Thursday, 12 July 2018

Intimation about Shasanadesh issued from 10 Jul 2018 (7.01 P.M.) to 11 Jul 2018 (7.00 P.M.)

Dear Madam/Sir,
            Please find below the details of the GO's issued online by Uttar Pradesh Govt. Shasanadesh Website for All Department(समस्त श्रेणी) from 10 Jul 2018 (7.01 P.M.) to 11 Jul 2018 (7.00 P.M.)
Please click on 'शासनादेश संख्या' to view Shasanadesh
शासनादेशों की सूची
क्र.विभाग/अनुभागशासनादेश संख्याविषय
1कारागार प्रशासन एवं सुधार विभाग / कारागार प्रशासन एवं सुधार अनुभाग-469/2018/693/22-4-18-48(42)/18जिला कारागार, गोरखपुर में टाईप-3 के 02 नग एवं टाईप-04 के 02 नग आवासों के निर्माण कार्य की पुनरीक्षित प्रशासकीय स्वीकृति।
2चिकित्‍सा शिक्षा एवं आयुष विभाग / चिकित्‍सा शिक्षा अनुभाग-1200/2018/1399/71-1-2018-जी-402/2013वित्तीय वर्ष 2018-19 में बी0आर0डी0 मेडिकल कालेज, गोरखपुर में 50 सीटेड पी0जी0 मैरिड छात्रावास के निर्माण हेतु पुनरीक्षित प्रशासकीय एवं वित्ती य स्वीकृति।
3लोक निर्माण विभाग / लोक निर्माण अनुभाग-944/2018/744/23-9-2018-01अन्य7/2017वित्तींय वर्ष 2018-19 में अनुदान संख्या-58 के अन्तर्गत अनजुड़ी बसावटों की योजनान्तर्गत स्वीकृत 201 चालू कार्यो पर धनराशि आवंटित किये जाने के संबंध में।
4लोक निर्माण विभाग / लोक निर्माण अनुभाग-14147/2018/850/तेईस-14-2018-07आ0बु0वि0नि0/16बुन्देुलखण्डा विकास निधि (राज्यांषश) अनुदान संख्याे-56 के अन्तथर्गत जनपद-जालौन की 02 परियोजनाओं हेतु वित्ती य वर्ष 2018-19 में धनराशि का आवंटन।
5कृषि शिक्षा एवं अनुसंधान विभाग / कृषि शिक्षा एवं अनुसंधान अनुभाग28/2018/257/67-कृशिअ-18-400(3)/17 कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय, कानपुर व इसके अधीन संचालित इटावा प्रांगण व लखीमपुर-खीरी (कैम्पस) में पदों का सृजन किये जाने के संबंध में
6कृषि शिक्षा एवं अनुसंधान विभाग / कृषि शिक्षा एवं अनुसंधान अनुभाग29/2018/1592/67-कृशिअ-18-500(3)/17 कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय, मेरठ के अन्तर्गत संचालित कालेज ऑफ हार्टिकल्चर, कालेज ऑफ पोस्ट हार्वेस्ट टेक्नोलॉली एवं फूड प्रोसेसिंग तथा कालेज ऑफ टेक्नोकलॉजी महाविद्यालयों में पदों का सृजन किये जाने के संबंध में।
7कृषि शिक्षा एवं अनुसंधान विभाग / कृषि शिक्षा एवं अनुसंधान अनुभाग30/2018/1402/67-कृशिअ-18-1500(36)/17 कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय, बांदा के अन्तंर्गत संचालित उद्यान महाविद्यालय एवं वानिकी महाविद्यालय में पदों का सृजन किये जाने के संबंध में।
8न्याय विभाग / न्याय अनु० 9(बजट)81/2018/647 / सात-न्या‍य -9(बजट)-2018-800/(29)/2010 जनपद झॉसी, मथुरा एवं बरेली में जी2 के आधार पर ए0डी0आर0 सेन्टर के निर्माण हेतु पुनरीक्षित मानक लागत के आधार पर अवशेष धनराशि की स्वीकृति के सम्बतन्ध में ।
9कारागार प्रशासन एवं सुधार विभाग / कारागार प्रशासन एवं सुधार अनुभाग-470/2018/835/22-4-18-48(22)/18जिला कारागार, फिरोजाबाद में पम्प हाउस के निर्माण सहित ट्यूबवेल की स्थापना कराने हेतु प्रशासकीय/वित्तीय स्वी‍कृति।
10कृषि शिक्षा एवं अनुसंधान विभाग / कृषि शिक्षा एवं अनुसंधान अनुभाग31/2018/1466/67-कृशिअ-18-200(14)/17 कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय, फैजाबाद के अन्तर्गत संचालित गृह विज्ञान, उद्यान एवं वानिकी, मत्य महाविद्यालय तथा कृषि अभियांत्रिकी महाविद्यालय, अम्बेडकर नगर के संचालन हेतु आवश्यक पदों के सृजन के संबंध में ।
11चिकित्‍सा शिक्षा एवं आयुष विभाग / चिकित्‍सा शिक्षा अनुभाग-1201/2018/2493/71-1-2018-जी-110/2018वित्तीय वर्ष 2018-19 में बाबा राघवदास मेडिकल कालेज, गोरखपुर में इलेक्ट्रिकल सेफ्टी वर्क की प्रशासकीय एवं वित्तीय स्वीकृति।
12न्याय विभाग / न्याय अनु० 9(बजट)82/2018/674 / सात-न्याय -9(बजट)-2018-18(सामान्य)/2009 जनपद न्यायालय फिरोजाबाद में निर्माणाधीन 100 अधिवक्ता चैम्बर के निर्माण कार्य को पूर्ण करने हेतु पुनरीक्षित आगणन के आधार पर अतिरिक्त धनराशि स्वी‍कृति के सम्बन्ध में।
13कारागार प्रशासन एवं सुधार विभाग / कारागार प्रशासन एवं सुधार अनुभाग-354/2018/1419जेएल/22-3-18-800(80)/2017जिला कारागार, आगरा में निरूद्ध बंदी विजयपाल पुत्र श्री रघुनाथ, निवासी-नगला पृथ्वी नाथ, थाना-शाहगंज, जनपद-आगरा, हाल पता-एम0एस0-2, मंगलम स्टेट, दयालबाग, थाना-न्यू आगरा, जनपद-आगरा को पत्नी के उपचार हेतु पैरोल (दण्ड का अस्थाई निलम्बन) की स्वीकृति।
14सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग / सिंचाई एवं जल संसाधन अनुभाग-355/2018/962/18-27-सिं-3भूसन्दर्भ वाद संख्या-46/1978 अनूप चन्द्र जैन बनाम कलेक्टर, आगरा में मा0 जनपद न्यायालय, आगरा द्वारा पारित निर्णय दिनांक 10-10-1983 के विरूद्ध विभाग द्वारा मा0 उच्च न्यायालय, इलाहाबाद में दाखिल अपील संख्या-521/1985 में पारित निर्णय दिनांक 20-11-1996 के अनुपालन में डिक्रीटल धनराशि की स्वीकृति के सम्बन्ध में।
15कृषि विपणन एवं विदेश व्‍यापार विभाग / कृषि विपणन एवं विदेश व्‍यापार अनु-113/2018/संख्या- /1592/80-1-2018-600(17)/2018मेंथा के सम्‍बन्‍ध में।
16नगरीय रोजगार एवं गरीबी उन्‍मूलन विभाग / नगरीय रोजगार एवं गरीबी उन्‍मुलन अनुभाग410/2018/742/69-1-18-12(आसरा-83)/2014शहरी गरीबों के लिये अल्पसंख्यक बाहुल्य क्षेत्रों तथा नगरीय मलिन बस्तियों में ''आसरा योजना''(आवासीय भवन) के अन्तर्गत वित्तीय वर्ष 2018-19 में अनुदान संख्या-83 से जनपद-अलीगढ़ की निकाय-कौडियागंज की अनुसूचित वर्ग के लाभार्थियों के 12 निर्माणाधीन आवासों की 01 परियोजना की वित्तीय स्वीकृति।
17नगरीय रोजगार एवं गरीबी उन्‍मूलन विभाग / नगरीय रोजगार एवं गरीबी उन्‍मुलन अनुभाग411/2018/814/69-1-18-35(आसरा-83)/2013शहरी गरीबों के लिये अल्पसंख्यक बाहुल्य क्षेत्रों तथा नगरीय मलिन बस्तियों में ''आसरा योजना''(आवासीय भवन) के अन्तर्गत वित्तीय वर्ष 2018-19 में अनुदान संख्या-83 से जनपद-शहरी गरीबों के लिये अल्प‍संख्यक बाहुल्य क्षेत्रों तथा नगरीय मलिन बस्तियों में ''आसरा योजना''(आवासीय भवन) के अन्तर्गत वित्तीय वर्ष 2018-19 में अनुदान संख्या-83 से जनपद-लखनऊ की निकाय-लखनऊ (चुन्नू्खेड़ा) की अनुसूचित वर्ग के लाभार्थियों के 122 निर्माणाधीन आवासों की 01 परियोजना की वित्तीय स्वीकृति।
18उद्यान विभाग / उद्यान अनुभाग46/2018/1763/58-2018-157/2018राष्ट्रीय कृषि विकास योजनान्तर्गत वर्ष 2018-19 में एस0एल0एस0सी0 से अनुमोदित 30-नॉन एन0एच0एम0 जनपदों की औद्यानिक विकास परियोजनान्तर्गत कार्यक्रमों के क्रियान्वयन हेतु स्वीकृत धनराशि रू0-1250.84 लाख की प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान किये जाने के सम्बन्ध में।
19लोक निर्माण विभाग / लोक निर्माण अनुभाग-79/2018/240रिट/23-7-18-708/16मोटर वाहन दुर्घटना प्रतिकरवाद सं0- 431/2012 में मोटरवाहन दुर्घटना प्रतिकर न्यायाधिकरण/अपर जिला जज, लखनऊ के विरूद्ध मा0 उच्च0 न्यायालय, लखनऊ खण्डपीठ, लखनऊ में दाखिल एफ0ए0एफ0ओ0-901/2016 उ0प्र0राज्य बनाम श्रीमती रामकली एवं अन्य के संबंध में।
20आवास विभाग / आवास एवं शहरी नियोजन अनुभाग-530/2018/1405/आठ-5-18-05टी/2018श्री सुबोध कुमार राय, अधीक्षण अभियन्‍ता का स्‍थानान्‍तरण।
21श्रम विभाग / श्रम अनुभाग- 420/2018/24/36-4-2018-38/2014श्रमायुक्‍त संगठन के कार्यरत/सेवा‍निव़त्‍त अपर/उप/सहायक श्रमायुक्‍त को ए0सी0पी0 का लाभ दिए जाने के संबंध में।
22लोक निर्माण विभाग / लोक निर्माण अनुभाग-945/2018/आ0-21/23-9-2018-01एस0सी0पी0/2018वर्ष 2018-19 में दो लेन या उससे अधिक चौड़ाई के मार्गो के दोनों ओर 05 कि0मी0 की परिधि के अन्द र स्थित वर्ष 2001 की जनगणना के आधार पर 250 या उससे अधिक आबादी की बसावटों, को जोड़ने हेतु अनुदान संख्या -83 के अन्त़र्गत नव निर्माण कार्यो की प्रशासकीय एवं वित्तीय स्वीकृति ।
23सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग / सिंचाई एवं जल संसाधन अनुभाग-4160/2018/1865/18-27-सिं0-4शुद्धिपत्र शासनादेश संख्या-157/2018/1671/18-27-सिं0-4-56(डब्‍ल्‍यू)परि0/08, दिनांक, 04 जुलाई, 2018
24नगरीय रोजगार एवं गरीबी उन्‍मूलन विभाग / नगरीय रोजगार एवं गरीबी उन्‍मुलन अनुभाग412/2018/922/69-1-18-31(आसरा-83)/2013शहरी गरीबों के लिये अल्पसंख्यक बाहुल्य क्षेत्रों तथा नगरीय मलिन बस्तियों में ''आसरा योजना''(आवासीय भवन) के अन्तर्गत वित्तीय वर्ष 2018-19 में अनुदान संख्या-83 से जनपद-मुरादाबाद की निकाय-मुरादाबाद (मो0 पंडित नगला) की अनुसूचित वर्ग के लाभार्थियों के 21 निर्माणाधीन आवासों की 01 परियोजना की वित्तीय स्वीकृति।
25चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ विभाग / चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ अनु-113/2018/905/पांच-1-2018-5(36)/2017 उ0प्र0 मेडिकल सप्लाईज कार्पोरेशन (यू0पी0एम0एस0सी0) निदेशक मण्डल के पुनर्गठन के संबंध में।
26औद्योगिक विकास विभाग / औद्योगिक विकास अनुभाग-626/2018/उत्तधर प्रदेश वेयरहाउसिंग तथा लॉजिस्टिक्सि नीति-2018'' के क्उत्तधर प्रदेश वेयरहाउसिंग तथा लॉजिस्टिक्सि नीति-2018'' के क्रियान्व यन सम्बतन्धीप मार्गदर्शी सिद्धान्तत/नियमावली
27लोक निर्माण विभाग / लोक निर्माण अनुभाग-14148/2018/427/तेईस-14-2018-11आ0बु0वि0नि0/16बुन्दे लखण्डा विकास निधि (राज्यांेश) अनुदान संख्यान-56 के अन्तथर्गत जनपद-जालौन की 01 परियोजना हेतु वित्तीिय वर्ष 2018-19 में धनराशि का आवंटन।
28दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग / दिव्यांगजन सशक्तीकरण अनुभाग 114/2018/688 /65-1 -2018दिव्यां गजन सशक्ती करण विभाग के अन्त र्गत संयुक्तक निदेशक का 01 पद प्रतिनियुक्ति

You are getting this email as you have subscribed to 'U.P. Government Shasanadesh Summary Service'.If you want to stop recieving this email,please click the following link to unsubscribe. http://shasanadesh.up.nic.in/deactivation.aspx
 
I.T. Solution provided by: National Informatics Centre (NIC) U.P.
 
--Secretariat Administration Department, U.P.Govt.
 
 
Note:-This is a system generated mail.Please do not reply.

No comments:

Post a Comment