Thursday, 12 April 2018

Intimation about Shasanadesh issued from 10 Apr 2018 (7.01 P.M.) to 11 Apr 2018 (7.00 P.M.)

Dear Madam/Sir,
            Please find below the details of the GO's issued online by Uttar Pradesh Govt. Shasanadesh Website for All Department(समस्त श्रेणी) from 10 Apr 2018 (7.01 P.M.) to 11 Apr 2018 (7.00 P.M.)
Please click on 'शासनादेश संख्या' to view Shasanadesh
शासनादेशों की सूची
क्र.विभाग/अनुभागशासनादेश संख्याविषय
1श्रम विभाग / श्रम अनुभाग- 62/2018/271/36-6-2018वित्तीाय वर्ष 2018-19 हेतु कर्मचारी राज्ये बीमा योजना से संबंधित आयोजनेत्तर पक्ष की वित्तीय स्वी‍कृति।
2चिकित्‍सा शिक्षा एवं आयुष विभाग / चिकित्‍सा शिक्षा अनुभाग-311/2018/264/71-4-2018-3/2018वित्तीय वर्ष 2018-19 में सुपर स्पेशियलिटी बाल चिकित्सालय एवं पोस्ट ग्रेजुएट शैक्षणिक संस्थान, नोएडा के कार्मिकों के वेतन भत्ते एवं अन्य आवश्यक व्ययों के वहन हेतु वित्तींय स्वीकृति।
3चिकित्‍सा शिक्षा एवं आयुष विभाग / चिकित्‍सा शिक्षा अनुभाग-312/2018/263/71-4-2018-2/2018वित्तीय वर्ष 2018-19 में राजकीय आयुर्विज्ञान संस्थान, ग्रेटर नोएडा के कार्मिकों के वेतन भत्ते एवं अन्य आवश्यक व्य्यों के वहन हेतु वित्तीय स्वीकृति।
4लोक निर्माण विभाग / लोक निर्माण अनुभाग-89/2018/370/23-8-2018-11(पीडब्‍ल्‍यू) अध्‍ाि/2018श्री लालजी, अधिशासी अभियन्‍ता का स्‍थानान्‍तरण।
5लोक निर्माण विभाग / लोक निर्माण अनुभाग-810/2018/371/23-8-2018-11(पीडब्‍ल्‍यू)अधि/2018श्री प्रेमपाल ि‍सिंह, अधि0अभि0 का स्‍थानान्‍तरण।
6लोक निर्माण विभाग / लोक निर्माण अनुभाग-811/2018/372/23-8-2018-11(पीडब्‍ल्‍यूु)अधि/18श्री राजेश कुमार, अधि0अभि0 का स्‍थानान्‍तरण।
7लोक निर्माण विभाग / लोक निर्माण अनुभाग-812/2018/373/23-8-2018-11(पीडब्‍ल्‍यू)अधि/18श्री राकेश कुमार, अधि0अभि0 का स्‍थानान्‍तरण।
8लोक निर्माण विभाग / लोक निर्माण अनुभाग-813/2018/374/23-8-2018-11(पीडब्‍ल्‍यू)अधि/2018श्री देवेश कुमार, अधि0अभि0 का स्‍थानान्‍तरण।
9लोक निर्माण विभाग / लोक निर्माण अनुभाग-814/2018/375/23-8-2018-11(पीडब्‍ल्‍यू)अधि/2018श्री रमेश चन्‍द्र पटेरिया, अधिशासी अभियन्‍ता का स्‍थानान्‍तरण।
10लोक निर्माण विभाग / लोक निर्माण अनुभाग-815/2018/376/23-8-2018-11(पीडब्‍ल्‍यू)अधि/2018श्री अजय शंकर सिंह, अधि0अभि0 का स्‍थानान्‍तरण।
11लोक निर्माण विभाग / लोक निर्माण अनुभाग-816/2018/377/23-8-2018-11(पीडब्‍ल्‍यू)अधि/18श्री मानिक चन्‍द्र, अधि0अभि0 का स्‍थानान्‍तरण।
12नागरिक उड्ड़यन विभाग / नागरिक उड्ड़यन अनुभाग 39/2018/659/छप्पन-2013-93/2017वित्तीय वर्ष 2018-19 के लिए आय-व्यायक में अनुदान संख्या-38 के अधीन व्यवस्थित अनुदान की धनराशि का प्रदेशन (एलाटमेन्ट)।
13श्रम विभाग / श्रम अनुभाग- 63/2018/33 /36-6-2018लोक सेवा आयोग से चयनित अभ्‍यर्थियों को कर्मचारी राज्य बीमा योजना, श्रम चिकित्सा सेवाऍं,उ0प्र0 में चिकित्सा्धिकारी (एलोपैथ) साधारण ग्रेड के पद पर नियुक्ति/तैनाती।
14लोक निर्माण विभाग / लोक निर्माण अनुभाग-82/2018/363/23-8-2018-11(पीडब्‍ल्‍यू) अधि/18श्री अजय भास्‍कर, नव पदोन्‍नत अधिशासी अभियन्‍ता का स्‍थानान्‍तरण।
15लोक निर्माण विभाग / लोक निर्माण अनुभाग-83/2018/364/23-8-2018-11(पी0डब्‍ल्‍यू0)अधि/18श्री अरविन्‍द कुमार, अधिशासी अभियन्‍ता का स्‍थानान्‍तरण।
16पिछड़ा वर्ग कल्‍याण विभाग / पिछड़ा वर्ग कल्‍याण-216/2018/445/64-2-2018-1(04)/2018 दशमोत्तर कक्षाओं में अध्ययनरत् अन्य पिछड़े वर्ग के छात्र/छात्राओं को दशमोत्तर छात्रवृत्ति योजना के अन्तर्गत वित्तीय वर्ष 2018-19 के आय-व्ययक की अनुदान संख्या-79 में प्रावधानित धनराशि की वित्तीय स्वीकृति।
17लोक निर्माण विभाग / लोक निर्माण अनुभाग-84/2018/365/23-8-2018-11(पीडब्‍ल्‍यू)अधि/18श्री गजेन्‍द्र ि‍सिंह रवीकुल, अधिशासी अभियन्‍ता का स्‍थानान्‍तरण
18लोक निर्माण विभाग / लोक निर्माण अनुभाग-85/2018/366/23-8-2018-11(पीडब्‍ल्‍यू)अधि/2018श्री संसवीर, अधि0अभि0 का स्‍थानान्‍तरण।
19लोक निर्माण विभाग / लोक निर्माण अनुभाग-1196/2018/759ई/23-11-2018रेल उपरिगामी सेतुओ के स्वीकृत चालू कार्य हेतु हुडको से उ0प्र0 राज्य राजमार्ग प्राधिकरण (उपशा) को प्राप्त ऋण से धनावंटन के सम्बान्ध में।
20लोक निर्माण विभाग / लोक निर्माण अनुभाग-86/2018/367/23-8-2018-11(पीडब्‍ल्‍यू)अधि/18श्री सत्‍यपाल सिंह, अधि0अभि0 का स्‍थानान्‍तरण।
21लोक निर्माण विभाग / लोक निर्माण अनुभाग-87/2018/368/23-8-2018-11(पीडब्‍ल्‍यू)अधि/18श्री मनोज कुमार सिंह, अधि0अभि0 का स्‍थानान्‍तरण।
22लोक निर्माण विभाग / लोक निर्माण अनुभाग-1197/2018/791ई/23-11-2018राज्य योजनान्तर्गत प्रमुख/अन्य जिला मार्ग के चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण के स्वीकृत चालू कार्य हेतु हुडको से राजकीय निर्माण निगम (आर0एन0एन0) को प्राप्त ऋण से धनावंटन के सम्बन्ध में।
23पिछड़ा वर्ग कल्‍याण विभाग / पिछड़ा वर्ग कल्‍याण-217/2018/447/64-2-2018-1(08)/2018 दशमोत्तर कक्षाओं में अध्ययनरत् पिछड़े वर्ग के छात्र छात्राओं को प्रवेश शुल्क की धनराशि की प्रतिपूर्ति योजना के अन्तर्गत वित्तीय वर्ष 2018-19 के आय-व्ययक की अनुदान संख्या-79 में प्रावधानित धनराशि की वित्तीय स्वीकृति।
24वन विभाग / वन अनुभाग-267/2018/पी-22/14-2-2018-800( 23 )/2018जनपद बुलन्दशहर में स्याेना नरसेना नहर पटरी मार्ग के बायीं पटरी पर ग्राम मांकड़ी के गाटा संख्या-369/2/5 पर बी0पी0सी0एल0 द्वारा विकसित किये जा रहे रिटेल आउटलेट के सम्पर्क मार्ग निर्माण हेतु 0.066026 हे0 संरक्षित वनभूमि का बिना वृक्ष पातन के गैर वानिकी प्रयोग की अनुमति के सम्बंध में ।
25वन विभाग / वन अनुभाग-268/2018/पी-23/14-2-2018-800(24)/2018मुरादाबाद सम्भ्ल मार्ग किमी0 16 से 17 के मध्य बायीं पटरी पर ग्राम नसीरपुर कुन्दारकी तहसील बिलारी के खसरा सं0- 132 में इण्डियल ऑयल लि0 द्वारा विकसित किये जा रहे रिटेल आउटलेट के सम्प र्क मार्ग निर्माण हेतु 0.075629 हे0 संरक्षित वन भूमि के गैर वानिकी प्रयोग एवं उंस पर अवस्थित 03 वृक्षों के पातन के सम्बंध में
26वन विभाग / वन अनुभाग-269/2018/1856/14-2-2017-800(114)/2017रामपुर में स्वार विलासपुर मार्ग किमी0 13 की बायीं पटरी पर ग्राम मेंहदीनगर तहसील स्वाुर के खसरा सं0 132 पर एच0पी0सी0एल0 द्वारा विकसित किये जा रहे रिटेल आउटलेट के सम्पर्क मार्ग निर्माण हेतु 0.060548 हे0 संरक्षित वन भूमि का गैर वानिकी प्रयोग एवं उस पर अवस्थित 03 वृक्षों के पातन की अनुमति के सम्बंध में ।
27लोक निर्माण विभाग / लोक निर्माण अनुभाग-1030/2018/675/23-10-18-04(ब)/2018 वित्तीय वर्ष 2018-19 के लिये अनुदान सं0-54 लेखाशीर्षक-2059 के प्राविधानित बजट धनराशि को प्रमुख अभियन्ता (विकास) एवं विभागाध्यरक्ष, लोक निर्माण विभाग के निवर्तन पर रखा जाना ।
28वन विभाग / वन अनुभाग-270/2018/पी-50/14-2-2018-800(48)/2018जनपद-जौनपुर में इण्डियन ऑयल कार्पोरेशन लि0 वाराणसी द्वारा ग्राम-महरूपुर, थाना-गौराबादशाहपुर, तहसील-सदर, जनपद-जौनपुर खाता/खतौनी नम्बवर-352 व 353 पर जौनपुर-आजमगढ मार्ग (एस0एच0-66ए0) किमी0 07 से किमी0 08 के मध्य दायी पटरी पर रिटेल आउटलेट/ पेट्रोल पम्पए के प्रवेश व निकासी मार्ग हेतु 0.080836 हे0 संरक्षित वनभूमि का बिना वृक्ष पातन के गैर प्रयोग की अनुमति के सम्बन्ध में
29वन विभाग / वन अनुभाग-271/2018/पी-58/14-2-2018-800(58)/2018जनपद गोण्‍डा में गोण्डा-बेलसर मार्ग किमी0 0-1 के मध्य6 दायी पटरी पर स्थित ग्राम पूरे शिवा बख्ताावर तहसील व जिला गोण्डा के गाटा सं0-189 में प्रस्तावित भारत पेट्रोलियम कार्पो0 लि0 के रिटेल आउटलेट के अवागमन में प्रभावित 0.060748 हे0 संरक्षित वनभूमि का बिना पातन के गैर वानिकी प्रयोग की अनुमति के सम्बान्ध में।
30वन विभाग / वन अनुभाग-272/2018/पी-45 /14-2-2018-800(39)/2018भारत पेटोलियम कारपोरेशन लि0 गोरखपुर द्वारा प्रस्‍‍तावित ग्राम-भीखरपुर, परगना सूर्यपुर, तहसील-रामसनेहीघाट, जनपद-बाराबंकी के गाटा सं0-179 में असन्द्रा - रामसनेहीघाट (हैदरगढ-भिटरिया) मार्ग पर किमी0 800-900 के मध्य बांयी पटरी पर रिटेल आउटलेट के सम्पर्क मार्ग हेतु 0.066388 हे0 संरक्षित वनभूमि का बिना वृक्ष पातन के गैर प्रयोग की अनुमति के सम्‍बन्‍ध में
31लोक निर्माण विभाग / लोक निर्माण अनुभाग-88/2018/369/23-8-2018-11(पीडब्‍ल्‍यू)अधि/18श्री अजीत कुमार दुबे, अधि0 अभि0 का स्‍थानान्‍तरण।
32ग्राम्य विकास विभाग / ग्रा०वि०अनु०-711/2018/700/अडतीस-7-2018जनपदों में सूखे के समान स्थिति के दृष्टिगत समस्त जनपदों के प्रत्येक ग्राम पंचायत में मनरेगा योजनान्तर्गत कम से कम एक कार्य अनिवार्य रूप से कराये जाने के संबंध में।
33सचिवालय प्रशासन विभाग / सचिवालय प्रशासन अनुभाग-13 ( विविध )2/2018//805/बीस-13-वि0-2018-7(विविध)/2017उ.प्र. सचिवालय के अधिकारियों तथा अनुभागों को डेस्‍कटाप कम्‍प्‍यूटर्स एवं सहवर्ती उपकरण आवंटित किये जाने के संबंध में नीति निर्धारण।
34वन विभाग / वन अनुभाग-273/2018/पी-64 /14-2-2018-800(57)/2018जनपद प्रतापगढ़ में लालगंज कालाकांकर मार्ग (मुख्य जिला मार्ग सं0-102) पर हिन्दुषस्तान पेट्रोलियम कार्पो0 लि0 के गाटा सं0- 1406, ग्राम-नरई तहसील-कुण्डा के किमी0 19-20 के मध्य बाई पटरी पर नये रिटेल आउटलेट के सम्पर्क मार्ग के निर्माण हेतु 0.082772 हे0 संरक्षित वनभूमि के बिना वृक्ष पातन के गैरवानिकी प्रयोग की अनु‍मति के सम्बेन्ध में।
35प्रशासनिक सुधार विभाग / प्रशासनिक सुधार अनुभाग-1 2/2018/545/ 43-1-2018वित्तीय वर्ष 2018-19 में मुख्य निरीक्षक, राजकीय कार्यालय निरीक्षणालय में आवश्यक व्ययों को वहन किये जाने हेतु वित्तीय स्वीकृति।
36प्रशासनिक सुधार विभाग / प्रशासनिक सुधार अनुभाग-1 3/2018/543/ 43-1-2018 वित्तीय वर्ष 2018-19 में प्रशासनिक सुधार निदेशालय, उ०प्र० के आवश्यक व्ययों को वहन किये जाने हेतु वित्तीय स्वीकृति।
37पंचायतीराज विभाग / पंचायतीराज अनुभाग-330/2018/1012/33-3-2017-100(16)/2015 वित्तीय वर्ष 2017-18 में अनुदान संख्या -14 (सामान्य) स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) योजना में केन्द्रांश रू. 5856.00 लाख की धनराशि अवमुक्ता करनें के संबंध में।
38लघु सिंचाई विभाग / लघु सिंचाई अनुभाग-215/2018/1325/62-2-2018वित्तीय वर्ष 2018-19 में लघु सिंचाई विभाग द्वारा संचालित निःशुल्क बोरिंग,मध्यम गहरी बोरिंग, गहरी बोरिंग, डा0 राम मनोहर लोहिया सामूहिक नलकूप योजना एवं पम्पसेट की स्थापना के लक्ष्य अतिक्रमित करते हुए अनन्तिम कार्ययोजना का प्रेषण।
39सूचना विभाग / सूचना अनुभाग-25/2018/410/उन्नीस-2-2018-225/2017टी0सी0वित्तीय वर्ष 2018-19 के व्यय हेतु अनुदान संख्या-86 सूचना विभाग के अन्तर्गत प्राविधानित धनराशि सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग के निवर्तन पर रखें जाने की स्वीकृति।
40सतर्कता विभाग / सतर्कता अनुभाग-46/2018/460/39-4-2018उ0प्र0 सतर्कता आयोग एवं प्रशासनाधिकरण के लिए वित्तीय वर्ष 2018-19 में प्राविधानित आय-व्ययक के सापेक्ष वित्तीय स्वी‍कृति विषयक।
41सतर्कता विभाग / सतर्कता अनुभाग-47/2018/462/39-4-2018उ0प्र0 सतर्कता अधिष्ठान के लिए वित्तीय वर्ष 2018-19 में प्राविधानित आय-व्ययक के सापेक्ष वित्तीाय स्वीकृति विषयक।
42लघु सिंचाई विभाग / लघु सिंचाई अनुभाग-216/2018/1291/62-2-2018वित्‍तीय वर्ष 2018-19 के अन्‍तर्गत अनुदान संख्‍या-13 के अधीन लेखा शीर्षक-2702-लघु सिंचाई-80-सामान्‍य-800-अन्‍य व्‍यय-03-लघु सिंचाई योजना में प्राविधानित धनराशि अवमुक्‍त किये जाने के सम्‍बन्‍ध में।
43पंचायतीराज विभाग / पंचायतीराज अनुभाग-332/2018/1009 /33-3-2018-100(26)/201514वें वित्त3 आयोग के अन्त्र्गत वर्ष 2017-18 में भारत सरकार द्वारा सामान्यु बुनियादी अनुदान की द्वितीय किश्त के सापेक्ष अवमुक्तत हेतु अवशेष रू. 4932675/- की धनराशि अवमुक्ति किए जाने के सम्बकन्ध में।
44प्रशासनिक सुधार विभाग / प्रशासनिक सुधार अनुभाग-1 4/2018/544/43-1-2018 वित्तीय वर्ष 2018-19 में उ०प्र० सूचना आयोग के आवश्यक व्ययों को वहन किये जाने हेतु वित्तीय स्वीकृति।
45चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ विभाग / चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ अनु-6173/2018/1222 /पॉच-6-18-16(बजट)/18 वित्तीय वर्ष 2018-19 में अनुदान संख्या-32 चिकित्सा विभाग (एलोपैथी चिकित्सा) के अन्तर्गत आय-व्ययक के माध्यम से चिकित्सालयों में औषधियों की उपलब्धता सुनिश्चित करने हेतु प्राविधानित धनराशि के सापेक्ष चालू योजनाओं के अन्तर्गत प्रशासकीय/वित्तीय स्वीकृति निर्गत किये जाने के सम्बिन्ध में।
46शिक्षा विभाग / संस्कृत शिक्षा अनुभाग 93/2018/संख्या0- 508(1) /पन्द्रह-9-18-2001(41)/2018अशासकीय सहायता प्राप्त संस्कृ‍त माध्यमिक विद्यालयों/महाविद्यालयों में कार्यरत शिक्षक/शिक्षणेत्तर कर्मचारियों के वेतनादि के भुगतान हेतु वित्‍तीय वर्ष 2017-18 में पुनर्विनियोग के माध्यम से अतिरिक्ति वित्ती्य स्वीक़ृति ।
47राष्‍ट्रीय एकीकरण विभाग / राष्‍ट्रीय एकीकरण अनुभाग7/2018/321/चालीस-2018-बजट(1)/18महान विभूतियों के जन्म दिवस पर राष्ट्रीय एकता एवं साम्प्रदायिक सदभाव से सम्बन्धित कार्यक्रमों का आयोजन कराये जाने के सम्ब‍न्ध में।
48चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ विभाग / चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ अनु-6174/2018/1223/पॉच-6-18-17(बजट)/18 वित्तीेय वर्ष 2018-19 में अनुदान संख्या -36 चिकित्सा‍ विभाग (सार्वजनिक स्वाकस्य््व ) के अन्तर्गत आय-व्ययक के माध्यम से चिकित्सालयों में औषधियों की उपलब्धता सुनिश्चित करने हेतु प्राविधानित धनराशि के सापेक्ष चालू योजनाओं के अन्तर्गत प्रशासकीय/वित्ती्य स्वीकृति निर्गत किये जाने के सम्बिन्ध में।
49राष्‍ट्रीय एकीकरण विभाग / राष्‍ट्रीय एकीकरण अनुभाग8/2018/323/चालीस-2018-बजट(3)/18लौह पुरूष सरदार बल्लनभ भाई पटेल के जन्म दिवस 31 अक्टूबर, को ''राष्ट्रीय अखण्डता दिवस'' के रूप में मनाया जाना।
50राष्‍ट्रीय एकीकरण विभाग / राष्‍ट्रीय एकीकरण अनुभाग9/2018/324/चालीस-2018-बजट(4)/18प्रदेश में नवम्बर माह, 2018 के तृतीय सप्ताह में मनाये जाने वाले ''कौमी एकता सप्ताह'' के आयोजन हेतु वित्तीय स्वीकृति निर्गत किये जाने के सम्बन्ध में।
51नगरीय रोजगार एवं गरीबी उन्‍मूलन विभाग / नगरीय रोजगार एवं गरीबी उन्‍मुलन अनुभाग313/2018/561/69-1-18-74(म0ब0-83)/2018वित्तीय वर्ष 2017-18 में अनुदान संख्या-83 में मुख्यमंत्री नगरीय अल्पविकसित व मलिन बस्ती विकास योजनान्तर्गत जनपद-अलीगढ़ की 65 परियोजना की वित्तीय स्वीकृति।
52नगरीय रोजगार एवं गरीबी उन्‍मूलन विभाग / नगरीय रोजगार एवं गरीबी उन्‍मुलन अनुभाग320/2018/615/69-1-18-83(मु0अ0-37)/2018वित्तीय वर्ष 2017-18 में अनुदान संख्या-37 में मुख्यमंत्री नगरीय अल्पविकसित व मलिन बस्ती विकास योजनान्तर्गत जनपद-जौनपुर की 16 परियोजना की वित्तीय स्वीकृति।
53नगरीय रोजगार एवं गरीबी उन्‍मूलन विभाग / नगरीय रोजगार एवं गरीबी उन्‍मुलन अनुभाग321/2018/551/69-1-18-72(मु0अ0-37)/2018वित्तीय वर्ष 2017-18 में अनुदान संख्या-37 में मुख्यमंत्री नगरीय अल्पविकसित व मलिन बस्ती विकास योजनान्तर्गत जनपद-मऊ की 01 परियोजना की वित्तीय स्वीकृति।
54नगरीय रोजगार एवं गरीबी उन्‍मूलन विभाग / नगरीय रोजगार एवं गरीबी उन्‍मुलन अनुभाग322/2018/551/69-1-18-72(मु0अ0-37)/2018वित्तीय वर्ष 2017-18 में अनुदान संख्या-83 में मुख्यमंत्री नगरीय अल्पविकसित व मलिन बस्ती विकास योजनान्तर्गत जनपद-लखनऊ की 12 परियोजनाओं की वित्तीय स्वीकृति।
55नगरीय रोजगार एवं गरीबी उन्‍मूलन विभाग / नगरीय रोजगार एवं गरीबी उन्‍मुलन अनुभाग323/2018/608/69-1-18-78(मु0अ0-37)/2018वित्तीय वर्ष 2017-18 में अनुदान संख्या-37 में मुख्यमंत्री नगरीय अल्पविकसित व मलिन बस्ती विकास योजनान्तर्गत जनपद-लखनऊ की 11 परियोजना की वित्तीय स्वीकृति।
56नगरीय रोजगार एवं गरीबी उन्‍मूलन विभाग / नगरीय रोजगार एवं गरीबी उन्‍मुलन अनुभाग324/2018/625/69-1-18-86(मु0अ0-37)/2018वित्तीय वर्ष 2017-18 में अनुदान संख्या-37 में मुख्यमंत्री नगरीय अल्पविकसित व मलिन बस्ती विकास योजनान्तर्गत जनपद-मऊ की 17 परियोजनाओं की वित्तीय स्वीकृति।
57नगरीय रोजगार एवं गरीबी उन्‍मूलन विभाग / नगरीय रोजगार एवं गरीबी उन्‍मुलन अनुभाग325/2018/650/69-1-18-97(मु0अ0-37)/2018वित्तीय वर्ष 2017-18 में अनुदान संख्या-37 में मुख्यमंत्री नगरीय अल्पविकसित व मलिन बस्ती विकास योजनान्तर्गत जनपद-मऊ की 05 परियोजना की वित्तीय स्वीकृति।
58नगरीय रोजगार एवं गरीबी उन्‍मूलन विभाग / नगरीय रोजगार एवं गरीबी उन्‍मुलन अनुभाग326/2018/651/69-1-18-96(मु0अ0-37)/2018वित्तीय वर्ष 2017-18 में अनुदान संख्या-37 में मुख्यमंत्री नगरीय अल्पविकसित व मलिन बस्ती विकास योजनान्तर्गत जनपद-मऊ की 12 परियोजनाओं की वित्तीय स्वीकृति।
59नगरीय रोजगार एवं गरीबी उन्‍मूलन विभाग / नगरीय रोजगार एवं गरीबी उन्‍मुलन अनुभाग327/2018/657/69-1-18-99(मु0अ0-37)/2018वित्तीय वर्ष 2017-18 में अनुदान संख्या-37 में मुख्यमंत्री नगरीय अल्पविकसित व मलिन बस्ती विकास योजनान्तर्गत जनपद-हरदोई की 16 परियोजनाओं की वित्तीय स्वीकृति।
60ग्राम्य विकास विभाग / ग्रा०वि०अनु०-103/2018/24/38-10-2018-24/17टीसी1मुख्यमंत्री समग्र ग्राम विकास योजना के अन्तर्गत ग्रामों का चयन।
61नगरीय रोजगार एवं गरीबी उन्‍मूलन विभाग / नगरीय रोजगार एवं गरीबी उन्‍मुलन अनुभाग328/2018/654/69-1-18-89(म0ब0-83)/2018वित्तीय वर्ष 2017-18 में अनुदान संख्या-83 में मुख्यमंत्री नगरीय अल्पविकसित व मलिन बस्ती विकास योजनान्तर्गत जनपद-हरदोई की 28 परियोजनाओं की वित्तीँय स्वीकृति।
62नगरीय रोजगार एवं गरीबी उन्‍मूलन विभाग / नगरीय रोजगार एवं गरीबी उन्‍मुलन अनुभाग329/2018/624/69-1-18-85(म0ब0-83)/2018वित्तीय वर्ष 2017-18 में अनुदान संख्या-83 में मुख्यमंत्री नगरीय अल्पविकसित व मलिन बस्ती विकास योजनान्तर्गत जनपद-मऊ की 11 परियोजनाओं की वित्तीय स्वीकृति।
63नगरीय रोजगार एवं गरीबी उन्‍मूलन विभाग / नगरीय रोजगार एवं गरीबी उन्‍मुलन अनुभाग330/2018/601/69-1-18-77(मु0अ0-37)/2018वित्तीय वर्ष 2017-18 में अनुदान संख्या-37 में मुख्यमंत्री नगरीय अल्पविकसित व मलिन बस्ती विकास योजनान्तर्गत जनपद-बलरामपुर की 12 परियोजनाओं की वित्तीय स्वीकृति।
64नगरीय रोजगार एवं गरीबी उन्‍मूलन विभाग / नगरीय रोजगार एवं गरीबी उन्‍मुलन अनुभाग331/2018/619/69-1-18-78(म0ब0-83)/2018वित्तीय वर्ष 2017-18 में अनुदान संख्या-83 में मुख्यमंत्री नगरीय अल्पविकसित व मलिन बस्ती विकास योजनान्तर्गत जनपद-गोरखपुर की 70 परियोजनाओं की वित्तीय स्वीकृति।
65नगरीय रोजगार एवं गरीबी उन्‍मूलन विभाग / नगरीय रोजगार एवं गरीबी उन्‍मुलन अनुभाग332/2018/583/69-1-18-82(म0ब0-83)/2018वित्तीय वर्ष 2017-18 में अनुदान संख्या-83 में मुख्यमंत्री नगरीय अल्पविकसित व मलिन बस्ती विकास योजनान्तर्गत जनपद-आजमगढ़ की 08 परियोजनाओं की वित्तीय स्वीकृति।
66लोक निर्माण विभाग / लोक निर्माण अनुभाग-1198/2018/763ई/23-11-2018राज्य योजनान्तर्गत प्रमुख/अन्य जिला मार्ग के चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण के स्वीकृत चालू कार्य हेतु हुडको से उ0प्र0 राज्य राजमार्ग प्राधिकरण (उपशा) को प्राप्त ऋण से धनावंटन के सम्बन्ध में।
67उपभोक्‍ता संरक्षण एवं बाट माप विभाग / उपभोक्‍ता संरक्षण एवं बाट माप अनुभाग-19/2018/496/84-1-2018वित्तीय वर्ष 2018-19 के आय-व्ययक के अनुदान संख्या-21 के अन्तर्गत वित्तीय स्वीकृति। (सचिवालय सत्कार सेवा संस्था)
68उपभोक्‍ता संरक्षण एवं बाट माप विभाग / उपभोक्‍ता संरक्षण एवं बाट माप अनुभाग-110/2018/497/84-1-18वित्तीय वर्ष 2018-19 के आय-व्ययक के अनुदान संख्या-21 के अन्तर्गत वित्तीय स्वीकृति। (राज्य कर्मचारी कल्याण निगम)
69चिकित्‍सा शिक्षा एवं आयुष विभाग / चिकित्‍सा शिक्षा अनुभाग-313/2018/262/71-4-2018-1/2018वित्ती्य वर्ष 2018-19 में उ0प्र0 आयुर्विज्ञान विश्वशविद्यालय, सैफई, इटावा एवं पैरामेडिकल विज्ञान महाविद्यालय, सैफई इटावा के कार्मिकों के वेतन भत्ते एवं अन्यभ आवश्यिक व्य्यों के वहन हेतु वित्तीवय स्वीिकृति।
70सतर्कता विभाग / सतर्कता अनुभाग-48/2018/461/39-4-2018लोक आयुक्त संगठन के लिए वित्तीय वर्ष 2018-19 में प्राविधानित आय-व्ययक के सापेक्ष वित्तीय स्वीकृति विषयक।
71लोक निर्माण विभाग / लोक निर्माण अनुभाग-817/2018/378/23-8-2018-11(पीडब्‍ल्‍यू)अधि/18श्री रामस्‍वरूप, अधिशासी अभियन्‍ता का स्‍थानान्‍तरण।
72राजस्‍व विभाग / राजस्‍व अनुभाग 135/2018/253/एक-13-2018अंतर्राष्ट्रीय ग्रीन फील्ड जेवर एयरपोर्ट परियोजना के लिये सामाजिक समाघात निर्धारण एजेंसी द्वारा प्रस्तुत रिपोर्ट के मूल्यांकन हेतु अधिनियम की धारा 7(1) के अन्तजर्गत निम्नीवत बहु-शाखीय विशेषज्ञ समूह का गठन
73ग्राम्य विकास विभाग / ग्रा०वि०अनु०-712/2018/644/अडतीस-7-2018मनरेगा व ग्राम्य विकास विभाग की अन्य योजनाओं का उपयोग चारागाह विकास तथा पशु आश्रय स्थल बनाये जाने के संबंध में।
74नगरीय रोजगार एवं गरीबी उन्‍मूलन विभाग / नगरीय रोजगार एवं गरीबी उन्‍मुलन अनुभाग333/2018/584/69-1-18-85(मु0अ0-37)/2018वित्तीय वर्ष 2017-18 में अनुदान संख्या-37 में मुख्यमंत्री नगरीय अल्पविकसित व मलिन बस्ती विकास योजनान्तर्गत जनपद-बलिया की 24 परियोजनाओं की वित्तीय स्वीकृति।
75राजस्‍व विभाग / राजस्‍व अनुभाग 14/2018/375/एक-1-2018-20(10)/2016प्रत्येक तहसील हेतु एक समेकित गांव निधि की स्थापना
76नियुक्ति विभाग / नियुक्ति अनुभाग-242/2018/954/दो-2-2018-13/2(1)/2017स्व 0 ओम प्रकाश, पी0सी0एस0 के पेंशन प्रपत्रों का प्रेषण।
77श्रम विभाग / श्रम अनुभाग- 45/2018/456/36-4-2018-28(बी0)/2017वित्तीय वर्ष 2018-19 के आय-व्ययक में श्रमायुक्त संगठन के अंतर्गत अनुदान संख्या-76 में विभिन्न योजनाओं में प्राविधानित धनराशि की वित्तीय स्वीकृति।
78राष्‍ट्रीय एकीकरण विभाग / राष्‍ट्रीय एकीकरण अनुभाग10/2018/325/चालीस-2018-बजट(5)/18जिला एकीकरण समितियों द्वारा विभिन्ने कार्यक्रमों के आयोजन कराये जाने हेतु धनराशि स्वीकृत किये जाने के सम्बन्ध में।
79उपभोक्‍ता संरक्षण एवं बाट माप विभाग / उपभोक्‍ता संरक्षण एवं बाट माप अनुभाग-111/2018/492/84-1-18वित्तीय वर्ष 2018-19 के आय-व्ययक के अनुदान संख्या -21 के लेखाशीर्ष ''3475-अन्य सामान्य आर्थिक सेवायें-106-भार और माप का विनियमन-03-अधिष्ठान व्यय'' आदि के अन्तर्गत वित्तीय की स्वीकृति।
80वित्‍त विभाग / वित्‍त (सेवायें) अनुभाग-14/2018/एस0ई0-305/दस-2018-आ-7/2017अनुदान संख्या-65 के अन्तर्गत आन्तरिक लेखा एवं लेखा परीक्षा निदेशालय उत्तर प्रदेश के लिए वर्ष 2018-19 के व्यय हेतु वित्तीय स्वीकृति के संबंध में।
81पंचायतीराज विभाग / पंचायतीराज अनुभाग-331/2018/संख्याे- /2018/ 1009 /33-3-2018-100(26)/201514वें वित्ति आयोग के अन्त्र्गत वर्ष 2017-18 में भारत सरकार द्वारा सामान्यन बुनियादी अनुदान की द्वितीय किश्त के सापेक्ष अवमुक्तत हेतु अवशेष रू. 4932675/- की धनराशि अवमुक्तद किए जाने के सम्बकन्धत में।

You are getting this email as you have subscribed to 'U.P. Government Shasanadesh Summary Service'.If you want to stop recieving this email,please click the following link to unsubscribe. http://shasanadesh.up.nic.in/deactivation.aspx
 
I.T. Solution provided by: National Informatics Centre (NIC) U.P.
 
--Secretariat Administration Department, U.P.Govt.
 
 
Note:-This is a system generated mail.Please do not reply.

No comments:

Post a Comment