Saturday, 27 February 2016

Uttar Pradesh Govt. Shasanadesh from 09 Feb 2016 (7.01 P.M.) to 10 Feb 2016 (7.00 P.M.)

शासनादेशों की सूची
क्र.विभाग/अनुभागशासनादेश संख्याविषय
1प्राविधिक शिक्षा विभाग / प्राविधिक शिक्षा अनुभाग-1 8/2016/590/सोलह-1-2016डा0 ए0पी0जे0 अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय, उ0प्र0, लखनऊ के नियंत्रणाधीन डिग्री स्तरीय अभियंत्रण संस्थाओं में शैक्षिक सत्र 2016-17 की राज्य प्रवेश परीक्षा/ काउंसिलिंग/(यू0पी0एस0ई0ई0-2016) के आयोजन के संबंध में।
2प्राविधिक शिक्षा विभाग / प्राविधिक शिक्षा अनुभाग-26/2016/265/सोलह-2-2016-04(ई)/16विभाग में समूह 'क' एवं 'ख' के पदों पर कार्यरत कार्मिकों को शासन द्वारा सम्बद्ध किये जाने के उपरान्त- निदेशालय स्तर से वेतन आदि आहरित करने के संबंध में।
3कारागार प्रशासन एवं सुधार विभाग / कारागार प्रशासन एवं सुधार अनुभाग-412/2016/96/22-4-16-48(63)/13 जिला कारागार, हमीरपुर के बाहर कृषि फार्म में 01 नग इण्डिया मार्क-2 हैण्ड पम्प2 की स्थापना हेतु अवशेष धनराशि की वित्तीय स्वीकृति।
4लोक निर्माण विभाग / लोक निर्माण अनुभाग-523/2016/1658 ईजी/23-5-15-50(116)ईजी/15वित्तीय वर्ष 2015-16 में जनपद बिजनौर में बक्शीवाली आवासीय कालोनी में सोकपिट, सी0सी0 रोड एवं यू टाइप नाली के निर्माण कार्य की प्रशासकीय एवं वित्तीय स्वीकृति।
5लोक निर्माण विभाग / लोक निर्माण अनुभाग-1120/2016/554(1)/23-11-2015चालू वित्तीय वर्ष 2015-16 में प्रदेश में दुर्घटना बाहुल्य क्षेत्रों में चिन्हित ब्लैक स्पाट के सुधार के अन्तर्गत जनपद इटावा में सैफई मास्टर प्लान के अन्तर्गत प्रस्‍तावित विभिन्न मार्गो पर फुटपाथ तथा साइकिल ट्रैक का निर्माण कार्य (शहरी भाग) (ल0 20.192 किमी0) की प्रशासकीय एवं वित्तीय स्वीकृति।
6वन विभाग / वन अनुभाग- 44/2016/संख्याध-2595/चौदह-4-2016-500(15)/2015वित्तीमय वर्ष 2015-16 में राज्यर वन विकास अभिकरण, उत्ततर प्रदेश द्वारा क्रियान्वियत की जा रही केन्द्रअ द्वारा पुरोनिधानित-राष्ट्री य वनीकरण कार्यक्रम योजना (सामान्यआ वर्ग) के अन्तेर्गत भारत सरकार द्वारा अवमुक्त् केन्द्रीरय सहायता के सापेक्ष स्वी‍कृति के सम्बनन्धद में।
7वन विभाग / वन अनुभाग- 45/2016/संख्या -389/चौदह-4-2016-122/2015 वित्ती्य वर्ष 2015-16 में अनुदान सं0-60-आयोजनेत्त र पक्ष के अन्तपर्गत पुनर्विनियोग के माध्य‍म से धनराशि रू0 1000.00 लाख की स्वी्कृति।
8वन विभाग / वन अनुभाग- 46/2016/संख्या -243/चौदह-4-2016-122/2015 वित्तीाय वर्ष 2015-16 में अनुदान सं0-60-आयोजनेत्त र पक्ष के अन्तीर्गत पुनर्विनियोग के माध्यीम से धनराशि रू0 110.00 लाख की स्वीभकृयति।
9सचिवालय प्रशासन विभाग / सचिवालय प्रशासन अनुभाग-2 (अधि0) 5/2016/2496/बीस-ई-2-2015श्री जीवन सिंह नेगी, से0नि0निजी सचिव श्रेणी-चार का 90 प्रतिशत जी0पी0एफ0 भुगतान विषयक।
10ग्राम्य विकास विभाग / ग्रा०वि०अनु०-125/2016/278/38-1-2016-15 टी0आर0/2013सुश्री रक्षिता सिंह, खण्ड विकास अधिकारी, जौनपुर को स्थानान्तरित करते हुए जनपद वाराणसी में खण्ड विकास अधिकारी के पद पर
11ग्रामीण अभियन्‍त्रण विभाग / ग्रामीण अभियन्‍त्रण अनुभाग-17/2016/515/92-1-2016श्री राशि मणि मिश्रा, अधिशासी अभियंता, ग्रामीण अभियंत्रण विभाग, प्रखण्ड-गाजीपुर से स्‍थानांतरित करते हयु प्रखण्‍ड/पीआईयू-बलिया में तैनात किये जाने के सम्‍बन्‍ध में।
12ग्रामीण अभियन्‍त्रण विभाग / ग्रामीण अभियन्‍त्रण अनुभाग-18/2016/516/92-1-2015श्री के0 सी0 श्रीवास्तव, अधिशासी अभियंता, ग्रामीण अभियंत्रण विभाग, प्रखण्‍ड-वाराणसी को प्रखण्ड-गाजीपुर क अतिरिक्‍त दिये जाने के सम्‍बन्‍ध में।
13ग्रामीण अभियन्‍त्रण विभाग / ग्रामीण अभियन्‍त्रण अनुभाग-210/2016/08मं0आ0/92-2-16-13जांच/2016,पूर्वान्चंल विकास निधि के अंतर्गत निर्माण कार्यो में 50 लाख का फर्जी भुगतान की टी0ए0सी0 जांच के संबंध में।
14नियोजन विभाग / नियोजन अनुभाग-1 3/2016/146/35-1-2016प्रदेश के विभिन्न विभागों एवं जनपदों/मण्ड‍लीय स्तर पर संचालित प्रोजेक्ट/योजनाओं को बेहतर क्रियान्वित करने तथा समीक्षा व अनुश्रवण के लिये विकसित उ0प्र0 ई् समीक्षा सॉफ्टवेयर के संबंध में।
15अल्‍पसंख्‍यक कल्‍याण विभाग / अल्पसंख्यक कल्याण अनुभाग-39/2016/171/52-3-2016-सा(2)/2015( मुरादाबाद )अल्पसंख्यकों हेतु शैक्षिक सहभागिता एवं उन्नयन योजनान्तर्गत जनपद मुरादाबाद में शासकीय माडल इण्टर कालेज की स्थापना कियेे जाने के लिये वित्तीय स्वीकृति के संबंध में।
16सांस्‍कृति विभाग / सांस्‍कृति अनुभाग 25/2016/4188 /चार-2015-59(वि)/2015 संस्कृति विभाग के अधीन कार्यरत भारतेन्दु नाट्य अकादमी,उ0प्र0, गोमती नगर,लखनऊ के कार्मिकों की अधिवर्षता आयु 58 वर्ष से बढाकर 60 वर्ष किये जाने के सम्बन्ध में।
17पंचायतीराज विभाग / पंचायतीराज अनुभाग-36/2016/269 /33-3-2016-100(16)/2015स्‍वच्‍छ भारत मिशन (ग्रामीण ) योजनान्‍तर्गत वर्ष 2015-16 में अनुदान संख्‍या- 14 में एस.बी.एम. अन्‍तर्गत नये फण्डिंग पैटर्न के अनुसार राज्‍यांश मद में 15 प्रतिशत की अतिरिक्‍त धनराशि रू0 10544.85 लाख अवमुक्‍त करनें के संबंध में।
18विज्ञान एवं प्रोद्योगिकी विभाग / विज्ञान एवं प्रोद्योगिकी अनुभाग2/2016/1618 /45 वि/2015-6 (44) वि/2014वित्तीय वर्ष 2015-16 के आयोजनागत पक्ष की वित्तीय स्वीकृति।
19विकलांग कल्याण विभाग / विकलांग कल्याण अनुभाग 119/2016/99/65-1-2016डी0डी0आर0एस0 योजनान्त7र्गत दिनांक 18-01-2016 को सम्प न्न ''ग्रान्ट इन एड'' समिति'' की बैठक का कार्यवृत्त प्रेषित किये जाने के सम्बन्ध‍ में।
20विकलांग कल्याण विभाग / विकलांग कल्याण अनुभाग 32/2016/20/65-3-2016-14/2014निःशक्त व्यक्ति (समान अवसर, अधिकार संरक्षण एवं पूर्ण भागीदारी) अधिनियम, 1995 के क्रियान्वयन हेतु केन्द्र पुरोनिधानित सिपडा योजना के अन्तर्गत वित्तीय वर्ष 2014-15 में स्वीकृति धनराशि का आहरण न होने के कारण पुन: अवमुक्त कराये जाने के संबंध में।
21रेशम विभाग / रेशम अनुभाग4/2016/2016/59/74-2016-20(एस)/1992 टी0सी0डा0 राम मनोहर लोहिया, रेशम उत्पादकता पुरस्कार वितरण समारोह एवं 27-02-2016 से 02-03-2016 तक 05 दिवसीय सिल्क एक्सपो के आयोजन हेतु प्रशासनिक स्वीकृति के संबंध में।
22राज्य सम्पत्ति / रा०स०अनु०-453/2016/आ-1599/32-4-2015सचिवालय भवन एवं योजना भवन का उन्नययन कार्य मद के अन्तर्गत धनराशि की स्वीवक़ृति।
23राज्य सम्पत्ति / रा०स०अनु०-454/2016/आ-3052/32-4-2015सिविल अनुरक्षण मद के अन्तर्गत धनराशि की स्वीक़ृति।
24राज्य सम्पत्ति / रा०स०अनु०-455/2016/आ-3047/32-4-2015जीर्णोद्धार/सुधारीकरण कार्य मद के अन्तर्गत धनराशि की स्वीक़ृति।
25राज्य सम्पत्ति / रा०स०अनु०-456/2016/आ-4119-/32-4-2015जल वितरण कार्य हेतु एक मुश्त‍ व्य्वस्था कार्य मद के अन्तिर्गत धनराशि की स्वीक़ृति।
26राज्य सम्पत्ति / रा०स०अनु०-457/2016/आ-957/32-4-2015सिविल अनुरक्षण मद के अन्तर्गत धनराशि की स्वीक़ृति।
27शिक्षा विभाग / शिक्षा अनुभाग 102/2016/2663 /15-10-2015-6(घोषणा)/2014 टी0सी0राजकीय इण्टर कालेज, झांसी की विशिष्टं प्रकृति (हेरिटेज स्वरूप) को यथावत रखते हुए जर्जर भवन का निर्माण कराये जाने के सम्ब न्ध‍ में वित्तीय स्वीकृति (वित्तीय वर्ष 2015-16)।
28नियुक्ति विभाग / नियुक्ति अनुभाग-227/2016/588/दो-2-2016-28/2(2)/2016श्री रेवा राम सिंह, से0नि0 पी0सी0एस0 के पेंशन, राशिकरण, उपादान प्रपत्रों का प्रेषण।
29प्रोटोकाल विभाग / प्रोटोकाल अनुभाग 9/2016/39 प्रो0/51-2016जनपद- बरेली में भ्रमण पर आये राज्य अतिथि के सेवा-सत्का्र पर व्यय हेतु धनराशि की स्वीकृति ।
30प्रोटोकाल विभाग / प्रोटोकाल अनुभाग 10/2016/137 प्रो0/51-2016जनपद- शाहजहॉपुर में भ्रमण पर आये राज्य अतिथि के सेवा-सत्कार पर व्यय हेतु धनराशि की स्वीकृति ।
31प्रोटोकाल विभाग / प्रोटोकाल अनुभाग 11/2016/4587प्रो0/51-2015जनपद- सहारनपुर में भ्रमण पर आये हुए राज्य अतिथि के सेवा-सत्कार पर व्यय हेतु धनराशि की स्वीकृति ।
32सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग / सिंचाई एवं जल संसाधन अनुभाग-425/2016/148/16-27-सिं0-4आगरा नहर के किमी0 25.200 से किमी0 35.500 तक क्षतिग्रस्तय बैंको के सुदृढीकरण की परियोजना हेतु अवशेष धनराशि रू0 240.42 लाख की वित्तीय स्वीकृति के सम्बन्ध में।
33सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग / सिंचाई एवं जल संसाधन अनुभाग-426/2016/149/16-27-सिं0-4क्लोजर अवधि में आगरा नहर व हिण्डन कट कैनाल के क्षतिग्रस्त कार्यों की परियोजना हेतु अवशेष रू0 200.00 लाख की वित्तीय स्वीकृति के सम्बन्ध में।
34सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग / सिंचाई एवं जल संसाधन अनुभाग-427/2016/2657/15-27-सिं0-4जनपद गाजियाबाद में स्थित हिण्डन बैराज के जल यांत्रिक संयंत्रों के पुनरोद्धार की परियोजना की लागत रू0 588.55 लाख की प्रशासकीय स्वीकृति एवं उसके सापेक्ष प्रथम किश्त के रूप में रू0 150.00 लाख की वित्तीय स्वीकृति।
35सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग / सिंचाई एवं जल संसाधन अनुभाग-428/2016/21/16-27-सिं0-4बैराज यांत्रिक अनुरक्षण खण्ड , वाराणसी के शारदा सहायक पोषक नहर के किमी0 14.350, 17.500 एवं 26.300 पर स्थित क्रास रेगुलेटर्स/स्केप्स के जल यांत्रिक संयंत्रों के पुनरोद्धार की परियोजना की प्रशासकीय एवं वित्तीय स्वीकृति।
36सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग / सिंचाई एवं जल संसाधन अनुभाग-1014/2016/14/2016/262/सत्ताइस-10-16-19बी/12टीसीचालू वित्तीय वर्ष 2015-16 हेतु डा0 राम मनोहर लोहिया राजकीय नलकूप पुनर्निर्माण परियोजना (नाबार्ड पोषित) (1054 नलकूप) हेतु वित्तीय स्वीकृति
37चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ विभाग / चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ अनु-641/2016/3293/पॉच-6-2015-30(बजट)/13वित्तीय वर्ष 2015-16 में जनपद सहारनपुर में सामु0स्वा0केन्द्र, हरौडा, पुवांरका, नकुड व बेहट, जनपद मुजफ्फरनगर के सामु0स्वा0केन्द्र, फलौदा, भोपा, जानसठ व खतौली, जनपद बागपत के सामु0स्वा0केन्द्र, छपरौली, जनपद इटावा के सामु0स्वा,केन्द्र, बसरेहर, जनपद कौशाम्बी के सामु0स्वा0केन्द्र, सरायअकिल, जनपद गोरखपुर के सामु0स्वा,केन्द्र, चौरीचौरा व पाली तथा जनपद जालौन के सामु0स्वा0केन्द्र, कालपी, कदौरा व जालौन में रोगी आश्रय स्थल के भवन निर्माण हेतु चालू अंश के अन्तर्गत अवशेष धनराशि रू0 246.08 लाख की वित्तीाय स्वी
38खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग / खाद्य एवं औषधि प्रशासन अनुभाग16/2016/103/अट्ठासी-16-142खा0/15श्री जय प्रताप सिंह, अभिहित अधिकारी, लखनऊ को स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति प्रदान किया जाना।
39उपभोक्‍ता संरक्षण एवं बाट माप विभाग / उपभोक्‍ता संरक्षण एवं बाट माप डेस्‍क ईकाई2/2016/105/84-डे0ई0-16-नि0-64/2008वित्तीय वर्ष 2016-17 में प्रदेश के कारागारों में निरूद्ध बन्दियों की भोजन व्य्वस्था हेतु खाद्यान्न। (गेहॅूं/चावल) की आपूर्ति के संबंध में।

2 comments:

  1. उ० प्र० सरकार सेवक (चिकित्सा परिचर्या) नियमावल 2001 के भाग-2 के नियम-9 में अंकित क्रतिकअंगों की सूची के संबंध मे अधिसूचना संख्या 2275/5-6-11-1082/87, दिनांक 20.09.2011 एवं इसी संबंध में 26.12.2012 को माननीय संजय अग्रवाल , प्रमुख सचिव , उत्तर प्रदेश शासन के हस्ताक्षर से निर्गत आदेश उपलब्ध कर अनुग्रहित करें ।

    ReplyDelete
  2. उ० प्र० सरकार सेवक (चिकित्सा परिचर्या) नियमावल 2001 के भाग-2 के नियम-9 में अंकित क्रतिकअंगों की सूची के संबंध मे अधिसूचना संख्या 2275/5-6-11-1082/87, दिनांक 20.09.2011 एवं इसी से सिपैप/बाई पैपयंत्र के संबंध में दिनांक 26.12.2012 को माननीय संजय अग्रवाल , प्रमुख सचिव , उत्तर प्रदेश शासन के हस्ताक्षर से निर्गत आदेश उपलब्ध कर अनुग्रहित करें ।

    ReplyDelete