Thursday, 19 April 2018

Intimation about Shasanadesh issued from 18 Apr 2018 (7.01 P.M.) to 19 Apr 2018 (7.00 P.M.)

Dear Madam/Sir,
            Please find below the details of the GO's issued online by Uttar Pradesh Govt. Shasanadesh Website for All Department(समस्त श्रेणी) from 18 Apr 2018 (7.01 P.M.) to 19 Apr 2018 (7.00 P.M.)
Please click on 'शासनादेश संख्या' to view Shasanadesh
शासनादेशों की सूची
क्र.विभाग/अनुभागशासनादेश संख्याविषय
1कारागार प्रशासन एवं सुधार विभाग / कारागार प्रशासन एवं सुधार अनुभाग-2344/2018/ 2730/22-2-2017-17(658)/2017जिला कारागार, कानपुर नगर में निरूद्ध सीमित अवधि की सजा से दण्डित सिद्धदोष बन्दी साहिल ऊर्फ बचान पुत्र श्री शरीफ, निवासी जनपद-रायबरेली की फार्म-ए के आधार पर समयपूर्व रिहाई के सम्बन्ध में।
2कारागार प्रशासन एवं सुधार विभाग / कारागार प्रशासन एवं सुधार अनुभाग-2345/2018/2732/22-2-2017-17(660)/2017जिला कारागार, मुरादाबाद में निरूद्ध सीमित सजा से दण्डित सिद्धदोष बन्दी बाबू पुत्र श्री अफसर, निवासी जनपद-मुरादाबाद की फार्म-ए के आधार पर समयपूर्व रिहाई के सम्बन्ध में।
3कारागार प्रशासन एवं सुधार विभाग / कारागार प्रशासन एवं सुधार अनुभाग-2346/2018/2717/22-2-2017-17(670)/2017नारी बन्दी निकेतन, आदर्श कारागार, लखनऊ में निरूद्ध सीमित सजा से दण्डित सिद्धदोष महिला बन्दी दिलवरी पत्नी श्री अफसर, निवासी जनपद-मुरादाबाद की फार्म-ए के आधार पर समयपूर्व रिहाई के सम्बन्ध में।
4कारागार प्रशासन एवं सुधार विभाग / कारागार प्रशासन एवं सुधार अनुभाग-2347/2018/ 2551/22-2-2017-17(695)/2017जिला कारागार, लखनऊ में निरूद्ध सीमित अवधि की सजा से दण्डित सिद्धदोष बन्दी राम सिंह पुत्र श्री बैजू, निवासी जनपद-लखनऊ की फार्म-ए के आधार पर समयपूर्व रिहाई के सम्बन्ध‍ में।
5कारागार प्रशासन एवं सुधार विभाग / कारागार प्रशासन एवं सुधार अनुभाग-2348/2018/2562/22-2-2017-17(701)/2017जिला कारागार, लखनऊ में निरूद्ध सीमित अवधि की सजा से दण्डित सिद्धदोष बन्दी राज कुमार ऊर्फ खन्ना पुत्र श्री मैकू, निवासी जनपद-लखनऊ की फार्म-ए के आधार पर समयपूर्व रिहाई के सम्बन्ध में।
6कारागार प्रशासन एवं सुधार विभाग / कारागार प्रशासन एवं सुधार अनुभाग-2349/2018/3191/22-2-2017-17(15)/2010जिला कारागार, सीतापुर में निरूद्ध सिद्धदोष बन्दी राशिद पुत्र श्री अब्दुल मजीद, निवासी जनपद-सीतापुर की फार्म-ए के आधार पर समयपूर्व रिहाई के सम्बन्ध में।
7कारागार प्रशासन एवं सुधार विभाग / कारागार प्रशासन एवं सुधार अनुभाग-2350/2018/ 28/22-2-2018-17(08)/2018केन्द्रीय कारागार, फतेहगढ़ में निरूद्ध सिद्धदोष बन्दी शिवशंकर ऊर्फ चौकीदार पुत्र श्री चन्द्रपाल, निवासी जनपद-फर्रूखाबाद की फार्म-ए के आधार पर समयपूर्व रिहाई के सम्बन्ध में।
8कारागार प्रशासन एवं सुधार विभाग / कारागार प्रशासन एवं सुधार अनुभाग-2351/2018/ 3008/22-2-2017-17(112)/2015जिला कारागार, फतेहपुर में निरूद्ध सिद्धदोष बन्दी कन्हई पुत्र श्री शिवशंकर, निवासी जनपद-फतेहपुर की दयायाचिका के आधार पर समयपूर्व रिहाई के सम्बन्ध में।
9कारागार प्रशासन एवं सुधार विभाग / कारागार प्रशासन एवं सुधार अनुभाग-2352/2018/341/22-2-2018-17(358)/2017केन्द्रीय कारागार, वाराणसी में निरूद्ध सिद्धदोष बन्दी नसीम पुत्र श्री कुर्बान अहमद, निवासी जनपद-बहराइच वर्तमान पते का जनपद सिद्धार्थनगर की दयायाचिका के आधार पर समयपूर्व रिहाई के सम्बन्ध में।
10कारागार प्रशासन एवं सुधार विभाग / कारागार प्रशासन एवं सुधार अनुभाग-2353/2018/217/22-2-2018-17(185)/2012केन्द्रीय कारागार, फतेहगढ़ में निरूद्ध सिद्धदोष बन्दी उदयभान सिंह उर्फ डाक्ट सिंह पुत्र स्व0 तहसीलदार सिंह, निवासी- जनपद-मिर्जापुर की दयायाचिका के आधार पर समयपूर्व रिहाई के सम्बन्ध‍ में।
11कारागार प्रशासन एवं सुधार विभाग / कारागार प्रशासन एवं सुधार अनुभाग-2354/2018/ 95/22-2-2018-17(246)/2010केन्द्रीय कारागार, आगरा में निरूद्ध सिद्धदोष बन्दीे सईद पुत्र श्री होशियारा, निवासी जनपद-मुजफ्फरनगर की दयायाचिका के आधार पर समयपूर्व रिहाई के सम्बन्ध में।
12पशुधन विभाग / पशुधन अनुभाग 264/2018/1619/सैंतीस-2-2018-1(25)/2017टीसी। चालू वित्तीय वर्ष 2018-19 में पं0 दीनदयाल उपाध्याय वृहत् पशु आरोग्य शिविरों/मेलों (विकास खण्ड स्तर पर) का आयोजन (रा.यो.) के अन्तर्गत प्राविधानित धनराशि की वित्तीय स्वीकृति।
13नागरिक उड्ड़यन विभाग / नागरिक उड्ड़यन अनुभाग 40/2018/572/छप्पन-2018-43/2015 राजकीय वायुयान हॉकर 900 एक्स‍पी, वी0टी0-यू0पी0एम0 के अनुरक्षण कार्य हेतु 02 पुर्जों को एक्स चेन्ज के आधार पर क्रय किये जाने के सम्बन्ध में।
14पंचायतीराज विभाग / पंचायतीराज अनुभाग-336/2018/989/33-3-2018-100(3)/2017वर्तमान वित्तीय वर्ष 2018-19 के व्ययों हेतु अनुदान संख्या-14, लेखाशीर्षक-2515-अन्य ग्राम विकास कार्यक्रम-आयोजनेत्तर-800-अन्य व्यय, 07-राज्य निर्वाचन आयोग, 08-राज्य निर्वाचन आयोग जिला स्तरीय तथा 11-पंचायतीराज चुनाव हेतु व्यवस्था के अन्तर्गत प्रावधानित/स्वीकृत धनराशि अवमुक्त किए जाने के सम्बन्ध में।
15आवास विभाग / आवास एवं शहरी नियोजन अनुभाग-62/2018/1031/आठ-6-18नगर भूमि (अधिकतम सीमा एवं विनियमन) निरसन अधिनियम,1999 के कार्यान्वयन हेतु वित्तीय वर्ष 2018-19 के आय-व्ययक में प्राविधानित धनराशि आवंटित/स्वीक़ृति जारी किये जाने के सम्बन्ध में।
16आवास विभाग / आवास एवं शहरी नियोजन अनुभाग-63/2018/1032/आठ-6-18नगर एवं ग्राम नियोजन विभाग, उ0प्र0 के अधिष्ठान व्यय हेतु वित्तीय वर्ष 2018-19 के लिए धनराशि का आवंटन।
17व्‍यवसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास विभाग / व्‍यवसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास अनुभाग54/2018/175/89-व्या(0शि0एवं कौ0वि0वि0-2018श्री यमुना प्रसाद मिश्रा, अनुदेशक, प्रशीतन एवं वातानुकूलन, राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था्न, गौरीगंज-अमेठी (आटो ट्रैक्टर्स लि0 प्रतापगढ के छटनीशुदा कर्मचारी) के वेतन संरक्षण के संबंध में।
18चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ विभाग / चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ अनु-6175/2018/1222(क)/पांच-6-2018-16(बजट)/18 वित्तीेय वर्ष 2018-19 में अनुदान संख्या -32 चिकित्सा/ विभाग (एलोपैथी चिकित्सा के अन्तर्गत आय-व्ययक के माध्यम से चिकित्सालयों में औषधियों की उपलब्ध‍ता सुनिश्चित करने के संबंध में
19चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ विभाग / चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ अनु-6176/2018/1223(क)/पांच-6-2018-17(बजट)/18 वित्तीेय वर्ष 2018-19 में अनुदान संख्या -36 चिकित्साो विभाग (सार्वजनिक स्वा स्य्ाए ) के अन्तर्गत आय-व्ययक के माध्यम से चिकित्सालयों में औषधियों की उपलब्धिता सुनिश्चित करने के संबंध में
20चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ विभाग / चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ अनु-6177/2018/1222(क)/पांच-6-2018-16(बजट)/18 वित्तीेय वर्ष 2018-19 में अनुदान संख्या -32 चिकित्सा/ विभाग (एलोपैथी चिकित्सा ) के अन्तर्गत आय-व्ययक के माध्यम से चिकित्सालयों में औषधियों की उपलब्ध‍ता सुनिश्चित करने के संबंध में
21आवास विभाग / आवास एवं शहरी नियोजन अनुभाग-64/2018/1033/आठ-6-18विहित प्राधिकारियों के कार्यालय अधिष्ठान व्यय हेतु वित्‍तीय वर्ष 2018-19 के लिये धनराशि का आवंटन।
22शिक्षा विभाग / शिक्षा अनुभाग 141/2018/496/79-14-18-200(146)/2013 साक्षर भारत योजनान्त र्गत साक्षरता एवं वैकल्पिक शिक्षा के अधिकारियों/कर्मचारियों के वेतनादि एवं अन्या मद हेतु वित्तीय वर्ष 2018-19 के बजट स्वीकृति निर्गत किये जाने के संबंध में।
23कृषि विभाग / कृषि अनुभाग-29/2018/1166/12-2-2018-बजट.4/2016नेशनल क्राप इन्‍श्‍योरेन्‍स प्रोग्राम के अन्तर्गत वित्तीय वर्ष 2018-19 में प्राविधानित धनराशि के सापेक्ष वित्तीय स्वींकृति।
24संस्‍थागत वित्‍त कर एवं निबन्‍धन विभाग / संस्‍थागत वित्‍त कर एवं निबन्‍धन अनु-417/2018/क0नि0-4-431/11-2018-30(15)/17सदस्य, वाणिज्य कर अधिकरण (विभागीय) के पद पर पदोन्नति।
25नगरीय रोजगार एवं गरीबी उन्‍मूलन विभाग / नगरीय रोजगार एवं गरीबी उन्‍मुलन अनुभाग334/2018/681/69-1-2018-40(सा)/2001राज्य स्तर पर गठित एक प्रकोष्ठ के अधिष्ठापन व्यय हेतु वित्तीय स्वीकृति।
26राजस्‍व विभाग / राजस्‍व अनुभाग 81/2018/694/1-8-2018-रा0-8-2243/2017वित्तीय वर्ष 2018-19 के बजट में प्रावधानित धनराशि (मतदेय/भारित) के समक्ष वित्तीय स्वीकृतियां जारी किये जाने के संबंध में।
27समाज कल्याण विभाग / समाज कल्याण अनुभाग 3111/2018/1052/26-3-2018-4(215)/90टी0सी0।।। शैक्षिक सत्र 2018-19 में पूर्वदशम कक्षा (9 व 10) छात्रवृत्ति योजनान्त र्गत्‍ मास्टर डाटा बनाने एवं अध्ययनरत छात्रों को छात्रवृत्ति विवरण हेतु समय-सारिणी के सम्बन्ध में।
28पशुधन विभाग / पशुधन अनुभाग 265/2018/1620/सैंतीस-2-2018-1(25)/2017टीसी।।चालू वित्तीय वर्ष 2018-19 में पं0 दीनदयाल उपाध्याय वृहत् पशु आरोग्य शिविरों/मेलों (मण्डल स्तर पर) का आयोजन (रा.यो.) के अन्तर्गत प्राविधानित धनराशि की वित्तीय स्वीकृति।
29कृषि विभाग / कृषि अनुभाग-28/2018/1167/12-2-2018-बजट.2/2010वित्तीय वर्ष 2018-19 में व्य्य हेतु अनुदान संख्या्-11 के लेखाशीर्षक 4401-फसल कृषि कर्म पर पूंजीगत परिव्यय की धनराशि की वित्तीीय स्वीकृति।
30चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ विभाग / चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ अनु-6178/2018/1223(क)/पांच-6-2018-17(बजट)/18 वित्तीेय वर्ष 2018-19 में अनुदान संख्या-36 चिकित्सा विभाग (सार्वजनिक स्वातस्य्था ) के अन्तर्गत आय-व्ययक के माध्यम से चिकित्सालयों में औषधियों की उपलब्धता सुनिश्चित करने के संबंध में
31गृह विभाग / गृह (पुलिस)अनुभाग-774/2018/949/6-पु0-7-2018-8(एस0एन0डी0)/2015डा0 भीमराव अम्बेडकर जयन्ती हेतु दिनांक 09.04.2018 से 15.04.2018 तक 06 कम्प‍नी एवं शब-ए-बारात त्योहार के अवसर पर दिनांक 30.04.18 से 03.05.18 तक 12 कम्पनी आरएएफ/सीआरपीएफ के व्यवस्थापन पर व्यय धनराशि की स्वीेक़ृति।

You are getting this email as you have subscribed to 'U.P. Government Shasanadesh Summary Service'.If you want to stop recieving this email,please click the following link to unsubscribe. http://shasanadesh.up.nic.in/deactivation.aspx
 
I.T. Solution provided by: National Informatics Centre (NIC) U.P.
 
--Secretariat Administration Department, U.P.Govt.
 
 
Note:-This is a system generated mail.Please do not reply.

No comments:

Post a Comment