Monday, 2 November 2015

Uttar Pradesh Shasanadesh issued from 01 Nov 2015 (7.00 P.M.) to 02 Nov 2015 (7.00 P.M.)

शासनादेशों की सूची
क्र.विभाग/अनुभागशासनादेश संख्याविषय
1ऊर्जा विभाग / ऊर्जा-173/2015/1432/24-1-15-419/2008वित्तीय वर्ष 2015-16 के लिए मेजा (इलाहाबाद) में 2 660 मेगावाट तापीय विद्वुत इकाईयों की एन0टी0पी0सी0 के साथ संयुक्त उपक्रम में स्थापना हेतु प्राविधानित धनराशि की वित्तीय स्वीकृति के संबंध में।
2ऊर्जा विभाग / ऊर्जा-174/2015/1521/24-1-15-17 पीसी/2001टीसी-1वित्तीय वर्ष 2015-16 हेतु पूर्ववर्ती उ0प्र0 राज्य विद्वुत परिषद के कार्यरत/ सेवानिवृत्त कार्मिकों के पेंशन एवं उपादान संबंधी प्रसुविधा दायित्वों के निर्वहन हेतु प्राविधानित धनराशि स्वीकृत किये जाने के संबंध में।
3ऊर्जा विभाग / ऊर्जा-175/2015/1448/24-1-15-1182(बजट)/2014उ0प्र0 राज्य विद्वुत उत्पादन निगम लि0 को वित्तीय वर्ष 2015-16 में परीछा ताप विद्वुत गृह के कोयला संचालन संयंत्र की वैगन अनलोडिंग क्षमता बढ़ाने हेतु एक अतिरिक्त वैगन टिप्लर की स्थापना हेतु प्राविधानित धनराशि की वित्तीय स्वीकृति के संबंध में।
4ऊर्जा विभाग / ऊर्जा-176/2015/1672/24-1-15-3994/2015वर्ष 2015-16 में भारत सरकार की राजीव गॉधी ग्रामीण विद्युतीकरण कार्यक्रम के अन्तर्गत ग्रामीण विद्युतीकरण निगम लि0 से प्राप्त् धनराशि की स्वी्कृति के संबंध में।
5ऊर्जा विभाग / ऊर्जा-177/2015/1660/24-1-15-785 (बजट)/2015वित्तीय वर्ष 2015-16 में उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन लि0 को सार्वजनिक क्षेत्र की विद्वुत वितरण कम्पनियों की वित्तीय पुनर्गठन योजना के अन्तर्गत विद्वुत वितरण कम्पनियों के आपरेशनल लॉस (वर्ष 2015-16) की फण्डिंग हेतु प्राविधानित धनराशि की वित्तीय स्वीकृति।
6श्रम विभाग / श्रम अनुभाग- 443/2015/1216/36-4-2015-17(बी0)/2014बंधुआ श्रमिकों के चिन्‍हांकन हेतु सर्वेक्षण, बंधुआ श्रम प्रथा के विरूद्ध प्रचार-प्रसार हेतु जन जागरण अभियान चलाये जाने हेतु एवं पुनर्वासित कराये गये बंधुआ श्रमिकों का मूल्‍यांकन अध्‍ययन हेतु वित्‍तीय स्‍वीक़ति ।
7श्रम विभाग / श्रम अनुभाग- 520/2015/संख्या:20/2015/1082-स्था‍0/छत्तीास-5-2015-34(सा0)/2003श्रम विभाग के विशेष सचिवों के मध्‍य अनुभागों का कार्य बटवारा विषयक
8श्रम विभाग / श्रम अनुभाग- 521/2015/संख्या:21/2015/1076-स्था20/छत्तीास-5-2015-4(सा0)/2003श्रम विभाग के अनुसेवकों की तैनाती विषयक
9श्रम विभाग / श्रम अनुभाग- 617/2015/997/36-6-2015-एलोपैथ चिकित्‍सा अधिकारियों को 01 माह के भीतर कार्यभार ग्रहण करने विषयक।
10चिकित्‍सा शिक्षा एवं आयुष विभाग / चिकित्‍सा शिक्षा अनुभाग-1168/2015/2285/71-1-2015-जी-131/2015डा0 सचिन कुमार को प्रवक्‍ता, फार्मेसी के पद पर मेडिकल कालेज, कानपुर में तैनात किए जाने के संबंध में।
11चिकित्‍सा शिक्षा एवं आयुष विभाग / चिकित्‍सा शिक्षा अनुभाग-288/2015/3418/71-2-15-के0जी0एम0यू0-4/2013वित्तीय वर्ष 2015-16 में के0जी0एम0यू0 के कम्यूनिटी मेडिसिन एवं पब्लिक हेल्थ विभाग के माती सेन्टर पर हास्पिटल भवन तथा हास्टल एवं आवास के निर्माण हेतु वित्तीय स्वीकृति।
12चिकित्‍सा शिक्षा एवं आयुष विभाग / चिकित्‍सा शिक्षा अनुभाग-290/2015/3758/71-2-15-एस-20/2013वित्तीय वर्ष 2015-16 में संस्थान के अंतर्गत 500 बेडेड सुपर स्पे्शियलिटी ब्लाक की स्थापना हेतु वित्तीय स्वीकृति के सम्बन्ध में।
13चिकित्‍सा शिक्षा एवं आयुष विभाग / चिकित्‍सा शिक्षा अनुभाग-291/2015/3983/71-2-15-एस-20/2013वित्तीय वर्ष 2015-16 में अनुदान संख्या-83 से संस्थान के अंतर्गत 500 बेडेड सुपर स्पेाशियलिटी ब्लाक की स्थापना हेतु वित्तीय स्वीकृति के सम्बन्ध में।
14चिकित्‍सा शिक्षा एवं आयुष विभाग / चिकित्‍सा शिक्षा अनुभाग-292/2015/3565/71-2-15-आर0एम0-15/2008वित्तीय वर्ष 2015-16 में संस्थान में ब्ल्ड ट्रान्सफ्यूजन डिपार्टमेन्ट, सेन्ट्रल स्टोेर, पी0आर0ए0 कैन्टीन, रेजीडण्‍ट हास्टल ट्रांजिट हास्टल एवं मल्टी टियर कार पार्किग के भवन निर्माण हेतु वित्तीय स्वीकृति।
15चिकित्‍सा शिक्षा एवं आयुष विभाग / चिकित्‍सा शिक्षा अनुभाग-293/2015/3984/71-2-15-आर0एम0-15/2008वित्तीय वर्ष 2015-16 में अनुदान संख्या्-83 से संस्थान में ब्लड ट्रान्सफ्यूजन डिपार्टमेन्टट, सेन्ट्रल स्टोर, पी0आर0ए0 कैन्टीन, रेजीडेण्ट हास्टल ट्रांजिट हास्ट्ल एवं मल्टी् टियर कार पार्किग के भवन निर्माण हेतु वित्तीय स्वीकृति।
16चिकित्‍सा शिक्षा एवं आयुष विभाग / चिकित्‍सा शिक्षा अनुभाग-294/2015/3757/71-2-15-एस-8/2010वित्तीय वर्ष 2015-16 में पैरामेडिकल विज्ञान महाविद्यालय के आयोजनागत पक्ष के मानक मद ''26-मशीनें और सज्जा/उपकरण और संयंत्र'' के अंतर्गत प्राविधानित धनराशि की स्वी्कृति के संबंध में।
17चिकित्‍सा शिक्षा एवं आयुष विभाग / चिकित्‍सा शिक्षा अनुभाग-295/2015/3985/71-2-15-के0जी0एम0यू0-4/2013वित्तीय वर्ष 2015-16 में अनुदान संख्या-83 से के0जी0एम0यू0 के कम्यूनिटी मेडिसिन एवं पब्लिक हेल्थ विभाग के माती सेन्टर पर हास्पिटल भवन तथा हास्टल एवं आवास के निर्माण हेतु वित्तीय स्वीकृति।
18सचिवालय प्रशासन विभाग / सचिवालय प्रशासन अनुभाग-1 (अधि0) 30/2015/1728/बीस-1-ई-2015-603(43)/83अनुभाग में कार्यरत राजपत्रित अधिकारियों (समीक्षा अधिकारी)/ अराजपत्रित कर्मचारियों की चरित्र पंजिकाओं में वार्षिक प्रविष्टि के अंकन के संबंध में।
19सचिवालय प्रशासन विभाग / सचिवालय प्रशासन अनुभाग-2 (अधि0) 49/2015/3597/बीस-ई-2-2015श्री कृष्‍ण चन्‍द्र लाल, से0नि0 निजी सचिव श्रेणी-चार का उपार्जित अवकाश नगदीकरण भुगतान विषयक।
20ग्राम्य विकास विभाग / ग्रा०वि०अनु०-1351/2015/2268/38-1-2015-3508/2013 श्री चन्देल को यह निर्देशित किया जाता है कि दिनांक 28.09.2015 से 11.11.2015 तक दीन दयाल उपाध्याय राज्य ग्राम्य विकास संस्थान, बक्शी. का तालाब, लखनऊ में आयोजित आधारभूत प्रशिक्षण में प्रतिभाग करने हेतु
21ग्राम्य विकास विभाग / ग्रा०वि०अनु०-1352/2015/2349/38-1-2015-03 टी0आर0/2014टी0सी0श्री राम कुमार सिंह, संयुक्त विकास आयुक्त, अलीगढ़ मण्डल, अलीगढ़ को स्थानान्तरित करते हुए मुख्य विकास अधिकारी, बॉदा के पद पर
22ग्राम्य विकास विभाग / ग्रा०वि०अनु०-1353/2015/2441/38-1-2015-04 टी0आर0/2015श्री श्रीनिवास मिश्र, संयुक्त आयुक्त (मुख्यालय), ग्राम्य विकास, उ0प्र0 लखनऊ को स्थानान्तरित करते हुए मुख्य विकास अधिकारी, कासगंज के पद पर
23ग्राम्य विकास विभाग / ग्रा०वि०अनु०-321/2015/1729/38-3-2015-13(चिकित्सा)/2015 श्री सतीश कुमार, आशुलिपिक, जिला विकास कार्यालय जौनपुर की स्वयं की चिकित्सा पर हुए व्यय की प्रतिपूर्ति की स्वीकृति के सम्बन्ध में।
24उद्यान विभाग / उद्यान अनुभाग22/2015/2457/58-2015बुन्देलखण्ड एवं विन्ध्य क्षेत्र में औद्यानिक विकास की योजना के क्रियान्वयन हेतु दिशा-निर्देश ।
25विकलांग कल्याण विभाग / विकलांग कल्याण अनुभाग 2106/2015/230865-2-2015वित्तीय वर्ष 2015-16 में अनुदान संख्या-79 के अन्‍तर्गत कुष्ठ रोग से विकलांग जन को उनके भरण-पोषण हेतु अनुदान योजनान्तर्गत आयोजनागत सामान्य पक्ष में वित्ती्य स्वी‍कृति।
26वित्‍त विभाग / वित्‍त (वेतन आयोग) अनुभाग-257/2015/वे0आ0-2-949/दस-8(मु0स0स0)/2011 टी0सी0राज्य सम्पत्ति विभाग के टेलीफोन आपरेटर संवर्ग को ई0डी0पी0 संवर्ग में परिवर्तित किये जाने से सम्बन्धित मुख्य सचिव समिति को संदर्भित प्रकरण पर समिति द्वारा दी गयी संस्तुतियों पर लिये गये निर्णय के कार्यान्वयन के सम्बन्ध में।
27शिक्षा विभाग / शिक्षा अनुभाग 722/2015/1763/15-7-2015माध्यमिक शिक्षा परिषद उ0प्र0 द्वारा संचालित वर्ष 2016 की हाईस्कूल एवं इण्टरमीडिएट परीक्षाओं में प्रयोग की जाने वाली उत्तरपुस्तिकाओं को क्रमांकित कराये जाने के संबंध में।
28शिक्षा विभाग / शिक्षा अनुभाग 1088/2015/2359/पन्द्रकह-10-2015-2(घो0)/2015जनपद- सीतापुर के विकास खण्ड्-पिसावां के ग्राम-महम्मगदापुर नं0-2 में राजकीय कन्या इण्टार कालेज की स्था‍पना के सम्‍बन्‍ध में वित्तीय स्वीकृति (वित्तीय वर्ष 2015-16)।
29शिक्षा विभाग / शिक्षा अनुभाग 1089/2015/2360/पन्द्रह-10-2015-2(घो0)/2015 टी0सी0जनपद- सीतापुर के विकास खण्डस-एलिया के ग्राम-इमलिया सुल्तानपुर में राजकीय कन्या इण्टर कालेज की स्थापना के सम्बन्ध में वित्तीय स्वीकृति (वित्तीय वर्ष 2015-16)।
30नियुक्ति विभाग / नियुक्ति अनुभाग-2182/2015/3691/दो-2-2015-28/2(13)/2015श्री राजेन्‍द्र सिंह, पी0सी0एस0 87 से0नि0 के पेंशन प्रपत्रों का प्रेषण तथा अवकाश नगदीकरण।
31राजस्‍व विभाग / राजस्‍व अनुभाग 440/2015/625/एक-4-15-243बी-4/15वित्तीय वर्ष 2015-16 में लेखपाल प्रशिक्षण विद्यालय एवं छात्रावास मऊ के निर्माण कार्य हेतु वित्तीय स्वीकृति के संबंध में ।
32अतिरिक्‍त ऊर्जा श्रोत विभाग / अतिरिक्‍त ऊर्जा श्रोत अनुभाग52/2015/1684 /45-वि0(अति0ऊ0स्रो0वि0)/2015विषयः- यूपीनेडा मुख्यालय के विभूति खण्ड, गोमतीनगर, लखनऊ स्थिति भवन के नवीनीकरण/ आधुनिकीकरण एवं भवन के चतुर्थ तल के निर्माण हेतु कार्यदायी संस्था नामित किये जाने एवं वित्तीय स्वीकृति निर्गत किये जाने के संबंध में।
33व्‍यवसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास विभाग / व्‍यवसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास अनुभाग190/2015/3312/89-व्या 0शि0एवं कौ0वि0वि0-2015राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था न, कैराना- शामली में निर्माण कार्यों हेतु वित्तीय स्वीकृति।
34व्‍यवसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास विभाग / व्‍यवसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास अनुभाग191/2015/3311/89-व्या 0शि0एवं कौ0वि0वि0-2015राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, चन्दौसी-सम्भ।ल में निर्माण कार्यों हेतु वित्तीय स्वीकृति।
35व्‍यवसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास विभाग / व्‍यवसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास अनुभाग192/2015/3310/89-व्या 0शि0एवं कौ0वि0वि0-2015सामान्यल योजना के अन्तर्गत पूर्व से स्थापित राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों में अतिरिक्त कार्यशाला एवं थ्यो‍रीकक्ष के निर्माण हेतु वित्तीय स्वीकृति।
36सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग / सिंचाई एवं जल संसाधन अनुभाग-4229/2015/2236/15-27-सिं0-4ज्ञानपुर पम्प नहर के डिलेवरी टैंक की सुरक्षा, पम्प हाउस की मरम्मत, नदी के स्लोप की पिचिंग एवं अन्य यांत्रिक कार्य की परियोजना की प्रशासकीय एवं वित्तीय स्वीकृति के सम्बन्‍ध में।
37सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग / सिंचाई एवं जल संसाधन अनुभाग-4230/2015/2655/15-27-सिं0-4क्लोजर अवधि में आगरा नहर व हिण्डन कट कैनाल के क्षतिग्रस्त कार्यों की पुनर्स्थापना की परियोजना की लागत रू0 398.66 लाख की प्रशासकीय स्वीकृति एवं इसके सापेक्ष प्रथम किश्त के रूप में रू0 198.66 लाख की वित्तीय स्वीकृति के सम्बन्ध‍ में।
38चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ विभाग / चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ अनु-3247/2015/2165/चि0-3-15-टी-1(291)/2015 डा0 राम गोपाल, नेत्र सर्जन (वरि0क्र0-11400क, ले0-3) जिला संयुक्त चिकित्सालय, कुशीनगर का जिला चिकित्सालय, बलिया का स्थानान्तरण निरस्त करने के सम्‍बन्‍ध में
39चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ विभाग / चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ अनु-949/2015/1390/पॉच-9-2015-9(101)/12बी0एम0जी0एफ0 प्रोग्राम एडवाइजरी कमेटी (पी0ए0सी0) में अधिशासी निदेशक, यू0पी0टी0एस0यू0 को सदस्य-सचिव एवं प्रमुख सचिव, सूचना विभाग, उ0प्र0 शासन, महानिदेशक, पोषण मिशन, उ0प्र0, लखनऊ, महानिदेशक, परिवार कल्याण, उ0प्र0, लखनऊ एवं महानिदेशक, चिकित्सा एवं स्वास्थ्‍य सेवायें, उ0प्र0, लखनऊ को सदस्य के रूप में नामित किये जाने के सम्‍बन्‍ध में।
40चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ विभाग / चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ अनु 8143/2015/4116/पांच-8-2015-म(172)/201204 चिकित्‍साधिकारियों को पुन: कार्यभार ग्रहण कराये जाने के सम्‍बन्‍ध में
41चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ विभाग / चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ अनु 8144/2015/3665/पांच-8-2015-म(04)/2015टी0सी0 डा0 अरूण कुमार द्विवेदी, चिकित्‍सधिकारी की तैनाती के सम्‍बन्‍ध में।
42खेल विभाग / खेल अनुभाग76/2015/2442/बयालिस-2015अन्‍तर्राष्‍ट्रीय खेलों में पदक विजेताओं को उत्‍तर प्रदेश में राजपत्रित पदों पर सीधी भर्ती के माध्‍यम से नियुक्ति प्रदान किये जाने के सम्‍बन्‍ध में।

No comments:

Post a Comment