Friday, 22 January 2016

Uttar Pradesh Govt. Shasanadesh Website for All Department from 17 Jan 2016 (7.01 P.M.) to 18 Jan 2016 (7.00 P.M.)

शासनादेशों की सूची
क्र.विभाग/अनुभागशासनादेश संख्याविषय
1नागरिक उड्ड़यन विभाग / नागरिक उड्ड़यन अनुभाग 6/2016/1601/छप्पन-2015-64/2013राजकीय वायुयान सुपर किंग एयर बी-200 पर श्री बी0के0 द्विवेदी, एवियानिक्स अभियंता को मै0 फ्लाइट सेफ्टी इन्‍टरनेशनल, विचिटा कन्‍सास, यू0एस0ए0 में ट्रेनिंग कराये जाने के लिए अतिरिक्त वित्तीय स्वीकृति।
2प्राविधिक शिक्षा विभाग / प्राविधिक शिक्षा अनुभाग-33/2016/2187/सोलह-3-2015-17(बी)/2015निर्माणाधीन महामाया पालीटेक्निक आफ इन्फाबरमेशन टेक्नालाजी में निर्मित होने वाले महिला छात्रावासो हेतु धनराशि स्वी्कृत करने के संबंध में।
3प्राविधिक शिक्षा विभाग / प्राविधिक शिक्षा अनुभाग-35/2016/संख्या - 1997/सोलह-3-2015-61(बी)/2015एम0एम0आई0टी0 पालीटेक्निकों में फर्नीचर निर्माण/क्रय हेतु कार्यदायी संस्था।ओ को धनराशि अवमुक्ते करने के संबंध में।
4कारागार प्रशासन एवं सुधार विभाग / कारागार प्रशासन एवं सुधार अनुभाग-12/2016/21/22-1-2016-17/2003टीसी-।।अधीक्षक, कारागार के पद पर प्रोन्‍नति के सम्‍बन्‍ध में ।
5कारागार प्रशासन एवं सुधार विभाग / कारागार प्रशासन एवं सुधार अनुभाग-316/2016/64जेपीआर/22-3-16-200(2)/2015टीसीआदर्श कारागार, लखनऊ में निरूद्ध बंदियों को स्वीकृत 15 दिन के गृह अवकाश की अवधि में 15 दिन की वृद्धि किये जाने सम्बन्ध में।
6आबकारी विभाग / आबकारी अनुभाग-2 1/2016/1801 ई-2/तेरह-2015-82/2006, दिनांक 18 जनवरी,2016 मे0 डालमिया चीनी मिल्‍सस यूनिट आसवनी, जवाहरपुर, सीतापुर की अधिष्‍ठापित क्षमता 80 के0एल0 प्रतिदिन से बढाकर 120 के0एल0 प्रतिदिन किये जाने के सम्‍बन्‍ध में।
7परिवहन विभाग / परिवहन अनुभाग 33/2016/2734/30-3-15-10बी/2013-1प्रदेश के पूर्व निर्मित सम्भागीय परिवहन कार्यालय-इलाहाबाद में सारथी साफ्टवेयर आधारित स्मार्ट कार्ड आधारित ड्राइविंग लाइसेंस बनाने के लिये हाल के निर्माण हेतु पुनरीक्षित लागत की वित्तीय स्वीकृति के सम्बन्ध में।
8परिवहन विभाग / परिवहन अनुभाग 34/2016/2932/30-3-15-10बी/2013-1प्रदेश के पूर्व निर्मित सम्भागीय परिवहन कार्यालय-मेरठ में सारथी साफ्टवेयर आधारित स्मार्ट कार्ड आधारित ड्राइविंग लाइसेंस बनाने के लिये हाल के निर्माण हेतु द्वितीय किस्त की वित्तीय स्वीकृति के सम्बन्ध में।
9चिकित्‍सा शिक्षा एवं आयुष विभाग / चिकित्‍सा शिक्षा अनुभाग-15/2016/10/71-1-2016-जी-309/2008राजकीय मेडिकल कालेज, कानपुर, आगरा, इलाहाबाद, झॉसी, गोरखपुर तथा मेरठ में ट्रामा सेन्‍टर के संचालन हेतु विभिन्‍न श्रेणी के पदों का सृजन।
10चिकित्‍सा शिक्षा एवं आयुष विभाग / चिकित्‍सा शिक्षा अनुभाग-17/2016/2763/71-1-2015-जी-252/2015वित्‍तीय वर्ष 2015-16 में अनुदान संख्‍या-31 के अन्‍तर्गत राजकीय मेडिकल कालेज, आगरा, इलाहाबाद, झॉसी, मेरठ, आजमगढ़ एवं सम्‍बद्य चिकित्‍सालयों हेतु विभिन्‍न मानक मदों में पुनर्विनियोग के माध्‍यम से धनराशि स्‍वीकृत किए जाने के संबंध में।
11लोक निर्माण विभाग / लोक निर्माण अनुभाग-1 77/2016/2541रासनि/23-1-15-400रासनि/14वित्तीय वर्ष 2015-16 में अनुदान सं0-58 लेखाशीर्षक-3054 के अन्तर्गत राज्य सड़क निधि से जनपद फर्रूखाबाद में कायमगंज बरखेड़ा पटरी सम्पर्क मार्ग की विशेष मरम्मत के स्वीकृत एवं चालू कार्य हेतु अवशेष धनराशि का आवंटन।
12लोक निर्माण विभाग / लोक निर्माण अनुभाग-1 78/2016/1394रासनि/23-1-15-514रासनि/15वित्तीय वर्ष 2015-16 में अनुदान सं0-58 लेखाशीर्षक-5054 के अन्तर्गत राज्य सड़क निधि से जनपद अमरोहा में अमरोहा-कैलसा-पाकबड़ा मार्ग(राज्य मार्ग सं0-78) अमरोहा बाईपास चौराहे(चै0 0.50) में रिंग रोड चौराहे(चै 4.50) तक टू लेन विथ पेब्ड सोल्डर में चौड़ीकरण कार्य हेतु वित्तीय स्वीकृति।
13लोक निर्माण विभाग / लोक निर्माण अनुभाग-1 79/2016/2437रासनि/23-1-15-375रासनि/15वित्तीय वर्ष 2015-16 में अनुदान सं0-58 लेखाशीर्षक-3054 के अन्तर्गत राज्य सड़क निधि से फैजाबाद क्षेत्र, लोक निर्माण विभाग के अन्तर्गत 02 मार्गों पर सामान्य मरम्मत के साथ नवीनीकरण के स्वीकृत एवं चालू कार्य हेतु अवशेष धनराशि का आवंटन।
14लोक निर्माण विभाग / लोक निर्माण अनुभाग-1 80/2016/2094रासनि/23-1-15-382रासनि/15वित्तीय वर्ष 2015-16 में अनुदान सं0-58 लेखाशीर्षक-3054 के अन्तर्गत राज्य सड़क निधि से जनपद बरेली में बल्लिया-शीशगढ़ मार्ग पर सामान्य मरम्मत के साथ नवीनीकरण के स्वीकृत एवं चालू कार्य हेतु अवशेष धनराशि का आवंटन।
15लोक निर्माण विभाग / लोक निर्माण अनुभाग-1 81/2016/2523रासनि/23-1-15-179रासनि/15वित्तीय वर्ष 2015-16 में अनुदान सं0-58 लेखाशीर्षक-3054 के अन्तर्गत राज्य सड़क निधि से जनपद फर्रूखाबाद में ग्राम वीरपुर से गुठना वाया मतरूप आस्थान सम्पर्क मार्ग की विशेष मरम्मत के स्वीकृत एवं चालू कार्य हेतु अवशेष धनराशि का आवंटन।
16लोक निर्माण विभाग / लोक निर्माण अनुभाग-1 82/2016/2171रासनि/23-1-15-796रासनि/15वित्तीय वर्ष 2015-16 में अनुदान सं0-58 लेखाशीर्षक-3054 के अन्तर्गत राज्य सड़क निधि से जनपद इलाहाबाद में 02 मार्गों पर सामान्य मरम्मत के साथ नवीनीकरण के कार्य हेतु वित्तीय स्वीकृति।
17लोक निर्माण विभाग / लोक निर्माण अनुभाग-1 83/2016/2136रासनि/23-1-15-422रासनि/15वित्तीय वर्ष 2015-16 में अनुदान सं0-58 लेखाशीर्षक-3054 के अन्तर्गत राज्य सड़क निधि से जनपद कौशाम्बीी में 02 मार्गों पर सामान्य मरम्मत के साथ नवीनीकरण के स्वीकृत एवं चालू कार्य हेतु अवशेष धनराशि का आवंटन।
18लोक निर्माण विभाग / लोक निर्माण अनुभाग-1 84/2016/1201रासनि/23-1-15-828रासनि/15वित्तीय वर्ष 2015-16 में अनुदान सं0-58 लेखाशीर्षक-5054 के अन्तर्गत राज्य सड़क निधि से जनपद गाजीपुर में 03 मार्गों की विशेष मरम्मत के कार्य हेतु वित्तीय स्वीकृति।
19लोक निर्माण विभाग / लोक निर्माण अनुभाग-1 85/2016/2363रासनि/23-1-15-645रासनि/15वित्तीय वर्ष 2015-16 में अनुदान सं0-58 लेखाशीर्षक-3054 के अन्तर्गत राज्य सड़क निधि से जनपद उन्नाव में 02 मार्गों की विशेष मरम्मत के स्वीकृत एवं चालू कार्य हेतु अवशेष धनराशि का आवंटन।
20लोक निर्माण विभाग / लोक निर्माण अनुभाग-1 86/2016/2091रासनि/23-1-15-389रासनि/14वित्तीय वर्ष 2015-16 में अनुदान सं0-58 लेखाशीर्षक-3054 के अन्तर्गत राज्य सड़क निधि से जनपद कन्नौज में गुरसहायगंज बाईपास का सतह सुधार के स्वीकृत एवं चालू कार्य हेतु अवशेष धनराशि का आवंटन।
21लोक निर्माण विभाग / लोक निर्माण अनुभाग-1 87/2016/2464रासनि/23-1-15-492रासनि/15वित्तीय वर्ष 2015-16 में अनुदान सं0-58 लेखाशीर्षक-3054 के अन्तर्गत राज्य सड़क निधि से जनपद आगरा में चन्दौसी आगरा तांतपुर कोट राज्य मार्ग संख्या 39 के कि0मी0 210 से 273.43 के मध्य कुल 51.92 कि0मी0 पर सामान्य मरम्मत के साथ नवीनीकरण के स्वीकृत एवं चालू कार्य हेतु अवशेष धनराशि का आवंटन।
22लोक निर्माण विभाग / लोक निर्माण अनुभाग-1 88/2016/2550रासनि/23-1-15-441रासनि/15वित्तीय वर्ष 2015-16 में अनुदान सं0-58 लेखाशीर्षक-3054 के अन्तर्गत राज्य सड़क निधि से जनपद हमीरपुर में सुमेरपुर टिकरी बुजुर्ग मार्ग पर सामान्य मरम्मत के साथ नवीनीकरण के स्वीकृत एवं चालू कार्य हेतु अवशेष धनराशि का आवंटन।
23लोक निर्माण विभाग / लोक निर्माण अनुभाग-1 89/2016/2567रासनि/23-1-15-231रासनि/15वित्तीय वर्ष 2015-16 में अनुदान सं0-58 लेखाशीर्षक-3054 के अन्तर्गत राज्य सड़क निधि से जनपद गोण्डा में कुड़ासन पेरा निहारा दिनारा राजगढ़ मोतीगंज सम्पर्क मार्ग के विशेष मरम्मत के स्वीकृत एवं चालू कार्य हेतु अवशेष धनराशि का आवंटन।
24लोक निर्माण विभाग / लोक निर्माण अनुभाग-1 90/2016/2547रासनि/23-1-15-666रासनि/15वित्तीय वर्ष 2015-16 में अनुदान सं0-58 लेखाशीर्षक-3054 के अन्तर्गत राज्य सड़क निधि से जनपद फैजाबाद में अयोध्या फैजाबाद बाईपास से कल्लू का पुरवा बडका पुरवा होते हुए पाराखान गांव तक मार्ग की मरम्मत के स्वीकृत एवं चालू कार्य हेतु अवशेष धनराशि का आवंटन।
25लोक निर्माण विभाग / लोक निर्माण अनुभाग-1 91/2016/2453रासनि/23-1-15-648रासनि/15वित्तीय वर्ष 2015-16 में अनुदान सं0-58 लेखाशीर्षक-3054 के अन्तर्गत राज्य सड़क निधि से जनपद बांदा में 02 मार्गों की विशेष मरम्मत के स्वीकृत एवं चालू कार्य हेतु अवशेष धनराशि का आवंटन।
26लोक निर्माण विभाग / लोक निर्माण अनुभाग-1 92/2016/1959रासनि/23-1-15-187रासनि/15वित्तीय वर्ष 2015-16 में अनुदान सं0-58 लेखाशीर्षक-3054 के अन्तर्गत राज्य सड़क निधि से जनपद गाजीपुर में कासिमाबाद सिधागरघाट से कटया सम्पर्क मार्ग के कि0मी0 4 में 3 6 आर0सी0सी0 पुलिया के निर्माण के स्वीकृत एवं चालू कार्य हेतु अवशेष धनराशि का आवंटन।
27लोक निर्माण विभाग / लोक निर्माण अनुभाग-1 93/2016/2269रासनि/23-1-15-483रासनि/15वित्तीय वर्ष 2015-16 में अनुदान सं0-58 लेखाशीर्षक-3054 के अन्तर्गत राज्य सड़क निधि से जनपद खीरी में मालपुर से अलीगंज मार्ग पर सामान्य मरम्मत के साथ नवीनीकरण के स्वीकृत एवं चालू कार्य हेतु अवशेष धनराशि का आवंटन।
28लोक निर्माण विभाग / लोक निर्माण अनुभाग-1 94/2016/2538रासनि/23-1-15-555रासनि/15वित्तीय वर्ष 2015-16 में अनुदान सं0-58 लेखाशीर्षक-3054 के अन्तर्गत राज्य सड़क निधि से जनपद खीरी में लखीमपुर मोहम्मदी मार्ग पर सामान्य मरम्मत के साथ एस0डी0बी0सी0 के द्वारा नवीनीकरण के स्वीकृत एवं चालू कार्य हेतु अवशेष धनराशि का आवंटन।
29लोक निर्माण विभाग / लोक निर्माण अनुभाग-1 95/2016/1967रासनि/23-1-15-383रासनि/15वित्तीय वर्ष 2015-16 में अनुदान सं0-58 लेखाशीर्षक-3054 के अन्तर्गत राज्य सड़क निधि से जनपद अमरोहा व मुरादाबाद में 02 मार्गों के स्वीकृत एवं चालू कार्य हेतु अवशेष धनराशि का आवंटन।
30लोक निर्माण विभाग / लोक निर्माण अनुभाग-1 96/2016/2120रासनि/23-1-15-811रासनि/15वित्तीय वर्ष 2015-16 में अनुदान सं0-58 लेखाशीर्षक-3054 के अन्तर्गत राज्य सड़क निधि से गोरखपुर क्षेत्र, लोक निर्माण विभाग के अन्तर्गत 04 मार्ग पर सामान्य मरम्मत के साथ नवीनीकरण के कार्य हेतु वित्तीय स्वीकृति।
31लोक निर्माण विभाग / लोक निर्माण अनुभाग-1 97/2016/2169रासनि/23-1-15-810रासनि/15वित्तीय वर्ष 2015-16 में अनुदान सं0-58 लेखाशीर्षक-3054 के अन्तर्गत राज्य सड़क निधि से जनपद कुशीनगर में 06 मार्गों पर सामान्य मरम्मत के साथ नवीनीकरण के कार्य हेतु वित्तीय स्वीकृति।
32लोक निर्माण विभाग / लोक निर्माण अनुभाग-1 98/2016/2248रासनि/23-1-15-735रासनि/15वित्तीय वर्ष 2015-16 में अनुदान सं0-58 लेखाशीर्षक-3054 के अन्तर्गत राज्य सड़क निधि से जनपद बस्ती में कप्तानगंज पिपरा गौतम कि0मी0 16 से नहर पटरी मार्ग की विशेष मरम्मत के कार्य हेतु वित्तीय स्वीकृति।
33लोक निर्माण विभाग / लोक निर्माण अनुभाग-514/2016/1850 ईजी/23-5-15-50(126)ईजी/15वित्तीय वर्ष 2015-16 में जनपद सिद्धार्थनगर में निर्माण खण्ड, लो0नि0वि0, बांसी में अधिकारियों के आवासीय भवनों की विशेष मरम्मत कार्य हेतु प्रशासकीय एवं वित्तीय स्वीकृति।
34लोक निर्माण विभाग / लोक निर्माण अनुभाग-105/2016/13आ0/23-10-15-14सेतु)/13वित्तीयय वर्ष 2015-16 में राज्य योजना (सामान्य) के अनुदान सं0-57 के अंतर्गत जनपद मैनपुरी में विकास खण्ड1 कुरावली के अंतर्गत कुरावली सरोठ मार्ग पर ग्राम अलपुरा के निकट मिठठू बाबा के स्थाान पर काली नदी पर सेतु एवं पहुंच मार्ग निर्माण कार्य की पुनरीक्षित प्रशासकीय एवं वित्तीसय स्वीकृति।
35सचिवालय प्रशासन विभाग / सचिवालय प्रशासन अनुभाग-1 (अधि0) 1/2016/79/बीस-1-ई-16-603(15)/08टीसी-7(ए)चतुर्थ श्रेणी कार्मिकों का ग्रेड वेतन रू०-1800 को उच्‍चीकृत करते हुए रू०-1900 किये जाने विषयक।
36पशुधन विभाग / पशुधन अनुभाग 13/2016/संख्या-4556 /37-1-2015निर्यातोन्मुखी इण्ट्रीग्रेटेड पशुवधशालाओं/मांस प्रसंस्करण इकाईयों में राजकीय पशुचिकित्साविदों की ड्यूटी लगाये जाने के सम्बंध में।
37पशुधन विभाग / पशुधन अनुभाग 14/2016/संख्या- 93/37-1-16नव नियुक्‍त 176 पशु चिकित्‍साधिकारियों की तैनाती के सम्‍बन्‍ध में
38अल्‍पसंख्‍यक कल्‍याण विभाग / अल्पसंख्यक कल्याण अनुभाग-13/2016/4230/52-1-2015-09(एम०एस०डी०पी०)/11मल्टी सेक्टोरल डेवलपमेण्ट प्रोग्राम के अन्तर्गत जनपद-बरेली के बहेड़ी में आई०टी०आई० भवन के निर्माण हेतु अवशेष द्वितीय किश्त की धनराशि अवमुक्त किये जाने के सम्बन्ध में।
39सांस्‍कृति विभाग / सांस्‍कृति अनुभाग 4/2016/4286/चार-2015-377(बजट)/2007वित्तीय वर्ष 2015-16 में लोक एवं जनजाति कला तथा संस्कृति संस्‍थान को 20-सहायता अनुदान-सामान्य (गैर वेतन) आयोजनेत्तेर पक्ष में प्राविधान के सापेक्ष द्वितीय किश्तो की वित्तीाय स्वीकृति
40उद्यान विभाग / खाद्य प्रसंस्करण अनुभाग2/2016/19/58-2-2016राष्ट्रीय खाद्य प्रसंस्कंरण मिशन की योजनान्तर्गत मै0 के0के0 मिल्क फ्रेश इण्डिया लि0, 1220-21, डी0एल0एफ0 टॉंवर-बी, जसोला कामर्शियल काम्लेक्स, नई दिल्ली को ग्राम-कुम्भी तहसील-अकबरपुर, रमाबाईनगर, कानपुर देहात हेतु प्रस्ता्वित दुग्ध उत्पाद हेतु कोल्डचेन की स्थापना हेतु स्वीकृत अनुदान की प्रथम किश्त रू0-250.00 लाख अवमुक्तु किये जाने के संबंध में।
41लघु सिंचाई विभाग / लघु सिंचाई अनुभाग-23/2016/11038/62-2-2015चालू वित्तीय वर्ष 2015-16 के अर्न्‍तर्गत आयोजनागत पक्ष में अनुदान सं0-13 के अधीन लघु सिंचाई योजना (सतही पम्पसेट) में कृषकों के लिए प्राविधानित धनराशि के सापेक्ष उपलब्ध( परिव्य‍य की सीमा तक की धनराशि अवमुक्त किये जाने के संबंध मे। (जिला योजना)
42लघु सिंचाई विभाग / लघु सिंचाई अनुभाग-24/2016/55/62-2-2016चालू वित्तीय वर्ष 2015-16 के अन्तर्गत आयोजनागत पक्ष में अनुदान सं0-13 के अधीन बोरिंग गोदामों के निर्माण हेतु प्राविधानित धनराशि का आवंटन (जिला योजना)।
43वित्‍त विभाग / वित्‍त (सामान्‍य) अनुभाग-31/2016/सा-3-जी0आई0-01 /दस-2016वेतन समिति उत्तशर प्रदेश, 2008 की संस्तुतियों के आधार पर अपुनरीक्षित पेंशन/ पारिवारिक पेंशन की धनराशि पर महँगाई राहत की स्वीकृ‍ति।
44गृह विभाग / गृह (पुलिस)अनुभाग-78/2016/3602/6-पु-7-15-2(103)/2009 टी0सी0 आधुनिकीकरण योजना 2009-10 के अन्तर्गत जनपद चन्दौैली के थाना चक्करघटा एवं थाना इलिया में प्रशासनिक भवन, 28 व्यवक्तियों की बैरक, रिजर्व बैरक (28 व्यक्तियों हेतु) के निर्माण कार्यो को पूर्ण करने हेतु पुनरीक्षित आगणन की स्वीकृति।
45गृह विभाग / गृह (पुलिस)अनुभाग-79/2016/3833/6-पु0-7-2015-192/2008जनपद लखनऊ में कमाण्डोे ट्रेनिंग स्कूल की स्थापना हेतु ग्राम अनौरा व बेहटवा परगना बिजनौर ,की अर्जित की जाने वाली 27.589 हेक्टेयर भूमि के अधिग्रहण हेतु अनुमानित प्रतिकर की धनराशि की स्वीक़ृति।
46गृह विभाग / गृह (पुलिस)अनुभाग-710/2016/4214/6-पु-7-15-62/2015जनपद-मेरठ में नवसृजित थाना-रोहटा के प्रशासनिक भवन के निर्माण कार्यों की स्वीकृति।
47नगर विकास विभाग / नगर विकास अनुभाग 91/2016/आर.एफ. 07/नौ-9-16-94आर.एफ./14वित्तीाय वर्ष 2015-16 में नया सवेरा नगर विकास योजना से ब्यावज रहित ऋण के रूप में द्वितीय किश्त1 की धनराशि स्वीकृति करने के संबंध में।
48नगर विकास विभाग / नगर विकास अनुभाग 93/2016/आर.एफ.08/नौ-9-16-103आर.एफ./14वित्तीय वर्ष 2015-16 में नया सवेरा नगर विकास योजना से ब्यािज रहित ऋण के रूप में द्वितीय किश्त की धनराशि स्वीकृति करने के संबंध में।
49नियुक्ति विभाग / नियुक्ति अनुभाग-213/2016/5016/दो-2-2015-28/2(48)/2015श्री बसन्‍त राम, से0नि0, पी0सी0एस0 को देय अर्जित अवकाश के नकदीकरण की स्‍वीकृति।
50राजस्‍व विभाग / राजस्‍व अनुभाग 33/2016/1642/एक-3-2015श्री ओम प्रकाश भट्ट सेवानिवृत्‍त समीक्षा अधिकारी, राजस्‍व सचिव शाखा के जी0पी0एफ0 खाता संख्‍या-जी0ए0यू0 66330 में जमा अवशेष धनराशि के 90 प्रतिशत अंश की धनराशि रू0 2,38,955/- का भुगतान।
51व्‍यवसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास विभाग / व्‍यवसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास अनुभाग8/2016/200/89-व्या 0शि0एवं कौ0वि0वि0-2016श्री अवधेश कुमार श्रीवास्तव तत्कालीन प्रधानाचार्य, राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, दुद्वी सोनभद्र के विरूद्व प्रचलित अनुशासनिक कार्यवाही को समाप्त किया जाना।
52व्‍यवसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास विभाग / व्‍यवसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास अनुभाग9/2016/06वीआईपी/89-व्याे0शि0एवं कौ0वि0वि0-2016श्री सै0अली हुजूर,प्रभारी निदेशक(प्राविधिक) प्रादेशिक स्टाफ प्रशिक्षण एवं शोध केन्द्र् अलीगंज, लखनऊ का स्‍थानान्‍तरण प्रधानाचार्य, राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थाैन, बरेली के पद पर किया जाना।
53आवास विभाग / आवास अनुभाग-114/2016/93/आठ-1-16-04विविध/16प्रदेश के समस्त विकास प्राधिकरण, विशेष क्षेत्र विकास प्राधिकरणों तथा उ0प्र0 आवास एवं विकास परिषद द्वारा क्रियान्वित की जाने वाली योजनाओं में आवंटियों को समयबद्ध रूप से कब्जा दिये जाने के हेतु दिशा-निर्देश।
54सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग / सिंचाई एवं जल संसाधन अनुभाग-45/2016/2800/15-27-सिं0-4जनपद गाजीपुर में चौ0 चरण सिंह देवकली पम्प नहर प्रणाली के अन्तर्गत बिरनो राजवाहा के किमी0 20.600 से 45.200 तक सी0सी0 लाइनिंग की परियोजना
55सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग / सिंचाई एवं जल संसाधन अनुभाग-101/2016/19/सत्ताइस-10-16-29बजट/2013चालू वित्तीय वर्ष 2015-16 हेतु जनपद चन्दौंली में महदेउर पम्प- नहर की स्थाखपना हेतु वित्तीय स्वीकृति
56सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग / सिंचाई एवं जल संसाधन अनुभाग-102/2016/4099/सत्ताइस-10-15-12बजट/15चालू वित्तीय वर्ष 2015-16 हेतु जनपद-कन्‍नौज के अन्तवर्गत राजकीय नलकूपों के याँत्रिक कार्यों के सुधार हेतु विशेष पैकेज की वित्तीय स्वीकृति
57सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग / सिंचाई एवं जल संसाधन अनुभाग-103/2016/3673/सत्ताइस-10-15-7बजट/15चालू वित्तीय वर्ष 2015-16 में जनपद-आजमगढ में राजकीय नलकूपों के पक्कीद गूलों की आधुनिकीकरण परियोजना हेतु वित्तीय स्वीकृति
58चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ विभाग / चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ अनु-2234/2015/4448/सेक-2-पॉच-15-1(8)/2013टी0सी0-1प्रादेशिक चिकित्सा एवं स्वास्‍थ्‍य सेवा संवर्ग के निदेशक ग्रेड (वेतनमान रू0 37,400-67,000 ग्रेड पे रू0 10,000) के चिकित्साधिकारी डा0 मीनू सागर (व0क्र0-4118) एवं डा0 योगेन्‍द्र कुमार शर्मा (व‍0क्र0-4213) को महानिदेशक ग्रेड (वेतनमान रू0 67,000-79,000 तीन प्रतिशत की दर से वार्षिक वेतनवृद्धि) के पद पर प्रोन्नत करते हुए क्रमश: महानिदेशक, परिवार कल्‍याण एवं महानिदेशक, चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ्‍य के पद पर तैनात किये जाने विषयक
59चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ विभाग / चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ अनु-612/2016/2912/पॉच-6-15-16(बजट)/12 वित्ती्य वर्ष 2015-16 में जनपद कन्नौेज के जिला संयुक्त चिकित्सालय में निर्बाध विद्युत आपूर्ति हेतु स्वतन्त्र विद्युत फीडर के निर्माण के लिये रू0-258.72 लाख की पुनरीक्षित स्वीकृति के संबंध में ।
60चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ विभाग / चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ अनु-613/2016/121 /पांच-6-16-10(बजट)/13 क्रिमिनल मिस (पी0आई0एल0) रिट याचिका संख्या-1797/2011 मो0 कासिम बनाम् उ0प्र0 राज्‍य व अन्य में मा0 उच्च न्यायालय, इलाहाबाद द्वारा पारित आदेश दिनांक 17.03.2011 द्वारा गठित राज्‍य स्तरीय समिति में लिये गये निर्णय के क्रम में वित्तीय वर्ष 2015-16 में जनपद-शामली में निर्माणाधीन आधुनिक चीरघर (06 बाडी) के निर्माण हेतु पुनरीक्षित लागत की प्रशासकीय एवं वित्तीय स्‍वीकृति के संबंध में।
61नगरीय रोजगार एवं गरीबी उन्‍मूलन विभाग / नगरीय रोजगार एवं गरीबी उन्‍मुलन अनुभाग12/2016/2790/69-1-15-31(आसरा-83)/2013वित्तीय वर्ष 2015-16 में अनुदान संख्या-83 के अन्तर्गत शहरी गरीबों के लिये अनुसूचित जाति बाहुल्य बस्तियों तथा नगरीय मलिन बस्तियों में आसरा योजनान्त‍र्गत द्वितीय/अंतिम किश्त की वित्तीय स्वीकृति ।
62नगरीय रोजगार एवं गरीबी उन्‍मूलन विभाग / नगरीय रोजगार एवं गरीबी उन्‍मुलन अनुभाग13/2016/2164/69-1-16-91(आसरा-83)/2015वित्तीय वर्ष 2015-16 में अनुदान संख्या-83 के अन्तर्गत शहरी गरीबों के लिये अनुसूचित जाति बाहुल्य बस्तियों तथा नगरीय मलिन बस्तियों में आसरा योजनान्त‍र्गत 120 रिलोकेशन आवासों की 01 परियोजना की वित्तीय स्वीकृति ।
63नगरीय रोजगार एवं गरीबी उन्‍मूलन विभाग / नगरीय रोजगार एवं गरीबी उन्‍मुलन अनुभाग14/2016/2839/69-1-15-8(आसरा-83)/2014वित्तीय वर्ष 2015-16 में अनुदान संख्या-83 के अन्तर्गत शहरी गरीबों के लिये अनुसूचित जाति बाहुल्य बस्तियों तथा नगरीय मलिन बस्तियों में आसरा योजनान्तर्गत द्वितीय/अंतिम किश्त की वित्तीय स्वीकृति ।

No comments:

Post a Comment