Friday, 15 January 2016

Uttar Pradesh Govt. Shasanadesh 14 Jan 2016 (7.01 P.M.) to 15 Jan 2016 (7.00 P.M.)

शासनादेशों की सूची
क्र.विभाग/अनुभागशासनादेश संख्याविषय
1प्राविधिक शिक्षा विभाग / प्राविधिक शिक्षा अनुभाग-34/2016/संख्याे- 2186/सोलह-3-2015-47(बी)/2015राज्या सेक्टकर के अन्त।र्गत स्था पित राजकीय पालीटेक्निक बीघापुर उन्नाव के सुदृढीकरण तथा अन्यय अवस्थाेपना सुविधाओं के विकास हेतु आवश्यक साज-सज्जा एवं संयंत्रों के क्रय हेतु धनराशि की स्वीकृति के संबंध में।
2कारागार प्रशासन एवं सुधार विभाग / कारागार प्रशासन एवं सुधार अनुभाग-315/2016/14जेएल/22-3-16-800(137)/2014जिला कारागार, सहारनपुर के बंदी चन्द्रकान्त पुत्र स्व0 प्रेमचन्द्र , निवासी-ग्राम-चन्देनाकोली, थाना-देवबन्द, जिला-सहारनपुर को पैरोल वृद्धि प्रदान करने के सम्बन्ध‍ में।
3होमगाडर्स विभाग / होमगाडर्स अनुभाग1/2016/113/95-16-209/10श्री विनीत चन्‍द्र तिवारी, जिला कमाण्‍डेण्‍ट होमगार्डस की तैनाती के सम्‍बन्‍ध में।
4लोक निर्माण विभाग / लोक निर्माण अनुभाग-1 43/2016/2370रासनि/23-1-2015-336रासनि/15वित्तीय वर्ष 2015-16 में अनुदान सं0-58 लेखाशीर्षक-5054 के अन्तर्गत राज्य सड़क निधि से जनपद इटावा में इटावा भदामई मसनाई मार्ग के चैनेज 3.650 से 18.850 तक एवं एन0एच0-92 पर गंगापुरा से खेड़ा हेलू मसनाई पुन्जा नगला पीपल नगला भगत मार्ग के चैनेज 6.70 से 12.90 तक चौड़ीकरण व सुदृढ़ीकरण के स्वीकृत एवं चालू कार्य हेतु अवशेष धनराशि का आवंटन ।
5लोक निर्माण विभाग / लोक निर्माण अनुभाग-1 44/2016/2568रासनि/23-1-15-826रासनि/15वित्तीय वर्ष 2015-16 में अनुदान सं0-58 लेखाशीर्षक-5054 के अन्तर्गत राज्य सड़क निधि से जनपद जौनपुर में वाराणसी-लखनऊ मार्ग के कि0मी0 228 से जगन्नाथ पट्टी में(मिश्रा, श्रीवास्तव एवं ठाकुर) बस्ती सम्पर्क मार्ग का निर्माण कार्य हेतु वित्तीय स्वीकृति।
6लोक निर्माण विभाग / लोक निर्माण अनुभाग-1 45/2016/2262रासनि/23-1-15-651रासनि/12वित्तीय वर्ष 2015-16 में अनुदान सं0-58 लेखाशीर्षक-5054 के अन्तर्गत राज्य सड़क निधि से जनपद लखीमपुर खीरी में कस्ता ममरी मार्ग के कि0मी0 1 से कि0मी0-16(700 मीटर) तक चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण के स्वीकृत एवं चालू कार्य हेतु अवशेष धनराशि का आवंटन।
7लोक निर्माण विभाग / लोक निर्माण अनुभाग-1 46/2016/1633रासनि/23-1-15-756रासनि/15वित्तीय वर्ष 2015-16 में अनुदान सं0-58 लेखाशीर्षक-5054 के अन्तर्गत राज्य सड़क निधि से जनपद सम्भल में 09 मार्गों के नव निर्माण कार्य हेतु वित्तीय स्वीकृति।
8लोक निर्माण विभाग / लोक निर्माण अनुभाग-1 47/2016/2204रासनि/23-1-15-821रासनि/15वित्तीय वर्ष 2015-16 में अनुदान सं0-58 लेखाशीर्षक-3054 के अन्तर्गत राज्य सड़क निधि से जनपद बाराबंकी में बाराबंकी जैदपुर देवीगंज सुबेहा मार्ग के आबादी भाग में सी0सी0 मार्ग के निर्माण का कार्य हेतु वित्तीय स्वीकृति।
9लोक निर्माण विभाग / लोक निर्माण अनुभाग-1 48/2016/2332रासनि/23-1-15-733रासनि/15वित्तीय वर्ष 2015-16 में अनुदान सं0-58 लेखाशीर्षक-3054 के अन्तर्गत राज्य सड़क निधि से जनपद श्रावस्ती में इकौना-खरगूपुर मार्ग के कि0मी0 1 से 13(800) में विशेष मरम्मत का कार्य हेतु वित्ती‍य स्वीकृति।
10लोक निर्माण विभाग / लोक निर्माण अनुभाग-1 49/2016/1908रासनि/23-1-15-804रासनि/15वित्तीय वर्ष 2015-16 में अनुदान सं0-58 लेखाशीर्षक-3054 के अन्तर्गत राज्य सड़क निधि से जनपद बागपत में डूंडा हैडा फैक्ट्री से खेकडा सम्पर्क मार्ग की विशेष मरम्मत का कार्य हेतु वित्तीय स्वीकृति।
11लोक निर्माण विभाग / लोक निर्माण अनुभाग-1 50/2016/2143रासनि/23-1-15-228रासनि/15वित्तीय वर्ष 2015-16 में अनुदान सं0-58 लेखाशीर्षक-3054 के अन्तर्गत राज्य सड़क निधि से जनपद गोण्डा में गोण्डा उतरौला मार्ग, कि0मी0 16,17,21 से 24, 27 से 29(800) में विशेष मरम्मत के साथ नवीनीकरण के स्वीकृत एवं चालू कार्य हेतु अवशेष धनराशि का आवंटन।
12लोक निर्माण विभाग / लोक निर्माण अनुभाग-1 51/2016/1535रासनि/23-1-15-823रासनि/15वित्तीय वर्ष 2015-16 में अनुदान सं0-58 लेखाशीर्षक-3054 के अन्तर्गत राज्य सड़क निधि से जनपद बाराबंकी में रामनगर सआदतगंज सैदनपुर मुश्कांबाद मार्ग के कि0मी0 5 से 17 में विशेष मरम्मत का कार्य हेतु वित्तीय स्वीकृति।
13नियोजन विभाग / नियोजन अनुभाग-427/2016/80/35-4-2016जनपद बाराबंकी में वर्ष 2015-16 में त्वरित आर्थिक विकास योजना के अंतर्गत धनराशि की स्वीकृति ।
14लोक निर्माण विभाग / लोक निर्माण अनुभाग-1 52/2016/1646रासनि/23-1-15-541रासनि/15वित्तीय वर्ष 2015-16 में अनुदान सं0-58 लेखाशीर्षक-3054 के अन्तर्गत राज्य सड़क निधि से जनपद बुलन्दशहर में बुलन्द्शहर-स्याना-गढ़ मार्ग की विशेष मरम्मत का कार्य(कि0मी0 5 से 17 तक) हेतु वित्तीय स्वीकृति।
15लोक निर्माण विभाग / लोक निर्माण अनुभाग-1 53/2016/1834रासनि/23-1-15-731रासनि/15वित्तीय वर्ष 2015-16 में अनुदान सं0-58 लेखाशीर्षक-3054 के अन्तर्गत राज्य सड़क निधि से जनपद बलिया में टी0एस0बंधा के कि0मी0 10 से 16 में विशेष मरम्मत का कार्य हेतु वित्तीय स्वीकृति।
16लोक निर्माण विभाग / लोक निर्माण अनुभाग-1 54/2016/2423रासनि/23-1-15-458रासनि/15वित्तीय वर्ष 2015-16 में अनुदान सं0-58 लेखाशीर्षक-3054 के अन्तर्गत राज्य सड़क निधि से जनपद बलरामपुर में 02 मार्गों के स्वीकृत एवं चालू कार्य हेतु अवशेष धनराशि का आवंटन।
17लोक निर्माण विभाग / लोक निर्माण अनुभाग-1 55/2016/1391रासनि/23-1-15-730रासनि/15वित्तीय वर्ष 2015-16 में अनुदान सं0-58 लेखाशीर्षक-3054 के अन्तर्गत राज्य सड़क निधि से जनपद बाराबंकी में 02 सम्पर्क मार्गों की विशेष मरम्मत के कार्य हेतु वित्तीय स्वीकृति।
18लोक निर्माण विभाग / लोक निर्माण अनुभाग-1 56/2016/2032रासनि/23-1-15-719रासनि/15वित्तीय वर्ष 2015-16 में अनुदान सं0-58 लेखाशीर्षक-3054 के अन्तर्गत राज्य सड़क निधि से जनपद चन्दौली में बेन धरौली मार्ग पर विशेष मरम्मत का कार्य(कि0मी0 1 से 15(800) हेतु वित्तीय स्वीकृति।
19लोक निर्माण विभाग / लोक निर्माण अनुभाग-1 57/2016/1653रासनि/23-1-15-814रासनि/15वित्तीय वर्ष 2015-16 में अनुदान सं0-58 लेखाशीर्षक-3054 के अन्तर्गत राज्य सड़क निधि से जनपद मुरादाबाद में बिलारी जरगांव चन्दौसी मार्ग से अहलेदादपुर देवा होते हुए नारायणपुर देवा सम्पर्क मार्ग की विशेष मरम्मत का कार्य हेतु वित्तीय स्वीकृति।
20लोक निर्माण विभाग / लोक निर्माण अनुभाग-1 58/2016/1852रासनि/23-1-15-684रासनि/15वित्तीय वर्ष 2015-16 में अनुदान सं0-58 लेखाशीर्षक-3054 के अन्तर्गत राज्य सड़क निधि से जनपद मुरादाबाद में 04 मार्गों की विशेष मरम्मत के कार्य हेतु वित्तीय स्वीकृति।
21लोक निर्माण विभाग / लोक निर्माण अनुभाग-1 59/2016/2307रासनि/23-1-15-810रासनि/15वित्तीय वर्ष 2015-16 में अनुदान सं0-58 लेखाशीर्षक-5054 के अन्तर्गत राज्य सड़क निधि से जनपद अलीगढ़ में इगलास गोरई मार्ग के सुदृढ़ीकरण का कार्य हेतु वित्तीय स्वीकृति।
22लोक निर्माण विभाग / लोक निर्माण अनुभाग-1 60/2016/2485रासनि/23-1-15-809रासनि/15वित्तीय वर्ष 2015-16 में अनुदान सं0-58 लेखाशीर्षक-5054 के अन्तर्गत राज्य सड़क निधि से जनपद मथुरा में रा0मा0-2 जैंत से भक्तिवेदान्त गुरूकुल मार्ग, आझई का नव निर्माण का कार्य हेतु वित्तीय स्वीकृति।
23लोक निर्माण विभाग / लोक निर्माण अनुभाग-1 61/2016/2021रासनि/23-1-15-808रासनि/15वित्तीय वर्ष 2015-16 में अनुदान सं0-58 लेखाशीर्षक-3054 के अन्तर्गत राज्य सड़क निधि से जनपद बागपत में पुसार-बरनावा मार्ग से रन्छाड होते हुए बिनौली से कैडवा तक मार्ग की विशेष मरम्मत का कार्य हेतु वित्तीय स्वी‍कृति।
24लोक निर्माण विभाग / लोक निर्माण अनुभाग-1 62/2016/2167रासनि/23-1-15-812रासनि/15वित्तीय वर्ष 2015-16 में अनुदान सं0-58 लेखाशीर्षक-3054 के अन्तर्गत राज्य सड़क निधि से जनपद झांसी में 03 मार्गों पर सामान्य मरम्मत के साथ नवीनीकरण के कार्य हेतु वित्तीय स्वीकृति।
25लोक निर्माण विभाग / लोक निर्माण अनुभाग-1 63/2016/1875रासनि/23-1-15-681रासनि/15वित्तीय वर्ष 2015-16 में अनुदान सं0-58 लेखाशीर्षक-3054 के अन्तर्गत राज्य सड़क निधि से जनपद अलीगढ़ में 02 मार्गों पर सी0सी0 एवं पी0सी0 के कार्य हेतु वित्तीय स्वीकृति।
26लोक निर्माण विभाग / लोक निर्माण अनुभाग-1 64/2016/1977रासनि/23-1-15-816रासनि/15वित्तीय वर्ष 2015-16 में अनुदान सं0-58 लेखाशीर्षक-3054 के अन्तर्गत राज्य सड़क निधि से जनपद मुरादाबाद में वर्ष 2013-14 में चयनित डा0 राम मनोहर लोहिया समग्र ग्राम विकास योजनान्तर्गत चयनित ग्राम नरेन्द्रपुर सम्पर्क मार्ग की विशेष मरम्मत का कार्य हेतु वित्तीय स्वीकृति।
27लोक निर्माण विभाग / लोक निर्माण अनुभाग-1 65/2016/1922रासनि/23-1-15-815रासनि/15वित्तीय वर्ष 2015-16 में अनुदान सं0-58 लेखाशीर्षक-3054 के अन्तर्गत राज्य सड़क निधि से जनपद मुरादाबाद में 02 मार्गों की विशेष मरम्मत के कार्य हेतु वित्तीय स्वीकृति।
28लोक निर्माण विभाग / लोक निर्माण अनुभाग-1 66/2016/2017रासनि/23-1-15-729रासनि/15वित्तीय वर्ष 2015-16 में अनुदान सं0-58 लेखाशीर्षक-3054 के अन्तर्गत राज्य सड़क निधि से जनपद बलरामपुर में महेश भारी भैसहवा तरबगंज मार्ग के कि0मी0 1 से 9, 11 से 14 के विशेष मरम्मत का कार्य हेतु वित्तीय स्वीकृति।
29लोक निर्माण विभाग / लोक निर्माण अनुभाग-1 67/2016/2508रासनि/23-1-15-797रासनि/15वित्तीय वर्ष 2015-16 में अनुदान सं0-58 लेखाशीर्षक-3054 के अन्तर्गत राज्य सड़क निधि से जनपद चन्दौीली में 02 मार्गों की विशेष मरम्मत के कार्य हेतु वित्तीय स्वीकृति।
30लोक निर्माण विभाग / लोक निर्माण अनुभाग-1 68/2016/2187रासनि/23-1-15-727रासनि/15वित्तीय वर्ष 2015-16 में अनुदान सं0-58 लेखाशीर्षक-3054 के अन्तर्गत राज्य सड़क निधि से जनपद मेरठ में सरधना ईकडी पाथौली मार्ग की विशेष मरम्मत का कार्य हेतु वित्तीय स्वीकृति।
31लोक निर्माण विभाग / लोक निर्माण अनुभाग-1 69/2016/2039रासनि/23-1-15-799रासनि/15वित्तीय वर्ष 2015-16 में अनुदान सं0-58 लेखाशीर्षक-3054 के अन्तर्गत राज्य सड़क निधि से जनपद प्रतापगढ़ में 02 मार्गों पर विशेष मरम्मत के कार्य हेतु वित्तीय स्वीकृति।
32लोक निर्माण विभाग / लोक निर्माण अनुभाग-1 70/2016/1479रासनि/23-1-15-820रासनि/15वित्तीय वर्ष 2015-16 में अनुदान सं0-58 लेखाशीर्षक-3054 के अन्तर्गत राज्य सड़क निधि से जनपद बलिया में 02 मार्गों की विशेष मरम्मत के कार्य हेतु वित्तीय स्वीकृति।
33लोक निर्माण विभाग / लोक निर्माण अनुभाग-1 71/2016/2410रासनि/23-1-2015-805रासनि/15वित्तीय वर्ष 2015-16 में अनुदान सं0-58 लेखाशीर्षक-5054 के अन्तर्गत राज्य सड़क निधि से जनपद कन्नौीज में बिधूना-किशनी मार्ग(एम0डी0आर0-134) के ऊसराहार आबादी भाग में सी0सी0 रोड का चौड़ीकरण एवं नाली का निर्माण कार्य हेतु वित्तीय स्वीकृति।
34लोक निर्माण विभाग / लोक निर्माण अनुभाग-1 72/2016/2311रासनि/23-1-2015-806रासनि/15वित्तीय वर्ष 2015-16 में अनुदान सं0-58 लेखाशीर्षक-5054 के अन्तर्गत राज्य सड़क निधि से जनपद इटावा में भरथना पाली बम्बा सराय चौरी मार्ग(अन्य जिला मार्ग) का चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण का कार्य हेतु वित्तीय स्वीकृति।
35लोक निर्माण विभाग / लोक निर्माण अनुभाग-1 73/2016/2532रासनि/23-1-15-798रासनि/15वित्तीय वर्ष 2015-16 में अनुदान सं0-58 लेखाशीर्षक-5054 के अन्तर्गत राज्य सड़क निधि से जनपद मेरठ में परीक्षितगढ़ रोड से रूकनपुर-मोरना नगला शेखु-इंचौली तक सड़क की मरम्मत का कार्य हेतु वित्तीय स्वीकृति।
36लोक निर्माण विभाग / लोक निर्माण अनुभाग-1 74/2016/2438रासनि/23-1-15-391रासनि/15वित्तीय वर्ष 2015-16 में अनुदान सं0-58 लेखाशीर्षक-3054 के अन्तर्गत राज्य सड़क निधि से झांसी क्षेत्र, लोक निर्माण विभाग के अन्तर्गत 02 मार्गों पर सामान्य मरम्मत के साथ नवीनीकरण के स्वीकृत एवं चालू कार्य हेतु अवशेष धनराशि का आवंटन।
37लोक निर्माण विभाग / लोक निर्माण अनुभाग-1 75/2016/2539रासनि/23-1-15-373रासनि/15वित्तीय वर्ष 2015-16 में अनुदान सं0-58 लेखाशीर्षक-3054 के अन्तर्गत राज्य सड़क निधि से जनपद श्रावस्ती में बहराइच-ककरदरी मार्ग पर सामान्य मरम्मत के साथ नवीनीकरण के स्वीकृत एवं चालू कार्य हेतु अवशेष धनराशि का आवंटन।
38लोक निर्माण विभाग / लोक निर्माण अनुभाग-1 76/2016/2540रासनि/23-1-15-95रासनि/14वित्तीय वर्ष 2015-16 में अनुदान सं0-58 लेखाशीर्षक-3054 के अन्तर्गत राज्य सड़क निधि से जनपद गोण्डा में बहराईच फैजाबाद आजमगढ़ मार्ग(राज्य मार्ग सं0-30) पर बी0सी0 से नवीनीकरण के स्वीकृत एवं चालू कार्य हेतु अवशेष धनराशि का आवंटन।
39लोक निर्माण विभाग / लोक निर्माण अनुभाग-144/2016/70आ0जि0यो0/तेईस-14-15-70आ0/15वित्तीय वर्ष 2015-16 में अनुदान संख्या -58 के अन्‍तर्गत जनपद-प्रतापगढ़ के नवनिर्माण के 14 कार्यो हेतु जिला योजनान्तर्गत स्वीकृति विषयक ।
40लोक निर्माण विभाग / लोक निर्माण अनुभाग-145/2016/70आ0जि0यो0(2)/तेईस-14-15-70आ0/15वित्तींय वर्ष 2015-16 में अनुदान संख्या-58 के अन्तर्गत जनपद-प्रतापगढ़ के पुनर्निर्माण के 03 कार्यों हेतु जिला योजनान्तर्गत स्वीकृति विषयक ।
41लोक निर्माण विभाग / लोक निर्माण अनुभाग-146/2016/1396/तेईस-14-15-68आ0/15वित्तीय वर्ष 2015-16 में अनुदान संख्या-58 के अन्तर्गत जनपद-फतेहपुर के नवनिर्माण के 07 कार्यो हेतु जिला योजनान्तर्गत स्वीकृति विषयक ।
42लोक निर्माण विभाग / लोक निर्माण अनुभाग-147/2016/1396(2)/तेईस-14-15-68आ0/15वित्तींय वर्ष 2015-16 में अनुदान संख्या-58 के अन्तर्गत जनपद-फतेहपुर के पुनर्निर्माण के 02 कार्यों हेतु जिला योजनान्तर्गत स्वीकृति विषयक ।
43लोक निर्माण विभाग / लोक निर्माण अनुभाग-148/2016/1295/तेईस-14-15-59आ0/15वित्तीय वर्ष 2015-16 में अनुदान संख्या-58 के अन्तार्गत जनपद-मेरठ के नवनिर्माण के 04 कार्यो हेतु जिला योजनान्त्र्गत स्वी कृति विषयक ।
44लोक निर्माण विभाग / लोक निर्माण अनुभाग-149/2016/1295(2)/तेईस-14-15-59आ0/15वित्तीय वर्ष 2015-16 में अनुदान संख्याप-58 के अन्तार्गत जनपद-मेरठ के पुनर्निर्माण के 04 कार्यों हेतु जिला योजनान्त्र्गत स्वी कृति विषयक ।
45लोक निर्माण विभाग / लोक निर्माण अनुभाग-1410/2016/1385 /23-14-2015-87आ0पू0वि0नि0/14पूर्वान्च ल विकास निधि (राज्यां श) अनुदान संख्याु-56 के अन्तार्गत जनपद-आजमगढ़ की 02 परियोजनाओं के अवशेष कार्यों को पूर्ण करने हेतु वित्तीाय वर्ष 2015-16 में धनराशि का आवंटन।
46वन विभाग / वन अनुभाग- 13/74/14-1-2016-27/2015 श्री दिनेश कुमार सिंह रेन्‍जर का पदोन्‍नति के संबंध में
47वन विभाग / वन अनुभाग- 14/2016/75/14-1-2016-27/2015 श्री गिरीश चन्‍द्र रेन्‍जर काे पदोन्‍नति किये जाने के संबंध में
48वन विभाग / वन अनुभाग- 15/2016/76/14-1-2016-27/2015 श्री महेन्‍द्र कुमार श्रीवास्‍तव रेन्‍जर का पदोन्‍नति के संबंध में
49वन विभाग / वन अनुभाग- 16/2016/77/14-1-201627/2015 श्री राज कुमार त्रिपाठी रेन्‍जर का पदोन्‍नति के संबंध में
50वन विभाग / वन अनुभाग- 17/2016/78/14-1-201627/2015 श्री राम जी राय रेन्‍जर का पदोन्‍नति किये जाने के संबंध में
51वन विभाग / वन अनुभाग- 18/2016/79/14-1-2016-27/2015श्री प्रमोद कुमार उपाध्‍याय का पदोन्‍नति किये जाने के संबंध में
52वन विभाग / वन अनुभाग- 19/2016/80/14-1-201627/2015 श्री अनिल कुमार रेन्‍जर का पदोन्‍नति किये जाने के संबंध में
53वन विभाग / वन अनुभाग- 110/2016/81/14-1-201627/2015श्री त्रिभुवन का पदोन्‍नति किये जाने के संबंध में
54वन विभाग / वन अनुभाग- 111/2016/82/14-1-2016-27/2015 श्री सतीश कुमार का पदोन्‍नति किये जाने के संबंध में
55वन विभाग / वन अनुभाग- 112/2016/96/14-1-2016-27/2015प्रोन्‍नत आदेश में अकित तिथि संशोधन
56वन विभाग / वन अनुभाग- 113/2016/95/14-1-2016-19/93/2010(से0ग्रे0)टी0सी0-।श्री वी0के0 सिंह भा0व0से0 का प्रोन्‍नति किये जाने के संबंध में
57कृषि विभाग / कृषि अनुभाग-21/2016/4306/12-2-2015-बजट.5/2012प्रमाणित बीजों के वितरण पर अनुदान की योजना (राज्यग सेक्ट र) के अन्तार्गत प्राविधानित धनराशि के सापेक्ष वित्तीय स्वीकृति।
58नियोजन विभाग / नियोजन अनुभाग-422/2016/75/35-4-2016जनपद कन्‍नौज में वर्ष 2015-16 में त्‍वरित आर्थिक विकास योजना के अंतर्गत धनराशि की स्वीकृति ।
59नियोजन विभाग / नियोजन अनुभाग-424/2016/77/35-4-2016जनपद कानपुर देहात में वर्ष 2015-16 में त्‍वरित आर्थिक विकास योजना के अंतर्गत धनराशि की स्वीकृति ।
60नियोजन विभाग / नियोजन अनुभाग-425/2016/78/35-4-2016जनपद फैजाबाद में वर्ष 2015-16 में त्वरित आर्थिक विकास योजना के अंतर्गत धनराशि की स्वीकृति ।
61नियोजन विभाग / नियोजन अनुभाग-426/2016/79/35-4-2016जनपद कन्‍नौज में वर्ष 2015-16 में त्वरित आर्थिक विकास योजना के अंतर्गत धनराशि की स्वीकृति ।
62नियोजन विभाग / नियोजन अनुभाग-428/2016/81/35-4-2016जनपद कन्‍नौज में वर्ष 2015-16 में त्‍वरित आर्थिक विकास योजना के अंतर्गत धनराशि की स्वीकृति ।
63नियोजन विभाग / नियोजन अनुभाग-429/2016/82/35-4-2016जनपद कन्‍नौज में वर्ष 2015-16 में त्वरित आर्थिक विकास योजना के अंतर्गत धनराशि की स्वीकृति ।
64नियोजन विभाग / नियोजन अनुभाग-430/2016/83/35-4-2016जनपद कन्‍नौज में वर्ष 2015-16 में त्वरित आर्थिक विकास योजना के अंतर्गत धनराशि की स्वीकृति ।
65वित्‍त विभाग / वित्‍त (सेवायें) अनुभाग-21/2016/एस-2-3131/दस-2015-33(72)/1993उ0प्र0 वित्त एवं लेखा सेवा के अधिकारियों की सेवा निवृत्ति विज्ञप्ति
66वित्‍त विभाग / वित्‍त (वेतन आयोग) अनुभाग-24/2016/वे0आ0-2-02(रिट)/दस-2016 वेतन समिति (1997-99)/वेतन समिति (2008) की संस्तुातियों पर लेखा लिपिक तथा कनिष्ठ लेखा लिपिक के सम्बन्ध में लिये गए निर्णयों को लागू किये जाने के सम्बन्ध में।
67उच्‍च शिक्षा विभाग / उच्‍च शिक्षा अनुभाग-1 1/2016/लिंगदोह कमेटी की संस्तुतियों के अनुसार छात्रसंघ चुनाव लिंगदोह कमेटी की संस्तुतियों के अनुसार छात्रसंघ चुनाव कराये जाने के सम्बन्ध में दिशा-निर्देश
68राज्य सम्पत्ति / रा०स०अनु०-416/2016/स-90/32-4-2016अनुदान संख्या-59 में लेखा शीर्षक 2013 के अर्न्तगत धनराशि के आवंटन
69नियुक्ति विभाग / नियुक्ति अनुभाग-32/2016/151/दो-3-2016-19/3(38)/2015टी0सी0सम्मिलित राज्‍य/प्रवर अधीनस्‍थ सेवा में परीक्षा,2014 द्वारा चयनित नवनियुक्ति डिप्‍टी कलेक्‍टरों की प्रशिक्षण हेतु जनपद में तैनातीा
70राजस्‍व विभाग / राजस्‍व अनुभाग 54/2016/1359/एक-5-2015-64/2013टी0सी0जनपद बरेली की तहसील फरीदपुर के अनावासीय भवनों के निर्माण कार्य हेतु अवशेष धनराशि की स्‍वीक़ति के संबंध मेंा
71राजस्‍व विभाग / राजस्‍व अनुभाग 55/2016/1359/एक-5-2015-64/2013 टी0सी0जनपद बरेली की तहसील फरीदपुर के अनावासीय भवन के निर्माण कार्य हेतु अवशेष धनराशि की स्‍वीक़ति के संबंध में ा
72राजस्‍व विभाग / राजस्‍व अनुभाग 56/2016/1551/एक-5-2016-66/2010जनपद बस्तीम कलेक्ट्रे ट के अनावासीय भवनों के निर्माण कार्य हेतु अवशेष धनराशि की स्वीकृति के सम्बन्ध में।
73राजस्‍व विभाग / राजस्‍व अनुभाग 57/2016/1551 /एक-5-2016-166/2010जनपद बस्तीम कलेक्ट्रे ट के अनावासीय भवनों के निर्माण कार्य हेतु अवशेष धनराशि की स्वीकृति के सम्बन्ध में।
74राजस्‍व विभाग / राजस्‍व अनुभाग 58/2016/संख्या-56/एक-5-2016-47/2015जनपद सिद्वार्थनगर की तहसील डुमरियांगज एवं इसी जनपद की तहसील नौगढ. तथा जनपद बंदायॅू की तहसील बिसौली के पुर्नर्निर्माण कार्यो हेतु वित्तीदय स्वीेकृति के सम्बन्ध में।
75राजस्‍व विभाग / राजस्‍व अनुभाग 5119/2015/संख्या-1543 /एक-5-2015-136/2010नवसृजित जनपद अमेठी में जनपद मुख्यालय के आवासीय भवनों के निर्माण हेतु अर्जित भूमि हेतु प्रतिकर के भुगतान के सम्ब न्ध में।
76प्रोटोकाल विभाग / प्रोटोकाल अनुभाग 4/2016/4499प्रो0/51-2015जनपद- मथुरा में भ्रमण पर आये राज्य अतिथि के सेवा-सत्कार पर व्यय हेतु धनराशि की स्वीकृति ।
77सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग / सिंचाई एवं जल संसाधन अनुभाग-96/2016/53/16-27-सिं-9भावनी बांध परियोजना की वित्‍तीय स्‍वीकृति के सम्‍बन्‍ध में।
78संस्‍थागत वित्‍त कर एवं निबन्‍धन विभाग / संस्‍थागत वित्‍त कर एवं निबन्‍धन अनु-42/2016/क0नि0-4-1502/11-2015-300(6)/2013 वाणिज्य कर कार्यालय भवन, लखनपुर, कानपुर में विद्युत आपूर्ति हेतु विभागीय ट्रान्सफार्मर एवं मैन पैनल, ओ0बी0सी0 पैनल तथा बसवार की मरम्मत कराये जाने के सम्बन्ध में।
79चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ विभाग / चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ अनु-611/2016/3182/पांच-6-14-4(82)/04टी.सी. वित्तीय वर्ष 2015-16 में जनपद फैजाबाद में तहसील मिल्कीपुर (देवगांव) में 50 शैया युक्त चिकित्सालय के भवन निर्माण हेतु चालू अंश के अन्तर्गत रू0-528.63 लाख की वित्तीय स्वीकृति निर्गत किये जाने के संबंध में।

No comments:

Post a Comment