Thursday, 26 July 2018

Intimation about Shasanadesh issued from 25 Jul 2018 (7.01 P.M.) to 26 Jul 2018 (7.00 P.M.)

Dear Madam/Sir,
            Please find below the details of the GO's issued online by Uttar Pradesh Govt. Shasanadesh Website for All Department(समस्त श्रेणी) from 25 Jul 2018 (7.01 P.M.) to 26 Jul 2018 (7.00 P.M.)
Please click on 'शासनादेश संख्या' to view Shasanadesh
शासनादेशों की सूची
क्र.विभाग/अनुभागशासनादेश संख्याविषय
1वन विभाग / वन अनुभाग- 1185/2018/1543 /14-।-2018-30(8)/2018 श्री तौफीक अहमद, नव प्रोन्नत सहायक वन संरक्षक के स्‍थानान्‍तरण के सम्‍बन्‍ध में।
2वन विभाग / वन अनुभाग- 1186/2018/1544 /14-।-2018-30(8)/2018श्री रामानुज त्रिपाठी , नव प्रोन्नत सहायक वन संरक्षक के स्‍थानान्‍तरण के सम्‍बन्‍ध में।
3वन विभाग / वन अनुभाग- 1187/2018/1545 /14-।-2018-30(8)/2018 श्री रविशंकर शुक्‍ल , नव प्रोन्नत सहायक वन संरक्षक के स्‍थानान्‍तरण के सम्‍बन्‍ध में।
4वन विभाग / वन अनुभाग- 1188/2018/1546 /14-।-2018-30(8)/2018 श्री अक्षयवर सिंह , नव प्रोन्नत सहायक वन संरक्षक के स्‍थानान्‍तरण के सम्‍बन्‍ध में।
5वन विभाग / वन अनुभाग- 1189/2018/1547 /14-।-2018-30(8)/2018 श्री अरूण कुमार मिश्र , नव प्रोन्नत सहायक वन संरक्षक के स्‍थानान्‍तरण के सम्‍बन्‍ध में।
6वन विभाग / वन अनुभाग- 1190/2018/1548/14-।-2018-30(8)/2018 श्री अबू अरशद खां, नव प्रोन्नत सहायक वन संरक्षक के स्‍थानान्‍तरण के सम्‍बन्‍ध में।
7वन विभाग / वन अनुभाग- 1191/2018/1549 /14-।-2018-30(8)/2018 श्री पंकज कुमार शुक्ला , नव प्रोन्नत सहायक वन संरक्षक के स्‍थानान्‍तरण के सम्‍बन्‍ध में।
8वन विभाग / वन अनुभाग- 48/2018/संख्या - 1810 /चौदह-4-2017-18(बजट)/2017 वित्तीय वर्ष 2018-19 में 'हरित पट्टी विकास' योजनानतर्गत प्राविधानित धनराश्िा रू0 171.06 लाख के सापेक्ष धनराश्िा रू0 98.53 लाख की स्वीकृति के संबंध में।
9वन विभाग / वन अनुभाग- 1192/2018/1550 /14-।-2018-30(8)/2018 श्री संजय शर्मा, नव प्रोन्नत सहायक वन संरक्षक के स्‍थानान्‍तरण के सम्‍बन्‍ध में।
10सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग / सिंचाई एवं जल संसाधन अनुभाग-4166/2018/1774/17-27-सिंकार्यालय ज्ञाप- नदी पुनर्जीवन एवं संरक्षण सेल के गठन के सम्‍बन्‍ध में।
11सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग / सिंचाई एवं जल संसाधन अनुभाग-4167/2018/1442/18-27-सिं0-4जनपद सिद्धार्थनगर में सेमरा नहर के किमी0 0.000 से 2.600 के मध्य पुनरोद्धार एवं सेमरा सागर बांध के किमी0 0.000 से 1.500 के मध्य सुदृढ़ीकरण की परियोजना हेतु प्रशासकीय एवं वित्तीय स्वीकृति।
12सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग / सिंचाई एवं जल संसाधन अनुभाग-4168/2018/1720/18-27-सिं-4नियामक आयोग के अध्यक्ष की नियुक्ति की अधिसूचना के सम्बन्ध में।
13संस्‍थागत वित्‍त कर एवं निबन्‍धन विभाग / संस्‍थागत वित्‍त कर एवं निबन्‍धन अनु-1111/2018/सं0-सं0वि0क0नि0-1-824/11-2018-90/2016टी0सी0ए0सी0पी0 से संबंधित स्क्रीनिंग कमेटी के गठन के संबंध में।
14सूचना एवं प्रौद्योगिकी विभाग / आई0टी0 एवं इलेक्ट्रोनिक्स अनुभाग 210/2018/489/78-2-2018-42आई.टी./2017टीसीउत्तर प्रदेश शासन के शासकीय विभागों में ई-टेण्डरिंग प्रणाली
15खेल विभाग / खेल अनुभाग12/2018/963/बयालिस-2018वीर बहादुर सिंह स्‍पोर्टस कालेज, गोरखपुर में मिटृटी भराई के कार्य के सम्‍बन्‍ध में।
16खेल विभाग / खेल अनुभाग13/2018/1159/बयालिस-2018वीर बहादुर सिंह स्पोर्टस कालेज, गोरखपुर में मल्टीजिम भवन के निर्माण के सम्बबन्ध में।
17खेल विभाग / खेल अनुभाग14/2018/958/बयालिस-2018चौक स्टेडियम लखनऊ में बाउण्ड्रीवाल के निर्माण के सम्बन्ध में।
18खेल विभाग / खेल अनुभाग15/2018/1158/बयालिस-2018वीर बहादुर सिंह स्पोर्टस कालेज, गोरखपुर में मेस एवं डायनिंग हाल के निर्माण के सम्बन्ध में।
19खेल विभाग / खेल अनुभाग16/2018/962/बयालिस-2018वीर बहादुर सिंह स्पोर्टस कालेज, गोरखपुर में आर0सी0सी0 रोड के निर्माण के सम्बन्धे में।
20नगरीय रोजगार एवं गरीबी उन्‍मूलन विभाग / नगरीय रोजगार एवं गरीबी उन्‍मुलन अनुभाग421/2018/914/69-1-18-04(आसरा-83)/2014शहरी गरीबों के लिये अल्प‍संख्यक बाहुल्य क्षेत्रों तथा नगरीय मलिन बस्तियों में ''आसरा योजना''(आवासीय भवन) के अन्तर्गत वित्तीय वर्ष 2018-19 में अनुदान संख्या-83 से जनपद-जालौन की निकाय-जालौन की अनुसूचित वर्ग के लाभार्थियों के 26 आवासों की 01 परियोजना हेतु मूल्यवृद्धि की धनराशि की वित्तीय स्वीकृति।
21नगरीय रोजगार एवं गरीबी उन्‍मूलन विभाग / नगरीय रोजगार एवं गरीबी उन्‍मुलन अनुभाग437/2018/426/69-1-18-4(आसरा-37)/2014शहरी गरीबों के लिये अल्पसंख्यक बाहुल्य क्षेत्रों तथा नगरीय मलिन बस्तियों में ''आसरा योजना''(आवासीय भवन) के अन्तर्गत वित्तीय वर्ष 2018-19 में अनुदान संख्या-37 से जनपद-झांसी की निकाय-गुरसहायगंज की सामान्य वर्ग के लाभार्थियों के 282 आवासों की 01 परियोजना की वित्तीय स्वीकृति।
22नगरीय रोजगार एवं गरीबी उन्‍मूलन विभाग / नगरीय रोजगार एवं गरीबी उन्‍मुलन अनुभाग439/2018/845/69-1-18-121(मु0अ0-37)/2018वित्तीय वर्ष 2018-19 में अनुदान संख्या-37 में मुख्यमंत्री नगरीय अल्प विकसित व मलिन बस्ती विकास योजनान्तर्गत जनपद-महराजगंज की 01 परियोजना की वित्तीय स्वीकृति।
23व्‍यवसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास विभाग / व्‍यवसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास अनुभाग99/2018/2454/89-व्या0शि0एवं कौ0वि0वि0-2018प्रदेश के निजी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों में प्रवेश लेने वाले छात्रों के शुल्क का नियतन एवं प्रवेश प्रक्रिया के संबंध में।
24संस्‍थागत वित्‍त कर एवं निबन्‍धन विभाग / संस्‍थागत वित्‍त कर एवं निबन्‍धन अनु-1112/2018/सं0-सं0वि0क0नि0-1-825/11-2018-90/2016टी0सी0ए0सी0पी0 से संबंधित स्क्रीनिंग कमेटी के गठन के संबंध में।
25सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग / सिंचाई एवं जल संसाधन अनुभाग-4169/2018/1446/18-27-सिं0-4जनपद सिद्धार्थनगर में अलीदापुर पश्चिमी नहर के किमी0 0.000 से 13.200 के मध्य पुनरोद्धार की परियोजना हेतु प्रशासकीय एवं वित्तीय स्वीकृति।
26महिला एवं बाल विकास विभाग / महिला एवं बाल विकास अनुभाग 31/2018/1269/60-3-2018मा0 उच्‍चतम न्‍यायालय द्वारा डब्‍ल्‍यू0पी0 रिट पिटीशन संख्‍या-659/2007 इनवायरमेंट एण्‍ड कन्‍ज्‍यूमर प्रोटेक्‍श्‍ान फाउण्‍डेशन बनाम यूनियन आफ इंडिया में पारित आदेश के क्म में पुष्‍प अवशष्टि परियोजना सहित विभागीय योजनाओं के बारे में सूचना उपलब्‍ध कराने के संबंध में के संबंध में
27नगरीय रोजगार एवं गरीबी उन्‍मूलन विभाग / नगरीय रोजगार एवं गरीबी उन्‍मुलन अनुभाग440/2018/579/69-1-18-84(मु0अ0-37)/2018 वित्तीय वर्ष 2018-19 में अनुदान संख्या-37 में मुख्यमंत्री नगरीय अल्प विकसित व मलिन बस्ती विकास योजनान्तर्गत जनपद-महराजगंज की 14 परियोजनाओं की वित्तीय स्वीकृति।
28लोक निर्माण विभाग / लोक निर्माण अनुभाग-11150/2018/163(1)/23-11-2018वित्तीय वर्ष 2018-19 में जिला मुख्यालय को 04 लेन से जोड़े जाने हेतु स्वीकृत कार्यो के सापेक्ष धनावंटन।
29वन विभाग / वन अनुभाग- 49/2018/संख्यास-1123/चौदह-4-2018-500(22)/2015 वित्तीय वर्ष 2018-19 में 'ईको पर्यटन का विकास' योजनान्तर्गत आय-व्ययक प्राविधानित धनराश्िा रू0 10.29 लाख के सापेक्ष रू0 10.00 लाख की स्वीकृति।
30ग्राम्य विकास विभाग / ग्रा०वि०अनु०-233/2018/सा0-485/38-2-2018-31बी/2017 जनपद-अलीगढ़ के विकास खण्डस खैर परिसर में स्थित बहुमंजिला आवासीय भवनों के लिए आने-जाने वाले रास्तों को सीमेन्टेड व पटरियों को इण्टरलाकिंग कराने हेतु प्रशासकीय एवं वित्तीय स्वी‍कृति।
31खेल विभाग / खेल अनुभाग17/2018/1259/बयालिस-2018म्योहाल इलाहाबाद के मुख्य भवन के जीर्णोंद्धार के सम्बन्धि में।
32खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग / खाद्य एवं औषधि प्रशासन अनुभाग36/2018/1556/अटठासी-18-14खा0/11प्रयोगशाला संवर्ग के अधिकारियों/कर्मचारियों की वार्षिक गोपनीय प्रविष्टियॉं अंकित किये जाने के सम्बन्ध में।
33परिवहन विभाग / परिवहन अनुभाग 26/2018/644/तीस-2-2018-03(66)/2003उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम में मृतक आश्रितों के सेवायोजन पर लगे प्रतिबन्ध को शिथिल करते हुए 587 मृतक आश्रितों की नियुक्ति की अनुमति प्रदान करने के सम्बन्‍ध में।

You are getting this email as you have subscribed to 'U.P. Government Shasanadesh Summary Service'.If you want to stop recieving this email,please click the following link to unsubscribe. http://shasanadesh.up.nic.in/deactivation.aspx
 
I.T. Solution provided by: National Informatics Centre (NIC) U.P.
 
--Secretariat Administration Department, U.P.Govt.
 
 
Note:-This is a system generated mail.Please do not reply.

No comments:

Post a Comment