Friday, 16 October 2015

Uttar Pradesh Shasanadesh issued from 15 Oct 2015 (7.00 P.M.) to 16 Oct 2015 (7.00 P.M.)

शासनादेशों की सूची
क्र.विभाग/अनुभागशासनादेश संख्याविषय
1नागरिक उड्ड़यन विभाग / नागरिक उड्ड़यन अनुभाग 81/2015/1182/छप्प्न-2015-20/2008राजकीय हवाई पट्टी, पलिया, खीरी की रि-सरफेसिंग, विस्तार तथा अन्य सम्बद्ध कार्यों के निर्माण हेतु पुनरीक्षित आगणन को प्रशासकीय एवं वित्तीय स्वीकृति।
2प्राविधिक शिक्षा विभाग / प्राविधिक शिक्षा अनुभाग-377/2015/1679/सोलह-3-2015-38(बी)/2015राजकीय पालीटेक्निक, सहारनपुर में केन्द्री य सहायता से स्थापित 60 सीट्स महिला छात्रावास के निर्माण हेतु पुनरीक्षित आगणन के सापेक्ष धनराशि स्वीकृत किये जाने के संबंध मे।
3प्राविधिक शिक्षा विभाग / प्राविधिक शिक्षा अनुभाग-378/2015/1680/सोलह-3-2015-18(बी)/2015राजकीय पालीटेक्निक, बिजनौर में केन्द्रीय सहायता से स्थापित 60 सीट्स महिला छात्रावास के निर्माण हेतु पुनरीक्षित आगणन के सापेक्ष धनराशि स्वीकृत किये जाने के संबंध मे।
4प्राविधिक शिक्षा विभाग / प्राविधिक शिक्षा अनुभाग-379/2015/1682 /सोलह-3-2015-42(बी)/2015राजकीय पालीटेक्निक, बहराइच में केन्द्रीय सहायता से स्थापित 60 सीट्स महिला छात्रावास के निर्माण हेतु पुनरीक्षित आगणन के सापेक्ष धनराशि स्वीैकृत किये जाने के संबंध मे
5प्राविधिक शिक्षा विभाग / प्राविधिक शिक्षा अनुभाग-380/2015/1681 /सोलह-3-2015-35(बी)/2013राजकीय पालीटेक्निक, बरेली में 60 सीट्स छात्रावास के निर्माण हेतु पुनरीक्षित आगणन के सापेक्ष धनराशि स्वीकृत किये जाने के संबंध मे।
6कारागार प्रशासन एवं सुधार विभाग / कारागार प्रशासन एवं सुधार अनुभाग-3274/2015/724जेपीआर/22-3-15-800(137)/2013केन्द्रीय कारागार, वाराणसी के बंदी मकबूल पुत्र श्री उस्मान, निवासी-ग्राम-हिरनई गुल्लीगढ़, थाना-रौनापार, जनपद-आजमगढ़ को पैरोल वृद्धि प्रदान करने के सम्बन्ध‍में।
7कारागार प्रशासन एवं सुधार विभाग / कारागार प्रशासन एवं सुधार अनुभाग-3275/2015/729जेपीआर/22-3-15-800(40)/2013केन्द्रीय कारागार, बरेली के बंदी मुन्ने उर्फ राहतजान पुत्र श्री नवाब खॉ, निवासी-मो0 घेर चन्दन खॉ, थाना-कोतवाली, जिला-रामपुर को पैरोल वृद्धि प्रदान करने के सम्‍बन्‍धमें।
8कारागार प्रशासन एवं सुधार विभाग / कारागार प्रशासन एवं सुधार अनुभाग-4192/2015/1137/22-4-15-50(7नि0)/99टी0सी0प्रदेश की कारागारों की सुरक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ किेये जाने हेतु 10 संवदेनशील कारागारों में मोबाइल फोन जैमर स्थाकपित किये जाने हेतु प्रशासकीय एवं वित्तीेय स्वीकृति।
9कारागार प्रशासन एवं सुधार विभाग / कारागार प्रशासन एवं सुधार अनुभाग-4193/2015/1002/22-4-15-22/99जिला कारागार, कानपुर देहात, सिद्वार्थनगर, कौशाम्बी एवं गौतमबुद्वनगर के लिए एक-एक नग बोलेरो एवं एक-एक नग एम्बुलेंस के क्रय की अनुमति प्रदान किये जाने के सम्बन्ध में।
10पिछड़ा वर्ग कल्‍याण विभाग / पिछड़ा वर्ग कल्‍याण-222/2015/485/64-2-2015-1(04)/2015दशमोत्तर कक्षाओं में अध्ययनरत् अन्य पिछड़े वर्ग के छात्र/छात्राओं को दशमोत्तर छात्रवृत्ति योजना के अन्तर्गत वित्तीय वर्ष 2015-16 के आय-व्ययक की अनुदान संख्या-79 के आयोजनागत पक्ष में प्रथम अनुपूरक अनुदान के माध्यम से प्रावधानित धनराशि की वित्तीय स्वीकृति।
11पिछड़ा वर्ग कल्‍याण विभाग / पिछड़ा वर्ग कल्‍याण-223/2015/486/64-2-2015-1(08)/2015दशमोत्तर कक्षाओं में अध्ययनरत् पिछड़े वर्ग के छात्र/छात्राओं को प्रवेश शुल्क की धनराशि की प्रतिपूर्ति योजना के अन्‍तर्गत वित्तीय वर्ष 2015-16 के आय-व्ययक की अनुदान संख्या-79 के आयोजनागत पक्ष में प्रथम अनुपूरक अनुदान के माध्य्म से प्रावधानित धनराशि की वित्तीय स्वीकृति।
12चिकित्‍सा शिक्षा एवं आयुष विभाग / चिकित्‍सा शिक्षा अनुभाग-282/2015/3311/71-2-15-पी-13/2015वित्तीय वर्ष 2015-16 में सी0बी0एम0आर0 लखनऊ के अन्य आवश्यक व्ययों को वहन किये जाने हेतु धनराशि की स्वीकृति।
13मत्‍स्‍य विभाग / मत्‍स्‍य अनुभाग25/2015/1358/सत्रह-म-2015 -11-1म (6)/2006647मछुआ आवासों में सोलर लाइट एवं फैन हेतु वित्‍तीय वर्ष 2015-16मेंअनुपूरकमांग के माध्‍यम से प्राप्‍त धनराशि को निर्गत करने के सम्‍बंध में
14न्याय विभाग / न्याय अनु० 1(उच्च न्यायालय)106/2015/संख्या -अधि0-1660/सात-न्याय-1-15श्रीमती पुष्पलता मदान, समीक्षा अधिकारी, न्याय एवं विधि परामर्शी सचिव शाखा, उ0प्र0 सचिवालय जो अपनी अधिवर्षता आयु पूर्ण कर दिनांक 30-09-2015 के सम्‍बन्‍ध में।
15न्याय विभाग / न्याय अनु० 9(बजट)182/2015/2305/ सात-न्याय -9(बजट)-2015-820/89 जनपद न्यामयालय झॉसी के वाहय न्यायालय गरौठा में 02 न्यायालय भवनों, प्रशासनिक भवन एवं महिला/पुरूष लाकअप के निर्माण हेतु धनराशि की स्वीकृति ।
16न्याय विभाग / न्याय अनु० 9(बजट)183/2015/2226/ सात-न्याय -9(बजट)-2015-800(34)/2000 जनपद न्यायालय झॉसी के वाहय न्यायालय मऊरानीपुर में 02 न्यायालय भवनो एवं एलाइड भवनों के निर्माण हेतु धनराशि की स्वीकृति ।
17न्याय विभाग / न्याय अनु० 9(बजट)184/2015/2625/ सात-न्याय -9(बजट)-2015-4(ब)/2013 स्थामयी लोक अदालत हेतु वित्तीय वर्ष्‍ 2015-16 के लिए द्वितीय छमाही (माह अक्टूबर,2015 से माह मार्च,2016 तक होने वाले सम्भावित व्यय के लिए धनराशि की स्वीकृति ।
18नियोजन विभाग / नियोजन अनुभाग-334/2015/1362 /35-3-2015राष्ट्रीय जनसंख्या रजिस्टर डेटाबेस को अद्यतन करने एवं एनपीआर बुकलेटस व अन्य सामग्री के मुद्रण के सबंध में।
19प्रशासनिक सुधार विभाग / प्रशासनिक सुधार अनुभाग-1 32/2015/1535/43-1-2015-7(4)/2014 वित्‍तीय वर्ष 2015-16 में वेतन मद से मजदूरी मद एवं अवकाश यात्रा व्‍यय मद हेतु पुर्नविनियोग ।
20अल्‍पसंख्‍यक कल्‍याण विभाग / अल्पसंख्यक कल्याण अनुभाग-350/2015/2035/52-3-2015-बजट(10)/15केन्द्र पुरोनिधानित मदरसा आधुनिकीकरण योजनान्तर्गत कार्यरत आधुनिक विषयों के शिक्षकों को राज्य सरकार के बजट से प्रति माह अतिरिक्त मानदेय प्रदान किये जाने हेतु वित्तीय स्वीकृति के संबंध में। (आयोजनागत)
21वित्‍त विभाग / वित्‍त (सामान्‍य) अनुभाग-319/2015/सा-3-जी0आई0-19/दस-2015-301/2000अखिल भारतीय सेवाओं के पेंशनर्स / पारिवारिक पेंशनर्स को महँगाई राहत का भुगतान के संबंध में।
22वित्‍त विभाग / वित्‍त (सेवायें) अनुभाग-441/2015/एस0ई-4-2649/दस-2015फोटो कापियर मशीन का भुगतान
23नगर विकास विभाग / नगर विकास अनुभाग 955/2015/आर.एफ.548/नौ-9-15-22आर.एफ./15वित्तीय वर्ष 2015-16 में नया सवेरा नगर विकास योजना से ब्याज रहित ऋण के रूप में धनराशि स्वीनकृति करने के संबंध में।
24नगर विकास विभाग / नगर विकास अनुभाग 973/2015/755आर.एफ./नौ-9-15-03आर.एफ./15वित्ती य वर्ष 2015-16 में नया सवेरा नगर विकास योजना से ब्या्ज रहित ऋण के रूप में द्वितीय किश्त1 की धनराशि स्वी कृति करने के संबंध में।
25नगर विकास विभाग / नगर विकास अनुभाग 974/2015/आर.एफ.760/नौ-9-15-94आर.एफ./14वित्तींय वर्ष 2015-16 में नया सवेरा नगर विकास योजना से ब्या4ज रहित ऋण के रूप में द्वितीय किश्तथ की धनराशि स्वी कृति करने के संबंध में।
26नगर विकास विभाग / नगर विकास अनुभाग 975/2015/आर.एफ792/नौ-9-15-99आर.एफ./14वित्तीय वर्ष 2015-16 में नया सवेरा नगर विकास योजना से ब्याज रहित ऋण के रूप में द्वितीय किश्त की धनराशि स्वीमकृति करने के संबंध में।
27नगर विकास विभाग / नगर विकास अनुभाग 976/2015/आर.एफ.808/नौ-9-15-100आर.एफ./14वित्ती य वर्ष 2015-16 में नया सवेरा नगर विकास योजना से ब्या।ज रहित ऋण के रूप में द्वितीय किश्त की धनराशि स्वीमकृति करने के संबंध में।
28नगर विकास विभाग / नगर विकास अनुभाग 977/2015/आर.एफ.734/नौ-9-15-09आर.एफ./15वित्तींय वर्ष 2015-16 में नया सवेरा नगर विकास योजनान्तंर्गत अनुदान संख्यां-83 से ब्याीज रहित ऋण के रूप में द्वितीय किश्त की धनराशि स्वीकृति करने के संबंध में।
29नगर विकास विभाग / नगर विकास अनुभाग 978/2015/आर.एफ.819/नौ-9-15-47आर.एफ./12वित्ती य वर्ष 2015-16 में नया सवेरा नगर विकास योजना से ब्या्ज रहित ऋण के रूप में द्वितीय किश्ता की धनराशि स्वीाकृति करने के संबंध में।
30नगर विकास विभाग / नगर विकास अनुभाग 979/2015/आर.एफ.645/नौ-9-15-140आर.एफ./13वित्तीय वर्ष 2015-16 में नया सवेरा नगर विकास योजना से ब्या्ज रहित ऋण के रूप में द्वितीय किश्त की धनराशि स्वीकृति करने के संबंध में।
31नगर विकास विभाग / नगर विकास अनुभाग 980/2015/आर.एफ.795/नौ-9-15-30आर.एफ./15वित्तीय वर्ष 2015-16 में नया सवेरा नगर विकास योजनान्तर्गत अनुदान संख्यात-83 से ब्यातज रहित ऋण के रूप में द्वितीय किश्तर की धनराशि स्वी‍कृति करने के संबंध में।
32नगर विकास विभाग / नगर विकास अनुभाग 981/2015/आर.एफ.863/नौ-9-15-29आर.एफ./15वित्तींय वर्ष 2015-16 में नया सवेरा नगर विकास योजनान्त र्गत अनुदान संख्या-83 से ब्या ज रहित ऋण के रूप में द्वितीय किश्त् की धनराशि स्वीकृति करने के संबंध में।
33नगर विकास विभाग / नगर विकास अनुभाग 982/2015/आर.एफ.796/नौ-9-15-27आर.एफ./15वित्तीाय वर्ष 2015-16 में नया सवेरा नगर विकास योजनान्तर्गत अनुदान संख्या -83 से ब्या ज रहित ऋण के रूप में द्वितीय किश्तम की धनराशि स्वीनकृति करने के संबंध में।
34नगर विकास विभाग / नगर विकास अनुभाग 983/2015/आर.एफ.849 /नौ-9-15-97आर.एफ./14वित्तीाय वर्ष 2015-16 में नया सवेरा नगर विकास योजना से ब्यारज रहित ऋण के रूप में द्वितीय किश्तन की धनराशि स्वीयकृति करने के संबंध में।
35नगर विकास विभाग / नगर विकास अनुभाग 985/2015/आर.एफ.866/नौ-9-15-94आर.एफ./14वित्तीय वर्ष 2015-16 में नया सवेरा नगर विकास योजना से ब्याज रहित ऋण के रूप में द्वितीय किश्त की धनराशि स्वीमकृति करने के संबंध में।
36नगर विकास विभाग / नगर विकास अनुभाग 986/2015/आर.एफ.877/नौ-9-15-99आर.एफ./14वित्ती य वर्ष 2015-16 में नया सवेरा नगर विकास योजना से ब्याज रहित ऋण के रूप में द्वितीय किश्त की धनराशि स्वीनकृति करने के संबंध में।
37नगर विकास विभाग / नगर विकास अनुभाग 987/2015/आर.एफ.869/नौ-9-15-09आर.एफ./15वित्तींय वर्ष 2015-16 में नया सवेरा नगर विकास योजनान्तंर्गत अनुदान संख्या -83 से ब्याज रहित ऋण के रूप में द्वितीय किश्त की धनराशि स्वीकृति करने के संबंध में।
38नगर विकास विभाग / नगर विकास अनुभाग 988/2015/आर.एफ.763/नौ-9-15-116आर.एफ./14वित्तीयय वर्ष 2015-16 में नया सवेरा नगर विकास योजनान्तर्गत अनुदान संख्यात-83 से ब्याीज रहित ऋण के रूप में द्वितीय किश्तर की धनराशि स्वी‍कृति करने के संबंध में।
39नगर विकास विभाग / नगर विकास अनुभाग 989/2015/आर.एफ.837/नौ-9-15-89आर.एफ./14वित्तींय वर्ष 2015-16 में नया सवेरा नगर विकास योजनान्तंर्गत अनुदान संख्यात-83 से ब्यााज रहित ऋण के रूप में द्वितीय किश्ति की धनराशि स्वीकृति करने के संबंध में।
40नगर विकास विभाग / नगर विकास अनुभाग 990/2015/आर.एफ.860/नौ-9-15-28आर.एफ./15टीसीवित्तींय वर्ष 2015-16 में नया सवेरा नगर विकास योजनान्तंर्गत अनुदान संख्यां-83 से ब्याज रहित ऋण के रूप में द्वितीय किश्तय की धनराशि स्वीकृति करने के संबंध में।
41नगर विकास विभाग / नगर विकास अनुभाग 991/2015/आर.एफ.741/नौ-9-15-20आर.एफ./15टी0सी0वित्तींय वर्ष 2015-16 में नया सवेरा नगर विकास योजनान्तंर्गत अनुदान संख्यार-83 से ब्याेज रहित ऋण के रूप में द्वितीय किश्तो की धनराशि स्वीमकृति करने के संबंध में।
42नियुक्ति विभाग / नियुक्ति अनुभाग-2165/2015/3844/दो-2-2015-4/2(32)/15श्री जय शंकर मिश्र, पी0सी0एस0 का बाध्‍य प्रतीक्षाकाल स्‍वीकृत किया जाना।
43नियुक्ति विभाग / नियुक्ति अनुभाग-2168/2015/4308/दो-2-2015-19/2(8)/2013विभिन्‍न वेतनमानों में अधिसंख्‍य पदों का सृजन किया जाना।
44राजस्‍व विभाग / राजस्‍व अनुभाग 436/2015/1700 /एक-4-15-25बी-4/15नवसृजित तहसीलों में उप जिलाधिकारियों एवं तहसीलदारों द्वारा शासकीय कार्य में प्रयोग किये जाने हेतु वित्तीेय वर्ष 2015-16 में नये शासकीय वाहनों के क्रय किये जाने हेतु वित्तीेय स्वीकृति।
45सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग / सिंचाई एवं जल संसाधन अनुभाग-323/2015/1058/15-सत्ता ईस-3रिट याचिका संख्या-4714/2014, पारित आदेश दिनांक 28-10-2014 तथा अवमाननावाद संख्या- 1471/2015 रवीन्द्र कुमार त्रिपाठी बनाम स्टेट आफ यू0पी0 व अन्य में मा0 उच्च न्यायालय द्वारा पारित आदेश दिनांक 24-03-2015 के अनुपालन में डिक्रीटल धनराशि की वित्तीय स्वी‍कृति के सम्बन्ध में।
46चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ विभाग / चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ अनु-6217/2015/2549 /पॉच-6-2015-ए0क्यूव0-53/12 वित्तीय वर्ष 2015-16 में जनपद मुजफ्फरनगर के प्राथ0स्वा0केन्‍द्र, बलवाखेडी के भवन निर्माण हेतु चालू अंश के अन्तर्गत रू0-49.22 लाख की वित्तीय स्वीकृति।
47चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ विभाग / चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ अनु-6220/2015/2375/पॉच-6-15-5(19)/11वित्तीय वर्ष 2015-16 में नवसृजित जनपद अमेठी में जिला संयुक्त चिकित्सालय के निर्माण हेतु भू-प्रतिकर हेतु रू0-1,98,40,889/- की वित्तीय स्वीकृति ।
48चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ विभाग / चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ अनु-6223/2015/2549/पॉच-6-2015-01(निर्माण)/14वित्तीय वर्ष 2015-16 में प्राथ0स्वा0केन्‍द्र, करथुनी, अमेठी व प्राथ0स्वा0केन्द्र, संवत, फतेहपुर के भवन निर्माण हेतु चालू अंश के अन्तर्गत रू0-98.44 लाख की वित्तीय स्वीकृति।
49चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ विभाग / चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ अनु-948/2015/1393/पॉच-9-2015-9(178)/11प्रदेश में सरकारी विद्यालयों/परिषदीय विद्यालयों में पढ़ने वाली किशोरियों (कक्षा 6 से 12 तक) को नि:शुल्क सेनेटरी नैपकिन्स वितरण हेतु ''किशोरी सुरक्षा योजना'' के क्रियान्वयन के सम्बन्ध‍ में दिशा-निर्देश।
50सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग / सिंचाई एवं जल संसाधन अनुभाग-2200/2015/2549/सत्‍ताईस-2-2015वित्तीय वर्ष 2015-16 में मद सं0-4711 में राज्य पोषित मद के अन्तर्गत पुनर्विनियोग के माध्यम से यमुना नदी पर बने ओखला बैराज के अपस्ट्री म में दाहिने एफलक्स बन्धं के क्षतिग्रस्त स्पिर के पुनर्स्थाापना एवं रिक्यूपमेण्ट के कार्य की परियोजना पर वित्तीय स्वीकृति निर्गत किया जाना।
51सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग / सिंचाई एवं जल संसाधन अनुभाग-2201/2015/2548/सत्‍ताईस-2-2015वित्तीय वर्ष 2015-16 में मद सं0-4711 में राज्य पोषित मद के अन्तर्गत पुनर्विनियोग के माध्यम से जनपद गाजियाबाद में रेलवे पुल एवं जी0टी0रोड के मध्य् हिण्डन बैराज के बॉयें एफलक्स बंध तथा दायें एफलक्स बंध के क्षतिग्रस्त स्टोन बोल्डर पिचिंग तथा लॉंचिग एप्रन के पुनर्स्थापना एवं रिक्यूसपमेण्ट का कार्य की परियोजना की वित्तीय स्वीकृति निर्गत किया जाना।
52सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग / सिंचाई एवं जल संसाधन अनुभाग-2202/2015/2661/सत्‍ताईस-2-2015वित्तीय वर्ष 2015-16 में नाबार्ड पोषित मद के अन्तर्गत जनपद बलिया में घाघरा नदी के दायें तट पर डूहा कथौडा विस्तार तटबन्ध के किमी0 0.000 से 0.300 के मध्य बालखण्डी बाबा मन्दिर के निकट सुरक्षा की परियोजना की वित्तीय स्वीकृति।
53सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग / सिंचाई एवं जल संसाधन अनुभाग-2203/2015/2705/सत्‍ताईस-2-2015वित्तीय वर्ष 2015-16 में केन्द्रो पोषित यू0पी0-27 जनपद बाराबंकी में घाघरा नदी के दायें किनारे पर एल्गिन ब्रिज के अपस्ट्रीम में प्रस्‍तावित सीमान्त बांध की परियोजना हेतु वित्तीय स्वीकृति।

No comments:

Post a Comment