Wednesday, 18 July 2018

Intimation about Shasanadesh issued from 17 Jul 2018 (7.01 P.M.) to 18 Jul 2018 (7.00 P.M.)

Dear Madam/Sir,
            Please find below the details of the GO's issued online by Uttar Pradesh Govt. Shasanadesh Website for All Department(समस्त श्रेणी) from 17 Jul 2018 (7.01 P.M.) to 18 Jul 2018 (7.00 P.M.)
Please click on 'शासनादेश संख्या' to view Shasanadesh
शासनादेशों की सूची
क्र.विभाग/अनुभागशासनादेश संख्याविषय
1कारागार प्रशासन एवं सुधार विभाग / कारागार प्रशासन एवं सुधार अनुभाग-472/2018/868/22-4-18-48(26)/18जिला कारागार, लखनऊ, रायबरेली एवं प्रतापगढ़ में ट्यूबवेल की स्थापना कराने हेतु प्रशासकीय/वित्तीय स्वीकृति।
2कारागार प्रशासन एवं सुधार विभाग / कारागार प्रशासन एवं सुधार अनुभाग-473/2018/836/22-4-18-48(21)/18जिला कारागार, मथुरा के अस्पताल अहाते में 05 एकल कक्ष के निर्माण एवं 09 बैरकों की छत पर एस्बेस्टस के स्थान पर आर0सी0 स्लैब डालने के कार्य हेतु प्रशासकीय/ वित्तीय स्वीकृति।
3चिकित्‍सा शिक्षा एवं आयुष विभाग / चिकित्‍सा शिक्षा अनुभाग-1206/2018/2540/71-1-2018-जी-403/2013वित्तीय वर्ष 2018-19 में बी0आर0डी0 मेडिकल कालेज, गोरखपुर में 100 सीटेड गर्ल्स स्नातकोत्तर छात्रावास के निर्माण हेतु धनराशि स्वीकृत किए जाने के संबंध में।
4कारागार प्रशासन एवं सुधार विभाग / कारागार प्रशासन एवं सुधार अनुभाग-474/2018/833/22-4-18-48(23)/18जिला कारागार, आगरा में जीर्णशीर्ण सर्किलवाल का पुनर्निर्माण कराने हेतु प्रशासकीय/ वित्तीय स्वीकृति।
5लोक निर्माण विभाग / लोक निर्माण अनुभाग-830/2018/1528/23-8-2018-38(पी0डब्‍ल्‍यू0)अधि/18नव पदोन्‍नत अधिशासी अभियन्‍ता की पदोन्‍नति।
6लोक निर्माण विभाग / लोक निर्माण अनुभाग-832/2018/1528/23-8-2018-38(पी0डब्‍ल्‍यू0)अधि/18नव पदोन्‍नत अधिशासी अभियन्‍ताओं की तैनाती।
7लोक निर्माण विभाग / लोक निर्माण अनुभाग-833/2018/1529/23-8-2018-37(पी0डब्‍ल्‍यू0)अधि/18अधिशासी अभियन्‍ता(वि0/यां0) का स्‍थानान्‍तरण।
8लोक निर्माण विभाग / लोक निर्माण अनुभाग-834/2018/1530/23-8-2018-37(पी0डब्‍ल्‍यू0)अधि/18नव पदोन्नत अधिशासी अभियन्ता् (‍वि0/यां0) की तैनाती।
9लोक निर्माण विभाग / लोक निर्माण अनुभाग-835/2018/1402 /23-8-2018-38(पी0डब्‍ल्‍यू0)अधि/18श्री अरविन्‍द कुमार जैन, अधि0अभि0 का स्‍थानान्‍तरण।
10लोक निर्माण विभाग / लोक निर्माण अनुभाग-836/2018/1403/23-8-2018-38(पी0डब्‍ल्‍यू0)अधि/18श्री जीतेन्‍द्र पाल सिंह, अधि0अभि0 (सिविल) का स्‍थानान्‍तरण।
11लोक निर्माण विभाग / लोक निर्माण अनुभाग-837/2018/1404 /23-8-2018-38(पी0डब्‍ल्‍यू0)अधि/18श्री अनुराग अस्थाना, अधिशासी अभियन्ता( (‍सिविल) काास्‍थानान्‍तरण।
12लोक निर्माण विभाग / लोक निर्माण अनुभाग-838/2018/1405 /23-8-2018-38(पी0डब्‍ल्‍यू0)अधि/18श्री सुधीर कुमार, अधिशासी अभियन्ता (‍सिविल) का स्‍थानान्‍तरण।
13लोक निर्माण विभाग / लोक निर्माण अनुभाग-839/2018/1406 /23-8-2018-38(पी0डब्‍ल्‍यू0)अधि/18श्री तारा चन्द्र दोहरे, अधिशासी अभियन्ता( (‍सिविल) का स्‍थानान्‍तरण।
14लोक निर्माण विभाग / लोक निर्माण अनुभाग-840/2018/1407 /23-8-2018-38(पी0डब्‍ल्‍यू0)अधि/18श्री अरविन्द कुमार, अधिशासी अभियन्ता( (‍सिविल) का स्‍थानान्‍तरण।
15कारागार प्रशासन एवं सुधार विभाग / कारागार प्रशासन एवं सुधार अनुभाग-475/2018/834/22-4-18-48(10)/18जिला कारागार, फिरोजाबाद में मल्टीपरपज हाल का निर्माण एवं कैम्पस बाउण्ड्रीवाल के निर्माण हेतु प्रशासकीय/ वित्तीय स्वीकृति।
16लोक निर्माण विभाग / लोक निर्माण अनुभाग-14152/2018/891/23-14-2018-07आ0पू0वि0नि0/16पूर्वान्चजल विकास निधि (राज्यांाश) अनुदान संख्याि-56 के अन्तभर्गत जनपद-गाजीपुर की 01 परियोजना के क्रियान्वोयन हेतु वित्तीडय वर्ष 2018-19 में अवशेष धनराशि का आवंटन।
17लोक निर्माण विभाग / लोक निर्माण अनुभाग-14153/2018/892/23-14-2018-05आ0/14पूर्वान्चजल विकास निधि (राज्यां्श) अनुदान संख्यान-56 के अन्तभर्गत जनपद-गाजीपुर की 01 परियोजना के क्रियान्वोयन हेतु वित्तीडय वर्ष 2018-19 में अवशेष धनराशि का आवंटन।
18लोक निर्माण विभाग / लोक निर्माण अनुभाग-14154/2018/893/23-14-2018-159आ0/2012पूर्वान्चजल विकास निधि (राज्यांाश) अनुदान संख्यान-56 के अन्तभर्गत जनपद-गाजीपुर की 01 परियोजना के क्रियान्वोयन हेतु वित्तीडय वर्ष 2018-19 में अवशेष धनराशि का आवंटन।
19चिकित्‍सा शिक्षा एवं आयुष विभाग / चिकित्‍सा शिक्षा अनुभाग-1207/2018/2541/71-1-2018-जी0-195/2015टी0सी0 राजकीय मेडिकल कालेज, जालौन, बॉदा, अम्बेडकरनगर एवं आजमगढ. में विभिन्न विशिष्टमताओं में रिक्त चिकित्सा शिक्षको के पदों पर संविदा के आधार पर नियुक्ति किये जाने के संबंध में ।
20ग्राम्य विकास विभाग / ग्रा०वि०अनु०-563/2018/2553 /अड्तीस-5-2018वित्‍तीय वर्ष 2018-19 में राष्ट्रीय ग्रामीण पेयजल कार्यक्रम के अन्तर्गत रिम्बीर्समेन्ट मोड पर विभिन्न मदों में धनराशि अवमुक्त किये जाने के सम्बनन्ध में
21लोक निर्माण विभाग / लोक निर्माण अनुभाग-14155/2018/894/23-14-2018-32आ0पू0वि0नि0/16पूर्वान्चवल विकास निधि (राज्यांरश) अनुदान संख्याि-56 के अन्ततर्गत जनपद-गाजीपुर की 01 परियोजना के क्रियान्वोयन हेतु वित्तीॅय वर्ष 2018-19 में अवशेष धनराशि का आवंटन।
22खाद्य एवम् रसद विभाग / खाद्य एवम् रसद अनुभाग 326/2018/ 494/29-3-2018-ब 710/17 अनुदान सं0-21 के अन्तर्गत लेखाशीर्षक 4408-खाद्य भण्डारण तथा भाण्डा्गार पर पूंजीगत परिव्यय-01-खाद्य-101-अधिप्राप्ति तथा पूर्ति-01-केन्द्रि द्वारा पुरोनिधानित योजनाएं-0101-सार्वजनिक वितरण प्रणाली का कम्‍प्‍यूटरीकरण-(के0 50/रा0 50-के0 रा0)-46 कम्‍प्‍यूटर हार्डवेयर/ साफ्टवेयर का क्रय मद में पुनर्विनियोग के संबंध में।
23ग्राम्य विकास विभाग / ग्रा०वि०अनु०-564/2018/2554 /अड्तीस-5-2018वित्तीय वर्ष 2018-19 में राष्ट्रीय ग्रामीण पेयजल कार्यक्रम के अन्तर्गत रिम्बीर्समेन्टस मोड पर विभिन्न मदों में धनराशि अवमुक्त किये जाने के सम्बनन्ध में।
24अल्‍पसंख्‍यक कल्‍याण विभाग / अल्पसंख्यक कल्याण अनुभाग-435/2018/47/52-4-2018-01(121)2013मल्‍टी सेक्‍टोरल डेवलपमेण्‍ट प्रोग्राम के अन्‍तर्गत जनपद- बरेली के विकास खण्‍ड-शेरगढ़ के मदनापुर एवं दुनका, विकास खण्‍ड-भितरीचैनपुर के परसौना में तथा विकास खण्‍ड-भोजीपुरा के पचदौरा कला में ओवरहेड वाटर टैंक, जनपद- बुलन्‍दशहर के विकास खण्‍ड-बुलन्‍दशहर के हाजीपुर भटोरा में पेयजल आपूर्ति योजना एवं जनपद- शामली के विकास खण्‍ड-कैराना के अकबरपुर सुन्‍हैटी में पाइप पेयजल आपूर्ति योजना हेतु केन्‍द्रांश की द्वितीय किश्‍त एवं उसके सापेक्ष बनने वाले राज्‍यांश की धनराशि अवमुक्‍त करने के सम्‍बन्‍ध में।
25लोक निर्माण विभाग / लोक निर्माण अनुभाग-1054/2018/1131/23-10-18-15(सेतु)/2018वित्तीकय वर्ष 2018-19 में राज्य योजना (सामान्य) के अंतर्गत जनपद बलिया में अठिलापुरा एवं खरूआंव के बीच बसनही नाले पर पुलिया एवं एप्रोच मार्ग का निर्माण कार्य हेतु प्रशासकीय एवं वित्तीय स्वीकृति ।
26लोक निर्माण विभाग / लोक निर्माण अनुभाग-14156/2018/890/23-14-2018-53आ0पू0वि0नि0/12पूर्वान्चजल विकास निधि (राज्यांाश) अनुदान संख्याि-56 के अन्तभर्गत जनपद-गाजीपुर की 01 परियोजना के क्रियान्वोयन हेतु वित्तीडय वर्ष 2018-19 में अवशेष धनराशि का आवंटन।
27ग्रामीण अभियन्‍त्रण विभाग / ग्रामीण अभियन्‍त्रण अनुभाग-161/2018/2614/92-1-2018श्री नूर आलम, सहायक अभियंता, ग्रामीण अभियंत्रण विभाग, पी0आई0यू0-जौनपुर काेे स्‍थानांतरण करते हुए ग्रामीण अभियंत्रण विभाग प्रखण्ड-सोनभद्र में तैनात करने के सम्‍बन्‍ध में ।
28वित्‍त विभाग / वित्‍त (आय-व्‍ययक) अनुभाग-213/2018/बी-2-892 /दस-2018-आर-2/2016वित्तीय वर्ष 2018-2019 के प्रथम त्रैमास के प्राप्ति एवं व्यय के आँकड़ों के लेखा मिलान के सम्बन्ध में।
29वित्‍त विभाग / वित्‍त (सामान्‍य) अनुभाग-13/2018/जी-1-102/दस-2018-226-2008वेतन समिति (2016) की संस्तुतियों पर लिये गये शासन के निर्णय के अनुसार मकान किराया भत्ता की दरों में संशोधन।
30पंचायतीराज विभाग / पंचायतीराज अनुभाग-357/2018/2420/33-3-2018-114/2012वेक्टर जनित रोगों विशेष कर ए0र्इ0एस0/जे0र्इ0 के रोकथाम एवं बचाव के संबंध में सम्पन्न बैठक के कार्यवृत्त पर कार्यवाही के सम्बन्ध में।
31खादी एवं ग्रामोद्योग विभाग / खादी एवं ग्रामोद्योग अनुभाग-235/2018/612/59-2-2018-24(खा)/2009वित्तीय वर्ष 2018-19 में अनुदान संख्या-83 के अन्तर्गत विपणन विकास सहायता कार्यक्रम योजना (एस0सी0एस0पी0) के संचालन हेतु प्राविधानित धनराशि की वित्तीय स्वीकृति निर्गत करने के सम्बन्ध में।
32खाद्य एवम् रसद विभाग / खाद्य एवम् रसद अनुभाग 327/2018/493/29-3-2018-ब 710/17 अनुदान सं0-21 के अन्तर्गत लेखाशीर्षक 4408-खाद्य भण्डा्रण तथा भाण्डागार पर पूंजीगत परिव्यय -01-खाद्य-800-अन्य‍ व्यय-03-खाण्डसारी शक्कर योजना-43-सामग्री एवं सम्पूर्ति मद में पुनर्विनियोग के संबंध में।
33एन.आर.आई विभाग / एन.आर.आई अनुभाग33/2018/210/93-18पन्द्रहवें प्रवासी भारतीय दिवस/कुम्भ मेला भ्रमण के आयोजन के कार्यान्वयन हेतु विभिन्न स्तर पर गठित समिति / उप समितियां के सम्बन्ध में (संशोधन)
34एन.आर.आई विभाग / एन.आर.आई अनुभाग34/2018/211/93-18पन्द्रहवें प्रवासी भारतीय दिवस/कुम्भ मेला भ्रमण के आयोजन के कार्यान्वयन हेतु विभिन्न स्तर पर गठित समिति / उप समितियां के सम्बन्ध में (संशोधन)
35एन.आर.आई विभाग / एन.आर.आई अनुभाग35/2018/212/93-18पन्द्रहवें प्रवासी भारतीय दिवस/कुम्भ मेला भ्रमण के आयोजन के कार्यान्वयन हेतु विभिन्न स्तर पर गठित समिति / उप समितियां के सम्बन्ध में (संशोधन)
36एन.आर.आई विभाग / एन.आर.आई अनुभाग36/2018/213/93-18पन्द्रहवें प्रवासी भारतीय दिवस/कुम्भ मेला भ्रमण के आयोजन के कार्यान्वयन हेतु विभिन्न स्तर पर गठित समिति / उप समितियां के सम्बन्ध में (संशोधन)
37एन.आर.आई विभाग / एन.आर.आई अनुभाग37/2018/214/93-18पन्द्रहवें प्रवासी भारतीय दिवस/कुम्भ मेला भ्रमण के आयोजन के कार्यान्वयन हेतु विभिन्न स्तर पर गठित समिति / उप समितियां के सम्बन्ध में (संशोधन)
38एन.आर.आई विभाग / एन.आर.आई अनुभाग38/2018/215/93-18पन्द्रहवें प्रवासी भारतीय दिवस/कुम्भ मेला भ्रमण के आयोजन के कार्यान्वयन हेतु विभिन्न स्तर पर गठित समिति / उप समितियां के सम्बन्ध में (संशोधन)
39एन.आर.आई विभाग / एन.आर.आई अनुभाग39/2018/216/93-18-पन्द्रहवें प्रवासी भारतीय दिवस/कुम्भ मेला भ्रमण के आयोजन के कार्यान्वयन हेतु विभिन्न स्तर पर गठित समिति / उप समितियां के सम्बन्ध में (संशोधन)
40एन.आर.आई विभाग / एन.आर.आई अनुभाग40/2018/218/93-18पन्द्रहवें प्रवासी भारतीय दिवस/कुम्भ मेला भ्रमण के आयोजन के कार्यान्वयन हेतु विभिन्न स्तर पर गठित समिति / उप समितियां के सम्बन्ध में (संशोधन)
41उद्यान विभाग / खाद्य प्रसंस्करण अनुभाग2/2018/103/58-2-2018वित्तीय वर्ष 2017-18 के लिए अनुदान संख्या-10 के अन्‍तर्गत राजकीय खाद्य प्रसंस्‍करण एवं प्रौद्योगिकी संस्थांन की योजना में गत वर्षों के लम्बित दायित्वों एवं वर्ष 2017-18 के लिए अतिरिक्त आवश्यकता हेतु धनराशि रू0-64.22 लाख की व्य्वस्थां पुर्नविनियोग के माध्यम से कराये जाने के संबंध में।
42लोक निर्माण विभाग / लोक निर्माण अनुभाग-841/2018/1408 /23-8-2018-38(पी0डब्‍ल्‍यू0)अधि/18श्री वीरेन्द्र कुमार, अधिशासी अभियन्ता( (‍सिविल) का स्‍थानान्‍तरण।
43श्रम विभाग / श्रम अनुभाग- 228/2018/1171/छत्‍तीस-2-18श्रम न्‍यायालय गाजियाबाद (2) मेें पीठासीन अधिकारी के पद पर तैनाती किये जाने के संबंध में।
44दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग / दिव्यांगजन सशक्तीकरण अनुभाग 115/2018/729 /65-1 -2018- 247/2017श्री अमित कुमार सिंह को संयुक्त निदेशक, दिव्यांचगजन सशक्ती करण विभाग के पद पर नियुक्तिकेसंबंधमें।
45संस्‍थागत वित्‍त कर एवं निबन्‍धन विभाग / संस्‍थागत वित्‍त कर एवं निबन्‍धन अनु-1110/2018/सं0वि0क0नि0-1-968/11-2018-25/2003असिस्टेन्ट कमिश्नर संवर्ग के अधिकारियों को 02 वर्ष की परिवीक्षा अवधि संतोषजनक रुप से पूर्ण करने के फलस्वरुप इनके स्थायीकरण के सम्बन्ध में।
46नियुक्ति विभाग / नियुक्ति अनुभाग-412/2018/778/दो-4-2018-32(1)/2016 उ0प्र0 न्‍यायिक सेवा सिविल जज (जूनियर डिवीजन)परीक्षा, 2016 के आधार पर चयनित अभ्‍यर्थियों की नियुक्ति के सम्‍बन्‍ध में।
47खाद्य एवम् रसद विभाग / खाद्य एवम् रसद अनुभाग 110/2018/रा-484/29-1-2018-59विविध/12सम्‍भागीय खाद्य विपणन अधिकारियों को वित्‍तीय स्‍तरोन्‍नयन की स्‍वीकृति।
48अल्‍पसंख्‍यक कल्‍याण विभाग / अल्पसंख्यक कल्याण अनुभाग-436/2018/36 /52-4-2018-पी0-23(एम०एस०डी०पी०)/18मल्‍टी सेक्‍टोरल डेवलपमेण्‍ट प्रोग्राम के अन्‍तर्गत जनपद-हापुड़ के वि0ख0-हापुड़ एवं वि0ख0-धौलाना में, जनपद-बुलन्‍दशहर के वि0ख0-बुलन्‍दशहर में, जनपद-बागपत के वि0ख0-छपरौली में, जनपद-आजमगढ़ के वि0ख0-सठियांव में, जनपद-बस्‍ती के वि0ख0-रामनगर में, जनपद-गाजियाबाद के राजापुर में, जनपद-सम्‍भल के वि0ख0- सम्‍भल एवं वि0ख0-असमौली में पेयजल आपूर्ति योजना हेतु केन्‍द्रांश की प्रथम किश्‍त एवं उसके सापेक्ष बनने वाले राज्‍यांश की धनराशि अवमुक्‍त करने के सम्‍बन्‍ध में।
49संस्‍थागत वित्‍त कर एवं निबन्‍धन विभाग / संस्‍थागत वित्‍त कर एवं निबन्‍धन अनु-433/2018/क0नि0-4-799 /11-2018-30(15)/17श्री राजेश कुमार जैन, एडीश्नल कमिश्नर ग्रेड-1, वाणिज्य कर की सदस्य (विभागीय), वाणिज्य कर अधिकरण के पद पर पदोन्नति एवं तैनाती के सम्बन्ध में
50एन.आर.आई विभाग / एन.आर.आई अनुभाग41/2018/219/93-18पन्द्रहवें प्रवासी भारतीय दिवस/कुम्भ मेला भ्रमण के आयोजन के कार्यान्वयन हेतु विभिन्न स्तर पर गठित "कार्यकारी समिति" (संशोधन)
51वित्‍त विभाग / वित्‍त (सामान्‍य) अनुभाग-14/2018/जी-1-103 /दस-2018-227/2008वेतन समिति (2018) की संस्तुतियों पर लिये गये शासन के निर्णय के अनुसार नगर प्रतिकर भत्ता की दरों में संशोधन।

You are getting this email as you have subscribed to 'U.P. Government Shasanadesh Summary Service'.If you want to stop recieving this email,please click the following link to unsubscribe. http://shasanadesh.up.nic.in/deactivation.aspx
 
I.T. Solution provided by: National Informatics Centre (NIC) U.P.
 
--Secretariat Administration Department, U.P.Govt.
 
 
Note:-This is a system generated mail.Please do not reply.

No comments:

Post a Comment