18 वर्ष की सेवा के उपरान्‍त द्वितीय चिन्हित वैयक्तिक वेतनमान अनुमन्‍य कराये जाने के सम्‍बन्‍ध में।
15ग्रामीण अभियन्‍त्रण विभाग / ग्रामीण अभियन्‍त्रण अनुभाग-1117/2015/4318/92-1-2015सहायक अभियंताओं को 16 वर्ष की सेवा के उपरान्‍त द्वितीय ए0सी0पी0 का लाभ अनुमन्‍य कराये जाने के सम्‍बन्‍ध में।
16ग्रामीण अभियन्‍त्रण विभाग / ग्रामीण अभियन्‍त्रण अनुभाग-1118/2015/4319/92-1-2015श्री योगेन्‍द्र नारायण चौधरी, सहायक अभियंता (विदयुत), ग्रामीण अभियंत्रण विभाग को ए0सी0पी0 का लाभ प्रदान किये जाने के सम्‍बन्‍ध में।
17समाज कल्याण विभाग / समाज कल्याण अनुभाग 3104/2015/आर-3016/26-3-2015-161/2015रिट याचिका संख्या-40484/2013 श्री सांई कालेज आफ एजूकेशन एण्ड टेक्नालाजी, सरदना रोड़ मेरठ बनाम उ0प्र0 राज्य व अन्य के अन्तर्गत पारित मा0 उच्च न्यायालय के आदेश दिनांक-08.05.2015 के अनुपालन के सम्बन्ध में।
18समाज कल्याण विभाग / समाज कल्याण अनुभाग 3105/2015/आर-3102/26-3-2015-161/2015विशेष अपील डिफेक्टिव संख्या-780/2014 उ0प्र0 राज्य व अन्य बनाम बदली महाविद्यालय अमरेथू डंडिया, कादीपुर, सुल्तानपुर में पारित आदेश दिनांक-24.03.2015 के अनुपालन में छात्रवृत्ति एवं शुल्क प्रतिपूर्ति के भुगतान की अनुमति दिये जाने के सम्बन्ध में।
19समाज कल्याण विभाग / समाज कल्याण अनुभाग 3106/2015/आर-3101/26-3-2015-रिट(22)/2015रिट याचिका संख्या-6911/2014 हेरिटेज इन्स्टी्टयूट आफ होटल एण्ड टूरिज्म बनाम उ0प्र0 राज्य व अन्य में पारित आदेश दिनांक-03.11.2014 के अनुपालन में छात्रवृत्ति एवं शुल्क प्रतिपूर्ति के भुगतान की अनुमति दिये जाने के सम्बन्ध में।
20समाज कल्याण विभाग / समाज कल्याण अनुभाग 3107/2015/आर-3238/26-3-2015-रिट(28)/2015स्पेशल अपील संख्या-581/2014 उ0प्र0 राज्य व अन्य बनाम स्वामी विवेकानन्द ला कालेज, लखनऊ के साथ कनेक्ट स्पेशल अपील संख्या-54/2015 तथा अवमाननावाद संख्या-1711/2015 केशव पालीटेक्निक मुज्जफरनगर बनाम श्री सुनील कुमार, प्रमुख सचिव, समाज कल्याण, उ0प्र0 शासन व अन्य में पारित आदेश दिनांक-27.08.2015 के अनुपालन के सम्बन्ध में।
21वित्‍त विभाग / वित्‍त (सामान्‍य) अनुभाग-24/2015/जी-2-25/दस-2015 सार्वजनिक उपक्रम/निगम, विश्वविद्यालय में कार्यरत् सेवकों की राजकीय सेवा में नियुक्ति पर वेतन संरक्षण/निर्धारण की सुविधा प्रदान किया जाना।
22गृह विभाग / गृह (पुलिस)अनुभाग-7337/2015/3228/6-पु-7-2015-10/2015 प्रदेश के समस्त 1525 थानों (जनपदीय थाना- 1460, जी0आर0पी0 थाना-65) में सी0सी0टी0वी0 उपकरणों के क्रय/अधिष्ठापन हेतु स्वीकृत धनराशि के उपयोग की अवधि बढाये जाने के संबंध में।
23खादी एवं ग्रामोद्योग विभाग / खादी एवं ग्रामोद्योग अनुभाग-233/2015/संख्या -677/59-2-2015-95(खा)/2012वित्तीणय वर्ष 2015-16 में खादी उत्पादन केन्द्र , खजनी-गोरखपुर हेतु वर्कशेड एवं बाउण्ड्रीवाल के निर्माण हेतु वित्तीय स्वीक़ृति।
24राज्य सम्पत्ति / रा०स०अनु०-4445/2015/आ-422(1)/32-4-2015सिविल अनुरक्षण मद के अन्तर्गत धनराशि की स्वी‍क़ृति।
25राज्य सम्पत्ति / रा०स०अनु०-4446/2015/आ-85/32-4-2015सिविल अनुरक्षण मद के अन्तर्गत धनराशि की स्वी‍क़ृति।
26राज्य सम्पत्ति / रा०स०अनु०-4447/2015/आ-1673/32-4-2015सिविल अनुरक्षण मद के अन्त्र्गत धनराशि की स्वीक़ृति।
27राज्य सम्पत्ति / रा०स०अनु०-4448/2015/आ-1752/32-4-2015सिविल अनुरक्षण मद के अन्तर्गत धनराशि की स्वीक़ृति।
28राज्य सम्पत्ति / रा०स०अनु०-4449/2015/आ-643/32-4-2015मशीने और सज्जा / उपकरण और संयंत्र कार्य मद के अन्तर्गत धनराशि की स्वीक़ृति।
29राज्य सम्पत्ति / रा०स०अनु०-4450/2015/आ-835/32-4-2015विद्युत अनुरक्षण मद के अन्तर्गत धनराशि की स्वीक़ृति।
30अतिरिक्‍त ऊर्जा श्रोत विभाग / अतिरिक्‍त ऊर्जा श्रोत अनुभाग42/2015/1467 /45-वि0(अति0ऊ0स्रो0वि0)/2015सौर ऊर्जा नीति के अन्तर्गत यूपीनेडा एवं सोलर इनर्जी कार्पोरेशन आफ इण्डिया के मध्य गठित संयुक्त उपक्रम लखनऊ सोलर पावर डेवलपमेंट कार्पोरेशन द्वारा स्थापित किये जा रहे सोलर पार्क हेतु यूपीनेडा की इक्वीटी की धनराशि अवमुक्त किये जाने के संबंध में।
31सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग / सिंचाई एवं जल संसाधन अनुभाग-4217/2015/2367/15-27-सिं0सादाबाद विधान सभा क्षेत्र के अन्तर्गत 21.40 कि0मी0 लम्बाई में सेवा मार्ग को पक्का करने की परियोजना हेतु रू0 209.84 लाख की वित्तीय स्वीकृति के सम्बन्ध में।
32सूचना एवं प्रौद्योगिकी विभाग / आई0टी0 एवं इलेक्ट्रोनिक्स अनुभाग 290/2015/1554/78-2-2015-68आई.टी./2012नवीन ई गवर्नेन्स इनीशियटिव्स के फॉर्मूलेशन एवं कन्सेप्चुअलाइजेशन के लिए वित्तीय सहायता हेतु प्रोजेक्ट डेवलपमेन्ट फण्डॉ स्थापित किये जाने के संबंध में।
33सूचना एवं प्रौद्योगिकी विभाग / आई0टी0 एवं इलेक्ट्रोनिक्स अनुभाग 291/2015/1560/78-2-2015-53आई.टी./2008ई-डिस्ट्रिक्ट पोर्टल के माध्यम से दी जा रही 09 विभागों की 26 सेवाओं तथा अन्य विभागों की चिन्हित 90 सेवाओं को बढ़ाये जाने के संबंध में।
34चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ विभाग / चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ अनु-2211/2015/3085/सेक-2-पॉच-15-4(272)/2015डा0 विवेक गुप्ता (वरिष्ठता क्रमांक-8052क), संयुक्त निदेशक, स्वा‍स्‍थ्‍य सेवा महानिदेशालय, लखनऊ को स्थानान्तरित करते हुए वरिष्ठ परामर्शदाता (रेडियोलॉजिस्ट), वीरांगना अवन्तीबाई महिला चिकित्सालय, लखनऊ के पद पर तैनात किये जाने विषयक।
35चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ विभाग / चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ अनु-2212/2015/3086/सेक-2-पॉच-15-4(317)/2015डा0 सत्य पाल सिंह (वरिष्ठता क्रमांक-9627), अपर मुख्‍य चिकित्साधिकारी, बलरामपुर को स्थानान्तरित करते हुए वरिष्ठ परामर्शदाता, जिला चिकित्सालय, महोबा के पद पर तैनात करने विषयक
36चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ विभाग / चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ अनु-2213/2015/3087/सेक-2-पॉच-15-4(317)/2015डा0 राजीव कुमार राजपाल (वरिष्ठता क्रमांक-8421), अधीन मुख्य चिकित्साधिकारी, बिजनौर को प्रशासनिक आधार पर स्थानान्तरित करते हुए अपर मुख्य चिकित्साधिकारी, फर्रूखाबाद के पद पर तैनात करने विषयक
37चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ विभाग / चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ अनु-2214/2015/2848/सेक-2-पांच-15-4(325)/2015डा0 नीती श्रीवास्तव (वरि0क्र0-6342), टी0बी0 सूप्र चिकित्सालय को लेवल-3 से लेवल-4 में हुई प्रोन्नति के फलस्‍वरूप वरिष्ठ परामर्शदाता (एम0डी0 मेडिसिन), एम0सी0एस0 चिकित्सासलय, भदोही के पद पर किया गया स्थानान्तरण निरस्त करने के संबंध में।
38चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ विभाग / चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ अनु-2215/2015/3088/सेक-2-पांच-15-4(326)/2015डा0 बसन्त कुमार मेहरोत्रा (वरि0क्र0-9064), एम0एल0एन0 चिकित्सा‍लय, इलाहाबाद का वरिष्ठ परामर्शदाता (आर्थोपेडिक सर्जन), एम0सी0एस0 चिकित्सालय, भदोहीं के पद पर किया गया स्थारनान्तरण निरस्त करने विषयक
39चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ विभाग / चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ अनु-2216/2015/3089/सेक-2-पांच-15-4(326)/2015डा0 उदय नारायन सिंह (वरि0क्र0-8982), के0पी0एम0 चिकित्सासलय, कानपुर नगर का वरिष्ठ परामर्शदाता (सर्जन), जिला चिकित्सालय, फतेहपुर के पद पर किया गया स्थानान्‍तरण निरस्त करते हुए वरिष्ठ परामर्शदाता, एम0के0सी0एच0 एवं ट्रामा सेन्टर, रामादेवी, कानपुर नगर के पद पर तैनात करने विषयक
40चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ विभाग / चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ अनु-2217/2015/3109/सेक-2-पांच-15-4(177)/2015डा0 सुमन बाबू मिश्रा (वरि0क्र0-5693), वरिष्ठ परामर्शदाता, डा0 बी0आर0 अम्बेडकर पुरूष चिकित्सालय, इटावा को जनहित में स्थानान्तरित करते हुए मुख्य चिकित्साधिकारी, औरैया के पद पर तैनात करने विषयक
41चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ विभाग / चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ अनु-2218/2015/3110/सेक-2-पांच-15-4(303)/2015डा0 रूकुम केश (वरि0क्र0-4970), अपर निदेशक, चिकित्सा, स्वास्‍थ्य एवं परिवार कल्याण, आजमगढ़ मण्डल, आजमगढ़ को स्थानान्तरित करते हुए प्रमुख अधीक्षक, जिला चिकित्सालय, बस्ती के पद पर तैनात करने विषयक
42खेल विभाग / खेल अनुभाग72/2015/2128/बयालिस-2015जनपद चित्रकूट में स्पोर्टस स्टेडियम निर्माण हेतु पुनरीक्षित प्रशासकीय स्वीकृति के सापेक्ष वित्ती्य स्वीकृति निर्गत करने के सम्बन्ध में।

No comments:

Post a Comment